Category: बिहार न्यूज

  • बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्‍वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी यादव इस सरकार में उपमुख्‍यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही उनपर बढ़े खतरे को देखते हुए गृह विभाग  ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। तेजस्‍वी यादव को जेड (+) श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिली है. इसके पहले उन्‍हें वाई (+) श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.

    विदित हो कि‍ बिहार में बीते मंगलवार को NDA सरकार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्‍तीफा देकर राज्‍यपाल फागू चौहान के पास आरजेडी, कांग्रेस व अन्‍य सहयोगी दलों के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया था. इसके बाद उन्‍होंने बुधवार को महागठबंधन की सरकार में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. महागठबंधन के सरकार में उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

    बिहार में राज्‍यपाल फागू चौहान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, सुशील मोदी एवं जीतन राम मांझी सहित कुछ अन्‍य नेताओं को पहले से जेड (+) सुरक्षा मिली हुई है. इसे श्रेणी में अब तेजस्‍वी यादव भी शामिल हो गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को जेड (+) सुरक्षा के साथ एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल) का सुरक्षा घेरा भी दिया गया है.

    The post बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्‍वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी appeared first on Live Cities.

  • बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी

    लाइव सिटीज, बेतिया: बिहार के बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोपी युवक ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब नाबालिग घर में अकेली थी. घटना के वक्त आरोपी युवक के साथ उसका बड़ा भाई भी था. दुष्कर्म करने के बाद दोनों वहां से फरार हो गए. मामले में नाबालिग की बड़ी बहन ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में उसने गांव के ही दो युवकों को आरोपी बनाया है. घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज इलाके की है.

    एफआईआर में लड़की ने बताया कि उसके घर के लोग मोहर्रम के मेले में गए हुए थे. नाबालिग घर में अकेली थी और नहा रही थी. उसी समय दोनों आरोपी उसके घर में घुस गए. घर में घुसने के बाद नाबालिग को नहाते हुए देख मोहम्मद फैज उसका वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने के बाद उसके साथ जबरदस्ती की. जब नाबालिग ने विरोध किया तो उसका वीडियो दिखाते हुए कहा कि शोर करोगी तो यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल कर देंगे. जब वह रोने लगी तो चुप रहने के लिए उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस घटना में आरोपी के बड़े भाई ने भी उसका साथ दिया.

    नाबालिग ने एफआईआर में यह भी खुलासा किया है कि कुछ दिन पहले आरोपी के बड़े भाई ने भी जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया था लेकिन पंचायती के माध्यम से मामला सुलझा लिया गया था. शिकारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़ित लड़की को मेडिकल और बयान दर्ज करने के लिए बेतिया भेज दिया गया है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

    The post बेतिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दी जान से मारने की धमकी appeared first on Live Cities.

  • डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट, बिहार के लोगों से की ये अपील

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली. उनके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने डिप्टी CM पद की शपथ ली. शपथ लेते ही तेजस्वी ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

    बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट सामने आया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने धन्यवाद देते हुए बिहार के लोगों अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हर बिहारवासी की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. सभी समर्थकों से आग्रह है जश्न मनाने की बजाय काम पर लग जाएं. गरीब-गुरबा को गले लगाए व ईमानदारी से उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. आइये हम सब मिलकर बिहार को और अधिक बेहतर बनाएं.

    आपको बता दें की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि अगले एक महीने में राज्य के गरीबों और युवाओं को बंपर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह इतना भव्य होगा, जैसा किसी और राज्य में अबतक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार ने वह किया है, जिसे देश को जरूरत थी. हमने उन्हें एक रास्ता दिखाया है. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों और युवाओं के दर्द को महसूस करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.

    The post डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट, बिहार के लोगों से की ये अपील appeared first on Live Cities.

