Category: बिहार न्यूज

  • पांच जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी, राजधानी का कैसा रहेगा मौसम

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों के एक या दो स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं. उत्तर बिहार के 18 जिलों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान जबकि प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया व किशनगंज जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है. रविवार को उत्तरी और दक्षिण पूर्वी भागों के सभी जिलों के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ मेघ गर्जन होने की संभावना है. किशनगंज और पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है.

    मौसम विज्ञानी की मानें तो इन दिनों मानसून ट्रफ अमृतसर, अंबाला, बरेली, आजमगढ़, छपरा, मालदह, उत्तरी बांग्लादेश, असम होते हुए नागालैंड की ओर से गुजर रही है. इसके प्रभाव से खासतौर पर दक्षिण बिहार की तुलना में सीमांचल इलाकों में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आने के संभावना है.

    शुक्रवार को गोपालगंज जिले के भाेरे में सर्वाधिक वर्षा 105.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं 37.4 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. मौसमी प्रभाव को देखते हुए उमस से कुछ राहत मिलेगी.

    The post पांच जिलों में भारी वर्षा और वज्रपात की चेतावनी, राजधानी का कैसा रहेगा मौसम appeared first on Live Cities.

  • JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद और राज्य कार्यकारिणी की बैठक 3 और 4 सितंबर 2022 को प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार होने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रदेश कार्यालय पहुंचे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए.

    पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को बैठक के संदर्भ में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे कार्यालय का भ्रमण कर तमाम व्यवस्था हो देखा-जाना और समझा. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया. जदयू कार्यकर्ताओं में इस बैठक को लेकर काफी उत्साह है. पूरे पार्टी कार्यालय को सजाया गया है. इस अवसर को खास बनाने के लिए पार्टी ने अपने होर्डिंग और पोस्टर भी बदले हैं जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

    प्रदेश कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह विधान पार्षद रवीन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य सचेतक विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गांधीजी, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चंद्रवंशी, मुख्यालय महासचिव मुत्युंजय कुमार सिंह, लोक प्रकाश सिंह, मुख्यालय सचिव मनीष कुमार, वासुदेव कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, प्रवक्ता एवं कार्यकर्तागण की भारी भीड़ आज सुबह से ही जुटी हुई थी. मुख्यमंत्री के एकाएक पार्टी कार्यालय पहुंचते ही गगनभेदी जयकारे से पूरा कार्यालय गूंज उठा.

    बता दें कि जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो गई है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. वहीं इस बैठक में पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबरें भी चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश जब इस बैठक का जायजा लेने पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगाए. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की ओर संकेत करते हुए कई पोस्टर जदयू कार्यालय में लगाए गए हैं.

    The post JDU की तीन दिवसीय बैठक शुरू, CM ने लिया जायजा, ‘देश का PM कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ नारे भी लगे appeared first on Live Cities.

  • उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों पार्टियों की जुबानी जंग तेज होती रही है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी को भ्रष्ट जन पार्टी बताया है. जबकि बीजेपी ने पलटवार करते हुए जदयू को ‘जालसाज-दगाबाज-उचक्का’ पार्टी बताया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद हो जाता है. वहीं बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी करार दिया है.

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. कुशवाहा ने बीजेपी से पूछा है कि बंगाल में मुकुल राय शारदा चिट फंड घोटाले के आरोपी थे. कर्नाटक में रेड्डी बंधुओं पर माइनिंग घोटाले का आरोप था. येदुरप्पा जी का भ्रष्टाचार जगजाहिर है, आपने CM बनाया. उन्होंने आगे लिखा है कि भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद. उपेन्द्र कुशवाहा आगे लिखते हैं कि महाराष्ट्र में नारायण राणे आदर्श घोटाले में लिप्त थे. असम में हेमंत बिस्वा शर्मा पर भाजपा ने ही PWD घोटाले के आरोप लगाए थे. भाजपा (भ्रष्ट जन पार्टी) में शामिल होते ही सभी का केस बंद.

    भाजपा को भ्रष्ट जन पार्टी कहने जाने पर बीजेपी ने भी करारा पलटवार किया है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने उपेन्द्र कुशवाहा को राजनीतिक शकुनी बताया है. साथ ही जेडीयू का मतलब भी समझाया है-जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजनैतिक शकुनी उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में भाजपा के बारे में जो कहा है थोड़ा जनता दल यूनाइटेड के बारे में भी जान लें. जदयू का मतलब -( जालसाज + दगाबाज + उचक्का पार्टी ) है. उन्होंने आगे लिखा है कि राष्ट्रीय शकुनी,राजनैतिक गिरगिट और सियासी मंथराओ से भरी पार्टी का मतलब जनता दल यूनाइटेड है.

