Category: पटना

  • शपथ ग्रहण में अलग रंग..भैंस पर चढ़कर पटना पहुंचे RJD समर्थक

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज पटना में नीतीश-तेजस्वी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जहां नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसे लेकर बिहार के राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

    बिहार में महागठबंधन की दोबारा सरकार आने से राजद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली  के कई राजद कार्यकर्ता पटना गए हैं. इस दौरान राजद नेता केदार यादव भैंस पर चढ़ कर पटना जाते हुए दिखे.

    बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली से राजद कार्यकर्ता पटना जा रहे हैं. इस बीच भगवानपुर में दिखा राजद नेता केदार प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकले. राजद नेता ने बताया कि भाजपा के कारण बिहार में धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश की जा रही थी. समय रहते महागठबंधन के लोगों ने सरकार बना दिया. उन्होंने कहा कि लालू जी, नीतीश जी, तेजस्वी जी, राजश्री जी और राजमाता राबड़ी देवी जी को इसके लिए बिहार की जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई.

    The post शपथ ग्रहण में अलग रंग..भैंस पर चढ़कर पटना पहुंचे RJD समर्थक appeared first on Live Cities.

  • पदमुक्त किये गए मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, शपथ ग्रहण तक नीतीश रहेंगे कार्यवाहक सीएम

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम मंत्री मंगलवार की अपराह्न से मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहे. कैबिनेट सचिवालय इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा सभी 29 मंत्रियों के नाम शामिल किए गए हैं. हालांकि, राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया है.

    बता दें कि मंगलवार को राजभवन जाकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. भाजपा के पास कई बड़े मंत्रालय थे. स्‍वास्‍थ्‍य, सड़क, कृषि, वित्‍त समेत कई विभागों के मंत्री भाजपा के थे. दो उपमुख्‍यमंत्री और विधानसभा के अध्‍यक्ष भी भाजपा के थे.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनता से धोखा और 2020 में राजग को मिले जनादेश का अपमान करने को लेकर भाजपा बुधवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में महाधरना देगी. इसके बाद 12 अगस्त को जिलों में और 13 को प्रखंड मुख्यालयों पर महाधरना का आयोजन करेगी.  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी.  

    The post पदमुक्त किये गए मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, शपथ ग्रहण तक नीतीश रहेंगे कार्यवाहक सीएम appeared first on Live Cities.

  • दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन

    लाइव सिटीज पटना: दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ की कहानी भारतीय सेना की गौरव गाथा और देश भक्ति को केंद्र में रखकर तैयार की गई है. शो में जानी-मानी टीवी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऋषिका ‘विद्या’,’लवपंती’, ‘जय संतोषी मां’, ‘नयी सोच’ जैसी धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं और इस शो से जुड़ कर भी वो काफी उत्साहित हैं.

    ऋषिका सिंह चंदेल बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं. ऋषिका को पहला ब्रेक ‘कलेक्टर बहू’ के रूप में दूरदर्शन पर मिला था. ऋषिका सिंह चंदेल ‘नयी सोच'(दूरदर्शन), ‘लवपंती ‘(एम एक्स प्लेयर), सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. वो एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में ‘माता सीता’ के रूप में नजर आ चुकी हैं. बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋषिका ने कहा कि अगर मेहनत और लगन हो तो राहें खुलती ही हैं.

    एक छोटे शहर से एक बड़ा सपना लेकर आई ऋषिका आज एक मिसाल बन चुकी हैं, जल्द ही वो बड़े परदे पर भी नजर आयेंगी. बता दें कि 15 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात्रि 9.30 बजे डीडी नेशनल (दूरदर्शन) पर शो ‘जय भारती’का प्रसारण किया जाएगा. ‘जय भारती’ शो के निर्माता और लेखक महेश पांडे हैं. जय भारती टीवी शो में मुख्य कलाकार मनमोहन तिवारी,वक़ार शेख़, प्रियमदा, ऋतुपर्णा हैं.

    The post दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया  है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. कल शाम 4 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.

    इसी बीच बीजेपी के संजय जायसवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. संजय जायसवाल 10 अगस्त यानि कल
    भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने महाधरना करेंगे. उन्होने यह भी कहा कि 11को जिलों में और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी महाधरना देगी.

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कोर कमिटी की बैठक के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार की जनता के साथ विश्वाशघात किया है . उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी. आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 के विधान सभा मे हम सब को बहुमत मिला था. परंतु उन्होंने जनमत का अपमान किया है. विश्वासघात के खिलाफ कार्यकर्ता कल 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना पर बैठेंगे. इस धरना में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

    The post बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना appeared first on Live Cities.

