Category: बिहार

  • नीतीश सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, इतने पदों पर होगी बहाली, बनाए गए नए पद, कैबिनेट का बड़ा फैसला

    लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई कैबिनेट की बैठक में रोजगार को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के गुस्से को देखते हुए नीतीश सरकार ने अब नौकरियों का पिटारा खोल दिया है. बिहार पुलिस सेवा के लिए 181 नए पद बनाए गए हैं. वहीं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक में 16 पद जबकि साइबर क्राइम को रोकने के लिए 405 नए पद बनाए हैं. कैबिनेट में यह भी बड़ा फैसला हुआ है कि बिहार में ट्रैफिक आईजी का भी पद होगा. वहीं बुडको में 178 इंजीनियर के पद को मंजूरी मिली है जबकि SDRF में 393 पदों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है.

    आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक यातायात (ट्रैफिक आईजी) सहित उनके कार्यालय के लिए कुल 16 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार पुलिस सेवा संवर्ग के 181 अतिरिक्त नए पदों के सृजन एवं पदनाम के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई है. वहीं एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस में 20 निरीक्षक, 75 अवर निरीक्षक, 59 हेड कांस्टेबल, 14 हेड कांस्टेबल चालक एवं 225 कांस्टेबल सहित कुल 393 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

    बिहार कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर

    बिहार पुलिस सेवा संवर्ग में 181 पद सृजित
    कई प्रमुख जिलों में ग्रामीण एसपी की तैनाती
    ट्रैफिक में 16 पद, साइबर क्राइम में 405 पद
    बिहार में ट्रैफिक आईजी का भी होगा पद
    बुडको में 178 इंजीनियर के पद का सृजन
    SDRF में 393 पदों के सृजन को मंजूरी

    इसके अलावे बिहार कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडे पर मुहर लगी है. पटना उच्च न्यायालय के डिजिटाइजेशन कोषांग के गठन के लिए 5 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से सृजित 62 पदों का अगले 5 वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया गया है. स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर सजावार बंदियों को विशेष परिहार का लाभ देकर कारामुक्त करने की स्वीकृति दी गई है. वहीं सारण में पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए ₹50 करोड़ 30 लाख 51000 की स्वीकृति दी गई है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक के अधीन गठित परियोजना निर्माण एवं अनुश्रवण इकाई का अवधि विस्तार किया गया है.

    बिहार में डुमरांव, अमरपुर, संपतचक, बिहटा, फतुहा, चनपटिया, लौरिया, शाहपुर पटोरी, मनिहारी, पातेपु,र बनमनखी में स्थाई रूप से नया अवर निबंधन कार्यालय खोले जायेंगे. साथ ही इन अवर निबंधन कार्यालयों में अवर निबंधक व अन्य कर्मियों के एक-एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है. मद्ध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में प्रमंडल स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर तकनीकी सहयोग के लिए बिहार निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के दो एवं अवर निबंधक के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार नगर पालिका अधिनियम के तहत पहाड़ी क्षेत्र, तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल या मंडी शहर के लिए पृथक जनसंख्या आधारित करने की स्वीकृति दी गई है. वहीं कृषि विभाग की ओर से डीजल अनुदान में बदलाव किया गया है. डीजल पर अनुदान को 60 रुपए से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति लीटर किया गया है. डीजल के बढ़ते दाम को लेकर सरकार ने यह फैसला किया है.

    The post नीतीश सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, इतने पदों पर होगी बहाली, बनाए गए नए पद, कैबिनेट का बड़ा फैसला appeared first on Live Cities.

  • पुलिस सेवा के लिए 181 नए पद, सड़क दुर्घटना और साइबर क्राइम को रोकने के लिए बड़ा फैसला, बिहार कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर

    लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडे पर मुहर लगी है. कैबिनेट ने अनुवांशिक बीमार के लिए 6 लाख की मदद देने का फैसला लिया है. वहीं बिहार पुलिस सेवा के लिए 181 नए पद बनाए गए हैं. जबकि कई प्रमुख जिलों में ग्रामीण एसपी की तैनाती की जाएगी. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैफिक में 16 पद बनाए जबकि साइबर क्राइम को रोकने के लिए 405 नए पद बनाए हैं. कैबिनेट में यह भी बड़ा फैसला हुआ है कि बिहार में ट्रैफिक आईजी का भी पद होगा. वहीं बुडको में 178 इंजीनियर के पद को मंजूरी मिली है जबकि SDRF में 393 पदों को कैबिनेट की मंजूरी मिली है.

