Category: पॉलिटिक्स

  • बिहार प्रदेश बामसेफ का 21 वां राज्य अधिवेशन कन्वेंशन सेंटर राजगीर में

    देरशाम बामसेफ (बैंकवर्ड एंड माइनोरिटी कम्युनिटी इम्पलॉयज फेडरेशन) नालंदा कार्यलय का उद्घाटन बिहारशरीफ के सिंगारहाट मोहल्ले स्थित श्यामनन्दन चौहान के मकान में किया गया। साथ-ही साथ बामसेफ का 21 वां राज्य अधिवेशन की तैयारीयों पर चर्चाएँ की गई। जिसकी अध्यक्षता बामसेफ के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार रमन ने की। जबकि संचालन संगठन के सचिव मो. जाहिद हुसैन ने किया।

    उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बामसेफ के राज्य परिषद् सदस्य डॉ. राजीव रंजन ने कहा- जिला कार्यालय बिहारशरीफ के सिंगारहाट मोहल्ले में संगठन की मजबूती का कारक बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश बामसेफ का 21 वां राज्य अधिवेशन 10 एवं 11 सितम्बर 2022, दिन शनिवार एवं रविवार को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर-नालन्दा में होगा। आज हम एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक के अलग-अलग सूची में विभाजित हैं। जैसे-जैसे लोग बामसेफ से जुड़ेंगे वैसे-वैसे हमारी समस्याओं का समाधान होगा। हमें उन लोगों को जोड़ना होगा, जो समाज को संवैधानिक हक अधिकार दिलाना चाहते हैं और संविधान की सुरक्षा करना चाहते हैं। अगर हमें लोकतंत्र के हत्यारों को लोकतंत्र के तहत पराजित करना है तो इस बामसेफ के महाअभियान से कोई बेहतर विकल्प नहीं हो सकता है।

    मौके पर प्रदेश के युवा नेता श्रीकांत कुमार एवं रणजीत कुमार ने कहा- हमारा देश भारत युवाओं का देश है। हमारे लोगों में से जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर है ऐसे लोगों की 66 करोड़ जनसंख्या है। उनमें 35 से 40 फीसदी जनसंख्या केवल और केवल युवाओं की ही है। आज यह युवा वर्ग पढ़ा-लिखा वर्ग है। उसे अगर समझाएं तो वह इस बात को जान सकता है कि गलत क्या और सही क्या है। जरूरत केवल उस तक पहुंचने की है। यह वर्ग हमारे समाज का मिस गाइडेड मिसाइल है। अगर यह युवा वर्ग जाग जाए, समझ जाए तो मनुवादी और जाति-व्यवस्था को ध्वस्त कर सकता है।

    बैठक को संबोधित करते बामसेफ के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा ने मौजूद लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा- भारत में व्यवस्था परिवर्तन का जो आंदोलन था। वह सबसे पहले बुध्द ने चलाया। बुद्ध के बाद जितने भी महापुरूष हुये उन्होंने अपने-अपने तरीके से यह आंदोलन चलाने का काम किया। और आज वर्तमान में वही व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन बामसेफ के माध्यम से चल रहा है। इसलिए यदी यह व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन समझना है? तो बामसेफ क्या है? यह बात भी हमें समझनी होगी। बामसेफ संगठन किसी एक जाति या धर्म का संगठन नहीं है। प्रयास है कि सभी वर्ग एक दूसरे के साथ मिलकर रह सके। समाज में व्याप्त ऊंच-नीच की खाई को पाटकर व्यवस्था परिवर्तन करना ही बामसेफ का मूल उद्देश्य है। लोकतंत्र में सबको उनका हक-अधिकार दिलाना ही मकसद है।

    मौके पर अध्यक्षता करते हुए बामसेफ के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार रमन ने कहाकि बहुजन समाज की समस्याओं का लोकतांत्रिक व्यवस्था न होने की वजह से कोई भी समाधान नहीं हो रहा है। इसलिए सबको एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद करनी होगी। उन्होंने कहाकि डॉ.भीमराव अंबेडकर और ज्योतिबा फुले की विचारधारा को जन-जन में पहुँचाने की आवश्यकता है। बामसेफ संगठन लंबे समय से समाज में समानता के प्रयास को लेकर सकारात्मक काम कर रहा है।

