Category: पटना

  • पटना एयरपोर्ट से यात्री के पास से हथियार बरामद , AAP MLA का निजी सचिव है नोमान अहमद

    लाइव सिटीज, पटना: देर रात 9:00 बजे पटना एयरपोर्ट से एक यात्री के पास से हथियार बरामद किया गया था. यात्री की पहचान नोमान अहमद उम्र 32 साल के रूप में हुई है. सीआईएसएफ और आईबी द्वारा विस्तृत जांच की गई तो पता चला कि नोमान अहमद दिल्ली के ओखला से आप के विधायक अमानुल्लाह के निजी सचिव  हैं.

    सीआईएसएफ के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर उसेसे पूछताछ की लेकिन वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.इसके बाद अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप के विधायक के इस कर्मचारी को सीआईएसएफ की टीम ने हिरासत में ले लिया और पटना पुलिस को इस बात की सूचना दी.

    पटना के एसएसपी एमएस ढिल्लो ने कहा कि फिलहाल उन्हें एयरपोर्ट थाने पर पूछताछ के लिए रखा गया है और पूरे मामले की जांच चल रही है. पटना एयरपोर्ट पर पुलिस हिरासत में लिए गए विधायक के कर्मचारी का नाम मोहम्मद नुमान है. एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ पकड़े जाने पर उसने सफाई दी है कि बैग विधायक जी के पीएसओ यानी पर्सनल सेक्यूरिटी अफसर का है

    The post पटना एयरपोर्ट से यात्री के पास से हथियार बरामद , AAP MLA का निजी सचिव है नोमान अहमद appeared first on Live Cities.

  • पटना के एलसीटी घाट में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे है. अपराधियों का पुलिस का जरा सा भी डर नहीं रह गया है. अपराधी इतना बेखौफ हो गए है कि पुलिस के नाक के निचे लगातार घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस की आंख खुली की खुली रह जाती है. ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत एलसीटी घाट में एक दुकानदार को अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है. घटना के पीछे का कारण क्या है और किन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है.

    The post पटना के एलसीटी घाट में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- सोनिया गांधी से सीएम नीतीश और लालू यादव करेंगे मुलाकात

    लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार तमाम विपक्षी पार्टियों को एक करने में लगे हैं. उनका प्रयास हो कि विपक्षी पार्टियां एकजुट हो जाए. कुछ दिन सीएम नीतीश दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात किए थे. अब एक बार फिर से लालू यादव, सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव को दिलेली जाना है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज ही पटना लौटे हैं, कुछ दिन पहले वे दिल्ली गए हुए थे. वहा पर तेजस्वी यादव ने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. विपक्षी खेमे को एकजुट करने की तैयारी चल रही है. इस दौरान मीडिया से बातचीत करने के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर भी तंज कसा है प्रशांत किशोर की तरफ से 10 लाख रोजगार को लेकर दिए गए बयान पर तेजस्वी ने कहा है कि जिन लोगों को सरकार के वादे पर भरोसा नहीं है उनको थोड़ा इंतजार का मजा लेना चाहिए तेजस्वी ने कहा कि रोजगार हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है. सरकार ने अगर 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है तो किस पर काम भी शुरू हो चुका है और समय आने पर यह वादा पूरा भी होगा.

    बिहार में आरजेडी के शासन में आते ही विपक्ष की तरफ से जंगलराज वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को जवाब दिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि जो लोग आज हमारे नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें सबसे पहले अपनी जानकारी दुरुस्त करनी चाहिए अगर उन्हें एफिडेविट की समझ नहीं है. तो आरजेडी के जो मंत्री हैं उनका एफिडेविट जाकर पढ़ ले.

    The post डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा- सोनिया गांधी से सीएम नीतीश और लालू यादव करेंगे मुलाकात appeared first on Live Cities.

  • जेईई एडवांस्ड के परीक्षा में इंवेंटर्स का जलवा, 22 बच्चों ने  जेईई  एडवांस  किया क्वालीफाई

    लाइव सिटीज़, पटना: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा इस साल के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर ने 360 में से 314 मार्क्स के साथ जेईई एडवांस्ड में टॉप किया है. वहीं, आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने लड़कियों में टॉप किया है. तनिष्का ने 360 में से 277 मार्क्स के साथ कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में 16वां स्थान प्राप्त किया है. 

