Category: बिहार

  • BTET और CTET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पटना ADM की दिखीं गुंडागर्दी, तिरंगे पर चलाया ताबड़तोड़ डंडा

    लाइव सिटीज, पटना: BTET और CTET पास अभ्यर्थियों ने सोमवार को पटना में एक बार फिर से प्रदर्शन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने पात्रता परीक्षा पास की और अब डिग्री भी ले ली है लेकिन फिर भी सरकार उन्हें बहाल  नहीं कर रही है. अभ्यर्थियों की मांग है कि शिक्षकों की प्राथमिक बहाली को लेकर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाए.

    इस दौरान पटना में तैनात एक एडीएम की गुंडागर्दी वाली तस्वीरें सामने आई हैं. राजधानी में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और इस दौरान मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात पटना के एडीएम के के सिंह की गुंडागर्दी देखने को मिली है. एक प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी के हाथ में तिरंगा होने के बावजूद केके सिंह ने हाथ में डंडा लेकर उस पर लाठी बरसाई.

    तिरंगे के सम्मान को लेकर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी ने झंडा अपने हाथ से नीचे नहीं गिरने दिया लेकिन एडीएम के के सिंह नहीं रुके. वे तब तक लाठी बरसाते रहें जब तक अभ्यर्थी लहूलुहान नहीं हो गया. अभ्यर्थी ने जब इस सब के बावजूद भी तिरंगा हाथ से नहीं छोड़ा.

    दरअसल, सातवें चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में CTET और BTET के अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किए जाने पर सैकड़ों की संख्या में CTET और BTET अभ्यर्थी पटना के डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान पटना के एडीएम केके सिंह अपना आपा खो बैठे और हाथ में तिरंगा लिए अभ्यर्थी पर लाठी बरसाना शुरू कर दिया.

    वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि नई सरकार पर भरोसा करें और कुछ समय दें. सभी नियोजन प्रक्रिया पूरी होगी. आंदोलनरत अभ्यर्थियों का कहना है कि हमने पात्रता परीक्षा पास की है. इसके लिए जो भी डिग्री चाहिए थी, हमने सब प्राप्त कर ली. इसके बावजूद हमें लगातार आश्वासन ही दिया जा रहा है.

    The post BTET और CTET पास अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पटना ADM की दिखीं गुंडागर्दी, तिरंगे पर चलाया ताबड़तोड़ डंडा appeared first on Live Cities.

  • पटना समेत राज्‍य के दक्षिणी भाग में आज भी होगी वर्षा, वज्रपात काे लेकर अलर्ट

    लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ते ही पटना समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार को वर्षा हुई. रविवार को राजधानी समेत अन्य जिलों में वर्षा के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

    वहीं, मौसम विभाग ने नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़‍िया में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की वर्षा व मेघ गर्जन व वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है। खुले में या पेड़ के नीचे खड़ा नहीं होने की सलाह दी गई है.

    मौसम विज्ञानी के अनुसार, मानसून ट्रफ की पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी से व पश्चिमी छोर बरेली, कानपुर, उत्तर-पश्चिम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण प्रदेश में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post पटना समेत राज्‍य के दक्षिणी भाग में आज भी होगी वर्षा, वज्रपात काे लेकर अलर्ट appeared first on Live Cities.

  • बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी को बिहार में सरकार से बाहर निकले कई दिन बीत गये हैं. राज्य में विपक्षी दल बीजेपी को विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिलने वाली है. इसी बीच बीजेपी में दोनों सीटों पर कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है. मंगलवार को होने वाले बैठक में इन नामों में से किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इन दोनों पदों को अपने पुराने और वरिष्ठ नेता को दायित्व देने पर विचार कर रही है.

    जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सारे विधायकों, विधान पार्षदों को शामिल होना है. इस बैठक में बीजेपी पार्टी की ओर से विधानसभा में नेता विपक्ष और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाम को चुनकर उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

    बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विपक्ष के नेता के जरिए सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने का भी मन बनाए हुए हैं. बीजेपी को नजदीक से जानने वाले मानते हैं कि बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इस पद पर बैठा सकती है. वैसे, सिन्हा ने अभी तक विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनका हटना तय है.

