Category: बिहार

  • तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी नहीं सुपर CM हैं, कैबिनेट का विस्तार होते ही बीजेपी ने बोला हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हो गया. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. बिहार सरकार के कैबिनेट को लेकर बीजेपी नेताओं ने निशाना साधा है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए इसे असंतुलित मंत्रिमंडल करार दिया है. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने अतिपिछड़ा समाज को नजर अंदाज करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को सुपर सीएम बता दिया.

    नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में सीएम के ऊपर अब सुपर सीएम है. उन्होंने तेजस्वी यादव को बिहार का सुपर सीएम बताया है. साथ ही उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार में अतिपिछड़ा समाज को नजर अंदाज करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने जो वादे किए थे उनको वह पूरा करे. वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मंत्रिमंडल विस्तार पर सवाल उठाते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार में एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण से 35 प्रतिशत मंत्री बने हैं. एक ही जाति के आठ मंत्री बने हैं. तेली समाज-कानू समाज का कोई मंत्री नहीं बना है. वैश्य समाज से एक व्यक्ति को मंत्री बनाया गया है. राजपूत जाति का एक ही मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार में कान्यकुब्ज और मैथिल ब्राह्मण की अनदेखी की गई है. जबकि एमवाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के तहत 13 मंत्री बनाए गए हैं.

    सुशील मोदी ने सुरेन्द्र यादव, रामानंद यादव, ललित यादव जैसे नेताओं को मंत्री बनाए जाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि लोग इनके नाम से कांपते हैं. ऐसे लोगों को मंत्री बनाने से जनता में अच्छा मैसेज नहीं गया है. सुशील मोदी ने कहा कि विभागों के बंटवारे में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को झुनझुना थमा दिया गया है. जेडीयू ने गृह मंत्रालय और वित्त दोनों अपने पास रख लिया है. वित्त मंत्री हर विभाग की समीक्षा कर सकते हैं, लेकिन बाकी ऐसा नहीं कर सकते. तेजस्वी केवल अपने विभाग की समीक्षा कर सकते हैं. रोजगार के मुद्दे पर मोदी ने कहा कि रोजगार और नौकरी में फर्क होता है. तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियों की बात कही थी. रोजगार असंगठित क्षेत्र में भी सृजित किया जाता है.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post तेजस्वी यादव बिहार के डिप्टी नहीं सुपर CM हैं, कैबिनेट का विस्तार होते ही बीजेपी ने बोला हमला appeared first on Live Cities.

  • उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मचा बवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज अभिषेक मुज़फ्फरपुर: सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के चोटी को लेकर टिप्पणी के मामले में मुजफ्फरपुर के व्यवहार न्यायालय में विकास मिश्रा के न्यायालय में परिवाद दर्ज हुआ है. न्यायालय ने सुनवाई की अगली तिथि 25 अगस्त 2022 मुकर्रर की है. परिवादी देवांशु किशोर ने उपमुख्यमंत्री द्वारा गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने के मामले में जुर्म दफा 504,506,500 के तहत परिवाद दर्ज कराया है.

    अधिवक्ता सुधीर ओझा ने बताया की भाजपा नेता देवांशु किशोर ने गिरिराज सिंह पर टिप्पणी करने को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जुर्म दफा MP-एमएलए कोर्ट ACJM वेस्ट विकास मिश्रा के न्यायालय में 504,506,500 भा द वि के तहत दर्ज कराया है. जिसे न्यायालय ने सुनवाई के लिए दाखिल कर लिया है. वहीं परिवादी देवांशु किशोर ने बताया कि गिरिराज सिंह के चोटी पर टिप्पणी से काफी दुखी हैं.

    बता दें कि बीते दिनों डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई थी. 10 लाख रोजगार के मुद्दे पर शुरू हुई बहस हिंदुत्व पर आ गई. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता है. बीजेपी का बिहार में कोई चेहरा नहीं है. एडिटेड वीडियो और सड़क छाप बयान जैसी चिरकुट हरकतें करने की वजह से ही बीजेपी की ये दुर्दशा है. गिरिराज सिंह ने पलटवार कर इसे हिंदू प्रतीक चिह्नों पर हमला बताया था.