  • पटना: एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान में 12 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, विजय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

    लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के बेली रोड स्थित एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं प्रबंधन संस्थान में नए सत्र की शुरुआत आगामी 12 अगस्त से 2022 सत्र के छात्रों के इंडक्शन तथा ओरियेंटेशन के साथ होने जा रही है. सत्रीय उद्घाटन कार्यक्रम ‘आगाज-2022’ में विजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि होंगे. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ० एम. सिद्धार्थ (भा.प्र.से.) तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति भी रहेगी. छात्रों में प्रबंधन के मूल्यों व बदलते समय में कंप्यूटर की विविधताओं से छात्रों को अवगत कराने तथा इसके माध्यम से उन्हें रोजगार दिलाने के क्रम में एल. एन. मित्र संस्थान राज्य का सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है. संस्थान में एमबीए, एमबीए (आई.बी.), एमबीए (एच.आर.डी.). एमसीए, बीसीए तथा बीबीए पाठ्यक्रमों का अध्यापन होता है.

    कोविड महामारी के दौरान भी ऑनलाइन पद्धति से शिक्षा की गति लगातार बनाई रखी गई. जिस कारण सत्र 2020-22 के छात्रों का चयन नामी कंपनियों में हुआ. संस्थान से सर्वोच्च सालाना पैकेज 14 लाख पर 3 छात्रों का चयन हुआ, तो वहीं अधिकतर छात्र 5-6 लाख कीसालाना पैकेज पर चयनित हुए. संस्थान में छात्रों के समग्र विकास को भी ध्यान में रखा जाता है. यहां के छात्रों ने हाल में ‘आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वित्तीय बाजार प्रश्नोत्तरी में इस्टर्न जोन में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

    बता दें कि इस उपलब्धि को हासिल करने वाला एलएन मिश्रा बिहार का एकमात्र प्रबंधन संस्थान है. यहां के छात्र समय-समय पर आयोजित कला, खेल-कूद, वाद-विवाद आदि से जुड़े इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं और अक्सर अव्वल स्थान भी प्राप्त करते हैं. संस्थान के कई पूर्ववर्ती छात्र आज कई नामी कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन हैं. वे इस संस्थान में एलुम्नाई एसोसिएशन के माध्यम से अनवरत जुड़े रहते हैं.

    The post पटना: एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान में 12 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, विजय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि appeared first on Live Cities.

  • BJP से सत्ता फिसलकर तेजस्वी के हाथों में कैसे आ गई, ज्वालामुखी की तरह फटा बिहार का सियासी शोला, जानें 3 दिन में कब क्या-क्या हुआ

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 4 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि BJP से सत्ता फिसलकर तेजस्वी के हाथों में आ गई. बिहार में पिछले 3 दिन में जो कुछ हुआ, वह न सिर्फ राज्य की दिशा बल्कि पार्टियों के भविष्य को भी तय करेगा. आइये जानते हैं आखिर पिछले तीन दिन में क्या-क्या हुआ?

    7 अगस्त : दिन रविवार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को हुई नीति आयोग की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए. यह एक महीने में चौथा मौका था, जब नीतीश कुमार केंद्र सरकार के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. कयास लगाए जाने लगे कि आखिर नीतीश के मन में क्या चल रहा है. ऐसे माना जाने लगा कि नीतीश कुमार बीजेपी से दूरी बना रहे हैं. वे जल्द ही बीजेपी के साथ अपना नाता तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. हालांकि जदयू और बीजेपी की ओर से कोई बयान नहीं आया. 

    8 अगस्त: दिन सोमवार

    8 अगस्त यानी सोमवार को नीतीश कुमार के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की चर्चा के बीच राज्य की सभी पार्टियां एक्टिव हो गईं. जहां नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने विधायकों, एमएलसी और सांसदों की 9 अगस्त को बैठक बुलाई. वहीं आरजेडी, कांग्रेस, हम और लेफ्ट पार्टियों ने भी अपने नेताओं, विधायकों और सांसदों से पटना आने को कहा. यहीं से हलचल तेज हो गई कि क्या बिहार कोई खेला होने वाला है. क्या बिहार सरकार बदलने का मौसम आ गया है. इसके बाद 9 अगस्त को सभी पार्टियों ने बैठक बुलाई. उधर बीजेपी वेट एंड वॉच की स्थिति में बनी रही. बीजेपी के नेता यह कहते रहे कि राज्य में एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है. जदयू और बीजेपी की सरकार 2025 तक का कार्यकाल आसानी से पूरा करेगी. वहीं जदयू और आरजेडी के नेता भी कहते रहे कि यह सामान्य बैठक है.