    The post बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेतिया में बड़ा हादसा हो गया है. जहां एक ही परिवार के चार बच्चियों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया. गड्ढे में डूबने से चार लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि घोंघा चुनने के दौरान यह हादसा हुआ है. जहां एक एक कर चार बच्चियों की मौत हो गई. यह हादसा पश्चिम चंपारण के परसा पंचायत के डुमरिया वार्ड नं 6 गोरथनवा सरेह का है. सभी मृतक बहुआरवा पंचायत के चैनपुर वार्ड नं. 5 के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

    स्थानीय लोगों के मुताबिक़ घोघा चुनने के दौरान पैर फिसल जाने के चलते एक बच्ची गड्ढे में डूबने लगी. जिसे बचाने के लिए बारी बारी से दूसरी बच्यियां भी गड्ढे में गई और फिर चारों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान नरेश महतो की पुत्री खुशी कुमारी, हसी कुमारी और एतवरिया देवी के रूप में हुई है. वहीं एक मृतक सरिता कुमारी इन सभी की रिश्तेदार हैं. जो पूर्वी चंपारण के बहादुरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं.

    घटना की सूचना मिलते ही मंझौलिया पुलिस के जमादार सुधांशु शेखर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. हालांकि पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों के सहयोग से चारों मृतकों को गड्ढ़े से बाहर निकाल लिया गया था. बात दें कि जेसीबी से मिट्टी कटाई कर देने के चलते यह गड्‌ढा ज्यादा गहरा हो गया था, जिसकी वजह से यह घटना हुई. घटना की सूचना पाकर बहुआरवा पंचायत के मुखिया देवी सहनी ,पारसा पंचायत उप सरपंच सुरेश यादव समेत कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे.

    The post बिहार: घोंघा चुनना बन गया काल, बेतिया में एक ही परिवार के 4 बच्चियों की मौत, मची चीख पुकार, गांव में हड़कंप appeared first on Live Cities.

  • विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है. वहीं मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. पटना में वीआईपी पार्टी के कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बक्सर एवं भोजपुर के जिला कमिटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई.

    मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी एक ऐसी पार्टी है जो 33 प्रतिशत सीटों पर अतिपिछड़े समाज के लोगों को टिकट देती है. उन्होंने कहा कि अपने मंत्री काल में निषादों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई थी और वीआईपी की प्राथमिकता ही निषादों और अति पिछड़ों का कल्याण है. VIP सुप्रीमो ने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. साथ ही मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है.

    मुकेश सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जदयू के अलग होने के बाद भाजपा इसे जनादेश का अपमान कह रही है, लेकिन भाजपा ने भी 2017 में यही किया था जो आज राजद ने किया है. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या उस समय जनादेश का अपमान नहीं था. सहनी ने कहा कि आज भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दे रही है लेकिन जब हमारे विधायकों को तोड़ कर अपने पाला में कर लिया था तब तो हमारी पार्टी ने कुछ नहीं कहा. मुकेश सहनी ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है.

    बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने अपने मंत्री काल की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे मौका मिला तो मछुआरों के लिए केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण कराया जा रहा था. नब्बे प्रतिशत अनुदान पर मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए किट देने की योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि निजी तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाई गई थी. वहीं मुकेश सहनी ने बैठक में जिला के पदाधिकारियों को घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का निर्देश भी दिया.

    The post विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है appeared first on Live Cities.

  • RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का मजबूत उम्मीदवार बताया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार साल 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद की दौड़ में मजबूत उम्मीदवार के रूप में उभर सकते हैं. अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्ष की ओर से संयुक्त उम्मीदवार बनाया जाता है तो वह मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं. तेजस्वी ने बताया कि जनता में उनकी एक साख बनी हुई है. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव भी है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि आरजेडी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एकजुट विपक्ष का चेहरा मानने पर सवाल तब से कई बार पूछा जा चुका है. मगर नीतीश कुमार ने बीते कुछ दिनों पहले ही साफतौर पर कहा कि वह लड़ाई पर विचार नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल में ऐसा कुछ भी नहीं है. लेकिन उन्होंने इस बात को दोहराया है कि वे विपक्षी दलों को एकजुट देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि हम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टियों को एक साथ आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे. यह लोगों के लिए अच्छा होगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आरजेड़ी की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात है. ऐसे में ज्यादातर विपक्षी दलों को देश के सामने बड़ी चुनौतियों दिख रही है. जोकि बीजेपी के बढ़ती ताकत को पहचानते हैं.

