Category: बिहार न्यूज

  • बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार भी हो गया. उधर बिहार के सियासी हालात को लेकर दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रास्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. बीजेपी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में बिहार में बीजेपी की विपक्ष की भूमिका और उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही बिहार बीजेपी के नए प्रमुख के चयन, विधानसभा और विधान परिषद में एलओपी के चुनाव पर चर्चा की उम्मीद बैठक में जताई जा रही है. बैठक में जेपी नड्डा, तार किशोर प्रसाद, गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी और अश्विनी चौबे समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

    दरअसल बिहार में सरकार से बाहर होने के बाद भाजपा की चुनौती फिलहाल नेता प्रतिपक्ष चुनने की है. जिसको लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि कोर कमेटी में नामों पर मंथन के बाद केन्द्रीय नेतृत्व इसपर फैसला करेगा. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद तारकिशोर प्रसाद को पार्टी ने उप मुख्यमंत्री बनाया, साथ ही विधानसभा में पार्टी नेता का जिम्मा भी मिला, वहीं विधान परिषद में नवल किशोर यादव उप नेता बनाए गए थे. विधान सभा और विधान परिषद में दोनों सदनों में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, भाजपा को फिलहाल इस चुनौती से पार पाना होगा. नेता विपक्ष का जिम्मा तारकिशोर प्रसाद ही संभालेंगे या किसी और को यह दायित्व मिलेगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में फैसला हो जाएगा.

    बता दें कि वर्ष 2013 में जब जदयू ने भाजपा से किनारा किया था तब तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा विधानमंडल दल तथा विप में नेता का दायित्व संभाला था. वहीं विधानसभा में वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव ने बतौर नेता विपक्ष मोर्चा संभाला था. वहीं 2015 के चुनाव के बाद एकबार फिर जब भाजपा विपक्ष में रही तो सुशील मोदी का जिम्मा पूर्ववत रह गया जबकि नंदकिशोर यादव की जगह डॉ. प्रेम कुमार विस में नेता विपक्ष बने. तारकिशोर प्रसाद विधानसभा में भाजपा के नेता हैं, लेकिन कई और नाम इस पद की होड़ में चल रहे हैं. नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार व अमरेन्द्र प्रताप सिंह से लेकर नितिन नवीन व विजय सिन्हा तक का नाम चल रहा है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद appeared first on Live Cities.

  • कैबिनेट का विस्तार होते ही एक्शन मोड में नीतीश सरकार,12 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए होंगे खर्च

    लाइव सिटीज पटना: बिहार कैबिनेट का विस्तार होते ही नीतीश सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान को विस्तार मिला है. इस कार्यक्रम को 2025 तक चलाने का टारगेट तय किया गया है. जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर अगले तीन सालों में 12 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए जाएंगे.

    The post कैबिनेट का विस्तार होते ही एक्शन मोड में नीतीश सरकार,12 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए होंगे खर्च appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव ने संभाला स्वास्थ्य विभाग, पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखे डिप्टी CM, कहा-इस पर मुहर लग गई है

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद विभाग का बंटवारा भी हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. विभागीय अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया.

    पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे. जो भी समस्याएं है उनको दूर किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमको मिली है इसको ईमानदारी से पूरा करेंगे. वहीं सीएम नीतीश के 20 लाख रोजगार के ऐलान पर कहा कि गांधी मैदान ने सीएम ने ऐलान नहीं किया था. मुहर लगाई थी. वो होना तय है. थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए क्या हड़बड़ी है. उन्होंने मीडिया से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने दो साल बर्बाद कर दिया आपने कभी पूछा ही नहीं.

