Category: प्रतियोगिता

  • अंतर्राष्ट्रीय पीस पोस्टर कांटेस्ट में हिलसा की तन्नी अव्वल

    हिलसा ( नालंदा ) लायंस क्लब पटना सेंट्रल क्लासिक के तत्वावधान में हिलसा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय पीस पोस्टर कांटेस्ट के दौरान मदर टेरेसा स्कूल की छात्रा तन्नी कुमारी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया . लीड विथ कंपेशन के थीम पर आधारित उक्त पेंटिंग प्रतियोगता में सफल होने वाले प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो तथा मेडल देकर सम्मानित किया .

    यहाँ के बाद विजेताओं का पोस्टर को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा जहां चयनित होने के बाद विजेताओं को फिर से पुरस्कृत किया जाएगा . इस मौक़े पर डा. मानव ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम समय समय पर होते रहना चाहिए . इससे न केवल उनकी प्रतिभा में निखार आता है बल्कि सामाजिक सरोकार से भी वे जुड़ते चले जाते हैं . बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ कला संस्कृति के तरफ़ रुझान पैदा होने से ही विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सकता है . विद्यालय के वैसे तमाम विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लिया .

    डा. मानव ने लायंस क्लब द्वारा संचालित कार्यक्रमों को अनुकरणीय बताया तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मेधावी बच्चों के बीच प्रतियोगिता आयोजित करने का अनुरोध किया . लायंस क्लब के प्रेसिडेंट लायन शिखा प्रसाद , स्किल डेवलपमेंट चेयरपर्सन लायन नेहा प्रसाद , राजीव गौतम एवं निदेशक संजय वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा तन्नी, रितिका रानी समेत सैकड़ों प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई करते हुए बच्चों को जागरुक किया .

  • जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच

    आज दिनांक 21अक्टूबर 2022 को टाउन हाई स्कूल के मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच खेला जा रहा है जिसमें आज बी एन सी फुटबॉल क्लब एवं अटैक फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें बी एन सी क्लब 2_1 गोल से जीत हासिल की इस मैच के रेफरी नजमी मलिक छोटी लाल जी एवं दीपक कुमार पाठक थे यह मैच फुटबाल सचिव सरवर अरमान एवं वसीम अहमद के नेतृत्व में कराया जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच

    जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरी अरशद ट्रॉफी लीग मैच

  • फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरिअरशद ट्रॉफी लीग मैच कराया गया

    आज दिनांक 18 .10. 2022को टाउन हाई स्कूल के मैदान में जिला फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरिअरशद ट्रॉफी लीग मैच कराया गया इस मैच के मुख्य अतिथि मनोज कुमार ताती जमाल मलिक थे यह मैच एसएस इंग्लिश स्कूल एवं शांति दूत इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया इसमें 5.0 से एसएस स्कूल ने जीत हासिल की इस मौके पर जनाब वसीम अहमद रिजवान हसन श्री नारायण यादव रेफरी संतोष कुमार छोटी लाल अनुज कुमार राजगीर अनुमण्डल टीम के कोच नजमी मलिक मैच इंचार्ज पवन कुमार मोनू कुमार अभिषेक कुमार सनातन उपाध्याय एवं जिला फुटबॉल सचिव सरवर अरमान मौजूद थे

    फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा डॉ आर इसरिअरशद ट्रॉफी लीग मैच कराया गया

  • उर्दू वाद विवाद प्रतियोगिता में नालंदा कॉलेज के छात्रों ने जीता कई पुरस्कार

    बिहार सरकार के उर्दू निदेशालय, मन्त्रिमण्डल सचिवालय विभाग के निर्देशानुसार नालन्दा समाहरणालय के उर्दू भाषा कोषांग के द्वारा आयोजित उर्दू वाद- विवाद प्रतियोगिता में नालंदा कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में नालन्दा जिला के विभिन्न कॉलेज एवं मदरसों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

    स्नातक तथा समकक्ष स्तर के वाद-विवाद प्रतियोगिता का बिषय ‘उर्दू ग़ज़ल मक़बूलियत के अस्बाब’ था। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तीनो स्थान नालन्दा कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। मो० आसिफ, बी०ए० उर्दू आनर्स द्वितीय वर्ष के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शबिस्ता परवीन, बी०ए० उर्दू आनर्स, प्रथम बर्ष की छात्रा ने द्वितीय तथा ज़ेबा आफ़रीन, बी०ए० उर्दू आनर्स प्रथम बर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

