Category: बिहार

  • विशेष समिति और आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश करने की मांग, BJP ने किया विधानसभा में प्रदर्शन

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का विशेष सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. पिछले वर्ष बजट सत्र में विधानसभा में हुए भारी हंगामे और विपक्षी विधायकों द्वारा तत्कालीन स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में विधानसभा की आचार समिति की सिफारिश पर बीजेपी ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि ”जनादेश का अपमान किया जा रहा है. आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है, जिसे सदन के पटल पर रखने की जरूरत है.” विधानसभा के पोर्टिको में बीजेपी नेताओं ने आज इस रिपोर्ट को सदन में रखने की मांग की प्रदर्शन किया.

    नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि, रिपोर्ट में डीप्टी सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की अनुशंसा है. ऐसे में हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते है. ”कल के कार्यसूची में इसे जोड़ा जाए, क्योंकि ये मामला विधानसभा के अंदर आया था. इसके लिए स्पेशल कमिटी बनी थी. इस रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाना चाहिए. आप जीरो टोलरेंस की बात करते हैं तो सभा के पटल पर रखने में क्या परेशानी है.

    उन्होंने कहा कि शालीनता के साथ भी अपनी बात कही जा सकती है. मेरे मन के अंदर भी कई चोट लगे. सदन के अंदर संविधान के ज्ञाताओं ने पाठ पढ़ाने का काम किया गया. हमने भी सब्र रखा. बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी थे उनके सम्मान में कमी नहीं रखा. यह व्यवस्था चलनी चाहिए. चाहे नेता प्रतिपक्ष हो या नेता सदन या हमारे मंत्री या विधायक हो हर किसी का सम्मान मर्यादा के तहत हो. सदन में सब बराबर हैं. अगर कोई भेद करेगा तो आप समझ सकते है वे कितने ज्ञानवान है. आप जीरो टोलरेंस की बात करते है तो इस रिपोर्ट पर कल सभा के पटल पर रखें.

    इसके पहले गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने गत वर्ष बजट सत्र में विधानसभा में हुए भारी हंगामे और तत्कालीन विपक्ष के विधायकों द्वारा आसन के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले में आचार समिति की अनुशंसा को दबाने पर नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा किया.

    The post विशेष समिति और आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश करने की मांग, BJP ने किया विधानसभा में प्रदर्शन appeared first on Live Cities.

  • शबाना दाऊद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, महिलाओं को संगठन से जोड़ने का मिला जिम्मा

    लाइव सिटीज, पटना: जदयू नेत्री शबाना दाउद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. पटना के कर्पूरी सभागार में शबाना दाउद को पत्र दिया गया. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परबेज ने उन्हें पत्र दिया. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, सांसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज, अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खान उपस्थित थे.

    कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सभी पदाधिकारियों को पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लेने के लिए आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास के काम को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. सांसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़ कर काम करने पर जोर दिया.

    प्रदेश उपाध्यक्ष शबाना दाऊद ने कहा कि वह अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ने का काम करेंगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए किए गए काम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी.

    The post शबाना दाऊद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, महिलाओं को संगठन से जोड़ने का मिला जिम्मा appeared first on Live Cities.

  • बिहार विधानसभा को आज मिलेगा नया स्पीकर, अवध बिहारी चौधरी होंगे निर्विरोध निर्वाचित

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शुक्रवार को विधानसभा में नए स्पीकर का निर्वाचन भी हो जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे. गुरुवार को उनका एकमात्र नामांकन हुआ. पिछले दिनों पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए उनका चयन किया था और पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर भी लगी थी. 

    बता दें महागठबंधन में आरजेडी के विधायक हैं अवध बिहारी चौधरी. उनको आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीएम का समर्थन प्राप्त है. महागठबंधन के कुल 164 विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं.

    अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव के भी बहुत करीबी माने जाते हैं. 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गए. 2020 में भी विधायक बने. उन्होंने 2020 में स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गए थे. राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

    The post बिहार विधानसभा को आज मिलेगा नया स्पीकर, अवध बिहारी चौधरी होंगे निर्विरोध निर्वाचित appeared first on Live Cities.

  • शराबकांड में बड़ा एक्शन, रोहतास के SHO और चौकीदार सस्पेंड

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: रोहतास जिला में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस एड़ी चोटी एक किए हुए हैं लेकिन फिर भी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आते रहती है. इसी सिलसिले में काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पर निलंबन की कार्रवाई हुई है. 

    बता दें कि रविवार को काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री गांव में श्रवण राम नामक एक सेवानिवृत्त अंचल निरीक्षक की मौत हो गई थी. मौत के बाद मृतक के पुत्र SBI बैंक कर्मी राणा प्रताप बहादुर ने अपने पिता के बारे में बताया था कि उनके पिता की मौत शराब पीने से हो गई है.

    इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इलाज के दौरान जयश्री गांव के ही मुन्ना साह नामक एक अन्य व्यक्ति की भी मौत पटना में हो गई थी जिसके बाद रोहतास के एसपी आशीष भारती के निर्देश पर बिक्रमगंज के डीएसपी शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई. इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है

    बता दे कि उस शराब कांड में इलाके में चर्चा थी कि जयश्री गांव के तीन लोगों की मौत हुई थी जिसमें मात्र एक मृतक श्रवण राम के पुत्र ने शराब पीने की बात स्वीकारी थी जबकि जितेंद्र साह एवं मुन्ना साह की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. वहीं दबी जुबान में ग्रामीणों ने बताया था कि गांव के ही शिवजी साह के आंखों की रोशनी चली गई हैं. 

    The post शराबकांड में बड़ा एक्शन, रोहतास के SHO और चौकीदार सस्पेंड appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार ने बहुमत साबित कर लिया है. बुधवार को विपक्षी BJP ने विधान सभा और विधान परिषद दोनों सदनों के लिए अपने नेता का चुनाव भी कर लिया है. विधान परिषद में विपक्षी नेता सम्राट चौधरी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि यह सच है कि BJP अकेली विपक्ष की पार्टी है. बाकी 8 पार्टियां सत्तारूढ़ दल में है, लेकिन शेर अकेला होता है और अकेला ही आता है. वहीं आज बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर तंज भी कसा. इसका जिक्र आने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था.

    गुरुवार को विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ सम्राट चौधरी की नोकझोंक हुई. ऐसे में दिख रहा है कि पक्ष में उनके रहते मुकाबला कितना कड़ा होने वाला है?. इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब 1999 में मैं बिहार सरकार में मंत्री था. इसमें दो राय नहीं है नीतीश कुमार के दाएं बाएं एक भी व्यक्ति समता पार्टी के लोग नहीं है. श्रवण कुमार को छोड़ दिया जाए तो नीतीश कुमार के अगल-बगल जितने भी लोग हैं, सब बाहर के दल से आते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मैंने कहा कि आप मेरे छोटे भाई हैं. आपके पिता लालू यादव को जेल नीतीश कुमार ने पहुंचाया, आपकी माता राबड़ी देवी को सत्ता से नीतीश कुमार ने हटाया, आपके लिए भी जेल का रास्ता खोलकर नीतीश कुमार ने रखा है.

    इससे पहले बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सत्ता पक्ष के लोगों ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए उन पर तंज भी कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी हर दल में रहे हैं. पहले वो हमारे दल में थे अब बीजेपी में हैं. राबड़ी देवी जी के मंत्रिमंडल में भी आप मंत्री रहे, ऐसे में उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में आप बेहतर काम करेंगे. वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं.

    तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल क्या होता है. कोई राजशाही व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग दूसरी पीढ़ी हैं जो नीतीश जी का दंश झेल रहे हैं. ये कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को नहीं पता.
    वहीं जदयू नेता व बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं. सम्राट चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आप चिंता ना करें 2024 और 2025 में इसी दलदल में कमल खिलेगा.

    The post तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा appeared first on Live Cities.

  • अतिपिछड़ों के अधिकार के लिए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का आक्रोश मार्च, मंत्रिमंडल में अनदेखी का लगाया आरोप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल में अतिपिछड़ा समाज को समुचित भागीदारी नही मिलने के विरोध में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय द्वारा पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान से विधान सभा तक आकोश मार्च निकाला गया. इस मार्च का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चन्द्रवंशी ने किया. इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के नवगठित मंत्रिमंडल में अतिपिछड़ा समाज को मंत्रिमंडल में समुचित भागीदारी नही मिला है, इस बात का अतिपिछड़ा समाज में काफी आक्रोश है.

    विद्यापति चंद्रवंशी ने यह भी कहा कि राजनीतिक दल टिकट बंटवारों में भी अतिपिछड़ा समाज की उपेक्षा करते हैं, जबकि वोट लेने के लिए अतिपिछड़ा समाज का गुणगान करते है और अतिपिछड़ा समाज के बल पर ही सरकार बनती है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार जानबूझ-कर आंदोलन को रोकने के लिए धारा 144 लगाई है और उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मुझे नही अतिपिछड़ा समाज को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसका परिणाम वर्तमान सरकार को आगामी चुनाव में झेलना पड़ेगा.

    विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज ऐसा समाज है, वो जिधर जाता है, सरकार उसी की बनती है. संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से छुटने के बाद यदि सरकार अतिपिछड़ा की मांग पुरा नही करेगी, तो अतिपिछड़ा समाज आंदोलन तेज करेगी. आकोश मार्च में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रवि वात्सायन, राष्ट्रीय महासचिव शिवनाथ प्रसाद शर्मा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ब्रम्हानंद चन्द्रवंशी, राम किशोर सिंह उर्फ चुन्नु चन्द्रवंशी, हरिहर प्रसाद चन्द्रवंशी, अलका वर्मा, बिहार प्रदेश सचिव गणेश बिन्द, सूर्यदेव ठाकुर सहित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसों के माध्यम से ले जाया गया.

    The post अतिपिछड़ों के अधिकार के लिए आम जनता पार्टी राष्ट्रीय का आक्रोश मार्च, मंत्रिमंडल में अनदेखी का लगाया आरोप appeared first on Live Cities.

  • पटना: महात्मा गांधी मनरेगा के तहत कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल

    लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत Effective Implementation of MGNREGA विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, आयुक्त, मनरेगा, मुख्य परिचालन पदाधिकारी, बिहार रुरल डवेलपमेंट सोसाईटी, दस जिला के उप विकास आयुक्त, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ प्रदर्शन के आधार पर चिन्हित 150 प्रखण्डों के कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए.

    कार्यशाला में महात्मा गांधी नरेगा पर Effective Implementation of MGNREGA विस्तृत परिचर्चा हुई. जिसमें इस वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ स्वीकृत श्रम बजट के विरुद्ध 14.26 करोड़ मानव दिवस सृजित किये जाने पर सचिव, ग्रामीण विकास, विभाग के द्वारा सभी जिलों को बधाई दी गयी. उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष की माह अप्रैल से अगस्त की अवधि में कुल 9 करोड़ 36 लाख मानव दिवस सृजित किये गये थे. इस वर्ष इसी अवधि में अब तक 14 करोड़ 26 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है. विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में मानव दिवस सृजन में 52.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

    कार्यशाला में इस वर्ष की शेष अवधि में मानव दिवस सृजन की गति को बनाये रखने तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये सभी ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाये जाने के सबंध में कार्य योजना पर चर्चा की गयी. सृजित मानव दिवस में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति की भागिदारी जो विगत वर्ष लगभग 11 प्रतिशत थी, इस वर्ष उल्लेखनीय प्रगति हुई है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह 18 प्रतिशत है.

    अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति की भागिदारी को वर्षान्त तक बढ़ाकर 30 प्रतिशत किये जाने का आश्वासन जिलों से प्राप्त हुआ. इसी प्रकार महिलाओं की भागीदारी जो विगत वर्ष में 54 प्रतिशत था में भी वृद्धि दर्ज करते हुये 55 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा महिलाओं की भागिदारी को क्रमशः 30 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत किये जाने के संबंध में जिला द्वारा विस्तृत कार्य योजना की प्रस्तुतीकरण की गयी.

    स्वीकृत श्रम बजट को 15 करोड़ से बढ़ाकर 27.26 करोड़ किये जाने का प्रस्ताव ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार को समर्पित किया गया है. इस वित्तीय वर्ष में 1.61 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 89.50 लाख पौधे लगाये जाने के संबंध में जिलो द्वारा प्रतिवेदित किया गया तथा लक्ष्य अनुरुप पौधारोपण 15 सितम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिये जाने का आश्वासन जिलो द्वारा दिया गया.

    The post पटना: महात्मा गांधी मनरेगा के तहत कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी के सलाहकार जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है?, तेज प्रताप के आरोप का जवाब दें डिप्टी सीएम: सुशील मोदी

    लाइव सिटीज पटना: गुरुग्राम के मॉल पर हुई छापेमारी और उसमें खुद की हिस्सेदारी बताए जाने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है. इस मामले पर अब पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि पिछले साल राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव ने गुरुग्राम में जिस मॉल के बनवाने में तेजस्वी प्रसाद यादव के सलाहकार संजय यादव के लगे होने की बात कही थी, वह किसका है? उन्होंने कहा कि तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को दुर्योधन और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए जिस मॉल का जिक्र किया था. उस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुप्पी क्यों साध ली?.

    सुशील मोदी ने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम वाले मॉल के स्वामित्व को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है , लेकिन यदि मीडिया एक वर्ग ने मॉल से उनका नाम जोड़ कर खबर चलायी है, तो उन्हें उस मीडिया के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए. मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे को मुनाफा हुआ, तो उस समय रेलवे के होटल बेचने और रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले क्यों सामने आए?

    सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव इसका जवाब दें कि रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने पटना की 70 लाख रुपये मूल्य की 7.76 डिसमल जमीन बहन हेमा यादव को क्यों दान कर दी? उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें रेलवे की नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के सबूत हैं. मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री रहते रेलवे की क्या हालत हुई थी और कितना फायदा हुआ, इस पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं.

    बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरजेडी नेताओं के यहां हो रही छापेमारी को लेकर सीबीआई पर तंज कसा और चुनौती भी दी. साथ ही बीजेपी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम मॉल में उनका नाम घसीटा जा रहा था. उनका इस मॉल से कोई लेना देना नहीं है. अब मैंने सबूत दे दिए हैं, अब जाकर वहां रेड कीजिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ चैनल कहते हैं व्हाइटलैंड प्राइवेट लैंड का मॉल बन रहा है. कहते हैं कि तेजस्वी यादव का है. उन्होंने कहा कि जिस मॉल पर छापेमारी की बात आई वो मेरा मॉल नहीं हैं. अगर मेरा मॉल होगा तो आधा गरीबों को दान कर दूंगा.

    The post तेजस्वी के सलाहकार जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है?, तेज प्रताप के आरोप का जवाब दें डिप्टी सीएम: सुशील मोदी appeared first on Live Cities.

  • विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा के तत्कालीन स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में विधानसभा की आचार समिति की सिफारिश पर बीजेपी ने सरकार पर हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा कि जनादेश का अपमान किया जा रहा है. आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है, जिसे सदन के पटल पर रखने की जरूरत है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि रिपोर्ट में डिप्टी सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की अनुशंसा है. ऐसे में हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते है. उन्होंने कहा कि कल के कार्यसूची में इसे जोड़ा जाए, क्योंकि ये मामला विधानसभा के अंदर आया था. इसके लिए स्पेशल कमिटी बनी थी.

    बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि शालीनता के साथ भी अपनी बात कही जा सकती है. मेरे मन के अंदर भी कई चोट लगे. सदन के अंदर संविधान के ज्ञाताओं ने पाठ पढ़ाने का काम किया. हमने भी सब्र रखा. बिहार के मुख्यमंत्री जी थे उनके सम्मान में कमी नहीं रखा. यह व्यवस्था चलनी चाहिए. चाहे नेता प्रतिपक्ष हो या नेता सदन या हमारे मंत्री या विधायक हो हर किसी का सम्मान मर्यादा के तहत हो. सदन में सब बराबर हैं. अगर कोई भेद करेगा तो आप समझ सकते है वे कितने ज्ञानवान है.

    बता दें कि पिछले साल 23 मार्च को बजट सत्र के दौरान सदन में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम को पारित कराने के दौरान विपक्ष के विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया था. मारपीट के आरोप भी लगाए गए थे. हंगामे को देखते हुए सदन में मार्शल को बुलाना पड़ा था. विधायकों ने आरोप लगाया था कि सदन के बाहर सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई की. जिसके बाद मामले को जांच के लिए आचार समिति को सौंपा गया था. आचार समिति के सभापति भाजपा विधायक राम नारायण मंडल हैं. समिति में ज्ञानेंद्र ज्ञानू, अरुण सिन्हा, रामविशुन सिंह व अचमित ऋषिदेव सदस्य के रूप में शामिल हैं.

    The post विजय सिन्हा ने सरकार को चेताया, कहा-कमेटी की रिपोर्ट सदन में पेश करे, उप-मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री पर है आरोप appeared first on Live Cities.

  • पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: मंडल आयोग के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री रहे बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) की जयंती जदयू के प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास समेत कई नेताओं ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इससे पहले बीपी मंडल की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी. नीतीश और तेजस्वी ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

    सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम उनके परिवार के घर भी जाते हैं और उनके परिवार के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध और सम्मान का भाव है. सीएम ने कहा कि बीपी मंडल जी के परिवार के साथ हम हमेशा खड़े है और हमारे उनके साथ अच्छे संबंध रहे है और हमेशा रहेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट करते हुए कहा कि मेरा बीपी मंडल जी को नमन है. उन्होंने साथ में यह भी लिखा की बीपी मंडल जी ने भारतीय समाज को न्यायपूर्ण बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

    बता दें किबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल का बचपन बिहार के मधेपुरा जिला स्थित मुरहो गांव में बीता था. पढ़ाई पूरी कर उन्होंने 1945 से 1951 तक मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य किया और फिर नौकरी छोड़ राजनीति जीवन में आ गए. बीपी मंडल मधेपुरा से 1967 और 1977 में सांसद एवं 1968 में बिहार के सातवें मुख्य मंत्री बने. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने के लिए 1978 में उनकी अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया.

    आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1980 में तैयार की. इस रिपोर्ट में कई सारी सिफारिशें की गई, जिसमें नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछडे़ वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश भी शामिल थी. दस वर्ष बाद वर्ष 1990 में तत्कालीन वीपी सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की अधिसूचना जारी की.

    The post पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद appeared first on Live Cities.