    दरअसल 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. सीएम नीतीश के इस ऐलान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि यह एक ऐतिहासिक घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के दिल में जो उम्मीद थी उसको साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. बेरोजगारी का मुद्दा हमलोगों का सबसे बड़ा मुद्दा था ये बहुमत भी उसी का था. ऐसे में पदभार ग्रहण करते ही तेजस्वी यादव ने उसी बात को दोहराते हुए कहा कि सीएम ने ऐलान नहीं किया है बल्कि उस पर मुहर लगाईं है. रोजगार तो देना ही है.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद विभाग का भी बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

    The post तेजस्वी यादव ने संभाला स्वास्थ्य विभाग, पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखे डिप्टी CM, कहा-इस पर मुहर लग गई है appeared first on Live Cities.

  • बिहार: जमुई में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह, डीएम ने फहराया तिरंगा

    लाइव सिटीज जमुई: जिले भर में स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान देश भक्ति से ओत प्रोत लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाए और भारत माता की जय के खूब नारे लगाए. मुख्य समारोह जमुई मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया था. जिसकी वजह से विशिष्ट अतिथियों को ही समारोह स्थल तक आने की अनुमति थी. झंडोत्तोलन समारोह के दौरान स्टेडियम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया, परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

    मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमुई जिला हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है. उन्होंने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और इसे समय-सीमा के भीतर पूरा किए जाने का संकल्प लिया. उन्होंने जनमानस से जिले में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील भी की. सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों ने मुख्य समारोह में राष्ट्रगान गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया वहीं इसी विद्यालय के बेटों ने रोचक बैंड बजाकर खूब वाहवाही लूटी.

    सीआरपीएफ 215 , एसएसबी , बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 11, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला और बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने प्रभावकारी परेड का प्रदर्शन कर स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई. समारोह के दौरान जमुई के पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन , डीडीसी शशि शेखर चौधरी , एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा , डीटीओ कुमार अनुज , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , डीसीएलआर मो. शिवगतुल्लाह , डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन, डीपीआरओ शशांक कुमार , एएसडीएम प्रकाश रजक, वरीय उप समाहर्त्ता शशि शंकर समेत कई लोग मौजूद रहे. इसके अलावे अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. शफीक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह , पुलिस लाइन डीएसपी  आशीष कुमार सिंह , डीईओ कपिलदेव तिवारी , डीआईओ राकेश कुमार , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा सहित जिले के कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.

    मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के पश्चात जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पहले समाहरणालय तथा बाद में  बाबा साहब अंबेडकर स्थल तथा दुखहरण स्मारक भवन  पर , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने डीएसपी कार्यालय में , एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने अनुमंडल कार्यालय में , जिप अध्यक्ष दुलारी देवी ने जिला परिषद कार्यालय में , अम्बेडकर स्थल पर जिलाधिकारी ने, दुखहरण स्मारक भवन में समाहर्त्ता ने तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस समारोह को गौरवशाली बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावे जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं भवनों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और तिरंगे को सलामी दी गई.

    The post बिहार: जमुई में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह, डीएम ने फहराया तिरंगा appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के पास गृह, तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, जानें तेज प्रताप को क्या मिला, किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला , देखें लिस्ट

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद विभाग का भी बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

    किस मंत्री को कौन सा विभाग

    1.नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं
    2.तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य विभाग
    3.विजय चौधरी: वित्त, वाणिज्य कर एवं ससंदीय कार्य मंत्री
    4.विजेंद्र यादव: ऊर्जा, योजना एवं विकास
    5.अशोक चौधरी: भवन निर्माण
    6.तेज प्रताप यादव: वन एवं पर्यावरण मंत्री
    7.चंद्रशेखर: शिक्षा मंत्री
    8.आलोक कुमार मेहता: राजस्व एवं भूमि सुधार
    9.श्रवण कुमार: ग्रामीण विकास
    10.सुरेंद्र प्रसाद यादव: सहकारिता
    11.रामानंद यादव: खान एवं भूतत्व
    12.लेशी सिंह: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
    13.मदन सहनी: समाज कल्याण
    14.आफाक आलम: पशु एवं मत्स्य संसाधन
    15.सर्वजीत कुमार- पर्यटन
    16.ललित यादव-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
    17.संतोष कुमार सुमन- एससी/एसटी कल्याण
    18.संजय कुमार झा- जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क
    19.शीला कुमारी- परिवहन
    20.समीर महासेठ- उद्योग
    21.सुमित सिंह- विज्ञान एवं प्रावैधिकी
    22.सुनील कुमार- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
    23.अनिता देवी- पिछड़ा वर्ड एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
    24.जमा खान: अल्पसंख्यक कल्याण
    25.रामानंद यादव: खान और भूतत्व
    26.सरबजीत कुमार: पर्यटन
    27.सुधाकर सिंह: कृषि