    उधर सोमवार को दोपहर होते होते खबर आने लगी कि सीएम नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से बात की है. हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई कि नीतीश कुमार ने सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की है या नहीं. नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच बीजेपी नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की. बताया जा रहा है कि कई बीजेपी नेताओं ने नीताश कुमार से फोन पर बात और उन्हें एनडीए में ही रहने को कहा. लेकिन नीतीश कुमार नहीं माने. खबर ये भी आई कि सोमवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह ने भी फोन पर नीतीश कुमार से बात की. लेकिन वे भी उन्हें नहीं मना पाए. 

    9 अगस्त: दिन मंगलवार

    9 अगस्त यानी मंगलवार का दिन बिहार सत्ता परिवर्तन का दिन रहा. अब बिहार में बैठकों का दौर शुरू हुआ. जदयू ने विधायकों, एमएलसी और सांसदों की बैठक बुलाई. ये बैठक नीतीश कुमार के आवास पर हुई. इस दौरान नीतीश कुमार ने अपने नेताओं से कहा कि बीजेपी ने हमें कमजोर करने की कोशिश की, हर मौके पर हमें अपमानित किया. इस दौरान जदयू के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे, सभी उसका समर्थन करेंगे. बैठक में बीजेपी के साथ नाता तोड़ने का भी फैसला हो गया. उधर पटना में राबड़ी देवी के आवास पर राजद नेताओं की बैठक हुई. इस दौरान राजद नेताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव जो फैसला करेंगे, वे सभी उसका समर्थन करेंगे. इतना ही नहीं राबड़ी देवी के आवास पर कांग्रेस और लेफ्ट के विधायक भी पहुंचे और उन्होंने समर्थन का पत्र तेजस्वी यादव को दिया. 

    पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद नीतीश कुमार ने शाम चार बजे राज्यपाल से मिलने का समय मांगा. नीतीश कुमार ने शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोगों की इच्छा थी कि बीजेपी से अलग हो जाना चाहिए. विधायकों और सांसदों की सहमति के बाद फैसला लिया.  इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश ने कहा कि अब बिहार में फिर से साथ में काम किया जाएगा. जो हुआ भूल जाइये. इसके बाद नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया. नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि अब वे नई शुरुआत करने जा रहे हैं. नीतीश, तेजस्वी यादव के साथ राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया.  नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post BJP से सत्ता फिसलकर तेजस्वी के हाथों में कैसे आ गई, ज्वालामुखी की तरह फटा बिहार का सियासी शोला, जानें 3 दिन में कब क्या-क्या हुआ appeared first on Live Cities.

  • बिहार: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर 50 लाख की डकैती, चायपत्ती बेचने के बहाने घर में घुसे थे अपराधी

    लाइव सिटीज अभिषेक मुजफ्फरपुर: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां दिनदहाड़े घर में घुसकर हथियाबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. मामला मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज की है. मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बीबीगंज निवासी बालू गिट्टी के व्यवसायी दिवंगत नलिन रंजन के घर में घुसकर अपराधीयों ने घटना को अंजाम दिया. व्यवसायी की पत्नी सविता रंजन अपने पति के निधन के बाद से पूरा व्यापार देख रही है, उनका निधन पिछले साल कोरोना की वजह से हो गया था.

    बुधवार को करीब ढाई बजे वो कांटी रोड स्थित दुकान में थी, वहीं घर में 20 वर्षीय बेटा और बेहद बुजुर्ग मां थी, तभी अचानक दो व्यक्ति चायपत्ती बेचने के बहाने घर में घुसे. युवक के मना करने के बाद उसने पानी मांगा और जबतक युवक पानी लाकर देता. दोनों अपराधी घर में घुस गए. पीड़ित महिला के अनुसार अपराधियों ने उनके 100 वर्षीय सास और बेटे को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और घर में रखे करीब 40 लाख के ज़ेवर और 10 लाख कैश लेकर फरार हो गए, वहीं घर से जमीन के कागज़त भी लेकर भाग गए.

