Category: बिहार न्यूज

  • मुलायम सिंह से नीतीश कुमार ने की मुलाकात, अखिलेश यादव को लेकर सीएम ने कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात की. समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव इन दिनों गुरुग्राम में हैं, उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल में सीएम नीतीश ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की और उनका हाल जाना. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी सीएम की मुलाकात हुई. इससे पहले दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की और BJP के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई.

    समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी तबीयत ख़राब थी. इसलिए देखने आए थे. सीएम ने काह कि हमलोगों का लक्ष्य तो एक ही है, सबको मिलकर आगे बढ़ना है. साथ ही अखिलेश यादव की भूमिका को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि अखिलेश यादव यूपी का आगे नेतृत्व करेंगे. वहीं अखिलेश यादव ने सीएम नीतीश के साथ क्या हुई, वो तो बताने से मना कर दिया. हालांकि अखिलेश यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की मुहिम में मैं साथ हूं.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की. उसके पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. साथ ही आज सीताराम येचुरी और डी राजा से भी मिले. वहीं ओमप्रकाश चौटाला से मुलाकात को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि हमारा बहुत पुराना संबंध है, इनके प्रति सम्मान का भाव है. जब हम उन (भाजपा) लोगों से अलग हो गए हैं तो उन्होंने (ओम प्रकाश चौटाला) भी फोन करके कहा कि ठीक किए हो. यहां आए तो इनसे मिलने आ गए. इसके अलावा कोई बात नहीं है.

    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने तो नहीं आया, हालांकि इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दोनों नेताओं के बीच क्या-बात हुई. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया. देश से संबंधित कई गंभीर विषयों-शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुलेआम MLA की खरीद फरोख्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई.

    इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा. हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

    The post मुलायम सिंह से नीतीश कुमार ने की मुलाकात, अखिलेश यादव को लेकर सीएम ने कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली CM के घर, अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या-क्या हुई बात

    लाइव सिटीज पटना: देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है.

    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने तो नहीं आया, हालांकि इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दोनों नेताओं के बीच क्या-बात हुई. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे घर पधारने के लिए नीतीश जी का बहुत-बहुत शुक्रिया. देश से संबंधित कई गंभीर विषयों-शिक्षा, स्वास्थ्य, ऑपरेशन लोटस, इन लोगों द्वारा खुलेआम MLA की खरीद फरोख्त करके जनता द्वारा चुनी सरकारों को गिराना, भाजपा सरकारों का बढ़ता निरंकुश भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर चर्चा हुई.

    नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल दोनों नेताओं ने साथ में लंच भी किया. इसके बाद नीतीश कुमार ने हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की जबकि 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे. दरअसल नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं. केजरीवाल ने नीतीश कुमार की कभी सीधे तौर पर आलोचना नहीं की. इस मुलाकात के बाद अगर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनती है तो नीतीश कुमार की बड़ी कामयाबी होगी. क्योंकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को कांग्रेस का विकल्प बताया जा रहा है. और वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

    इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा. हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

    The post बिहार के सीएम नीतीश कुमार पहुंचे दिल्ली CM के घर, अरविंद केजरीवाल ने बताया क्या-क्या हुई बात appeared first on Live Cities.

  • पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं के खिलाफ आग उगल रहें हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी की नीति से देश की जनता परेशान हो रही है. इसलिए उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की सराहना की है.

    नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत रूप से किसी तरह का आरोप नहीं है. इसलिए वे इस मुद्दे पर उनके साथ हैं. बिहार की धरती से राजेन्द्र प्रसाद, जगजीवन राम, कर्पूरी ठाकुर लालू यादव के बाद नीतीश कुमार बड़े नेता हैं. उनकी कांग्रेस और वामपंथी दलों को साथ लेकर विपक्षी एकता बनाए जाने की सोच एकदम सही है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के रूप में किसी बिहारी को देश की राजनीति में बड़ी भूमिका मिलती है तो ये बिहारियों के लिए गर्व की बात होगी.

    पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर ट्वीट किया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि देश पर ग्रहण भाजपा से मुक्ति की युक्ति बन रही है! राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नीतीश कुमार और प्रमुख विपक्षी दलों के सहयोग से 2024 में देश को कुशासन से अवश्य मुक्ति दिलाएगी. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी दिल्ली पहुंचे. यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी और दोनों नेताओं के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई.

    पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश से विपक्षी पार्टी के नेताओं को येन-केन प्रकारेण खत्म करने की साजिश रचते रहते हैं. उसने आकाली दल, शिवसेना, नेशनल कांफ्रेंस समेत सभी सहयोगी पार्टी को साथ रहकर खत्म करने की कोशिश की. जो बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार का आरोप विपक्षी नेताओं पर लगा रहें हैं. अगर बीजेपी के नेताओं की सही से जांच हो जाए तो उससे बड़ा भ्रष्टाचारी नेता और दल कोई नहीं मिलेगा. वहीं परिवारवाद के बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उसने कांग्रेस के सभी परिवारवाले नेताओं को अपनी पार्टी में बड़ी जगह दी है. मोदी सरकार में कई ऐसे मंत्री है जिनके परिवार के सदस्य बीजेपी या कांग्रेस में मंत्री या नेता रहें हैं.

    The post पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले appeared first on Live Cities.

  • अमित शाह आ रहे बिहार, तेजस्वी यादव के बाद मंत्री लेसी सिंह ने भी कह दिया-गृह मंत्री को ये सब थोड़े करने दिया जाएगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में लग गई है. वहीं भाजपा भी तैयारी में जुट गई है. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह के दौरे को लेकर आरजेडी-जदयू हमलावर है. तेजस्वी यादव और ललन सिंह कह चुके हैं अमित शाह बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए आ रहे हैं. लेकिन यहां के लोग सतर्क हैं. अब बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने भी कह दिया कि अमित शाह को बिहार के सौहार्द को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा.

    अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि गृह मंत्री के सीमांचल दौरे पर नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के सौहार्द को बिगड़ने नहीं देंगे. वहीं लेसी सिंह ने कहा कि सीमांचल के लिए कई घोषणाएं जो बाकी है, अमित शाह उसको पूरा करें. पीएम मोदी ने पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने की बात कही थी. गृह मंत्री पूर्णिया में एयरपोर्ट की घोषणा पूरी करें. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहां कोई भी आ सकते हैं और कहीं जा सकते हैं. इसमें हमारी पार्टी की तरफ से कभी नहीं कहा गया है कि कोई क्यों आ रहे हैं नहीं रहे हैं. लेकिन आ रहे हैं तो जो वादा किए थे प्रधानमंत्री उसको पूरा करके जाएं. उन्होंने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जो हमारी पार्टी और सभी पार्टी के लोग वर्षों से मांग रहे हैं वो तो देते जाएं.

    इससे पहले तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है कोई भी आ सकता है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के आने पर लोग यह जानने चाहेंगे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादे का क्या हुआ, दो करोड़ रोजगार के वादे को लेकर भी सवाल होंगे. इसके साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि लोगों को खाते में 15 लाख आए या नहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोग पूरी तरह सचेत हैं. महागठबंधन की सरकार उन्माद फैलाने की किसी तरह की कोशिश को बर्दाश्त नहीं करेगी.

    वहीं बिहार दौरे को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए बिहार आ रहे हैं. बिहार के लोग सतर्क हैं. उनके आने से यहां के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बता दें कि 23 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वो 23 सितंबर को पूर्णिया में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा और 24 सितंबर को अमित शाह किशनगंज जायेंगे. वो वहां भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह के दौरे को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत माना जा रहा है.

    The post अमित शाह आ रहे बिहार, तेजस्वी यादव के बाद मंत्री लेसी सिंह ने भी कह दिया-गृह मंत्री को ये सब थोड़े करने दिया जाएगा appeared first on Live Cities.

  • मोदी के खिलाफ एकजुट विपक्ष के मिशन पर CM नीतीश, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

    लाइव सिटीज पटना: देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. इससे पहले नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है.

    नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल दोनों नेताओं ने साथ में लंच भी किया. इसके बाद नीतीश कुमार आज ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात करेंगे जबकि 7 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे. दरअसल नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं. केजरीवाल ने नीतीश कुमार की कभी सीधे तौर पर आलोचना नहीं की. इस मुलाकात के बाद अगर दोनों नेताओं के बीच सहमति बनती है तो नीतीश कुमार की बड़ी कामयाबी होगी. क्योंकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को कांग्रेस का विकल्प बताया जा रहा है. और वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

    इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात के एक दिन बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और CPI नेता डी राजा से मुलाकात की. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम साथ हैं, इसलिए मैं यहां आया हूं. हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा. हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.

    तीन दिनों की दिल्ली यात्रा पर गए नीतीश कुमार इसके पहले सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारास्‍वामी से मुलाकात कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ बैठक में मोदी के खिलाफ 2024 के मोर्चे पर नीतीश और राहुल की सहमति बन गई है और समान विचारधारा के दलों के बीच समन्वय बढ़ाने की भी रणनीति बनी है. वहीं नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता के बड़े लक्ष्य के लिए छोटे-मोटे विवादों को छोड़ने की बात कही है. साथ ही यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वे प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं.

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

    The post मोदी के खिलाफ एकजुट विपक्ष के मिशन पर CM नीतीश, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर BJP का हमला, संजय जायसवाल ने पूछा-‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन और ‘भुजंग’ कौन?

    लाइव सिटीज पटना: विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. पहले दिन सीएम ने राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात की थी.
    मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर बिहार में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पचास सीट भी ले आते तो बहुत था. उन्होंने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार को ही संभाल लेते अच्छे से तो वह काफी था.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अगर बिहार में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पचास सीट भी ले आते तो बहुत था. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर बिहार दौरे के दौरान सार्वजनिक मंच पर नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर उन्हें बिठाया था इससे तो अब जगजाहिर हैं कि अब वह किसी तथाकथित प्रधानमंत्री से मिलेंगे और अकेले में ही मिलना पसंद करेंगे. नीतीश कुमार बिहार को ही संभाल लेते अच्छे से और कम से कम 50 सीट जीत जाते तो वही काफी था.

    वहीं नीतीश कुमार के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसा है कि इस ‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन है और ‘भुजंग’ कौन?. संजय जायसवाल ने लिखा है कि नीतीश जी तब तो आपने नहीं बताया था, अब तो बता दीजिए. इस ‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन है और ‘भुजंग’ कौन? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि स्वघोषित भावी पीएम उम्मीदवार साहब यह भी बताएं कि ठगबंधन पार्ट-1 में विष किसने फैलाया था? आपने या तब आपको ‘जहर का घूंट’ कहने वालों ने? ठगबंधन पार्ट-2 में भी कोई ‘भुजंग’ है क्या? या आपने अपनी ‘कला’ से ‘विषदंत’ तोड़ दिए हैं?

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद भी प्रारंभ हो गई है. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली पहुंचे हैं. जहां वह विपक्ष के नेताओं से मिलकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.

    The post CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर BJP का हमला, संजय जायसवाल ने पूछा-‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन और ‘भुजंग’ कौन? appeared first on Live Cities.

  • क्या नीतीश कुमार देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे? RCP सिंह भड़क गए, कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस बीच पटना पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी एकता कभी नहीं हो सकती है. उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में सुखाड़ है, किसान परेशान है और ये (नीतीश कुमार) दिल्ली में विपक्षी एकता में लगे हैं. RCP सिंह ने कहा कि सीएम को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करना चाहिए ना कि दिल्ली में घूमना चाहिए. विपक्षीय एकता या पक्षीय एकता में लगे हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर आरसीपी सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है. राज्य में सुखाड़ है, किसान परेशान हैं और उन्हें विपक्षी एकता दिखती है, वो संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता देख रही है कि कल वो किस के साथ मिले हैं. वो जेपी के शिष्य हैं और जेपी पर जिसने जुर्म ढाया था. आज उसी कांग्रेस साथ खड़ा होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. ऐसे जेपी के चेले का काम क्या रह गया है वो देखिए. आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि नीतीश पर उम्र हावी है वो सब कुछ भूल रहे हैं.

    पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने विधानमंडल में मेरे लिए जिस तरह की असंयमित भाषा का प्रयोग किया, उससे स्पष्ट है कि अब उनकी भाषा भ्रष्ट हो चुकी है. उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है. वहीं एयरपोर्ट पर आए आरसीपी सिंह के समर्थकों ने जमकर नारा लगाया-राज्य का मुख्यमंत्री कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो. इससे पहले भी उनके लिए ऐसा नारा लगता रहा है.