    नीतीश कुमार पीएम की दौड़ का चेहरा बनने के लिए विपक्षी उम्मीदवार हैं?. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं नीतीश जी या विपक्ष की ओर से बोलने का दावा नहीं कर सकता. हालांकि अगर उन पर विचार किया जाता है, तो वह एक मजबूत उम्मीदवार होंगे. साथ ही डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पास 37 से ज्यादा सालों का संसदीय और प्रशासनिक अनुभव है. तेजस्वी ने कहा कि उन्हें जमीन पर और अपने साथियों के बीच काफी प्यार मिला है. वहीं जदयू के तमाम नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है.

    The post RJD की सत्ता में वापसी विपक्षी एकता के लिए अच्छी बात,तेजस्वी यादव बोले-CM नीतीश प्रधानमंत्री के मजबूत कैंडिडेट appeared first on Live Cities.

  • पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव हुआ है. इस घटना में काफिले में मौजूद 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए. हालांकि गनीमत रही कि काफिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे. यह मामला पटना जिले के गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुई है, जहां सीएम के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इस काफिले में सिर्फ सीएम सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे.

    दरअसल सोमवार को सीएम गया जाने वाले हैं, वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे. इसी वजह से कारकेड गया जा रहा था. सीएम गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. इसी दौरान गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास यह घटना हुई. बताया जा रहा है कि सोहरी गांव का एक बच्चा कुछ दिनों से लापता था. आज युवक का शव मिला, जिसे लेकर बच्चे के परिजन सड़क जाम किए हुए थे. इसी दौरान सीएम का काफिला उस रास्ते से गुजरने लगा. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया. घटना में कुछ लोगों को चोट लगने की भी सूचना है.

    कारकेड में जा रहे सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई है. वहीं इस पथराव के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि शनिवार को सीएम नीतीश कुमार बिहार के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने निकले थे. इसी दौरान जमुई में सीएम की गाड़ी पर एक जदयू नेता ने फूलों का माला फेंक दिया. सीएम की सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गये. पुलिस ने आनन-फानन में जदयू नेता को धर दबोचा और उसे पुलिस हिरासत में लिया.

    The post पटना में CM नीतीश कुमार के काफिले पर पथराव, कई गाड़ियों के टूटे शीशे, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे appeared first on Live Cities.

  • बिहार: कैमूर में विभिन्न घटनाओं में 38 लोगों ने गंवाई जान, आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौत

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ (ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले में सर्पदंश, पानी में डूबने व आकशीय बिजली से कुल 38 लोगों ने अपनी जान गंवायी है. जिला प्रशासन की रिपोर्ट को माने तो जिले में इस वर्ष अब तक सर्पदंश की घटना में छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले के विभिन्न जगहों पर पानी में डूबने से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावे आकाशीय बिजली से जिले में अब तक 16 लोग मौत के गाल में समा चुके हैं. कुल मिलाकर 38 लोगों की सर्पदंश, पानी में डूबने व आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है.

    जिला प्रशासन की माने तो आकाशीय बिजली, पानी में डूबने एवं सांप काटने से मृत व्यक्तियों को आपदा विभाग द्वारा चार लाख की राशि दी जाती है. अभी तक जिन लोगों के साथ घटना घटित हुई है. घटना की सूचना अंचलाधिकारी या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से प्राप्त होता है. जिसके बाद आपदा विभाग द्वारा मृत व्यक्ति के आश्रितों को राशि का भुगतान कर दिया जाता है.

    बता दें कि सरकारी स्तर से बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. जिसमें बताया गया कि बारिश के मौसम में सावधान रहें. वहीं सर्पदंश से बचाव के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया जाता है कि सर्पदंश की घटना के बाद लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचना चाहिए. इस अभियान में सरकार का लाखों रुपये खर्च भी होता है. सरकार के जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों की जान को बचाना है. इसके बावजूद लोग असमय मौत के गाल में समा जा रहे हैं.
    इसका खामियाजा मृतकों के परिजनों को भुगतना पड़ रहा है.

    सरकार के जागरूकता अभियान के तहत बताया जाता है कि बरसात के दिनों में बिजली चमकने की संभावना हो तो पेड़ के नीचे नहीं जायें और खुले आसमान के नीचे भी नहीं रहे. तुरंत पक्के मकान के नीचे रहे या सुरक्षित स्थान ढूंढ लें. इधर जिला प्रशासन के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस वर्ष 16 व्यक्तियों की आकाशीय बिजली से मौत हो चुकी है. वहीं जिले के विभिन्न तालाब एवं पोखरा में डूबने से भी 16 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. वहीं छह लोगों की सर्पदंश से मौत हो चुकी है. ऐसी घटनाओं के बाद मृतकों के आश्रितों को आपदा विभाग द्वारा आर्थिक सहायता की जाती है.