  • बिहार NDA में टूट के बाद बीजेपी का रिएक्शन, जानें बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है. नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और बीजेपी को धोखा दिया है.

    बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन खत्म होने के बाद बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल का बयान सामने आया है. अगर राजनित में है तो सत्ता और विपक्ष होते रहता है. विपक्ष में रहकर लड़ाई लड़ेंगे. अब बिहार के विकास के लिए विपक्ष में रहकर लड़ाई लड़ेंगे. अब इस राज्य के विकास के लिए ज्यादा प्रयास करेंगे. हमारी सरकार केंद्र में है. कोई दुख नहीं है.

    बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि सत्ता आती है और जाते रहती है. हमलोग अब बहुत मजबूत विपक्ष बनेंगे. हमलोग तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को जवाब देंगे. जब हमलोग विपक्ष में थे तो तेवर बहुत ज्यादा था. NDA के नाम पर लोगों ने वोट लिया और तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बना लिए.

    कुछ देर पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पीसी कर कहा कि बिहार की जनता और भाजपा को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है. संजय जायसवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि 2017 से और अब क्या अंतर आया, नीतीश कुमार इसका जवाब दें. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 में एनडीए के तहत मिलकर चुनाव लड़ा. कम सीट जीतने के बाद भी भाजपा ने पीएम मोदी के कहने पर नीतीश कुमार को सीएम बनाया. नीतीश कुमार ने 2017 में गठबंधन तोड़ने का अफसोस भी जताया था.

    The post बिहार NDA में टूट के बाद बीजेपी का रिएक्शन, जानें बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • बिहार में JDU-BJP गठबंधन टूटा! नीतीश-तेजस्वी थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे, नीतीश को पूरे विपक्ष का समर्थन

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में 5 साल बाद फिर से नीतीश कुमार की पार्टी JDU और BJP के बीच गठबंधन टूट गया है. मुख्यमंत्री आवास पर JDU के सांसदों और विधायकों की मीटिंग में इसकी घोषणा की गई है. इधर, नीतीश ने राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा है.

    अब से थोड़ी देर में JDU नेताओं के साथ मुख्यमंत्री राजभवन जाएंगे. तेजस्वी भी उनके साथ होंगे. राजभवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. इधर, RJD, कांग्रेस और वामदलों ने नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए पत्र तैयार कर लिया है.

    सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि RJD विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव समर्थन पत्र सौंपने के लिए अब से थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाएंगे. तेजस्वी करीब 115 विधायकों का समर्थन पत्र सौपेंगे. सूत्रों के मुताबिक नई सरकार के गठन से पहले तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है. गृह मंत्रालय अभी तक नीतीश के पास है. पिछली सरकार में तेजस्वी के पास पथ निर्माण विभाग था.

    The post बिहार में JDU-BJP गठबंधन टूटा! नीतीश-तेजस्वी थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे, नीतीश को पूरे विपक्ष का समर्थन appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी को अब भी है उम्मीद…बच जाएगी सरकार, मंत्री नहीं दे रहे इस्तीफा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची हलचल के बीच इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. BJP के मंत्री अभी नहीं इस्तीफा नहीं देंगे. बीजेपी के मंत्री नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार करेंगे. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री अभी इस्तीफा नहीं देंगे. पहले नीतीश कुमार कोई कदम उठाएं फिर हम फैसला लेंगे.

    बिहार में सरकार से बाहर होने की आशंका के बीच भाजपा ने शाम पांच बजे कोर कमेटी की बैठक बुलायी है. इसमें राधामोहन सिंह समेत प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार शाम चार बजे तक राजभवन जायेंगे. माना जा रहा है कि वो राजभवन जाकर भाजपा के मंत्रियों की बरखास्तगी की सिफारिश करेंगे.

    जेडीयू व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को पहले भी झटके देते रहे हैं. साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया था. जून 2010 में नरेंद्र मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने बिहार आए थे. उस वक्‍त नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं को दिया गया डिनर रद कर दिया था साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अपने 17 साल पुरानी दोस्ती को तोड़ आरजेडी से हाथ मिला लिया था.

    The post बीजेपी को अब भी है उम्मीद…बच जाएगी सरकार, मंत्री नहीं दे रहे इस्तीफा appeared first on Live Cities.

