Category: पटना

  • तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जारी सियासी हलचल के बीच कयासों का दौर लगना शुरू हो गया है. इस बीच जेडीयू ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. विधायक दल की बैठक को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. बात बिहार में सत्ता परिवर्तन को लेकर सुगबुगाहट तक भी जा पहुंची है.

    इसी बीच जेडीयू कोटो से मंत्री विजय नारायण चौधरी का बयान सामने आया है. NDA में कोई गड़बड़ नहीं है. एनडीय में आपसी सहमति अभी भी बरकरार है. एनडीय में कोई भी तनाव नहीं है, सबकुछ ठीक है. सब अफवाह फैलाया जा रहा है. जेडीयू पार्टी के एक बड़ें नेता पार्टी से बाहर चले गए हैं. तरह-तरह के बातें निकलकर सामने आ रहा है. तो इनसब परिस्थियों पर बात करने के लिए जेडीयू से सभी विधायकों और नेताओं की बैठक बुलाई है. उस बैठक राजनिती हालात पर चर्चा होगी. कोई भी फैसला पार्टी के सारे नेताओं से बातचीत करके लिया जाता है.

    मालूम हो कि आरजेडी ने भी सभी विधायकों को पटना में रहने को कहा है. मंगलवार से अगले तीन दिनों तक राजद के सभी विधायक पटना में ही रहेंगे. बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए तेजस्वी यादव ने सभी विधायकों को पटना में ही रहने को कहा है. जेडीयू की बैठक पर जहां आरजेडी की नजर हो तो वहीं कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों को आज शाम 6 बजे पटना तलब किया है.

    The post तेजस्वी के साथ मिलकर क्या CM नीतीश सरकार बनाएंगे? जेडीयू कोटे से मंत्री विजय नारायण चौधरी ने साफ-साफ यह कह दिया, जानें क्या appeared first on Live Cities.

  • सीएम नीतीश ने बुलाई है विधायकों और सांसदों की बैठक, जानें ललन सिंह ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों उबाल देखाने को मिल रहा है. सियासी उठा पटक की चर्चा बहुत तेज हो गई है. जदयू, राजद, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी ने अपने विधायकों को पटना बुला लिया है. इसी बीच आरपीसी सिंह को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बड़ा बयान दे दिया है. ललन सिंह ने साफ-साफ यह दिया है कि आरपीसी सिंह सीएम नीतीश से पूछे बिना केंद्र में मंत्री बन गए थे. सीएम नीतीश से कोई सहमति नहीं ली थी.

    ललन सिंह ने ये साफ-साफ कह दिया है कि वे 2010 से जेडीयू के साथ थे. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह सीएम नीतीश साथ कब से थे, हम सब जानते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश के साथ 1998 से थे. लेकिन वे 1998 से सीएम नीतीश के प्राइवेट सेक्रेटरी थे. वे जेडीयू के कार्यकार्ता नहीं थे. ऐसे में तो रेल मंत्री के दो दर्जन कर्मचारी थे. उसके में से एक वे भी सीएम नीतीश के साथ थे. इसके कारण वे जेडीयू के नेता कतई नहीं हुए. आरसीपी सिंह जेडीयू के नेता 2010 में हुए. उनकी इक्छा थी कि वे जेडीयू के नेता बने, जिसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश को अपनी इक्छा प्रकट की. 2009 में आरसीपी सिंह नीतीश कुमार ने लोकसभा के टिकट मांग रहे थे, नीतीश कुमार ने देने से अस्वीकार कर दिए. लेकिन आरसीपी सिंह के इक्छा के अनुसार 2010 में सीएम नीतीश ने उन्हे राज्यसभा भेज दिया.

    ललन सिंह ने कहा कि ये साफ हो गया है कि आरपीसी सिंह अपने मन से केंद्रीय मंत्री बने थे, इस सवाल पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हमने ये बात अखबार में देखा है. लेकिन जो बात मैने कही है, वह प्रमाणित हो गया. मैने कहा था कि वे अपने मर्जी से केंद्र में मंत्री बने थे. उन्होंने ये खुद से कहा है कि अमित शाह जी से उनकी बात हुई और अमित शाह जी ने उनको कहा कि आपके ही नाम पर सहमति है.

