Category: बिहार

  • आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना महावीर मंदिर न्यास समिति प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ गई है. किशोर कुणाल को पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. इसके बारे में जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी मिली कि किशोर कुणाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ी है तो वो सोमवार की शाम मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए.

    नीतीश कुमार ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना. खुद नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी भी साथ गए थे. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- “पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल जी का कुशलक्षेम पूछा. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

    किशोर कुणाल को हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल किशोर कुणा के स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन अभी अस्पताल में रहना होगा. बताया जा रहा है कि किशोर कुणाल को पहले पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में रखा गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

    The post आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार appeared first on Live Cities.

  • नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व एक साथ 36 हजार कर्मियों का तबादला, सफाईकर्मी तक का वार्ड बदला

    लाइव सिटीज, पटना: नगर निकाय चुनाव की वजह से इस बार बिहार में तबादलों का एक नया रिकॉर्ड बन गया है. बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व एक साथ 36000 कर्मियों का तबादला किया गया है. बिहार के अंदर पिछले 70 साल में पहली बार ऐसा देखने को मिला है. 3 साल या उससे अधिक समय से एक ही वार्ड में जमे कर्मियों को वहां से हटा दिया गया है. बिहार में दो चरणों में निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 10 अक्टूबर को पहले चरण में और 20 अक्टूबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.

    राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दौरान कभी भी सफाई कर्मियों और दैनिक के कर्मियों के तबादले नहीं किये गये थे. साल 1952 से लेकर अब तक तकरीबन 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सफाई कर्मियों को भी चुनाव के दौरान दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

    नगर निकाय चुनाव से पहले सरकार के इस बड़े फैसले से हड़कंप की स्थिति है. तबादले का आदेश जारी होने के बाद एक बार फिर से सफाई कर्मी हड़ताल की रणनीति पर विचार कर रहे हैं. बिहार स्थानीय निकाय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा और बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने संयुक्त बैठक करते हुए तबादले के आदेश का विरोध किया है.

    The post नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व एक साथ 36 हजार कर्मियों का तबादला, सफाईकर्मी तक का वार्ड बदला appeared first on Live Cities.

  • जगदानंद सिंह खुलकर बोले- लालू यादव ने मान लिया है नीतीश कुमार को PM उम्मीदवार, महागठबंधन में नहीं है कोई दूसरा चेहरा

    लाइव सिटीज, पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि लालू प्रसाद यादव ने जिसे भी पीएम पद के लिए उम्मीदवार माना है, वह पीएम बन गया है. ऐसा एक नहीं बल्कि दो-दो बार हो चुका है. उन्होंने अब नीतीश कुमार को पीएम माना है नीतीश भी पीएम बनेंगे. उन्होंने यह बातें पार्टी के राज्य कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही हैं.

    जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ने जिनको प्रधानमंत्री माना वो दो-दो बार बना. एक छोटे से हिस्से के दल के नीतीश जी हों या बड़े दल के तेजस्वी यादव. बिहार की जनता ने मान लिया है कि हम लोगों की तरफ से नीतीश जी उम्मीदवार हैं. इसपर अपने राज्य में कोई तरह की बहस नहीं है. जो समाजवादी आंदोलन में सक्रिय नेता हैं उनमें नीतीश वरिष्ठतम हैं. शरद जी उम्र को पार कर चुके हैं. लालू प्रसाद जी वरिष्ठतम होते हुए भी उनको समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है. जो गांधी और लोहिया को मानते हैं उस जमात में नीतीश जी सबसे वरिष्ठतम हैं

    जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार का चाहे वह कोई भी दल हो उसने यह मान लिया है कि, हमारी तरफ से नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार हैं. समाजवादी आंदोलन में सक्रिय लोगों में जो एक्टिव हैं उनमें नीतीश कुमार वरिष्ठ हैं. शरद यादव उम्र को पार कर चुके हैं. वहीं लालू प्रसाद वरिष्ठतम हैं, लेकिन उनको समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है.

    The post जगदानंद सिंह खुलकर बोले- लालू यादव ने मान लिया है नीतीश कुमार को PM उम्मीदवार, महागठबंधन में नहीं है कोई दूसरा चेहरा appeared first on Live Cities.

