Category: पॉलिटिक्स

  • हरनौत प्रखंड क्षेत्र में बिचौलियों के हाथ बिक रहे हैं धान।

    नालंदा – हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के सभी किसानों का धान पैक्स अध्यक्षों ने खरीदना शुरू कर दिया है। उसके बावजूद भी प्रखंड क्षेत्र के किसान कम कीमत में धान बिचौलियों के हाथों बेच रहे हैं। वहीं क्षेत्र के किसानों का कहना है कि सरकारी प्रक्रिया में देरी और पिछले साल भुगतान में लचर व्यवस्था देखकर नाराज सैकड़ों किसानों ने बिचौलियों के हाथे औने पौने दामों में धान बेच रहे हैं।

    इस संबंध में हरनौत व्यापार मंडल से बस्ती पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि किसान जितना हो सके उतना ही अपने-अपने पैक्स में धान बेचकर हम लोग ज्यादा से ज्यादा लाभ देने का कोशिश करे ताकि हमेशा किसानों के बीच में रहकर उनके हित में काम हम लोग करते हैं।

    उन्होंने कहा कि मार्केट और पैक्स का रेट लगभग बराबर है 50 से ₹70 का अंतर रहता है यही कारण है कि बिचौलिया लोग पैसा देकर किसान से धान खरीद कर खेत से ही ट्रक पर लोड कर बाहर बेच देते हैं इस तरह से कम कीमत पर धान बेचकर किसान को परेशानी झेलना पड़ रहा है और हम लोग के पास धान की खरीदारी नहीं होने के कारण परेशानी बढ़ गई है। अगर सरकार ₹250 से लेकर ₹300 बोनस देती है तो किसान को काफी फायदा होगा उन्होंने कहा कि अगर मार्केट और टैक्स दोनों एक रेट रहेगा तो किसान पैक्स में धान जमा नहीं कर पाते हैं।

    उन्होंने किसान से अपील की है कि अधिक से अधिक मात्रा में पैक्स में धान जमा करें उसके 24 घंटे के बाद पैसा किसान के खाते में भुगतान कर दिया जाएगा। डीहरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि जिस तरह से बिचौलियों के हाथ है धान की खरीदारी हो रही है इसका प्रभाव सभी पैक्स अध्यक्षों को पड़ेगा। धान की बिक्री बिचौलियों के हाथे बिक्री ना हो इसके लिए प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है।

  • 80 से 90 घर अम्बा गांव में रहने कारण पानी के बिना वहां के लोग वंचित है।

    रहुई प्रखंड के अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 पेंदापुर गांव अम्बा गांव के दो टोले में बटे होने के कारण लगभग 80 से 90 घर अम्बा गांव में रहने कारण पानी के बिना वहां के लोग वंचित है। बताते चलें कि वर्तमान में अम्बा गांव के वार्ड नं03 में बड़ा बोरिंग पीएचईडी से पानी मिल रहा था। लेकिन पीएचडी के द्वारा यह हवाला देकर वार्ड नं3 में पानी बंद कर दिया गया कि हमें मात्र वार्ड नं04,05,06 को ही पानी देना है वहीं वार्ड नं03 में पानी देने के कारण वार्ड नं04 में पानी की पूर्ती ठीक से नहीं हो पा रही है इसी को लेकर वार्ड नं03 में पानी का कनेक्शन काट दिया गया।

    वार्ड नं03 के ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना अम्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को दिया गया। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधी ने ग्रामीणों की बात सुनी और इसकी सूचना प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार को दिया। इसकी सूचना मिलने पर बीपीआरओ अम्बा पंचायत के वार्ड नं 03 का जायजा लिया और नीरिक्षण कर मुखिया प्रतिनिधी और वार्ड सदस्य को कहा गया कि जिनके-जिनके घर में पानी नहीं पहुंच रही है उनका लिस्ट बनाकर एक आवेदन दें। वहीं उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल कर दिया जाएगा। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधी अविनाश प्रसाद सिंह, मिथुन कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो सत्येंद्र यादव के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

  • 19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

    बिहार शरीफ नगर जिला छात्र जनता दल यूनाईटेड के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने जनता दल यूनाईटेड के 19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बिहार व देशभर के जदयू कार्यकर्ता साथियों एवं आदरणीय नेता बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी , जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी , जदयू बिहार के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ,जदयू के पूर्व विधान पार्षद सदस्य डॉ० रणवीर नंदन जी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री इंजिनियर सुनिल कुमार जी और बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