    कार्यक्रम संचालन करते हुए बामसेफ के सचिव मो. जाहिद हुसैन ने कहा कि बामसेफ ही एक ऐसा संगठन जो दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के मूल अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने गरीब-गुरबों को विकास के मुख्य धारा में जोड़ने पर जोर दिया। और सभी जातियों में भाईचारा बनाए रखने वाली सर्वजन हिताय की धारणा मजबूत करने तथा बौद्धिक विकास पर जोर दिया। बिहार प्रदेश बामसेफ का 21 वां राज्य अधिवेशन 10 एवं 11 सितम्बर 2022, को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में होने वाला है। इस अधिवेशन में देश-प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नालंदा के भी सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होंगे, इसकी तैयारी जोर-शोर से किया जा रहा है।
    इस उद्घाटन समारोह में कोषाध्यक्ष रमेश पासवान, कार्यालय सचिव श्याम नंदन चौहान, सरदार वीर सिंह, राजदेव पासवान, हरेंद्र चौधरी, राजू पासवान, वीरेंद्र प्रसाद, चिंटू कुमार, संतोष कुमार, रोहित चौहान, बलराम रजक सहित कई लोगों ने भाग लिया।

  • सालेमपुर का पूरा इलाका गोलियों की तड़प लाहट से गूंज उठा

    नालंदा जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद है तभी तो अपराधियों के द्वारा लगातार घटना को अंजाम भी दिया जा रहा है।ताजा मामला चंडी थाना क्षेत्र इलाके के सालेमपुर गांव की है,जहां मामूली से पानी पटवन के विवाद को लेकर सालेमपुर गांव में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी की घटना में एक किसान की मौत हो गई,जबकि 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के संबंध में मृतक शेखावत यादव के भाई ने गांव के ही भज्जू गोप से खेत में पानी पटवन को लेकर विवाद हुआ था तीन रोज पूर्व से शेखावत यादव के द्वारा अपना खेत का पानी का पटवन किया जा रहा था। रविवार की सुबह अचानक भज्जू गोप जबरन अपना खेत पटाना चाहा। जिसका जब शेखावत यादव ने विरोध किया तो भज्जू एवं उनके गुर्गों के द्वारा ताबड़तोड़ एक सौ राउंड गोलियां चलाई गई। जिसमें 1 गोली शेखावत यादव को लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस गोलीबारी और मारपीट में 4 अन्य जख्मी बताए जा रहे हैं। जिसमें दो गंभीर लोगों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया है। वहीं घटना के बाद इलाके में भय व्याप्त है क्योंकि करीब आधे घंटे तक सालेमपुर का पूरा इलाका गोलियों की तड़प लाहट से गूंज उठा था। वहीं इस घटना में एक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

  • गव्य विकास कार्यलय और ईस कार्यलय में भारी लूट है।

    गव्य विकास धनेश्वर घाट बिहारशरीफ नालंदा के कार्यलय–15–से 20–दिन–वंद रहनें और दलालोंऔर विचौलिओं के सहारें से हि चलतीं है-गव्य विकास कार्यलय और ईस कार्यलय में भारी लूट -है।–राजकुमार पासवान एन..सि.पी.
    बिहारशरीफ—राष्ट्रवादी काग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्याक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है गव्य कार्यलय में भारी लूट है।वीना दलालों और विचौलिओं के द्वारा हि गव्य विकास कार्यलय चलतीं है।गव्य पदाधीकारी पंकज पासवान एंव डाटा आपरेटर सुमन कुमारी,दलालों और विचौलिओं के द्वारा हि योजनाओं का लाभ देतें हैं।

    जो आवेदक दलालों और विचौलिओं के माध्यम से आतें हैं।और मोटी रकम घूस देतें हैं उनकों गाय पालन योजना का लाभ मिलता हैं। और जो आवेदक दलालों के माध्यम से नहीं आतें हैं।उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिलता हैं।इतना हि नहीं जव से पंकज पासवान गव्य विकास पदाधीकारी ईस कार्यलय में आयें तव से एक भी गरीवों और दलीतों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला हैं।और विहार सरकार के गंदी राजनित के चलतें शहरी क्षेत्र के लिए योजनाओ का लाभ लेनें के लिए आरक्षण नहीं दिए हैं।और एक भी दलीतों के लिए भी आरक्षण नहीं दिए हैं।ईसी कारण शहरी क्षेत्र के दलीत गव्य विकास योजना का फार्म भरनें से भी वंचित रहतें हैं।

    ज्ञात सुत्रों से मुझें ये भी पता चला है कि ग्रामीण जगह के दलीत आवेदक गव्य विकास योजना का फार्म भरतें हैं तो उनकों आवेदन में कुछ न कुछ डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी पंकज पासवान गव्य विकास पदाधीकारी के ईशारे से चलतीं हैं।और मेल जोल रहनें के कारण अपनें कम्पूटर पोटल पर कुछ न कुछ काउज लगवा कर केंसिंल करवाने का कार्य करतें हैं।ताकि कोई दलित जिलाधिकारी नालंदा को गव्य विकास पदाधीकारी और डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी और दलिलों और विचौलिओ के खिलाफ लेटर नहीं दे सकें।

    इतना हि नहीं गव्य विकास ऐसा कार्यलय है जहां के पदाधिकारी और डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी महीना से (15) से 20– दिन जांच पाडतल के नाम पर गायव रहतें हैं।और घूमनें के लिए निकाल जातें हैं।और आफिस वंद रहतीं हैं। और ईस कार्यलय को देखनें वाला कोई माय वाप नहीं है।इसलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि अपनें स्तर से जांच करें ताकि ईस कार्यलय का घोटाला उजागर हो सकें।ईस गव्य विकास पदाधीकारी और डाटा आपरेंटर सुमन कुमारी के उपर कार्रवाई करें.. और दलितों को शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आरक्षण दें..ताकि गरीव दलीत भी गाय पालन कर सकें और अपनें परिवार को पालन पोषण कर सकें…. राजकुमार पासवान जिलाध्यक्ष.. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।

  • बहुजन सेना के नवगठित जिला कमेटी के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं

    बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में दिन बुधवार तिथि 24/8/ 2022 को बहुजन सेना का जिला स्तरीय बैठक की गई। इस मौके पर नालंदा जिला में संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य 11 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया।
    जिला कमेटी में जिलाअध्यक्ष सुबोध पंडित को , जिला महासचिव बाल्मीकि पासवान, शाहनवाज को जिला उपाध्यक्ष, हरिहरनाथ, कल्याण कुमार, भगवान पासवान को जिला सचिव महिंद्र प्रसाद, रविशंकर दास, अनिल क्रांति को जिला प्रवक्ता अवधेश पंडित को एवं जिला कोषाध्यक्ष अमोद कुमार को बनाया गया।
    जिला कमेटी गठन होने पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने नवगठित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सदस्यों के कंधों पर जो पदभार मिला है उसे सही तरीके से निर्वाह करेंगे तथागत महात्मा बुद्ध डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शाहू जी महाराज सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा बाई फुले पेरीयार एवं अन्य महापुरुषों के संदेश एवं विचारधारा को नालंदा जिला के कोने कोने तक पहुंचाने का काम करेंगे जिसे बहुतजनों को जगाया जा सके गरीबों एवं दबे कुचले के लिए हक एवं समानता के अधिकार की लड़ाई को और मजबूती के साथ लड़ा जा सके जिसके लिए वो हकदार हैं
    डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान जल कल्याण संघ एक आवाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पासवान भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी अखिल भारतीय पासी समाज के राजगीर प्रखंड के अध्यक्ष मनोहर कुमार चौधरी अधिवक्ता आशुतोष कुमार मुखर्जी उमराव प्रसाद निर्मल टाउन लेवल फेडरेशन के सचिव मुन्ना कुमार ने सभी नवगठित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी इन लोगों ने कहा कि बहुजनों के बेहतर के लिए यह कमेटी बनाई गई है जो उनके अधिकारों के लिए काम करेगी एवं लड़ाई लड़ेगी

  • भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की 22 वा सम्मेलन पावा में संपन्न हुआ

    कामरेड भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी बिहारशरीफ के 22 वा सम्मेलन कामरेड श्री नारायण सिंह स्मारक भवन पावा मे राज नंदन शर्मा एवं दानी सिंह की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रुप में राज्य परिषद सदस्य एवं नालंदा जिला किसान सभा के महासचिव सत्येंद्र कृष्णन जिला कार्यकारिणी के सदस्य एवं भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा के सचिव एवं राज्य परिषद समिति सदस्य रामनेर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन उद्घाटन करते हुए सत्येंद्र कृष्ण ने बताया कि आज देश के अंदर किसान मजदूर विरोधी बेरोजगार नौजवान विरोधी सरकार है जिसने हिंदुस्तान की जनता को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा दिया है और ऐसी परिस्थिति में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एक ऐसी ताकत है जो अपने बाम सहयोगियों एवं जनवादी ताकतों को एकता कर मोदी की सरकार को उखाड़ने के इसलिए हम लोगों का सबसे पहला कर्तव्य है

    लाल झंडे की व्यापक फैलाव एवं एकता बनाकर देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हैं सम्मेलन का अभिनंदन करते हुए राज किशोर प्रसाद ने बताया कि इस मोदी सरकार ने सारी कीमती राष्ट्रीय परिसंपत्तियों को इसने अपने चहेते पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया इसने ₹1500000 तो सब के खाते में दिया नहीं दो करोड़ नौकरी तो दिया नहीं किसानों मजदूरों के लिए अच्छे दिन तो लाया नहीं महंगाई पर काबू नहीं पाया लेकिन इसने नोटबंदी करके जीएसटी लगाकर के संविधान को बदलने की प्रयास करते हुए लोकतंत्र की हत्या करते हुए अघोषित आपातकाल लागू किए हुए hai जिसे लाल झंडा की एकता ही 2024 में इसे गद्दी से एक लोकतांत्रिक जनवादी सरकार बनाएगी जो किसानों मजदूरों एवं बेरोजगार नौजवानों के लिए नीति लाकर उसके हित में काम करेगी सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला मंत्री नरेश प्रसाद ने बताया कि बिहार के अंदर जो 7 दलों को मिलाकर महागठबंधन की सरकार बनी है

    इसकी लो पूरे देश के अंदर जलेगी और 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना निश्चित है आज हमें संकल्प लेना है की भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं जन बादी ताकतों के साथ मिलकर इस सरकार के जड़ों को हिला कर रख दे सम्मेलन में अंचल मंत्री दिनेश सिंह ने सम्मेलन के समक्ष अंचल में किए गए 3 वर्षों के कार्यों का लेखा-जोखा रिपोर्ट रखा जिस पर साथियों ने बहस करते हुए कीमती सुझाव देते हुए पारित किया 15 सदस्य लोकल कमेटी तथा 12 साथियों को जिला सम्मेलन जो 12:00 13 सितंबर को कतरी सराय के कटौना में होगा उसके लिए प्रतिनिधि चुना सम्मेलन के पहले झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया

    झंडोत्तोलन कृष्ण नंदन शर्मा शाखा सचिव ने किया तथा सभी साथियों ने बारी-बारी से शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्प अर्पित किए सम्मेलन को अन्य लोगों के अलावे गोपाल शरण श्री चंदन सिंह उपेंद्र दास चंदेश्वर प्रसाद शिवजी दास चंद्र दास जानकीदास अशोक रजक मनोज पासवान फुलवा देवी मराठी देवी आदि ने संबोधित किया तथा प्रखंड में चल रहे समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने एवं इसके लिए आंदोलन करने का संकल्प लेते हुए दिनेश सिंह को निर्विरोध अंचल मंत्री निर्वाचित किया इसके बाद अंतरराष्ट्रीय गान उठ जागो भूखे बंदी अब खींच लाल तलवार कब तक रहोगे भाई जालिम का अत्याचार के साथ सम्मेलन के कार्यक्रम को समाप्ति की घोषणा अध्यक्ष मंडल के साथियों ने किया