Category: बिहार न्यूज

  • बिहार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज, कोर्ट से लगा बड़ा झटका, अब जाएंगे जेल?

    लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज हो गई है. दानापुर कोर्ट ने पूर्व मंत्री की जमानत याचिका ख़ारिज कर दी है. अब उन्हें जेल जाना पड़ेगा. वारंट को लेकर विवाद और अपहरण के मामले में कार्तिक सिंह पर दर्ज मामले में गुरुवार को दानापुर कोर्ट में सुनवाई हुई. हालांकि पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह दानापुर कोर्ट नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति में उनके वकील के द्वारा कोर्ट के सामने पक्ष रखा गया. फैसला साढ़े बजे तक के लिए सुरक्षित रख लिया गया था. शाम में इस मामले में फैसला आया. जिसमें कार्तिक सिंह की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

    The post बिहार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की जमानत याचिका ख़ारिज, कोर्ट से लगा बड़ा झटका, अब जाएंगे जेल? appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ‘प्रधानमंत्री’ के कितने दूर कितने पास, JDU के पोस्टर से BJP में खलबली, दिए बड़े सियासी संकेत

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. जदयू और आरजेडी के बड़े नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. जदयू-आरजेडी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि नीतीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराए. वहीं बुधवार को पटना पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भी कह दिया कि मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में नीतीश कुमार की भूमिका बेहद अहम होगी. इस बीच पटना स्थित जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. नए पोस्टर से गहमागहमी बढ़ी हुई है. इन पोस्टरों के जरिए जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं बड़े सियासी संकेत भी दिए हैं. एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने बताया है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा.

    जदयू कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर में लिखा है कि प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में जो सत्ता परिवर्तन दिखा है, वह अब देश में भी दिखेगा. यानी कि बिहार में बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई है कि जदयू उसे देश से भी बाहर करना चाहती है. वहीं एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा. यानी उन्होंने साफ संकेत दे दिया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी और सत्ता का परिवर्तन होगा.

    वहीं कई संदेश के साथ ही जदयू ने पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. जदयू कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर में लिखा है कि जुमला नहीं हकीकत. दरअसल मोदी सरकार ने चुनाव के समय कई वादे किए लेकिन अब तक उन वादों पर काम नहीं हुआ है. जिसको लेकर जदयू ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं एक पोस्टर में लिखा गया है कि मन की नहीं काम की. दरअसल पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात करते हैं और देश वासियों को संबोधित करते हैं. जिसको लेकर जदयू ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मन बात की नहीं काम की बात कीजिए.

    बता दें कि बीते दिनों पटना में जदयू मुख्यालय में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया है. पटना में लगे पोस्टर में लिखा है- ‘नीतीश सबके हैं. दरअसल इस पोस्टर के जरिए जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं. बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के बाद इस पोस्टर से साफ है कि नीतीश कुमार खुद को आगे के चुनावों खासकर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे. ऐसे में नीतीश कुमार के नए पोस्टरों से गहमागहमी बढ़ी हुई है. अब पोस्टर के जरिए जदयू किसे और क्या संदेश देना चाह रही है यह तो वही बता सकती है. लेकिन राजनीतिक पंडित इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर जरूर देख रहे हैं. जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं.

    बतातें चलें कि 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार होने के कयास अभी से ही लगने लगे हैं. ऐसे आरजेडी-जदयू के कई नेता पहले भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. ललन सिंह और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार हैं. वहीं महागठबंधन की सरकार बनते ही उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा था कि नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने इस कमेंट के जरिए इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार आने वाले समय में पीएम कैंडिडेट बन सकते हैं. वे इससे पहले भी कई बार कहते आए हैं कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं.

    The post नीतीश कुमार ‘प्रधानमंत्री’ के कितने दूर कितने पास, JDU के पोस्टर से BJP में खलबली, दिए बड़े सियासी संकेत appeared first on Live Cities.

