Category: पॉलिटिक्स

  • बहुजन सेना 5 सूत्री मांगों को लेकर 2 नवंबर को पटना में राजभवन मार्च करेगी।

    गिरियक प्रखंड के ठाकुर विगहा गांव में बहुजन सेना के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने राज्य सरकार से समान शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग को लेकर धरना दिया।
    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि पिछले 20-22 वर्षो में बिहार में शिक्षा व्यवस्थ चौपट हो गया है। आज सरकारी विद्यालयों में पढा़ई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रहा है। इसका कारण है कि सरकार जानती है कि सरकारी विद्यालयों में मुख्य रूप से गरीब गुरबा का ही बाल-बच्चा पड़ता है इसलिए इन्हें पढा़ई से वंचित रखा जाय। बिहार में शिक्षा में सुधार लाने के लिए समान शिक्षा प्रणाली लागू करना अति आवश्यक है।
    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि समान शिक्षा प्रणाली तभी लागू होगा जब सरकारी अफसर के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे समान शिक्षा प्रणाली हेतु बहुजन सेना पुरे राज्य में धरना प्रदर्शन करेगी एवं आज 5 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 02 नवंबर को राजभवन मार्च करेगी।
    (1) न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम समाप्त किया जाए।(2) बड़े-बड़े प्राइवेट संस्थानों /कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया जाए।(3) समान शिक्षा प्रणाली लागू करते हुए सभी प्रकार के शिक्षा मुक्त किया जाए।(4) गरीब वोटर पेंशन लागू किया जाए।(5) बहुजनों के लिए 85% आरक्षण लागू किया जाए।
    आज के इस धरना में सुरेश कुमार दास, अमर कुमार, श्रीचौधरी, रीता देवी, शांति देवी, रिंकु देवी, सावो देवी, पवन यादव,। बच्ची देवी सुमित श्रीदेवी संगीता देवी जय मंती देवी रेखा देवी जितेंद्र चौधरी विलास चौधरी नीतीश कुमार शंकर चौधरी भजन चौधरी मनोज चौधरी बालेश्वर चौधरी अमर कुमार इत्यादि लोगों ने भाग लिया।

  • मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक की गई।

    गिरियक प्रखंड के ठाकुर बीघा में मार्गदर्शन व पुस्तक वितरण एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक के लिए दिनांक 16 अक्टूबर रविवार 2022 को सफल बनाने के लिए बैठक की गई यह कार्यक्रम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में होगी इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि फुले अंबेडकर शिक्षण संस्थान व एजुकेशन फॉर चेंज की ओर से पटना के श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल पटना में 10वीं 12वीं व स्नातक उत्तीर्ण 4 मेधावी बच्चों को के लिए 10000 स्कॉलरशिप पुरस्कृत किए जाएंगे।

    कक्षा 10th 11th 12th कक्षा के लिए समय (9:00 सुबह से शाम 6:00 बजे तक) तथा स्नातक स्नातकोत्तर( दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक) आमंत्रित। अनेक राज्यों के उपकुलपति जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली विश्वविद्यालय व अन्य विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों द्वारा मार्गदर्शन जेईई एईईटी यूपीएससी बीपीएससी ज्यूडेे ज्यूडेसियरी पत्रकारिता बैंकिंग रेलवे व अन्य की तैयारी हेतु मार्गदर्शन एनसीईआरटी के पुस्तक पर 50% एवं अन्य पुस्तकों पर 80% की छूट पर पुस्तकों का वितरण किया जाएगा छात्र छात्राओं के माता-पिता का उपस्थित होना अनिवार्य है।

    नाश्ता व दिन का भोजन निशुल्क। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक द्वारा आरंभ है एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 16 अक्टूबर सुबह 7:00 बजे आयोजन स्थल पर संपर्क करें। छात्र-छात्राओं को अंक प्रमाण पत्र आई कार्ड जाति प्रमाण तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लाना अनिवार्य है। इस मौके पर सुरेश दास अमर कुमार पवन यादव रीता देवी देवंती देवी रिंकू देवी साबू देवी शांति देवी बच्ची देवी सुमित्रा देवी संगीता देवी मुन्ना देवी जयंती देवी रेखा देवी श्री चौधरी जितेंद्र चौधरी बिलाल चौधरी नीतीश कुमार शंकर चौधरी भजन चौधरी मनोज चौधरी बालेश्वर चौधरी अमर कुमार मिगन मांझी आदि उपस्थित थे।

