Category: बिहार न्यूज

  • शपथ ग्रहण में अलग रंग..भैंस पर चढ़कर पटना पहुंचे RJD समर्थक

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज पटना में नीतीश-तेजस्वी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जहां नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसे लेकर बिहार के राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

    बिहार में महागठबंधन की दोबारा सरकार आने से राजद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली  के कई राजद कार्यकर्ता पटना गए हैं. इस दौरान राजद नेता केदार यादव भैंस पर चढ़ कर पटना जाते हुए दिखे.

    बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली से राजद कार्यकर्ता पटना जा रहे हैं. इस बीच भगवानपुर में दिखा राजद नेता केदार प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकले. राजद नेता ने बताया कि भाजपा के कारण बिहार में धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश की जा रही थी. समय रहते महागठबंधन के लोगों ने सरकार बना दिया. उन्होंने कहा कि लालू जी, नीतीश जी, तेजस्वी जी, राजश्री जी और राजमाता राबड़ी देवी जी को इसके लिए बिहार की जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई.

    The post शपथ ग्रहण में अलग रंग..भैंस पर चढ़कर पटना पहुंचे RJD समर्थक appeared first on Live Cities.

  • उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार के छुए पैर और मिले गले, राबड़ी, राजश्री समेत पूरा लालू परिवार मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इसके साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. तेजस्वी दूसरी बार उप-मुख्यमंत्री बने हैं. इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब शपथ लेने के बाद तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव गले भी मिले. और संकेत दिया कि यह रिश्ता काफी मजबूत होने वाला है.

    The post उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार के छुए पैर और मिले गले, राबड़ी, राजश्री समेत पूरा लालू परिवार मौजूद appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव की हो रही ताजपोशी, लेकिन लालू यादव सीन से गायब, कब लौटेंगे पटना, नीतीश कुमार से हो गई बात

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार आज यानी बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस समारोह में तेजस्वी यादव भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन पूरे सीन से लालू यादव गायब हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार बनने की घोषणा हुए करीब 24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन अब तक लालू प्रसाद यादव का एक भी ट्वीट या वीडियो संदेश भी सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि लालू यादव ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की है और यहां के हालात की जानकारी ली है.

    लालू यादव एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद दिल्ली में बेटी मीसा भारती के आवास पर हैं. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से लालू यादव अभी पटना नहीं आयेंगे. हालांकि दिल्ली से ही वह बिहार के पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. यह भी कहा जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को नीतीश कुमार ने फोन पर लालू यादव से बात की है. लालू यादव और नीतीश कुमार की आखिरी मुलाकात इसी साल 6 जुलाई को हुई थी. जब जेल से रिहा होने के बाद पटना पहुंचे लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. आनन-फानन में लालू यादव को पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में कुछ सुधार होने पर लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की बात हो रही थी तभी नीतीश कुमार उनसे मिलने पारस अस्पताल पहुंचे थे. कहा तो यह भी जा रहा है कि क्या नीतीश कुमार ने उसी वक्त लालू यादव को अपने मन की बात बता दी थी.

    बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बिहार में दूसरी बार महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार को आरजेडी के अलावा कांग्रेस, वाम दल, हम का समर्थन मिला है. उनके पास 164 विधायकों का समर्थन है. नीतीश कुमार आज यानी बुधवार दोपहर दो बजे राजभवन में 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस समारोह में तेजस्वी यादव भी उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके बाद मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा. इसपर चर्चा जारी है. इस बीच आरजेडी विधायक ने दावा किया है कि महागठबंधन की सरकार में स्पीकर आरजेडी कोटे से बनेगा. बताया जा रहा है कि अवध बिहारी चौधरी होंगे विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार की नई सरकार में 35 विधायक मंत्री बन सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों की संभावित लिस्ट तैयार हो चुकी है. बस औपचारिक ऐलान बाकी है.

    बता दें कि महागठबंधन के सबसे बड़े दल राजद की तरफ से मंत्रिमंडल को लेकर माथापच्ची जारी है. बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार की कैबिनेट में जगह का फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. सरकार में अधिकतम मंत्रियों की संख्या 36 हो सकती है. ऐसे में विधानसभा में 79 विधायकों वाली पार्टी राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. कांग्रेस के हिस्से में तीन से चार मंत्री पद जा सकता है. 12 विधायकों वाली CPI(ML) ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम को एक मंत्री पद मिल सकता है. भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा. महागठबंधन की सरकार में मंत्रियों के नाम तय करने में सामाजिक समीकरण का पूरा ख्याल रखा जायेगा. सबसे अधिक यादव विधायक चुनाव जीत कर आये हैं. ऐसे में यादव, अल्पसंख्यक और वैश्य व कुशवाहा जाति के मंत्रियों की संख्या अधिक होगी.

    The post तेजस्वी यादव की हो रही ताजपोशी, लेकिन लालू यादव सीन से गायब, कब लौटेंगे पटना, नीतीश कुमार से हो गई बात appeared first on Live Cities.

  • आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का बयान, 2024 तक पूरे देश से बीजेपी का हो जाएगा सफाया…अब बीजेपी सिर्फ धरना देगी

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार आज एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव उनके डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं, आज महागठबंधन के खिलाफ बीजेपी के सभी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे है. बीजेपी के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, शाहनवाज हुसैन, रामसूरत राय समेत सभी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

    महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में खुशी का माहौल है, पूरे देश और दूनिया में लोग डंका पीट रहा है कि बीजेपी का अब सफाया हो जाएगा. 2024 में बीजेपी का सफाया होने वाला है. भाई वीरेंद्र ने साफ-साफ कह दिया है. विधानसभा में आरजेडी का स्पीकर होगा. ये बात सभी को पता है.

    बीजेपी पर तंज कसते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा की बीजेपी को धरना देने के लिए रखेंगे. बिहार की जनता को बहुत लूटा है, बहुत भ्रष्टाचार किया है. लोगों को रौंदा है. अब सही ठंग से सरकार चलेगी. बीजेपी ने बहुत तंग किया है, लोगों को बहुत परेशान किया है. महागठबंधन की सरकार बनने से बिहार की जनता बेहद खुश हैं.

    The post आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का बयान, 2024 तक पूरे देश से बीजेपी का हो जाएगा सफाया…अब बीजेपी सिर्फ धरना देगी appeared first on Live Cities.

  • बिहार में महागठबंधन की सरकार, एनडीए मंत्रियों के आवास पर बोर्ड बदले…अब पूर्व मंत्री के लगाए जा रहे बोर्ड

    लाइव सिटीज, पटना: साल 2013 की तरह साल  2022 में भी एक बार फिर से नीतीश कुमार ने BJP का साथ छोड़ कर अपने धुर विरोधी लालू यादव का दामन थाम लिया है. बिहार में महागठबंधन सरकार आज शपथ लेगी. इसी क्रम में खबर आ रही है कि एनडीय के मंत्रियों पर आवास का बोर्ड बदलने लगे हैं, सभी मंत्रियों का आवास के बाहर पूर्व मंत्री का बोर्ड लगाए जा रहे हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का आवास का बोर्ड बदल दिया गया है. उनके आवास के बाहर पूर्व उपमुख्यमंत्री के बोर्ड लगा दिए गए हैं.

    मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों का संभावित लिस्ट तैयार हो चुका है. हमारे सूत्र बताते है कि मंत्रियों का नाम लगभग-लगभग तय है, बस औपचारिक ऐलान बाकि है. सूत्रों के मुताबिक तय फॉर्मूले में RJD को 16 मंत्री पद मिले हैं, जबकि JDU के खाते में 13 और कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री बन सकेंगे. 12 विधायकों वाली CPI(ML) ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है.

    आपको बता दें की महागठबंधन के नेता के तौर पर नीतीश कुमार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार कुल आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई. 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.

    The post बिहार में महागठबंधन की सरकार, एनडीए मंत्रियों के आवास पर बोर्ड बदले…अब पूर्व मंत्री के लगाए जा रहे बोर्ड appeared first on Live Cities.

  • पदमुक्त किये गए मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, शपथ ग्रहण तक नीतीश रहेंगे कार्यवाहक सीएम

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम मंत्री मंगलवार की अपराह्न से मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहे. कैबिनेट सचिवालय इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा सभी 29 मंत्रियों के नाम शामिल किए गए हैं. हालांकि, राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया है.

    बता दें कि मंगलवार को राजभवन जाकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. भाजपा के पास कई बड़े मंत्रालय थे. स्‍वास्‍थ्‍य, सड़क, कृषि, वित्‍त समेत कई विभागों के मंत्री भाजपा के थे. दो उपमुख्‍यमंत्री और विधानसभा के अध्‍यक्ष भी भाजपा के थे.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनता से धोखा और 2020 में राजग को मिले जनादेश का अपमान करने को लेकर भाजपा बुधवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में महाधरना देगी. इसके बाद 12 अगस्त को जिलों में और 13 को प्रखंड मुख्यालयों पर महाधरना का आयोजन करेगी.  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी.  

    The post पदमुक्त किये गए मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, शपथ ग्रहण तक नीतीश रहेंगे कार्यवाहक सीएम appeared first on Live Cities.

  • Big Breaking: समोसा खाकर गांव के 57 लोगों की बिगड़ी हालत, सभी को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

    लाइव सिटीज,सेंट्रल डेस्क: रोहतास जिल के करगहर थाना क्षेत्र के खनैठी गांव में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. जहां समोसा खाने से 57 लोग बीमार हो गए हैं. सभी को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है. बीमार लोगों में 14 से अधिक बच्चे हैं. इसके अलावा महिलाएं भी शामिल हैं.

    बताया जाता है कि गांव में एक समोसा का दुकान है. इसी दुकान से मंगलवार की शाम सभी लोगों ने समोसा खरीदा था. समोसा खाने के बाद देर रात सभी की तबीयत बिगड़ गई. गांव के अलग-अलग घरों में एक साथ लोगों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. 