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. दरअसल नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद भी प्रारंभ हो गई है. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली पहुंचे हैं. जहां वह विपक्ष के नेताओं से मिलकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.

    The post क्या नीतीश कुमार देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे? RCP सिंह भड़क गए, कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • पटना के रिहायशी इलाके में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले कई लड़के और लड़कियां

    लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के एक रिहायशी इलाके में संचालित सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है. रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना पर पटना पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को छापेमारी की. पुलिस ने 5 लड़कियों और चार लड़कों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई आसपास के लोगों की सूचना पर पटना के रामकृष्ण नगर थाना पुलिस ने सुभाष नगर के रोड नंबर तीन स्थित एक मकान में की है. देह व्यापार में शामिल युवतियों और संचालको के पकड़े जाने के बाद सोमवार को पटना के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की गई. पकड़ी गई युवतियों को मुक्त कराने के बाद पूछताछ में तीन संचालकों का नाम भी सामने आया है.

    सोमवार की देर रात तक पटना पुलिस की विशेष टीम बेउर, पत्रकार नगर, कंकड़बाग सहित कई दूसरे थाना क्षेत्रो में छोपमारी में लगी रही. रात एक बजे तक कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया. पटना पुलिस के इस अभियान को लेकर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि रामकृष्णा नगर में देह व्यापार में लिप्त कुछ युवतियों को पकड़ा गया, जिनकी सूचना पर विभन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई जारी है. अभी भी छापेमारी जारी है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

    सेक्स रैकेट को लेकर पुलिस ने बताया कि पटना के खेमनीचक सुभाष नगर के रोड नंबर तीन स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने पहले सर्विलांस के जरिए सूचना की पुष्टि की और फिर सोमवार की देर रात एक टीम गठित कर उक्त मकान में छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान मकान की चौथी मंजिल पर 5 लड़कियों एवं चार लड़कों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया. इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने बताया कि हिरासत में ली गई लड़कियों की उम्र 16 वर्ष से 20 वर्ष के बीच है. इन्हें जरूरी पूछताछ के बाद थाने से ही जमानत दे दी गई है. वहीं लड़कों का उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास है. इन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सेक्स रैकेट वाली इमारत के नीचे के दो फ्लोर में खुद मकान मालिक अपने परिवार के साथ रहते थे. जबकि ऊपर की दो मंजिल पर वह सेक्स रैकेट चलाते थे. छापेमारी के दौरान मकान मालिक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मुकदमे में उन्हें भी नामजद किया है. पुलिस इस रैकेट से जुड़े सभी लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक इसमें आधा दर्जन युवतियों को एक ही ठिकाने से पकड़ा गया. इनके साथ एक संचालक भी गिरफ्त में आया है. पुलिस द्वारा मुक्त कराई गई और पकड़ी गई कुछ लड़कियां दूसरे राज्यों की हैं जिन्हें भारी-भरकम राशि देने का लालच देकर पटना बुलाया गया था.

    The post पटना के रिहायशी इलाके में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले कई लड़के और लड़कियां appeared first on Live Cities.

  • बिहार: छपरा में व्यवसायी से 1 किलो सोना सहित 55 लाख रुपए की बड़ी लूट, पुलिसवाले बनकर आए थे लुटेरे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के छपरा में लूट की बड़ी घटना सामने आयी है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भरत मिलाप चौक के पास अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी ने 55 लाख के जेवर और कैश लूट लिये. अपराधियों ने बरेली (उत्तर प्रदेश) के व्यवसायी को पुलिस के वेश में अगवा कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस के वेश में आए अपराधियों ने भगवान बाजार से अगवा कर व्यवसायी को जांच के नाम पर डोरीगंज ले गए और छपरा पुल पर व्यवसायी को छोड़कर उनका कैश और जेवर लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

    लूट की इस बड़ी वारदात के बारे में सदर डीएसपी एमपी सिंह ने बताया कि रात 12 बजे व्यवसायी ने लूटपाट की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. जिस व्यवसायी से लूटपाट हुई है, वह बरेली का रहने वाला है और उसका नाम अभिलाष वर्मा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अभिलाष वर्मा व्यवसाय के सिलसिले में छपरा आया था जहां होटल मणिपुर में विश्राम के लिए वह रुका था. रात में वो वापस स्टेशन जा रहा था तभी पहले से योजना बनाकर अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी से उसका पीछा किया और जेल गेट के पास ओवरटेक कर ई-रिक्शा को रोका और व्यवसायी को पुलिस जांच के नाम पर उतार लिया.