  • नगर निगम चुनाव को लेकर काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया

    बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर काफी दिलचस्प मोड़ पर आ गया है गौरतलब है कि इस बार मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मेयर पद पर डॉक्टर संध्या सिन्हा चुनावी मैदान में उतारा गया है। राजनीतिक बाजार में यह बात भी काफी सुर्खियां बटोर रही है कि मेयर पद पर डॉ संध्या रानी को इस बार नगर निगम के चुनाव में मेयर पद पर बिहार शरीफ के बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील के द्वारा चुनावी मैदान में उतारा गया है क्योंकि बिहार शरीफ नगर निगम का चुनाव कोई दलगत चुनाव नहीं है बावजूद बाजारों में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार संध्या सिन्हा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही इस गर्माहट को देखते हुए बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र इलाके के निवर्तमान वार्ड पार्षद और वर्तमान प्रत्याशी के द्वारा आनन-फानन में कल्याणपुर मोहल्ले में एक बैठक की गई। जिसमे बिहार शरीफ नगर निगम के 75% वार्ड के निवर्तमान वार्ड पार्षदों ने शिरकत की। इस बैठक के दौरान मेयर पद पर सर्वसम्मति से शंकर साव के नाम पर मुहर लगी जो वर्तमान में मेयर प्रत्याशी के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं डिप्टी मेयर के पद पर संजय यादव की पत्नी रूबी कुमारी का नाम प्रस्तावित किया है। अब सवाल यह उठता है कि अचानक सभी वार्ड पार्षदों को अपनी एकजुटता दिखाने के पीछे क्या बजा रही होगी। कहीं ना कहीं यह बात कई प्रश्न चिन्हों को भी खड़ा करता है। हालांकि वार्ड पार्षदों ने दबी जुबान में कहा कि हमारे नेता आज भी हमारे शुभ चिंतक हैं बावजूद उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ। लेकिन उन्हें किसी को भी चुनावी मैदान में उतारने से पहले एक बार सभी पार्षदों से कोआर्डिनेशन बनाना चाहिए था। बीजेपी विधायक के द्वारा ऐसा नहीं किया गया। बावजूद सभी पार्षद विधायक के इस फैसले की सराहना करते हुए उनके द्वारा नगर निगम के चुनाव में उतारे गए मेयर प्रत्याशी के फैसले को सही ठहराया। वार्ड पार्षद प्रत्याशी संजय यादव ने कहा कि हम लोगों ने भी इस चुनाव में मेयर और उप मेयर के पद पर अपने प्रत्याशी को उतारने का काम किया है जो बिल्कुल उचित है संजय यादव ने कहा कि डॉ संध्या रानी पेशे से चिकित्सक है अच्छे से लोगों की इलाज करें जनता की सेवा करने का जिम्मा हम लोग पर छोड़ दें।

  • पूर्व विधायक पप्पू खान ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

    इन दिनों में बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव को लेकर एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप और छींटाकशी का दौर जारी है। लोग एक दूसरे को ऊपर पार्टी समर्थित उम्मीदवार बताने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। इसी अफवाहों से पर्दा उठाने को लेकर राजद के पूर्व विधायक पप्पू खान ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता के पूर्व में एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें बिहारशरीफ के सभी वार्डों से मतदाताओं ने शिरकत की। इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बिहारशरीफ विधानसभा के पूर्व विधायक पप्पू खान ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से छज्जू मोहल्ला के प्रत्याशी के द्वारा यह ऐलान किया गया

    बिहारशरीफ विधानसभा के पूर्व विधायक पप्पू खान महागठबंधन के बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव में चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि जिसके द्वारा यह भ्रम फैलाया जा रहा है मैं उन्हें पूरी तरह से यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि राष्ट्रीय जनता दल मुख्यालय के द्वारा एक चिट्ठी जारी की गई है जिसमें यह साफ तौर पर लिखा गया है कि बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव कोई दलगत चुनाव नहीं है इसीलिए कोई भी प्रत्याशी अपने आप को इस चुनाव में महागठबंधन या किसी पार्टी नहीं बता सकता है। क्योंकि यह कोई पार्टी का चुनाव नहीं है।

    बिहार शरीफ नगर निगम का चुनाव निर्दलीय है । उन्होंने कहा कि जिसका कमर मजबूत है जिसने समाज के लिए कुछ अच्छा काम किया है उसी को जनता अपना बहुमूल्य वोट देकर जिताने का काम करेगी। जो पैराशूट से सीधे आसमान से उतरे हैं उसके लिए बिहार शरीफ नगर निगम का चुनाव समाज के बीच रहने वाले जो व्यक्ति हैं उसी को जनता सराहेगी अपना बहुमत देगी और चुनाव में जिताने का काम करेगी।

    इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता अरुण यादव मनीष यादव सुरेश यादव टनटन खान नितेश यादव जोगेश्वर यादव श्रवण यादव ललित यादव समय सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • मैं किसी भी पार्टी की उम्मीदवार नहीं, मैंने स्वतंत्र रूप से भरा अपना पर्चा

    शैलेन्द्र नाथ विश्वास -: नगर निगम के डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी सविता सहाय ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी की उम्मीदवार नहीं हूं। मैंने अपना पर्चा डिप्टी मेयर पद के लिए स्वतंत्र रूप से भरा है। कुछ तथाकथित लोग मेरी लोकप्रियता से घबराकर लोगों को बरगलाने का कार्य किया। इंटरनेट मीडिया पर मेरा फोटो वायरल कर किसी पार्टी विशेष प्रत्याशी के पक्ष में स्पोर्ट करने की बात कही गई जो बिल्कुल गलत व निराधार है।

    उक्त बातें रविवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान डिप्टी मेयर प्रत्याशी सविता सहाय ने कहीं। उन्होंने कहा कि मेरी लोकप्रिययता व आम जन का मिल रहा समर्थन से घबराकर कुछ तथा-कथित तो बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन मैं पूरी मजबूती के साथ डिप्टी मेयर की लड़ाई में लगी हूं। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी मतदाताओं को विश्वास दिलाती हूं कि आपके जन समर्थन को किसी भी कीमत पर धूमिल नहीं होने दूंगी।

    मैं इस चुनाव मैं डटी रहूंगी तथा बिहारशरीफ के सभी मतदाताओं के दरवाजे पर जाऊंगी तथा उनसे विजयी होने का आशीर्वाद लूंगी। सविता ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि अफवाहों बचें तथा मुझ पर पूर्ण विश्वास रखें। मैं आपके विश्वास पर पूरी तरह से खरी उतरूंगी।

  • बीएमएस की प्रदेश इकाई की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न

    पटना: स्थानीय बैंक रोड स्थित ग्लोब हाउस में भारतीय मजदूर संघ, बिहार प्रदेश की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई। बैठक में संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष हिरण्मय पंडया उपस्थित थे।
    कार्यसमिति में विशेष रूप से अप्रैल, 2023 में पटना में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता पर चर्चा की गयी।
    बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रदेश के अध्यक्ष राजेश कुमार लाल ने की, जबकि संचालन प्रदेश महामंत्री संजय कुमार सिन्हा ने किया।
    बैठक में पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गणेश मिश्रा के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष बलिराम पांडेय, राकेश चौधरी, प्रमोद राम, प्रदेश मंत्री अशोक कुमार, विनोद सिंह, राम बाबू सिंह, मुरारी प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सहित विभिन्न जिलों के जिला मंत्री व जिलाध्यक्ष एवं उद्योगों के प्रभारियों ने हिस्सा लिया।

  • वार्ड पार्षद चुनाव के लिए वार्ड संख्या 49 से प्रतिमा कुमारी ने किया पर्चा दाखिल

    बिहार शरीफ नगर निगम के होने वाले चुनाव के लिए वार्ड संख्या 49 से समाजसेवी गुड्डू कुमार की पत्नी प्रतिमा कुमारी ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया । जैसे ही नामांकन के बाद वे बाहर निकले उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। वही जिला प्रशासन नालंदा द्वारा नामांकन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

    इस अवसर पर समाजसेवी गुड्डू कुमार ने कहा कि विकास ही हमारा चुनावी मुद्दा है साथ ही साथ हमारे वार्ड में जो भी अधूरे कार्य बचे हैं मैं उसे पूरा करने का कार्य करूंगा उन्होंने कहा कि पूरे जनता का अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है ।