    The post उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ट्वीट पर मचा बवाल, मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दर्ज, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • कैमूर: रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने बिहार के कृषि मंत्री, विरासत बचाने में रहे कामयाब, समर्थकों में जश्न का माहौल

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह के कृषि मंत्री का शपथ लेते ही समर्थकों में जश्न का माहौल है. काफी संख्या में उनके समर्थक तरुण कुमार सिंह के अलावे कैमूर से उनके सैकड़ों समर्थक स्वागत के लिए पटना पहुंचे थे. वहीं रामगढ़ विधानसभा के रामगढ़, नुआव एवं दुर्गावती में भी राजद समर्थकों के द्वारा जश्न मनाया गया. सबसे बड़ी बात है कि रामगढ़ विधानसभा के विधायक समाजवादी सरकार में लगातार मंत्री रहे हैं. इस सीट पर समाजवाद का परचम लहराता रहा है और इस सीट से जीते हुए विधायक मंत्री बन कर बिहार में अपनी एक पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं.

    दरअसल इस सीट पर लगातार एक ही परिवार के समाजवादी विचारधारा के विधायक मंत्री रहे हैं. सबसे पहले सच्चिदानंद सिंह फिर जगदानंद सिंह इसके बाद जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह मंत्री बन कर अपने परिवार की विरासत को बचाने में कामयाब रहे हैं. बीच-बीच में कभी यह सीट दूसरे के हाथ लगी भी तो विधायक तक ही सिमट कर रह गई. वहीं इस सीट से राजद के टिकट पर जीते जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर सिंह एक बार फिर मंत्री बनकर अपनी विरासत को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. उनके मंत्री बनने से क्षेत्र के लोगों में इस बात की खुशी है कि रामगढ़ विधानसभा में एक बार फिर विकास की लहर दौड़ेगी.

    रामगढ़ विधानसभा के विधायक जगदानंद सिंह जब कभी मंत्री हुआ करते थे तो रामगढ़ विधानसभा का नाम विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में लिया जाता था. उनके द्वारा रामगढ़ विधानसभा में कई मूलभूत सुविधाओं को लेकर विकास का कार्य किया गया. इसी कड़ी में उनके पथ पर चलते हुए सुधाकर सिंह विधायक बनने के बाद लगातार क्षेत्र में दौरा करके लोगों की एक-एक समस्या को सुनते थे और उसके निराकरण के लिए सरकार में नहीं होते हुए भी पत्र लिखकर के समस्या का निराकरण करते थे. लेकिन अचानक बिहार में सरकार ने पलटी मारा और राजद गठबंधन की सरकार बनी जिसमें पहली बार विधायक बने सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाया गया है. जिससे लोगों में काफी खुशी है. लोगों को उम्मीद है कि जिस रामगढ़ में विकास की गति कुछ वर्षों से रुकी हुई थी फिर दोबारा रामगढ़ में विकास की लहर दौड़ेगी और विकास के क्षेत्र में पूरे बिहार में रामगढ़ का नाम लिया जाएगा.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post कैमूर: रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह बने बिहार के कृषि मंत्री, विरासत बचाने में रहे कामयाब, समर्थकों में जश्न का माहौल appeared first on Live Cities.

  • बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार भी हो गया. उधर बिहार के सियासी हालात को लेकर दिल्ली में बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रास्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बिहार बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद हैं. बीजेपी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में बिहार में बीजेपी की विपक्ष की भूमिका और उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. साथ ही बिहार बीजेपी के नए प्रमुख के चयन, विधानसभा और विधान परिषद में एलओपी के चुनाव पर चर्चा की उम्मीद बैठक में जताई जा रही है. बैठक में जेपी नड्डा, तार किशोर प्रसाद, गिरिराज सिंह, शाहनवाज हुसैन, सुशील मोदी और अश्विनी चौबे समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

