Category: बिहार न्यूज

  • Independence Day: पूरे देश में जश्न का माहौल, आजादी के दिन बिहार CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी का खास संदेश

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को देश आज 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. इस मौके पर पूरे देश में आयोजन हो रहे हैं और तिरंगा फहराया जा रहा है. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राज्य और देश को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में CM नीतीश ने झंडोत्तोलन किया है. महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद पहली बार उन्होंने तिरंगे को सलामी दी है. स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

    76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि सभी राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आइए हम सब मिलकर देश की आजादी के लिए, देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करें. सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

    बता दें कि 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पटना के गांधी मैदान में कुल नौ विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. इस बार भी आम लोगों को यहां अनुमति नहीं दी गई है. राज्यवासी टीवी चैनलों पर मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुन सकेंगे. वहीं सुरक्षा को देखते हुए 51 स्थलों पर 85 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम भी 24 घंटे कार्यरत रहेगा. अतिरिक्त बल के साथ एंबुलेंस, दमकल आदि की सुविधा है. कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. गांधी मैदान में केवल पास धारकों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा.

    बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने आवास पोलो रोड में झंडोतोलन किया. इस मौके पर कई विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया. वहीं बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने तिरंगा फहराया. इस कार्यक्रम में विधानसभा के सदस्य शामिल हुए. बतातें चलें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर पूरे साल अलग-अलग जगह पर समारोह किए गए हैं. पटना में भी हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर आम लोगों को इस समारोह में शामिल होने की इजाजत नहीं है. हालांकि पूर्व की तरह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

    The post Independence Day: पूरे देश में जश्न का माहौल, आजादी के दिन बिहार CM नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी का खास संदेश appeared first on Live Cities.

  • ‘अरे भाजपाइयों याद करो जब फर्नांडीस और नीतीश कुमार ने अछूत से छूत बनाया’, उपेन्द्र कुशवाहा का करारा पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद से बीजेपी-जदयू नेताओं के बीच बयानबाजी का दौड़ लगातार जारी है. गठबंधन टूटने से खफा भाजपा नेता लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं और तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. वहीं जदयू नेता भी भाजपा नेताओं के हर वार का पलटवार कर रहे हैं. इस बीच सुशील मोदी के जदयू का आरजेडी में विलय होने के बयान का पलटवार करते हुए जेडीयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी के पुराने इतिहास की चर्चा की है. उन्होंने अपने पुराने ट्वीट की रिट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी को भारतीय राजनीति में अछूत माना जाता था जिसे जार्ज-नीतीश की जोड़ी ने मुख्या धारा में लाने का अवसर दिया था.

    उपेन्द्र कुशवाहा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सुशील मोदी जी का बयान कि जद (यू.) का राजद में विलय हो जाएगा, अत्यंत आपत्तिजनक ही नहीं अपमानजनक भी है. भाजपा के नेता लोग लगातार गलबज्जा कर रहें हैं कि भाजपा ने बड़ी कृपा की हमारी पार्टी और हमारे नेता पर, केन्द्र में मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया. उन्होंने आगे कहा कि अरे भाजपाई भाईयों, जरा याद करो वर्ष 1995-96 के पहले का अपना इतिहास. तब देश में आप एक अछूत पार्टी के रूप में जाने जाते थे. कोई भी दल आप से दोस्ती नहीं करना चाहता था. ठीक उसी दौर में आपके लिए फरिश्ता बन कर आए समता पार्टी के तत्कालीन नेता श्रधेय स्व. जॉर्ज फर्नांडिस और श्री नीतीश कुमार, जिन्होंने ने भाजपा के मुम्बई अधिवेशन में भाग लिया और तब समता पार्टी से गठबंधन की नींव पड़ी. भाजपा अछूत से छूत बनी.

    उपेन्द्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा कि अगर जॉर्ज फर्नांडिस और नीतीश कुमार की कृपा नहीं हुई रहती न, तो आज कोई अता पता नहीं रहता आपका. कृतघ्नता की सीमा पार गए, बयानवीरों. जरा सा भी कुछ बचा हो आपके अन्दर तो याद कीजिए 1995-96 के अपने इतिहास को. ऐसे देश जानता है कि आपकी पार्टी जब देश का इतिहास ही बदलने की घृणित कोशिश में लगी है तो पार्टी का इतिहास भुल गए तो कौन सी बड़ी बात हो गई.

