Category: बिहार न्यूज

  • बेगूसराय में बड़ी वारदात, साइको किलर ने 11लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, पुलिस अलर्ट

    लाइव सिटीज़ , बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक साइको किलर  ने दहशत फैला रखा है. साइको किलर ने 9 लोगों को गोली मारी है. घटना तेघड़ा और बछवारा थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

    वहीं पुलिस ने बताया कि 9 में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त चंदन नामक युवक के रूप में हुई है. एक घायल भरत यादव को पटना रेफर किया गया है. बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना पहुंचे बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच हो रही है.

    घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने नेशनल हाइवे 31 और 28 पर आधा दर्जन जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. बेगूसराय जिले में ही ये दोनों नेशनल हाइवे मिलते हैं, वहीं इस घटना को अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाश आधुनिक हथियार से लैस थे. वे नेशनल हाइवे पर निकले और अपने हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे.

    अपराधियों ने सबसे एन एच 28 पर तेघरा अनुमंडल क्षेत्र में जमकर फायरिंग की. बेखौफ अपराधियों ने एक के बाद एक जगहों पर गोलियां चलायीं. वहीं, एन एच 31 पर भी कई जगहों पर फायरिंग की गयी. एनएच 28 पर अपराधियों द्वारा बगराहा डीह में चलायी गयी गोलियों के शिकार बने चंदन कुमार नामक युवक की मौत होने की खबर है. वहीं, बाढ़ के रहने वाले टीवीएस क्रेडिट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी विशाल सोलंकी को पेट में गोली लगी है. विशाल का इलाज बेगूसराय के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    सभी घायलों और मृतक की पहचान कर ली गयी है। घायलों में 1. विशाल सोलंकी, 2. रंजीत कुमार, 3. प्रशांत कुमार रजक, 4.नीतीश कुमार, 5.अमरजीत कुमार, 6. गौतम कुमार, 7. भरत यादव, 8. नीतीश कुमार, 9. जीतू पासवान शामिल है। जबकि मृतक की पहचान  गोपाल सिंह के 30 वर्षीय बेटे चंदन कुमार के रुप में हुई है जो सोकहरा का रहने वाला था. बेगूसराय एसपी ने 10 लोगों को गोली लगने और एक की मौत की पुष्टि की है

    The post बेगूसराय में बड़ी वारदात, साइको किलर ने 11लोगों को मारी गोली, 1 की मौत, पुलिस अलर्ट appeared first on Live Cities.

  • समस्तीपुर में घूस लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा

    लाइव सिटीज, समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां निगरानी विभाग की टीम ने सहायक विधुत अभियंता को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. अभियंता ने मीटर रीडिंग कर्मी से लाइसेंस रिन्युअल के बदले तीन हजार रुपये की मांग की थी. सहायक विधुत अभियंता की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर के सरायरंजन कार्यालय में कार्यरत है. उसी कार्यालय से गिरफ्तार कर निगरानी की टीम उन्हें पटना ले गई है.

    वहीं, इस घटना को लेकर पूरे बिजली विभाग कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. निगरानी टीम आरोपी को अपने साथ पटना लेकर निकल गई है. निगरानी के इस छापा से पूरे इलाके में भी हड़कंप मचा हुआ है.

    The post समस्तीपुर में घूस लेते सहायक अभियंता गिरफ्तार, निगरानी विभाग ने रंगे हाथों दबोचा appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव ने BJP को दे दी बड़ी चुनौती, कहा-2024 में BJP को एक-एक सीट के लिए तरसा देंगे

    लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर पटना के रवींद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर हम बिहार में अच्छे से काम करें तो केंद्र में BJP की सरकार अगले चुनाव में 272 सीट नहीं जीत पाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बार बिहार में 40 में से 39 सीट जीत लें, ऐसा थोड़ी ना होगा उल्टा भी हो सकता है. राजस्थान जैसे स्थानों पर जहां विपक्ष जीरो था और पूरा सीट भाजपा को गया था. अब थोड़ी ना यह दोहराएगा.

    तेजस्वी ने यह भी कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बनी है. इससे देश के सभी विपक्षी दलों में एक बड़ा मैसेज गया है. विपक्ष में ठहराव आ गया था लेकिन नई सरकार के गठन से विपक्ष में नई ऊर्जा आई है. सबको अब यह लग रहा है कि 2024 में बदलाव हो जाएगा. बिहार में 40 में से 39 सीटें आएंगी, यह हर बार नहीं होगा.