    बता दें कि बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच जुबानी जंग तेज है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

    The post उपेन्द्र कुशवाहा ने BJP को बताया ‘भ्रष्ट जन पार्टी’, भड़की भाजपा ने JDU का मतलब समझाया, बहुत कुछ सुना दिया appeared first on Live Cities.

  • Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी

    लाइव सिटीज पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए ठोका दावा. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.पीएम मोदी के बयान पर सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव का पलटवार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश दारोगा राय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने किस तरह से मदद किया. बिहार में भी लोगों ने काम करने का मौका दिया है. अब केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम किसी को नहीं बचाते हैं जो बचा रहा है. उन्हीं से जाकर ये सवाल पूछिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग एक हजार से ऊपर बीजेपी के विधायक हैं और तीन सौ से ज्यादा सांसद हैं. किसी एक के घर में छापा नहीं पड़ा.

    2.तेजस्वी यादव ने बिहार दंत चिकित्सा संघ के सचिव से की मुलाकात

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में लोग दांत और मुंह की बीमारियों से ग्रसित हैं. इसका बड़ा कारण अस्पतालों में दंत चिकित्सकों की कमी होना है.
    बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में मिला प्रतिनीधि मंडल ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री को दिया. इस ज्ञापन में उन्होंने कई मांगों को शामिल किया है. संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि लोगों को इलाज मुहौया कराने के लिए एडिशनल पीएससी तथा वैलनेस सेंटर पर दंत चिकित्सकों की बहाली शुरू की जाए.

    3.राजभवन घेराव करने जा रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

    पटना में पुलिस ने एकबार फिर छात्रों पर लाठियां भांजी है. पटना में परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पुलिस की लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारी BTET अभ्यर्थी राजभवन का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहे से आगे की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस की उनसे झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. इधर सरकार को सीटीईटी और बीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि 5 सितंबर तक सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, तो पूरे बिहार में लाखों शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आएंगे.

    4.मैं घर बसाना चाहती हूं.. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें..प्रेमी जोड़े की अपील

    बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमिका वन्धन कुमारी अपनी शादी के बारे में बता रही है. प्रेमिका वंधन बता रही है कि मुझे किसी ने मुझे किडनैप नहीं किया है और ना ही कोई भगाकर लाया है. मैं अपनी मर्जी से विशाल से शादी की हूं. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें, हम अपना घर बसाना चाहते हैं. प्रेमी जोड़े का यह वायरल वीडियो महनार का बताया जा रहा है. प्रेमी महनार थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी विशाल कुमार बताया जाता है. वहीं प्रेमिका महनार थाना क्षेत्र के ही एक गांव की निवासी 22 वर्षीय वन्धन कुमारी बताई जाती है.

    5.टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं गोपालगंज के मुकेश, न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ मैच में झटके 5 विकेट

    बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले ‘अनाधिकृत’ टेस्ट मैच के शुरूआती दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए. ऐसे में मुकेश कुमार टीम इंडिया का हिस्सा बनने का बड़ा दावेदार माने जा रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले मुकेश कुमार को कोच की ओर से इंडिया टीम का कैप प्रदान किया गया. डेब्यू मैच में गोपालगंज के मुकेश कुमार ने 23 ओवरों में 86 रन देकर पांच महत्वपूर्ण बैट्समैन के विकेट लिए हैं. पहले दिन के ही मैच में बेहतर गेंदबाजी की वजह से वह टीम इंडिया की तरफ से खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं.

    The post Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं, सुशील मोदी ने सीएम पर साधा निशाना

    लाइव सिटीज पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार आज सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समर्थन से नीतीश कुमार जो सरकार चला रहे हैं, वह भ्रष्टाचारियों के द्वारा, भ्रष्टाचारियों के लिए और भ्रष्टाचारियों की शासन व्यवस्था है. सुशील मोदी ने कहा कि ऐसी सरकार का नेतृत्व करने वाले नीतीश कुमार को भ्रष्टाचारियों के ध्रुवीकरण संबंधी प्रधानमंत्री के कथन पर टिप्पणी करने की कोई नैतिक पात्रता नहीं है.

    सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तेजस्वी प्रसाद यादव को डिप्टी सीएम बना कर बगल में बिठाया, वे 750 करोड़ के मॉल घोटाले में चार्जशीटेड हैं. उन पर ट्रायल शुरू होने वाला है और जिस राजद के समर्थन से सरकार बनी, उसके सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर मॉल घोटाले के आरोप लगने और सीबीआई का छापा पड़ने पर 2017 में बिंदुवार जवाब मांगा था, उसके जवाब क्या उन्हें मिल गए? क्या तेजस्वी यादव को क्लीनचिट मिली कि उनसे फिर हाथ मिला लिया गया?.

    सुशील मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी, झारखंड में पत्नी की कंपनी को खनन का ठेका देने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और महाराष्ट्र के दो पूर्व मंत्रियों (अनिल देशमुख, नवाब मलिक) के विरुद्ध जांच एजेंसियों की कार्रवाई में गलत क्या है? नीतीश कुमार बतायें कि क्या सीबीआई, ईडी को बंद कर देना चाहिए? उन्होंने कहा कि 130 करोड़ लोगों के देश में हजारों लोग पीएम बनने की पात्रता रख सकते हैं, पीएम मैटेरियल हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री तो वही बनेगा, जिसकी पार्टी को लोकसभा में 250 से ज्यादा सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो.

    बता दें कि केरल दौरे पर गए पीएम मोदी ने एक दिन पहले विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया था. जिस पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश ने मोदी और भाजपा को घेरा है. उनसे पूछा है कि दूसरों राज्यों में भाजपा में किस छवि के लोगों को दूसरे दलों से तोड़कर जोड़ा जा रहा है यह खुद पीएम मोदी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. पीएम मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा है. भ्रष्टाचारियों को कोई बचाएगा खुद ही सोचना चाहिए.

    The post नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं, सुशील मोदी ने सीएम पर साधा निशाना appeared first on Live Cities.

  • पटना: जेल में बंद अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में PMCH में कराया गया भर्ती

    लाइव सिटीज पटना: विभिन्न आपराधिक मामलों में पटना के बेउर जेल में बंद आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद अनंत सिंह को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जेल में बंद अनंत सिंह को को पेट दर्द, जॉइंट पेन और उल्टी के बाद तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. PMCH में डॉक्टरों की निगरानी में अनंत सिंह का इलाज जारी है. दरअसल पूर्व विधायक अनंत सिंह को उनके पैतृक आवास से AK47 मैगजीन और हैंड ग्रेनेड बरामद के मामले में 10 वर्ष की सजा हो चुकी है. सजा के ऐलान के बाद अनंत सिंह की विधायकी चली गई है.

    The post पटना: जेल में बंद अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में PMCH में कराया गया भर्ती appeared first on Live Cities.

  • KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेगूसराय से सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेलंगाना सीएम केसीआर के बिहार दौरे को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केसीआर बिहार आकर नीतीश कुमार को भरी सभा में हमारे मुख्यमंत्री का चीर हरण करके चला गया, उठक बैठक कर चले गए. यह बदनामी बिहार की आवाम की हुई है यह मुख्यमंत्री की बदनामी नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि यह दृश्य किसी से छुपा हुआ नहीं है. मुझे लग रहा था कि शायद केसीआर नीतीश बाबू की नाम की घोषणा करेंगे.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब भाजपा से अलग होकर प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए नीतीश बाबू गए तो पहला नाम डंका पीटा कि केसीआर का फोन आया. लगा कि यह केसीआर का फोन नहीं है बल्कि यूनाइटेड नेशन का फोन आ गया. कौन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार है यह पता चल गया केसीआर वह भी उम्मीदवार हैं, नीतीश बाबू भी उम्मीदवार हैं कोई किसी का समर्थक नहीं है ना कोई प्रस्तावक है. सभी उम्मीदवार ही हैं, लेकिन बंद कमरे में जो बात हुई यह जो मुझे विश्वस्त सूत्रों से पता चला है वह डराने वाला हुआ है.

    गिरिराज सिंह ने कहा कि तुष्टीकरण नीतियों पर चर्चा हुई है जो केसीआर वहां सर तन से अलग करवाने का आंदोलन चला रहे हैं. उसी तरह नीतीश बाबू के राज में भी जब हम शासन में थे तब भी हम ने विरोध किया था पीएफआई का बिहार एक स्लीपर सेल बन रहा है. कमरे में जो घोषित हुआ है वह हुआ है सर तन से जुदा करने का अभियान चलाया हूं आप इस्लामिक कानून लगा रहे हैं. बिहार में देश में यह आंदोलन चलेगा और हिंदू मुक्त भारत अभियान चलाएंगे जो भारत को कबूल नहीं है.