    दरअसल बिहार में सरकार से बाहर होने के बाद भाजपा की चुनौती फिलहाल नेता प्रतिपक्ष चुनने की है. जिसको लेकर दिल्ली में बैठक बुलाई गई है. बताया जा रहा है कि कोर कमेटी में नामों पर मंथन के बाद केन्द्रीय नेतृत्व इसपर फैसला करेगा. 2020 विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद तारकिशोर प्रसाद को पार्टी ने उप मुख्यमंत्री बनाया, साथ ही विधानसभा में पार्टी नेता का जिम्मा भी मिला, वहीं विधान परिषद में नवल किशोर यादव उप नेता बनाए गए थे. विधान सभा और विधान परिषद में दोनों सदनों में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, भाजपा को फिलहाल इस चुनौती से पार पाना होगा. नेता विपक्ष का जिम्मा तारकिशोर प्रसाद ही संभालेंगे या किसी और को यह दायित्व मिलेगा. माना जा रहा है कि इस बैठक में फैसला हो जाएगा.

    बता दें कि वर्ष 2013 में जब जदयू ने भाजपा से किनारा किया था तब तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा विधानमंडल दल तथा विप में नेता का दायित्व संभाला था. वहीं विधानसभा में वरिष्ठ विधायक नंदकिशोर यादव ने बतौर नेता विपक्ष मोर्चा संभाला था. वहीं 2015 के चुनाव के बाद एकबार फिर जब भाजपा विपक्ष में रही तो सुशील मोदी का जिम्मा पूर्ववत रह गया जबकि नंदकिशोर यादव की जगह डॉ. प्रेम कुमार विस में नेता विपक्ष बने. तारकिशोर प्रसाद विधानसभा में भाजपा के नेता हैं, लेकिन कई और नाम इस पद की होड़ में चल रहे हैं. नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार व अमरेन्द्र प्रताप सिंह से लेकर नितिन नवीन व विजय सिन्हा तक का नाम चल रहा है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में यादव-मुस्लिम का दबदबा है. नीतीश सरकार को अगर जाति के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक 8 संख्या यादवों की है. राजद ने 7 जबकि जदयू ने 1 यादव को मंत्री बनाया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर मुस्लिम आबादी है. इस समुदाय से 5 लोग नीतीश सरकार में मंत्री बने हैं.

    The post बिहार में सरकार गिरने के बाद दिल्ली में BJP का मंथन, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद appeared first on Live Cities.

  • कैबिनेट का विस्तार होते ही एक्शन मोड में नीतीश सरकार,12 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए होंगे खर्च

    लाइव सिटीज पटना: बिहार कैबिनेट का विस्तार होते ही नीतीश सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मंत्रिमंडल का विस्तार होते ही सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में अहम प्रस्ताव पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में जल जीवन हरियाली अभियान को विस्तार मिला है. इस कार्यक्रम को 2025 तक चलाने का टारगेट तय किया गया है. जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर अगले तीन सालों में 12 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च किए जाएंगे.

    The post कैबिनेट का विस्तार होते ही एक्शन मोड में नीतीश सरकार,12 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए होंगे खर्च appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव ने संभाला स्वास्थ्य विभाग, पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखे डिप्टी CM, कहा-इस पर मुहर लग गई है

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. कैबिनेट विस्तार के बाद विभाग का बंटवारा भी हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. विभागीय अधिकारियों ने मंत्री का स्वागत किया.

    पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे. जो भी समस्याएं है उनको दूर किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमको मिली है इसको ईमानदारी से पूरा करेंगे. वहीं सीएम नीतीश के 20 लाख रोजगार के ऐलान पर कहा कि गांधी मैदान ने सीएम ने ऐलान नहीं किया था. मुहर लगाई थी. वो होना तय है. थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए क्या हड़बड़ी है. उन्होंने मीडिया से सवाल पूछते हुए कहा कि भाजपा के लोगों ने दो साल बर्बाद कर दिया आपने कभी पूछा ही नहीं.