  • ‘सरदार पटेल के वक्त चूक गए लेकिन वक्त आ गया है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार को PM बनाएं’, मांझी का ट्वीट

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी के पक्ष में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा खुलकर सामने आ गया है. पूर्व सीएम और हम नेता जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है.

    मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “देश को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के वक्त तो हम चूक गएं थें. आज फिर वक्त आ गया है जब हमें मौका मिल रहा है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार जी को हम 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं. तब सरदार पटेल ने देश जोड़ा था, अब फिर पटेल का बेटा ही देश तोड़ने वालों से लड़कर देश जोड़ेगा.”

    The post ‘सरदार पटेल के वक्त चूक गए लेकिन वक्त आ गया है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार को PM बनाएं’, मांझी का ट्वीट appeared first on Live Cities.

  • तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े साला-बहनोई को रौंदा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    लाइव सिटीज, औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंद डाला और खुद भी गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि कार चालक समेत उस पर सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गये हैं. घटना एन एच-दो पर बारूण थाना क्षेत्र के बर्डी खुर्द मोड़ के पास की है. 

    हादसा उस वक़्त हुआ जब दोनों बस पकड़ने को लेकर सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतज़ार कर रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गयी और दोनों को कुचल डाला. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया.

    टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना पाकर बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और फिलहाल लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. 

    The post तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े साला-बहनोई को रौंदा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल appeared first on Live Cities.

  • पटना: पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को मिलेगी सजा?, सुनवाई पूरी, बस कुछ ही समय में आएगा फैसला

    लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे कार्तिक सिंह की गुरुवार को अपहरण के एक मामले में कोर्ट में पेशी हुई. हालांकि पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह दानापुर कोर्ट नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति में उनके वकील के द्वारा कोर्ट के सामने पक्ष रखा गया. व्यवहार न्यायालय दानापुर पटना के ADJ 3 श्री सत्यनारायण शेवहारे के समक्ष मामले की सुनवाई हुई. इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. बताया जा रहा है कि आज शाम 4:00 से 4:30 के बीच फैसला आ सकता है. दरअसल दानापुर कोर्ट ने कार्तिक सिंह की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए 1 सितंबर तक राहत दी थी.

    अपहरण मामले में पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की सुनवाई पूरी हो गई है. कार्तिक सिंह की ओर से सरकारी वकील ने अपनी बात रखने का समय मांगा. जज ने उन्हें आज शाम तक अपनी बात रखने का समय दिया है. कोर्ट ने जजमेंट सुरक्षित रखा है. सरकारी वकील की बात सुनने के बाद शाम 4:00 से 4:30 के बीच जज अपना फैसला सुनाएंगे. इससे पहले 16 अगस्त को ही कार्तिक सिंह को कोर्ट में पेश होना था. लेकिन वो बिहार में नई सरकार के गठन के बाद उसी दिन मंत्री पद की शपथ ले रहे थे. इस बीच दानापुर कोर्ट के 12 अगस्त की आदेश की कॉपी सामने आई, जिसमें मोकामा के थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है कि कार्तिकेय सिंह के खिलाफ एक सितंबर तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई न की जाए.

    दरअसल विवादों में घिरने के बाद कार्तिक़ सिंह को बुधवार को कानून मंत्री पद से हटाकर गन्ना विभाग दिया गया, लेकिन बिहार सरकार के मंत्री कार्तिक सिंह ने बुधवार देर शाम मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. बिहार में महागठबंधन की सरकार में कानून मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कार्तिक कुमार ने 22 दिन बाद नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिक कुमार साल 2014 के अपहरण के एक मामले में आरोपी हैं. इस केस को लेकर आज दानापुर कोर्ट में सुनवाई हुई.

    बता दें कि नीतीश मंत्रिमंडल में कानून मंत्री बनते ही कार्तिक सिंह विवादों में घिर गए थे. उनके ऊपर आरोप लगा था कि उनके खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है. दरअसल 2014 में राजीव रंजन को अगवा कर लिया गया था, इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्तिक सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया था. इसको लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहा था कि जिनके खिलाफ खुद गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जा चुका हो, उसे विधि विभाग का मंत्री कैसे बनाया जा सकता है.

