Category: पर्यावरण

  • विद्यालय में कुल 3500 बच्चों को फलदार पौधा वितरण किया गया।

    आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा खंडकपर एक विद्यालय में कुल 3500 बच्चों को फलदार पौधा वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार ने बताया कि बरसात के बाद ठंड का मौसम आ रहा है, ऐसे मौसम में पौधा लगाने का अच्छा समय होता है। यू तो क्लब के स्तर से पूरे वर्ष पौधा लगाने और वितरण का कार्य चलता रहता है। अभी पर्व के उपलक्ष्य में विद्यालयों में छुट्टियां हो रही है और बच्चे अपने घरों व गांव में फलदार पौधों को लगायेगें। पर्यावरण में शुद्धता के साथ भविष्य में फलों का भी आनंद ले सकेगें।

    इस कार्यक्रम में परियोजना निर्देशक रोटेरियन जोसेफ टी टी, रोटेरियन डॉ इंद्रजीत, रोटेरियन विश्व प्रकाश, रोटेरियन संजीव दास, रोटेरियन ई. अरविंद कुमार, रोटेरियन रूबी सिन्हा, सचिव रोटेरियन प्रमेश्वर महतो इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष सपना कुमारी, सचिव अंशिका पाल, सह सचिव प्रणव कुमार एवं अन्य सदस्यों ने भाग लिया।

  • भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

    सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज भारतीय जनता पार्टी बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के द्वारा शहर के बबुरबन्ना मुहल्ला के पाठशाला ग्लोबल स्कूल के परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    इस अवसर पर जिला मंत्री डा आशुतोष कुमार, नगर महामंत्री रविशंकर कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता, बूथ अध्यक्ष सुनील कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज पाठक, जिला पर्यावरण संयोजक अनिल पटेल, संदीप कुशवाहा, विद्यालय संचालक मो. कजाफी, रोहित कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अमरेश कुमार, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी।

  • रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा वृक्षारोपण,पौधा वितरण इत्यादि प्रोग्राम किया

    रोटेरियन शशि भूषण कुमार के ग्राम डील्लू बीघा में पूज्य पिता श्री के दसवें पुण्य तिथि के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब बिहारशरीफ के द्वारा वृक्षारोपण,पौधा वितरण इत्यादि प्रोग्राम किया गया।

    इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीडीजी राजन गंडोत्रा थे
    इन्होंने अपने शुभ हाथों से ग्रामवासियों के बीच पौधारोपण
    और पौधा वितरण करते हुए कहा कि प्रकृति के संरक्षण करने से ही मानव जाति का अस्तित्व का बचाव लंबे समय तक होगा वरना मानव जाति का जीवन बहुत ही आपदाओं से भरा पड़ा है और यहां आकर हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है की मैं प्रकृति के ही गोद में आ गया हूं। आज भाग दौड़ के जीवनचर्या में ऐसा अहसास के लिए लाखों खर्च करके हमें रस्सोर्ट में जाना होता है इस गांव में आते ही मुझे रिजॉर्ट का आनंद आने लगा है।

    इसी अवसर पर रो अजय (आई) , बिहारशरीफ ने भी इस मौके पर पौधा वितरण और वृक्षारोपण किए तथा इस अवसर उन्होंने कहा कि आज के समय में शुद्ध वायु मिलना बहुत ही दुर्लभ हो गया है अतः हमें हर शुभ अवसर पर वृक्षा रोपण करना होगा तभी हमारा स्वस्थ भविष्य होगा।

    इसी शुभ मुहूर्त पर रो शशि भूषण कुमार ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हम अपने पूज्य पिता श्री के दसवें पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर मंगल कामना करता हूं की ईश्वर उनके आत्मा को शांति दे और इसी तरह से हम पर अपना आशीर्वाद देते रहें ताकि भविष्य में मैं समाज में निरंतर कुछ अच्छा करता रहूं।
    इस अवसर पर रोटेरियन प्रमोद जी , रोटेरियन अमित जी, राजकुमार जी,दिनेश केसरिया जी, रजत रस्तोगी, भरत भूषण जी, रो रवि चंद , रो अजय जी, डॉ आशुतोष जी, रो. रंजीत जी इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  • प्लास्टिक पॉलिथीन जांच फुटपाथी दुकानदारों नगर निगम रोक लगाए।

    टाउन लेबल फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार एवं सचिव मुन्ना कुमार ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर कहा कि बिहारशरीफ के नगर निगम के कर्मचारी द्वारा प्लास्टिक से बनी पॉलिथीन की जांच में फुटपाथी दुकानदारों से अवैध वसूली का धंधा बना रखा है और इसके आड़ में तंग किया जा रहा है दुकानदारों को जांच न कर सड़क किनारे बेच रहे फुटपाथी दुकानदारों को नगर निगम के कर्मचारी द्वारा इसका शिकार हो रहे हैं आगे दोनों ने कहा कि प्लास्टिक से पॉलिथीन बना रहे कंपनी पर रोक लगाया जाए ना कि फुटपाथियों को तंग तबाह किया जाए नगर निगम पॉलिथीन जांच पर तत्काल रोक लगाए ऐसा नहीं करने पर टाउन लेवल फेडरेशन की ओर से आंदोलन करने का आवाहन किए ।