    The post बिहार: कैमूर में विभिन्न घटनाओं में 38 लोगों ने गंवाई जान, आकाशीय बिजली से सबसे ज्यादा मौत appeared first on Live Cities.

  • मंत्री नहीं बनने पर कर रहे विधवा विलाप, RCP सिंह के आरोपों पर ललन सिंह का करारा पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से निकलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2017 में भी नीतीश कुमार से केंद्र में मंत्री बनाने के लिए एक नाम मांगा था, लेकिन तब उन्होंने डाह (जलन) की वजह से उनका नाम नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि मेरे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे. आरसीपी सिंह के आरोपों पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री नहीं बनने पर वह विधवा विलाप कर रहे हैं.

    आरसीपी सिंह के आरोपों पर ललन सिंह ने कहा कि जिस इंसान का एकमात्र लक्ष्य ही केंद्र में मंत्री बनना था वो राजनीतिक व्यक्ति हो ही नहीं सकता है. वो (RCP सिंह) मंत्री नहीं बनने का विधवा विलाप कर रहे हैं. वो अपने बयान से विरोधाभास पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह खुद अपनी बातों को गलत साबित कर रहे हैं, एक तरफ कह रहे हैं कि 2017 और 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री नहीं बनने दिया. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहते हैं कि 2021 में नीतीश कुमार के कहने से मंत्री बन गए. साथ ही यह भी कहते हैं कि देश के गृह मंत्री ने कहा था कि उनके नाम पर ही सहमति है तो यह कैसे हो सकता है. इससे स्पष्ट है कि वो एजेंट के तौर पर जेडीयू में शामिल थे.

    ललन सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आरसीपी सिंह पर पलटवार करते हुए कहा की जिस व्यक्ति (नीतीश कुमार) ने उन्हें बनाया, जिस व्यक्ति के कारण उन्होंने खादी का कुर्ता पहना, वो उनसे क्या डाह करेगा. आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के पॉलिटिकल क्रिएशन हैं. उन्हें राजनीति का ककहरा सिखाया नीतीश कुमार ने, आपसे क्यों डाह करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कहां राजा भोज और कहां गंगुआ तेली. ललन ने कहा कि आरसीपी सिंह ने कभी संघर्ष नहीं किया. पार्टी के कार्यकर्ता नहीं बने, जरा यह भी बता दीजिए. ललन सिंह ने कहा कि उनकी ट्रेनिंग नहीं हुई क्योंकि कार्यकर्ता बने नहीं, सीधे नेता बन गए. स्टाफ थे, वहां से सीधे नेता बन गए और फिर मंत्री बन गए.

    बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने वर्ष 2017 में भी नीतीश कुमार से केंद्र में मंत्री बनाने के लिए एक नाम मांगा था, लेकिन तब उन्होंने डाह (जलन) की वजह से उनका नाम नहीं दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं मैं मंत्री बनने के बाद उनके बराबर ना हो जाऊं. इस वजह से उन्होंने नाम नहीं दिया था. मेरे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे.

    The post मंत्री नहीं बनने पर कर रहे विधवा विलाप, RCP सिंह के आरोपों पर ललन सिंह का करारा पलटवार appeared first on Live Cities.

  • पटना: हो गया फाइनल, RJD सुप्रीमो लालू यादव जल्द जाएंगे सिंगापुर, परिवार में बन गई सहमति

    लाइव सिटीज पटना: किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जल्द सिंगापुर जा सकते हैं. लालू यादव को सिंगापुर ले जाने की तैयारियां शुरू हो गई है. सिंगापुर ले जाने के लिए डॉक्टरों से सलाह ली गई है. बताया जा रहा है कि परिवार में भी इसके लिए सहमति बन गई है. दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी लगातार खराब होती जा रही है. लालू यादव की किडनी 80 फीसद से ज्यादा खराब हो चुकी है. लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं. पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं.

    The post पटना: हो गया फाइनल, RJD सुप्रीमो लालू यादव जल्द जाएंगे सिंगापुर, परिवार में बन गई सहमति appeared first on Live Cities.