    28.जितेंद्र राय: कला, संस्कृति और युवा
    29.इजराइल मंसूरी: सूचना प्रावैद्यिकी
    30.कार्तिक कुमार: विधि
    31.शमीम अहमद: गन्ना उद्योग
    32.शाहनवाज आलम: आपदा प्रबंधन
    33.सुरेंद्र राम: श्रम संसाधन

    महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों की लिस्ट

    नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री
    तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री
    RJD के 16 मंत्री
    1 तेज प्रताप यादव

    2 आलोक कुमार मेहता

    3 अनिता देवी

    4 सुरेंद्र प्रसाद यादव

    5 चंद्रशेखर

    6 ललित कुमार यादव

    7 जितेंद्र राय

    8 रामानंद यादव

    9 सुधाकर सिंह

    10 कुमार सर्वजीत

    11 सुरेंद्र राम

    12 शमीम अहमद

    13 शाहनवाज

    14 मो. इसराइल मंसूरी

    15 कार्तिक सिंह

    16 समीर कुमार महासेठ

    JDU के 11 मंत्री

    1 विजेन्द्र प्रसाद यादव

    2 विजय कुमार चौधरी

    3 संजय कुमार झा

    4 अशोक चौधरी

    5 श्रवण कुमार

    6 मदन सहनी

    7 सुनील कुमार

    8 शीला कुमारी

    9 लेसी सिंह

    10 जमा खान

    11 जयंत राज

    कांग्रेस कोटे से दो मंत्री
    1.अफाक आलम 2.मुरारी गौतम
    हम पार्टी- संतोष सुमन
    निर्दलीय- सुमित सिंह

    जदयू के मंत्री और जाति

    विजय चौधरी: सरायरंजन (भूमिहार), विजेंद्र यादव-सुपौल (यादव), अशोक चौधरी- MLC(पासी), श्रवण कुमार-नालन्दा (कुर्मी), संजय झा- MLC (ब्राह्मण), लेसी सिंह- धमदाहा (राजपूत), जमा खान-चैनपुर (मुस्लिम), जयंत राज-अमरपुर (कुशवाहा), सुनील कुमार- भोरे (जाटव), मदन सहनी – बहादुरपुर (मछुआरा) और शिला मंडल – फुलपरास (धानुक) को मंत्री बनाया गया है.

    RJD के मंत्री और जाति
    तेजप्रताप यादव-हसनपुर (यादव), आलोक मेहता- उजियारपुर (कुशवाहा), अनिता देवी- नोखा, कुमार सर्वजीत- बोधगया (जाटव), समीर कुमार महासेठ- मधुबनी (वैश्य), मो शाहनवाज -जोकीहाट (मुस्लिम), चंद्रशेखर- मधेपुरा (यादव), रामानंद यादव- फतुहा- (यादव), सुरेंद्र यादव- बेलागंज (यादव), कार्तिकेय मास्टर MLC (राजपूत), इसराइल मंसूरी-कांटी (मुस्लिम), शमीम अहमद-नरकटिया (मुस्लिम), सुरेंद्र राम- गरखा- (जाटव), सुधाकर सिंह-रामगढ़ (राजपूत), ललित यादव और जिंतेंद्र राय मंत्री बनें हैं.

