Category: बिहार न्यूज

  • सीएम नीतीश के बाद अब तेजस्वी का दिल्ली दौरा, लालू यादव के साथ आज होंगे रवाना

    लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार की दो दिवसीय दिल्ली दौरे के समापन के ठीक एक दिन बाद अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि उनके साथ उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी होंगे और इसे पारिवारिक दौरा बताया जा रहा है. लेकिन तेजस्वी यादव के दिल्ली रवाना होने की खबर के बाद सियासी हलकों में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी आज शुक्रवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे.

    दरअसल शुक्रवार को ही तेजस्वी को आरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. तेजस्वी आरा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. आरा जिले में दिनभर कार्यक्रम अटेंड करने के बाद शाम में तेजस्वी की पटना वापसी होगी. जिसके बाद वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

    चर्चा है कि अपने दिल्ली दौरे में तेजस्वी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर की जा रही लामबंदी को तेजस्वी और धार दे सकते हैं.

    The post सीएम नीतीश के बाद अब तेजस्वी का दिल्ली दौरा, लालू यादव के साथ आज होंगे रवाना appeared first on Live Cities.

  • छपरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर शाखा प्रबंधक से 12 लाख की लूट, इलाके में दहशत

    लाइव सिटीज, छपरा: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक व उनके सहायक से गुरुवार को दिनदहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर बदमाशों ने 12 लाख 27 हजार नौ सौ रुपये लूट लिए. वारदात मढ़ौरा-अमनौर स्टेट हाइवे पर पुरानी बाजार के पास हुई. लूट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग भी की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश तरैया की ओर फरार हो गए. यह घटना मढ़ौरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुई है.

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित माइक्रोफाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं उनके सहायक बैग में 12 लाख 27 हजार नौ सै रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर जैसे ही वे थोड़ी दूर आगे बढ़े थे कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और उन्हें रोक लिए.

    इस दौरान बदमाश उनके पास से रुपये से भरा बैग लूटने लगे. शाखा प्रबंधक द्वारा इसका विरोध किए जाने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई. इसके बाद डर से शाखा प्रबंधक ने रुपयों से भरा बैग उन्हें दे दिया. लूट की घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

    The post छपरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर शाखा प्रबंधक से 12 लाख की लूट, इलाके में दहशत appeared first on Live Cities.

  • बेतिया में शराबी पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, हुआ फरार

    लाइव सिटीज, बेतिया: पश्चिम चंपारण में एक शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी पति घर छोड़कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.

    बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला की ये वारदात है. बताया जा रहा है पति सुभाष पटेल शराब के नशे में पत्नी ललिता देवी से मारपीट कर रहा था. इसी दौरान ललिता देवी ने मां के पास फोन कर इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद सुभाष ने पीट-पीटकर कर पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी ललिता की मां को दी.

    इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ललिता देवी के परिजन अपनी बेटी की ससुराल पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. शराबी पति घर छोड़ फरार हो गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी उग्रनाथ झा ने बताया कि मृतिका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    The post बेतिया में शराबी पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, हुआ फरार appeared first on Live Cities.

  • प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार ने ये कर दिया तो फिर से उठाएंगे उनका झंडा

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: एक दिन पहले ही दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके पर तीखा तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार के बारे में एबीसी भी नहीं पता है.जिसके बाद प्रशांत किशोर सुबह से ही सीएम नीतीश पर तंज कस रहे हैं. भागलपुर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में 10 लाख नौकरी दे दिए तो उनकी पार्टी का झंडा लेकर  घूमूंगा. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के बयान पर भी वार किया.

    प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक घटनाक्रम है वो केवल राज्य विशिष्ट मुद्दा है. मुझे नहीं लगता कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा. कथित तौर पर जो आदमी अभी विपक्ष में है, वो दिल्ली जाकर दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करता है. केवल मुलाकात करने से विपक्ष नए तरीके और रणनीति के साथ खड़ा हो रहा है, ऐसा मुझे नहीं लगता है. मैंने तो कहीं ऐसी घोषणा नहीं देखी जिसमें सारे विपक्ष के नेता एक साथ बैठकर किसी चेहरे आदि की घोषणा की हो. अभी मुझे इस प्रयास में कुछ नई बात नहीं दिखती है.

    नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आपको याद आया कि 10 लाख नौकरी दी जा सकती है, पहले ही दे देना चाहिए था. लेकिन चलिए अब नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं, उनको A से Z तक पता है. दूसरे को ABC नहीं आता है. उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरी देंगे, अगर दे देंगे तो हम जैसे लोगों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है.

    चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर 10 लाख नौकरी दे देते हैं तो उनको नेता मानकर जैसे 2015 में उनका काम कर रहे थे, फिर से उनका काम करेंगे. उनका झंडा लेकर घूमेंगे. 10 लाख लोगों को नौकरी दे कर दिखाइए साल भर में. 12 महीना में 1 महीना हो गया है. 12 महीना के बाद उनसे पूछेंगे कि किसको ABC का ज्ञान है और किसको XYZ का ज्ञान है. अगर 10 लाख नौकरी दे दिए तो मान लेंगे कि सर्वव्यापी और सर्वज्ञानी आप ही हैं. एक भगवान ऊपर हैं और एक नीचे आप हैं.

    दरअसल, प्रशांत किशोर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब नहीं है. उसको बिहार का कुछ भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा. उनको कुछ भी पता है? एबीसी मालूम है? बिहार में क्या काम हुआ है.

    The post प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार ने ये कर दिया तो फिर से उठाएंगे उनका झंडा appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव से मुलाकात कर मुस्कुराते हुए राबड़ी आवास से बाहर निकले CM नीतीश कुमार, क्या-क्या हुई बातें ?….

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के गया में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु पर रबर से निर्मित ‘गयाजी डैम’ एवं सीताकुंड के लिए बने स्टील ब्रिज का लोकार्पण तथा पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का उद्घाटन किया. जिसके बाद सीएम नीतीश उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विष्णुपद मंदिर में पूजा की. इस दौरान सीएम के चेहरे पर प्रसन्नता और संतोष का भाव स्पष्ट दिखा. और वहीं से सीएम नीतीश पटना रवाना हो गए. पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की. साथ वे बहुत खुश दिखे.

    वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत ते उन्होंने एक बार फिर कर दिया कि हम पीएम उम्मीदवार नहीं है. सब लोग एकजुट होंगे तब तय करेंगे की विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा. हमारी बातचीत बहुत अच्छी हुई है. जितना पुराना इतिहास है उसे खत्म कर दिया जाएगा. सुशील मोदी पर कहा कि हम उन्हें बराबर सलाह देते हैं कि रोज मेरे बारे में अंड बंड बोलते रहिए ऐसा नहीं करेंगे तो कोई पूछेगा क्या? 

    जंगलराज के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जंगल राज कहां है? कौन कहता है? बिहार में जंगलराज नहीं जनता राज है. हमलोगों के खिलाफ लोग खुब बोलते हैं ताकि पार्टी में अच्छा जगह मिल जाए.

    The post लालू यादव से मुलाकात कर मुस्कुराते हुए राबड़ी आवास से बाहर निकले CM नीतीश कुमार, क्या-क्या हुई बातें ?…. appeared first on Live Cities.

  • प्रशांत किशोर ने सीएम के बयान पर ली चुटकी, कहा- नीतीश कुमार अंड बंड बोलते हैं…बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे काम

    लाइव सिटीज, भागलपुर: इन दिनों राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के सभी जिलों में पहुंच कर जनसुराज के बैनर तले जनसंवाद कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रशांत किशोर भागलपुर पहुंचे. जहां एक स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता कर जनसुराज के मुद्दों को रखा.  साथ ही मुख्यमंत्री के उस बयान पर चुटकी लेते दिखे जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रशांत किशोर अंड बंड बोलते हैं. वह भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

    प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं उन पर वह कोई व्यक्तिगत टिप्पणी  नहीं करेंगे. सब यह जानते हैं कि एक महीना पहले तक नीतीश कुमार किसके साथ थे. साथ ही नीतीश कुमार द्वारा लगातार विपक्षी नेताओं को एकजुट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पटखनी देने के सवाल पर बताया कि प्रशांत किशोर ने कहा कि सो कॉल्ड पीएम मैटेरियल कहीं भी और किसी से भी जाकर मिले लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है.

    साथ ही नीतीश कुमार के द्वारा उनको राजनीति का एबीसी नहीं आने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं. साथ ही जनसुराज्य के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के द्वारा अगले 1 वर्ष में 10 लाख रोजगार देने का वादा पूरा होता है तो वह अपना जनसुराज अभियान वापस ले लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 2015 की तरह खाए होकर उनका झंडा बुलंद करेंगे….क्या कहा प्रसिद्ध रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आइए हम आपको सुनाते हैं.

    आपको बता दें की बिहार के सीएम नीतीश ने दिल्ली में कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के साथ काम करना उनका व्यवसाय है. उन्हें बिहार में जो कुछ करना है उससे हमें कोई सरोकार नहीं है. क्या वह ‘एबीसी’ जानते हैं जो 2005 के बाद से किया गया है?” उन्होंने कहा, “वह जो भी बयान दे रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है… हो सकता है कि वह भाजपा के साथ रहना चाहते हों. हो सकता है, वह उनकी मदद करना चाहता हो.

    गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने पहले जोर देकर कहा था कि नीतीश के शामिल होने के बाद बिहार में महागठबंधन को बढ़ावा देना एक “राज्य-विशिष्ट” घटना थी और इसके राष्ट्रव्यापी प्रभाव होने की संभावना नहीं थी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल “राजनीतिक अस्थिरता” का प्रतीक है, जो मोदी के नेतृत्व में “नई भाजपा” के उदय के बाद से राज्य को परेशान कर रही है.

    The post प्रशांत किशोर ने सीएम के बयान पर ली चुटकी, कहा- नीतीश कुमार अंड बंड बोलते हैं…बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे काम appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से साफ-साफ कह दिया, अविलंब राजद से छीने खनन विभाग, वरना जाएगी सरकार…

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू और आरजेडी एमएलसी को लेकर कई बड़े खुलासे किए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में लालू और बालू का पुराना रिश्ता है. बालू माफिया से लालू प्रसाद यादव के काफी घनिष्ठ रिश्ते हैं. बालू माफिया द्वारा एक दिन में राबड़ी देवी के नाम से आठ फ्लैट खरीदे गए हैं.

    सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है. सरकार किसी की हो, लेकिन लालू परिवार का बालू के व्यापार से जुडे़ लोगों के साथ, बालू के अवैध व्यापार, बालू माफियाओं से घनिष्ट संबंध रहा है. इसलिए हमने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है. ये बालू माफिया थे. जिन्होंने एक दिन में राबड़ी देवी के आठ फ्लैट को खरीदने का काम किया था. परसो पटना जिला के खनन कार्यालय है, वहां पर एक संतोष कुमार नामक युवक जो अपने आप को सत्ताधारी दल के विधायक का नजदिकी बता रहा था. वो घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा था. स्वयं को रितलाल यादव का आदमी बता रहा था.

    सुशील कुमार मोदी ने कहा कि डॉ रामानंद यादव पर अनेक गंभीर आपराधिक मामले हैं. रंगदारी से जुड़ी धारा उनपर है. अवैध हथियार रखने का मामला उनपर है. आर्म्स एक्ट, पुलिस से हथियार छीनन, हथियार छिपाकर रखना, चोरी का सामान रखना. उनपर कई मामले चल रहे हैं. इसलिये हमने ये मांग किया है कि नीतीश जी को अपने मंत्रीमंडल से इस प्रकार की छवि के लोगों को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए.

    The post बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से साफ-साफ कह दिया, अविलंब राजद से छीने खनन विभाग, वरना जाएगी सरकार… appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने चार फोटो शेयर कर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया. उन्होंने बिना कुछ लिखे नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. सभी तस्वीरों में बिहार के मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर मोदी का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने ट्वीट डिलीट भी कर दिया.

    दरअसल, ये तस्‍वीरें प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के दिल्‍ली में दिए उस बयान के बाद शेयर की थीं जिसमें उन्‍होंने कहा था कि उसे कुछ नहीं पता… उसे ABC पता है क्‍या, वो क्‍या जानता है… उसकी बात का कोई अर्थ नहीं… बताते चलें प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर कहा था कि बिहार में सत्‍ता परिवर्तन राज्‍य का मामला है. जिसका राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    माना जा रहा है प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को आईना दिखा कर रिश्‍तों का भी मान रख लिया है. नरेंद्र मोदी की तस्‍वीरों वाला पोस्‍ट एक घंटे में डिलीट कर दिया. पहले उन्‍होंने नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक प्रतिद्वदिता दिखाई. और बाद में डिलीट कर ये बताने की कोशिश की वो अभी भी नीतीश कुमार का सम्‍मान करते हैं. इसी दबाव में उन्‍होंने पोस्‍ट डिलीट कर दी. साथ ही वो अपने रिश्‍तों का मान रखने की कोशिश करते हैं.

    आपको बता दें की मीडिया ने सवाल किया था कि जब से नीतीश कुमार महागठबंधन में गए हैं, तब से पीके बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार पर भी निशाना साध रहे हैं. प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी कर दी है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मौजूदा महागठबंधन टूट जाएगा. पीके ये भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार आगे भी पाला बदल सकते हैं, उनका कोई ठिकाना नहीं है. प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं.

    जिसके बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब है. उसको बिहार का ABC भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि वो आदमी तो मेरे साथ आया था न. बाद में हम सुझाव दिए कि ये सब काम छोड़िये लेकिन नहीं माने. दूसरा-दूसरा देश भर में कितना पार्टी का काम करते रहे. उसका ई धंधा है. बिहार में जो उ अपना करना चाहता है, करे न भाई. उसके स्टेटमेंट का कोई अर्थ नहीं है.