    जानकारी के मुताबिक, सभी बीमार लोगों का इलाज सदर अस्पताल के चल रहा है. सभी को अलग-अलग वार्ड भर्ती कराया गया है. जबकि दो लोगों की हालत को देखते हुए डोक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमुहार के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर किया है. बीमार लोगों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है.

    The post Big Breaking: समोसा खाकर गांव के 57 लोगों की बिगड़ी हालत, सभी को कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती appeared first on Live Cities.

  • बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण कल, नीतीश कुमार सीएम तो तेजस्वी उप-मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का कल यानी 10 अगस्त को दोपहर दो बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा. एनडीए से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को सौंपी गई चिट्ठी में 164 विधायकों समर्थन है. इसमें सात दलों के विधायक शामिल है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. संयुक्त वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया कि बिहार की सेवा करना ही हमारा एजेंडा है. हमारे पास सात दलों का समर्थन है. इसमें लेफ्ट और जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल है.

    राज्यपाल ने नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण समारोह का समय दे दिया है. 10 अगस्त दोपहर दो बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार नई सरकार में एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव भी कल ही डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो गई है. साथ ही मंत्रालय का बंटवारा भी करीब-करीब तय हो गया है. आरजेडी की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. राजद ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कल दोपहर 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया है.

    नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि भाजपा उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है. हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ. बिहार में जो भी हो रहा था वो किसी से छुपा नहीं था. जनता विकल्प चाहती है, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. नीतीश कुमार ने अपना काम किया, इन्होंने प्रधानमंत्री के सामने ये मांग रखी लेकिन इनकी मांग को नहीं माना गया. आज भाजपा को छोड़कर बिहार विधानसभा के सभी दलों और सदस्यों ने नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं. इस दौरान वहां तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने राज्यपाल को सरकार बनाने का समर्थन पत्र सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं. उनके नेता बाद में सबकुछ विस्तार से बता देंगे.

    बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर दूर राजभवन जाकर नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपना त्यागपत्र सौंप दिया. नीतीश जब राजभवन पहुंचे तो उसके बीच समर्थकों की भारी भीड़ ‘जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी. नीतीश कुमार बाद में तेजस्‍वी यादव से मिलने के लिए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के लिए निकल गए. राबड़ी देवी के घर से निकलने के बाद तेजस्वी और नीतीश कुमार साथ-साथ बाहर आए. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल, लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस के विधायक सीएम आवास पर पहुंचे. जहां नए गठबंधन के विधायक दलों की बैठक शुरू हुई. इसमें नीतीश कुमार को महागठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया. यानी अब तय हो गया कि महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

    The post बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण कल, नीतीश कुमार सीएम तो तेजस्वी उप-मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ appeared first on Live Cities.

  • दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन

    लाइव सिटीज पटना: दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ की कहानी भारतीय सेना की गौरव गाथा और देश भक्ति को केंद्र में रखकर तैयार की गई है. शो में जानी-मानी टीवी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऋषिका ‘विद्या’,’लवपंती’, ‘जय संतोषी मां’, ‘नयी सोच’ जैसी धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं और इस शो से जुड़ कर भी वो काफी उत्साहित हैं.

    ऋषिका सिंह चंदेल बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं. ऋषिका को पहला ब्रेक ‘कलेक्टर बहू’ के रूप में दूरदर्शन पर मिला था. ऋषिका सिंह चंदेल ‘नयी सोच'(दूरदर्शन), ‘लवपंती ‘(एम एक्स प्लेयर), सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. वो एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में ‘माता सीता’ के रूप में नजर आ चुकी हैं. बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋषिका ने कहा कि अगर मेहनत और लगन हो तो राहें खुलती ही हैं.

    एक छोटे शहर से एक बड़ा सपना लेकर आई ऋषिका आज एक मिसाल बन चुकी हैं, जल्द ही वो बड़े परदे पर भी नजर आयेंगी. बता दें कि 15 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात्रि 9.30 बजे डीडी नेशनल (दूरदर्शन) पर शो ‘जय भारती’का प्रसारण किया जाएगा. ‘जय भारती’ शो के निर्माता और लेखक महेश पांडे हैं. जय भारती टीवी शो में मुख्य कलाकार मनमोहन तिवारी,वक़ार शेख़, प्रियमदा, ऋतुपर्णा हैं.

    The post दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया  है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. कल शाम 4 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.

    इसी बीच बीजेपी के संजय जायसवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. संजय जायसवाल 10 अगस्त यानि कल
    भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने महाधरना करेंगे. उन्होने यह भी कहा कि 11को जिलों में और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी महाधरना देगी.

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कोर कमिटी की बैठक के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार की जनता के साथ विश्वाशघात किया है . उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी. आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 के विधान सभा मे हम सब को बहुमत मिला था. परंतु उन्होंने जनमत का अपमान किया है. विश्वासघात के खिलाफ कार्यकर्ता कल 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना पर बैठेंगे. इस धरना में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

    The post बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना appeared first on Live Cities.