Category: बिहार ब्रेकिंग न्यूज़

  • पीएम तो दूर सीएम भी नहीं रह पाएंगे नीतीश, जहानाबाद पहुंचे सुशील मोदी का महागठबंधन पर हुआ करारा प्रहार

    जहानाबाद पहुंचे सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार, लालू परिवार और साथ ही महागठबंधन पर एक बार फिर से जमकर हमला बोला।

    सुशील मोदी ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. अगर ऐसा होता भी है तो सोच लीजिए देश की स्थिति क्या हो जाएगी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के बिहार दौरे को लेकर हमला बोलते हुए सुशील मोदी ने कहा कि तेलंगाना की स्थिति खुद ही खस्ताहाल है और उनका जनाधार वहां घट रहा है। बाई इलेक्शन में वह हार चुके हैं. जो लोगों अपने राज्य में नकार दिए जा रहे हैं और जिन का जनाधार घट रहा है वही लोग बीजेपी के खिलाफ फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं।

    सुशील मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि केसीआर गैर कांग्रेसी और गैर भाजपा का फ्रंट बनाने की बात कर रहे हैं. जितने भी राज्य के मुख्यमंत्री हैं वह पीएम बनने का सपना देख रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा कि राजद कभी भी नीतीश कुमार को झटका दे सकती है और अपना मुख्यमंत्री बना सकती है.

    क्योंकि बिहार विधानसभा का अध्यक्ष राजद का है और जदयू को तोड़कर राजद अपना मुख्यमंत्री बना लेगी. सीएम आपकी बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं. इस पर सुशील मोदी ने कहा कि सीएम बहुत चीजों को गंभीरता से लेते हैं लेकिन उनके गंभीर सवालों को चुप्पी साध लेते हैं.सुशील मोदी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार गंभीर सवालों पर चुप्पी साध लेते हैं और हल्की फुल्की बात करके डायवर्ट कर देते हैं।

    उन्होंने कहा कि सीएम मुझ पर दया करने के बजाय अपनी चिंता करें कि वह कब तक सीएम रहेंगे. दरअसल सुशील मोदी जहानाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं की आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लेने आए थे जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इससे पहले भी सुशील मोदी सीएम पर हमला करते हैं और नीतीश कुमार भी उनको करारा जवाब देते रहे हैं।



  • स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर राजकीय समारोह का किया गया आयोजन, DM रिची पाण्डेय ने की अध्यक्षता

    जहानाबाद , 28 अगस्त, 2022। लोकरत्न, युगपुरूष, प्रखर समाजवादी लोकरत्न पूर्व केन्द्र मंत्री बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की 11वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आज दिनांक- 28 अगस्त, 2022 को मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत झमन विगहा में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।

    राजकीय समारोह का आयोजन भजन कृतन के साथ किया गया। माननीय पूर्व मंत्री, खाद्य एवं आपूर्ति, बिहार सरकार तथा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के सुपुत्र श्री बागी कुमार वर्मा, माननीय सदस्य विधान सभा, जहानाबाद क्षेत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, माननीय सदस्य विधान सभा घोषी क्षेत्र रामबली सिंह यादव, जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक रंजन तथा अन्य माननीय जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माननीय पूर्व मंत्री तथा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के सुपुत्र श्री बागी कुमार वर्मा ने स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा के कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को एक नई दिशा दी।

    उन्होंने नयी पीढी के लोगों को इनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज के प्रति समर्पण भाव से काम करने की बात कही। स्व0 वर्मा ने विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने झमन विगहा के लोगों को सौभाग्यशाली मानते हुए कहा कि इस धरती पर जन्म लेने वाले स्व0 वर्मा जैसे देशभक्त, समाजवादी नेता को शत शत नमन। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा जैसे महान नेता, बिहार के विकास में साथ देने वाले एवं उपेक्षितों तथा गरीबों के हित के लिए काम करने वाले लोकरत्न को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है। ऐसे हीं कर्त्वयनिष्ठ महापुरूष के बल पर हमारा देश, हमारा बिहार विकास की ओर अग्रसर है। स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा की पुण्य तिथि के अवसर पर जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा अपने संबोधन में उनके महानता के बारे में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।

