Category: बिहार न्यूज

  • पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जताया शोक, सीएम नीतीश से की ये मांग

     लाइव सिटीज, पटना: ‘भोजपुरी का शेक्सपियर’ कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के साथी और ‘लौंडा नाच’ को वर्तमान समय तक जीवित रखने वाले आखिरी लोक कलाकार रामचंद्र मांझी का बीमारी के बाद निधन हो गया. भिखारी ठाकुर के नाटक मंडली के सदस्य रहे रामचंद्र मांझी के निधन से सारण जिला समेत पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है.

    भिखारी ठाकुर परंपरा के आखिरी कलाकार पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पुर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि  पद्म श्री रामचंद्र मांझी जी की कला विलुप्त ना हो इसलिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हुं कि उनके धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए उनके परिजनों को तमाम सरकारी सुविधा दी जाए. साथ ही उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए.

    गौरतलब है कि रामचंद्र मांझी भिखारी ठाकुर के मण्डली के आखिरी व्यक्ति बचे थे. उन्होंने बुधवार की रात पटना के  IGIMS में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे. रामचंद्र मांझी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान सिर्फ 84 वर्षीय रामचन्द्र मांझी जी का ही नहीं था, बल्कि पूरे सारण  जिला और  पूरे भोजपुरिया समाज था. इससे सबने खुद को गौरवान्वित महसूस किया था.

    The post पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जताया शोक, सीएम नीतीश से की ये मांग appeared first on Live Cities.

  • NEET Result 2022 : बिहार से अंकित कुमार बनें स्टेट टॉपर, मिली 68वीं रैंक

    लाइव सिटीज, पटना: एनटीए ने नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल नीट यूजी परीक्षा में राजस्थान की तनिष्का AIR 1 रही हैं. तनिष्का ने 715 हासिल किए हैं. परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था. करीब 18.72 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.

    700 अंक लाकर अंकित कुमार बिहार टॉपर बने हैं.  अंकित को 99.9943 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं. इनकी ऑल इंडिया रैंक 68 है. इसके अलावा 686 अंक लाकर बिहार के ही धर्मेंद्र को 90 रैंक मिली है. वहीं पुष्पम सुमन को 685 अंकों हासिल हुए हैं. इनकी ऑल इंडिया रैंक 104 है. इसके अलावा रॉनिट  को 682, प्राची को 680 और विपुल को 685 अंक मिले हैं. बिहार के इस बार 98668 स्टूडेंट्स नीट की परीक्षा में बैठे थे, इनमें से 55,709 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.

    नीट यूजी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें. अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर क्लिक करें.

    The post NEET Result 2022 : बिहार से अंकित कुमार बनें स्टेट टॉपर, मिली 68वीं रैंक appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर सुशील मोदी का सवाल- क्या वह कांग्रेस और AAP को साथ लाएंगे?

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर एक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या नीतीश कुमार कांग्रेस और आप को साथ लाएंगे? सुशील मोदी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करना मुश्किल है. उन्होंने दावा किया कि जेडीयू ही पूरी तरह से एकजुट नहीं है. विपक्ष आपस में लड़ रहा है. इनका मकसद कमजोर सरकार बनाना है. 

    बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कोई आदमी दिल्ली जाएगा और किसी से कहेगा कि मैं मिलना चाहता हूं तो कौन इनकार करेगा. क्या ये दावा कर सकते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के एक साथ बैठा पाएंगे. क्या केरल के अंदर सीपीएम लेफ्ट और कांग्रेस को एकसाथ बैठा पाएंगे. क्या बंगाल के अंदर लेफ्ट और ममता बनर्जी को एक साथ बैठा पाएंगे. इस पॉलिटिकल टूरिज्म का तो कोई मतलब नहीं है. अभी तो दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है, राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल यात्रा पर हैं.

    वहीं सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार और शरद यादव की मुलाकात को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि जिस शरद यादव से ये मिलने गए थे. उन्हें इन्होंने अपमान करके पार्टी से निकाला था, उनका घर खाली करवा दिया. इसके साथ ही सुशील मोदी ने कहा दिल्ली जाकर जितना भी प्रयास कर लें लेकिन ये एकजुट नहीं हो पाएंगे. नेताओं के चहरे की मुस्कराहट पर मत जाओ क्योंकि इनके बोलने में और जमीनी हकीकत कुछ और ये है.

    The post नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर सुशील मोदी का सवाल- क्या वह कांग्रेस और AAP को साथ लाएंगे? appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम पर कसा तंज, कहा- दिल्ली जाने के बाद ही नीतीश कुमार का सुर बदल गया

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. विपक्षी पार्टियों के नेता से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. इसको लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जाते ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार की भाषा बदल गयी है. पहले पोस्टर लगाते थे, बिहार में दिखा, देश मे दिखेगा. ये पोस्टर दिल्ली में क्यों नहीं लगाते.

    आगे संजय जायसवाल ने कहा कि वहां जाते ही ये सब नारा गायब हो गया है. उनसे जब पूछा गया कि 25 सितम्बर को हरियाणा में विपक्षी पार्टी रैली कर रही है तो उन्होंने कहा उस दिन दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन है. हमलोग उनकी जयन्ती मनाएंगे और अंत्योदय का संकल्प लेंगे जो दीनदयाल जी का संकल्प था. हम उम्मीद करेंगे कि उस दिन विपक्ष भी अंत्योदय की बात करेगा.

    बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. जदयू के मंत्री द्वारा ये कहे जाने पर की केंद्र अब बिहार की मदद नहीं कर रहा है, आर्थिक सहायता बन्द कर दिया है. इस पर संजय जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि जदयू के नेता गलत बोल रहे हैं साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा और कहा कि जानबूझकर वो अपने मंत्री से इस तरह के बयान दिलवा रहे हैं.

    The post बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सीएम पर कसा तंज, कहा- दिल्ली जाने के बाद ही नीतीश कुमार का सुर बदल गया appeared first on Live Cities.

  • मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश- सब एकजुट होने पर राजी, सभी पार्टियों से अच्छे से हुई बातचीत

    लाइव सिटीज, दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को एक जुट करने में लगे हैं. इसी सिलसिले में वो दिल्ली प्रवास में हैं. आज उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे, जहां उनसे मुलाकात के बाद मीडिया से बता करते हुए कहा कि थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनाएंगे. मेन फ्रंट के नीचे सभी पार्टी काम करेगी और इसके लिए सभी विपक्ष दल सहमत भी है.

    मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने कहा कि पिछले महीने 9 तारिक को निर्णय लिया और 10 अगस्त के नई सरकार बनी. बिहार के सात पार्टियां एकजूट होकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी. निर्णय के बाद अनेक पार्टियों के नेताओं का अनेक जगहों से फोन आया. सभी लोगों ने कहा कि ये अच्छा फैसला है. उसी सिलसिले में सभी ने मिलने आए. सभी से बात हुई. सोनिया गांधी जी अभी बाहर गई हैं, आएंगी तो उनसे बी मिलने आएंगे. अनेक पार्टियों से मुलाकात हुई है. सभी से बहुत अच्छे ठंग से बात हुई है. सभी राज्यों जो विपक्षी दल हैं, अगर वे आपस में मिलेंगे तो देश का एक अलग भी माहौल बन जाएगा. और 2024 का चुनाव अच्छा होगा. सभी से बहुत अच्छी से बातचीत हुई है.

    आपको बता दें की 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. अगर राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के मुलाकात को हटा दे तो नीतीश कुमार ने सोमवार से लेकर बुधवार तक 10 विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात में सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की, उसके बाद जेडीएस, सपा, आप, सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई एमएल, एनसीपी, इनेलो के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद सभी नेताओं ने नीतीश कुमार के इस मुहिम की सराहना की. सभी नेताओं ने आगे विपक्षी एकता को एक मंच पर लाने में अपनी सहमति जताई है.

    The post मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश- सब एकजुट होने पर राजी, सभी पार्टियों से अच्छे से हुई बातचीत appeared first on Live Cities.

  • शौचालय की टंकी के लिए खोदे जा रहे गड्ढ़े में गिरा दीवार, काम कर रहे दो मजदूरों की गई जान

    लाइव सिटीज, भागलपुर: नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत सैदपुर गांव में शौचालय के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान तीन मजदूरों का दम घुटने लगा. इसी दौरान दो की मौत हो गई. वहीं एक को बेसुध हालत में टैंक से बाहर निकाला गया. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. मृतकों में राजमिस्त्री और मजदूर शामिल हैं.

    घटना की सूचना पर गोपालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. गोपालपुर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर गांव के शिक्षक निर्मल कुमार के घर निर्माण के साथ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था. इसी में गांव के तीन मजदूर द्वारा काम कर रहे थे. शौचालय के सेप्टिक टैंक की शटरिंग आज ही खुलनी थी. इसी काम के लिए तीनों टैंक के अंदर उतरे.

    सैदपुर गांव निवासी राज मिस्त्री राजीव कुमार पंडित, मनोहर पंडित एवं सैदपुर डाबरा गांव निवासी सिंटू शर्मा जैसे ही टैंक में उतरे तीनों का दम घुटने लगा, इससे वहां पर खलबली मच गई. स्थानीय लोगों के द्वारा एक दूसरे को सूचना दिया गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एक-एक कर तीनों को निकाला गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.मृतक के बड़े भाई हरेंद्र साह का आरोप था कि यदि गृह निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा जबरन दोनों मजदूरों से लापरवाही के साथ काम कराया जा रहा था.

    The post शौचालय की टंकी के लिए खोदे जा रहे गड्ढ़े में गिरा दीवार, काम कर रहे दो मजदूरों की गई जान appeared first on Live Cities.

  • पटना PMCH के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म, आश्वाशन के बाद काम पर लौटे चिकित्सक

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के पीएमसीएच के डॉक्टरों ने पुलिस पर अस्पताल परिसर में घुसकर चिकित्सकों से बदतमीजी और धक्का लगाने का आरोप लगाया है. तो वहीं पुलिसकर्मियों ने भी पीएमसीएच के डॉक्टर्स पर बदसलूकी करने के तीन आरोप लगाए हैं. दोनों ओर से पटना के पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है.

