Category: बिहार मंत्री लिस्ट

  • कहीं ख़ुशी कहीं गम, RJD के 16 और JDU के 11 MLA बने मंत्री, बिहार की नई कैबिनेट में 31 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने महागठबंधन के सभी नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई. पटना स्थित राजभवन में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह 52 मिनट तक चला. एक साथ 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. कुल 31 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें से आरजेडी से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय ने शपथ ली. वहीं नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा.

    शपथ ग्रहण होते ही मंत्रियों के विभाग की भी घोषणा कुछ देर में हो जाएगी. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा. वहीं शपथ लेने वाले मंत्रियों को तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे.

    महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों की लिस्ट

    नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री
    तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री

    RJD के 16 मंत्री
    1 तेज प्रताप यादव

    2 आलोक कुमार मेहता

    3 अनिता देवी

    4 सुरेंद्र प्रसाद यादव

    5 चंद्रशेखर

    6 ललित कुमार यादव

    7 जितेंद्र राय

    8 रामानंद यादव

    9 सुधाकर सिंह

    10 कुमार सर्वजीत

    11 सुरेंद्र राम

    12 शमीम अहमद

    13 शाहनवाज

    14 मो. इसराइल मंसूरी

    15 कार्तिक सिंह

    16 समीर कुमार महासेठ

    JDU के 11 मंत्री

    1 विजेन्द्र प्रसाद यादव

    2 विजय कुमार चौधरी

    3 संजय कुमार झा

    4 अशोक चौधरी

    5 श्रवण कुमार

    6 मदन सहनी

    7 सुनील कुमार

    8 शीला कुमारी

    9 लेसी सिंह

    10 जमा खान

    11 जयंत राज

    कांग्रेस कोटे से दो मंत्री
    1.अफाक आलम 2.मुरारी गौतम
    हम पार्टी- संतोष सुमन
    निर्दलीय- सुमित सिंह

    पहले क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
    विजय कुमार चौधरी
    आलोक कुमार मेहता
    तेजप्रताप यादव
    विजेंद्र यादव
    चंद्रशेखर

    दूसरे क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
    अशोक चौधरी
    श्रवण कुमार
    लेसी सिंह
    रामानंद यादव
    सुरेंद्र चौधरी

    तीसरे क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
    संजय झा
    संतोष कुमार सुमन (हम)
    मदन सहनी
    ललित यादव
    अफाक आलम (कांग्रेस)

    चौथे क्रम में इन विधायकों ने शपथ ग्रहण किया
    शीला मंडल (जेडीयू)
    सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)
    सुनील कुमार (जेडीयू)
    समीर महासेठ (आरजेडी)
    चंद्रशेखर (आरजेडी)

    पांचवे दौर के शपथ ग्रहण में शामिल हुए ये चेहरे
    जमा खान जेडीयू
    अनीता देवी आरजेडी
    जयंत राज जेडीयू
    सुधाकर सिंह
    जितेंद्र यादव

    आखिरी दौर में 6 विधायकों ने ली शपथ

    मुरारी गौतम
    इजराइल मंसूरी
    कार्तिक कुमार
    शमीम अहमद
    शाहनवाज
    सुरेंद्र कुमार

    The post कहीं ख़ुशी कहीं गम, RJD के 16 और JDU के 11 MLA बने मंत्री, बिहार की नई कैबिनेट में 31 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट appeared first on Live Cities.