    समारोह में जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्व0 वर्मा द्वारा समाज सुधारक, सफल राजनीतिक, कुशल प्रशासक, शिक्षा राज्य मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के निर्भीक पहरेदार के रूप में हमारे राज्य एवं देश के हित में कार्य किया गया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देकर जिले में 22 उच्च विद्यालय एवं दो महाविद्यालय की स्थापना की।एक सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति से लेकर राज्य एवं केंद्र सरकार में मंत्री पद पर रहकर आम जनता का प्रतिनिधित्व कर तथा आम जनता के लिए कार्य कर उनके व्यक्तित्व और बृहत्काय उपलब्धि को परिलक्षित करता है। हमें उनके जीवन से सीख लेकर और उसका अपने जीवन में अनुसरण कर विकास की ओर अग्रसर होने को प्रेरित करता है।

    उक्त अवसर पर संगीत टीम के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक मंच के समन्वयक संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलाकार अवनीश कुमार मुन्ना,विश्वजीत अलबेला , सुजीत कुमार ,जितेन्द्र पासवान तथा गणपति मिश्र ने निर्गुण की प्रस्तुति किया गया। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार ने किया।

    स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा

    इस राजकीय समारोह में अपर समाहर्ता श्रीमती सुधा गुप्ता ,उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार,वरीय उप समाहर्ता सुश्री मार्गण सिन्हा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा स्व0 उपेन्द्र नाथ वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी नेता तथा गरीबों के हित में कार्य करने वाले व्यक्तित्व के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण, जन प्रतिनिधिगण एवं आम जन की उपस्थिति रही।

  • आवारा कुत्तों ने माँ के सामने ले ली नोच-नोच कर मासूम बच्ची की जान

    मुज़फ़्फ़रपुर । दिल दहला देने वाली यह घटना शहर के मिठनपुरा में घटी। आवारा कुत्तों ने माँ के सामने ले ली नोच-नोच कर मासूम बच्ची की जान ।

    मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ स्थित साईं मंदिर गली में आवारा कुत्तों ने तीन साल की मासूम एंजल कुमारी को नोच-नोचकर मार डाला ।



    मृतिका की माँ रीतू कुमारी मोहल्ले के ही घरों में काम कर करती गुजर बसर है। दुकान में बिस्कुट लाने जा रही थी मासूम, पीछे से माँ भी आ रही थी, तभी आवारा कुत्तो ने किया हमला।

    माँ ने की बचाने की कोशिश, लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत।

  • इंजीनियर संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी का मामला; करोड़ों की संपत्ति, जेवरात के साथ-साथ 5 करोड़ 32 लाख बरामद

    बिहार में अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी 5 करोड़ 32 लाख किया गया बरामद। निगरानी विभाग द्वारा इंजीनियर संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति, जेवरात के साथ-साथ 5 करोड़ 32 लाख बरामद।

    जबकि लाखों के जेवरात के साथ-साथ करोड़ों के संपत्ति के कागजात मिले हैं। कई लॉकर के कागजात मिले हैं, कई अकाउंट मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है ।पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट के कागजात जमशेदपुर में पथरी के नाम से फ्लाइट ।

    Vigilance-unit-Patna

    पटना के बेली रोड में पत्नी के नाम से 22 लाख रुपए में लिया गया फ़्लैट, पटना सिटी में 5 लाख के जमीन के कागजात। पटना सिटी में 40 वाट की जमीन के कागजात, पूर्णिया में 29 लाख जमीन के कागजात। इंजीनियर के नाम से 8 लाख इंडियन बैंक में 5 लाख पत्नी उषा के नाम पर । बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 3 लाख के साथ-साथ संपत्ति के कागजात बरामद किए गए हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

    फिलहाल निगरानी की कार्रवाई चल रही है।

    इस खबर से संबंधित न्यूज

  • समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव

    समस्तीपुर । भाजपा के खानपुर मंडल प्रभारी स्वर्ण कारोबारी रघुवीर कुमार स्वर्णकार को गोली मारकर हत्या। भाजपा नेता के सहयोगी युवक को भी लगी गोली।

    युवक को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। चार की संख्या में से अपराधी। घटनास्थल से चार खोखा बरामद।