    कांग्रेस के मुरारी गौतम: चेनारी (दलित) और अफाक अहमद- कस्बा (मुस्लिम) को मंत्री पद दिया गया है.
    अकेले निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह-चकाई (राजपूत)

    The post नीतीश कुमार के पास गृह, तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, जानें तेज प्रताप को क्या मिला, किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला , देखें लिस्ट appeared first on Live Cities.

  • कहीं ख़ुशी कहीं गम, RJD के 16 और JDU के 11 MLA बने मंत्री, बिहार की नई कैबिनेट में 31 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने महागठबंधन के सभी नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई. पटना स्थित राजभवन में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह 52 मिनट तक चला. एक साथ 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. कुल 31 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें से आरजेडी से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय ने शपथ ली. वहीं नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा.

    शपथ ग्रहण होते ही मंत्रियों के विभाग की भी घोषणा कुछ देर में हो जाएगी. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा. वहीं शपथ लेने वाले मंत्रियों को तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे.

    महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों की लिस्ट

    नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री
    तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री

    RJD के 16 मंत्री
    1 तेज प्रताप यादव

    2 आलोक कुमार मेहता

    3 अनिता देवी

    4 सुरेंद्र प्रसाद यादव

    5 चंद्रशेखर

    6 ललित कुमार यादव

    7 जितेंद्र राय

    8 रामानंद यादव

    9 सुधाकर सिंह

    10 कुमार सर्वजीत

    11 सुरेंद्र राम

    12 शमीम अहमद

    13 शाहनवाज

    14 मो. इसराइल मंसूरी

    15 कार्तिक सिंह

    16 समीर कुमार महासेठ

    JDU के 11 मंत्री

    1 विजेन्द्र प्रसाद यादव

    2 विजय कुमार चौधरी

    3 संजय कुमार झा

    4 अशोक चौधरी

    5 श्रवण कुमार

    6 मदन सहनी

    7 सुनील कुमार

    8 शीला कुमारी

    9 लेसी सिंह

    10 जमा खान

    11 जयंत राज

    कांग्रेस कोटे से दो मंत्री
    1.अफाक आलम 2.मुरारी गौतम
    हम पार्टी- संतोष सुमन
    निर्दलीय- सुमित सिंह

    पहले क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
    विजय कुमार चौधरी
    आलोक कुमार मेहता
    तेजप्रताप यादव
    विजेंद्र यादव
    चंद्रशेखर

    दूसरे क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
    अशोक चौधरी
    श्रवण कुमार
    लेसी सिंह
    रामानंद यादव
    सुरेंद्र चौधरी

    तीसरे क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
    संजय झा
    संतोष कुमार सुमन (हम)
    मदन सहनी
    ललित यादव
    अफाक आलम (कांग्रेस)

    चौथे क्रम में इन विधायकों ने शपथ ग्रहण किया
    शीला मंडल (जेडीयू)
    सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)
    सुनील कुमार (जेडीयू)
    समीर महासेठ (आरजेडी)
    चंद्रशेखर (आरजेडी)

    पांचवे दौर के शपथ ग्रहण में शामिल हुए ये चेहरे
    जमा खान जेडीयू
    अनीता देवी आरजेडी
    जयंत राज जेडीयू
    सुधाकर सिंह
    जितेंद्र यादव

    आखिरी दौर में 6 विधायकों ने ली शपथ

    मुरारी गौतम
    इजराइल मंसूरी
    कार्तिक कुमार
    शमीम अहमद
    शाहनवाज
    सुरेंद्र कुमार

    The post कहीं ख़ुशी कहीं गम, RJD के 16 और JDU के 11 MLA बने मंत्री, बिहार की नई कैबिनेट में 31 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट appeared first on Live Cities.

