Category: बिहार

  • बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण कल, नीतीश कुमार सीएम तो तेजस्वी उप-मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का कल यानी 10 अगस्त को दोपहर दो बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा. एनडीए से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को सौंपी गई चिट्ठी में 164 विधायकों समर्थन है. इसमें सात दलों के विधायक शामिल है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. संयुक्त वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया कि बिहार की सेवा करना ही हमारा एजेंडा है. हमारे पास सात दलों का समर्थन है. इसमें लेफ्ट और जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल है.

    राज्यपाल ने नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण समारोह का समय दे दिया है. 10 अगस्त दोपहर दो बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार नई सरकार में एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव भी कल ही डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो गई है. साथ ही मंत्रालय का बंटवारा भी करीब-करीब तय हो गया है. आरजेडी की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. राजद ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कल दोपहर 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया है.

    नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि भाजपा उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है. हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में क्या हुआ. बिहार में जो भी हो रहा था वो किसी से छुपा नहीं था. जनता विकल्प चाहती है, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला. नीतीश कुमार ने अपना काम किया, इन्होंने प्रधानमंत्री के सामने ये मांग रखी लेकिन इनकी मांग को नहीं माना गया. आज भाजपा को छोड़कर बिहार विधानसभा के सभी दलों और सदस्यों ने नीतीश कुमार को अपना नेता मान लिया है.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं. इस दौरान वहां तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने राज्यपाल को सरकार बनाने का समर्थन पत्र सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं. उनके नेता बाद में सबकुछ विस्तार से बता देंगे.

    बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर दूर राजभवन जाकर नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात की और अपना त्यागपत्र सौंप दिया. नीतीश जब राजभवन पहुंचे तो उसके बीच समर्थकों की भारी भीड़ ‘जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी. नीतीश कुमार बाद में तेजस्‍वी यादव से मिलने के लिए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के लिए निकल गए. राबड़ी देवी के घर से निकलने के बाद तेजस्वी और नीतीश कुमार साथ-साथ बाहर आए. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल, लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस के विधायक सीएम आवास पर पहुंचे. जहां नए गठबंधन के विधायक दलों की बैठक शुरू हुई. इसमें नीतीश कुमार को महागठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया. यानी अब तय हो गया कि महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

    The post बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण कल, नीतीश कुमार सीएम तो तेजस्वी उप-मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ appeared first on Live Cities.

  • दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन

    लाइव सिटीज पटना: दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ की कहानी भारतीय सेना की गौरव गाथा और देश भक्ति को केंद्र में रखकर तैयार की गई है. शो में जानी-मानी टीवी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऋषिका ‘विद्या’,’लवपंती’, ‘जय संतोषी मां’, ‘नयी सोच’ जैसी धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं और इस शो से जुड़ कर भी वो काफी उत्साहित हैं.

    ऋषिका सिंह चंदेल बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं. ऋषिका को पहला ब्रेक ‘कलेक्टर बहू’ के रूप में दूरदर्शन पर मिला था. ऋषिका सिंह चंदेल ‘नयी सोच'(दूरदर्शन), ‘लवपंती ‘(एम एक्स प्लेयर), सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. वो एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में ‘माता सीता’ के रूप में नजर आ चुकी हैं. बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋषिका ने कहा कि अगर मेहनत और लगन हो तो राहें खुलती ही हैं.

    एक छोटे शहर से एक बड़ा सपना लेकर आई ऋषिका आज एक मिसाल बन चुकी हैं, जल्द ही वो बड़े परदे पर भी नजर आयेंगी. बता दें कि 15 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात्रि 9.30 बजे डीडी नेशनल (दूरदर्शन) पर शो ‘जय भारती’का प्रसारण किया जाएगा. ‘जय भारती’ शो के निर्माता और लेखक महेश पांडे हैं. जय भारती टीवी शो में मुख्य कलाकार मनमोहन तिवारी,वक़ार शेख़, प्रियमदा, ऋतुपर्णा हैं.

    The post दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया  है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. कल शाम 4 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.

    इसी बीच बीजेपी के संजय जायसवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. संजय जायसवाल 10 अगस्त यानि कल
    भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने महाधरना करेंगे. उन्होने यह भी कहा कि 11को जिलों में और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी महाधरना देगी.

