मुजफ्फरपुर । सहारा इंडिया द्वारा निवेशको के पैसे ना लौटाने को लेकर एक तरफ निवेशक परेशान है, वहीं अब इसको लेकर किन्नर समाज ने भी हल्ला बोल दिया है। मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरन छपरा में किन्नरो ने जमकर बवाल काटा है।
जुरन छपरा स्थित सहारा इंडिया ऑफिस के बाहर किन्नरो ने पैसा वापस करने के लिए हंगामा किया, वहीं सहारा इंडिया के मैनेजर को भी घेर लिया और घंटों बंधक बनाकर रखा, जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। काफी देर तक सड़क जाम रहा.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शान्त कराया।
किन्नरो ने बताया कि सहारा इंडिया ने निवेश किये पैसे नहीं लौटाए है, जिससे सबको परेशानी हो रही है।
जहानाबाद में एक वकील हरेंद्र कुमार द्विवेदी थाने पहुंचकर अपने खाते से पैसे उड़ाने की शिकायत करने पहुंच गए । उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक फोन आया और कहा गया कि मैं स्टेट बैंक के हेड ब्रांच ही बोल रहा हूं आपने क्रेडिट कार्ड में उपयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए बंद कर दिया जाएगा।
साइबर अपराधियों ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर जाएगा, उसे बतलाना है। वकील द्वारा जैसे ही ओटीपी नंबर बतलाया कि उसके खाते से 19851 कृपया साइबर अपराधियों ने उड़ा दिया। वकील साहब के खाते से पैसे उड़ते ही उनके होश उड़ गए । बैंक पहुंचकर पदाधिकारियों से बात किया उन्होंने कहा कि आपके साथी धोखाधड़ी हुआ है ।
इसकी शिकायत लेकर वकील साहब थाने पहुंच गए और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। इसके बाद इसकी जांच की जाएगी जिले में लगातार साइबर अपराधी की घटना हो रही है।
शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक साइबर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी का एक गिरोह सक्रिय है जो भोले भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उसे पैसे खाते से उड़ा लेते हैं । 2 दिन पहले ही घोसी बाजार में भी एक दरोगा के खाते से साइबर अपराधियों ने पैसा उड़ा लिया था ।
ऐसी घटना लगातार जिले में हो रही है जबकि पुलिस प्रशासन एवं बैंक द्वारा लगातार लोगों को आग्रह किया जा रहा है। कि किसी को भी अपने बैंक अकाउंट एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध नहीं कराए इसके बाद भी लोग साइबर अपराधी के चंगुल में पड़ जा रहे हैं।
किशनगंज। नशेड़ी बेटों ने पिता से मारपीट कर पिता के घर में लगाया आग। घर जलकर हुआ राख। मौके पर पहुंचे पुलिस।मामला शहर के पश्चिमपाली आरामील गली का है।
गुरुवार की शाम बाप-बेटा के किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद नशेड़ी बेटों ने पिता को बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और पिता के घर पर आग लगा दिया। आग लगने से कच्चा मकान जलकर राख हो गया और घर में रखे सभी समान जल गया साथ एक बकरी कि भी जलकर मौत हो गया।
वहीं घर से अचानक आपकी ललाट देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग को बुताया हालांकि तब तक घर जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।वहीं मौके पर पहुंचे टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया बाप बेटे के बीच किसी विवाद को लेकर नशेड़ी बेटों ने पिता के साथ मारपीट कर उनके घर को आग लगा दिया। वहीं बताया कि पीड़ित पिता के द्वारा लिखित आवेदन देने पर बेटों के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।
पीड़ित पिता 60 वर्षीय लक्ष्मी पासवान ने बताया मेरे 3 पुत्र सुनील पासवान राजा पासवान और सुशील पासवान आए दिन घर में जमीन को लेकर मेरे साथ मारपीट और झगरा करता है। तीनों मिलकर मुझे और मेरे पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर घर से निकालना चाहता है और पूरे जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर गुरुवार की शाम विवाद हो गया और मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया और मेरे घर को आग से जला दिया वह बुजुर्ग पिता ने अपने कु पुत्रों के खिलाफ टाउन थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही।
पटना, 25 अगस्त 2022। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले साल राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव ने गुरुग्राम में जिस मॉल के बनवाने में तेजस्वी प्रसाद यादव के सलाहकार संजय यादव के लगे होने की बात कही थी, वह किसका है?
तेज प्रताप यादव के आरोप का जवाव दें डिप्टी सीएम
गुरुग्राम के मॉल को लेकर सीबीआई ने कुछ नहीं कहा
वे बतायें कि रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने हेमा यादव को जमीन क्यों दान की ?
श्री सुशील मोदी ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को दुर्योधन और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए जिस मॉल का जिक्र किया था, उस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुप्पी क्यों साध ली?
