Category: बिहार न्यूज

  • बिहार के समस्तीपुर में दुखद हादसा, तालाब में डूबने से महिला समेत चार की मौत, परिजन के बीच मचा कोहराम

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां शनिवार सुबह दुखद हादसा हो गया. चकमेहसी थाना क्षेत्र में सोरमार पंचायत के श्रीनाथ पारन गांव में दक्षिण चौर स्थित तालाब में डूबने से चार लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल है. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन पर महिला अपने मायके आई हुई थी. सुबह वह अपने बच्चों के साथ शौच करने गई थी, तभी यह हादसा हो गया. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में सभी डूब गए.

    मृतकों की पहचान 30 वर्षीय चंपा देवी, आंचल कुमारी (12), गौतम कुमार (10) और काजल (8) के रूप में हुई है. चंपा देवी का ससुराल बेलसंडी गांव में था. बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों के साथ तालाब के पास शनिवार सुबह शौच के लिए गई थी. तभी एक बच्चा तालाब में गिर गया और डूबने लगा.
    उसे बचाने के चक्कर में दूसरे बच्चे और फिर महिला ने भी तालाब में छलांग लगा ली. और देखते ही देखते एक-एक करके चारों तालाब में डूब गए.

    चार लोगों की डूबने की खबर मिलते ही तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से परिजन के बीच कोहराम मच गया. रक्षाबंधन का त्योहार एक परिवार के लिए बहुत बुरा दिन साबित हुआ. कहां वह महिला अपने मायके रक्षाबंधन मनाने आई थी और देखते ही देखते पूरा परिवार ही खत्म हो गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

    The post बिहार के समस्तीपुर में दुखद हादसा, तालाब में डूबने से महिला समेत चार की मौत, परिजन के बीच मचा कोहराम appeared first on Live Cities.

  • ‘पुरानी लाठी निकलने लगी है, सतर्क रहिये’, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऐसा क्यों कहा, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन टूटने के बाद से जेडीयू (JUD) और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. गठबंधन और सत्ता से बाहर हुई बीजेपी लगातार नीतीश कुमार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगा रही है. जदयू ने एनडीए से खुद को किनारे करते हुए महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनायी तो भाजपा के नेता विरोध प्रदर्शन करने मैदान में उतर गए हैं. बीजेपी के नेता अलग-अलग जगहों पर प्रदेश में धरना दे रहे हैं. इसी कड़ी में भागलपुर में धरना कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन नयी सरकार पर जमकर बरसे और जंगलराज पर निशाना साधा.

    शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद के जंगलराज के खात्मे के लिए पार्टी बनायी थी. इसलिए उन्हें बताना चाहिए कि राजद वाले तब ठीक थे या अब ठीक हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी लाठी निकलने लगी है, इसलिए सभी को सचेत हो जाना चाहिए. पूर्व उद्योग मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किए हुए हैं और उन्होंने कहा था कि वह अपने पहली साइन से 10 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे. लेकिन अब कह रहे हैं की वह डिप्टी सीएम हैं. इससे साफ तौर पर लग रहा है कि सरकार में राजद जो सबसे बड़ी पार्टी है उसकी भी नहीं चल रही है. वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में फिर से क्राइम का ग्राफ बढ़ गया है और पिछले 2 दिनों के अंदर ही अपराध की बड़ी घटनाएं राज्य में देखी जा रही है. जिसको लेकर जनता में खौफ का माहौल पैदा हो गया है.

    इससे पहले बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर PFI से सांठगांठ कर सरकार बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जुलाई में पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले आतंकवादी हमले को अंजाम देने की साजिश का पता चला था, पीएफआई लिंक का पता तब चला, जब जांच एनआईए को सौंपी गई. बीजेपी नेता ने आगे यह भी कहा कि यह तब था, जब इन चरमपंथी संगठनों से जुड़े लोगों ने खुद को बचाने के लिए बीजेपी के साथ संबंध तोड़ना सबसे अच्छा समझा. उन्होंने तब तेजस्वी यादव को राजी किया और नीतीश कुमार के साथ हाथ मिलाया और डिप्टी सीएम पद के साथ समझौता किया.

    बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं. नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post ‘पुरानी लाठी निकलने लगी है, सतर्क रहिये’, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऐसा क्यों कहा, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • नालंदा में फूड प्वाइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के नालंदा जिले में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार हो गये. सभी लोगों को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र मेघी नगमा गांव का है. बताया जा रहा है कि घर में मशरूम की सब्जी बनी थी, जिसे खाने के बाद परिवार के 4 लोग हो गए.

    पीड़ित परिवार ने बताया की रक्षा बंधन के मौके पर अर्जुन राम ने खेत से लाये गये मशरूम की सब्जी बनी थी. सब्जी खाने के थोड़ी ही देर बाद परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होना शुरू हो गया.

    इसके बाद परिवार के सभी बीमार को इलाज के लिए बिहार शरीफ सद सदर अस्पताल लाया गया. बीमार होने वालों में काजल कुमारी, अर्जुन राम, सुगंधा कुमारी और खुशी कुमारी शामिल हैं. फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

    The post नालंदा में फूड प्वाइजनिंग, एक ही परिवार के 4 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती appeared first on Live Cities.

  • कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई बनी महागठबंधन की सरकार बनते ही विधायकों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है. जिसमें सबसे पहले कांग्रेस की तरफ से मंत्री पद के प्रबल दावेदार भागलपुर विधायक अजीत शर्मा की बारी आई है.भागलपुर स्थित एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने स्थानीय कांग्रेस विधायक और विधानसभा में पार्टी के नेता अजीत शर्मा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. एसीजेएम-1 प्रबाल दत्ता की अदालत ने 13 साल पुराने मुकदमे में फैसले की तारीख पर मौजूद नहीं रहने को गंभीर मानते हुए कार्रवाई की है.

    अदालत ने विधायक को पूर्व में मिली जमानत की सुविधा रद्द करते हुए इशाकचक थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि आरोपित को गिरफ्तार कर 20 अगस्त को पेश किया जाए. सरकार की ओर से एसडीपीओ प्रभात कुमार ने जजमेंट को गंभीरता से नहीं लेने पर विधायक के खिलाफ वारंट निकालने का अनुरोध किया था, जबकि विधायक के वकील आशुतोष राय ने बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरण का हवाला देते हुए एक और तारीख देने की मांग की थी.

    आपको बता दें की बहुजन समाज पार्टी से 2009 में हुए चुनाव में भाग्य आजमाने वाले अजीत शर्मा के विरुद्ध पीरपैंती के टोपरा क्षेत्र में कपड़े का बैनर सरकारी पोल में लगा देखा गया था. क्षेत्र का मुआयना करने निकले तत्कालीन अंचल निरीक्षक उपेन्द्र रजक ने बैनर जब्त किया था. बैनर में बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी अजीत शर्मा की तस्वीर लगी थी. उन्होंने आसपास के अन्य लोगों से पूछताछ बाद पीरपैंती थाने में शर्मा के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता का केस दर्ज कराया था. दर्ज केस में पुलिस की तफ्तीश बाद उनके विरुद्ध लगे आरोप को सत्य पाते हुए पुलिस ने 17 मई 2009 में आरोपपत्र दाखिल किया था.

    The post कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा की कभी भी हो सकती हैं गिरफ्तारी, जानें क्या है मामला appeared first on Live Cities.

  • अच्छी खबर: 12वीं हैं पास, तो बिहार पुलिस में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 13 अगस्त से शुरू हो गई है.

    इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/Default.htm पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Bihar Police Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 76 पदों को भरा जाएगा

    उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. सामान्य/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये है.

    The post अच्छी खबर: 12वीं हैं पास, तो बिहार पुलिस में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू appeared first on Live Cities.

  • पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर

    लाइव सिटीज, पटना: मौसम लोगों के लिए सुखद बना हुआ है. उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिली हुई है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद समेत अन्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    वहीं प्रदेश के किशनगंज, कैमूर व राेहतास जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है. इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

    शुक्रवार को रोहतास के चेनारी में 15.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का गर्म शहर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं मानसून ट्रफ पूर्वोत्तर अरब सागर से होेते हुए अहमदाबाद, रायसेन, रांची, पुरुलिया, दीघा होते हुए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण प्रदेश में वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर appeared first on Live Cities.

  • दिल्ली में डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने PM मोदी और अमित शाह को ललकारा, कहा-बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है

    लाइव सिटीज पटना: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश जी का हमसे फिर हाथ मिलाना बीजेपी के मुंह पर तमाचे की तरह है. उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार जनता की सरकार है. बिहार विधानसभा में बीजेपी को छोड़कर सभी दल एक हो चुके हैं. यही दृश्य अब पूरे देश में दिखने वाला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जो माहौल है उसमें बीजेपी सिर्फ डरा कर सत्ता में आती है. बीजेपी का एक ही काम है जो डरेगा उसे डराओ जो बिकेगा उसे खरीदो. बीजेपी एक-एक एजेंसी को बर्बाद कर रही है. इनकी हालत तो पुलिस थाने से भी बदतर हो चुकी है. हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है. हमने पहले भी कहा था कि बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे बात महंगाई की हो या फिर हिंदू -मुस्लिम की लड़ाई लड़ाने की, इन सब मुद्दों को लेकर बीजेपी को बिहार ने सबक सिखाया है. मैं सीएम नीतीश कुमार और सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं. मैं लालू जी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जिंदगी भर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के शीर्ष नेतृत्व से हमारी मुलाकात हुई है. साथ ही सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन की सरकार ही असली सरकार है.

    तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से लगाव है, तो अब तक इसे विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया. हर जगह रोजगार पर चर्चा हो रही है, पर इस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने राज्य में 19 लाख नौकरियां देने की बात कही, क्या उन्होंने 19 नौकरियां भी दीं? इसी तरह देश में 2 करोड़ नौकरियां देने की बात करते थे, लेकिन 80 लाख नौकरियां ही देते थे. तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एक एडिटेड वीडियो चलाया गया, हमने उसका जवाब दिया. गिरिराज सिंह को पीएम मोदी से नौकरियों और विशेष पैकेज के बारे में पूछने का साहस करना चाहिए, जिसका उन्होंने राज्य को वादा किया था. बीजेपी झूठों की पार्टी है, मीडिया के सामने बैठे रहते हैं, क्या काम करते हैं?.

    बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे है. वहां वह अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उसके साथ आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे. इससे पहले तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए.

    The post दिल्ली में डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने PM मोदी और अमित शाह को ललकारा, कहा-बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है appeared first on Live Cities.

  • पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत

    लाइव सिटीज पटना: ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में आज अनुकूलन-सह-अधिष्ठापन कार्यक्रम ‘आगाज़–2022’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधन एवं कंप्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमबीए-आईबी, एमबीए-एचआरडी, एमसीए, बीसीए एवं बीबीए में नामांकित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गयी तथा मुख्य कार्यक्रम का आरंभ संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.), कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार, (बि०प्र.से.) एवं संस्थान के अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

    संस्थान के कुलसचिव उपेंद्र कुमार (बि०प्र०से.) ने स्वागत भाषण देते हुए वर्तमान समय में प्रबंधन एवं कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर बल दिया. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों के अकादमिक कैरियर एवं जीवन में सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए अनुशासन के साथ संस्थान में अपने समय का रचनात्मक सदुपयोग करने की सलाह दी.