    खानपुर के सिरोंपट्टी में हुई घटना।

  • ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी

    किशनगंज । निगरानी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर की गई छापेमारी में तीन करोड़ दस लाख रूपए बरामद किया गया है । कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर की गई छापेमारी में 16 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं ।



    निगरानी विभाग के अधिकारी विनय कुमार ने बताया इस छापेमारी में डायरी भी बरामद की गई है जिसमें लेनदेन का पूरा हिसाब लिखा हुआ है वह फिलहाल कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय और कैसियर सुल्तान से पूछताछ कर रहे हैं और उनका कहना है पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल दोनों ही अधिकारी निगरानी की हिरासत में है ।

    इस खबर पर और अपडेट…

  • ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, सुबह से मौजूद है निगरानी की टीम

    बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. निगरानी विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार पटना स्थित गोला रोड, पटना जिले के ही दुल्हिन बाजार के घर और किशनगंज के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. निगरानी विभाग की टीम शनिवार सुबह से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।

    किशनगंज से 4 और पटना के घर से 1 करोड़ नकद मिलने की सूचना है। निगरानी टीम जब किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर संजय कुमार राय केअपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है. इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी है. किशनगंज से करीब चार करोड़ से अधिक रुपये बरामद हो चुके हैं. वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग 1 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. जांच टीम नोटों के मिलान में जुट गई है. छापेमारी में कई अन्य कागजात भी मिले हैं।



    निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है. सूत्रों का कहना है कि जमीन के कागजात और बैंक के लॉकरों की भी जांच की जाएगी. अभी जो रकम बरामद हुई है वह तो शुरुआती छापे की बरामदगी है।

  • सदर अस्पताल जहानाबाद की लापरवाही की भेंट चढ़ा नवजात; महिला का बिना इलाज किए किया गया था पटना रेफर

    जहानाबाद । जहानाबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आए दिन लापरवाही की घटना देखने को मिलती है। ताजा मामला शुक्रवार का है। यहां सदर अस्पताल में अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। जहां एक प्रसव पीड़ा से कराहती महिला ने अस्पताल परिसर में ही एक मृत नवजात को जन्म दिया जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया ।

    दरअसल जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के वीरूपुर गांव के निवासी दयानंद राम के पुत्र वधू अनीता देवी को प्रसव कराने के लिए घोसी पीएसी में लाया गया। था। लेकिन डॉक्टर द्वारा महिला को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। रेफर किए जाने के बाद महिला के परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को भर्ती न कर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

    भर्ती नहीं किया जाने के कारण अस्पताल परिसर में ही महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही। कुछ देर बाद ही एक नवजात बच्चे को जन्म दिया जिसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और मीडिया के पहल पर उस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण उस महिला ने अपने नवजात को खो दिया है।

    गौरतलब हो जिले के सबसे बड़े अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण अस्पताल में ऐसी घटना हो रही है। इस बाबत सदर अस्पताल के अधीक्षक डीडी चौधरी से मीडिया कर्मियों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा।



    लगातार ऐसी घटना हो रही है । अब देखना है कि जिससे स्वास्थ्य कर्मियों ने इतनी बड़ी लापरवाही दिखाई है एक मां से गोद को सुना किया है ।उस पर क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

  • छपरा के लहलादपुर में आस्था के नाम पर फूहड़ता, महावीरी पूजा के दौरान जमकर लगे बालाओं के ठुमके

    छपरा जिले के महावीरी अखाड़ा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आस्था के नाम पर यहां फूहड़ता देखने को मिली।महावीरी अखाड़े का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नर्तकियों द्वारा अश्लील डांस किया जा रहा है। वायरल वीडियो शहर में निकाली गई महावीरी अखाड़े का होने का दावा किया जा रहा है।

    छपरा के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में महावीरी पूजा का भव्य जुलूस निकाला गया। महावीरी पूजा में बार बालाओं ने जमकर ठुमका लगाए। एक साथ मंच पर 10-10 बार बालाओं के ठुमके देखकर हर कोई नाचने पर विवश हो गया।

    धार्मिक महोत्सव में इस प्रकार के आयोजन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वह भी जब प्रशासन ने ऐसे आयोजनों के लिए कोई अनुमति नहीं दी थी।