Category: पुलिस

  • नगरनौसा थानाध्यक्ष ने संविधान दिवस पर पुलिस साथियों को दिलाई शपथ – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नगरनौसा थाना परिसर में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया।

    मौके पर पुलिस थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा तथा सभी पदाधिकारियों एवं जवानों ने एक स्वर में प्रस्तावना को दोहराया।

    उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं जवानों के साथ संविधान की शपथ ली और कहा कि संविधान में बनाए गए कानून के तहत ही हमलोग भी पुलिस की नौकरी करते हैं। हम सबको बखूबी संविधान का पालन करना चाहिए तथा आम लोगों को भी संवैधानिक नियमों से अवगत कराना हम सब का फर्ज बनता है।

    उन्होंने पुलिस पब्लिक के बीच संवैधानिक तथ्यों के तहत मधुर संबंध बनाने की बात कही, ताकि लोगों में पुलिस प्रशासन पर अटूट आस्था हो सके।

    उन्होंने पुलिसकर्मियों से अपील किया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर से सीख लें तथा इमानदारी पूर्वक काम करें। मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

     

  • दिल्ली पुलिस ने ओला कंपनी के नाम पर 55 करोड़ की ठगी के आरोपी को कतरीसराय से दबोचा – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। दिल्ली पुलिस ने नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र से ओला कंपनी की एजेंसी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

    उसके साथ एक अन्य सहयोगी को भी शेखपुरा जिला से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई। दोनों को दिल्ली में करीब 55 करोड़ की ठगी के मामले में पकड़ा गया है।

    कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि कतरीसराय थाना पुलिस के सहयोग से दिल्ली साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए करोड़ों की ठगी में संलिप्त एक फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित लक्ष्मीनारायण प्रसाद का पुत्र मनीष कुमार बताया गया है।

    दिल्ली पुलिस आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट में पेशी के बाद अपने साथ ले गई। उसके साथ एक अन्य सहयोगी को शेखपुरा जिला से गिरफ्तार किया गया है।

    दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर जगदीप प्रसाद ने बताया कि फ्रॉड्स ने दिल्ली में ओला कंपनी की एजेंसी देने का झांसा देकर करीब 55 करोड़ की ठगी की है। जांच में 125 फ्रॉड्स की संलिप्ता सामने आई है। जिनमें बिहार के दो युवक भी शामिल हैं।

     

  • हरनौत थाना में शराब के नशे में हंगामा करने वाला चौकीदार रामाधीन पासवान बर्खास्त – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। हरनौत थाना क्षेत्र के चौकीदार रामाधीन पासवान को वर्ष 2020 में मिरदाहाचक (हरनौत) में शराब के नशा में हंगामा एवं गाली-गलौज करते हुए गिरफ्तार किया गया था। वे अपनी सेवा अवधि में लगातार 47 दिनों तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित भी रहे थे।

    नशे की हालत में गिरफ्तारी के उपरांत जांच में उनके द्वारा शराब सेवन किये जाने की पुष्टि हुई थी।

    इन आरोपों को लेकर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का संचालन किया गया। विभागीय कार्यवाही के संचालन में उनके विरुद्ध दोनों आरोपों की पुष्टि हुई।

    तदालोक में बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 यथा संशोधित नियमावली 2007 के प्रावधान के तहत जिलाधिकारी द्वारा रामाधीन पासवान को तत्काल प्रभाव से सरकारी सेवा से बर्खास्त करने का दंड अधिरोपित किया गया है।

     

     

  • बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी-पीर पहाड़ी मोहल्ला स्थित सतेंद्र पंडित के मकान से हथियार के साथ 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 5 नाबालिग छात्र भी शामिल हैं।

    ये सारे बदमाश पढ़ाई के नाम पर शहर में रहते थे और चोरी, बाइक चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके पास से तीन देसी कट्टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, ताला तोड़ने का औजार और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है।

    सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।

    वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद, पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन में लहेरी थानाध्यक्ष एवं आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई की गई एवं पीर पहाड़ी क्षेत्र स्थित सतेंद्र पंडित की मकान की घेराबंदी की गई।

    इसके बाद पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के 8 अपराध कर्मियों को लोडेड हथियार, गोली के साथ चोरी किए गए मोटरसाइकिल एवं अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने वाले औजार के साथ मौका ए वारदात से बरामद किया गया। जिनमें 5 नाबालिग हैं। बिहारशरीफ में पढ़ाई के बहाने रहकर ये लोग लूट,चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे।

    डीएसपी के अनुसार गिरफ्त में आए अभ्युक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। बरामद हुए हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ करने के संदर्भ में कई मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन भी हुआ है। वह अन्य घटित घटना में इन लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।

    क्या क्या हुआ बरामदः 03 देसी पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल सेट, 01 रेती लोहा काटने वाला, 01 ताला तोड़ने वाला औजार, चोरी किया गया 02 मोटरसाइकिल।

    कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार अभ्युक्तो में नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव निवासी कैलाश पासवान का पुत्र राजा कुमार, संजय प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर रसलपुर गांव निवासी उमेश भारती का पुत्र मिथुन कुमार शामिल है।

    छापेमारी में कौन कौन हुए शामिलः छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दरोगा पंकज कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।

     

  • बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए

    बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी-पीर पहाड़ी मोहल्ला स्थित सतेंद्र पंडित के मकान से हथियार के साथ 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें 5 नाबालिग छात्र भी शामिल हैं।

    ये सारे बदमाश पढ़ाई के नाम पर शहर में रहते थे और चोरी, बाइक चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके पास से तीन देसी कट्टा, 8 कारतूस, 5 मोबाइल, ताला तोड़ने का औजार और चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है।

    सदर डीएसपी डॉ. शिवली नोमानी के अनुसार शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी एक मकान में कुछ अपराधकर्मी हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।

    वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद, पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन में लहेरी थानाध्यक्ष एवं आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मियों की एक विशेष टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई की गई एवं पीर पहाड़ी क्षेत्र स्थित सतेंद्र पंडित की मकान की घेराबंदी की गई।

    इसके बाद पुलिस के द्वारा अंतरजिला गिरोह के 8 अपराध कर्मियों को लोडेड हथियार, गोली के साथ चोरी किए गए मोटरसाइकिल एवं अपराधिक घटनाओं में प्रयोग किए जाने वाले औजार के साथ मौका ए वारदात से बरामद किया गया। जिनमें 5 नाबालिग हैं। बिहारशरीफ में पढ़ाई के बहाने रहकर ये लोग लूट,चोरी जैसी घटनाओ को अंजाम देते थे।

    डीएसपी के अनुसार गिरफ्त में आए अभ्युक्तों का अपराधिक इतिहास भी पाया गया है। बरामद हुए हथियार एवं अन्य सामानों के संबंध में अलग से लहेरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ करने के संदर्भ में कई मोटरसाइकिल चोरी एवं अन्य अपराधिक घटनाओं का उद्भेदन भी हुआ है। वह अन्य घटित घटना में इन लोगों की संलिप्तता के संबंध में भी अनुसंधान किया जा रहा है।

    क्या क्या हुआ बरामदः 03 देसी पिस्तौल, 08 जिंदा कारतूस, 05 मोबाइल सेट, 01 रेती लोहा काटने वाला, 01 ताला तोड़ने वाला औजार, चोरी किया गया 02 मोटरसाइकिल।

    कौन-कौन हुआ गिरफ्तारः गिरफ्तार अभ्युक्तो में नालंदा जिला अंतर्गत मानपुर थाना क्षेत्र के हरगांव गांव निवासी कैलाश पासवान का पुत्र राजा कुमार, संजय प्रसाद का पुत्र जितेंद्र कुमार, राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर रसलपुर गांव निवासी उमेश भारती का पुत्र मिथुन कुमार शामिल है।

    छापेमारी में कौन कौन हुए शामिलः छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, दरोगा पंकज कुमार, डीआईयू प्रभारी चंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रही।

     

    • सेवा, शिक्षा और साधना का धंधा कर भूमिहीन दलित परिवारों को बेघर करता वीरायतन
    • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल
    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले

    The post बिहार शरीफ में पढ़ाई के नाम पर करते थे चोरी-छिनतई, 5 नाबालिग समेत 8 बदमाश धराए appeared first on Nalanda Darpan.

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

  • अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की रात बदमाशों ने पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी की। जिसमें पुलिस वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।

    बताया जाता है कि इसलामपुर-गया मुख्य मार्ग पर संडा बाजार के पास कुछ बदमाश बालू लदे के चालकों से जबरन अवैध रुपए वसूल रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही गश्ती पुलिस दल बल के साथ जैसे ही वसूली स्थल पहुंची, वैसे ही वदमाशों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दिया।

    इस रोड़ेबाजी में दारोगा चालक समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। घटना मे पुलिस की गश्ती वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस हमलावर बदमाशों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

    • राजगीर में नवनिर्मित विशाल गुरुद्वारा के दर्शन के लिए विदेशों से पहुंच रहे श्रद्धालु
    • इसलामपुरः साला ने की थी श्रृंगार दुकान में चोरी, बहू ने अंडकोष में घोपा चाकू
    • नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 3 युवकों के संदेहास्पद स्थिति में शव मिले
    • हिसुआ गैस सिलेंडर विस्फोट से जख्मी 5 लोगों में 4 की मौत, सरकारी सहायता की मांग
    • इसलामपुर थानेदार ने चोरी की सूचना देने गए पीड़ित को गाली-गलौज कर भगाया, डीजीपी से की शिकायत

    The post अवैध वसूली रोकने गई पुलिस गश्ती दल पर रोड़ेबाजी, वाहन क्षतिग्रस्त, दारोगा समेत कई चोटिल appeared first on Nalanda Darpan.