    इंवेंटर्स का jee advanced 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन| IIT द्वारा आयोजित JEE ADV परीक्षा का परिणाम 11 Sept को आया है . इंवेंटर्स में पढ़ रहे छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है . लगभग 22 बच्चों ने jee एडवांस क्वालीफाई किया है. winner campus me रह रहे अधिकांश विद्यार्थीयों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. KVPY के बिहार झारखंड टॉपर रहे एवं jee main में 99.88 परसेंटाइल लाने वाले अनीश कुमार ने AIR 2173 एवं category रैंक 344 लाकर संस्थान का नाम रौशन किया ।वही कुमार सत्यम AIR 5007 ,केटेगरी रैंक 966, सनोज ने AIR 5523 कैटेगरी रैंक 1088 हासिल किया . अगले साल के लिए विनर कैंपस में रह रहे बच्चे jee एडवांस 2023 के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे है और इससे भी बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है |इंवेंटर्स में 12वी पास बच्चों का नया बैच 15 SEPT से शुरू हो रहा है.

    इस साल लगभग डेढ़ लाख (1 लाख 60 हजार 38) उम्मीदवारों ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और 1.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए. इनमें से कुल 40712 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. टॉपर्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

    The post जेईई एडवांस्ड के परीक्षा में इंवेंटर्स का जलवा, 22 बच्चों ने  जेईई  एडवांस  किया क्वालीफाई appeared first on Live Cities.

  • एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कह-बिहार में 3 लाख 67 हजार मामले अनुसंधान के लिए लंबित

    लाइव सिटीज़ पटना: बिहार में आपराधिक वारदातों में वृद्धि हो रही है. बिहार में होने वाली घटनाओं में सबसे अधिक घटना जमीन विवाद के कारण हो रहा है. लगभग 60 प्रतिशत घटना जमीन विवाद के कारण घटित हो रही है. पहले की तुलना में प्रति वर्ष लगभग एक लाख एफआईआर अधिक दर्ज हो रहा. मौजूदा वक्त में लगभग तीन लाख कांड अनुसंधान के बिना लंबित है, जिस वजह से अपराधियों का हौसला बुलंद होता जा रहा है.

    बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय एनसीआरबी के द्वारा जारी डाटा को आधार बना रही है. बिहार में अपराध की दर कई राज्यों के मुकाबले कम है. सवाल यह उठता है कि राज्य में प्रति साल जितनी एफआईआर दर्ज नहीं होती है. उससे कई गुना ज्यादा एफआईआर अनुसंधान के बिना लंबित पड़ा हुआ है. ऐसे में जब तक इन कांडों का अनुसंधान नहीं किया जाएगा, तबतक अपराधी फरार रहेंगे और इस तरह की घटना को अंजाम देते रहेंगे.

    बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार की माने तो बिहार में मौजूदा वक्त में लगभग 3 लाख 67 हजार कांड लंबित हैं. जिस को जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इन कांडों को अनुसंधान करने को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने चुनौतिपूर्ण लिया है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार की मानें तो इन कांडों को जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा करने को लेकर दो तरह की कमेटी बनाई गई है. पहला जिला स्तरीय कमेटी और दूसरा राज्य स्तरीय कमेटी बनाई गई है, जो हर 15 दिन पर इन लंबित कांडों का अनुसरण कर जल्द से जल्द निपटारा करेगी.

    जितेंद्र सिंह ने बताया कि इन टीम के द्वारा यह पता किया जाएगा कि आखिर किन कारणों से अनुसंधान में कठिनाइयां आती है. जिस वजह से समय पर अनुसंधान पूरा नहीं हो पाता है. अक्सर देखने को मिलता है कि कुर्की मिलने में दिक्कत, इंजरी रिपोर्ट मिलने में दिक्कत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने में दिक्कत के अलावे कई तरह की मुश्किल सामने आती हैं और इसे जल्द से जल्द कैसे निपटाया जाए. इन सभी विषयों पर हर पल हर दिन पर बैठक की जाएगी.