    घटना की जानकारी के बाद मौके पर सदर थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि करीब 50 लाख की लूट की बात कही जा रही है, मामले की जांच कर रहें हैं. वहीं दिनदहाड़े घर में घुसकर इतनी बड़ी डकैती होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. घटना के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

    The post बिहार: मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर 50 लाख की डकैती, चायपत्ती बेचने के बहाने घर में घुसे थे अपराधी appeared first on Live Cities.

  • अभी भी साफ नहीं हुई है नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल की तस्वीर, जानें बिहार में कितने मंत्री बन सकते हैं, सबसे बड़ा पेंच क्या था?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. इस फार्मूले के तहत महागठबंधन के सबसे बड़े दल आरजेडी के सबसे अधिक मंत्री बन सकते हैं. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं.

    इस नए गठबंधन की सरकार में सबसे बड़ा पेंच यह था कि मुख्यमंत्री कौन होगा, लेकिन अब नीतीश कुमार के नाम पर सहमति बन गई और उन्होंने शपथ ले ली है तो अब माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के गठन में कोई बड़ा पेंच नहीं फंसेगा. बताया जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल नेताओं को यह पता है किसके कितने मंत्री बनेगे और किसके खाते में कितनी सीटें आएंगी. अब सवाल यह है कि बिहार में कितने विधायक मंत्री बन सकते हैं. दरअसल बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं. किसी राज्य की विधानसभा की सीटों के 15 फीसदी ही मंत्री बन सकते हैं. इस तरह बिहार मंत्रिमंडल में कुल 36 विधायक मंत्री बन सकते हैं. जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शपथ ले ली है. इस तरह अब बिहार कैबिनेट में 34 मंत्रियों की जगह खाली है.

    अगर विधायकों की संख्या देखें तो सबसे अधिक 79 विधायक आरजेडी के पास हैं. वहीं जदयू के पास 45 और कांग्रेस के 19 विधायक हैं. इसलिए विधायकों की संख्या के आधार पर सबसे अधिक मंत्री आरजेडी के कोटे से ही बनेंगे. वहीं अगर पिछली सरकार की बात करें तो उसमें सबसे बड़ी बार्टी बीजेपी थी. इस वजह से सरकार में उसके दो उपमुख्यमंत्री और 16 मंत्री शामिल थे. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार की कैबिनेट में जगह का फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. ऐसे में विधानसभा में 79 विधायकों वाली पार्टी राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. कांग्रेस के हिस्से में तीन से चार मंत्री पद जा सकता है. 12 विधायकों वाली CPI(ML) ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक मंत्री पद मिल सकता है. भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा. महागठबंधन की सरकार में मंत्रियों के नाम तय करने में सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा जायेगा. सबसे अधिक यादव विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. ऐसे में यादव, अल्पसंख्यक और वैश्य व कुशवाहा जाति के मंत्रियों की संख्या अधिक होगी.

    नीतीश कैबिनेट के संभावित मंत्री

    RJD कोटे से– तेजप्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर, कुमार सर्वजीत, बच्चा पांडेय, भारत भूषण मंडल, अनिल सहनी, शाहनवाज, अख्तरुल इस्लाम शाहीन,समीर महासेठ, भाई वीरेन्द्र, ललित यादव, कार्तिक सिंह, वीणा सिंह, रणविजय साहू, सुरेन्द्र राम

    JDU कोटे से– विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा, शीला कुमारी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान

    कांग्रेस कोटे से-मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान, राजेश कुमार
    हम (से) कोटे से- संतोष कुमार सुमन

    बता दें कि महागठबंधन के नेतृत्व में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पहली कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मुख्य सचिव मौजूद रहे. 24 और 25 अगस्त को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. वहीं 25 अगस्त को विधान परिषद् की कार्यवाही होगी. सदन में नए स्पीकर का चुनाव होगा और विधानसभा में महागठबंधन सरकार अपना बहुमत साबित करेगी. राजभवन में शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की. इस बैठक में विधानमंडल का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल मंगलवार को एनडीए से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post अभी भी साफ नहीं हुई है नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल की तस्वीर, जानें बिहार में कितने मंत्री बन सकते हैं, सबसे बड़ा पेंच क्या था? appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार CM तो तेजस्वी ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ, मुकेश सहनी बोले-बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी दोनों नेताओं को बधाई देते हुए आशा व्यक्त किया है कि आपके नेतृत्व में अब बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगा. सहनी ने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को अनुभवी और युवा की जोड़ी बताते हुए कहा कि आज देश विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है, जिसमें सभी विपक्ष को एकजुट होने की जरूरत है. आज इन दोनों नेताओं ने देश के विपक्षी दलों को राह दिखाई है.

