Category: बिहार

  • पटना: पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को मिलेगी सजा?, सुनवाई पूरी, बस कुछ ही समय में आएगा फैसला

    लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे कार्तिक सिंह की गुरुवार को अपहरण के एक मामले में कोर्ट में पेशी हुई. हालांकि पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह दानापुर कोर्ट नहीं पहुंचे. उनकी अनुपस्थिति में उनके वकील के द्वारा कोर्ट के सामने पक्ष रखा गया. व्यवहार न्यायालय दानापुर पटना के ADJ 3 श्री सत्यनारायण शेवहारे के समक्ष मामले की सुनवाई हुई. इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. बताया जा रहा है कि आज शाम 4:00 से 4:30 के बीच फैसला आ सकता है. दरअसल दानापुर कोर्ट ने कार्तिक सिंह की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए 1 सितंबर तक राहत दी थी.

    अपहरण मामले में पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की सुनवाई पूरी हो गई है. कार्तिक सिंह की ओर से सरकारी वकील ने अपनी बात रखने का समय मांगा. जज ने उन्हें आज शाम तक अपनी बात रखने का समय दिया है. कोर्ट ने जजमेंट सुरक्षित रखा है. सरकारी वकील की बात सुनने के बाद शाम 4:00 से 4:30 के बीच जज अपना फैसला सुनाएंगे. इससे पहले 16 अगस्त को ही कार्तिक सिंह को कोर्ट में पेश होना था. लेकिन वो बिहार में नई सरकार के गठन के बाद उसी दिन मंत्री पद की शपथ ले रहे थे. इस बीच दानापुर कोर्ट के 12 अगस्त की आदेश की कॉपी सामने आई, जिसमें मोकामा के थाना प्रभारी को आदेश दिया गया है कि कार्तिकेय सिंह के खिलाफ एक सितंबर तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई न की जाए.

    दरअसल विवादों में घिरने के बाद कार्तिक़ सिंह को बुधवार को कानून मंत्री पद से हटाकर गन्ना विभाग दिया गया, लेकिन बिहार सरकार के मंत्री कार्तिक सिंह ने बुधवार देर शाम मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. बिहार में महागठबंधन की सरकार में कानून मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले कार्तिक कुमार ने 22 दिन बाद नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी कार्तिक कुमार साल 2014 के अपहरण के एक मामले में आरोपी हैं. इस केस को लेकर आज दानापुर कोर्ट में सुनवाई हुई.

    बता दें कि नीतीश मंत्रिमंडल में कानून मंत्री बनते ही कार्तिक सिंह विवादों में घिर गए थे. उनके ऊपर आरोप लगा था कि उनके खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है. दरअसल 2014 में राजीव रंजन को अगवा कर लिया गया था, इसके बाद कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्तिक सिंह के खिलाफ वारंट जारी किया था. इसको लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहा था कि जिनके खिलाफ खुद गिरफ्तारी का वारंट जारी किया जा चुका हो, उसे विधि विभाग का मंत्री कैसे बनाया जा सकता है.

    The post पटना: पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को मिलेगी सजा?, सुनवाई पूरी, बस कुछ ही समय में आएगा फैसला appeared first on Live Cities.

  • पितृपक्ष मेला 2022: एक क्लिक पर मिलेंगी गया पिंडदान से जुड़ी सभी जानकारियां

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आगाज 10 सितंबर से हो रहा है. ये मेला 25 सितंबर तक चलेगा. मेला में गया आने वाले लोगों को अब एक क्लिक में इससे जुड़ी सारी जानकारियां मिल सकेंगी. मगध प्रमंडल के आयुक्त द्वारा आईवीआरएस, मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट का लोकार्पण किया गया.

    मगध प्रमंडल के आयुक्त के द्वारा पितृपक्ष मेला के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु IVRS जिसका नम्बर 9266628168, मोबाइल ऐप PINDDDAAN GAYA तथा वेबसाइट www.pinddaangaya.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया.

    इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि पहले की तुलना में वर्तमान वर्षों में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को सरल बनाने हेतु बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहा है. विभिन्न जानकारियां / शिकायतों अथवा यात्रियों को मदद हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहा है.

    लोकार्पण के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि पिंडदान ऐप एवं वेबसाइट से घर बैठे-बैठे देश-विदेश के कोने-कोने के तीर्थयात्री अपनी जरूरत के अनुसार पूरी जानकारी ले सकते हैं

     

    The post पितृपक्ष मेला 2022: एक क्लिक पर मिलेंगी गया पिंडदान से जुड़ी सभी जानकारियां appeared first on Live Cities.

  • ललन सिंह का BJP पर हमला, कहा- सुशील जी, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार की सरकार में विवादों में आने पर कानून मंत्री से गन्‍ना मंत्री बनाए गए कार्तिक कुमार चौथे ऐसे मंत्री बन गए हैं, जिन्हें इस्तीफा देना पड़ा है. जिसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गय़ी है. बीजेपी बिहार सरकरा पर हमलावर है. वहीं जेडीयू भी बीजेपी पर पलटवार कर रही है. बीजेपी को घेरने के लिए जेडीयू ने अब यूपी सरकार  का सहारा लेते हुए हमला किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी पर गुरुवार को ट्वीट कर हमला बोला. उन्होंने यूपी कैबिनेट के मंत्री राकेश सचान को निशाने पर लिया और कहावत के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि सुशील कुमार मोदी सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें.

    ललन सिंह ने कहा- सुशील जी, उत्तर प्रदेश सरकार के कारनामों को देख लें. यूपी के मंत्री राकेश सचान को कितने साल की सजा हुई है? सजायाफ्ता होने के बाद भी मंत्री बने हैं कि नहीं? मंत्री राकेश सचान अदालत से सजा की कॉपी लेकर भाग गए. कुछ बोलने से पहले थोड़ी तो शर्मिंदगी का अहसास कीजिए. नीतीश कुमार को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. एक कहावत है, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’.

    ललन सिंह ने आगे लिखा- नैतिकता का पाठ पढ़ाने से पहले अपनी नैतिकता का भी आकलन कर लें। लखीमपुर खीरी का जवाब भी जनता आपसे जानना चाहती है। जरा मुंह तो खोलिए, कुछ तो बोलिए..! और जरा यह भी बताइये कि लखीमपुर खीरी की घटना पर सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या टिप्पणियां की थी आपकी उत्तरप्रदेश सरकार पर. आत्ममंथन कीजिए, चिंतन-मनन कीजिए….. तब बोलिए.

    The post ललन सिंह का BJP पर हमला, कहा- सुशील जी, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’ appeared first on Live Cities.

  • मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार बनते ही विवादों में आए मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इस पर पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अभी तो पहला विकेट गिरा है आगे और कई विकेट गिरेंगे. बता दें कि कार्तिक कुमार के किडनैपिंग केस में सरेंडर वारंट को लेकर बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था और सीएम नीतीश कुमार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.

    कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह के बिहार कैबिनेट से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही सुशील मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है. अभी और कई विकेट गिरेंगे.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कार्तिक कुमार को कानून मंत्री से हटाकर गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया था. विभाग बदले जाने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. सुशील मोदी ने कार्तिक कुमार का विभाग बदले जाने को लेकर सीएम नीतीश पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा कि नीतीश में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फरार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते? केवल विभाग बदल दिया. नीतीश सरकार में लालू यादव की अनुमति की बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है.

    The post मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना समेत कई इलाके में होगी वर्षा, पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से एक बार फिर बादलों की अठखेल‍ियां शुरू हो गई हैं. तीन-चार दिनों से कहीं न कहीं वर्षा हो रही है. बुधवार को पटना समेत अरवल, गया, जहानाबाद, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.वज्रपात से मौतें भी हुईं. मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. एक बार फिर विभाग ने गुरुवार के लिए अलर्ट जारी किया है.