    The post एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कह-बिहार में 3 लाख 67 हजार मामले अनुसंधान के लिए लंबित appeared first on Live Cities.

  • बिहार में ‘जंगलराज’ के आरोप पर रोहिणी आचार्य ने बीजेपी को ऐसे दिया जवाब, सुशील कुमार मोदी पर हमला

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार को एक महीने हो चुके हैं. प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने में लगी है तो वहीं हर बार की तरह इस बार भी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य बचाव में उतर गईं. शनिवार को उन्होंने कई ट्वीट किए. जंगलराज का भी जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी पर जमकर हमला बोला.

    रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि बिहार को इन्हीं लोगों ने बदनाम कर रखा है. जनता के राज को देकर जंगलराज का नाम दिया है. लिखा- “इसी तरह से बिहार की बदनामी का ढोल पीटा करो सत्ता जाने के गम में खिसियानी बिल्ली की भांति खंभा नोचा करो.” इस ट्वीट के अलावा भी रोहिणी ने कई ट्वीट किए.

    आगे रोहिणी ने सुशील कुमार मोदी पर हमला करते हुए लिखा- “ये वही सुशील मोदी है जो केंद्रीय मंत्री के दंगाई पुत्र को शाबाशी दे कर गले लगाया करता था. बुद्ध की भूमि को रक्तरंजित करके मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब पाला करता था. नोट- सुशील मोदी उस समय बिहार में कौन सा राज चल रहा था जनता को यह भी बता दो जरा. जनता ने देखा है सुशील मोदी को नैतिकता की दुहाई देते केंद्रीय मंत्री के दंगाई पुत्र को गले लगाकर शाबाशी देते.

    The post बिहार में ‘जंगलराज’ के आरोप पर रोहिणी आचार्य ने बीजेपी को ऐसे दिया जवाब, सुशील कुमार मोदी पर हमला appeared first on Live Cities.

  • पटना के सनकी युवक का कारनामा, बच्‍ची को गोद में लेकर घर से निकला और ट्रक के सामने फेंक दिया

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के अरवल जिले में एक पिता की हैवानियत ने लोगों को सन्‍न कर दिया. यहां एक युवक ने अपनी चार साल की बेटी को चलते ट्रक के सामने फेंक दिया. यह घटना अरवल जिला मुख्‍यालय के बस स्‍टैंड के पास हुई. युवक और उसका परिवार पटना के गुलजारबाग का रहने वाला है. उसकी बच्‍ची की तबीयत ठीक नहीं थी. उसकी का इलाज कराने के लिए माता-पिता भोजपुर जिले के सहार में आया था. सहार, अरवल जिले से बिल्‍कुल सटा इलाका है.

    अरवल बस स्‍टैंड के पास शनिवार की सुबह तब अफतरातफरी मच गई, जब युवक ने अपनी बेटी को ट्रक के नीचे फेंक दिया. ट्रक चालक की सूझबूझ से बच्ची की जान तो बच गई, लेकिन उसका दाहिने पैर ट्रक के नीचे आने से कुचल गया. घटना की सूचना टाउन थाने की पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टाउन बेरहम पिता दुर्गा चौहान को हिरासत में लिया है.

    घायल अवस्था में चार वर्षीय बच्ची सलोनी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची पटना के गुलजारबाग की है, जो बीमार होने के कारण भोजपुर के सहार में इलाज कराने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां मां-पिता के साथ आई थी.

    The post पटना के सनकी युवक का कारनामा, बच्‍ची को गोद में लेकर घर से निकला और ट्रक के सामने फेंक दिया appeared first on Live Cities.

  • एक्‍शन में CM नीतीश, लॉ एंड आर्डर को लेकर कर रहे हाई लेवल मीटिंग

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक मुख्यमंत्री आवास पर चल रहा है. बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल समेत पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं. समीक्षा बैठक में हाल के दिनों में सामने आए बड़े आपराधिक मामलों पर चर्चा की जा रही है.