    बता दें कि बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद से पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी आरजेडी और जदयू पर हमलावर है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि यह बात हजम नहीं होगी कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी बचाने के लिए फिर लालू प्रसाद की शरण में गए. जद-यू न तो राजद-कांग्रेस जैसा वंशवादी है, न भाजपा की तरह संगठन आधारित. नीतीश कुमार के बाद इसका कोई भविष्य नहीं. यह पार्टी राजद में विलय करेगी या विलीन हो जाएगी. दरअसल सुशील मोदी ने कई ट्वीट करते हुए जेडीयू, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधा था.

    The post ‘अरे भाजपाइयों याद करो जब फर्नांडीस और नीतीश कुमार ने अछूत से छूत बनाया’, उपेन्द्र कुशवाहा का करारा पलटवार appeared first on Live Cities.

  • वेब सीरीज ‘लवर्स’ का निर्देशन करेंगे अभिजीत राजपूत, कहा-युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से घरों में कैद हो रही है

    लाइव सिटीज पटना: फैशन फोटोग्राफी के बाद म्यूजिक वीडियो बनाने वाले मशहूर निर्देशक अभिजीत जल्द ही वेब सीरीज ‘लवर्स’ लेकर आने वाले हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन अभिजीत राजपूत ही करेंगे. इसके लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है. वेब सीरीज ‘लवर्स’ की शूटिंग साल 2022 के अंत तक शुरू होगी. सीरीज यूथ बेस्ड होने वाली है. इसकी कहानी आज के दिनों की है, जिसे अभिजीत अपने तरीके से प्रस्तुत करने वाले हैं.

    अभिजीत राजपूत कहते हैं कि लोग उन्हें फिल्मों का निर्देशन करने के लिए एप्रोच करते हैं, लेकिन वे उन्हें मना कर देता हैं, क्योंकि उनका मानना है कि उन्हें एक निर्देशक के रूप में अपने आपको और अधिक पॉलिश करने की जरूरत है. वे आज की पीढ़ी के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि हमारी युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से अपने घर पर फंस रही है. वे बहुत अधीर हो गए हैं. अगर उन्हें एक कलाकार बनना है तो उन्हें अपने घर से बाहर कदम रखना होगा, चीजों को देखना होगा, आसपास की चीजों को देखना होगा, जितना हो सके एक्स्प्लोर करें. कृपया अपने सपनों को समय दें, हार न मानें.

    म्यूजिक इंडस्ट्री से होने के नाते अभिजीत का लक्ष्य प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देना और उन्हें अपने संगीत लेबल के तहत लॉन्च करना है. चूंकि बड़े बैनरों के लिए भी जोखिम उठाना और भूमिगत या नौसिखिया कलाकारों को मौका देना मुश्किल हो गया है. इन दिनों हमारे पास बहुत सारे कलाकार हैं और उनके पास जितनी प्रतिभा है वह अविश्वसनीय है. बड़े बैनर अब अपने बैनर के लिए परिष्कृत कलाकार चाहते हैं. अभिजीत नए लोगों को मौका देने के सिद्धांत का भी पालन करते हैं, चाहे वह मेकअप आर्टिस्ट, स्टाइलिस्ट या फोटोग्राफर हो. हर नए प्रोजेक्ट में एक नई टीम होती है, जो प्रोजेक्ट को एक ताजगी देती है.

    अभिजीत ने पंजाबी गायक टी-जे (तरनजीत सिंह) अभिनीत कुर्बान (2015) के साथ एक संगीत वीडियो निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की, जो टाइम्स म्यूजिक लेबल पर रिलीज़ हुई थी. उन्होंने कहा कि कुर्बान देखने के बा, लोक गायक सारथी के ने मुझे फोन किया और उनके लिए एक संगीत वीडियो निर्देशित करने के लिए कहा. मैं इसे अच्छी तरह से करने में कामयाब रहा और लोक गायक को एक आधुनिक गायक में बदल दिया. तब से मैंने 50 से अधिक संगीत वीडियो किए हैं और पिछले 7-8 वर्षों में रेमंड, सब्यसाची, अनीता डोंगरे, पीएनजी ज्वैलरी और कई अन्य फैशन ब्रांडों के लिए 10+ डिजिटल – कॉर्पोरेट ऐड फिल्मो के डायरेक्शन किया है. अभिजीत ने अंतर्राष्ट्रीय ट्रैक “वेटिंग बाय टू निंजा” का भी निर्देशन किया है, जिसे विशेष रूप से एक अंग्रेजी मनोरंजन संगीत चैनल VH1 द्वारा चलाया गया था. अब अभिजीत एक म्यूजिक वीडियो स्पेनिश आर्टिस्ट के साथ शूट करने की योजना बना रहे हैं, बाकी सारी टीम इंडियन होगी.

