Category: बिहार

  • कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम

    लाइव सिटीज पटना: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 पर मछनहटा गांव के समीप स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत हो गई. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के अधवार गांव निवासी चंद्रशेखर साह का पुत्र संत साह बताया जाता है. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा को लेकर एनएच 30 को जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. तब वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. बता दें कि मृतक संत साह अपने गांव अधवार से मछनहटा साइकिल से जा रहा था. मछनहटा गांव के समीप स्थित एक होटल पर खाना बनाने का कार्य करता था. जैसे ही गांव के समीप पहुंचा कि तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो ने धक्का मार दिया.

    इस घटना में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. जाम की सूचना पर मोहनिया पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाया और जाम को हटवाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई. लोगों द्वारा मुआवजा को लेकर सड़क को जाम किया गया था. लोगों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

    सोने के दौरान सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत, घर में मचा कोहराम

    कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बौरई गांव में रात में सोने के दौरान सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक बौरई गांव निवासी 62 वर्षीय रामविलास शाह बताए जाते हैं. घटना के बाद से पूरे परिवार कोहराम मचा हुआ है और बौरई गांव में मातम पसरा हुआ है. बता दें किकि रामविलास शाह अपने बेटी के ससुराल कुदरा गए हुए थे. जहां खाना खाने के बाद वे बेटी की ससुराल में ही चारपाई पर सो गये थे सोने के दौरान ही उनके पैर में जहरीले सांप ले काट लिया. अभी कोई कुछ समझ पाता उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद बेटी एवं उनके ससुराल के अन्य लोगों के द्वारा झाड़-फूंक के लिए रामविलास शाह को ले गए. जहां झाड़-फूंक के दौरान ही उनकी मौत हो गई. मौत के बाद रामविलास शाह के शव को परिजनों के द्वारा चैनपुर थाना लाया गया. इस घटना की जानकारी होते ही उनकी सभी पुत्रियां एवं पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.

    The post कैमूर: स्कॉर्पियो के धक्के से साइकिल सवार की मौत, वहीं सर्पदंश से एक व्यक्ति की गई जान, घर में मचा कोहराम appeared first on Live Cities.

  • Bihar Top 5 News: CM नीतीश BJP के साथ कभी नहीं जाएंगे, तेजस्वी को मिलेगी कमान?, जाएंगे दिल्ली, 3 युवक डूबे

    लाइव सिटीज पटना: जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीवन में अब भाजपा के साथ समझौता नहीं करेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा कि दिल्ली जाना तो तय है. वहां सात पार्टियों से मुलाकात करनी है. क्या बिहार में तेजस्वी यादव को कमान दे देना चाहिए?, उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब. बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में उफनती गंगा नदी में स्नान करने गए तीन युवक पानी की तेज धारा में बह गये. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.नीतीश बोले-बीजेपी के साथ अब कभी नहीं होगा समझौता

    जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीवन में अब भाजपा के साथ समझौता नहीं करेंगे. जब तक वह हैं, तब तक जदयू किसी भी कीमत पर भाजपा में नहीं जाएगा. जदयू राष्ट्रीय परिषद में मुख्यमंत्री ने बताया कि वह कौन-कौन सी वजहें थीं, जिनकी वजह से जदयू ने एनडीए को छोड़ा. दरअसल जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में रविवार को देश के स्तर चर्चा में रहे कई मसलों पर विमर्श हुआ. शनिवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन मसलों पर प्रस्ताव लिया गया था. राजनीतिक प्रस्ताव के तहत इस पर बात पर जदयू राष्ट्रीय परिषद में सहमति बनी कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने से राज्य में चारो तरफ खुशी का माहौल है.

    2.दिल्ली को लेकर CM नीतीश बोले-वहां जाना तो तय है

    पटना में आज जेडीयू नेशनल काउंसिलिंग की अहम बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगर विपक्ष एक साथ चुनाव लड़ता है तो भारी सफलता मिलेगी. कोई संख्या की बात नहीं कही है. वहीं कल दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली जाना तो तय है. वहां सात पार्टियों से मुलाकात करनी है. अभी वहां चार लोग मौजूद भी हैं. उनसे मुलाकात करनी है. साथ ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि पटना में आज जेडीयू नेशनल काउंसिलिंग की अहम बैठक हुई. जदयू अब सदस्यता अभियान की शुरुआत करेगी. इस अभियान की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार करेंगे. वहीं नीतीश कुमार ने विपक्ष के लोगों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही.

    3.‘2024 में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी, CM के बयान पर बीजेपी पर हमला

    बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी और जेडीयू लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. इस मामले में दोनों पार्टियों के बड़े नेता भी पीछे नहीं हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तक बीजेपी पर ही हमलावर रहे हैं. सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी. मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 50 नहीं 400 सीट से ज्यादा जीतेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 सीट वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस पार्टी को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 50 सीट भी हासिल नहीं है. उसके नेता भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को 50 सीटों में समेटने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं. इन नेता को अब न सीरियसली लेने की जरूरत है और न जनता ले रही है.

    4.क्या बिहार में तेजस्वी यादव को कमान दे देना चाहिए?, उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा तेज है. वहीं सीएम नीतीश ने भी कहा है कि एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देगा. हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव को बिहार की कमान देने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी इसकी जरूरत नहीं है. फिलहाल नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे, अभी तेजस्वी यादव को बिहार की कमान नहीं सौंपी जाएगी.

    5.पटना सिटी में गंगा नदी में स्नान के दौरान 3 युवक डूबे, 2 की मौत

    बिहार की राजधानी पटना से सटे पटना सिटी में उफनती गंगा नदी में स्नान करने गए तीन युवक पानी की तेज धारा में बह गये. यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के दमरही घाट की है. तीन युवकों के गंगा नदी में डूबने से अफरा-तफरी मच गई. युवकों की चीख-पुकार सुनकर घाट पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो युवक पानी में बह गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में डूबे दोनों नवयुवकों की तलाश में जुट गई. हालांकि अभी तक दोनों शवों की बरामदगी नहीं हो सकी है.

    The post Bihar Top 5 News: CM नीतीश BJP के साथ कभी नहीं जाएंगे, तेजस्वी को मिलेगी कमान?, जाएंगे दिल्ली, 3 युवक डूबे appeared first on Live Cities.

  • पहले अपने दम पर मुख्यमंत्री बन जाएं, फिर प्रधानमंत्री का सपना वो देखें, शाहनवाज हुसैन का नीतीश कुमार पर हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन अपने दो दिवसीय सांगठनिक प्रवास कार्यक्रम के दौरान मधुबनी पहुंचे. जहां एक निजी होटल के सभागार में शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता करते हुए बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कथनी और करनी में काफी अंतर है. जिन लोगों ने नीतीश कुमार का अपमान किया, आज वह उनकी गोद में जाकर बैठ गए हैं.

    नीतीश सरकार पर हमला करते हुए शाहनवाज हुसैन ने बताया की स्वास्थ्य व्यवस्था एक महीना में चरमरा गया हैं, पूरे सूबे में अभी जंगल राज पार्ट-3 चल रहा है. वहीं नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने चुटकी लेते हुए कहा कि पहले अपने दम पर मुख्यमंत्री बन जाए और फिर प्रधानमंत्री का सपना वो देखें. लोकसभा चुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी
    और बिहार में चालीस के चालीस संसदीय सीट जीतेंगे. विपक्षी खाता तक नहीं खोल पाएंगे.

    दरअसल CM नीतीश कुमार ने साफ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर सिमट जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें. मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर तक पूरी सावधानी बरतनी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने दो सीट से शुरुआत की थी और अगले लोकसभा चुनाव में वहीं पर पहुंच जाएंगे. वहीं ललन सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार की 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलेगी.

    बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 सीट वाले बयान पर बीजेपी हमलावर है. सीएम के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस पार्टी को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 50 सीट भी हासिल नहीं है. उसके नेता भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को 50 सीटों में समेटने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं. इन नेता को अब न सीरियसली लेने की जरूरत है और न जनता ले रही है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि अगले आम चुनाव में जेडीयू 2 सीटों पर सिमट जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होने पर जदयू के कई नेता- कार्यकर्ता नाराज हैं. विधायक भी दबाव और मजबूरी में नीतीश कुमार के साथ हैं.

    The post पहले अपने दम पर मुख्यमंत्री बन जाएं, फिर प्रधानमंत्री का सपना वो देखें, शाहनवाज हुसैन का नीतीश कुमार पर हमला appeared first on Live Cities.

  • ‘नीतीश कुमार अब बीजेपी से कभी नहीं मिलेंगे’, कौन होगा PM उम्मीदवार, पलटूराम वाले बयान पर JDU ने BJP को खूब सुनाया

    लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार का संबोधन ही JDU की गाइडलाइन है. उन्होंने कहा कि जदयू में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या उपाध्यक्ष चाहे कोई भी हो, पर नेता नीतीश कुमार ही हैं और उनका संबोधन ही पार्टी की गाइडलाइन है. केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी ने अटल जी के गठबंधन को छोटा किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब बीजेपी से कभी नहीं मिलेंगे. वहीं जदयू प्रधान महासचिव ने कहा कि आरसीपी को बीजेपी एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है.

    बीजेपी के पलटूराम वाले आरोप पर पलटवार करते हुए जदयू प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी खुद पलटूराम है. इसका उदाहरण यूपी और जम्मू-कश्मीर को लिया जा सकता है. जिसमें विरोध करने वाली पार्टी के साथ गठबंधन किया और फिर उससे किनारा कर लिया. राष्ट्रीय परिषद में हुई चर्चा और नीतीश के संबोधन की चर्चा करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश ने अब किसी भी हालत में बीजेपी के साथ नहीं जाने की बात कही है. 2019 तक बीजेपी के साथ सबुकछ ठीक-ठाक चला. 2019 में चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने सहयोगियों को साथ लेकर चलने के अटलजी के नीति को दरकिनार कर दिया.केन्द्रीय मंत्रिमंडल में संख्या के आधार पर भागेदारी नहीं दी.बीजेपी साथ रहते हुए उनकी पार्टी को तोड़ लिया. अरूणाचल,नागालैंड और मणिपुर इसका उदाहरण है.

    केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने केंद्र की अग्निवीर योजना का भी विरोध किया है और सेना में पुरानी पद्धति लागू से करने की मांग की है. जेडीयू नेताओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर सवाल उठाते हुए कहा कि बापू महोत्सव मनाने से परहेज क्यों किया जा रहा है. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने इस बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए खुद कहा कि वे खुद पीएम पद के उम्मीदवार नहीं है. उनका लक्ष्य केन्द्र की बीजेपी सरकार को हराना है. नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है.सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो केन्द्र सरकार के खिलाफ सफलता हमें जरूर मिलेगी.

    बता दें कि जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दो सीट से शुरुआत की थी और अगले लोकसभा चुनाव में वहीं पर पहुंच जाएंगे. वहीं ललन सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार की 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलेगी. वहीं अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह अब आयेंगे और देशभर में और बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने का प्रयास करेंगे. बिहार के लोग सर्तक हैं, उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा.

    The post ‘नीतीश कुमार अब बीजेपी से कभी नहीं मिलेंगे’, कौन होगा PM उम्मीदवार, पलटूराम वाले बयान पर JDU ने BJP को खूब सुनाया appeared first on Live Cities.

  • ‘2024 में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी’, बिहार से दिल्ली तक हलचल तेज, CM बोले-इसी में लगा हूं, बीजेपी का पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी और जेडीयू लगातार एक-दूसरे पर हमलावर है. इस मामले में दोनों पार्टियों के बड़े नेता भी पीछे नहीं हैं. जेडीयू के प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी बीजेपी का मसला छाया रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तक बीजेपी पर ही हमलावर रहे हैं. सीएम नीतीश ने तो यहां तक कह दिया कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी. वहीं ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी की शुरुआत दो सीट से हुई थी और वो वहीं पहुंच जाएंगे. मुख्यमंत्री के इस बयान को बीजेपी ने हास्यास्पद दावा बताया है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि जेडीयू 2 सीटों पर सिमट जाएगा.

    CM नीतीश कुमार ने साफ कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर सिमट जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें. मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूं. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर तक पूरी सावधानी बरतनी है. वहीं सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में भाजपा के षड्यंत्र से हमारी सीटें कम हो गई, मैं स्वंय मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता था पर उनके आग्रह पर तैयार हो गया. क्योंकि शुरू से ही बिहार का विकास मेरी प्राथमिकता रही है.

    मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 50 नहीं 400 सीट से ज्यादा जीतेगी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है. नीतीश कुमार पीएम का सपना देख रहे हैं. उनका सपना कभी हकीकत में बदलने वाला नहीं है. नित्यानंद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचारियों के साथ हाथ मिलाया है. वहीं सुशील मोदी ने कहा कि अगले आम चुनाव में जेडीयू 2 सीटों पर सिमट जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए से अलग होने पर जदयू के कई नेता- कार्यकर्ता नाराज हैं. विधायक भी दबाव और मजबूरी में नीतीश कुमार के साथ हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 50 सीट वाले बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जिस पार्टी को 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 50 सीट भी हासिल नहीं है. दूसरे राज्यों की तो बात छोड़िए पड़ोस के झारखंड में एक भी विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी 28 वर्षों में अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकी. 2014 में जब अकेले कोशिश की तो 40 में 36 सीट पर जमानत जब्त हो गई थी. उसके नेता भाजपा जैसी बड़ी राष्ट्रीय पार्टी को 50 सीटों में समेटने का हास्यास्पद दावा कर रहे हैं. इन नेता को अब न सीरियसली लेने की जरूरत है और न जनता ले रही है.

    The post ‘2024 में BJP 50 सीटों पर सिमटेगी’, बिहार से दिल्ली तक हलचल तेज, CM बोले-इसी में लगा हूं, बीजेपी का पलटवार appeared first on Live Cities.

  • ललन सिंह का BJP पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा-जहां से शुरू हुए थे वहीं पहुंचा देंगे, बिहार में 40 में 40

    लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दो सीट से शुरुआत की थी और अगले लोकसभा चुनाव में वहीं पर पहुंच जाएंगे. वहीं ललन सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस बार बिहार की 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलेगी. इससे पहले JDU की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य केन्द्र की बीजेपी सरकार को हराना है. सीएम नीतीश ने कहा कि हमारा उद्देश्य सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है. सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो केन्द्र सरकार के खिलाफ सफलता हमें जरूर मिलेगी.

    बीजेपी कह रही है कि पीएम की वैकेंसी नहीं है. इस सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने दो सीट से शुरुआत की थी और अगले लोकसभा चुनाव में वहीं पर पहुंच जाएंगे. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के साथ थे तो बिहार में 40 में 39 सीट मिली थी, इस बार 40 में 40 सीट महागठबंधन को मिलेगी. अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह अब आयेंगे और देशभर में और बिहार में सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने का प्रयास करेंगे. बिहार के लोग सर्तक हैं, उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा.

    जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनका लक्ष्य केन्द्र की बीजेपी सरकार को हराना है. दिल्ली जाने के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि वे दिल्ली जा रहें हैं और कई विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत होगी. साथ ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. वहीं कांग्रेस की दिल्ली में आज हुई हल्ला बोल रैली पर मुख्यमंत्री ने कहा यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि इस बार दिल्र्ली दौरे पर वे चार पार्टियों के नेताओं से बातचीत करेंगे. बीजेपी को 50 सीट पर रोकने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम संख्या और जीतने-हारने की बात नहीं कर रहे हैं. एक साथ सभी विपक्षी दल लड़ेंगे तो उन्हें जरूर सफलता मिलेगी.

    बता दें कि राजधानी पटना में स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू राष्ट्रीय परिषद की बैठक खत्म हो गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, मंत्री और सांसद मौजूद रहे. इस बैठक में दो दर्जन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा संख्या कोई मायने नहीं रखती. विपक्ष को एकजुट करना सबसे महत्वपूर्ण है.

    The post ललन सिंह का BJP पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, कहा-जहां से शुरू हुए थे वहीं पहुंचा देंगे, बिहार में 40 में 40 appeared first on Live Cities.

  • बिहार: कॉलगर्ल दलाल के पास मिला SP का मोबाइल, DIG शिवदीप लांडे ने 36 घंटे में मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मधेपुरा में कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इस मामले में कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है. जांच की जिम्मेदारी सुपौल एसपी अमर केस डी को दी गयी है. सुपौल एसपी के नेतृत्व में टीम पूरे मामले की देखेगी. जांच टीम में डीएसपी और एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को रखा गया है. डीएसपी एजाज हाफिज और पुलिस इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार को भी शामिल किया गया है. वहीं इस जांच टीम में महिला थाना सहरसा की पुलिस अवर निरीक्षक को भी रखा गया है. डीआईजी ने 36 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

    मामला सामने के बाद डीआईजी शिवदीप लांडे ने जांच का आदेश दिया है. शिवदीप लांडे ने जांच टीम से 36 घंटे के अंदर इस मामले में रिपोर्ट मांगी है. डीआईजी ने टीम को इस बात का भी पता लगाने को कहा है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसे किस पुलिस पदाधिकारी ने रिकॉर्ड किया है और यह वीडियो कहां बनाया गया है. वीडियो बनाने वाले पुलिस अधिकारी के भी भूमिका तय कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. दरअसल कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. मधेपुरा जिला पुलिस से जुड़ा एक वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रही महिला मधेपुरा के डीएसपी हेड क्वार्टर पर अनाप-शनाप आरोप लगा रही है. वह कॉलगर्ल सप्लायर है और दावा किया है कि बड़े-बड़े अफसरों के पास लड़की पहुंचाती है.

    कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला का दावा है कि सदर अस्पताल के पास रहने वाले डीएसपी साहब के पास उसने एक कॉलगर्ल को 4 बार भेजा. आवास में डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे रहते हैं. डीएसपी साहब ने कहा था कि 1 घंटे के लिए 300 रुपये दिए जाएंगे और ज्यादा देर रखने पर 500 रुपए मिलेंगे. पहली बार कॉल गर्ल को डीएसपी साहब ने 300 रुपये दिए. कॉल गर्ल को डीएसपी के घर पर तीन बार भेजा गया, लेकिन पैसे नहीं मिले. नाराज होकर लड़की ने बिस्तर पर तकिए के नीचे रखा मोबाइल चुरा लिया. बाद में पता चला कि मोबाइल मधेपुरा एसपी का सरकारी फोन था. पुलिस ने महिला से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.

    वायरल वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल ही में छुट्टी पर गए थे. उनके अवकाश पर रहने के कारण मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे. इसी के बाद की ये सारी घटना है. महिला के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद पूछताछ हुई तो या सारा मामला सामने आ गया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सरहसा डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसपी के नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. फोन बंद मिलने से नाराज डीआईजी के आदेश पर डीएसपी हेडक्वार्टर के नंबर को सर्विलांस पर लिया गया तो पता चला कि वे मधेपुरा में नहीं बल्कि सहरसा में हैं.

    पुलिस के टेक्निकल सेल ने मधेपुरा एसपी के बंद मोबाइल को ट्रैक किया तो वह एक महिला के पास से बरामद हुआ जो कॉल गर्ल सप्लायर है. महिला को डीआईजी कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई तब पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया. वही वीडियो वायरल हो गया. खबर यह भी आ रही ई कि आरोपी डीएसपी ने चालाकी करते हुए आनन-फानन में मधेपुरा एसपी के नंबर का डुप्लीकेट सिम निकाल लिया है और अपने मोबाइल में डाल कर चालू कर लिया है. महिला का वीडियो सामने आने के बाद डीएसपी छुट्टी पर चले गए हैं. हालांकि इस मामले में अब जांच का आदेश दे दिया गया है.

    The post बिहार: कॉलगर्ल दलाल के पास मिला SP का मोबाइल, DIG शिवदीप लांडे ने 36 घंटे में मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • 2024 में पूरे देश में BJP की वाट लगने वाली है, मोदी तो जगह-जगह से ढीले हो गए हैं, RJD का बड़ा दावा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने की चर्चा तेज है. वहीं सीएम नीतीश ने भी कहा है कि एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं. इस बीच आरजेडी ने भी कह दिया है कि बीजेपी पूरे देश में 50 से ज्यादा सीट नहीं ला पाएगी. देश में 2024 में भाजपा की वाट लगने वाली है. वहीं आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने महागठबंधन सरकार पर हमलावर सुशील मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का तो क्या बात करना, पता नहीं इन दिनों वह कहां-कहां से ढीला हो गए हैं.

    आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की बैचेनी इन दिनों सातवें आसमान पर है. भाजपा के लोग पूछ रहे हैं उत्तराधिकारी कौन होगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा वाले जो दल हैं, उनके उत्तराधिकारी होते हैं. उनके अंश और वंश, जो विचारों से लैस होते हैं. हाफ पैंट वाले लोग नहीं होते जो इन दिनों फुल पैंट पहनकर रहे हैं. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश में 2024 में भाजपा की वाट लगने वाली है. सबको पता है, सब जान रहा है देश ने अंगराई ले लिया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि देश से बीजेपी की विदाई तय है. 2024 में भाजपा 50 से ज्यादा सीट नहीं ला पाएगी.

    बता दें कि जदयू की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि 2014 और 2024 के देश के माहौल में काफी अंतर है. देशभर की विपक्षी पार्टियों अगर एक साथ आ जाएं तो बीजेपी को 50 सीटों पर रोका जा सकता है. वहीं सीएम नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को 50 सीटों पर रोकने के फार्मूले पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी विपक्षी एकता अगर एक साथ एक मंच पर आएगी, तो सब कुछ संभव है. हम सभी की सबसे पहली प्राथमिकता देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करना है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.

    The post 2024 में पूरे देश में BJP की वाट लगने वाली है, मोदी तो जगह-जगह से ढीले हो गए हैं, RJD का बड़ा दावा appeared first on Live Cities.

  • बिहार: कॉलगर्ल दलाल के पास मिला मधेपुरा SP का मोबाइल, महिला ने अधिकारियों की खोली पोल!, मचा हड़कंप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मधेपुरा जिला पुलिस से जुड़ा बड़ा मामला सामने आया है. जहां कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. दरअसल मधेपुरा जिला पुलिस से जुड़ा एक वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रही महिला मधेपुरा के डीएसपी हेड क्वार्टर पर अनाप-शनाप आरोप लगा रही है. वह कॉलगर्ल सप्लायर है और दावा किया है कि बड़े-बड़े अफसरों के पास लड़की पहुंचाती है. पदाधिकारी लड़कियों के साथ मौज मस्ती करते हैं. हालांकि लाइव सिटीज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

    कॉलगर्ल सप्लाई करने वाली महिला का दावा है कि सदर अस्पताल के पास रहने वाले डीएसपी साहब के पास उसने एक कॉलगर्ल को 4 बार भेजा. आवास में डीएसपी मुख्यालय अमरकांत चौबे रहते हैं. डीएसपी साहब ने कहा था कि 1 घंटे के लिए 300 रुपये दिए जाएंगे और ज्यादा देर रखने पर 500 रुपए मिलेंगे. पहली बार कॉल गर्ल को डीएसपी साहब ने 300 रुपये दिए. कॉल गर्ल को डीएसपी के घर पर तीन बार भेजा गया, लेकिन पैसे नहीं मिले. नाराज होकर लड़की ने बिस्तर पर तकिए के नीचे रखा मोबाइल चुरा लिया. बाद में पता चला कि मोबाइल मधेपुरा एसपी का सरकारी फोन था. पुलिस ने महिला से चोरी किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है.

    वायरल वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल ही में छुट्टी पर गए थे. उनके अवकाश पर रहने के कारण मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे. इसी के बाद की ये सारी घटना है. महिला के पास से मोबाइल बरामद होने के बाद पूछताछ हुई तो या सारा मामला सामने आ गया. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सरहसा डीआईजी शिवदीप लांडे ने एसपी के नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. फोन बंद मिलने से नाराज डीआईजी के आदेश पर डीएसपी हेडक्वार्टर के नंबर को सर्विलांस पर लिया गया तो पता चला कि वे मधेपुरा में नहीं बल्कि सहरसा में हैं.

    पुलिस के टेक्निकल सेल ने मधेपुरा एसपी के बंद मोबाइल को ट्रैक किया तो वह एक महिला के पास से बरामद हुआ जो कॉल गर्ल सप्लायर है. महिला को डीआईजी कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई तब पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया. वही वीडियो वायरल हो गया. खबर यह भी आ रही ई कि आरोपी डीएसपी ने चालाकी करते हुए आनन-फानन में मधेपुरा एसपी के नंबर का डुप्लीकेट सिम निकाल लिया है और अपने मोबाइल में डाल कर चालू कर लिया है. महिला का वीडियो सामने आने के बाद डीएसपी छुट्टी पर चले गए हैं. हालांकि मामला जो भी हो लेकिन वायरल वीडियो ने मधेपुरा जिला पुलिस के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा कर दिया है.

    The post बिहार: कॉलगर्ल दलाल के पास मिला मधेपुरा SP का मोबाइल, महिला ने अधिकारियों की खोली पोल!, मचा हड़कंप appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के साथ बैठे जदयू के सभी बड़े नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा, बीजेपी को 50 सीट पर समेट देंगे

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह जिस एकजुट विपक्ष पर काम कर रहे हैं, वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देगा. हम भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट सकते हैं.जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है.

    भाजपा को 2024 में 50 सीटों पर ही समेट देने वाली बयान पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस नंबर महत्वपूर्ण नहीं है. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना है, वो महत्वपूर्ण है. सीएम नीतीश खुद कह रहे हैं कि हम पीएम का उम्मीदवार नहीं है. बार-बार इस बात को नहीं उटाया जाए. सीएम नीतीश ने खुद कहा है कि उनकी व्यक्तिगत कोई रूची नहीं है. विपक्षी एकता को हमलोग एकजुट करना चाहते है कि जिससे कि बीजेपी को 2024 के चुनाव में मात दे सके. हमारा प्लान है, हम अपने प्लान पर चल रहे हैं.

    वहीं जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज मीटिंग के बाद होगी. कल जो भी मीटिंग में हुआ हैवे जानकारी सबी को मिल गयी है. बिहार में दिख रहा है भारत में दिखेगा इस बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में विपक्ष की एकता हो गयी है. जिसके प्रयास में हमारे नेता नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है कि देश में विपक्ष की जो भी पार्टिया है उसे एकसाथ इकट्ठा किजीए. विपक्ष की पार्टी अगर एकसाथ हो गयी तो कुछ भी मुश्किल नहीं है. देश का चुनाव में विपक्ष की एकता होगी, बीजेपी की कोई चाल नहीं चलेगी.

    आपको बता दें की नीतीश कुमार ने कहा कि यदि सभी विपक्षी दल एक साथ लड़ते हैं, तो भाजपा को लगभग 50 सीटों पर समेट दिया जाएगा. मैं खुद को उस अभियान के लिए समर्पित कर रहा हूं. नीतीश कुमार अपने इन्हीं राजनीतिक प्रयासों के तहत तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगे. लगभग तीन दशकों तक भाजपा के सहयोगी रहे दिग्गज नेता ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगी. हमें पंचायतों के स्तर पर निगरानी रखकर उनके मंसूबों को नाकाम करना होगा.

    The post नीतीश कुमार के साथ बैठे जदयू के सभी बड़े नेताओं ने कर दिया बड़ा दावा, बीजेपी को 50 सीट पर समेट देंगे appeared first on Live Cities.