    The post पटना: पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को मिलेगी सजा?, सुनवाई पूरी, बस कुछ ही समय में आएगा फैसला appeared first on Live Cities.

  • पितृपक्ष मेला 2022: एक क्लिक पर मिलेंगी गया पिंडदान से जुड़ी सभी जानकारियां

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आगाज 10 सितंबर से हो रहा है. ये मेला 25 सितंबर तक चलेगा. मेला में गया आने वाले लोगों को अब एक क्लिक में इससे जुड़ी सारी जानकारियां मिल सकेंगी. मगध प्रमंडल के आयुक्त द्वारा आईवीआरएस, मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट का लोकार्पण किया गया.

    मगध प्रमंडल के आयुक्त के द्वारा पितृपक्ष मेला के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु IVRS जिसका नम्बर 9266628168, मोबाइल ऐप PINDDDAAN GAYA तथा वेबसाइट www.pinddaangaya.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया.

    इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि पहले की तुलना में वर्तमान वर्षों में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को सरल बनाने हेतु बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहा है. विभिन्न जानकारियां / शिकायतों अथवा यात्रियों को मदद हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहा है.

    लोकार्पण के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि पिंडदान ऐप एवं वेबसाइट से घर बैठे-बैठे देश-विदेश के कोने-कोने के तीर्थयात्री अपनी जरूरत के अनुसार पूरी जानकारी ले सकते हैं

     

    The post पितृपक्ष मेला 2022: एक क्लिक पर मिलेंगी गया पिंडदान से जुड़ी सभी जानकारियां appeared first on Live Cities.

  • ललन सिंह का BJP पर हमला, कहा- सुशील जी, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार की सरकार में विवादों में आने पर कानून मंत्री से गन्‍ना मंत्री बनाए गए कार्तिक कुमार चौथे ऐसे मंत्री बन गए हैं, जिन्हें इस्तीफा देना पड़ा है. जिसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गय़ी है. बीजेपी बिहार सरकरा पर हमलावर है. वहीं जेडीयू भी बीजेपी पर पलटवार कर रही है. बीजेपी को घेरने के लिए जेडीयू ने अब यूपी सरकार  का सहारा लेते हुए हमला किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी पर गुरुवार को ट्वीट कर हमला बोला. उन्होंने यूपी कैबिनेट के मंत्री राकेश सचान को निशाने पर लिया और कहावत के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि सुशील कुमार मोदी सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें.

    ललन सिंह ने कहा- सुशील जी, उत्तर प्रदेश सरकार के कारनामों को देख लें. यूपी के मंत्री राकेश सचान को कितने साल की सजा हुई है? सजायाफ्ता होने के बाद भी मंत्री बने हैं कि नहीं? मंत्री राकेश सचान अदालत से सजा की कॉपी लेकर भाग गए. कुछ बोलने से पहले थोड़ी तो शर्मिंदगी का अहसास कीजिए. नीतीश कुमार को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. एक कहावत है, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’.

    ललन सिंह ने आगे लिखा- नैतिकता का पाठ पढ़ाने से पहले अपनी नैतिकता का भी आकलन कर लें। लखीमपुर खीरी का जवाब भी जनता आपसे जानना चाहती है। जरा मुंह तो खोलिए, कुछ तो बोलिए..! और जरा यह भी बताइये कि लखीमपुर खीरी की घटना पर सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या टिप्पणियां की थी आपकी उत्तरप्रदेश सरकार पर. आत्ममंथन कीजिए, चिंतन-मनन कीजिए….. तब बोलिए.

    The post ललन सिंह का BJP पर हमला, कहा- सुशील जी, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’ appeared first on Live Cities.

  • मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार बनते ही विवादों में आए मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इस पर पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अभी तो पहला विकेट गिरा है आगे और कई विकेट गिरेंगे. बता दें कि कार्तिक कुमार के किडनैपिंग केस में सरेंडर वारंट को लेकर बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था और सीएम नीतीश कुमार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.

    कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह के बिहार कैबिनेट से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही सुशील मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है. अभी और कई विकेट गिरेंगे.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कार्तिक कुमार को कानून मंत्री से हटाकर गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया था. विभाग बदले जाने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. सुशील मोदी ने कार्तिक कुमार का विभाग बदले जाने को लेकर सीएम नीतीश पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा कि नीतीश में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फरार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते? केवल विभाग बदल दिया. नीतीश सरकार में लालू यादव की अनुमति की बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है.

    The post मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना समेत कई इलाके में होगी वर्षा, पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से एक बार फिर बादलों की अठखेल‍ियां शुरू हो गई हैं. तीन-चार दिनों से कहीं न कहीं वर्षा हो रही है. बुधवार को पटना समेत अरवल, गया, जहानाबाद, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.वज्रपात से मौतें भी हुईं. मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. एक बार फिर विभाग ने गुरुवार के लिए अलर्ट जारी किया है.

    मौसम विज्ञानी की मानें तो गुरुवार को राजधानी पटना समेत 24 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा का अलर्ट है. वहीं तराई वाले जिलों अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को भी सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। खासकर वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे नहीं जाने, जल्‍द से जल्‍द पक्‍के छत के नीचे जाने की सलाह दी गई है.

    बुधवार को प्रदेश के शिवहर में सर्वाधिक वर्षा 112.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया, सीतामढ़ी, नवादा प्रदेश का गर्म शहर रहा. मौसम विज्ञानी की मानें तो मानसून ट्रफ हिमालय की तराई वाले हिस्सों से गुजर रही है इसके प्रभाव से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि के आसार है.

    The post राजधानी पटना समेत कई इलाके में होगी वर्षा, पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी appeared first on Live Cities.

  • बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव खुलकर बोले-यहां बैठे-बैठे सरकार बदल जाती है

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं. राजनीतिक गलियारों के जानकार इस दौरे को बिहार मिशन के रूप में देख रहे हैं. वहीं अमित शाह के दौरे से पहले ही बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अमित शाह के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह का जादू बिहार में चलने वाला नहीं है. क्योंकि सीमांचल और कोसी में कंप्लीट रूप से ओबीसी दलित माइनॉरिटी कमजोर तबके ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है. जो उनकी आइडियोलॉजी की राजनीति से मेल नहीं खाता है.

    पप्पू यादव ने कहा कि जो अत्यंत पिछड़ा का वोट है, वह कंप्लीट आपके आइडियोलॉजी से मेल नहीं खाता है. जो माइनॉरिटी, दलित, यादव या अन्य लोग आपके विचारधारा से मेल नहीं खाता है. आप सीमांचल के दौरे पर वही अपनी पुरानी राग को अपनाएंगे. कहेंगे बांग्लादेशी, घुसपैठ व सीमांचल लगातार देश के लिए खतरा बनता जा रहा है. आप हमेशा मुद्दे से क्यों भटक जाते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि ये सीमांचल और बिहार में अमित शाह एक बात आपको बता दूं कि बिहार में ना तो कोई रिसोर्ट गया, ना किसी प्रकार का कोई अन्य खर्च हुआ. फिर भी बैठे-बैठे सरकार बदल गई.

    पप्पू यादव ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि देश के कई राज्य जैसे कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र के विधायक व नेताओं को ले गए. अब झारखंड पर वार कर रहे हैं. इस तरह की राजनीति बिहार में नही चलने वाला है. बिहार का जीन हिंदू मुसलमान जाति से थोड़ा हटकर है. इसीलिए नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहकर भी सेकुलर वाला अपना इमेज बनाए रखा और उनके एजेंडे को कभी लागू नहीं होने दिया. वहीं उन्होंने कहा कि अमित शाह जी आप कितना भी चाह ले बिहार में आप जहर पैदा नहीं कर सकते हैं.

    The post बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव खुलकर बोले-यहां बैठे-बैठे सरकार बदल जाती है appeared first on Live Cities.