    19वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

  • भारतीय जनता पार्टी नालंदा इकाई के द्वारा धरना का आयोजन किया गया।

    नगर निकाय चुनाव स्थगन के विरोध में भारतीय जनता पार्टी नालंदा इकाई के द्वारा आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर पूरे नालंदा जिला के प्रखंड मुख्यालय पर धरना का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में रहुई प्रखंड और बिहार शरीफ प्रखंड में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण बचाओ चुनाव को लेकर धरना दिया। इस धरना को संबोधित करते हुए बीजेपी जिला महामंत्री अविनाश मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समय रहते आप संभल और सुधर जाइए क्योंकि बिहार की जनता बेवकूफ नहीं है। पिछड़ा और अति पिछड़ा का जो हक है उसे आरक्षण मिलना चाहिए और नगर निकाय चुनाव भी जल्द से जल्द सरकार को करना चाहिए ताकि यहां के आम जनता को सुविधा मिल सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछड़ा और अति पिछड़ा का जो हितेष होने का ढोंग करते हैं। वह जनता सब देख रही है अगर सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है तो आने वाले वक्त में पार्टी के तरफ से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसके बाद हम लोग प्रखंड स्तर पर सड़कों पर उतरने का काम करेंगे।

  • विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह के विरुद्ध लगे मुर्दाबाद के नारे।

    चंडी प्रखण्ड में आयोजित राजश्व शिविर में हुआ हंगामा।हंगामा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।शिविर में हरनौत विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह के विरुद्ध लगे मुर्दाबाद के नारे।शिविर में डीएम एडीएम एसडीएम कई पदाधिकारी रहे |

    जनता की सहूलियत को देखते हुए चंडी प्रखंड में जिलाधिकारी एसडीओ एडीएम समेत कई राजस्व कर्मचारियों की अगुवाई में राजस्व कैंप का आयोजन किया गया था। इस राजस्व कैंप के आयोजन में मुख्य रूप से हरनौत विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने भी शिरकत की थी। इस बैठक में कुल 152 आवेदन प्राप्त हुए। वही इस प्राप्त आवेदन के आलोक में जब हरनौत विधानसभा के जदयू विधायक हरिनारायण सिंह ने जब चंडी प्रखंड के अंचलाधिकारी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए जमकर भड़ास निकाला। हरिनारायण सिंह के द्वारा चंडी सीओ के प्रति अपमानजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। इस अपमानजनक शब्दों को सुन वहां पर बैठे ग्रामीण भड़क गए और स्थानीय विधायक हरिनारायण सिंह के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारेबाजी करना शुरू कर दिया। थोड़ी देर के लिए यह राजस्व कैंप हंगामा का भेट चढ़ गया।

    वही इस संबंध में हरिनारायण सिंह ने फोन पर बताया कि चंडी प्रखंड के सीईओ का कार्य प्रणाली जीरो पर डायल हो गया है। इनका परफॉर्मेंस भी बिल्कुल शून्य पर डायल है। बात चाहे मुआवजा की हो भूमि विवाद परिमार्जन या फिर मोटेशन का हो सभी कार्यों में चंडी प्रखंड सीओ काफी पीछे चल रही हैं। विधायक हरिनारायण सिंह ने सीओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए बिचौलियों के माध्यम से काम करवाने का आरोप भी लगाया है। वहीं जदयू विधायक पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जातिवाद करने का आरोप भी लगाया जा रहा है। पूरा मामला कहीं ना कहीं राजनीतिक से ओतप्रोत दिख रहा है। इस राजस्व कैंप में कई मुद्दों पर चर्चा भी की गई। इस शिविर के दौरान सीओ के प्रति काफी शिकायतों भरा आवेदन भी प्राप्त हुआ था। वहीं इस घटना के बाद चंडी सीओ ने फोन पर बताया कि इस घटना को लेकर वह काफी अपने आप मेंटली डिस्टर्ब महसूस कर रही हैं। इस राजस्व कैंप में चंडी प्रखंड के आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शिरकत भी की।