  • Bihar Nitish Cabinet Expansion: तेज प्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ, कुछ नए नाम कुछ पुराने चेहरे, देखें पूरी लिस्ट

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो रहा है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 30 से ज्यादा विधायक आज मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए जा रहे हैं. मंत्रिमंडल में राजद के 15 जबकि जदयू के 12 विधायकों/विधान पार्षदों को जगह मिली है, वहीं कांग्रेस के दो, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सबसे पहले विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक मेहता, तेज प्रताप यादव और आफाक आलम को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. राज्यपाल फागू चौहान ने एक साथ पांच मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    बिहार नीतीश कैबिनेट विस्तार लाइव अपडेट्स (Bihar Nitish Cabinet Expansion Live Updates)

    छठे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
    कुल 31 मंत्रियों ने ली शपथ, नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के विस्‍तार के तहत 6 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें मुरारी गौतम, कार्तिकेय कुमार, शाहनवाज़, सुरेंद्र राम, शमीम अहमद और इसराइल मंसूरी के नाम शामिल हैं.

    5वें राउंड में इन लोगों ने ली शपथ

    20 विधायकों की शपथ के बाद फिर पांच विधायकों को मंच पर बुलाया गया. इनमें अनीता देवी, सुधाकर सिंह, मो. जमा खान, जितेंद्र राय और जयंत राय शामिल हैं. आरजेडी नेत्री और राबड़ी देवी की करीबी माने जाने वालीं अनिता देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जेडीयू विधायक जमा खान, आरजेडी नेता जितेंद्र राय, जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह और जयंत राज को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    चौथे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
    चौथे राउंड में फिर पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महासेठ को राज्यपाल ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के चौथे दौर में आरजेडी के वरिष्ठ नेता समीर महासेठ ने मंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जेडीयू नेत्री शीला मंडल को भी राज्यपाल ने पद औऱ गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनके साथ पूर्व आईपीएस सुनील कुमार, चंद्रशेखर और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण की.

    तीसरे राउंड में इन पांच विधायकों ने ली शपथ

    तीसरे राउंड में फिर पांच विधायकों ने शपथ ली है. इन पांच विधायकों में मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत शामिल हैं.

    दूसरे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
    दूसरे राउंड में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेशी सिंह और रामानंद यादव ने शपथ ली है. जेडीयू के अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, आरजेडी के रामानंद यादव, सुरेंद्र कुमार यादव और जदयू के लेशी सिंह को राज्यपाल ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    पहली बार में इन विधायकों ने ली शपथ

    सबसे पहले विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, आफाक आलम और आलोक मेहता ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने पांचों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    The post Bihar Nitish Cabinet Expansion: तेज प्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ, कुछ नए नाम कुछ पुराने चेहरे, देखें पूरी लिस्ट appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कैबिनेट विस्तार, मंत्री बनने से पहले लेसी सिंह और राजद नेताओं का आया बयान, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सीएम नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है. दोपहर 11.30 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. सभी मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान राजभवन के राजेन्द्र मंडपम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार में मंगलवार को 31 चेहरे बतौर मंत्री शपथ लेंगे. इस मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए जा रहे हैं. मंत्रिमंडल में राजद के 15 जबकि जदयू के 12 विधायकों/विधान पार्षदों को जगह मिली है, वहीं कांग्रेस के दो, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.

    जेडीयू कोटे से मंत्री बनने से पहले लेशी सिंह का बयान आया है. उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह मिलने पर सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार अच्छी चलेगी. विकास की गति बढ़ेगी और मजबूती से काम होगा. वहीं बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद से जुड़े सवाल पर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगा. आरजेडी कोटे से नीतीश कुमार कैबिनेट में मंत्री बनने वाले सुरेंद्र राम ने कहा कि गरीबों के मसीहा,नौजवान के नेता तेजस्वी यादव ने जो भरोसा जताया है उसके लिए धन्यवाद देता हूं, हम जैसे गरीबों की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद.