  • हरनौत में नामांकन का आखिरी दिन नामांकन पर्चा दाखिल

    हरनौत नगर पंचायत में हरनौत प्रखंड के परिसर में अध्यक्ष पद श्रीमती कति देवी उपाध्यक्ष पद पर सुनैना देवी ने सोमवार को किया नामांकन पर्चा दाखिल। वहीं नामांकन कराकर परिसर से बाहर आने के बाद गेट के बाहर सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने सुनैना देवी और कांति देवी का फूल-माला पहनाकर किया स्वागत और जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हरनौत नगर पंचायत में भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद लिया। वहीं इस मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि ललन कुमार उर्फ ललन मुखिया ने कहा कि
    इसबार जनता ने हमें पूरा आशीर्वाद प्राप्त है और हमें पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा है शिक्षा ,रोड, रोजगार और तमाम मुद्दों पर अपनी बात कहा और जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि हमें पिछले मुखिया कार्यकाल का भी तजुर्बा है इसलिए आधे मुझे अच्छी तरह से विकास कार्यों के बारे में जानकारी है। उन्होंने सभी वर्ग के लोगों से अपील किया हमें भारी से भारी मतों से जीत का आशीर्वाद दें,ताकि में आपके इलाके का विकास कर सकूं। किसानों से जुड़े समस्या जैसे खाद की किल्लत पटवन की समस्या इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ दूर करूंगा समस्याओं को जड़ तक जाकर इसका हल निकालने का काम करूंगा।

  • रहुई में 5 अभ्यर्थियों ने कराया नामांकन।

    मुख्य पार्षद पद के लिये आंचल कुमारी, उप मुख्य पार्षद के लिये रंजू कुमारी तो पार्षद पद के लिये बार्ड- 4 से धर्मेन्द्र कुमार, 9 से करन राम व बार्ड- 7 से कृष्णा प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया। अब तक 90 लोगो ने एनआर कटवाया है। वही रहुई नगर पंचायत मुख्य पार्षद पद के लिए आंचल कुमारी ने नामांकन कराने के बाद अपने समर्थकों समर्थकों के साथ पैदल मार्च करते हुए अपने पैतृक आवास तक गए।

    इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संटू मुखिया ने कहा कि रहुई पंचायत को पहली बार नगर पंचायत में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने मुखिया कार्यकाल के दौरान हमने जो अपने पंचायत में कार्य किया है उसी मुद्दे को लेकर हम नगर पंचायत के चुनाव में लेकर जाएंगे। आज नामांकन के दौरान हमारे अच्छे कार्य को देखते हुए जन सैलाब उमड़ पड़ा है। संटू मुखिया ने कहा कि जिस तरह से हमें जनता का समर्थन मिल रहा है विरोधी खेमे का जमानत तक जब्त हो जाएगा। बस जनता को 20 अक्टूबर का इंतजार है।जनता से उन्होंने अनुरोध किया कि जिस तरह से मैंने आपकी 5 साल सेवा की है उस सेवा का फल मुझे जनता जरूर देगी।

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी सिलाव का सम्मेलन संपन्न।

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन दामोदर शर्मा एवं ओंकार प्रसाद एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य कामरेड सतेंद्र कृष्णम ने बताया कि आज देश के अंदर शोषण करने वाला मजबूत है आज 70 से 80 फ़ीसदी लोग शोषण के शिकार हैं और उन तमाम लोगों को उनका वाजिब हक आजादी के इतने वर्षों बाद भी नहीं मिल पाया हमारी पार्टी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का मूल उद्देश्य शोषण बीन समाज की स्थापना करना तथा देश के अंदर संविधान में रोजगार को मौलिक अधिकार को जोड़ना साथी समान शिक्षा पाने का अधिकार और उनके इलाज की व्यवस्था पूरे देश के अंदर एक समान लागू हो और आज देश के अंदर जो परिस्थितियां है उसके खिलाफ कोई भी बोलने के लिए तैयार नहीं है लाल झंडे की एकता और मजबूती ही इसके खिलाफ एक सशक्त आंदोलन कर देश के अंदर बाम जनवादी शक्तियों को मिलाकर इस सरकार को हम बदल सकते हैं और इसके लिए आवश्यक है कि इस पार्टी का संगठन मजबूत सम्मेलन को भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव कामरेड राज किशोर प्रसाद ने संबोधित करते हुए बताया कि ऐसे देश को बांटने वाले शक्तियों के खिलाफ एक मजबूत संघर्ष करना होगा सम्मेलन को इनके अलावा कामता प्रसाद अनिल सिंह अविनाश भगत सिंह नंदलाल सिंह संबोधित किया सम्मेलन का प्रारंभ झंडोत्तोलन किया गया कॉमरेड परमानंद सिंह ने किया गीत राष्ट्रीय गान के साथ सम्मेलन का समापन किया गया कमेटी की बैठक निर्विरोध नंदलाल सिंह को सचिव चुना गया