    मौसम विज्ञानी की मानें तो गुरुवार को राजधानी पटना समेत 24 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा का अलर्ट है. वहीं तराई वाले जिलों अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को भी सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। खासकर वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे नहीं जाने, जल्‍द से जल्‍द पक्‍के छत के नीचे जाने की सलाह दी गई है.

    बुधवार को प्रदेश के शिवहर में सर्वाधिक वर्षा 112.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया, सीतामढ़ी, नवादा प्रदेश का गर्म शहर रहा. मौसम विज्ञानी की मानें तो मानसून ट्रफ हिमालय की तराई वाले हिस्सों से गुजर रही है इसके प्रभाव से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि के आसार है.

    The post राजधानी पटना समेत कई इलाके में होगी वर्षा, पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी appeared first on Live Cities.

  • बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव खुलकर बोले-यहां बैठे-बैठे सरकार बदल जाती है

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं. राजनीतिक गलियारों के जानकार इस दौरे को बिहार मिशन के रूप में देख रहे हैं. वहीं अमित शाह के दौरे से पहले ही बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अमित शाह के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह का जादू बिहार में चलने वाला नहीं है. क्योंकि सीमांचल और कोसी में कंप्लीट रूप से ओबीसी दलित माइनॉरिटी कमजोर तबके ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है. जो उनकी आइडियोलॉजी की राजनीति से मेल नहीं खाता है.

    पप्पू यादव ने कहा कि जो अत्यंत पिछड़ा का वोट है, वह कंप्लीट आपके आइडियोलॉजी से मेल नहीं खाता है. जो माइनॉरिटी, दलित, यादव या अन्य लोग आपके विचारधारा से मेल नहीं खाता है. आप सीमांचल के दौरे पर वही अपनी पुरानी राग को अपनाएंगे. कहेंगे बांग्लादेशी, घुसपैठ व सीमांचल लगातार देश के लिए खतरा बनता जा रहा है. आप हमेशा मुद्दे से क्यों भटक जाते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि ये सीमांचल और बिहार में अमित शाह एक बात आपको बता दूं कि बिहार में ना तो कोई रिसोर्ट गया, ना किसी प्रकार का कोई अन्य खर्च हुआ. फिर भी बैठे-बैठे सरकार बदल गई.

    पप्पू यादव ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि देश के कई राज्य जैसे कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र के विधायक व नेताओं को ले गए. अब झारखंड पर वार कर रहे हैं. इस तरह की राजनीति बिहार में नही चलने वाला है. बिहार का जीन हिंदू मुसलमान जाति से थोड़ा हटकर है. इसीलिए नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहकर भी सेकुलर वाला अपना इमेज बनाए रखा और उनके एजेंडे को कभी लागू नहीं होने दिया. वहीं उन्होंने कहा कि अमित शाह जी आप कितना भी चाह ले बिहार में आप जहर पैदा नहीं कर सकते हैं.

    The post बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव खुलकर बोले-यहां बैठे-बैठे सरकार बदल जाती है appeared first on Live Cities.

  • ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में बीजेपी और जेडीयू की लड़ाई अब काव्य वार में बदल चुकी है. बीजेपी ने नीतीश कुमार पर कविता के माध्यम से तंज कसते हुए उन्हें कुर्सी कुमार बताया था. जिसके जवाब में जेडीयू ने भी कविता के जरिए बीजेपी को करारा जवाब दिया है. बीजेपी के नीतीश कुमार पर व्यंग्य वाले कविता का जवाब जेडीयू ने भी कविता से ही दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी लिखी एक कविता से जहां नीतीश कुमार का बचाव किया है, वहीं बीजेपी पर तंज भी किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं

    जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की. नीरज कुमार ने लिखा है कि रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं, षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं, जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं, CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आगे लिखा है कि चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं, सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं, न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं, आपदा में सबका मददगार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. 45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

    रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं
    षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं
    जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.
    यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं

    यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं,
    CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं,
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

    चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं
    सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
    न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं
    आपदा में सबका मददगार हूं,
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
    45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    बता दें कि इससे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कविता के माध्यम से महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर तंज किया था. अरविंद कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर किया-बेबस और लाचार हूं. मैं ही सरकार हूं लेकिन नीतीश कुमार हूं. हत्यारे लुटेरे बलात्कारियों अपराधियों को दे रहा रोजगार हूं इसलिए कुर्सी कुमार हूं. यूपीए में रहूं या एनडीए में रहूं फिर भी मैं ही सरकार हूं इसलिए नीतीश कुमार हूं. हत्यारों घोटालेबाजों अपराधियों का मनोबल अब बढाता हूं. इसलिए अब मैं प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कहलाता हूं.