    उन्होंने कहा कि उनको एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा. अभी बीजेपी का 303 का आंकड़ा है. अगर हम लोग बेहतर तरीके से काम करते हैं तो 272 भी नहीं आएगा. विपक्ष में चाहे कोई भी इनके खिलाफ बोलता है उनके पीछे यह सीबीआई और ईडी लगा देते हैं. जिस दिन हमें बहुमत साबित करना था, हमारे यहां छापे पड़ रहे थे. लेकिन हमें अब इन सब की चिंता नहीं करनी है. हम सब एक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जुटे हुए हैं. जो छूट गए हैं उनको भी साथ लाएंगे. रघुवंश प्रसाद जी की जो ऊर्जा थी उससे सीख लेते हुए हम आगे बढ़ेंगे.

    The post तेजस्वी यादव ने BJP को दे दी बड़ी चुनौती, कहा-2024 में BJP को एक-एक सीट के लिए तरसा देंगे appeared first on Live Cities.

  • चिराग पासवान ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, सीएम नीतीश पर कसा तंज

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में शराबबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रहा है. एनडीए से अलग होने के बाद विभिन्न मुद्दों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान भी नीतीश पर जमकर सियासी हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए शराबबंदी को लेकर निशाना साधा है.

    जमुई के सांसद चिराग पासवान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमे एक व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर बैनर लगाकर बलिया से दरौली तक खुलेआम, स्वतंत्र रूप से शराब बेचने का दावा कर रहा है. चिराग ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, माना की आपकी दृष्टि अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर ज्यादा है, लेकिन थोड़ा ध्यान इधर भी देते तो शायद बिहार में ये सब न हो रहा होता.

    चिराग पासवान यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, ”देखिए, कैसे खुलेआम शराब सप्लाई की जा रही है और आपकी पुलिस मूकदर्शक बन देख रही है. उन्होंने आगे कहा, खैर वैसे तो आपने कह ही दिया है की पियेगा तो मरेगा ही न.

    The post चिराग पासवान ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, सीएम नीतीश पर कसा तंज appeared first on Live Cities.

  • बिहार में शुरू हुई नाम बदलने की सियासत, नरेंद्र मोदी से जीतन राम मांझी ने की बड़ी मांग, जानें क्या

    लाइव सिटीज, पटना: देश में हाल के वर्षों में कई शहरों एवं सड़कों के नाम बदले गए हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही राज पथ का नाम बदल कर कर्तव्य पथ किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे. राजपथ की भावना और संरचना गुलामी का प्रतीक थी. अब इसका आर्किटैक्चर और आत्मा बदली है. अब नाम बदलने की इस कड़ी में जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है.

    बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंगालवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के संसद से जुड़ी एक बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा की सेंट्रल विस्टा का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि यह गुलामी का प्रतीक लगता है.

    पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए लिखा है कि देश के वर्तमान हालात एवं जन भावना को देखते हुए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करता हूं कि “सेंट्रल विस्टा” का नाम बदलकर “बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर परिसर” किया जाए. उन्होंने कहा की “सेंट्रल विस्टा” नाम गुलामी का प्रतीक लगता है जबकि “अंबेडकर” शब्द भारत के कण-कण में विराजमान है.

    जीतन राम मांझी द्वारा भीम राम अंबेडकर के नाम पर संसद भवन का नाम करने की मांग को लेकर हालांकि अभी तक किसी तरह की कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब यह देखना है कि भाजपा नेता या मंत्री कब तक इस मांग पर अपनी कोई प्रतिक्रिया देते हैं.

    The post बिहार में शुरू हुई नाम बदलने की सियासत, नरेंद्र मोदी से जीतन राम मांझी ने की बड़ी मांग, जानें क्या appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- चिंता मत कीजिए…2024 में भाजपा मुक्त देश होगा

    लाइव सिटीज, पटना: भारतीय जनता पार्टी से अलग होने के बाद से वह नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को लगातार झटके दे रही है. नीतीश कुमार की विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम के बीच भाजपा ने उन्हें एक और बड़ा झटका दिया है. जदयू की दमन और दीव इकाई का सोमवार को भाजपा में विलय हो गया. जिसके बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब दादरा नागर हवेली भी JDU मुक्त हो गया. अभी अनेक राज्य इकाईयों में विद्रोह होना बाक़ी है.

    बीजेपी नेता सुशील मोदी के इस बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि चिंता मत कीजिए सुशील जी, 2024 में देश भाजपा मुक्त होगा. देश को सांप्रदायिकता, महंगाई व बेरोज़गारी से छुटकारा मिलेगा और देश में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनेगा.