    बिहार कैबिनेट के विस्तार पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद का हर विधायक, हर कार्यकर्ता इस कैबिनेट का हिस्सा है, भले ही नाम से वे इस कैबिनेट में न हों. इतना तय है कि सभी की भागीदारी है. पूरी कैबिनेट बिहार के सरोकार को प्रतिबिंबित करती है. हर जाति, हर क्षेत्र का ख्याल रखा गया है.
    महागठबंधन के कई विधायक राजभवन पहुंच गये हैं. विधायकों का राजभवन आना जारी है. राज भवन के आसपास की सुरक्षा बढ़ाई गयी. हर आदमी की पुलिसकर्मी जांच कर रहे हैं. नीतीश कैबिनेट की बैठक आज शाम होनेवाली है. कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले सभी नये मंत्रियों को उनका विभाग आवंटित कर दिया जायेगा.

    आरजेडी की तरफ से संभावित नाम तेजप्रताप यादव, सुरेन्द्र यादव, आलोक मेहता, कुमार सर्वजीत,चन्द्रशेखर,शशि भूषण सिंह, कार्तिक सिंह, भूदेव चौधरी,अख्तरूल इस्लाम शाहीन, शाहनवाज, समीर महासेठ,अनिता देवी,राहुल तिवारी,सुधाकर सिंह और अऩिल सहनी हैं. वहीं जेडीयू के तरफ से अधिकांश पुराने लोगों को ही मौका दिया जा रहा है. जेडीयू कोटे से जो लोग मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, लेसी सिंह, जमां खान, जयंत राज, सुनील कुमार, मदन सहनी, शीला मंडल शामिल हैं. कांग्रेस ने जिन दो लोगों को मंत्री बनाने का फैसला लिया है उनमें कसबा से विधायक मो. अफाक आलम और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम शामिल हैं. हम कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ही मंत्री बन रहे हैं. नीतीश कुमार समर्थक एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी मंत्री बनाया जा रहा है.

    राजद से संभावित मंत्रियों की सूची
    तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, अनीता देवी, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, ललित यादव, जितेंद्र राय, रामानंद यादव, सुधाकर सिंह, कुमार सर्वजीत, सुरेंद्र राम, शमीम अहमद, शहनवाज, मो. इसराइल मंसूरी, कार्तिक सिंह, समीर महासेठ

    जेडीयू से संभावित मंत्रियों की सूची
    बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी,मदन साहनी, दामोदर रावत,संजय झा, जमा खान,सुमित कुमार सिंह, लेसी सिंह

    कांग्रेस कोटे से-मो. अफाक आलम और चेनारी से विधायक मुरारी गौतम
    हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा- संतोष मांझी बनाए जा सकते है मंत्री

    The post नीतीश कैबिनेट विस्तार, मंत्री बनने से पहले लेसी सिंह और राजद नेताओं का आया बयान, नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात appeared first on Live Cities.

  • बिहार: रोहतास में 3 सगे भाइयों समेत 4 की मौत, एक-एक कर गई सभी की जान, इलाके में हड़कंप, सदमे में परिवार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के रोहतास (सासाराम) में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मरने वालों में तीन सगे भाई शामिल हैं. यह मामला कोचस नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 का है. मौत का कारण फूड प्वाइजनिंग से लेकर जहरीली शराब तक को बताया जा रहा है. वहीं गलत दवा खाने की भी बात सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है. जबकि दो शवों का अंतिम संस्कार परिजन पहले ही कर चुके थे.

    स्थानीय लोगों के मुताबिक़ वार्ड नंबर-13 के स्व अंजित चौहान के बेटे बबुआन चौहान (66) की तबीयत शनिवार को खराब हुई. और रविवार सुबह अचानक उसकी मौत हो गई. वहीं उसी मुहल्ले में सरयू चौहान के बेटे बिरेंद चौहान की मौत भी रविवार को हो गई. परिवार ने इन दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया. जबकि दशरथ चौहान (50) की मौत देर रात हो गई। वहीं तीसरे भाई राजाराम चौहान (60) को परिजन इलाज के लिए बनारस ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. ऐसे में पिछले 24 घंटे में चार लोगों की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

    एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई. सोमवार को पुलिस ने दशरथ चौहान एवं राजाराम चौहान के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया. वहीं इस मामले पर कोचस थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा. वहीं परिजन कुछ भी कहने से परहेज कर रह रहे हैं. कुछ लोग जहरीली शराब से मौत की बात कह रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि होम्योपैथ की कोई दवा पीने से मौत हुई है.