  • रोटरी क्लब तथागत द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

    श्रम कल्याण केंद्र मैदान में 12 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को आज़ादी के 75 वर्ष होने के अवसर पर अमृत महोत्सव के तहत रोटरी क्लब तथागत द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

    शपथ ग्रहण एवं देशभक्ति गीतों के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्कूल एवं कॉलेज के छात्र, शिक्षक एवं उनके अभिभावक, महिलाएं, युवा, गणमान्य लोग सहित शहर के अनेक बुद्दिजीवी मौजूद थे।

    कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो अनिल कुमार, सचिव रो परमेश्वर महतो, परियोजना निदेशक रो डॉ नीरज कुमार, वरिष्ठ सदस्य रो डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, नालंदा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस, पब्लिक स्कूल असोसिएशन के अध्यक्ष आशीष रंजन, आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार एवं इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष संजना जोसेफ ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

    कार्यक्रम की शुरुआत में सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों के द्वारा राष्ट गान गाया गया तो वहीं आरपीएस स्कूल के बच्चों के द्वारा वंदे मातरम का गायन किया गया। बाद में सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों एवं नालंदा कॉलेज के छात्राओं के देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। जय हो, सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी जैसे गानों पर लोग लोग झूम उठे। श्रम कल्याण मैदान शहरवासियों से भरा था जो बीच बीच में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का नारा लगा कर उत्साहित हो रहे थे।

    रो डॉ बिनीत लाल ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के महत्व एवं प्रासंगिकता के बारे में बताया। प्रजापिता ब्रहमाकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन अनुपमा ने उपस्थित जनसमूह को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को याद दिलाते हुए सभी को शपथ दिलाई। उपस्थित लोगों ने एक हाथ में तिरंगा तो दूसरे हाथ में मोमबत्ती लेकर देश की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने, पर्यावरण का संरक्षण करने, वरिष्ठ नागरिकों एवं महिलाओं का सम्मान करने, स्वच्छता को अपने जीवन में उतारने और एक अच्छे इंसान बनने की शपथ ली। कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा धन्यवाद ज्ञापन के साथ रो डॉ अरविंद कुमार सिन्हा ने किया। पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ ही तिरंगा लहराते हुए आम शहरवासी आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को रोटरी तथागत के साथ पूरे उत्साह के साथ मनाया।

    इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नालंदा कॉलेज, आरपीएस स्कूल, नालंदा विद्या मंदिर, सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र-छात्राएं, अभिवावक एवं शिक्षकगण, इंटरेक्ट क्लब, रोटरेक्ट क्लब, लायंस क्लब, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहने, इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने अपनी भूमिका निभायी।

  • पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न। गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती हरनौत द्वारा पर्यावरण विद्् के साथ बैठक संपन्न हुई। लिए गए वृक्षारोपण करने का निर्णय। हरनौत प्रखंड स्थित बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के नेतृत्व में ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती के सचिव विनोद कुमार पांडेय के अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमें पच्चीस हजार फलदार पौधा नालन्दा जिले के विभिन्न प्रखंडों में लगाने व लगवाने का निर्णय लिया गया । गूंज संस्था पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी ने बताया कि करोना जैसे महामारी में जीवन अस्त-व्यस्त हो गई थी और आक्सीजन के कमी से लोगों कि जाने गईं थीं ईसे देखते हुए सुविधा अनुरूप अपनी स्वेच्छा से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक परिवार चार फलदार पौधा लगाएं और अपने स्तर से अपने हित देश हित और समाज हित में कार्य करने में लगे यही आशा है आप सभी साथियों से मानव कल्याण हेतु।

    पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।  पर्यावरण संरक्षण के लिए बैठक संपन्न।

    इस मौके पर विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था जरूरतमंदों के हर क्षेत्र में सफलता पुर्वक सहयोग हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों महादलित के बीच डीएफडब्ल्यू कार्यक्रम के तहत श्रमदान कर लौगो को जरूरत पुरा करते हैं और समाज हित के लिए पौधा लगाएं और अपने आप अपने परिवार को बचाएं जैसे कार्य क्रम सराहनीय है मानव जीवन के लिए। ईस कार्यक्रम में शामिल संतोष कुमार यादव, राहुल राय, असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन संयोजक पुरुषोत्तम कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय बिक्की कुमार रामप्रमोद पांडेय सुबोध कुमार माधव मोहन के अलावा दर्जनों लोग शामिल साथियों ने संकल्प लिया पर्यावरण संरक्षण के लिएऔर धन्यवाद देते हुए बैठक संपन्न हुई।।