Category: पटना

  • कार्तिक सिंह पर बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोर्ट के आदेश को मानेंगे

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के साथ ही सूबे की सियासत भी गर्मा गई है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में कानून मंत्री बनाए गए कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह उर्फ मास्‍टर साहेब को लेकर नया सियासी बवाल खड़ा हो गया है. तकरीबन 8 साल पुराने मामले में नए-नवेले मंत्री के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. कार्तिक सिंह इस साल अप्रैल में पटना से राजद के टिकट पर MLC चुने गए थे.

    बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कानून मंत्री कार्तिक कुमार सिंह पर लगे आरोपों को लेकर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, विपक्ष का काम ही क्या है. वे लगतार हमें डिफेम करने की कोशिश कर रहे हैं. 15 अगस्त को हमनें बेरोज़गारी मिटाने के लिए बड़ा ऐलान किया था. हमनें 20 लाख रोज़गार देने की बात कही, जसिके बाद बीजेपी इनसिक्योर हो गई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि ये जांच का विषय है और हम कोर्ट के आदेश को मानेंगे.

    वहीं,उन्होंने आगे कहा कि हमनें जनता के हित में जो इतना बड़ा ऐलान किया, उस पर बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन हमें डिफेम करने के लिए विपक्ष हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम इन आरोपों से डरने वाले नहीं है। 

    आपको बता दें की बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार पर बिहटा निवासी राजू सिंह को अगवा करने का आरोप है. इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया. हालांकि, दानापुर कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर तत्काल प्रभाव से 1 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी है.

    The post कार्तिक सिंह पर बोले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कोर्ट के आदेश को मानेंगे appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव, 9वीं कक्षा की छात्रा को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में कोचिंग से लौट रही एक 9वीं कक्षा की छात्रा को अपराधी ने सरेआम गोली मार दी. गोली लगने के बाद छात्रा जख्मी हो गई, उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वारदात इंद्रपुरी में हुई. पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और आरोपी पूर्व प्रेमी फरार है. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी लड़की को गोली मारकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है.

    जानकारी के मुताबिक यह वारदात पटना के बेऊर थाना इलाके के इंद्रपुरी रोड नंबर 4 पर बुधवार दोपहर में हुई. गोली चलते ही आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. छात्रा के पिता सब्जी बेचते हैं. उसका घर मौके से करीब 200 मीटर ही दूर है.

    पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. छात्रा पहले किसी और कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करने जाती थी. वहीं पर एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. फिर छात्रा ने दूसरे कोचिंग संस्थान में जाना शुरू कर दिया. इससे उसका पूर्व प्रेमी नाराज हो गया और उसने छात्रा को गोली मार दी.

    The post राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव, 9वीं कक्षा की छात्रा को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर appeared first on Live Cities.

  • कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई बनी महागठबंधन की सरकार बनते ही विधायकों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है. जिसमें सबसे पहले कांग्रेस की तरफ से मंत्री पद के प्रबल दावेदार भागलपुर विधायक अजीत शर्मा की बारी आई है.भागलपुर स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने स्थानीय कांग्रेस विधायक और विधानसभा में पार्टी के नेता अजीत शर्मा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. एसीजेएम-1 प्रबाल दत्ता की अदालत ने 13 साल पुराने मुकदमे में फैसले की तारीख पर मौजूद नहीं रहने को गंभीर मानते हुए कार्रवाई की है.

    अदालत ने विधायक को पूर्व में मिली जमानत की सुविधा रद्द करते हुए इशाकचक थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि आरोपित को गिरफ्तार कर 20 अगस्त को पेश किया जाए. सरकार की ओर से एसडीपीओ प्रभात कुमार ने जजमेंट को गंभीरता से नहीं लेने पर विधायक के खिलाफ वारंट निकालने का अनुरोध किया था, जबकि विधायक के वकील आशुतोष राय ने बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण का हवाला देते हुए एक और तारीख देने की मांग की थी.

    आपको बता दें की बहुजन समाज पार्टी से 2009 में हुए चुनाव में भाग्य आजमाने वाले अजीत शर्मा के विरुद्ध पीरपैंती के टोपरा क्षेत्र में कपड़े का बैनर सरकारी पोल में लगा देखा गया था. क्षेत्र का मुआयना करने निकले तत्कालीन अंचल निरीक्षक उपेन्द्र रजक ने बैनर जब्त किया था. बैनर में बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी अजीत शर्मा की तस्वीर लगी थी. उन्होंने आसपास के अन्य लोगों से पूछताछ बाद पीरपैंती थाने में शर्मा के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज कराया था. दर्ज केस में पुलिस की तफ्तीश बाद उनके विरुद्ध लगे आरोप को सत्य पाते हुए पुलिस ने 17 मई 2009 में आरोपपत्र दाखिल किया था.

    The post कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला appeared first on Live Cities.

  • अच्छी खबर: 12वीं हैं पास, तो बिहार पुलिस में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 13 अगस्त से शुरू हो गई है.

    इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/Default.htm पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Bihar Police Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 76 पदों को भरा जाएगा

    उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. सामान्य/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये है.

    The post अच्छी खबर: 12वीं हैं पास, तो बिहार पुलिस में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू appeared first on Live Cities.

  • पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर

    लाइव सिटीज, पटना: मौसम लोगों के लिए सुखद बना हुआ है. उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिली हुई है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद समेत अन्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    वहीं प्रदेश के किशनगंज, कैमूर व राेहतास जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है. इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

    शुक्रवार को रोहतास के चेनारी में 15.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का गर्म शहर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं मानसून ट्रफ पूर्वोत्तर अरब सागर से होेते हुए अहमदाबाद, रायसेन, रांची, पुरुलिया, दीघा होते हुए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण प्रदेश में वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर appeared first on Live Cities.

  • भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली निकाली गई. बाइक तिरंगा रैली को कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिहटा के सिकंदरपुर स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था.

    आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव में हर कोई अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आ रहा है. ऐसे में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें एनडीआरएफ के तमाम कर्मी शामिल हुए. वहीं रैली में तमाम कर्मियों के हाथों में देश का तिरंगा झंडा था और भारत माता की जय के नारे के साथ पूरा इलाका गूंजता दिखा.

    बाइक रैली की शुरुआत एनडीआरएफ मुख्यालय से हुई. जवानों ने बिहटा चौक, डोमनिया पुल के बाद अन्य इलाकों में भी तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान जहां-जहां से भी तिरंगा रैली गुजरी लोगों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं इस मौके पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

    The post भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली appeared first on Live Cities.

  • लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार में शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे. उनके साथ साथ पत्नी राजश्री भी थीं. पिता से आशीर्वाद लेने के बाद रक्षा बंधन के अवसर पर तेजस्वी अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के घर पहुंचे और अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनका आशीर्वाद लिया.

    तेजस्वी यादव अपनी बड़ी बहन मीसा भारती का से राखी बंधवाने उनके पंडारा पार्क स्थित आवास पहुंचे जहां रक्षा बंधन मनाया और बहनों की रक्षा का वचन दिया. मीसा के साथ उनके घर में मौजूद दूसरी बहनों से भी उन्होंने राखी बंधवाई. तेजस्वी यादव ने बहन मीसा भारती से राखी बंधवाने के बाद उनके पांव छुए और आशीर्वाद लिया.

    तेजस्वी की बहन रोहणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, इस रक्षा बंधन मिली है मुझे खुशियों की सौगात. भाई को मिला बिहार की सत्ता का ताज. रोहिणी ने आगे लिखा, भाई-बहन के अटूट प्रेम और अखंड विश्वास के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आइए इस पावन पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें.

    बता दें कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लालू यादव के दो बेटे हैं. वहीं, उनकी बेटियों के नाम मीसा भारती,  रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का राव और राज लक्ष्मी है.

    The post लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी appeared first on Live Cities.

  • तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला, कहा –एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा को मूर्त रूप देने की बात दोहराई है. कहा कि बिहार सबसे ज्‍यादा सरकारी नौकरी देने वाला राज्‍य बनेगा. उन्‍होंने कहा कि वादा किया था कि मुख्‍यमंत्री बनेंगे तो इतनी नौकरियां देंगे. लेकिन अभी तो हम डिप्‍टी सीएम हैं. फिर भी हम सरकार में हैं और अपने वादे पर कायम हैं. इस दौरान उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किए जाने पर मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. कहा कि जो वीडियो आपने शेयर किया है, उसे पूरा देखिये.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें तेजस्‍वी यादव कह रहे हैं कि हमनें सीएम बनने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. उस वी‍डियो का पूरा हिस्‍सा तेजस्‍वी ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके ऊपर लिखा है, श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, एडिटेड वी‍डियो और सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं.

    डिप्‍टी सीएम ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी ने हमसे चर्चा की है वे गंभीर हैं इस मामले में ज्‍यादा से ज्‍यादा नौकरियां देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. फिलहाल ट्रस्‍ट वोट होना ह. वह हो जाए. सरकार बन जाए तो फिर ये काम होगा लोगों के लिए. हमारे हाथों नहीं तो नीतीश कुमार के हाथों होगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें और खुशी होगी यह काम नीतीश जी के हाथों होगा तो.

    The post <strong>तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला</strong><strong>, </strong><strong>कहा –</strong><strong>एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता</strong><strong></strong> appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया जवाब, कहा- एडजस्टमेंट चाह रहे, स्पीकर जो चाहे करें

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव समेत कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस ललन सिंह भी मौजूद थे. सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शहीद दिवस के अवसर पर  शहीद स्‍मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

    जब कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बाहर निकले तो मीडिया ने बीजेपी के आरोपों पर सवाल कर डाला. नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तरफ से किए गए खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुशील मोदी बीजेपी में एडजस्टमेंट के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी की तरफ से नीतीश कुमार के द्वारा उपराष्ट्रपति का पद मांगे जाने की बात खारिज की.

    The post सुशील मोदी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया जवाब, कहा- एडजस्टमेंट चाह रहे, स्पीकर जो चाहे करें appeared first on Live Cities.

  • बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्‍वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी यादव इस सरकार में उपमुख्‍यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही उनपर बढ़े खतरे को देखते हुए गृह विभाग  ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। तेजस्‍वी यादव को जेड (+) श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिली है. इसके पहले उन्‍हें वाई (+) श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.

    विदित हो कि‍ बिहार में बीते मंगलवार को NDA सरकार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्‍तीफा देकर राज्‍यपाल फागू चौहान के पास आरजेडी, कांग्रेस व अन्‍य सहयोगी दलों के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया था. इसके बाद उन्‍होंने बुधवार को महागठबंधन की सरकार में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. महागठबंधन के सरकार में उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

    बिहार में राज्‍यपाल फागू चौहान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, सुशील मोदी एवं जीतन राम मांझी सहित कुछ अन्‍य नेताओं को पहले से जेड (+) सुरक्षा मिली हुई है. इसे श्रेणी में अब तेजस्‍वी यादव भी शामिल हो गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को जेड (+) सुरक्षा के साथ एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल) का सुरक्षा घेरा भी दिया गया है.

    The post बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्‍वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी appeared first on Live Cities.