    दरअसल 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे. सीएम नीतीश के इस ऐलान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि यह एक ऐतिहासिक घोषणा की गई है. उन्होंने कहा कि नौजवान के दिल में जो उम्मीद थी उसको साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं. बेरोजगारी का मुद्दा हमलोगों का सबसे बड़ा मुद्दा था ये बहुमत भी उसी का था. ऐसे में पदभार ग्रहण करते ही तेजस्वी यादव ने उसी बात को दोहराते हुए कहा कि सीएम ने ऐलान नहीं किया है बल्कि उस पर मुहर लगाईं है. रोजगार तो देना ही है.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद विभाग का भी बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

    The post तेजस्वी यादव ने संभाला स्वास्थ्य विभाग, पदभार ग्रहण करने के बाद एक्शन में दिखे डिप्टी CM, कहा-इस पर मुहर लग गई है appeared first on Live Cities.

  • बिहार: जमुई में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह, डीएम ने फहराया तिरंगा

    लाइव सिटीज जमुई: जिले भर में स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया. इस दौरान देश भक्ति से ओत प्रोत लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के गीत गाए और भारत माता की जय के खूब नारे लगाए. मुख्य समारोह जमुई मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ख्याल रखा गया था. जिसकी वजह से विशिष्ट अतिथियों को ही समारोह स्थल तक आने की अनुमति थी. झंडोत्तोलन समारोह के दौरान स्टेडियम में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने तिरंगा फहराया, परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.

    मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जमुई जिला हर क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है. उन्होंने सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और इसे समय-सीमा के भीतर पूरा किए जाने का संकल्प लिया. उन्होंने जनमानस से जिले में चल रहे विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील भी की. सीबीएसई मान्यता प्राप्त प्रसिद्ध निजी शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की बेटियों ने मुख्य समारोह में राष्ट्रगान गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया वहीं इसी विद्यालय के बेटों ने रोचक बैंड बजाकर खूब वाहवाही लूटी.

    सीआरपीएफ 215 , एसएसबी , बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल 11, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला और बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जवानों ने प्रभावकारी परेड का प्रदर्शन कर स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई. समारोह के दौरान जमुई के पुलिस अधीक्षक डा. शौर्य सुमन , डीडीसी शशि शेखर चौधरी , एडीएम सत्येंद्र कुमार मिश्रा , डीटीओ कुमार अनुज , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , डीसीएलआर मो. शिवगतुल्लाह , डीआरडीए के निदेशक स्वतंत्र कुमार सुमन, डीपीआरओ शशांक कुमार , एएसडीएम प्रकाश रजक, वरीय उप समाहर्त्ता शशि शंकर समेत कई लोग मौजूद रहे. इसके अलावे अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. शफीक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक , सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार , एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह , पुलिस लाइन डीएसपी  आशीष कुमार सिंह , डीईओ कपिलदेव तिवारी , डीआईओ राकेश कुमार , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा सहित जिले के कई प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.

    मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के पश्चात जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पहले समाहरणालय तथा बाद में  बाबा साहब अंबेडकर स्थल तथा दुखहरण स्मारक भवन  पर , एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने डीएसपी कार्यालय में , एसडीएम अभय कुमार तिवारी ने अनुमंडल कार्यालय में , जिप अध्यक्ष दुलारी देवी ने जिला परिषद कार्यालय में , अम्बेडकर स्थल पर जिलाधिकारी ने, दुखहरण स्मारक भवन में समाहर्त्ता ने तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस समारोह को गौरवशाली बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावे जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं भवनों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और तिरंगे को सलामी दी गई.

    The post बिहार: जमुई में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह, डीएम ने फहराया तिरंगा appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के पास गृह, तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, जानें तेज प्रताप को क्या मिला, किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला , देखें लिस्ट

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. शपथ के बाद विभाग का भी बंटवारा हो गया है. नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा है. वहीं तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.