    इनाम के तौर पर प्रथम पुरस्कार के लिए मो० आसिफ को 6500/- की नगद राशि, शबिस्ता प्रवीण को द्वितीय पुरस्कार के लिए 5500/- की नगद राशि तथा तृतीय स्थान के लिए ज़ेबा आफ़रीन को 4500/- नगद राशि प्रदान की गई। साथ ही तीनो विजेताओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। इंटरमीडिएट स्तर के वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘उर्दू जबान की अहमियत’ था।

    इस प्रतियोगिता में नालन्दा कॉलेज बिहार शरीफ की इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा बुसरा शफीक ने तृतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की। इनाम के तौर पर 3500 की नगद राशि, मेडल तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। नालन्दा कॉलेज के प्राचार्य डॉ० रामकृष्ण परमहंस तथा उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० शाहिदुर्रहमान ने सभी विजेताओं को मुबारकबाद दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उर्दू बिहार की दूसरी सरकारी भाषा है, और बिहार सरकार इसके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है इसलिए कॉलेज भी उर्दू विभाग के छात्र छात्राओं के लिए लगातार प्रयास करता है। बिहार सरकार का यह कदम बहुत ही सरहानीय है।

  • महिलाओं और लड़कियों के बीच मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता रखी गई

    आज़ादी के अमृत महोत्सव से कोई अछूता न रह जाए और और समाज के हर कोई राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के उद्देश्य से आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संचालित रोटरी तथागत सहेली सेन्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं और लड़कियों के बीच मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता रखी गई जिसका थीम ही अमृत महोत्सव था । प्रशिक्षण केन्द्र के 20 प्रशिनार्थियो ने गालो पे तिरँगा बना इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दिए गए थीम पर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को मेहंदी से हाथों पे उकेरा ।

    ज्ञातव्य हैं कि रोटरी तथागत के द्वारा संचालित रोटरी तथागत सहेली सेन्टर में लड़कियों और महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से न्यूनतम शुल्क में कंप्यूटर, सिलाई – कढ़ाई ,और सौंदर्य की प्रशिक्षण दी जाती हैं । 2015 से चल रहे इस संस्थान अभी तक सैकड़ो महिलाय प्रशिक्षण प्राप्त कर स्व-रोजगार या किसी संस्थान में कार्य कर रही हैं ।
    रोटरी तथागत ने पूरे जोश से आज़ादी की 75 वे साल के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाने की ओर अग्रसर है इसकड़ी में आज के इस कार्यक्रम को रखा गया ।

    इस कार्यक्रम के परियोजना निदेसक रो0 सुंनीता रस्तोगी ने सभी प्रतिभागियो को आज़ादी की 75 वे साल की शुभकामना दी और इस प्रितियोगिता मे हिस्सा लेने के लिए आभार प्रकट किया । आज़ादी की अमृत महोत्सव को मनाने के लिए रोटरी तथागत की पूरी टीम कार्य कर रही है इस परियोजना के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 नीरज ने कहा कि रोटरी तथागत के द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के मानने की लिए पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

    आज के इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियी ने पूरी तलीनता के साथ राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाओं को खूबसूरती के साथ अंजाम दिया । इस प्रतियोगिता में शाज़िया मुमताज़ को प्रथम दिवांशी प्रिया को दूसरा और सिंम्पी कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया ।

    इसके अलावा रूबी कुमारी और लाडली कुमारी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। रो0 ममता कौशम्भी ,रो0 इंदु वर्मा ,रो0 सुधा गुप्ता, रो0 सजना जोसफ ,रो0 सुनीता राज ने सभीप्रतिभागियों को पुरस्कृत किया । इस अवसर पे रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार ,सचिब रो0 परमेश्वर महतो, रो0 डॉ0 नीरज, रो0 हर्षित जैन रो0 आशीष रस्तोगी , रो0 विश्वप्रकाश के अलावा रोटरी सहेली सेन्टर के अनिता वर्मा, शाज़िया नवाब ,प्रति कुमारी उपस्थित थी । आये हुए सभी का धन्यवाद रो0 अमीत भारती के द्वारा किया गया ।