  • नालंदा पुलिस ने एक बड़े साइबर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की।

    एक बड़े साइबर ठग को पकड़ने में सफलता हासिल की।मामला मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव का है।पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी स्वर्गीय ओम प्रकाश महतो का पुत्र मनोज कुमार उर्फ बैदा है।सदर डीएसपी डॉ मोहम्मद शिबली नोमानी ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।डीएसपी ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई।इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक नालंदा के दिशा निर्देशन में मानपुर थाना अध्यक्ष ने साइबर ठग के घर की घेराबंदी कर गहनता से जांच पड़ताल की।

    इसके उपरांत मौका ए वारदात से मोबाइल सेट,दो लैपटॉप, एक प्रिंटर एवं ग्राहकों के नाम,पता एवं मोबाइल नंबर अंकित कुल 27 पेज वाला दस्तावेज सहित 6 लाख 70 हजार रुपए नगद एवं जमीन खरीदने के कुल 15 निबंधित डीड एवं अन्य सामान बरामद किए गए। इस मामले में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। मनोज कुमार उर्फ बैदा घर पर मोबाइल और लैपटॉप के माध्यम से लोगों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था।

    डीएसपी ने कहा कि साइबर ठग के पास से जप्त हुए डीड के संदर्भ में पीएमएलए के तहत कार्यवाही की जाएगी।इसके अलावे अपराधिक इतिहास भी सायबर ठग का खंगाला जा रहा है।जप्त किए गए डीड के दाम करोड़ो रुपये में है।जिसकी जांच जारी है।छापेमारी टीम में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार,मानपुर थाना अध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थी।

  • वाहन से वीयर-शराब खेप जब्त, धंधेबाज फरार

    उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की शाम दीपनगर थाना अंतर्गत पचाैड़ी गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जायलो वाहन पर लोड वीयर-अंग्रेजी शराब खेप बरामद की। हालांकि, छापेमारी की भनक पाकर धंधेबाज वाहन से कूदकर फरार हो गया। वाहन से 15 कार्टन केन वीयर और एक कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गई।

    उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि वाहन धंधेबाज शराब-वीयर की डिलेवरी कर रहे थे। उसी दौरान गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई। कार्रवाई की भनक पाकर धंधेबाज फरार हो गया। जब्त वाहन से 15 कार्टन वीयर व एक काट्रन शराब जब्त की गई। वाहन नंबर के आधार पर टीम धंधेबाजों की तलाश में जुटी है।

  • पुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन।

    दीपनगर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन। एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस,4 मोबाइल,10,000 नगद, एक मोटरसाइकिल बरामद।तीन गिरफ्तार।

    नालंदा जिले के दीपनगर थाना अंतर्गत बीक 27.08.22 को रात्रि में एन 0 एच0 -120 राजगीर रोड में निमाणाधीन टोल प्लाजा के पास स्कुटी सवार ज्ञानरंजन थाना- नालंदा जिला- नालंदा को कुमार पिता- स्व ० श्रवण कुमार साकिन वास्तुविहार फेज -2 03 अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोबाईल , पैसा , सोने का चेन व अंगुठी लुट लेने के लिए दीपनगर थाना कांड सं0-397 / 22 दिनांक 27.09.22 धारा -392 भा ० द ० वि ० दर्ज किया गया था ।

    पुलिस ने निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास हुए लूटकांड का किया उद्भेदन।

    पुलिस अधीक्षक नालंदा के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , डॉ ० शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में दीपनगर थानाध्यक्ष मो ० मुश्ताक के द्वारा छापामारी कर 01. रौशन कुमार मोहन 02. राजबल्लभ कुमार 03 अंशु कुमार उर्फ सोलंकी को गिरफ्तारी कर कांड का सफल उद्भेदन किया गया और कांड में लूटा गया मोवाईल व पैसा घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल जिसका रजि न०- BRO1EK – 7680 एवं अवैध हथियार बरामद किया गया ।
    अवैध हथियार मिलने के स्थिति दीपनगर थाना कांड सं0-403 / 22 दिनांक 02.09.22 धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया किया

    गिरफतार व्यक्ति का विवरणी : 01 रौशन कुमार उर्फ मोहन ( उम्र 19 वर्ष ) पिता – पुरुषत्तम कुमार साकिन भुईवाड़ा थाना- सिलाव जिला- नालंदा एवं वर्तमान पता बड़ी पहाड़ी थाना- लहेरी जिला – नालंदा
    02. राजबल्लभ कुमार ( उम्र -19 वर्ष ) पिता – सहदेव यादव साकिन – विजवनपर थाना- दीपनगर जिला – नालंदा

    03. अंशु कुमार उर्फ सोलंकी ( उम्र 19 वर्ष ) पिता – उदय प्रसाद साकिन रामपुर थाना औंगारी जिला – नालंदा