    मुकेश सहनी ने कहा कि आज संविधान, लोकतंत्र को ही नहीं आजादी के मूल्यों और सपनों पर भी लगातार हमले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 1977 में आपातकाल से देश को छुटकारा मिला, आज एकबार फिर देश में चल रहे अघोषित आपातकाल के खिलाफ मुहिम की शुरूआत बिहार से हो गई है. ’सन ऑफ मल्लाह’ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि भाजपा के निशाने पर दलित, अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा इन लोगों के वाजिब हक भी नहीं देना चाहती.

    आठवीं बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद बीजेपी को चुनौती देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको 2014 में जनादेश मिला है उनको 2024 में मिलेगा क्या. सीएम नीतीश ने कहा कि 2020 का चुनाव हुआ उसमें जेडीयू के साथ सही नहीं हुआ. सारे लोग उसी समय से हमें बोल रहे थे. अब जो लोग 2015 में साथ थे वो फिर से साथ हुए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग विपक्ष के खत्म होने की बात कह रहे हैं, लेकिन विपक्ष खत्म नहीं होगा, लोगों को जो करना है वो करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष में हम पहले भी थे, आगे भी रहेंगे और साथ रहेंगे. दरअसल बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि आने वाले दिनों में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएगी और सिर्फ बीजेपी बचेगी.

    इससे पहले तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद ऐलान किया है कि अगले एक महीने में राज्य के गरीबों और युवाओं को बंपर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह इतना भव्य होगा, जैसा किसी और राज्य में अबतक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार ने वह किया है, जिसे देश को जरूरत थी. हमने उन्हें एक रास्ता दिखाया है. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों और युवाओं के दर्द को महसूस करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.

    बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाई है. नीतीश कुमार को आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल, हम का समर्थन मिला है. उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसपर चर्चा जारी है. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों की संभावित लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

    The post नीतीश कुमार CM तो तेजस्वी ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ, मुकेश सहनी बोले-बिहार विकास के पथ पर सरपट दौड़ेगा appeared first on Live Cities.

  • तेवर और नई ताकत के साथ बिहार का नव निर्माण करेंगे, तेजस्वी के साथ सरकार बनाने पर बोले उमेश कुशवाहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद बुधवार को महागठबंधन की सरकार बन गई. नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने नीतीश कुमार को समर्थन देने के लिए राजद, कांग्रेस, माले, हम, सीपीआई एवं सीपीएम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दिया है. उन्होंने कहा कि मैं नये स्वरूप में तैयार इस नये गठबंधन के नेतृत्व के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पुनः बधाई देता हूं.

    उमेश सिंह कुशवाहा ने इसी के साथ कहा कि भाजपा, समाजवादी सोच को ध्वस्त करने पर आमादा है. नफरत भरे अभियान को चलाकर संविधान और लोकतंत्र पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. यही नहीं वो जदयू और राजद जैसी क्षेत्रीय पार्टियों का अस्तित्व तक खत्म करना चाहती है, जिससे उनकी लोकतंत्र विरोधी सोच भी उजागर होती है. बिहार की मिट्टी में ही समाजवादी और लोकतांत्रिक सोच है और जदयू व राजद दोनों समाजवादी धारा से निकली हुई पार्टियां हैं. समय की मांग पर हम सभी ने एकजुट हो नई ताकत, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए तेवर के साथ आम लोगों के अधिकारों की रक्षा एवं साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करने के लिए पूरे देश को एक नए राजनीतिक ध्रुवीकरण का आधार दिया है.