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम वाले मॉल के स्वामित्व को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है , लेकिन यदि मीडिया एक वर्ग ने मॉल से उनका नाम जोड़ कर खबर चलायी है, तो उन्हें उस मीडिया के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।
श्री मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे को मुनाफा हुआ, तो उस समय रेलवे के होटल बेचने और रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले क्यों सामने आए?
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इसका जवाब दें कि रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने पटना की 70 लाख रुपये मूल्य की 7.76 डिसमल जमीन बहन हेमा यादव को क्यों दान कर दी?
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें रेलवे की नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के सबूत हैं।
श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री रहते रेलवे की क्या हालत हुई थी और कितना फायदा हुआ, इस पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं।
RJD विधायक श्री अवध बिहारी चौधरी जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री Tejashwi Yadav जी की उपस्थिति में बिहार विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किए।
विधान सभा के प्रभारी सचिव पवन कुमार पांडेय के कक्ष में किया नामांकन।
ईडी की टीम ने सृजन घाेटाले में फंसी पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर व उनके परिवार के सदस्याें की 10 जगहाें पर संपत्ति काे ईडी की टीम ने जब्त किया ।
इनमें खलीफाबाग के पास आनंदराम ढांढानिया विद्या मंदिर के बगल में बन रहे अपार्टमेंट में चार केवाला, तिलकामांझी चाैक के पास सत्यम अपार्टमेंट में एक फ्लैट, शीतला स्थान राेड स्थित एक अपार्टमेंट की जमीन काे जब्त किया गया।
इसके अलावा सबाैर थाना के पास, फतेहपुर समेत आसपास में पांच जगहाें पर जमीन काे जब्त किया गया।
बिहार लोक सेवा आयोग के प्रश्नपत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। इनमें राजस्व पदाधिकारी राहुल कुमार शामिल है ।
BPSC
अभी तक आर्थिक अपराध इकाई 15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है जबकि अभी तक अनुसंधान के दौरान 18 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही हैं, जहाँ बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में बड़ा हादसा हुआ हैं। बेला में मेडिकल वेस्टेज प्लांट में चिमनी गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज SKMCH में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में मेडिकल वेस्टेज प्लांट मेडीकेयर में दोपहर में यह घटना घटी। बताया जा रहा हैं कि पुरानी चिमनी हटाया जा रहा था, तभी वाह चिमनी टूट गई जिससे रहमत (35वर्षीय) मजदूर की मौत हो गई।
वहीं इस मामले में बेला थाना के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में कम्पनी के मैनेजर और ठेकेदार को फिलहाल पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है. वहीं मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि यहाँ लापरवाही बरती गई हैं, वहीं घटना के बाद इलाज में भी कोताही बरती गई है।
बिहार में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी की छापेमारी जारी है. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने जॉब के बदले जमीन मामले में पटना में राजद एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां भी छापेमारी चल रही है.
बिहार में राजद नेता यहां सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा, यह जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वे यह सोचकर जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करा रहे हैं कि डर के मारे विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे.
बिहार में आज सुबह से ही राजद के एमएलसी और सांसदों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस कड़ी मे अब तक एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के ठिकाने पर छापेमारी की बात सामने आ रही थी. अब इसमें तीसरा नाम कुछ माह पहले राजद कोटे से राज्यसभा पहुंचे सांसद फैयाज अहमद और राजद नेता सुबोध राय का भी नाम सामने आ गया है.बताया जा रहा है अवैध खनन को लेकर फैयाज अहमद के मधुबनी स्थित ठिकानों पर सुबह से ही सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. फैयाज अहमद को हाल में लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ राज्यसभा सांसद बनने का मौका मिला था.
वहीं दूसरी तरफ पटना में राजद के पूर्व एमएलसी सुबोध राय के ठिकानों पर भी छापेमारी की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार सुबोध राय के ठिकाने पर भी सीबीआई की टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची है. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते जॉब लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे उम्मीदवारों पर केस दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब दी गई.
इससे पहले सीबीआई ने मई में इस मामले में लालू यादव से जुड़ीं 17 जगहों पर छापेमारी की थी. सीबीआई की यह कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली थी. ये छापे लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई थी.इस मामेल में सीबीआई ने जुलाई में बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव के पूर्व ओएसडी भोला यादव को गिरफ्तार किया था.
इस दौरान सीबीआई ने बिहार के पटना और दरभंगा में चार ठिकानों पर छापे भी मारे हैं. भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे. लालू यादव उस वक्त केंद्रीय रेल मंत्री थे. उसी समय रेलवे में भर्ती घोटाला हुआ था. आरोप है कि भोला यादव ही घोटाले का कथित सरगना है