    The post बिहार: रोहतास में 3 सगे भाइयों समेत 4 की मौत, एक-एक कर गई सभी की जान, इलाके में हड़कंप, सदमे में परिवार appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों की लिस्ट CM को सौंपी, सबकुछ फाइनल, कल होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी मंगलवार को होने जा रहा है. महागठबंधन की ओर से संभावित मंत्रियों के नाम लगभग तय हो गए हैं. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे. वहीं बिहार कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास भी सीएम नीतीश के पास पहुंचे. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों की लिस्ट तैयार है. ऐसे में कल होने वाले शपथ ग्रहण से पहले तेजस्वी यादव संभावित मंत्रियों कि लिस्ट लेकर सीएम के पास पहुंचे हैं. सीएम से मुलाकात के बाद महागठबंधन की ओर से बनने वाले मंत्रियों के नाम पर मुहर लग गई है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तीनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. जहां तेजस्वी यादव ने RJD उम्मीदवारों की सूची सीएम को सौंप दी. वहीं भक्त चरण दास ने भी कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट सीएम नीतीश को सौंपी. हो सकता है देर रात से सुबह तक संभावित मंत्रियों के पास फोन जाना भी शुरू हो जाएगा.

    अभी तक जो बाते सामने आ रही है उसके मुताबिक नीतीश-तेजस्वी सरकार में 35 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जिसमें सबसे ज्यादा 16 आरजेडी के, जेडीयू के 13, कांग्रेस के 3 और हम के एक और एक निर्दलीय सुमित सिंह को नीतीश कुमार शपथ दिला सकते हैं. कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि अभी उनके दो मंत्री शपथ लेंगे बाकी एक मंत्री बाद में शपथ लेंगे. वहीं वाम दल सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है. वह मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. इससे पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है.

    RJD से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    तेज प्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक मेहता, अवध बिहारी चौधरी (स्पीकर), ललित यादव, अनीता देवी, चंद्रशेखर, भाई बीरेंद्र, रणविजय साहू, सुनील सिंह, राहुल तिवारी, कार्तिक कुमार, सुधाकर सिंह

    JDU कोटे से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान और अशोक चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय है.

    कांग्रेस: राजेश राम और शकील अहमद खां
    जीतन राम मांझी की पार्टी हम: मांझी के बेटे संतोष सुमन

    बताया जा रहा है कि आरजेडी के पास वो सभी मंत्रालय होंगे जो बीजेपी के पास थे. साथ ही जेडीयू के पास वही सारे विभाग होंगे जो एनडीए की सरकार में जेडीयू के पास थे. इसका मतलब हुआ कि जेडीयू गृह विभाग अपने पास ही रखेगी. वहीं स्पीकर का पद आरजेडी के खाते में जा सकता है. अब सवाल यह है कि इस गठबंधन में जो नए घटक दल हैं, कांग्रेस-लेफ्ट, उनकी भूमिका क्या होगी? नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता के मुताबिक़ आरजेडी अपने कोटे से मंत्रालय कांग्रेस और लेफ्ट को देगी. वहीं जेडीयू अपने कोटे से मंत्री पद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे को देगी. जेडीयू अपने कोटे से एक मंत्री पद जीतन राम मांझी की हम पार्टी को देने जा रही है. वहीं आरजेडी कांग्रेस को तीन मंत्री पद देने जा रही है और कांग्रेस के आलाकमान इस पर राजी हो चुके हैं.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post तेजस्वी यादव ने RJD कोटे के मंत्रियों की लिस्ट CM को सौंपी, सबकुछ फाइनल, कल होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार appeared first on Live Cities.