  • आशा नगर स्थित एरावत पैलेस में कुशवाहा समाज की एक अहम बैठक की गई

    बिहारशरीफ के आशा नगर स्थित एरावत पैलेस में कुशवाहा समाज की एक अहम बैठक की गई इस बैठक के दौरान कुशवाहा क्रांति मंच की उद्घोषणा भी की गई वही इस बैठक के दौरान डॉ के के मरने की अध्यक्षता में मंच की सभा में विवेक चंदन कुशवाहा को सम्मानित रूप से संयोजक चुना गया इस सभा में कुशवाहा समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग पर भी प्रस्ताव पारित हुआ नालंदा जिला में कुशवाहा समाज के सशक्तिकरण एवं एकीकरण करने का एजेंडा भी कुशवाहा क्रांति मंच के बैनर तले पारित हुआ। इस मौके पर विवेक का चंदन ने कहा कि कुशवाहा समाज का बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के सशक्तिकरण और एकीकरण करना है क्योंकि हमारा ही कुशवाहा समाज से 17 सालों से इस इलाके के विधायक हैं उनकी हमारी समाज के लिए क्या भूमिका रही इस पर भी चर्चा की गई। आज समाज में हमारी इतनी बड़ी आबादी होते हुए भी हमारे कुशवाहा समाज का कोई भी एक मंत्री भी नहीं है। 90 के बाद यानी बैकवर्ड मूवमेंट होने के बाद हमारा अस्तित्व लगातार घटते ही जा रहा है इसके अलावे लोकल समस्या के ऊपर भी इस बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

  • नगर निकाय चुनाव रद्द होने के बाद अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ लिया

    बिहार में इन दिनों नगर निकाय चुनाव रद्द होने के बाद अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। सभी पार्टियां इस नगर निकाय चुनाव रद्द होने के बाद अपने अपनी प्रतिक्रिया हैं दे रहे हैं। इसी कड़ी में जदयू के नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार रहुई प्रखंड के गराय बीघा गांव पहुंचे। जहां उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान में शिरकत की। इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील पूर्व एमएलसी राजू यादव रहुई प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया भी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद कौशल कुमार ने कहा कि अति पिछड़ा का आरक्षण कोई आज की बात नहीं है यह आरक्षण पहले से ही दिया गया है।

    जान बूझकर कोर्ट ने यह काम किया है इसको लेकर बिहार के सरकार अब सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। गौरतलब है कि 2006 में ही सभी से राय विचार लेकर के यह कानून बनाया गया था।बाजबता इसे विधानसभा से पारित किया गया था क्योंकि यह मामला राज्य का है केंद्र का नहीं। जब सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी तो निश्चित रूप से सुप्रीम कोर्ट में जो अति पिछड़ा का आबादी का जो आकड़ा है उस आबादी के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि 2022 में ही नगर निकाय चुनाव करा दिया जाए।

  • मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 16 अक्टूबर को होगी।

    नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड के गांव हरगावाॅ में मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण का कार्यक्रम पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होने को लेकर जनसंपर्क की गई। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम में10वीं 11वीं 12वीं कक्षा के देश के जानकार प्रोफेसर द्वारा एससी एसटी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक छात्र एवं छात्राओं को फुले अंबेडकर शिक्षा संस्थान व एजुकेशन फाॅर चेंज के द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा एवं एनसीईआरटी पुस्तक पर 50% एंंव अन्य पुुस्तक पर 80% छूट और कॉपी कम दाम पर वितरण किया जाएगा नाश्ता एवं भोजन मुफ्त दिया जाएगा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को 10,000 रु स्कॉलरशिप दिया जाएगा अंत में एक स्वर से उपस्थित लोगों ने कहा कि नालंदा जिले के अलावे बिहार के अन्य राज्य से भी छात्र एवं छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में आने का आवाहन किए तथा उपस्थित होकर अपने सपने को साकार करें हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करेंगे तथा इस एक दिवसीय कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं के अलावे उनके माता-पिता के उपस्थिति अनिवार्य है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक द्वारा आरंभ है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर कर सकते हैं। संपर्क नंबर 9570497272/7004901986 इस जनसंपर्क में मोहन चौधरी मनी चौधरी विकास चौधरी अजय चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।

  • महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलकर मानव जाति का कल्याण हो सकता है।

    महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलकर मानव जाति का कल्याण हो सकता है। सादगी और ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे लाल बहादुर शास्त्री:- श्रवण कुमार। नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा बिहार शरीफ के गांधी मैदान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनता दल यू के जिला अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने की इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार बिहार विधान परिषद के सचेतक रीना यादव ने दोनों के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए मार्गो पर ही चल कर मानव जाति का कल्याण हो सकता है राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी थी।