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कोर कमिटी की बैठक के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार की जनता के साथ विश्वाशघात किया है . उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी. आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 के विधान सभा मे हम सब को बहुमत मिला था. परंतु उन्होंने जनमत का अपमान किया है. विश्वासघात के खिलाफ कार्यकर्ता कल 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना पर बैठेंगे. इस धरना में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

    The post बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ने बड़ा और निडर फैसला लेकर देश को नई दिशा दिखाई है, बीजेपी का साथ छोड़ने पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में पल-पल बदलते राजनीतिक समीकरण के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. महागठबंधन की नई सरकार का कल यानी 10 अगस्त को दोपहर दो बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार से विभाजनकारी राजनीति की अंत की शुरुआत हो गई है. उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान बिहार की धरती से जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति का रास्ता पूरे देश को दिखाया था, आज जब पूरे देश में विभाजनकारी ताकतें सक्रिय हैं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा और निडर फैसला लेकर देश को नई दिशा दिखाई है.

    मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा लगातार विभाजनकारी नीतियों के तहत न केवल राजनीतिक दलों को तोड़ने में जुटी है. बल्कि समाज में भी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के तहत जहर फैला रही थी. उन्होंने कहा कि यह बहुत सुखद संयोग है. पवित्र सावन महीने में बिहार में नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित सहनी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नई सरकार बिहार के लोगों के चिरलंबित सवालों का हल जरूर ढूंढेगी और पुरानी सारी समस्या का समाधान करेगी.

    बिहार में महागठबंधन की नई सरकार का कल यानी 10 अगस्त को दोपहर दो बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा. एनडीए से इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को सौंपी गई चिट्ठी में 164 विधायकों समर्थन है. इसमें सात दलों के विधायक शामिल है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत की. संयुक्त वार्ता में नीतीश कुमार ने कहा कि मैं यहां राज्यपाल से मिलने आया और अपना इस्तीफा दे दिया कि बिहार की सेवा करना ही हमारा एजेंडा है. हमारे पास सात दलों का समर्थन है. इसमें लेफ्ट और जीतन राम मांझी की पार्टी भी शामिल है.

    बता दें कि राज्यपाल ने नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण समारोह का समय दे दिया है. 10 अगस्त दोपहर दो बजे नई सरकार का शपथ ग्रहण होगा. नीतीश कुमार नई सरकार में एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस समेत 7 पार्टियों के गठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी यादव भी कल ही डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि मंत्रियों की लिस्ट भी तैयार हो गई है. साथ ही मंत्रालय का बंटवारा भी करीब-करीब तय हो गया है. आरजेडी की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. राजद ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का कल दोपहर 2 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने का अनुरोध किया है.

    The post नीतीश कुमार ने बड़ा और निडर फैसला लेकर देश को नई दिशा दिखाई है, बीजेपी का साथ छोड़ने पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • हमारे पास 7 पार्टियों के 164 विधायक, नीतीश-तेजस्वी ने एक साथ आकर सभी सवालों का दिया जवाब, PM को लेकर भी बताया

    लाइव सिटीज पटना: लाइव सिटीज पटना: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद शाम पांच बजे नीतीश कुमार फिर से राजभवन गए और उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने राज्यपाल को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा. इस दौरान वहां तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे. राज्यपाल को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपने के बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव एक साथ आकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. दोनों नेताओं ने एक सुर में कहा कि हमलोग मिलकर काम करेंगे और बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

    सरकार का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास सात पार्टियों का समर्थन है. इसमें 164 विधायक शामिल हैं. हम लोग मिलकर काम करेंगे और बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा है कि हमारे पास 164 विधायकों का समर्थन है. कुल सात पार्टियां मिलकर ये सरकार चलाने वाली है. हर कोई साथ मिलकर जनता की सेवा करने वाले हैं. वहीं पीएम उम्मीदवार को लेकर जब नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने बात करने से ही मना कर दिया.