    The post ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो appeared first on Live Cities.

  • पटना: विपक्ष को एकजुट करने पर बनी सहमति, KCR बोले-2024 में बीजेपी को हटाना है, नीतीश कुमार PM बनेंगे?

    लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनावों में विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर सहमति बनी है. प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए केसीआर ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की जीत और भाजपा को देश से विदा करने के लिए विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा. केसीआर ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एक साथ लाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं.

    बिहार दौरे पर आए तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि भाजपा सरकार से देश का हर आदमी परेशान है. लोगों के ऊपर सरकार अलग अलग टैक्स के नाम पर अत्याचार कर रही है. विकास के नाम पर सरकार केवल छलावा कर रही है. केसीआर ने कहा कि सीएम नीतीश से एक बात पर सहमति बनी है कि देश से अब BJP की सरकार को विदा करना है. विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुट गए हैं. केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए केसीआर ने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों की वजह से देश का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो राज्य अपने जगह खड़े होकर अच्छा काम कर रहा है. केंद्र सरकार उन्हें अच्छा काम करने नहीं दे रही है.

    केसीआर ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि पीएम ने वादा किया था कि वर्ष 2022 तक हर गरीब के पास अपना मकान होगा. क्या केंद्र सरकार की ये योजना सफल हुई. क्यों नहीं हुई. KCR ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से धर्म के नाम पर लोगों को और समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है. इससे देश पूरी तरह से खराब हो रहा है. केंद्र सरकार देश को कहां ले जा रही है. केसीआर ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के किसी भी क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार में नहीं हुआ है. डॉलर के मुकाबले में रुपया लगातार गिरा है. देश की आर्थिक स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया. मिला होता तो बिहार बहुत आगे होता. सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आपने काफी काम किया जबकि कुछ लोग आपके कामकाज पर सवाल उठा रहे. जो लोग सवाल उठा रहे वह लोग खुद कोई काम नहीं करते. सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको काम नहीं करना होता है वो सिर्फ प्रचार ही करते रहते हैं.

    बता दें कि तेलंगाना के सीएम केसीआर बुधवार को पटना पहुंचे. सीएम केसीआर यहां गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों के आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी की साथ ही उन्होंने हैदराबाद में अग्निकांड में मारे गए बिहार के मजदूरों के परिजनों को भी पांच-पांच लाख रुपए दिए. केसीआर के बिहार दौरे को विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. दरअसल केसीआर बीजेपी के खिलाफ पूरे देश में मोर्चाबंदी कर रहे हैं. बीजेपी के खिलाफ वह लगातार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. अपने बिहार दौरे पर केसीआर ने सीएम नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से भी मुलाकात की.

    The post पटना: विपक्ष को एकजुट करने पर बनी सहमति, KCR बोले-2024 में बीजेपी को हटाना है, नीतीश कुमार PM बनेंगे? appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद लालू यादव से मिले तेलंगाना सीएम KCR, हो गई पूरी बातचीत?

    लाइव सिटीज पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव यानी केसीआर ने बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की. केसीआर राबड़ी आवास जाकर लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय राजनीति को लेकर चर्चा हुई. इससे पहले बुधवार को बिहार दौरे पर पटना पहुंचे केसीआर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कितीनों नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटकता और नीतीश कुमार की भूमिका 2024 में क्या हो सकती है? इसपर चर्चा हुई है.