    हालांकि व्यवसायी ने पुलिस जांच के नाम पर अपराधियों का सहयोग किया और उसके साथ डोरीगंज के तरफ चले गए जहां जाने पर पता चला कि यह पुलिस नहीं बल्कि अपराधी थे. जिन्होंने लूटपाट के लिए उनको अगवा किया था. अपराधियों ने व्यवसायी को डोरीगंज में उतारकर उसके पास से गहने और कैश ले लिया और फरार हो गए. घटना के बाद व्यवसायी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही भगवान बाजार पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

    The post बिहार: छपरा में व्यवसायी से 1 किलो सोना सहित 55 लाख रुपए की बड़ी लूट, पुलिसवाले बनकर आए थे लुटेरे appeared first on Live Cities.

  • नाक रगड़ने पर भी भाजपा के दरवाजे उनके लिए नहीं खुलेंगे, सुशील मोदी का CM नीतीश कुमार पर बड़ा हमला

    लाइव सिटीज पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिट को मात दे रहे हैं. उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं रही और अब भाजपा के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. सुशील मोदी ने कहा कि 2013 में नीतीश कुमार ने कहा कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा, लेकिन 4 साल बाद उन्हें गलती का एहसास हुआ. 2017 में फिर भाजपा की शरण में आना पड़ा.

    सुशील मोदी ने कहा कि आप कभी भाजपा को गाली देते हैं. कभी राजद को. कभी जीतन राम मांझी को कुर्सी पर बिठा देते हैं तो कभी उन्हें हटा देते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनवाया, लेकिन 8 महीने बाद पलटी मार कर उनकी कुर्सी छीन ली और खुद मुख्यमंत्री बन गए. मोदी ने कहा कि नोटबंदी का समर्थन करते हुए जिस नीतीश कुमार ने बेनामी सम्पत्ति पर कार्रवाई की मांग की थी, वही बेनामी सम्पत्ति के आरोप में घिरे तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ सरकार चला रहे थे.

    पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 20 महीने महागठबंधन-1 की सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार को घुटन होने लगी थी. उन्हें लालू प्रसाद के दबाव में राजद के बाहुबली नेता शहाबुदीन को छोड़ना पड़ा था. मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने नीतीश कुमार को “परिस्थितियों का मुख्यमंत्री” कहा और जिनके साथ काम करने में उनकी आत्मा गवाही नहीं देने लगी थी, उन्हीं के साथ फिर क्यों चले गए? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की गलतियों का खामियाजा बिहार को बार-बार भुगतना पड़ा. मोदी ने कहा कि महागठबंधन-2 से भी उन्हें जल्द निराशा होगी और जब फिर उनकी अन्तरात्मा कुछ कहेगी, तब नाक रगड़ने पर भी भाजपा के दरवाजे उनके लिए नहीं खुलेंगे.

    सुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार से राज्य की जनता ऊब चुकी है और इन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकती. मोदी ने पूर्व मंत्री कार्तिक पर आरोप लगाए की कार्तिक के लोग बेउर जेल जाकर राजू सिंह पर समझौते का दबाव बना रहे थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कह रहे है कि बीजेपी के साथ समझौत कर बहुत बड़ी गलती की. नीतीश जी मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि 2013 में जब आपने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा था. उस वक्त आपने क्या कहा था. संघ मुक्त भारत की बात कही थी आपने. आपने कहा था मिट्टी में मिल जाऊंगा लेकिन संघ और बीजेपी से हाथ नहीं मिलाऊंगा. फिर 3 साल के बाद क्यों हाथ मिला लिया.

    The post नाक रगड़ने पर भी भाजपा के दरवाजे उनके लिए नहीं खुलेंगे, सुशील मोदी का CM नीतीश कुमार पर बड़ा हमला appeared first on Live Cities.