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता विकल्प चाहती है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, प्रधानमंत्री के सामने इसकी मांग की थी. देश में बेतहाशा महंगाई और बेरोजगारी है. हमें देश के संविधान को बचाना है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि देश के माहौल को खराब किया जा रहा है. नीतीश कुमार ने निडर होकर निर्णय लिया है. बीजेपी के एजेंडे को बिहार में लागू नहीं होने देना है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जनता ने विपक्ष को संदेश दिया है कि जो मजबूती से जनता के सवालों के लिए लड़ता है, उसका साथ दिया जाता है. उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ने के लिए नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया है. साफ कहा है कि बीजेपी ने साजिश के तहत पार्टी को खत्म करने का प्रयास किया था. पंजाब में अकाली के साथ भी ऐसा ही किया गया. 2024 में क्या नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाया जाएगा, इस पर तेजस्वी यादव ने सिर्फ इतना कहा है कि ये फैसला नीतीश पर छोड़ दिया गया है. ये फैसला लेने का हक सिर्फ उनके पास है.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं. इस दौरान वहां तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे. हालांकि गवर्नर ने उन्हें शपथ ग्रहण का समय नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल बाद में समय देंगे. नीतीश कुमार पत्र देकर राजभवन से पैदल ही वापस लौट गए हैं. माना जा रहा था कि कल यानी बुधवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन राज्यपाल फागू चौहान ने अभी महागठबंधन को शपथ ग्रहण का समय नहीं दिया है. ऐसे में अटकलें तेज है कि क्या इतना ड्रामा होने के बाद अब भी बिहार में कोई खेला होने वाला है. आखिर बीजेपी क्या सोच रही है.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने राज्यपाल को सरकार बनाने का समर्थन पत्र सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि उन्होंने एनडीए सरकार में मिले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्हें बीजेपी के साथ एक नहीं कई दिक्कतें थीं. उनके नेता बाद में सबकुछ विस्तार से बता देंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर दूर राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और अपना त्यागपत्र सौंप दिया. नीतीश जब राजभवन पहुंचे तो उसके बीच समर्थकों की भारी भीड़ ‘जिंदाबाद’ के नारे लगा रही थी. नीतीश कुमार बाद में तेजस्‍वी यादव से मिलने के लिए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के लिए निकल गए. राबड़ी देवी के घर से निकलने के बाद तेजस्वी और नीतीश कुमार साथ-साथ बाहर आए. इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल, लेफ्ट पार्टी और कांग्रेस के विधायक सीएम आवास पर पहुंचे. जहां नए गठबंधन के विधायक दलों की बैठक शुरू हुई. इसमें नीतीश कुमार को महागठबंधन के विधायक दल का नेता चुना गया. यानी अब तय हो गया कि महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे.

    The post हमारे पास 7 पार्टियों के 164 विधायक, नीतीश-तेजस्वी ने एक साथ आकर सभी सवालों का दिया जवाब, PM को लेकर भी बताया appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी के साथ नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल ने शपथ ग्रहण का नहीं दिया समय, अभी खेल बाकी?

    लाइव सिटीज पटना: मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने मंगलवार की शाम साढ़े तीन बजे राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके बाद वो यहां से सीधा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे जहां राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने उनका स्वागत किया. बाद में शाम पांच बजे नीतीश कुमार फिर से राजभवन गए और उन्होंने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने राज्यपाल को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा. इस दौरान वहां तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद थे. नीतीश कुमार ने 164 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. हालांकि गवर्नर ने उन्हें शपथ ग्रहण का समय नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि राज्यपाल बाद में समय देंगे. नीतीश कुमार पत्र देकर राजभवन से पैदल ही वापस लौट गए हैं. उनके साथ तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, जीतन राम मांझी समेत महागठबंधन के प्रमुख नेता मौजूद रहे. माना जा रहा था कि कल यानी बुधवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. लेकिन राज्यपाल फागू चौहान ने अभी महागठबंधन को शपथ ग्रहण का समय नहीं दिया है. ऐसे में अटकलें तेज है कि क्या इतना ड्रामा होने के बाद अब भी बिहार में कोई खेला होने वाला है. आखिर बीजेपी क्या सोच रही है.

    The post तेजस्वी के साथ नीतीश कुमार ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, राज्यपाल ने शपथ ग्रहण का नहीं दिया समय, अभी खेल बाकी? appeared first on Live Cities.

  • बिहार NDA में टूट के बाद बीजेपी का रिएक्शन, जानें बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है. नीतीश कुमार राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता और बीजेपी को धोखा दिया है.

    बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन खत्म होने के बाद बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल का बयान सामने आया है. अगर राजनित में है तो सत्ता और विपक्ष होते रहता है. विपक्ष में रहकर लड़ाई लड़ेंगे. अब बिहार के विकास के लिए विपक्ष में रहकर लड़ाई लड़ेंगे. अब इस राज्य के विकास के लिए ज्यादा प्रयास करेंगे. हमारी सरकार केंद्र में है. कोई दुख नहीं है.

    बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि सत्ता आती है और जाते रहती है. हमलोग अब बहुत मजबूत विपक्ष बनेंगे. हमलोग तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को जवाब देंगे. जब हमलोग विपक्ष में थे तो तेवर बहुत ज्यादा था. NDA के नाम पर लोगों ने वोट लिया और तेजस्वी के साथ मिलकर सरकार बना लिए.