    गुस्से में ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी पार्टी तय करेगा की जेडीयू से मंत्री कौन होगा. अगर जेडीयू का मंत्री बीजेपी तय कर रहा था तो ये मालूम है कि आप क्या कर रहे थे. आरसीपी सिंह ने मंत्री बनने की सूचना सीएम नीतीश को दी थी, जिसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि जाइए बनीएं. जब तय कर ही लिए है तो जा कर मंत्री बनिए.

    The post सीएम नीतीश ने बुलाई है विधायकों और सांसदों की बैठक, जानें ललन सिंह ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा बिहार! जेपी नड्डा के बयान को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सियासी हवा अचानक से बदल गई है. भाजपा को छोड़कर शेष सभी दलों के विधायकों और सांसदों की अगले 48 घंटे में पटना में बैठक होनी है. खासकर जदयू सांसदों की मंगलवार को होने वाली बैठक काफी अहम है. कयासबाजी लगने लगी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ा निर्णय लेंगे. हो सकता है कि वे एनडीए में जदयू के भविष्य को लेकर नेताओं से चर्चा करें और किसी बड़े राजनीतिक बदलाव पर निर्णय लें. 

    इसपर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि संगठन को मजबूत करने पर काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश अभी जनता दरबार लगा रहे हैं. हमलोग जनता के लिए काम कर रहे हैं. कयासबाजी लगने लगी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ बड़ा निर्णय इस सवाल पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि अबी ऐसी कुछ बात नहीं है. जो कयास लगाया जा रहा है, ऐसा कोई बात नहीं है. लेकिन उमेश कुशवाहा ने कुछ ना कह कर बहुत कुछ कह दिया है. उनेश कुशवाहा ने सीधे-सीधे जेपी नड्डा को टारगेट कर दिया है. मीडिया के सवालों से बचते-बचते भी उन्होंने बहुत कुछ कह दिया है

    जेपी नड्डा के क्षेत्रीय पार्टी को खत्म कर देने वाली बयान पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जेपी नड्डा ने कहा कि सब क्षेत्रिए पार्टी समाप्त हो जाएगी. एक दूसरे पर हमला करना ठीक नहीं हैं. NDA घटक दल में हमलोग भी है, सपर सोचना चाहिए. जेपू नड्डा के इस बयान पर बहुत दुख हुआ है. हमलोग सबका वजूद है. हमसब के नेता सीएम नीतीश हैं. उनके नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. सीएम नीतीश जो 16 साल में काम किया है, वे ऐतिहासिक है. पूर्व में बिहार की हालत बहुत ही खराब थी. अब बिहार में तेजी से विकास हो रही है. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की सरकार चल रही है.

    आपको बता दें की रविवार देर शाम नीतीश कुमार की कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से फोन पर हुई बातचीत ने राजनीतिक बदलाव की हवा को और ज्यादा तेजी दे दी. ऐसे में मंगलवार को जदयू की होने वाली बैठक में सीएम नीतीश क्या निर्णय लेते हैं यह बेहद अहम होगा.

    The post राजनीतिक बदलाव की ओर बढ़ रहा बिहार! जेपी नड्डा के बयान को लेकर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी 5 किलोमीटर लंबी लाइन

    लाइव सिटीज, पटना: आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है जिसको लेकर बाबा धाम देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रविवार की रात 8 बजे से ही भक्त सोमवारी में जल अर्पण करने के लिए कतारबद्ध होना शुरू कर चुके थे. कांवरियों की कतार देवघर से 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक जा पहुंची है.

    जल और बेलपत्र से बाबा भोले को जलार्पण करने से सभी मनोकामना की पूर्ति होती है. आज श्रावणी मेला की चौथी सोमवारी है और इस कारण देवघर में भक्तों का जन सैलाब सा दिख रहा है. पूरा शहर ही कांवरियों की भीड़ से पटा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक आखिरी सोमवारी को तकरीबन 2 लाख से ज्यादा भक्त बाबाधाम में जल अर्पण करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.

    पहली सोमवारी को समुद्र मंथन से अचस्सरवा घोड़ा,  दूसरी सोमवारी को एरावत हाथी प्राप्त हुआ था  तीसरी सोमवारी को कोस्तुव मणि की प्राप्ति हुई थी और चोथे सोमवारी को लक्ष्मी की प्राप्ति हुई थी, ऐसे में आज का दिन धन अर्जित करने वाला होता है. आज शिव भक्त गंगा जल और बेल पत्र से शिव की अराधना और पूजा कर रहे हैं.