    आपको बता दें की दमन और दीव के जदयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 और राज्य जदयू की पूरी इकाई सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई. भाजपा ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा बिहार में विकास को गति देने वाली भाजपा का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट व परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दमन दीव के जेडीयू के 17 में से 15 जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश जेडीयू की पूरी ईकाई भाजपा में शामिल हुई.

    The post सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, कहा- चिंता मत कीजिए…2024 में भाजपा मुक्त देश होगा appeared first on Live Cities.

  • बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर:  कैबिनेट मीटिंग में जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड को बढ़ाने का निर्णय

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई थी. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में कुल 19 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है.  बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है. नीतीश कुमार की सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड में इजाफा करने का निर्णय लिया है.

    बता दें की इस निर्णय के बाद अब बिहार के जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड 15000 से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा. वहीं फिजियोथैरेपी करने वाले इंटर्नस का भी स्टाइपेंड 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है.

    मंगलवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस एजेंडे पर मुहर लगी है. नीतीश सरकार ने मंगलवार को बुलाई गई बैठक में कुल 19 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई. जिन अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया उनमें रेप-पास्को जैसे केस के लिए विशेष न्यायालय में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा बिहार में सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 60 करोड़ रूपये की निकासी पर मुहर लगाई गई है.

    The post बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर:  कैबिनेट मीटिंग में जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड को बढ़ाने का निर्णय appeared first on Live Cities.

  • मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बहुत कुछ बोल दिया, जानिए

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने ही विभाग के ऊपर टिप्पणी कर के फंस गए हैं. अब पूर्व कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने सुधाकर सिंह को घेरते हुए पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान मंत्री खुद को ईमानदर बताने के लिए अफसरों को बदनाम कर रहे हैं. वर्तमान कृषि मंत्री जो विभाग के अधिकारी पर सवाल उठा रहे हैं. वह ठीक नहीं है. वह विभाग के सभी अधिकारी को चोर बता रहे हैं. इसका मतलब है कि वह अपने आपको इमानदार साबित करना चाहते हैं.

    दरअसल, बिहार के कैमूर जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए सुधाकर सिंह ने दावा किया था कि उनके कृषि विभाग में कई चोर लोग हैं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आप को उन चोरों का सरदार करार दिया. कृषि मंत्री ने आगे कहा कि, जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज को तो लेते ही नहीं हैं. अगर किसी कारण ले भी जाते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं. बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये की चोरी कर लेते हैं.

    कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा था कि हमारे विभाग में कई चोर लोग हैं और हम उन चोरों के सरदार हैं, हमारे ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. ये वही पुरानी सरकार है. इसके चाल चलन पुराने हैं. हम लोग तो कहीं कहीं हैं लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा

    The post मंत्री सुधाकर सिंह के बयान पर पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बहुत कुछ बोल दिया, जानिए appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. एफआईआर के अनुसार नकद 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र और मोबाइल की चोरी हुई है. नकद समेत ये सारे सामान विधायक अरुण कुमार सिन्हा के थे. घटना को बीते शनिवार को अंजाम दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब मामला सामने आया है. 

    चोरी की यह घटना सीवान की है. पटना कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा का पैतृक गांव सीवान जिले के श्रीनगर मोहल्ले में है. 10 सितंबर को विधायक के निर्माणाधीन मकान में रात के करीब दो बजे चोर घुसा और इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अरुण कुमार सिन्हा ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.

    बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने थाने में दिए गए आवेदन में यह लिखा है कि वह अपने निर्माणाधीन मकान श्रीनगर स्थित राजशाही उत्सव हॉल में शनिवार की रात सोए थे. रात में 2 बजे के करीब चोर घुसा. जब उनके सहयोगी ने देखा तो उसने शोर मचाया और चोर भाग गया. चोर उनका पर्स लेकर चला गया जिसमें 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र था. साथ में मोबाइल भी गायब था.

    The post बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब appeared first on Live Cities.

  • आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना महावीर मंदिर न्यास समिति प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ गई है. किशोर कुणाल को पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. इसके बारे में जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी मिली कि किशोर कुणाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ी है तो वो सोमवार की शाम मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए.

    नीतीश कुमार ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना. खुद नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी भी साथ गए थे. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- “पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल जी का कुशलक्षेम पूछा. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

    किशोर कुणाल को हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल किशोर कुणा के स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन अभी अस्पताल में रहना होगा. बताया जा रहा है कि किशोर कुणाल को पहले पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में रखा गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

    The post आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार appeared first on Live Cities.