    कुछ देर पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पीसी कर कहा कि बिहार की जनता और भाजपा को नीतीश कुमार ने धोखा दिया है. संजय जायसवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि 2017 से और अब क्या अंतर आया, नीतीश कुमार इसका जवाब दें. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि 2020 में एनडीए के तहत मिलकर चुनाव लड़ा. कम सीट जीतने के बाद भी भाजपा ने पीएम मोदी के कहने पर नीतीश कुमार को सीएम बनाया. नीतीश कुमार ने 2017 में गठबंधन तोड़ने का अफसोस भी जताया था.

    The post बिहार NDA में टूट के बाद बीजेपी का रिएक्शन, जानें बीजेपी विधायक रामनारायण मंडल ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी के साथ बनाएंगे गठबंधन

    लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा सौंप दिया है. कर रहे हैं. सीएम पद से इस्तीफा देने खुद अकेले राजभवन पहुंचें विधायकों का समर्थन भी सीएम नीतीश राज्यपाल को सौंप दी है. और वहां से नीतीश कुमार सीधे 10 सर्कुलर रोड़ स्थित राबड़ी आवास पहुंच गए. राबड़ी आवास पर भारी भीड़ जुटी हुई है. विधायकों का जमावड़ा बना हुआ है. राबड़ी आवास पर खुशी का माहौल है. नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़ दिया है. अब बिहार में चाचा-भतीजे की सरकार बनने जा रही है.

    राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद CM नीतीश कुमार ने कहा, हमारी पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों का मत है कि जेडीयू को एनडीए से बाहर आ जाना चाहिए. बयान देने के बाद नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास पहुंच गए. नीतीश कुमार के साथ उनके बेहद करीबी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद है. सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचते ही तेजस्वी ये गले मिले. चाचा के साथ फिर से सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी यादव बेहद खुश हैं.

    The post नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर पहुंचे राबड़ी आवास, तेजस्वी के साथ बनाएंगे गठबंधन appeared first on Live Cities.

  • बिहार में JDU-BJP गठबंधन टूटा! नीतीश-तेजस्वी थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे, नीतीश को पूरे विपक्ष का समर्थन

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में 5 साल बाद फिर से नीतीश कुमार की पार्टी JDU और BJP के बीच गठबंधन टूट गया है. मुख्यमंत्री आवास पर JDU के सांसदों और विधायकों की मीटिंग में इसकी घोषणा की गई है. इधर, नीतीश ने राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा है.

    अब से थोड़ी देर में JDU नेताओं के साथ मुख्यमंत्री राजभवन जाएंगे. तेजस्वी भी उनके साथ होंगे. राजभवन के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग की है. भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है. इधर, RJD, कांग्रेस और वामदलों ने नीतीश सरकार को समर्थन देने के लिए पत्र तैयार कर लिया है.

    सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि RJD विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव समर्थन पत्र सौंपने के लिए अब से थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाएंगे. तेजस्वी करीब 115 विधायकों का समर्थन पत्र सौपेंगे. सूत्रों के मुताबिक नई सरकार के गठन से पहले तेजस्वी यादव ने गृह मंत्रालय मांगा है. गृह मंत्रालय अभी तक नीतीश के पास है. पिछली सरकार में तेजस्वी के पास पथ निर्माण विभाग था.

    The post बिहार में JDU-BJP गठबंधन टूटा! नीतीश-तेजस्वी थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे, नीतीश को पूरे विपक्ष का समर्थन appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी को अब भी है उम्मीद…बच जाएगी सरकार, मंत्री नहीं दे रहे इस्तीफा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मची हलचल के बीच इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. BJP के मंत्री अभी नहीं इस्तीफा नहीं देंगे. बीजेपी के मंत्री नीतीश कुमार के फैसले का इंतजार करेंगे. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री अभी इस्तीफा नहीं देंगे. पहले नीतीश कुमार कोई कदम उठाएं फिर हम फैसला लेंगे.

    बिहार में सरकार से बाहर होने की आशंका के बीच भाजपा ने शाम पांच बजे कोर कमेटी की बैठक बुलायी है. इसमें राधामोहन सिंह समेत प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार शाम चार बजे तक राजभवन जायेंगे. माना जा रहा है कि वो राजभवन जाकर भाजपा के मंत्रियों की बरखास्तगी की सिफारिश करेंगे.

    जेडीयू व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी को पहले भी झटके देते रहे हैं. साल 2002 में गुजरात के गोधरा कांड के लिए नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताया था. जून 2010 में नरेंद्र मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने बिहार आए थे. उस वक्‍त नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेताओं को दिया गया डिनर रद कर दिया था साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अपने 17 साल पुरानी दोस्ती को तोड़ आरजेडी से हाथ मिला लिया था.

    The post बीजेपी को अब भी है उम्मीद…बच जाएगी सरकार, मंत्री नहीं दे रहे इस्तीफा appeared first on Live Cities.