    The post सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी 5 किलोमीटर लंबी लाइन appeared first on Live Cities.

  • ‘नीतीश कुमार 7 जन्म में भी PM नहीं बनेंगे’…आरसीपी सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने दिया ये बयान

    लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री रहे आरसीपी सिंह ने  मीडिया के माध्यम से शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर (नालंदा) में प्रेस वार्ता के दौरान इस्तीफा तो दिया ही, पार्टी छोड़ने के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. आरसीपी सिंह ने कहा कि सात जन्मों में सीएम नीतीश कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. यह मैं दावा करता हूं. 

    इस बयान के बाद बिहार की सिंयासत गर्म हो गर्म हो गई है. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि कल तक सीएम नीतीश को पीएम मेटेरियल बताने वाले आज कह रहे है कि वे सात जन्म में पीएम नहीं बन सकते हैं. सच्चाई यही है कि अगर सीएम नीतीश नहीं होते तो आरसीपी सिंह भारत सरकार में मंत्री नहीं होते. आरसीपी सिंह क्या बोलेंगे वो तो आरसीपी टैक्स लगाकर पूरे बिहार को लूचने का काम किए हैं.  

    आपको बता दें कि जेडीयू ने अपने दो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 2013 से 2022 के बीच में अर्जित संपत्ति के बारे में आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. 15 दिनों के भीतर जवाब देना था. नहीं देने पर तय था कि वह पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आएंगे. इससे पहेल ही आरसीपी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

    The post ‘नीतीश कुमार 7 जन्म में भी PM नहीं बनेंगे’…आरसीपी सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने दिया ये बयान appeared first on Live Cities.

  • बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी, उमस भरी गर्मी के बीच रह-रहकर बरस रही रिमझिम फुहारें

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता कम हो गई है. प्रदेश में बारिश होगी लेकिन कहीं भी तेज या भारी बारिश जैसी कोई संभावना नहीं है. हालांकि राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश के संकेत हैं. वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई है. उत्तर बिहार में हल्की मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है तो दक्षिण बिहार में बहुत हल्की वर्षा होने के आसार हैं. कई जिलों में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.

    बता दें कि बिहार में इस बार मॉनसून गजब की आंख मिचौली खेल रहा है. कभी ऐसा लग रहा है कि झमाझम बारिश का दौर रुकेगा नहीं तो कभी अचानक से गर्मी सारे इरादों पर पानी फेर दे रही है. मॉनसून की इस आंखमिचौली से बिहार के किसान बेहाल हो चुके हैं.

    मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर 2.4 मिलीमीटर से लेकर 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.

    The post बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी, उमस भरी गर्मी के बीच रह-रहकर बरस रही रिमझिम फुहारें appeared first on Live Cities.

  • इंडियन ऑर्थोपेडिक असोसिएशन के बैनर तले “बोन एंड जॉइंट दिवस” का आयोजन, डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के बताए नुस्खे

    लाइव सिटीज, पटना: मजबूत हड्डियों के लिए संतुलित आहार बहुत ज्यादा जरूरी है. हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए मुख्य रूप से आपको पर्याप्त कैल्शियम और विटामिन डी की आवश्यकता होती है. संतुलित आहार खाने से आपको स्वस्थ हड्डियों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व प्राप्त करने में मदद मिलती है. पटना के राजवंशीनगर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएसन के तत्वाधान में “बोन एवं ज्वाइंट दिवस का आयोजन किया गया.

    इस दौरान अस्पताल के निदेशक, डॉ० सुभाष चन्द्रा, कई चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.इस दौरान डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के नुस्खे बताएं गए. वहीं, डॉ0 सुभाष चन्द्रा ने इस अवसर पर सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों को प्रथम सहायता एवं जन की सुरक्षा करने के बारे में बताया. साथ ही उन्होनें ड्राईवर, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस, छात्रों, जवानों एवं जनमानस को कैसे हड्डी को स्वस्थ्य एवं मजबूत रखा जाय, इसके संबंध में भी बताया.