    इस मामले के सामने आने के बाद पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य को बहिष्कार कर दिया. हालांकि शाम को पीएमसीएच अधीक्षक के आश्वाशन पर डॉक्टर्स काम पर लौट आए हैं. पटना के पीएमसीएच जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकी दी.

    यह मामला किसी व्यक्ति के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई अव्यवस्था से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इससे गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष सबी उल हक ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दोनों पक्ष की ओर से की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    मिली जानकारी के अनुसार पटना में पीएमसीएच में सुबह से जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी. ऑपरेशन, आपतकाल, आकस्मिक और ओपीडी सहित अन्य सभी विभागों से जुड़े कार्यो को जूनियर डॉक्टरों ने ठप्प कर दिया था. हालांकि शाम होते ही पीएमसीएच के अधीक्षक के आश्वाशन पर डॉक्टर्स की टीम काम पर वापस लौट आई है.

    The post पटना PMCH के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म, आश्वाशन के बाद काम पर लौटे चिकित्सक appeared first on Live Cities.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

    लाइव सिटीज, दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार सीएम राष्ट्रपति से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के बाद बाहर निकलकर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की एक राय है कि अधिक से अधिक दल एक साथ होकर राज्यों और देश के विकास के लिए काम करें. मैंने यह भी कह दिया है कि सब एकसाथ होकर लड़ेंगे तो देश का विकास होगा. क्योंकि ये लोग (भाजपा) तो कुछ काम कर नहीं रहे हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली में मुलाकात की है. शकरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में दीपांकर भट्टाचार्य से सीएम नीतीश मिले. दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. फिलहाल सीएम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे हैं.

    The post राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा appeared first on Live Cities.

  • मिशन 2024 : शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा

    लाइव सिटीज, दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर दिल्ली में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली. मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा. हमारा एकजुट होना बहुत जरूरी है.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा निजी कुछ नहीं है, हमारा एक ही मकसद है कि सभी एकजुट हो जाएं तो देश के लिए बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से बात की तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. देश को कब्जा करने की कोशिश हो रही है. ये लोग (बीजेपी) प्रचार में लगे हुए हैं.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. मन में ‘मिशन 2024’ लेकर दिल्ली 5 सितंबर को दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार अपने दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मिलें. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है.

    The post मिशन 2024 : शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा appeared first on Live Cities.

  • कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी बिहार की बेटी, बिग बी के सामने कही ये बात

    लाइव सिटीज, आरा: सोनी टीवी का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हाट सीट पर गुरुवार को आरा की बेटी और बहू रजनी मिश्रा दिखेंगी. ये कार्यक्रम के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का बूखबी जवाब देंगी. अब देखना है कि इनका करोड़पति बनने का सपना पूरा होता है या नहीं. रजनी के पति इंजीनियर गोपाल तिवारी शहर के पकड़ी मुहल्लावासी स्व.राम प्रवेश तिवारी के सुपुत्र हैं, जो वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं. रजनी मिश्रा के केबीसी सीट पर पहुंचने पर शहरवासी काफी उत्साहित है.

    इधर, केबीसी में जाने को लेकर रजनी ने बताया कि कैसे उसका ऑडिशन हुआ और कैसे वो हॉट सीट तक पहुंची. रजनी ने बताया कि पहली बार बीते साल 2021 में जून में कोलकाता में हुए ऑडिशन में वो शामिल हुई थी, लेकिन चयन नहीं हुआ था. इसके बाद रजनी ने तैयारी की. अपनी कमियों को दूर किया. दूसरी बार इसी साल 21 जून को कोलकाता में फिर ऑडिशन हुआ था. दो माह के बाद चयन होने की सूचना आई और मुंबई बुलाया गया.

    इसके बाद 29 अगस्त को 10 प्रतिभागियों के बीच बैठने का मौका मिला. इसमें कम समय में सबसे तेज और सही जवाब देने के कारण तीसरे राउंड में चौथे स्थान पर रजनी का चयन हुआ. रजनी के पति ने बताया कि रजनी प्रतिदिन लगभग 3 घंटे तक पढ़ाई करती थी. इस साल सीटेट भी पास कर लिया है. वर्तमान समय में शिक्षक बनने की ख्वाहिश है. रजनी के पति इंजीनियर गोपाल तिवारी शहर के पकड़ी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रामप्रवेश तिवारी के पुत्र हैं जो वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं.

    वर्ष 1991 में जन्मी रजनी को कभी पढ़-लिखकर देश के बड़े पद पाने की इच्छा थी, लेकिन महज 18 साल की उम्र में शादी करवा देने के कारण इनका सपना अधूरा रह गया है. मैट्रिक तक खंडवा, मध्य प्रदेश से शिक्षा लेने के बाद एमवी कालेज, बक्सर से इंटर और बीए (मनोविज्ञान) में प्राप्त किया. इसके बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से एम और बी.एड किया. इस साल सीटेट भी पास कर लिया है. वर्तमान समय में शिक्षक बनने की ख्वाहिश है.

    The post कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी बिहार की बेटी, बिग बी के सामने कही ये बात appeared first on Live Cities.