Category: पार्टी

  • पुलिस कर्मी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आंदोलन

    यातायात थाना प्रभारी विजय सिंह और बिहारथाना/सोंगरा कालेज बिहारशरीफ नगर निगम टाउन क्षेत्रों में अवैध ढंग से टू व्हीलर वाहन चालकों से हेमलेट और जूता के नाम पर अवैध ढंग से रुपया उगाही करना बंद करें नहीं तो होगा अंदोलन… राजकुमार पासवान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।

    राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने प्रेस ब्यान जारी कर कहा है कि बिहारशरीफ नगर निगम.3..किलो मीटर के टाउन क्षेत्र हैं।और खासकर टाऊन क्षेत्रों में हि खासकर पौष इलाके में हि जाम से निजात दिलानें के वजह और जाम लगाकर अस्पताल चौक पर हि यातायात थाना प्रभारी विजय सिंह के द्वारा नजायज ढंग से हेमलेट और जूता और गाड़ी प्रदूशन के नाम पर अवैध ढ़ंग से..1000/से.. लेकर 2000/दो हजार रुपए का फर्जी चलान काटतें हैं।

    पुलिस कर्मी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आंदोलन

    और अनकों लोगों को नजायज तरीकों वाहन चालकों से रुपये उगाही करतें हैं। अस्पताल चौक एक पुरे नालंदा जिला का सदर अस्पताल चौक है वहां पर पेंसेंट मरीज को दावा लानें का जगह है। और पौष इलाके में हि जाम से निजात दिलानें के जगह रोड को जाम कर यातायात थाना प्रभारी विजय सिंह अवैध ढंग से वाहन चालकों से 1000/एक हजार रुपए से लेकर..2000/दो हजार रुपए कि उगाही कर रहें हैं।

    इसलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि यातायात पुलिस कर्मी पौष इलाके में और विहार थाना/एवं सोंगरा कालेज के गेट पर टू भिलर वाहन चालकों से हेमलेट और जूता और गाड़ी का प्रदूशन के नाम पर नजायज ढंग से रुपया उगाही करना बंद करावें नहीं तो वाध्य होकर यातायात पुलिस कर्मी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आंदोलन छेड़ेगी।

    राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।

  • महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन

    महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ महागठबंधन के द्वारा आगामी 7 अगस्त को जिले में प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। प्रतिरोध मार्च की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के तैयारी समिति की बैठक 17 नंबर इलाके स्थित पार्टी कार्यालय में की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कल्लू मुखिया ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है दूध दही पर भी केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी लगाया जा रहा है।

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश को कहां ले जाएंगे यह उनको मालूम होना चाहिए। गरीब महंगाई से पहले ही त्राहिमाम कर रहे हैं उसके बावजूद नरेंद्र मोदी की सरकार महगाई को बढ़ाकर गरीब को और भी कुचलने का काम कर रही है। आज इन्हीं सब मुद्दों को लेकर नालंदा जिले के कोने-कोने से आए हैं।

    राजद कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में शिरकत की और 7 अगस्त को श्रम कल्याण के मैदान में महागठबंधन के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता बिहारशरीफ के चप्पे-चप्पे पर बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ घेरने का काम किया जाएगा। प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार को एक मैसेज भी दिया जाएगा महंगाई पर अंकुश लगाएं और जीएसटी वापस ले अन्यथा जनता अब जाग चुकी है।

    इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु पूर्व विधायक पप्पू खान,के अलावे राजद नेता अमोध मुखिया टनटन खान दीपक कुमार विजय मुखिया,हुमायु तारिक अनवर,राजा यादव ,अरुण कुमार अद्दू कल्लू मुखिया विजय यादव मुखिया टनटन खान यादव दीपक कुमार सिंह जमाल मलिक सज्जाद शाह जज मुखिया सरवन यादव गुलफाम अंसारी पवन यादव अरुण साहू शेखर यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।