    पटना में नीतीश कुमार के समर्थन में लगाए गए पोस्टर के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह कौन जुमला कौन सा आश्वासन मैं पहले भी कहा था और आज भी चुनौती के साथ कर रहा हूं मुख्यमंत्री जी आपके पेट में और लालू प्रसाद के पूरे परिवार के पेट में दर्द हो रहा है. नीतीश कुमार और लालू यादव ओवैसी की राजनीति करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं आप पोस्टर लगाएं लेकिन किसी राजनीतिक दल के गठबंधन से किसी को वोट नहीं मिलता है. वोट जनता के पास में है. जनता जिसको आशीर्वाद देती है वही भारत का प्रधानमंत्री बनेगा. 13 में भी तो नीतीश कुमार अलग हुए थे.

    गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू आज तक सीएम मटेरियल नहीं बन पाए जो 2000 में भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन हम प्रधानमंत्री इनको नहीं बना सकते हैं और यह अंतिम मुख्यमंत्री हैं आगे वह मुख्यमंत्री भी नहीं बनेंगे. इतने साल राज्य करने के बाद एक बार भी अकेले दम पर सरकार नहीं बना पाए. पूरे देश के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री ऐसा नहीं होगा जो इतने दिन तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अपनी सरकार नहीं बनाई होगी. जो मुख्यमंत्री का मटेरियल नहीं बन पाया तो पीएम मैटेरियल क्या होगा, पीएम किसी कार्यालय में प्रोजेक्ट होता है. पोस्टर पर प्रोजेक्ट होता है आज नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए जीता है मरता है पूरी दुनिया में उसने दिखा दिया है.

    वहीं गिरिराज सिंह ने यूपी में मदरसों के सर्वे के सवाल पर कहा कि मदरसा का सर्वे उत्तर प्रदेश में योगी जी करा रहे हैं मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उनके मंत्री ने कहा है कि गरीब मुसलमान को अच्छी शिक्षा मिले विज्ञान युक्त शिक्षा मिले हम सर्वे करेंगे. पेट में दर्द हो रहा है जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. कट्टरपंथी राजनीति करते हैं उनको पेट में दर्द हो मैं तो कहता हूं बिहार में भी बिहार नेपाल से जुड़ा हुआ है सीमा है बिहार बांग्लादेश से सीमा सटा हुआ है. इसलिए यहां भी हार मदरसे का हर मस्जिदों का सर्वे होना चाहिए. यह कौन रजिस्टर्ड है कौन अन रजिस्टर्ड है कौन इसमें रोहिंग्या है. कौन बाहरी है घुसपैठिए है. आज राज्य और देश के लिए जरूरी है. बिहार सरकार को यह काम करना चाहिए .यह सरकार नहीं करती है इसका मतलब है तुष्टिकरण की राजनीति और चला है.

    The post KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

  • पूर्णिया: धूमधाम से मनाया गया पनोरमा ग्रुप का स्थापना दिवस, इको होम्स का हुआ भव्य लॉन्चिंग

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी पनोरमा ग्रुप ने कल यानी गुरुवार को अपने सफलतम छह वर्ष पूरे किए. जिसके उपलक्ष्य में ई होम्स पनोरमा, एन एच 31, बाईपास में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ, पूर्व महापौर बिभा कुमारी एवं पनोरमा ग्रुप के संस्थापक सह प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

    मौके पर हजारों लोगों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि के हाथों इको होम्स का भव्य लांचिंग किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पनोरमा ग्रुप ने पूर्व के छह वर्षों में सराहनीय कार्य किया है. पूर्णिया को महानगर जैसा दृश्य देने में पनोरमा ग्रुप ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस शुभ अवसर पर कंपनी ने अपने कर्मचारियों की उनके उपलब्धि हेतु सम्मानित भी किया.

    मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि आज हमने छह वर्ष का सफलतम सफर पूरा किया है. जिसमें हमें कोशी सीमांचल के लोगों का भरपूर स्नेह व विश्वास मिला है. जिसके लिए उन्होंने कोशी सीमांचल समेत पूरे बिहार के लोगों का आभार व्यक्त किया.

    The post पूर्णिया: धूमधाम से मनाया गया पनोरमा ग्रुप का स्थापना दिवस, इको होम्स का हुआ भव्य लॉन्चिंग appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट बताना BJP की साजिश, JDU कार्यालय में लगे पोस्टर पर कांग्रेस का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. वहीं इस बैठक में पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबरें भी चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश जब इस बैठक का जायजा लेने पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगाए. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की ओर संकेत करते हुए कई पोस्टर जदयू कार्यालय में लगाए गए हैं. इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है.