    किस मंत्री को कौन सा विभाग

    1.नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री, सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन, ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हुए हैं
    2.तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास, ग्रामीण कार्य विभाग
    3.विजय चौधरी: वित्त, वाणिज्य कर एवं ससंदीय कार्य मंत्री
    4.विजेंद्र यादव: ऊर्जा, योजना एवं विकास
    5.अशोक चौधरी: भवन निर्माण
    6.तेज प्रताप यादव: वन एवं पर्यावरण मंत्री
    7.चंद्रशेखर: शिक्षा मंत्री
    8.आलोक कुमार मेहता: राजस्व एवं भूमि सुधार
    9.श्रवण कुमार: ग्रामीण विकास
    10.सुरेंद्र प्रसाद यादव: सहकारिता
    11.रामानंद यादव: खान एवं भूतत्व
    12.लेशी सिंह: खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
    13.मदन सहनी: समाज कल्याण
    14.आफाक आलम: पशु एवं मत्स्य संसाधन
    15.सर्वजीत कुमार- पर्यटन
    16.ललित यादव-लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
    17.संतोष कुमार सुमन- एससी/एसटी कल्याण
    18.संजय कुमार झा- जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क
    19.शीला कुमारी- परिवहन
    20.समीर महासेठ- उद्योग
    21.सुमित सिंह- विज्ञान एवं प्रावैधिकी
    22.सुनील कुमार- मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
    23.अनिता देवी- पिछड़ा वर्ड एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
    24.जमा खान: अल्पसंख्यक कल्याण
    25.रामानंद यादव: खान और भूतत्व
    26.सरबजीत कुमार: पर्यटन
    27.सुधाकर सिंह: कृषि

    28.जितेंद्र राय: कला, संस्कृति और युवा
    29.इजराइल मंसूरी: सूचना प्रावैद्यिकी
    30.कार्तिक कुमार: विधि
    31.शमीम अहमद: गन्ना उद्योग
    32.शाहनवाज आलम: आपदा प्रबंधन
    33.सुरेंद्र राम: श्रम संसाधन

    महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों की लिस्ट

    नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री
    तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री
    RJD के 16 मंत्री
    1 तेज प्रताप यादव

    2 आलोक कुमार मेहता

    3 अनिता देवी

    4 सुरेंद्र प्रसाद यादव

    5 चंद्रशेखर

    6 ललित कुमार यादव

    7 जितेंद्र राय

    8 रामानंद यादव

    9 सुधाकर सिंह

    10 कुमार सर्वजीत

    11 सुरेंद्र राम

    12 शमीम अहमद

    13 शाहनवाज

    14 मो. इसराइल मंसूरी

    15 कार्तिक सिंह

    16 समीर कुमार महासेठ

    JDU के 11 मंत्री

    1 विजेन्द्र प्रसाद यादव

    2 विजय कुमार चौधरी

    3 संजय कुमार झा

    4 अशोक चौधरी

    5 श्रवण कुमार

    6 मदन सहनी

    7 सुनील कुमार

    8 शीला कुमारी

    9 लेसी सिंह

    10 जमा खान

    11 जयंत राज

    कांग्रेस कोटे से दो मंत्री
    1.अफाक आलम 2.मुरारी गौतम
    हम पार्टी- संतोष सुमन
    निर्दलीय- सुमित सिंह

    जदयू के मंत्री और जाति

    विजय चौधरी: सरायरंजन (भूमिहार), विजेंद्र यादव-सुपौल (यादव), अशोक चौधरी- MLC(पासी), श्रवण कुमार-नालन्दा (कुर्मी), संजय झा- MLC (ब्राह्मण), लेसी सिंह- धमदाहा (राजपूत), जमा खान-चैनपुर (मुस्लिम), जयंत राज-अमरपुर (कुशवाहा), सुनील कुमार- भोरे (जाटव), मदन सहनी – बहादुरपुर (मछुआरा) और शिला मंडल – फुलपरास (धानुक) को मंत्री बनाया गया है.

    RJD के मंत्री और जाति
    तेजप्रताप यादव-हसनपुर (यादव), आलोक मेहता- उजियारपुर (कुशवाहा), अनिता देवी- नोखा, कुमार सर्वजीत- बोधगया (जाटव), समीर कुमार महासेठ- मधुबनी (वैश्य), मो शाहनवाज -जोकीहाट (मुस्लिम), चंद्रशेखर- मधेपुरा (यादव), रामानंद यादव- फतुहा- (यादव), सुरेंद्र यादव- बेलागंज (यादव), कार्तिकेय मास्टर MLC (राजपूत), इसराइल मंसूरी-कांटी (मुस्लिम), शमीम अहमद-नरकटिया (मुस्लिम), सुरेंद्र राम- गरखा- (जाटव), सुधाकर सिंह-रामगढ़ (राजपूत), ललित यादव और जिंतेंद्र राय मंत्री बनें हैं.