    राज्य में कानून व्यवस्था की खामियों को गिनाकर विपक्षी दल भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है. पिछले एक महीने के दौरान सरकार को भाजपा ने जिस मुद्दे पर सबसे ज्यादा घेरा है वह कानून व्यवस्था ही है. पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में हत्या सहित अन्य अपराधिक मुद्दों पर भाजपा आक्रामक बनी हुई है. ऐसे में नीतीश कुमार की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

    बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार आज सीएम लॉ एंड आर्डर की समीक्षा कर रहे हैं. एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के ताजा हालत की जानकारी ली और डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

    The post एक्‍शन में CM नीतीश, लॉ एंड आर्डर को लेकर कर रहे हाई लेवल मीटिंग appeared first on Live Cities.

  • NCRB की रिपोर्ट को अधार बनाकर बोले ADG- बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा है एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार अपराध के मामले में बिहार 24वें स्थान पर है बिहार में अपराध की दर एक लाख आबादी पर 228 है. महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले में बिहार 26 वें स्थान पर है. पाेक्सो एक्ट के मामले में कमी आयी है. हत्या और अपहरण के मामले में भी कमी आयी है.

    पटना पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इस टीम के अधिकारी हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार जैसे संगीन मामलों के अपराधियाें को पकड़ने में लगे रहते हैं. उन्हाेंने बताया कि बलात्कार की घटना में कमी आयी है.

     लगातार बच्चा चोरी की घटना पर ADG ने कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है. ADG ने बच्चा चोरी की घटना से इनकार किया है. कहा कि बच्चा चोरी की घटना को लेकर जो शिकायत मिली, उसे जब सत्यपित किया गया तो सभी मामले झूठे निकले. हालांकि पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. पुलिस पर लगातार हो रहे हमले पर उन्होंने ने कहा कि इस मामले में शामिल लोगाें पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.

    जनवरी से जुलाई तक दाे हजार से ज्यादा लोग पुलिस पर हमले मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. सीवान की घटना में 12 से अधिक लोगाें काे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पर हमले की घटना में कमी आयी है. सरकार बदलने के बाद अपराध बढ़ने के आराेप काे ADG ने खारिज कर दिया है.

    The post NCRB की रिपोर्ट को अधार बनाकर बोले ADG- बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा appeared first on Live Cities.

  • एक्शन मोड में DIG शिवदीप लांडे, डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त

    लाइव सिटीज, सहरसा: शराब, शबाब के साथ और बिहार पुलिसिंग पर सवाल उठाने वाले दो पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने दोनों पदाधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की समीक्षा करने के बाद डीआईजी ने सहरसा एसपी लिपि सिंह के मंतव्य को सही मानते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया.

    शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीआईजी ने बताया कि इसी साल 21 फरवरी को तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद का सोशल मीडिया पर शराब और कॉलगर्ल के साथ मस्ती करने संबधी वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो की जांच सहरसा एसपी लिपि सिंह द्वारा कराने पर वीडियो सही पाया गया और पदाधिकारी निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया. एसपी द्वारा आरोपित पुअनि के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही के बाद दोषी पाते हुए सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी.

    DIG शिवदीप लांडे ने कहा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष जयप्रकाश को बार बालाओं के साथ डांस करते देखा गया था. वायरल वीडियो की जांच के बाद अब उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके लिए आदेश निर्गत कर दिया गया है. 25 फरवरी को भी एक वीडियो आया था जिसमें नौहट्टा थाना के तत्कालीन सहायक अवरनिरक्षक उदयनाथ शर्मा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे और शराब का सेवन कर रहे थे. उनको भी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है

    बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. आरोपों की समीक्षा के बाद एसपी के मंतव्य को सही पाते हुए इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. वहीं फरवरी महीने में ही एक दूसरे वायरल वीडियो में सअनि उदयनाथ शर्मा को रात में गश्ती के दौरान सरकारी वाहन को किसी सूनसान स्थान पर वाहन रोककर कुछ अन्य लोगों साथ मिलकर शराब का सेवन किया जा रहा था. बिहार पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी को असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज दिया जा रहा था.

    The post एक्शन मोड में DIG शिवदीप लांडे, डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त appeared first on Live Cities.