  • मंत्री सुधाकर सिंह ने खोली सरकार की पोल! कहा- मेरे विभाग में कई चोर हैं और हम चोरों के सरदार

    लाइव सिटीज, कैमूर: बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह भरे मंच से अपनी ही सरकार की पोल खोलने लगे. रविवार को वो बिहार के कैमूर जिले के चांद प्रखंड पहुंचे थे. यहां किसानों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों और सरकार पर जमकर बोला हमला. सुधाकर सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के लोग चोर हैं और वो उन चोरों के सरदार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनके ऊपर भी और कई सरदार मौजूद हैं. सरकार वही पुरानी है और इसके चाल चलन भी पुराने हैं. हम लोग तो कहीं-कहीं हैं लेकिन जनता को लगातार सरकार को आगाह करना होगा.

    कृषि मंत्री इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने मंच से ही कहा कि जिन किसानों को धान की अच्छी खेती करनी होती है वह बिहार राज्य बीज निगम के धान के बीज को तो लेते ही नहीं हैं. अगर किसी कारण ले भी जाते हैं तो उसे अपने खेतों में नहीं डालते हैं. बीज निगम वाले किसानों को राहत देने की जगह सौ से डेढ़ सौ करोड़ रुपये की चोरी कर लेते हैं.

    बिना नाम लिए चैनपुर से विधायक रहे और बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान पर भी निशाना साधा. कहा कि इसके पहले भी सरकार में यहां से वह मंत्री रह चुके थे उसके बावजूद यहां के लोगों की स्थिति जब नहीं बदली तो मुझे मंत्री बनाया गया. अब जिले में दो-दो मंत्री आ गए हैं. इसके बाद भी स्थिति नहीं बदलती है तो मेरे मंत्री बनने से क्या फायदा. कैमूर जिले में सारे भ्रष्ट अधिकारी भरे पड़े हैं.

    कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि हमारे विभाग का कोई ऐसा अंग नहीं है जो चोरी नहीं करता होगा. इस तरह से हम चोरों के सरदार हुए. आप पुतला फूंकते रहिए. इससे मुझे याद रहेगा कि किसान मुझसे नाराज हैं. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो यह लगेगा कि जिले में सब ठीक चल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कैबिनेट में मैं अकेले बोलता हूं तो उन्हें लगता है कि इनकी अपनी समस्या है. अगर हर कोई बोलेगा तो हमारे ऊपर जो बैठे लोग हैं वो भी सुनेंगे.

    The post मंत्री सुधाकर सिंह ने खोली सरकार की पोल! कहा- मेरे विभाग में कई चोर हैं और हम चोरों के सरदार appeared first on Live Cities.

  • विजय कुमार चौधरी के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, कहा- बिना जांच के केंद्र के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी

    लाइव सिटीज, पटना: राज्यसभा सांसद एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी पिछले 2 दिनों से तथ्यों की पूरी जांच पड़ताल किए बिना केंद्र के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने 329 करो रुपया निर्गत कर दिया ह. परंतु मंत्री गलत बयानी कर रहे हैं कि अभी तक वृद्ध, विधवा, दिव्यांग पेंशन योजनाओं के तहत बिहार को कोई राशि नहीं मिली है.

    बिहार ने ब्याज की राशि 23 अगस्त को केंद्र की संचित निधि में जमा की और उसके 1 सप्ताह के भीतर बिहार को 329 करोड़ रुपया केंद्र द्वारा निर्गत कर दिया गया. यदि बिहार सरकार ने अप्रैल-मई में ब्याज की राशि जमा कर दी होती तो यह राशि काफी पहले मिल गई होती. बिहार के साथ भेदभाव के आरोप को शरारतपूर्ण बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद सर्वाधिक लाभार्थी 37 लाख 57 हजार बिहार के हैं. जिनके लिए केंद्र प्रतिवर्ष बिहार को लगभग 1300 करोड़ की सहायता करती है.

    सुशील मोदी ने कहा कि पूरे देश में 3 करोड़ वृद्ध,दिव्यांग, विधवा पेंशनधारियों के लिए केंद्र राज्यों की मदद करता है. इसके अतिरिक्त 4 करोड़  लाभार्थी है जिनका पूरा वहन विभिन्न राज्य सरकारें करती है. भाजपा शासित हरियाणा के 23 लाख, उत्तर प्रदेश के 40 लाख, गुजरात के 14 लाख, असम के 17 लाख अतिरिक्त लाभार्थियों को पेंशन राज्य सरकार अपने बजट से प्रदान करती है न कि केंद्र सरकार देती है. अधिकांश राज्य सरकारें 500 से 1 हजार रुपया प्रति लाभार्थी राज्यांश के रूप में व्यय करती है जबकि बिहार केवल 200-300 रुपया वहन करता है.