    कांग्रेस के मुरारी गौतम: चेनारी (दलित) और अफाक अहमद- कस्बा (मुस्लिम) को मंत्री पद दिया गया है.
    अकेले निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह-चकाई (राजपूत)

    The post नीतीश कुमार के पास गृह, तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, जानें तेज प्रताप को क्या मिला, किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला , देखें लिस्ट appeared first on Live Cities.

  • कहीं ख़ुशी कहीं गम, RJD के 16 और JDU के 11 MLA बने मंत्री, बिहार की नई कैबिनेट में 31 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो गया है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 31 विधायक और एमएलसी ने आज मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने महागठबंधन के सभी नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई. पटना स्थित राजभवन में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह 52 मिनट तक चला. एक साथ 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. कुल 31 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, जिनमें से आरजेडी से 16, जेडीयू से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय ने शपथ ली. वहीं नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा.

    शपथ ग्रहण होते ही मंत्रियों के विभाग की भी घोषणा कुछ देर में हो जाएगी. शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि थोड़ी देर में हर किसी के विभाग की भी घोषणा हो जाएगी. आज ही मैं एक बार कैबिनेट की मीटिंग भी करूंगा. वहीं शपथ लेने वाले मंत्रियों को तेजस्वी यादव ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि आज बिहार सरकार के मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों को हार्दिक बधाई. आशा और विश्वास है कि सभी मंत्रिगण आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा, कर्मठता, ईमानदारी, पारदर्शिता और आपसी समन्वय के साथ बिहार के विकास में योगदान देंगे.

    महागठबंधन सरकार के 31 मंत्रियों की लिस्ट

    नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री
    तेजस्वी यादव: उपमुख्यमंत्री

    RJD के 16 मंत्री
    1 तेज प्रताप यादव

    2 आलोक कुमार मेहता

    3 अनिता देवी

    4 सुरेंद्र प्रसाद यादव

    5 चंद्रशेखर

    6 ललित कुमार यादव

    7 जितेंद्र राय

    8 रामानंद यादव

    9 सुधाकर सिंह

    10 कुमार सर्वजीत

    11 सुरेंद्र राम

    12 शमीम अहमद

    13 शाहनवाज

    14 मो. इसराइल मंसूरी

    15 कार्तिक सिंह

    16 समीर कुमार महासेठ

    JDU के 11 मंत्री

    1 विजेन्द्र प्रसाद यादव

    2 विजय कुमार चौधरी

    3 संजय कुमार झा

    4 अशोक चौधरी

    5 श्रवण कुमार

    6 मदन सहनी

    7 सुनील कुमार

    8 शीला कुमारी

    9 लेसी सिंह

    10 जमा खान

    11 जयंत राज

    कांग्रेस कोटे से दो मंत्री
    1.अफाक आलम 2.मुरारी गौतम
    हम पार्टी- संतोष सुमन
    निर्दलीय- सुमित सिंह

    पहले क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
    विजय कुमार चौधरी
    आलोक कुमार मेहता
    तेजप्रताप यादव
    विजेंद्र यादव
    चंद्रशेखर

    दूसरे क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
    अशोक चौधरी
    श्रवण कुमार
    लेसी सिंह
    रामानंद यादव
    सुरेंद्र चौधरी

    तीसरे क्रम में इन विधायकों ने ली शपथ
    संजय झा
    संतोष कुमार सुमन (हम)
    मदन सहनी
    ललित यादव
    अफाक आलम (कांग्रेस)

    चौथे क्रम में इन विधायकों ने शपथ ग्रहण किया
    शीला मंडल (जेडीयू)
    सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय)
    सुनील कुमार (जेडीयू)
    समीर महासेठ (आरजेडी)
    चंद्रशेखर (आरजेडी)