    The post नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने चार फोटो शेयर कर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट appeared first on Live Cities.

  • देश के सबसे बड़े रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, पितृपक्ष मेले में फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया में देश के सबसे बड़े रबर डैम ‘गया जी डैम’ का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर विष्णुपद मंदिर के देवघाट के पास बने ‘गया जी डैम’ और सीताकुंड जाने के लिए बनाए गए पुल का लोकार्पण सीएम ने किया. पितृपक्ष मेला महासंगम-2022 की भी शुरुआत हुई. उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

    यह डैम 400 मीटर चौड़ा और तीन मीटर उंचा है. डैम बनने के बाद करीब ढाई किलोमीटर तक इसका पानी जमा रहेगा. रबर डैम के बनने के बाद विश्वप्रसिद्ध गया में पिंडदान करने आने वाले लोगों को आचमन करने के लिए अब 2 फीट गड्डा नहीं करना होगा.विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास डैम- रबड डैम को विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के पास बनाया गया है. डैम बनने से फल्गु नदी में अब सालों भर पानी रहेगा. यहां देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्री पूर्वजों के तर्पण के साथ आचमन भी कर सकेंगे.

    दरअसल, मान्यता है कि फल्गु नदी श्रापित है. यह नदी सीता जी की श्राप की वजह से हमेशा सूखी रहती थी. लेकिन डैम बनने के बाद इसमें अब सालों भर कम से कम दो फीट पानी बहता रहेगा. इस डैम में बरसात के दिनों में बहने वाला पानी जमा होगा.रबर डैम की ऊंचाई तीन मीटर रखी गई है. इसमें तीन मीटर तक पानी रहेगा. इससे अधिक पानी होने पर रबर डैम के ऊपर से पानी डाउन स्ट्रीम यानी उत्तर दिशा की ओर निकल जाएगा. विशेष परिस्थिति में रबर डैम से पानी छोड़ने की व्यवस्था की गई है.

    बता दें कि रबर डैम एक बैलून के समान होता है. विशेष परिस्थिति में बैलून की हवा निकाले जाने की भी व्यवस्था है. इसे एक कंट्रोल रूम के जरिए ऑपरपेट किया जाएगा. रबड़ डैम में रबरमैमरेन यानि बैलून वाला काम आस्ट्रिया की कंपनी रूबीणा ने तैयार किया है.

    The post देश के सबसे बड़े रबर डैम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, पितृपक्ष मेले में फल्गु नदी में रहेगा पानी-ही-पानी appeared first on Live Cities.

  • माइनिंग इंस्पेक्टर को धमकी देने के मामले में रीतलाल यादव ने दी सफाई, जानें क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में कार्यरत एक माइनिंग इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने का आरोप राजद विधायक के भाई पर लगा है. मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्जकर छानबीन की जा रही है. जिस तरह से इस पूरे मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव का नाम सामने आया है. उसके बाद अब खुद रीतलाल यादव को सामने आकर अपनी सफाई देनी पड़ी है. दानापुर विधायक ने कहा है कि इस पूरे मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है.

    राजद विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘बिहार के बाहर होने के कारण आज मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ हैं कि कोई असामाजिक तत्व मेरा औऱ मेरा भाई का नाम लेकर किसी खनन विभाग के कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया हैं जो कि पूरी तरह निराधार बात हैं. सिर्फ मेरे औऱ हमारे भाई के खिलाफ साजिश क़ी जा रही हैं.

    रीतलाल यादव ने लिखा है कि यह एक जाँच का विषय हैं मै बिहार सरकार व शासन-प्रशासन एवं जनता से आग्रह करता हूँ कि इस मामले कों निष्पक्ष जाँच की जाए औऱ जिन भी लोगों ने मेरा नाम #बदनाम करने की साजिश की हैं उन दोषियो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई क़ी जाए.

    आपको बता दें की पटना खनन विभाग में कार्यरत एक माइनिंग इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है. अधिकारी को धमकी देने का आरोप राजद विधायक के भाई पर लगा है. मामले में पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. धमकी देने वाले शख्स ने माइनिंग इंस्पेक्टर को कॉल किया था. फोन पर उसने सरकारी गाड़ी पर हाईवा चढ़ाने और जान से मार देने की धमकी दी. इसके अलावा धमकी देने वाला बदमाश अपने गुर्गों के साथ इनकम टैक्स गोलंबर के पास स्थित जिला खनन कार्यालय में घुसकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. इस मामले में राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पर आरोप लगा है.

    The post माइनिंग इंस्पेक्टर को धमकी देने के मामले में रीतलाल यादव ने दी सफाई, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.