    जदयू कार्यालय में जो पोस्टर लगाए हैं, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’, यानी साफ है कि नीतीश कुमार अब देश की राजनीति के लिए कूच करने वाले हैं, मगर कांग्रेस को इस पूरी कवायद में बीजेपी की साजिश नजर आ रही है. जदयू कार्यालय में लगाए गए पोस्टर पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि मैंने ऐसा कोई पोस्टर नहीं देखा जिसे जदयू ने जारी किया हो. जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर पर किसी निवेदक का नाम नहीं है, हो सकता है सत्ता से अलग होने के बाद यह बीजेपी की ही यह कारिस्तानी हो क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. प्रेमचंद मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हो सकता है रात में जाकर बीजेपी वालों ने पोस्टर टांग दिया हो, भ्रम पैदा करने के लिए बीजेपी के नेता कुछ भी कर सकते हैं.

    कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हर पार्टी के लोग चाहते हैं कि उनके नेता आगे बढ़ें. इसी तरह कांग्रेस भी चाहती है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. नीतीश कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. ऐसे में इस तरह की बातें लोगों को दिग्भ्रमित करती हैं. दरअसल बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किए जा सकते हैं. पटना स्थित जदयू के दफ्तर में लगाए गए पोस्टर साफ तौर पर संकेत मिल रहा है.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद महागठबंधन के साथ जाते ही प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच भाजपा के सीएम अचानक मुखर हो गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मिशन-2024 की शुरुआत भी कर दी है. बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पटना का दौरा किया था, जहां दोनों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी को हटाने की बात कही थी. यह उम्मीद की जाती है कि पार्टी 2024 में एक मजबूत और एकजुट विपक्ष के अभियान का नेतृत्व करने के लिए नीतीश कुमार के नाम का समर्थन करेगी. जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार को शीर्ष पद के लिए सबसे सक्षम उम्मीदवार घोषित किया है और राजद इसका समर्थन कर रहा है.

    The post नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट बताना BJP की साजिश, JDU कार्यालय में लगे पोस्टर पर कांग्रेस का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश के पलटवार के बाद ललन सिंह का PM मोदी पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री के कहने से हो जाएगा क्या?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. अब इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी भी कूद गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

    ललन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को बोलने दीजिए. मैंने पहले ही कहा है कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में जो उनके विरोधी हैं उन पर सीबीआई ED की कार्रवाई हो रही है. ललन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा तो है नहीं कि जिसको वह भ्रष्टाचारी घोषित कर देंगे वह भ्रष्टाचारी हो जाएगा और जो उनके यहां चला गया उनको वाशिंग मशीन में डाल देने के बाद वह चकाचक हो जाएगा और उसके सारे दाग मिट जाएंगे. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने गिरेबान में झांके देखे कितने भ्रष्टाचारी लोग उनकी पार्टी में हैं. ललन सिंह ने बीएस यदुरप्पा के बारे में पूरी दुनिया जानती है. कर्नाटक के जो मुख्यमंत्री थे उनके ऊपर क्या भ्रष्टाचार का आरोप था. उनको मुख्यमंत्री बनाया कि नहीं भाजपा में चले गए तो वह पाक साफ हो गए.

    इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. प्रधानमंत्री के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री क्या बोल रहे हैं ये वही जानें. सवालिया लहजे में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां कोई किसी भ्रष्टाचारी को बचा रहा है? हमारी सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लिया है. भाजपा केवल बयानबाजी कर रही है.

    बता दें कि केरल दौरे पर गए पीएम मोदी ने एक दिन पहले कहा था कि विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया था. इसी पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश ने मोदी और भाजपा को घेरा है. उनसे पूछा है कि दूसरों राज्यों में भाजपा में किस छवि के लोगों को दूसरे दलों से तोड़कर जोड़ा जा रहा है यह खुद पीएम मोदी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. दरअसल पीएम मोदी ने केरल में बिना नीतीश कुमार का नाम लिए और नीतीश कुमार तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की मुलाकात का जिक्र किए बिना कहा था कि ‘तेज विकास और युवाओं की आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार का है.

    The post CM नीतीश के पलटवार के बाद ललन सिंह का PM मोदी पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री के कहने से हो जाएगा क्या? appeared first on Live Cities.