  • बिहार में एक बार फिर बन सकती है महागठबंधन की सरकार, कांग्रेस-लेफ्ट ने तेजस्वी को सौंपा समर्थन पत्र

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन सकती है. सीएम नीतीश एक फिर पटल सकते हैं. बिहार में नई सरकार बनाने की तैयारी पूरी दिख रही है. इसी बीत राबड़ी आवास में चल रही महागठबंधन की बैठक खत्म हो गया है. कांग्रेस और लेफ्ट ने अपने विधायकों का समर्थन पत्र तेजस्वी को सौंप दिया है. तेजस्वी यादव सभी विधायकों के साथ साइन करवा लिया है. तेजस्वी यादव अब कभी भी समर्थन पत्र सीएम नीतीश को सौंप सकते है. ऐसे में बिहार की सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गयी है कि अब चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से गृह विभाग और स्पीकर की मांग की है. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर महागठबंधन के विधायकों के साथ तेजस्वी यादव सीएम आवास पहुंच सकते है. वहीं, नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. विधायकों से मीटिंग के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने राजभवन जा सकते हैं.

    The post बिहार में एक बार फिर बन सकती है महागठबंधन की सरकार, कांग्रेस-लेफ्ट ने तेजस्वी को सौंपा समर्थन पत्र appeared first on Live Cities.

  • बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन आज, एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश आवास पर जेडीयू की बैठक शुरू, सभी विधायक और सांसद मौजूद

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजनीति एक-दो दिनों के भीतर अहम मोड़ से गुजरने वाली है. आज का दिन तो अति महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में हलचल बढ़ गई है. सत्तारूढ़ दोनों बड़े दलों भाजपा एवं जदयू के बीच कड़वाहट इतनी बढ़ गई है कि संवाद भी बंद हो चुका है. दोनों के कदम विपरीत दिशाओं में बढ़ चले हैं. थोड़ी देर में जेडीयू की बैठक शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर हलचल तेज हो गयी है.

    मुख्यमंत्री बैठक के लिए एक अणे मार्ग पहुंच गए हैं साथ हीं जदयू विधान पार्षद कुमुद वर्मा, मंत्री शीला मंडल और सांसद सुनील कुमार मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. सभी विधायकों और सासंदों को सीएम नीतीश ने बुलाया है. एक एक कर नीतीश कुमार की बैठक में पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में मीटिंग हो रही है. सीएम नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद हैं. बैठक से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ये साफ-साफ कह दिया कि कोई महत्वपूर्ण बैठक नहीं है. सभी सांसदों और विधायकों को सीएम नीतीश ने बुलाया है. उनकी राय सुनने के लिए सीएम नीतीश बैठक कर रहे हैं.

    जनता दल यूनाइटेड की बैठक में पार्टी के सभी नेताओं को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. आज होने वाली बैठक में जेडीयू के सभी विधायक और सांसद शामिल हो सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं. जेडीयू के कई विधायक एक अणे मार्ग पर पहुंच गये हैं.

     

    The post बिहार की राजनीति के लिए अहम दिन आज, एक अणे मार्ग स्थित सीएम नीतीश आवास पर जेडीयू की बैठक शुरू, सभी विधायक और सांसद मौजूद appeared first on Live Cities.

  • बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर किया सीज, केवल तेजस्वी देंगे बयान

    लाइव सिटीज, पटना: JDU के पूर्व वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने इस्तीफे के बाद राज्य में जारी सियासी उथल पुथल से सियासी पारा ऊपर चढ़ गया है. नीतीश कुमार के साथ RJD और ‍BJP के खेमे में नेताओं की बैठक जारी है. ऐसे में राजद के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को समर्थन देने को लेकर अलग-अलग सूर में बात कर रहे हैं. इसी बीच मचे बवाल के बीच बिहार में आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर सीज कर दिया है. अब कोई बयान नहीं दे सकता है. आरजेडी ने मीडिया पैनल भंग कर दिया है. अब केवल तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ही बयान दे सकते है.

    आपको बता दें की राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर पूछे एक सवाल के जवाब में कहा कि अब RJD और JDU का गठबंधन कभी नहीं हो सकता है. जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवनंद तिवारी ने कहा कि नीतीश अगर BJP से अगल होते हैं तो हम छाती खोलकर उनका स्वागत करेंगे. हालांकि राजद ने साफ कर दिया है कि किसी भी मसले पर पार्टी में अंतिम निर्णय तेजस्वी यादव का ही होगा.

    इधर, एनडीए की सहयोगी हम समेत आरजेडी और कांग्रेस और ने भी अपने विधायकों और सांसदों को पटना बुला लिया है. जेडीयू के साथ ही आरजेडी, कांग्रेस और हम ने भी विधायक दल की बैठक बुला ली है. बता दें कि बिहार की राजनीति में बड़े सियासी खेल की पूरी पटकथा लिखी जा चुकी है. पूरी संभावना है कि नीतीश कुमार बीजेपी को बड़ा झटका देकर कभी भी महागठबंधन के साथ सरकार बना सकते हैं.

    The post बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच आरजेडी ने पार्टी प्रवक्ताओं का पावर किया सीज, केवल तेजस्वी देंगे बयान appeared first on Live Cities.