    The post विजय कुमार चौधरी के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार, कहा- बिना जांच के केंद्र के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी appeared first on Live Cities.

  • जनता दरबार में शिकायत सुन भड़के नीतीश कुमार, DGP की लगा दी क्लास, बोले- तुरंत करें कार्रवाई

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोमवार को जनता दरबार में एक फरियादी की शिकायत सुन पुलिस पर भड़क गये. उन्होंने तुरंत फोन लगा कर डीजीपी की क्लास लगा दी. उन्होंने डीजीपी से कहा कि इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाये.

    माह के दूसरे सोमवार को शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों से जुड़े फरियादी जनता दरबार में सीएम के पास पहुंच रहे हैं. इसी दौरान सुपौल जिले से एक युवक अपनी शिकायत लेकर पहुंचा, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री भी चौंक गये. उन्होंने तुरंत DGP को फोन लगा दिया. फरियादी ने बताया कि मेरे पिता एक शिक्षक थे और वे 14 साल से लापता हैं.

    सुपौल जिले से जनता दरबार में पहुंचे फरियादी का कहना था कि उसके पिता का 14 साल से अता-पता नहीं है. उसने थाने में मदद की गुहार भी लगाईं थी, लेकिन उसे कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पायी. न उसके पिता को ढूंढने की कोशिश की गयी और न ही कोई सरकारी लाभ मिल पाया. इतना सुनते ही सीएम नीतीश चौंक गये. उन्होंने तुरंत DGP को फोन लगा दिया और जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात कही.

    The post जनता दरबार में शिकायत सुन भड़के नीतीश कुमार, DGP की लगा दी क्लास, बोले- तुरंत करें कार्रवाई appeared first on Live Cities.

  • जहानाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : आपत्तिजनक हालत में मिले 1 दर्जन जोड़े, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: खबर है जहानाबाद से जहां एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस को लंबे समय से होटल में संदिग्ध गतिविधियां चलने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने होटल से 1 दर्जन जोड़े को संदिग्ध हालत में पकड़ा है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है.

    मामला जहानाबाद कोर्ट स्टेशन का है जहां एक होटल में छापा मार कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली की इस होटल में कई दिनों से अनैतिक कार्य चल रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापा मारा गया. इस दौरान होटल से 1 दर्जन जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

    वहीँ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी किस होटल में गलत और अनैतिक कार्य चल रहा है. सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई जिसमे दर्जन भर जोड़े को पकड़ा गया है. सभी को हिरासत में लिया गया है. फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है.

    The post जहानाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : आपत्तिजनक हालत में मिले 1 दर्जन जोड़े, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • मानहानी की नोटिस पर बैकफूट पर मंत्री लेसी सिंह, पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद नोटिस वापस लेने की घोषणा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने पार्टी विधायक बीमा भारती को 5 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही मंत्री लेसी सिंह बैकफूट पर आ गयी है. पार्टी के नेताओं से बातचीत के बाद नोटिस वापस लेने की घोषणा की.

    जानकारी के अनुसार जदयू प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी और लेशी की बैठक हुई. इसके बाद मंत्री लेशी सिंह ने अपना बयान दिया है. लेशी सिंह ने कहा कि बीमा भारती से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है. उनका क्षेत्र अलग है, हमारा अलग क्षेत्र है. जहां तक मेरे ऊपर आरोप लगाने की बात थी तो इस संबंध में हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह स्पष्ट कर चुके हैं. ऐसे में उन आरोपों पर हमें कुछ नहीं कहना है. उन्होंने 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस वापस लेने के संकेत दिए.

    गौरतलब है कि महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही बीमा भारती ने मंत्री लेशी सिंह पर हत्या के मामले में आरोपी होने की बात कहते हुए नीतीश कुमार से यह मांग की थी कि वह लेशी सिंह का इस्तीफा लें, लेकिन नीतीश कुमार ने इसके विपरीत बीमा भारती को ही चेतावनी दे दी थी. इस घटना के एक माह बाद कल लेशी सिंह ने खुद पर लगे आरोपों के बाद जदयू की विधायक बीमा भारती के खिलाफ पांच करोड़ की मानहानि का नोटिश भेज दिया था.