    गौरतलब हो कि हड्डियों के लिए कैल्शियम एक जरूरी विटामिन है. सामान्य अवस्था में वयस्कों को एक दिन में 700 मिलीग्राम कैल्शियम की आवश्यकता होती है. इसके लिए विशेषज्ञ आपको प्रतिदिन संतुलित भोजन करने की सलाह देते हैं. दूध, पनीर और अन्य डेयरी खाद्य पदार्थ, हरी पत्तेदार सब्जियां, जैसे ब्रोकोली, गोभी और भिंडी आदि, सोया सेम, मछली कैल्शियम के बढ़िया स्रोत हैं.

    The post इंडियन ऑर्थोपेडिक असोसिएशन के बैनर तले “बोन एंड जॉइंट दिवस” का आयोजन, डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के बताए नुस्खे appeared first on Live Cities.

  • बड़ी खबर: दानापुर में अवैध बालू से लदे नाव पर विस्फोट, चार लोगों की मौत

    लाइव सिटीज, दानापुर: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दानापुर से आ रही है, जहां एक बड़ी विस्फोट हुआ है. दानापुर के पास मनेर में सिलेंडर विस्फोट से चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मनेर का गंगा घाट पर अवैध बालू से लदे नाव पर सिलेंडर विस्फोट हो गया है. इस बड़ी हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.

    The post बड़ी खबर: दानापुर में अवैध बालू से लदे नाव पर विस्फोट, चार लोगों की मौत appeared first on Live Cities.

  • बीपीएससी पेपर लीक कांड: मामले में भोजपुर के एक BDO सहित इन 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुऐ भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ और वीर कुंवर सिंह कॉलेज पर बतौर मजिस्ट्रेट तैनात जयवर्धन गुप्ता समेत 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है.

    पटना एसडीजेएम कोर्ट में दायर चार्जशीट में जिन 9 लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आरोप पत्र समर्पित किया है उनमें वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल हैं.

    इन दोनों के अलावा प्रोफेसर सुशील सिंह, बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, सहायक केंद्र अधीक्षक अगम सहाय, कृष्णमोहन सिंह, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, निशिकांत राय और अमित सिंह के नाम शामिल हैं.

    इन सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा,जालसाजी और षड्यंत्र के अलावा साक्ष्य को गायब करने आईटी एक्ट और बिहार परीक्षा अधिनियम के तहत धाराएं लगाई गई हैं. फिलहाल ये सभी आरोपी पटना के ही बेऊर जेल में बंद हैं.

    इस मामले में गिरफ्तार किए गए डीएसपी रंजीत कुमार रजक समेत कुल 17 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल करने की कार्रवाई चल रही थी जिसमें पहले चरण में 9 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है. बाकी के 8 आरोपियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी अनुसंधान चल रही है.

    The post बीपीएससी पेपर लीक कांड: मामले में भोजपुर के एक BDO सहित इन 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर चड्डी बनियान गिरोह ने दस्तक दी है. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार के पिलर नंबर 36 के ठीक सामने कपड़े के एक बड़े शोरूम के कैश काउंटर से चोरों ने सात लाख नगद चोरी कर ली और कुछ महंगे कपड़े भी अपने साथ ले गए. चोरों की तस्वीर वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

    वारदात 30 जुलाई की है, पर इसका CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आया है. फुटेज में एक शातिर चोर दिख रहा है. उसके शरीर पर कपड़ा नहीं है. उसने सिर्फ अंडरवियर पहन रखा था. साथ ही अपने चेहरे को कपड़े से बांध रखा है. मार्ट के अंदर में वो घूम-घूम कर सामानों को देख रहा है. इस दौरान अपराधी ने कैश काउंटर भी खोला. उसमें रखे करीब 7 लाख रुपए की चोरी की. फिर वहां से बड़े आराम से फरार हो गया.

    गौरतलब हो कि राजधानी पटना में चड्डी बनियान गैंग का आतंक काफी पहले देखने को मिलता था. हालांकि पिछले कुछ सालों से इस गिरोह के लोग राजधानी पटना में किसी घटना को अंजाम नहीं दे रहे थे. अब एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने राजधानी पटना में दस्तक दिया है. इससे पुलिस की सिर दर्द बढ़ती नजर आ रही है.

    The post राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े appeared first on Live Cities.