    The post वेब सीरीज ‘लवर्स’ का निर्देशन करेंगे अभिजीत राजपूत, कहा-युवा पीढ़ी सोशल मीडिया की वजह से घरों में कैद हो रही है appeared first on Live Cities.

  • देश की बहुत उम्मीदें बेटियों पर, कड़ी मेहनत कर हम बने भाग्य विधाता, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम पहला संबोधन

    लाइव सिटीज पटना: आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले आज यानी 14 अगस्त को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पहली बार देश को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि एक स्वाधीन देश के रूप में भारत 75 साल पूरे कर रहा है. 14 अगस्त के दिन को विभाजन-विभीषिका स्मृति-दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारे देश की बहुत सी उम्मीदें हमारी बेटियों पर टिकी हुई हैं. समुचित अवसर मिलने पर वे शानदार सफलता हासिल कर सकती हैं. हमारी बेटियां फाइटर पायलट से लेकर स्पेस साइंटिस्ट होने तक हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. दरअसल स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले प्रत्येक साल राष्ट्रपति देश को संबोधित करते हैं.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के नाम अपने पहले संबोधन में कहा कि 15 अगस्त 1947 के दिन हमने औपनिवेशिक शासन की बेड़ियों को काट दिया था. उस दिन हमने अपनी नियति को नया स्वरूप देने का निर्णय लिया था. उस शुभ-दिवस की वर्षगांठ मनाते हुए हम लोग सभी स्वाधीनता सेनानियों को सादर नमन करते हैं. उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया ताकि हम सब एक स्वाधीन में सांस ले सकें. उन्होंने कहा कि भारत की आजादी हमारे साथ-साथ विश्व में लोकतंत्र के हर समर्थक के लिए उत्सव का विषय है. जब भारत स्वाधीन हुआ तो अनेक अंतरराष्ट्रीय नेताओं और विचारकों ने हमारी लोकतान्त्रिक शासन प्रणाली की सफलता के विषय में आशंका व्यक्त की थी. लेकिन भारतवासियों ने उन लोगों की आशंकाओं को गलत साबित कर दिया. भारत की मिट्टी में लोकतंत्र की जड़ें लगातार गहरी और मजबूत होती गईं.

    द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि अधिकांश लोकतांत्रिक देशों में वोट देने का अधिकार प्राप्त करने के लिए महिलाओं को लंबे समय तक संघर्ष करना पड़ा था. लेकिन हमारे गणतंत्र की शुरुआत से ही भारत ने सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार को अपनाया. उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि वर्ष 2047 तक हम अपने स्वाधीनता सेनानियों के सपनों को पूरी तरह साकार कर लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमने देश में ही निर्मित वैक्सीन के साथ मानव इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया. पिछले महीने हमने दो सौ करोड़ वैक्सीन कवरेज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस महामारी का सामना करने में हमारी उपलब्धियां विश्व के अनेक विकसित देशों से अधिक रही हैं. जब दुनिया कोरोना महामारी के गंभीर संकट के आर्थिक परिणामों से जूझ रही थी तब भारत ने स्वयं को संभाला और अब पुनः तीव्र गति से आगे बढ़ने लगा है. इस समय भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही प्रमुख अर्थ-व्यवस्थाओं में से एक है.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मूल कर्तव्यों के बारे में जानें, उनका पालन करें, जिससे हमारा राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छू सके. भारत के नए आत्म-विश्वास का स्रोत देश के युवा, किसान और सबसे बढ़कर देश की महिलाएं हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं अनेक रूढ़ियों और बाधाओं को पार करते हुए आगे बढ़ रही हैं. समाजिक और राजनीतिक प्रक्रियाओं में उनकी बढ़ती भागीदारी निर्णायक साबित होगी. आज हमारी पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की संख्या चौदह लाख से कहीं अधिक है. द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमारे देश की बहुत सी उम्मीदें हमारी बेटियों पर टिकी हुई हैं. समुचित अवसर मिलने पर वे शानदार सफलता हासिल कर सकती हैं. हमारी बेटियां फाइटर पायलट से लेकर स्पेस साइंटिस्ट होने तक हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं.

    The post देश की बहुत उम्मीदें बेटियों पर, कड़ी मेहनत कर हम बने भाग्य विधाता, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देश के नाम पहला संबोधन appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 लोगों पर FIR

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है. दरअसल सीएम को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फेसबुक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर एक्शन लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति नवादा का रहने वाला है.

    CM नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर पुलिस नें जिस व्यक्ति गिरफ्तार किया है. उसका नाम टिंकल कुमार बताया जा रहा है. वो नवादा के रजौली का रहने वाला है. उसके पिता का नाम अजय पांडेय है. वायरल वीडियो में मास्क लगाकर कुछ लोग अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं और सीएम के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं. इस आपत्तिजनक वीडियो को देखकर कई लोगों ने लाइक किया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही 20 अन्य लोगों पर भी एफआईआर किया है. अभद्र भाषा का प्रयोग को लेकर आईटी एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में पुलिस के द्वारा केस दर्ज किया गया है.

    आरोपी टिंकल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे वो वीडियो सोशल मीडिया से मिली थी. इसके बाद उसे वीडियो के पोस्ट कर दिया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई तेज कर दी है. दर्ज एफआईआर के आधार पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. बता दें कि फेसबुक पर किसी भी सामग्री को पोस्ट करने के लिए एक कम्यूनिटी गाइडलाइन बनाया गया है. इसका पालन नहीं करने पर विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई कर सकती है. वहीं इसके साथ ही फेसबुक भी अपने स्तर से एक्शन ले सकता है.

    The post CM नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 लोगों पर FIR appeared first on Live Cities.

  • जेल में बंद आनंद मोहन की तस्वीर वायरल होते ही महागठबंधन की सरकार पर उठने लगे सवाल, BJP बोली-जंगल राज आ गया

    लाइव सिटीज पटना: आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसको लेकर महागठबंधन की नई सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी का कहना है कि बिहार में फिर भी जंगल राज वापस आ गया है. दरअसल गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन को फांसी की सजा सुनाई गई थी हालांकि ऊपरी अदालत ने फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया. तब से वे जेल में बंद हैं. बताया जा रहा है कि बीते दिनों आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए पटना लाया गया था. लेकिन पूर्व सांसद लाव-लश्कर के साथ पटना वाले अपने आवास पहुंच गए और वहां अपना दरबार सजा लिया.

    मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रक्षाबंधन के दिन यानी 12 अगस्त की बताई जा रही है. उस दिन आनंद मोहन को पुलिस अभिरक्षा में सिविल कोर्ट में एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था. इसी बीच आनंद मोहन ने पुलिस सुरक्षा में ही अपने परिवार के लोगों से मिलने पहुंच गए. अपने पाटलीपुत्र स्थित आवास पहुंचने के बाद पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की. आनंद मोहन के साथ उनकी पत्नी और उनके राजद से विधायक बेटे चेतन आनंद भी मौजूद रहे. ऐसे में इस तस्वीर के सामने आने पर लोह कह रहे हैं कि जेल में रहते हुए भी उनके क्या जलवे हैं. वहीं पुलिस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि जब पेशी के लिए लाया गया था तो आनंद मोहन अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए?

    आनंद मोहन के अपने पटना स्थित आवास पहुंचने के लेकर पुलिस पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं. जब पुलिस अभिरक्षा में पूर्व सांसद को पेशी के लिए लाया गया था, तो वे अपने निजी आवास पर कैसे पहुंच गए. जानकार की माने तो जेल मैन्यु्अल के मुताबिक किसी कैदी को अपने वर्तमान जेल से बाहर के जिलों के कोर्ट में सीधे पेशी के लिए लाया जाता है. यदि किसी वजह से देर हुई या अगले दिन बहस होने की नौबत आती है तो कैदी को उसी स्थानीय कोर्ट के अंदर पड़ने वाले जेल में ले जाना होता है.

    आनंद मोहन मामले पर आरजेडी उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता तनवीर हसन ने कहा कि आनंद मोहन की तस्वीर परिवार व समर्थकों के साथ जो आई है वह 12 तारीख की है या उसके पहले की इसकी जांच होनी चाहिए. महागठबंधन सरकार को बीजेपी बेवजह बदनाम कर रही है. सत्ता से बाहर होने के बाद से बीजेपी बौखलाई हुई है. वहीं बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनते ही जंगलराज वापस आ गया है. आनंद मोहन का इस तरह खुलेआम घूमना उसका ताजा उदाहरण है. उम्र कैद की सजा काट रहे हैं. अन्य अपराधी भी अब इसी तरह खुलेआम घूमेंगे. आम जनता डरी हुई है.

    The post जेल में बंद आनंद मोहन की तस्वीर वायरल होते ही महागठबंधन की सरकार पर उठने लगे सवाल, BJP बोली-जंगल राज आ गया appeared first on Live Cities.

  • नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. सरकार बनने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीजेपी को ललकारा है. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने जिस तीर से रावण का वध किया था. वह तीर अब नीतीश कुमार के पास है और इस तीर से नीतीश कुमार कमल पर निशाना साधेंगे. वहीं तेजप्रताप यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने नीतीश कुमार को काफी अपमानित करने का काम किया है. इसलिए वह अपने बड़े भाई लालू यादव के पास आ गए हैं. अब बिहार में महागठबंधन की सरकार है.

    तेजप्रताप यादव ने कहा कि बीजेपी वाले नीतीश चाचा को अपमानित करने का काम कर रहे थे, इसलिए अपमान सहने से अच्छा है या विष पिए या साथ आ जाए अपने भाई के पास. वहीं बीजेपी द्वारा नीतीश कुमार पर धोखेबाजी का आरोप लगाने के सवाल पर तेजप्रताप यादव ने कहा कि सबसे धोखेबाज बीजेपी के लोग है, जो एक महिला का अपमान करते है और घर बुलडोजर से तुड़वाते है. उन्होंने कहा कि भगवान राम तीर हाथ में रखते हैं जो नीतीश जी का है कमल को कहां धारण करते हैं.

    जब मीडिया कर्मियों ने तेज प्रताप से मंत्री बनने और विभाग के बारे में पूछा तो उन्होंने इस सवाल को टालते हुए कहा कि यह सब बाद की बात है. समय आने पर सब पता चल जाएगा. भाजपा के नीतीश कुमार को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि वे लोग इसी तरह बोलते रहते हैं. उन्हें बोलने दीजिए. बीजेपी से बड़ी धोखेबाज पार्टी कोई नहीं है. बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने फिर से दोबारा अपने लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की मांग की है. तेज प्रताप का कहना है कि उन्हें पहले वाला ही मंत्रालय सौंपा जाए. पिछली भी उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय ही मिला था.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post नीतीश चाचा के लिए तेज प्रताप का छलका दर्द, कहा-BJP ने किया तंग तो बड़े भाई लालू यादव ने थाम लिया हाथ appeared first on Live Cities.

  • बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बार बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मी समेत अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित होंगे. केंद्र सरकार की ओर से सराहनीय सेवा के लिए बिहार के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर सात पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वहीं बिहार के दो पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल मिलेगा. जबकि 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले बिहार के 26 पुलिसकर्मियों की सूची गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी कर दिया है.

    प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए EOU के ADJ नैय्यर हसनैन खान और Inspector of Police सुदेश यादव को चुना गया है. वहीं पटना एसटीएफ में पदस्थापित सात पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया जाएगा. इन सात एसटीएफ पुलिस जवानों में वैधनाथ कुमार, संतोष कुमार सिंह, विकास कुमार, कमांडो राजेश कुमार, इंद्रदेव कुमार, रंजन कुमार एवं विमलेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावे बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा.

    इनको मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड
    1- विकास कुमार- SI

    2- बैजनाथ कुमार- SI

    3- संतोश कुमार सिंह- SI

    4- अंजान कुमार- जूनियर कमांडो

    5- बीमलेश कुमार -जूनियर कमांडो

    6- राजेश कुमार – जूनियर कमांडो

    7- इन्द्रदेव कुमार -जूनियर कमांडो

    इनको मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल
    नैय्यर हसनैन खान ADG, EOU पटना बिहार
    सुदेश यादव, Inspector of Police

    17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

    1- मो. शुजाउद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर बिहार

    2- सुदर्शन राय, एएसआई स्पेशल विजिलेंस यूनिट बिहार

    3- आदित्या कुमार अवस्थी , AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    4- राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    5- काशीनाथ महतो, हवलदार BSAP 14 बिहार

    6- दिलीप कुमार, एएसआई CID पटना बिहार

    7- मधुसुदन पासवान, एएसआई टेक्निकल सेल मुजफ्फरपुर बिहार

    8- घनश्याम सिंह, एएसआई ATS पटना बिहार

    9- रोशन लाल महतो हवलदार ATS पटना बिहार

    10- मीथिलेश कुमार सिंह कांस्टेबल SCRB पटना बिहार

    11- उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    12- जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    13- विजय प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार ATS पटना बिहार

    14- दीपक पोद्दार, कांस्टेबल पुलिस लाइन बिहार

    15- ब्यास प्रसाद, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    16- बसंत कुमार, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    17- भृगुनाथ सिंह, कांस्टेबल DIG ऑफिस बेतिया बिहार

    बता दें कि अपनी बहदुरी और दृढ़ निश्चय के भरोसे देश और समाज की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले 1082 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. वीरता के लिए 347 पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक 87 प्रदान किए गए हैं. सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 648 प्रदान किए गए हैं.

    The post बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड appeared first on Live Cities.

  • संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी कर रहे बैठक, इन लोगों को बुलाया गया राबड़ी आवास, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय!

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के फार्मूले पर मुहर लग गई है. अब यह साफ हो गया है कि किसके हिस्से में कितने मंत्री पद आएंगे. महागठबंधन की सभी पार्टियां सहमत हो गई है. इस बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आरजेडी के विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वह आरजेडी के संभावित मंत्रियों के साथ बात कर रहे हैं. राबड़ी आवास पर संभावित मंत्रियों को बुलाया गया है. कुमार सर्वजीत, सुधाकर सिंह और मो. शाहीन समेत कई विधायकों के साथ तेजस्वी यादव बात कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि आज रात तक एक-एक करके सभी विधायकों से तेजस्वी यादव बात करेंगे.

    इससे पहले उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में तेजस्वी यादव ने लालू यादव और सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की. जिसके बाद कैबिनेट विस्तार पर मुहर लगी और ये साफ हो गया कि आरजेडी के पास वो सभी मंत्रालय होंगे जो बीजेपी के पास थे. साथ ही जेडीयू के पास वही सारे विभाग होंगे जो एनडीए की सरकार में जेडीयू के पास थे. इसका मतलब हुआ कि जेडीयू गृह विभाग अपने पास ही रखेगी. अब सवाल यह है कि इस गठबंधन में जो नए घटक दल हैं, कांग्रेस-लेफ्ट, उनकी भूमिका क्या होगी? नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले नेता के मुताबिक़ आरजेडी अपने कोटे से मंत्रालय कांग्रेस और लेफ्ट को देगी. वहीं जेडीयू अपने कोटे से मंत्री पद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चे को देगी. जेडीयू अपने कोटे से एक मंत्री पद जीतन राम मांझी की हम पार्टी को देने जा रही है. वहीं आरजेडी कांग्रेस को तीन मंत्री पद देने जा रही है और कांग्रेस के आलाकमान इस पर राजी हो चुके हैं.

    मंत्री पद की संभावित सूची में शामिल एक नेता की माने तो मुख्यमंत्री मंगलवार को शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से आग्रह करने वाले हैं. वहीं डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लेफ्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की है. तेजस्वी ने सभी नेताओं को भरोसा दिया है कि महागठबंधन सरकार में सबको सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा. जनता दल (यूनाइटेड) के एक सांसद के मुताबिक राजद और जदयू के बीच 50-50 के आधार पर सब कुछ तय किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जदयू) कोटे से समायोजित किया जाएगा, जबकि राजद वाम दलों से निपटेगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 35 मंत्री शामिल होंगे.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    आरजेडी से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    तेज प्रताप यादव, कुमार सर्वजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, आलोक कुमार मेहता, अवध बिहारी चौधरी (स्पीकर), ललित यादव, अनीता देवी, जितेंद्र राय, अनिल साहनी, चंद्रशेखर, भाई बीरेंद्र, भारत भूषण मंडल, शाहनवाज, वीना सिंह, राजविजय साहू, सुरेंद्र राम, सुनील सिंह, केदार सिंह, बच्चा पांडे, राहुल तिवारी, कार्तिक कुमार या सौरभ कुमार

    जेडीयू कोटे से ये नेता बन सकते हैं मंत्री

    बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा, संजय कुमार झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान और अशोक चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय है. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम से मांझी के बेटे संतोष सुमन मंत्री बन सकते हैं.

    The post संभावित मंत्रियों के साथ तेजस्वी कर रहे बैठक, इन लोगों को बुलाया गया राबड़ी आवास, मंत्रिमंडल का फॉर्मूला तय! appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस को मिली 3 सीट, फिलहाल दो मंत्री ही लेंगे शपथ, प्रभारी भक्त चरण दास ने सब बता दिया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन जाने के बाद मंत्रिमंडल का स्वरूप तय करने की कवायद तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होने वाला है. मंत्री बनने वालों का नाम फाइनल करने में कांग्रेस, आरजेडी और जदयू के नेता बिजी हैं. इस बीच महागठबंधन की सरकार में कांग्रेस के किरदार को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार की सरकार में कांग्रेस कोटे से तीन लोग मंत्री बनेंगे. दो मंत्री अभी शपथ लेंगे जबकि तीसरे को नीतीश मंत्रिमंडल में जगह भविष्य में होने वाले कैबिनेट विस्तार में मिलेगी. दिल्ली से पटना पहुंचे भक्त चरण दास ने कहा कि अभी मंत्रियों के नाम तय नहीं हुए है लेकिन सोमवार तक ये किसी भी सूरत में तय कर लिए जाएंगे.

    दरअसल कांग्रेस की ओर से 4 सीटों की मांग पहले से की जा रही थी. लेकिन पार्टी को 3 से ही संतोष करना पड़ा है. महागठबंधन के नेताओं से बातचीत के बाद भक्त चरण दास ने बताया कि तत्काल कांग्रेस से दो मंत्री ही शपथ लेंगे. भविष्य में होने वाले कैबिनेट के विस्तार में पार्टी से एक मंत्री को शामिल किया जाएगा. अभी तक कांग्रेस के उन नेताओं का नाम तय नहीं किए गए हैं, जो मंत्री बनने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी में जिन नेताओं के नामों पर चर्चा चल रही है उनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पार्टी के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और राजेश राम शामिल हैं. प्रभारी भक्त चरण दास ने बताया कि अभी इनमें से किसी का नाम फाइनल नहीं किया गया है. सोमवार तक लिस्ट फाइनल हो जाएगा.

    मंत्री पद की संभावित सूची में शामिल एक नेता की माने तो मुख्यमंत्री मंगलवार को शपथ ग्रहण को लेकर राज्यपाल फागू चौहान से आग्रह करने वाले हैं. वहीं डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लेफ्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की है. तेजस्वी ने सभी नेताओं को भरोसा दिया है कि महागठबंधन सरकार में सबको सम्मानजनक प्रतिनिधित्व मिलेगा. जनता दल (यूनाइटेड) के एक सांसद के मुताबिक राजद और जदयू के बीच 50-50 के आधार पर सब कुछ तय किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जदयू) कोटे से समायोजित किया जाएगा, जबकि राजद वाम दलों से निपटेगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट में सीएम और डिप्टी सीएम सहित कुल 35 मंत्री शामिल होंगे.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी फाइनल स्टेज में है. सभी दलों में शीर्ष स्तर पर चर्चा लगभग पूरी कर ली गई है. उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में सहयोगी दलों के बड़े नेताओं से मिलकर आपसी सहमति बना ली है. शनिवार की देर शाम तेजस्वी पटना लौटे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ बैठक के बाद नीतीश ने मंगलवार को कैबिनेट विस्तार का मन बनाया है. महागठबंधन में जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, हम, सीपीआई और सीपीएम कुल सात पार्टियां हैं. इसमें वाम दल सरकार में शामिल नहीं हो रही. जबकि लेफ्ट पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन कर रही है.

    The post नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस को मिली 3 सीट, फिलहाल दो मंत्री ही लेंगे शपथ, प्रभारी भक्त चरण दास ने सब बता दिया appeared first on Live Cities.