    बता दें कि नीतीश कुमार ने 9 अगस्त को एक और यू-टर्न लिया और एक बार फिर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ हाथ मिला लिया. उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा और 164 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसके बाद अब सिर्फ बीजेपी ही बिहार में विपक्ष के तौर पर है. नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को राजभवन में सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी। मुख्यमंत्री के रूप में यह नीतीश कुमार का 8वां कार्यकाल होगा.

    The post मानहानी की नोटिस पर बैकफूट पर मंत्री लेसी सिंह, पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद नोटिस वापस लेने की घोषणा appeared first on Live Cities.

  • अररिया के फारबिसगंज में सीएसपी संचालक से सरेआम लूट, हवाई फायरिंग करके भागे बदमाश

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: अररिया के फारबिसगंज में फिर एकबार अपराधियों ने बेखौफ होने का प्रमाण दिया है. एक सीएसपी संचालक से लूटपाट करके बदमाश फरार हो गये. घटना फारबिसगंज -खबासपुर मुख्य मार्ग के नौआ पोखर अमहारा के समीप की है. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया. घटना को अंजाम देकर सभी भाग निकले. संचालक से ढाई लाख रुपये लूटने की जानकारी सामने आ रही है.

    मामला फारबिसगंज के खवासपुर रोड का है. जहां अमर कुमार साह सीएसपी चलाता है. वह बैंक से रुपए निकालकर बाइक से अपने सीएसपी सेंटर जा रहा था, तभी रास्ते में दो बाइक पर चार हथियारबंद अपराधियों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया. अपराधी उसके साथ मारपीट करने लगे.

    विरोध करने पर अपराधियों ने फायरिंग भी की और पास से 2 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फारबिसगंज थानाध्यक्ष पहुंच गए और घटना की जांच में जुट गए हैं. वहीं इस लूट से आसपास के इलाके में खौफ का माहौल बन गया है.

    The post अररिया के फारबिसगंज में सीएसपी संचालक से सरेआम लूट, हवाई फायरिंग करके भागे बदमाश appeared first on Live Cities.

  • सीएम पर भड़के आरसीपी सिंह, जब मैं आइएएस था तब नीतीश सड़क पर घूम रहे थे, हैसियत मत पूछ‍िए

    लाइव सिटीज, आरा: पूर्व केंद्रीय आरसीपी सिंह एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे हैं. कहा है कि उनका पथ तो भ्रष्‍ट हुआ ही, उनकी भाषा भी भ्रष्‍ट हो गई है. आरसीपी सिंह ने कहा कि उनके बहाने नीतीश ने पूरे आइएएस को टारगेट किया है. विपक्षी एकता की बात पर उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि उनका सपना कभी साकार नहीं होगा. आरा की यात्रा पर निकले पूर्व मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.

    उन्‍होंने कहा कि नीतीश जी मेरी हैसियत पूछते हैं, तो सुन लीजिए, इस देश के सभी नागरिकों की हैसियत बराबर है. आप क्‍या मेरी हैसियत पूछेंगे. पूछ सकते हैं कि काबिलियत क्‍या है तो, बता दें कि आइएएस आपकी पैरवी से नहीं बने थे, अपनी मेधा और काब‍िलियत से बने थे। और जब हम आइएएस थे तब आप सड़क पर घूम रहे थे. इसलिए हैसियत मत पूछ‍िए.

    जब उनसे पूछा गया कि किशनगंज में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आपको सदस्यता दिलाई जाएगी, तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया गया कि ऐसी कोई जानकारी उनको नहीं है. आगे उपेंद्र कुशवाहा के उनके पक्ष में आने की बात पर बोले कि सम्भवना का कुछ कहा नहीं जा सकता. पूरे बातचीत के दौरान पूर्व जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के निशाने पर सिर्फ नीतीश कुमार ही रहे. नीतीश कुमार के पीएम चेहरा बनने के सवाल पर वो बोले कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव या कई और ऐसे नेता हैं, वो सभी खुद में एक शख्शियत हैं. जो खुद इतना बड़ा नेता है वो इनको क्या नेता मानेगा.

    The post सीएम पर भड़के आरसीपी सिंह, जब मैं आइएएस था तब नीतीश सड़क पर घूम रहे थे, हैसियत मत पूछ‍िए appeared first on Live Cities.