    संस्थान के वरिष्ठ छात्रों ने गणेश-वंदना एवं ‘आजा़दी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रीति सिंह ने संस्थान से संबंधित एक विस्तृत पावर पॉइंट एवं वृत्तचित्र की प्रस्तुति की. संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक व डीन(प्रबंधन) डॉ शिवदेव सिंह ने छात्रों को वर्ग प्रबंधन की जानकारी दी एवं अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में अनूप कुमार, निदेशक KPMG (बिहार व झारखण्ड) ने अपने प्रेरणात्मक अभिभाषण से छात्रों को प्रेरित करते हुए आज के प्रतियोगी कॉर्पोरेट संसार में सफल होने का गुरुमंत्र दिया। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों को भी स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

    धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ जेबा रूशी द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ आर एन झा, डॉ पी. के. यादव, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ रितू नारायण,डॉ अशोक कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ पीके तिवारी, सहित अन्य सभी अतिथि प्राध्यापक मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीत, अपर्णा, विश्वजीत,क्षितिज रोमी इत्यादि छात्रों ने अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाई.

    The post पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी ने CM नीतीश पर लगाया आरोप तो ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो..

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ता पलट के बाद आक्रामक बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. भाजपा के नेता सत्ता हाथ से निकल जाने के लिए वर्तमान सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं और मौके निकाल कर निशाना साथ रहे हैं. लेकिन इस जुबानी हमले में बीजेपी को जदयू और आरजेडी दोनों दलों के नेता मिलकर जवाब दे रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. जिसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने इसे मजाक बताया था. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अब सुशील मोदी पर हमला बोला है.

    ललन सिंह ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका बयान देखकर घोर आश्चर्य हुआ..! जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो और नीतीश जी से अच्छे रिश्तों के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों, वैसे नेता के यहां नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कोई जाये, यह अपने-आप में हास्यास्पद और सरासर झूठ है. ललन सिंह ने आगे लिखा है कि नीतीश जी कभी ना राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और ना ही उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति पद के..! यदि ऐसे ही बयान देने से बीजेपी नेतृत्व को खुश कर के आप पुनर्वासित हो जाते हैं, तो हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है…हो जाइए.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि चलिए ना भाई, जिसको जो मन में आता है बोलते ना रहे. एक आदमी को देखे नहीं क्या बोल दिए मेरे बारे में. हम उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. क्या मजाक है, एकदम बोगस बात है. आप लोग जानते नहीं हैं, आप लोग तो मुझसे पूछे ही थे. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति वाली बात एकदम बोगस बात है. ऐसी मेरी कोई इच्छा नहीं थी. भूल गए क्या उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के चुनाव में हमलोगों की पार्टी ने कितना सपोर्ट किया. हम लोग उसी का इंतजार कर रहे थे, जिस दिन दोनों चुनाव खत्म हो गया तब हम लोगों ने पार्टी का मीटिंग किया. इसलिए ये सब बोल रहे हैं, आप लोग तो जानते ही हैं कि उनको तो कुछ बनाया नहीं. जो लोग भी आजकल बोल रहे हैं, वह अच्छा है.

    बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि वो किसी के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते. लेकिन उनके (नीतीश कुमार) करीबी दो नेताओं ने बिहार बीजेपी के दो सीनियर नेताओं से उपराष्ट्रपति बनाने को लेकर कोई रास्ता निकालने के लिए कहा था. सुशील मोदी ने दावा किया था नीतीश कुमार भारत का उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. नहीं बनाया गया इसलिए उन्होंने बीजेपी ने नाता तोड़ लिया. सुशील मोदी ने कहा कि अब वह (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) कहेंगे कि यह झूठ है. लेकिन उनके दो करीबी सहयोगियों ने उन्हें उप राष्ट्रपति बनाने का रास्ता खोजने के लिए बिहार के सीनियर नेताओं से दो बार बात की. हमने कहा कि यह संभव नहीं है. यह 100% सच है कि यह बातचीत हुई थी. सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे, और उनकी महत्वाकांक्षा जब पूरी नहीं हुई तो उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया.

    The post सुशील मोदी ने CM नीतीश पर लगाया आरोप तो ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो.. appeared first on Live Cities.

  • पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका

    लाइव सिटीज पटना: बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के कई मेधावी छात्र जो दूर-दराज गांवों में अपने प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए आशा की किरण के रूप में आती है ‘गोल प्रतिभा खोज परीक्षा’. छठी, सातवीं, आठवीं, नवमी, दशमी, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रें के लिए स्वर्णिम भविष्य का अवसर प्रदान कर रहे गोल टैलेंट सर्च एग्जाम द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को निखार कर सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं. विगत 11 वर्षों से बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल एवं छत्तीसगढ़ में आयोजित कि जाने वाली इस प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा अब तक सैंकड़ों छात्रों ने मेडिकल एवं आईआईटी जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं में महत्वपूर्ण सफलता पाकर गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की उपयोगिता को साबित किया है.

    गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के मकसद को बताते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह कहते हैं कि सामाजिक दायित्व के तहत छात्रों को प्रतियोगिता से संबंधित पहले से ही जागरूकता लाने के लिए हमलोगों ने गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की शुरूआत की है और हमें खुशी है कि प्रत्येक वर्ष हजारों छात्र इसका लाभ ले रहे हैं. सिंह ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) छात्रें को हमारी संस्थान मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बिल्कुल मुपत शिक्षा प्रदान करेगी.

    गोल इंस्टीच्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह के अनुसार गोल टैलेंट सर्च एग्जाम दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण में प्री एग्जाम ऑनलाइन लिया जाएगा, जिसे छात्र अपने सुविधानुसार मोबाइल एवं लैपटॉप से अपने घरों से दे सकते हैं. प्रथम चरण की परीक्षा 27 नवम्बर को आयोजित की जायगी. प्रथम चरण परीक्षा के रिजल्ट में चयनित छात्रें को द्वितीय चरण (मुख्य परीक्षा) में भाग लेने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा ऑफलाइन लिया जाएगा, जिसका आयोजन जोन मुख्यालय पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, डाल्टेनगंज, रायपुर, भिलाई, उड़ीसा एवं वेस्ट बंगाल के विभिन्न शहरों में किया जाएगा.

    गोल संस्थान के गौरव कुमार सिंह ने कहा कि गोल टैलेंट सर्च परीक्षा छात्रों को एक कॉम्पीटीटीव प्लैटफॉर्म मुहैया कराता है. जहां छात्र अपने मेरिट को हजारों छात्रों के बीच जांच कर उसे इम्प्रूव करने का प्रयास करते हैं. जिसके माध्यम से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होता है. इस परीक्षा के द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को जांचकर एवं अपने गलतियों को पहचान कर आने वाले प्रतियोगिता के लिए अपने गलतियों में सुधार लाकर सफलता के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्रों को लैपटॉप, किंडल, टैब एवं कई अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ गोल इन्स्टीट्यूट के क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप, हॉस्टल की सुविधा एवं अन्य सारी सुविधाएं बिना किसी शुल्क लिए उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षा के बाद आयोजित की जाने वाली सेमिनार छात्रों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ समुचित दिशा-निर्देश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस सेमिनार में गोल इन्स्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स छात्रें को महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन देते हैं.

    परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

    फॉर्म ऑनलाईन www.gtse.in पर भरा जा सकता है.
    फार्म ऑफलाईनः गोल इन्स्टीट्यूट के किसी भी ऑफिस में उपलब्ध आवेदन शुल्क 200/- रूपये हैं
    Pre Exam: 27 नवम्बर (ऑनलाईन)-छात्र अपने सुविधानुसार मोबाईल एवं लैपटॉप से दे सकते हैं

    Main Exam: 11 दिसम्बर मुख्य परीक्षा (ऑफलाईन) जोन हेडक्वार्टर में
    पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, रांची, धनबाद, देवघर, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, भीलाई, रायपुर, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में

    परीक्षा में साइंस, मैथ्स एवं आईक्यू बेस्ड पूछे जाएंगे प्रश्न

    The post पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका appeared first on Live Cities.