    उन्होंने सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलकर भारत को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराया था।गांधी जयंती को हर भारतवासी को उल्लास से मनाना चाहीए बापू’ के नाम से लोकप्रिय गांधी जी के सिद्धांत अहिंसा और सत्याग्रह पर आधारित थे। अहिंसा, सत्य, शांति और उच्च नैतिक मानकों में उनके अटूट विश्वास ने उन्हें एक बहुत प्रभावी स्वतंत्रता आंदोलन का नेता बना दिया।लाल बहादुर शास्त्री अपनी उदात्त निष्ठा एवं क्षमता के लिए लोगों के बीच प्रसिद्ध हो गए। विनम्र, दृढ, सहिष्णु एवं जबर्दस्त आंतरिक शक्ति वाले शास्त्री जी लोगों के बीच ऐसे व्यक्ति बनकर उभरे जिन्होंने लोगों की भावनाओं को समझा। वे दूरदर्शी थे जो देश को प्रगति के मार्ग पर लेकर आये। लाल बहादुर शास्त्री महात्मा गांधी के राजनीतिक शिक्षाओं से अत्यंत प्रभावित थे। अपने गुरु महात्मा गाँधी के ही लहजे में एक बार उन्होंने कहा था मेहनत प्रार्थना करने के समान है।उन्होंने अपने विनम्र स्वाभाव, मृदुभाषी व्यवहार और आम लोगों से जुड़ने की क्षमता से भारत की राजनीति पर अमिट छाप छोड़ी थी।लाल बहादुर शास्त्री को “शांति के प्रतीक” के रूप में जाना जाता है

    क्योंकि उन्होंने हमेशा आक्रामकता के बजाय अहिंसा का रास्ता पसंद किया। महात्मा गांधी के सपनों को बिहार में धरातल पर उतारने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने करने का काम किया है न्याय के साथ विकास कर हर वर्गों का हर क्षेत्रों का समुचित विकास किया है आज तो महात्मा गांधी की जयंती गॉडसे को भी पूजने वाले लोग मना रहे हैं। एक तरफ गॉडसे को राष्ट्रभक्त बताते हैं दूसरे तरफ महात्मा गांधी की पूजा करने का ढोंग करते हैं देश में जुमलेबाजी करने वाली सरकार जुमलेबाजी कर भोली भाली जनता को ठगने का काम कर रही है काम की बात की जगह मन की बात होती है अमन चैन शांति को भंग करने का संप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का हर संभव प्रयास बीजेपी करती रहती है।

    बी जे पी की दोहरी नीति को जान चुकीं है समझ चुकी है एवं इनके दोहरे चरित्र को समझ चुकी है। गांधी के द्वारा बताए मार्ग को अपनाकर उस पर चलकर ही उनके सपनों का भारत बना सकते हैं उनकी याद में आज हम लोगों ने पौधारोपण करने का काम किया है। इस अवसर पर असगर शमीम नगर जदयू के अध्यक्ष गुलरेज अंसारी मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव महमूद बख्खो रंजीत कुमार अरविंद कुमार विनोद कुमार सिंह अब्दुल हक अमजद सिद्धकी रंजीत चौधरी श्रवण स्वर्णकार युगलकिशोर मुखिया आकाश कु काजल सनी पटेल आदित्य कुमार विकास मेहता राजेश कुमार सोनू शर्मा सूरज कुमार डॉक्टर बृजनंदन प्रसाद मोहम्मद इमरान रिजवी किशोर कुणाल मेराजुद्दीन पवन शर्मा संजीत यादव रोशन गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे

  • चुनाव चिन्ह मिला प्रत्याशी अपने वोटरों से संपर्क साधना शुरू कर दिया

    बिहार शरीफ नगर निगम मेयर पद के लिए जैसे ही चुनाव चिन्ह मिला| प्रत्याशी अपने वोटरों से संपर्क साधना शुरू कर दिया इसी क्रम में बिहार शरीफ नगर निगम से मुख्य पार्षद पद के लिए संजय कुमार गुप्ता ने अपना जनसंपर्क अभियान की शुरुआत किया | कल उन्होंने पहडपुरा के लोगों के साथ जनसंपर्क किया और लोगों से अपील किया कि इस बार मुझे अपना कीमती वोट दे और सेवा करने का मौका दें ताकि हम आपके दुख दर्द को दूर कर सकें उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह हरमोनियम छाप पर मोहर लगाने की अपील करते हुए कहा कि मैं आप लोगों के बीच का ही संघर्षशील समाजसेवी शिक्षित एवं कर्मठ उम्मीदवार हूं मुझे एक बार आप लोग का आशीर्वाद मिल जाएगा तो हम अपने क्षेत्र को दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा