Category: बिहार

  • रोहतास में पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन यहां गोलीबारी, हत्या और लूट जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ बदमाशों में कोई डर नहीं दिखाई दे रहा. पुलिस के नाक के निचे अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं. आए दिन अपराधी गोलीबारी कर रहे हैं. ताजा मामला रोहतास जिले से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी है.

    घटना रोहतास के करगहर पंचायत की है. करगहर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र यादव को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. इससे उनकी मौत हो गई. विजेंद्र यादव करगहर के पूर्व प्रमुख भी थे.इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी, और मामले की छानबीन में जुट गई.

    The post रोहतास में पैक्स अध्यक्ष विजेन्द्र यादव की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • सुबह-सुबह ही ललन सिंह ने बिना साबुन सुशील मोदी को धो डाला, बोले- इतने व्याकुल काहें हो गए हैं

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं.  जिसके बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर बीजेपी नेता सुशील मोदी पर बड़ा हमला बोला है. ललन सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी कुछ पाने की लालच में ज्यादा ही व्याकुल हो गए हैं.

    ललन सिंह ने कहा है कि सुशील मोदी इन दिनों कुछ ज्यादा ही व्याकुल हो रहे हैं और व्याकुलता में लगत बयानी कर रहे हैं. अरुणाचल के सात में से 6 विधायकों को 2020 में जेडीयू से तोड़कर बीजेपी में ज्वाइन करा लिया गया. बीजेपी ने कभी भी गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार बाजपेयी ने एनडीए को बनाया था. जिसमें यह तय हुआ था कि एनडीए में एक दल से दूसरे दल में कोई भी अपनी पार्टी में शामिल नहीं कराएगा, बीजेपी ने इसका उल्लंघन किया.

    उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं ने एनडीए बनाया था और उन्होंने गठबंधन धर्म का बखूबी पालन किया था. लेकिन 2020 में जेडीयू के एनडीए में रहने के बावजूद उसके 6 विधायकों को बीजेपी में शामिल कराया गया. बिहार में सरकार बदलने के बाद मणिपुर के सभी विधायक पटना पहुंचे थे और अपनी एकजुटता दिखाते हुए वापस लौटे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सभी विधायक आने वाले थे लेकिन इसी बीच बीजेपी ने धन बल का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हताशा में आकर ऐसा काम कर रहे हैं.

    The post सुबह-सुबह ही ललन सिंह ने बिना साबुन सुशील मोदी को धो डाला, बोले- इतने व्याकुल काहें हो गए हैं appeared first on Live Cities.

  • सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान- बिहार में भी टूटेंगे JDU के विधायक, ललन सिंह से पूछा ये सवाल

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जदयू के एनडीए से अलग होने के बाद लगातार राष्ट्रीय स्तर पर नीतीश कुमार को झटका लग रहा है .अरुणाचल प्रदेश के बाद अब मणिपुर में भी जदयू के विधायकों ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है मणिपुर में जदयू के 6 विधायकों में से पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं. जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी पर जेडीयू की ओर से धनबल का प्रयोग कर विधायकों के खरीदने का आरोप लग रहा है तो वहीं बीजेपी भी अपने ऊपर लग रहे आरोपों को जवाब देने में लगी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने तो यहां तक कह दिया है कि आने वाले समय में बिहार में भी जेडीयू के विधायक टूटेंगे.

    सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पूर्व संध्या पर जेडीयू की मणिपुर इकाई में विद्रोह हो गया. मणिपुर इकाई नीतीश कुमार के निर्णय से सहमत नहीं है. जिस तरह उन्होंने बीजेपी से गठबंधन तोड़कर आरजेडी और कांग्रेस से हाथ मिला लिया इसलिए उनके पांच विधायक विद्रोह कर बीजेपी में शामिल हो गए. मणिपुर जनता दल यूनाइटेड से मुक्त हो गया. कुछ दिन पूर्व अरुणाचल प्रदेश के भी एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

    सुशील मोदी ने कहा- “नीतीश कुमार जी आपके इस निर्णय से जेडीयू के अंदर राज्य की अनेक इकाइयां सहमत नहीं हैं. विद्रोह आगे भी अनेक राज्यों में होने वाला है. अरुणाचल और मणिपुर ये दो राज्य जेडीयू से मुक्त हो गए हैं. आने वाले दिनों में लालू प्रसाद यादव आपकी पार्टी को तोड़कर बिहार को भी जेडीयू से मुक्त कर देंगे. बड़ी संख्या में विधायक आरजेडी में चले जाएंगे. कुछ लोग कांग्रेस में चले जाएंगे. कुछ लोग बीजेपी में आ जाएंगे. ललन सिंह कह रहे हैं कि जेडीयू के विधायकों को हमने खरीद लिया. ललन सिंह बताएं कि आपके विधायक क्या बिकाऊ हैं? ये बेबुनियाद है. किसी को खरीदने की आवश्यकता नहीं है. ये तो आपके निर्णय से सहमत नहीं थे और इसलिए बीजेपी में शामिल हो गए.”

    The post सुशील कुमार मोदी का बड़ा बयान- बिहार में भी टूटेंगे JDU के विधायक, ललन सिंह से पूछा ये सवाल appeared first on Live Cities.

  • अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी नेताओं ने बिहार की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय राज्य मंत्री से लेकर पूर्व मंत्रियों ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार जल्द गिर जाएगी. केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि CM नीतीश कुमार सिर्फ डमी हैं. सरकार का रिमोट कंट्रोल तो भ्रष्टाचार के सम्राट और जेल से निकले लालू प्रसाद यादव के पास है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार किया है. जबकि पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी.

    केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जिसपर आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसे कानून मंत्री बना दिया. जो चावल घोटाला में संलिप्त है, उसे कृषि मंत्री बना दिया गया. सरकार की बानगी देखिये. इसी से पता लग जायेगा कि आखिर ये किस प्रकार की सरकार है. हालांकि बात जब उठी तो कानून मंत्री से इस्तीफा दिलवाया गया. तो ये इस्तीफा तो झांकी है, सरकार का इस्तीफा अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि जो नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात कहते थे. आज उनके इर्दगिर्द चारों तरफ सिर्फ भ्रष्टाचारी ही भरे पड़े हैं. अब क्या करेंगे. इसलिए हम उन्हें डमी CM बता रहे हैं.

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ललन सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि माननीय ललन जी, अगर धनबल से विधायक टूटते हैं तो आपने राजद के आधा दर्जन से अधिक विधान पार्षद तोड़ने के लिए कितने करोड़ खर्च किए थे. राष्ट्रीय जनता दल फिर से बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बन सके इसके लिए आपने कितने पैसे देकर एएमआईएम के विधायकों को राजद की सदस्यता दिलाई थी. उन्होंने आगे कहा कि अफसोस तो यह है कि लोजपा के विधायक जो ईमानदारी से आपके साथ गया उस पर भी आप पैसे लेने का इल्जाम लगा रहे हैं.

    पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जो दल भाजपा को अछूत मानती थी आज देश की जनता ने उन्हें अछूत कर दिया. उन्होंने कहा कि 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा अपने बूते पर लड़ेगी और बिहार में भाजपा अपनी सरकार बनाएगी. भाजपा का मंत्र है बूथ जीतो, चुनाव जीतो और हम उसी मंत्र पर काम कर रहे हैं. वहीं पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार में नौ अगस्त को एक नई सरकार का गठन किया गया है वो जन भावनाओं के विपरित है जिसके कारण बिहार के लोगो में गुस्सा और भय का माहौल है. बिहार की जनता ने एनडीए को सत्ता दी थी लेकिन ये सरकार जनभावनाओं के खिलाफ बनी है. जिसका परिणाम ये है कि मात्र सत्रह दिनों के अंदर यहां के विधि मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा है.

    The post अभी एक विकेट गिरा है, जल्द सरकार भी गिरेगी, बीजेपी नेताओं का नीतीश सरकार पर हमला appeared first on Live Cities.

  • कैमूर: मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर दौरे पर पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि जिले में मनरेगा के प्रति आम जनों की रवैया ठीक नहीं है. इसलिए मनरेगा में ऐसा कार्य कराया जाए कि इससे लोग लाभान्वित हो. जिले के सभी पंचायतों में मनरेगा से खेल मैदान व बाउंड्री का निर्माण कराया जाये. साथ ही मनरेगा से पंचायत या दूर दराज गांवों में खेल मैदान बनाया जाये और उसका चहारदीवारी निर्माण कराया जाये. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल मैदान बनने से लाभ मिले.

    मंत्री श्रवण कुमार ने आवास योजना की भी समीक्षा की एवं आवास योजना के दूसरी किस्त एवं तीसरी किस्त समीक्षा करने के बाद लाभार्थियों का भुगतान करने का निर्देश दिया. मंत्री ने स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने की बात कहते हुए कहा कि सेकेंड फेज के लिए स्वच्छता अभियान चालू किया जायेगा एवं इसके तहत सामूहिक शौचालय बनाया जायेगा. शौचालय के निर्माण बेहतर कराया जाये. वहीं जो व्यक्ति फर्स्ट फेज में शौचालय का निर्माण नहीं कराया है. सेकेंड फेज में शौचालय बनाने के लिए उस व्यक्ति को राशि मुहैया कराया जायेगा.

    मंत्री श्रवण कुमार ने जीविका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भगवानपुर, चैनपुर एवं अधौरा जंगलों से घिरा प्रखंड है. यहां बकरी पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए स्वयं सहायता समूह से बकरी पालन के लिए ऋण मुहैया कराया जाये. मंत्री ने कहा कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत कुओं का पक्की करण करा दिया जा रहा है. लेकिन सफाई नहीं किया जा रहा है. इसलिए कुआं को अभियान चलाकर पंचायतों द्वारा सफाई कराया जाये. जल जीवन हरियाली मिशन के तहत बनाये गये अमृत सरोवर, आवास योजना, पौधारोपण सहित विभिन्न विभागों का भी समीक्षा की और दिशा निर्देश दिये.

    The post कैमूर: मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश appeared first on Live Cities.

  • Bihar Top 5 News: CM नीतीश सिखाएंगे सबक, तेजस्वी को झटका, लालू का सपना होगा पूरा, संचिता बनीं हिरोइन

    लाइव सिटीज पटना: पटना में शनिवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. वहीं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बीजेपी को चुनौती दी है. अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. सुशील मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही बिहार को जदयू मुक्त कर बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा करेंगे. जबकि बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु टिकटॉक स्टार से हिरोइन बन गई है. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.

    बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम नीतीश, कहा-2024 के चुनाव में सिखा देंगे सबक

    पटना में शनिवार को जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मणिपुर जदयू में टूट से जुड़े सवाल पर सीएम ने नाम लिए बिना कहा कि बीजेपी का यह कौन सा स्वभाव है सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. यह संवैधानिक काम है क्या? नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्ष एकजुट हुआ तो 2024 में भाजपा को सबक सिखा देंगे. जनता बेहतर निर्णय लेगी. यह देश की जनता का चुनाव है.

    2.मणिपुर प्रकरण पर जीतन राम मांझी की बीजेपी को चुनौती

    मण‍िपुर में जदयू के छह में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि आप किसी दल के विधायक को डरा करा, समझा-बुझाकर, लालच देकर, ब्‍लैकमेल कर अपने साथ ले सकते हैं पर उससे जनादेश आपके साथ नहीं जा सकता. यदि सच में आप सिद्धांत की बात करते हैं तो उन विधायकों को इस्‍तीफा दिलाकर उन्‍हें चुनावी मैदान में भेजिए. जनता तय कर देगी कि वह किनके साथ है.

    3.तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने आरजेडी विधायक अनिल साहनी को सुनाई सजा

    अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने एलटीसी घोटाले में अनिल साहनी को दो साल की सजा सुनाई है. सजा के साथ ही उन पर 3 लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. अनिल साहनी के अलावे एयर इंडिया के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एनएस नायर और अरविंद तिवारी को भी सजा सुनाई गई है. हालांकि अनिल साहनी और अन्य तीन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी दोषियों को जमानत देते हुए उनसे अपने पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने मामले में सभी दोषियों को बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़ने से मना किया है. 29 अगस्त को अदालत ने अनिल साहनी समेत तीन को दोषी करार दिया था.

    4.लालू का बेटे को सीएम बनाने का सपना होगा पूरा: सुशील मोदी का दावा

    मण‍िपुर में जदयू के छह में से पांच विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में जदयू के सभी विधायकों के भाजपा में शामिल होने से पूर्वोत्तर के दो राज्य जदयू मुक्त हो गए और अब बिहार की बारी है. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कि लालू प्रसाद यादव जल्द ही बिहार को जदयू मुक्त कर बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू पैसे लेकर दल-बदल कराने का अनर्गल आरोप लगा रहा है, जबकि सच यह है कि नीतीश कुमार की नीति और नीयत के विरुद्ध उनकी पार्टी में भारी विरोध पनप रहा है.

    5.बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज

    बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु की पहचान अब तक टिकटॉक स्टार के रूप में थी. हालांकि अब वह साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. सोशल मीडिया क्वीन संचिता बसु की पहली साउथ फिल्म रिलीज हो गई है. संचिता की फिल्म का नाम फर्स्ट डे फर्स्ट शो है. उनकी फिल्म का प्रमोशन साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया था. प्रमोशन के दौरान संचिता बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. इस दौरान चिरंजीवी ने भी उनकी और उनके काम की काफी तारीफ की. चिरंजीवी ने संचिता को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आपका नाम संचिता बसु है तो मैं भी बॉस हूं. यह सुनते ही संचिता के साथ ही सारे लोग हंस पड़े.

    The post Bihar Top 5 News: CM नीतीश सिखाएंगे सबक, तेजस्वी को झटका, लालू का सपना होगा पूरा, संचिता बनीं हिरोइन appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने आरजेडी विधायक को सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया

    लाइव सिटीज पटना: अवकाश एवं यात्रा भत्ता (एलटीसी) घोटाला मामले में पूर्व राज्यसभा सदस्य व आरजेडी विधायक अनिल साहनी को दो साल की सुनाई गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने एलटीसी घोटाले में अनिल साहनी को दो साल की सजा सुनाई है. सजा के साथ ही उन पर 3 लाख 25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. अनिल साहनी के अलावे एयर इंडिया के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एनएस नायर और अरविंद तिवारी को भी सजा सुनाई गई है. हालांकि अनिल साहनी और अन्य तीन को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सभी दोषियों को जमानत देते हुए उनसे अपने पासपोर्ट कोर्ट में जमा कराने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने मामले में सभी दोषियों को बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़ने से मना किया है. 29 अगस्त को अदालत ने अनिल साहनी समेत तीन को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने अनिल कुमार साहनी के अलावा जिन लोगों को दोषी ठहराया उनमें एयर इंडिया के तत्कालीन सुपरिंटेंडेंट (ट्रैफिक) एनएस नायर और अरविंद तिवारी शामिल हैं. अवकाश और बिना यात्रा किए लाखों रुपये का भत्ता लिये जाने के एलटीसी घोटाले के मामले में 31 अक्टूबर 2013 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था.

    एलटीसी घोटाले मामले में आरजेडी विधायक अनिल साहनी समेत तीन के खिलाफ 31 अक्टूबर 2013 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. जांच के दौरान सीबीआई ने यह पाया कि साहनी ने अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर साजिश के तहत कथित रूप से जाली ई-टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास का इस्तेमाल करके राज्यसभा को 23.71 लाख रुपये का चूना लगाया. उन्होंने कोई यात्री की ही नहीं थी, इसके बावजूद यात्रा और महंगाई भत्ता ले ली. अनिल साहनी के अलावा सीबीआई के आरोप पत्र में दिल्ली स्थित एयर क्रूज ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी अनूप सिंह पंवार, तत्कालीन कार्यालय अधीक्षक (यातायात) एनएस नायर, और अरविंद तिवारी के नाम भी शामिल थे

    बता दें कि निल साहनी समेत तीन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत नामित सीबीआई अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया था. जिसमें आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, जालसाजी और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करना आरोपों में शामिल था. सीबीआई ने सरकार को धोखा देने और जाली हवाई टिकट और बोर्डिंग पास के आधार पर राज्यसभा सचिवालय से प्रतिपूर्ति का दावा करने के आरोप में साहनी और अन्य आरोपितों के खिलाफ 2013 में मामला दर्ज किया था. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था.

    The post तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, कोर्ट ने आरजेडी विधायक को सुनाई सजा, जुर्माना भी लगाया appeared first on Live Cities.

  • जदयू विधायकों की टूट पर बिहार में सियासी घमासान, जल्द ही JDU-RJD का गठबंधन टूट जाएगा, BJP का दावा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद उठा सियासी बवंडर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जदयू-राजद और बीजेपी एक-दूसरे पर हमलावर है. इसी क्रम में मणिपुर में जदयू के पांच विधायक बीजेपी में शामिल हुए. इसके बाद से बिहार में सियासी तूफान आया हुआ है. इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि जनता सब देख रही है. वहीं जदयू के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने महागठबंधन की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में जल्द ही जदयू-राजद का गठबंधन टूट जाएगा.

    बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इस सियासी घटनाक्रम को लेकर जदयू पर हमला करते हुए कहा कि मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हुए, राज्य जेडीयू मुक्त हो गया है. उन्होंने कहा कि जदयू के सभी विधायक बीजेपी में शामिल होना चाहते थे. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. सुशील मोदी ने आगे कहा कि बहुत जल्द हम बिहार में जदयू-राजद गठबंधन को तोड़ देंगे और राज्य को जदयू मुक्त कर देंगे. उन्होंने कहा कि होर्डिंग और पोस्टर लगाकर कोई भी पीएम नहीं बन सकता है.

    बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि उनको लग रहा है कि हमलोगों का अस्तित्व खत्म करने पर लग गए हैं. अभी तो इनके दल (जेडीयू) से बहुत सारे लोग भागेंगे क्योंकि जो अपनी विश्वसनीयता बचा नहीं सके उस दल में लोगों को रहने का कैसे मानसिकता हो सकती है. विजय सिन्हा ने कहा कि उन्होंने विश्वास खो दिया है इसलिए अभी और करामात होगा. बहुत लोग भागेंगे. राष्ट्रवाद के साथ चलेंगे. अभी घबराने की जरूरत नहीं है अभी तो प्रारंभ हुआ है. वहीं पीएम के सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि जो अपने राज्य में विश्वास खो चुके हैं, अपने ही लोगों के विश्वास पर खरे नहीं उतरे हैं वो देश के विश्वास पर कितना खरा उतरेंगे यह समय बताएगा.

    मणिपुर के सियासी बवंडर मामले के लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साघते हुए कहा कि बीजेपी किसी दूसरे राज्य में पार्टी के विधायकों को तोड़ रही है. ये क्या स्वभाव है. सभी देख रहे हैं. यह कौन सा स्वभाव है सभी देख रहे हैं. एक नए ढंग का काम किया जा रहा है. यह संवैधानिक काम है क्या, सभी बतावें. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे स्थिति में देश की विपक्ष एक साथ जुटकर काम करती है तो परिणाण बेहतर देखने को मिलेगी. वहीं सुशील मोदी के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां 2024 के चुनाव को लेकर एक मंच पर आ रही हैं तो वह भ्रष्टाचार है. जितने दागी लोग बीजेपी में चले जाएं, वह साफ सुथरे धुले हो जाएंगे. बीजेपी चाहे जितना प्रयास कर लें, लेकिन जेडीयू 2023 में राष्ट्रीय पार्टी बनेगी. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ है, वह पूरी तरह से धन बल का प्रयोग है.

    The post जदयू विधायकों की टूट पर बिहार में सियासी घमासान, जल्द ही JDU-RJD का गठबंधन टूट जाएगा, BJP का दावा appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा क्यों नहीं फहराएंगे?, मंत्री लेसी सिंह ने BJP को खूब लताड़ा, तानाशाह भी बताया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनने की चर्चा जोरों पर है. जदयू और आरजेडी के नेता लगातार नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बता रहे हैं. वहीं यहां तक कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराए. इस बीच बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने फिर दुहराया है कि नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा क्यों नहीं फहराएंगे, इसमें क्या कमी है. सबको पता है वह बेदाग छवि के हैं. वहीं लेसी सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ वर्षों में जनता ऊब चुकी है. अब देश में सत्ता परिवर्तन होगा.

    नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे क्या?, इस सवाल पर बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि क्यों नहीं फहराएंगे, इसमें क्या कमी है. हमारे नेता बेदाग छवि के हैं और बिहार में उन्होंने विकास का जो नजीर पेश किया है वह देश के लिए एक नजीर है. लेसी सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास हुआ है. नीतीश कुमार ने बिहार को शून्य से शिखर पर पहुंचाने का काम किया है. जब केंद्र में मंत्री थे तब पूरे देश में विकास करने का काम किया. लेसी सिंह ने कहा कि विपक्ष की सारी पार्टियों को गोलबंद किया जा रहा है. बीते दिनों इसी सिलसिले में तेलंगाना सीएम केसीआर पटना आए थे.

    वहीं बीजेपी पर हमला करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि अब केंद्र में तानाशाह सरकार है. महंगाई चरम पर है, बेरोजगारी है भूखमरी है. सिर्फ सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर वोट लेना चाहते हैं, ये अब चलने वाला नहीं है. आठ वर्षों में जनता बीजेपी से ऊब चुकी है. बीजेपी द्वारा आरजेडी के साथ जदयू के जाने पर जंगल राज की बात कही जा रही है. इस सवाल पर लेसी सिंह ने कहा कि उनके साथ थे तो मंगल राज था, उनसे हटे तो जंगल राज हो गया. ये मुहावरा अपने मन से वो लोग फिट करते हैं इसलिए जनता सब देख रही है.

    बता दें कि महागठबंधन की सरकार में शामिल लगभग हर पार्टी कमोबेश नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए बेहतर मान रही है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कई बार नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल कह चुके हैं. वहीं बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने भी पटना में दिए बयान में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए सर्वोत्तम कहा था. दूसरी ओर बयानों से अलग देखें तो जदयू कार्यालय में लगाए गए पांच नए पोस्टर्स से यह दिख रहा है कि नीतीश कुमार को अगला पीएम उम्मीदवार बनाने की तैयारी जदयू जोर-शोर से कर रही है. एक पोस्टर पर मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ लिखा है कि प्रदेश में दिखा अब देश में दिखेगा.

    The post नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा क्यों नहीं फहराएंगे?, मंत्री लेसी सिंह ने BJP को खूब लताड़ा, तानाशाह भी बताया appeared first on Live Cities.

  • बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज, सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया प्रमोशन

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के भागलपुर की रहने वाली संचिता बासु की पहचान अब तक टिकटॉक स्टार के रूप में थी. हालांकि अब वह साउथ इंडियन फिल्म जगत की हिरोइन बन चुकी हैं. संचिता बासु की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ रिलीज हो गयी है. संचिता साउथ की इस फिल्म में लीड हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं. संचिता बासु की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ दो सितंबर को रिलीज हो गयी है. दक्षिण भारत के सिनेमा घरों के साथ-साथ विदेश में भी ये फिल्म रिलीज हुई है. टिकटॉक स्टार संचिता बासु की यह पहली फिल्म है.

    संचिता बासु की फिल्म का प्रमोशन सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया. इस दौरान चिरंजीवी ने संचिता की जमकर तारीफ की. वहीं फिल्म प्रमोशन के दौरान संचिता ने फिल्म के डायरेक्टर व सुपरस्टार चिरंजीवी को पांव छूकर मंच पर प्रणाम किया. जिसकी तारीफ बिहार में भी हर जगह लोग कर रहे हैं. इंटरनेट पर काफी सिद्ध हुई संचिता बासु टिकटॉक स्टार रही हैं. उन्होंने स्नेक एप पर एक्टिंग एवं डांसिंग के वीडियो डालकर लोकप्रियता हासिल की. वह अपनी मासूम अदाओं से सबको अपना दीवाना बना लेती हैं. फिलहाल वह इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो से लोगों का मनोरंजन करती हैं.

    टिकटॉक से अपनी पहचान बनाकर लोगों की चहेती बनी संचिता का घर बिहार के सहरसा जिले के सितुआहा पंचायत के महादेवमंठ है. अब वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाने को तैयार हैं. लोगों को संचिता की सादगी भरे वीडियो काफी पसंद आए. अभी संचिता बासु के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. संचिता को भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के भी ऑफर मिले हैं. फिलहाल वे साउथ फिल्में कर रही है. बताया जाता है कि यहां तक पहुंचने में उसकी मां बीना राय ने उनका खूब साथ दिया. शुरुआती दौर में उनकी मां ही वीडियो और रील्स बनाती थी. वे आज भी संचिता का बाखूबी साथ दे रही है.

    बता दें कि संचिता बासु का जन्म बिहार के भागलपुर में 24 मार्च 2003 को हुआ था. वर्तमान में संचिता बासु का परिवार भागलपुर में ही रहता है और संचिता वहीं से इंटर की पढ़ाई कर रही है. संचिता के परिवार में इनके माता-पिता और इनकी दो छोटी बहनें हैं. इनके पिता का नाम सुरेंद्र यादव और उनकी माता का नाम वीना देवी है. अपनी खूबसूरत अदाएं और कला से संचिता ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है. संचिता बासु ने टीवी पर डांस वीडियो देखकर छोटा-छोटा वीडियो बनाना शुरू किया था. जब इसकी जानकारी उनके माता पिता को मिली तो दोनों ने इन्हें काफी ज्यादा सहयोग किया. इसकी वजह से आज संचिता एक जानी-मानी स्टार हैं और उनकी एक तेलुगू फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है.

    The post बिहार की संचिता बासु टिकटॉक स्टार से बनीं साउथ फिल्म की हिरोइन, पहली फिल्म रिलीज, सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया प्रमोशन appeared first on Live Cities.