    पटना पहुंचने पर नीतीश कुमार ने केसीआर को खुद एयरपोर्ट से रिसीव किया और कार्यक्रम स्थल पर लेकर गए. बिहार के मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद KCR ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ बातचीत हुई और एक बात पर सहमति बनी कि किसी भी प्रकार से बीजेपी की सरकार को देश से बाहर करना है. 8 साल से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हुए हैं लेकिन हर सेक्टर में देश का विनाश हो रहा है, देश के सभी लोग परेशान हैं.

    वहीं नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहे, लेकिन केंद्र ने नहीं दिया. मिला होता तो बिहार बहुत आगे होता. सीएम नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आपने काफी काम किया जबकि कुछ लोग आपके कामकाज पर सवाल उठा रहे. जो लोग सवाल उठा रहे वह लोग खुद कोई काम नहीं करते. सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में सिर्फ प्रचार हो रहा है काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि जिनको काम नहीं करना होता है वो सिर्फ प्रचार ही करते रहते हैं.

    इस दौरान कार्यक्रम में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि राज्यों से ही देश बनता है. हम लोग अपने-अपने राज्यों को मजबूत करेंगे. विकास करेंगे, ताकि देश मजबूत हो. बिहार गरीब, पिछड़ा राज्य है. केंद्र से कोई मदद नहीं मिल रही है. खुद से बिहार के लिए राज्य सरकार जो कर सकती है करेगी. गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार के वीर सपूतों के परिजनों व आग लगने से तेलंगाना में मारे गए बिहार के प्रवासी मजदूरों के परिजनों को यहां आकर मुआवजा देने के लिए के चंद्रशेखर राव का धन्यवाद. राज्यों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए. वहीं तेजस्वी ने कहा कि जहर को मिटाने के लिए एकसाथ काम करना होगा.

    बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बुधवार को पटना पहुंचे. केसीआर के पटना पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें गलवान घाटी में शहीद बिहार के पांच जवानों के परिजनों और तेलंगाना में एक हादसे में मारे गए बिहार के 12 मजदूर के परिवार को तेलंगाना सरकार की तरफ से सहायता राशि दी गई. इस कार्यक्रम में तेलंगाना और बिहार के सीएम के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत दोनों प्रदेश के अधिकारी शामिल हुए.

    The post नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बाद लालू यादव से मिले तेलंगाना सीएम KCR, हो गई पूरी बातचीत? appeared first on Live Cities.

  • मोदी को हटाने के मिशन में लग गया विपक्ष, जीतन राम मांझी की पार्टी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, चर्चा तेज

    लाइव सिटीज पटना: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को घेरने की तैयारी में विपक्ष लग चुका है. विपक्ष के कई नेता एक साथ आने की बात कह रहे हैं. वहीं आरजेडी के साथ आने के बाद जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले खड़ा करने की तैयारी हो रही है. इसी कड़ी में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर (KCR) बुधवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा हुई. इस बीच बिहार के पूर्व सीएम और महागठबंधन के सहयोगी जीतनराम राम मांझी की पार्टी के नेता ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की.

    दरअसल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव दानिश रिजवान उत्तर प्रदेश (लखनऊ) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दानिश रिजवान ने मुलाकात की . इन दोनों नेताओं ने महागठबंधन को मजबूती और देशभर में वर्तमान राजनीति पर भी आपस में चर्चा की. अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर काफी गंभीर हैं. इसी क्रम में हमारे पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ दानिश रिजवान उत्तर प्रदेश में हम पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर अभी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. साथ ही हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जल्द ही लखनऊ में आयोजित की जा सकती है.

    बता दें कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव यानी केसीआर (KCR) बुधवार को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा हुई. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने तेलंगाना सीएम केसीआर की जमकर तारीफ की. वहीं सीएम केन्द्र सरकार पर जमकर भड़के, उन्होंने कहा कि कुछ करना तो है नहीं, सिर्फ प्रचार करते रहना है. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

    The post मोदी को हटाने के मिशन में लग गया विपक्ष, जीतन राम मांझी की पार्टी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, चर्चा तेज appeared first on Live Cities.