    पांचवे दौर के शपथ ग्रहण में शामिल हुए ये चेहरे
    जमा खान जेडीयू
    अनीता देवी आरजेडी
    जयंत राज जेडीयू
    सुधाकर सिंह
    जितेंद्र यादव

    आखिरी दौर में 6 विधायकों ने ली शपथ

    मुरारी गौतम
    इजराइल मंसूरी
    कार्तिक कुमार
    शमीम अहमद
    शाहनवाज
    सुरेंद्र कुमार

    The post कहीं ख़ुशी कहीं गम, RJD के 16 और JDU के 11 MLA बने मंत्री, बिहार की नई कैबिनेट में 31 मंत्री, देखें पूरी लिस्ट appeared first on Live Cities.

  • Bihar Nitish Cabinet Expansion: तेज प्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ, कुछ नए नाम कुछ पुराने चेहरे, देखें पूरी लिस्ट

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का आज यानी मंगलवार को कैबिनेट विस्तार हो रहा है. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के 30 से ज्यादा विधायक आज मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. इस मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए जा रहे हैं. मंत्रिमंडल में राजद के 15 जबकि जदयू के 12 विधायकों/विधान पार्षदों को जगह मिली है, वहीं कांग्रेस के दो, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा यानी हम से एक और एक निर्दलीय विधायक को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सबसे पहले विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, आलोक मेहता, तेज प्रताप यादव और आफाक आलम को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. राज्यपाल फागू चौहान ने एक साथ पांच मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    बिहार नीतीश कैबिनेट विस्तार लाइव अपडेट्स (Bihar Nitish Cabinet Expansion Live Updates)

    छठे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
    कुल 31 मंत्रियों ने ली शपथ, नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के विस्‍तार के तहत 6 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें मुरारी गौतम, कार्तिकेय कुमार, शाहनवाज़, सुरेंद्र राम, शमीम अहमद और इसराइल मंसूरी के नाम शामिल हैं.

    5वें राउंड में इन लोगों ने ली शपथ

    20 विधायकों की शपथ के बाद फिर पांच विधायकों को मंच पर बुलाया गया. इनमें अनीता देवी, सुधाकर सिंह, मो. जमा खान, जितेंद्र राय और जयंत राय शामिल हैं. आरजेडी नेत्री और राबड़ी देवी की करीबी माने जाने वालीं अनिता देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जेडीयू विधायक जमा खान, आरजेडी नेता जितेंद्र राय, जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह और जयंत राज को राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    चौथे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
    चौथे राउंड में फिर पांच विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. शीला मंडल, सुमित सिंह, सुनील कुमार, चंद्रशेखर और समीर महासेठ को राज्यपाल ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के चौथे दौर में आरजेडी के वरिष्ठ नेता समीर महासेठ ने मंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जेडीयू नेत्री शीला मंडल को भी राज्यपाल ने पद औऱ गोपनीयता की शपथ दिलाई. इनके साथ पूर्व आईपीएस सुनील कुमार, चंद्रशेखर और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने शपथ ग्रहण की.

    तीसरे राउंड में इन पांच विधायकों ने ली शपथ

    तीसरे राउंड में फिर पांच विधायकों ने शपथ ली है. इन पांच विधायकों में मदन सहनी, ललित यादव, संजय झा, संतोष सुमन और कुमार सर्वजीत शामिल हैं.

    दूसरे राउंड में इन लोगों ने ली शपथ
    दूसरे राउंड में अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, सुरेंद्र यादव, लेशी सिंह और रामानंद यादव ने शपथ ली है. जेडीयू के अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, आरजेडी के रामानंद यादव, सुरेंद्र कुमार यादव और जदयू के लेशी सिंह को राज्यपाल ने मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    पहली बार में इन विधायकों ने ली शपथ

    सबसे पहले विजय चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, आफाक आलम और आलोक मेहता ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने पांचों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

    The post Bihar Nitish Cabinet Expansion: तेज प्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ, कुछ नए नाम कुछ पुराने चेहरे, देखें पूरी लिस्ट appeared first on Live Cities.