    उमेश कुशवाहा ने कहा कि अगस्त क्रांति दिवस पर बिहार के इस सामाजिक और राजनैतिक क्रान्ति का संदेश देशव्यापी होगा. एनडीए के घटक दलों में बढ़ती बेचैनी लगातार स्पष्ट हो रही थी. एनडीए के सबसे पुराने घटक दल अकाली दल और शिवसेना भी भाजपा की इन हरकतों के कारण उससे अलग हो गए. हालांकि जदयू ने अंत तक गठबंधन धर्म निभाने का भरपूर प्रयास किया. परंतु भाजपा ने जदयू नेतृत्व को लगातार अपमानित करने और पार्टी को तोड़ने का साजिश किया और हमें गठबंधन तोड़ने पर विवश किया. भाजपा ने 2020 के चुनाव में चिराग पासवान को सामने कर जदयू को कमजोर करने की कोशिश की. तब हमलोगों का वोट तो उन्हें ट्रांसफर हुआ, लेकिन उनका वोट हमें नहीं मिला. अब पुनः आरसीपी सिंह के माध्यम से पार्टी को कमजोर करने और विधायकों को तोड़ने की साजिश रच रहे थे.

    जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम सबके सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी छवि और कार्यशैली के लिए ना केवल बिहार बल्कि देश और दुनिया में जाने जाते हैं. लेकिन हाल के दिनों में हमारे घटक दल ने उनकी छवि और कार्यशैली के विपरीत काम किया. इसके आलोक में और समय की मांग पर हम सब एकजुट हो नई ताकत, नए संकल्प, नई ऊर्जा और नए तेवर के साथ साम्प्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करेंगे और बिहार का नव निर्माण करेंगे.

    बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाई है. नीतीश कुमार को आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल, हम का समर्थन मिला है. उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसपर चर्चा जारी है. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों की संभावित लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

    The post तेवर और नई ताकत के साथ बिहार का नव निर्माण करेंगे, तेजस्वी के साथ सरकार बनाने पर बोले उमेश कुशवाहा appeared first on Live Cities.

  • डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा-हम एक महीने में गरीबों-युवाओं को बंपर नौकरी देंगे, ऐसा कभी नहीं हुआ होगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि अगले एक महीने में राज्य के गरीबों और युवाओं को बंपर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह इतना भव्य होगा, जैसा किसी और राज्य में अबतक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार ने वह किया है, जिसे देश को जरूरत थी. हमने उन्हें एक रास्ता दिखाया है. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों और युवाओं के दर्द को महसूस करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के साथ वाली सरकार में बिहार का विकास पूरी तरह से रूक गया था. हम महागठबंधन की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व हम बिहार का विकास करने के लिए काम करेंगे. देश विरोधी शक्तियों ने आम जनता की मुस्कान छीन ली थी. लोग परेशान थे. नीतीश कुमार ने जो बयान दिया है. वो पूरी तरह से सही है. 2024 में भाजपा आपको कहीं नहीं दिखेगी. अब बिहार में ऐसी स्थिति हो गयी है कि सभी राजनीतिक पार्टियां एक तरफ हैं और भाजपा अलग-थलग पड़ी होगी. बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव लगातार राज्य में बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. इससे लेकर पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च का आयोजन भी किया गया था.

    शपथ लेने के बाद बीजेपी को चुनौती देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको 2014 में जनादेश मिला है उनको 2024 में मिलेगा क्या. सीएम नीतीश ने कहा कि 2020 का चुनाव हुआ उसमें जेडीयू के साथ सही नहीं हुआ. सारे लोग उसी समय से हमें बोल रहे थे. अब जो लोग 2015 में साथ थे वो फिर से साथ हुए हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग विपक्ष के खत्म होने की बात कह रहे हैं, लेकिन विपक्ष खत्म नहीं होगा, लोगों को जो करना है वो करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष में हम पहले भी थे, आगे भी रहेंगे और साथ रहेंगे. दरअसल बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि आने वाले दिनों में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो जाएगी और सिर्फ बीजेपी बचेगी.

    बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाई है. नीतीश कुमार को आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल, हम का समर्थन मिला है. उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार ने बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इस समारोह में तेजस्वी यादव ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसपर चर्चा जारी है. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों की संभावित लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

    The post डिप्टी CM बनते ही तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा-हम एक महीने में गरीबों-युवाओं को बंपर नौकरी देंगे, ऐसा कभी नहीं हुआ होगा appeared first on Live Cities.