    आर्थिक अपराध इकाई में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के कुल 405 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक यातायात सहित उनके कार्यालय के लिए कुल 16 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार पुलिस सेवा संवर्ग के 181 अतिरिक्त नए पदों के सृजन एवं पदनाम के अनुमोदन की स्वीकृति दी गई है. एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति के लिए बिहार विशेष सशष्त्र पुलिस में 20 निरीक्षक, 75 अवर निरीक्षक, 59 हेड कांस्टेबल, 14 हेड कांस्टेबल चालक एवं 225 कांस्टेबल सहित कुल 393 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

    बिहार कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर

    डीजल अनुदान 60 से बढ़कर 65 रुपए हुआ
    अनुवांशिक बीमार के लिए 6 लाख की मदद
    बिहार पुलिस सेवा संवर्ग में 181 पद सृजित
    कई प्रमुख जिलों में ग्रामीण एसपी की तैनाती
    ट्रैफिक में 16 पद, साइबर क्राइम में 405 पद
    बिहार में ट्रैफिक आईजी का भी होगा पद
    बुडको में 178 इंजीनियर के पद का सृजन
    SDRF में 393 पदों के सृजन को मंजूरी

    पटना उच्च न्यायालय के डिजिटाइजेशन कोषांग के गठन के लिए 5 वर्षों के लिए अस्थाई रूप से सृजित 62 पदों का अगले 5 वर्षों के लिए अवधि विस्तार किया गया है. स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर सजावार बंदियों को विशेष परिहार का लाभ देकर कारामुक्त करने की स्वीकृति दी गई है. वहीं सारण में पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए ₹50 करोड़ 30 लाख 51000 की स्वीकृति दी गई है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक के अधीन गठित परियोजना निर्माण एवं अनुश्रवण इकाई का अवधि विस्तार किया गया है.

    बिहार में डुमरांव, अमरपुर, संपतचक, बिहटा, फतुहा, चनपटिया, लौरिया, शाहपुर पटोरी, मनिहारी, पातेपु,र बनमनखी में स्थाई रूप से नया अवर निबंधन कार्यालय खोले जायेंगे. साथ ही इन अवर निबंधन कार्यालयों में अवर निबंधक व अन्य कर्मियों के एक-एक पद के सृजन की स्वीकृति दी गई है. मद्ध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में प्रमंडल स्तर एवं मुख्यालय स्तर पर तकनीकी सहयोग के लिए बिहार निबंधन सेवा के जिला अवर निबंधक के दो एवं अवर निबंधक के 9 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. बिहार नगर पालिका अधिनियम के तहत पहाड़ी क्षेत्र, तीर्थ स्थल, पर्यटन स्थल या मंडी शहर के लिए पृथक जनसंख्या आधारित करने की स्वीकृति दी गई है.

    कृषि विभाग की ओर से डीजल अनुदान में बदलाव किया गया है. डीजल पर अनुदान को 60 रुपए से बढ़ाकर 75 रुपए प्रति लीटर किया गया है. डीजल के बढ़ते दाम को लेकर सरकार ने यह फैसला किया है. बीते दिनों राज्य में अनियमित मानसून, सूखे और अल्प वृष्टि को देखते हुई फसलों की सिंचाई के लिए डीजल अनुदान योजना के लिए 29 करोड़ 95 लाख रुपये की कैबिनेट बैठक में स्वीकृति दी गयी है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया था कि सूखे से निपटने के लिए किसानों को सरकार ने डीजल सब्सिडी देने का फैसला लिया है. 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से किसानों को मदद दी जाएगी.

    The post पुलिस सेवा के लिए 181 नए पद, सड़क दुर्घटना और साइबर क्राइम को रोकने के लिए बड़ा फैसला, बिहार कैबिनेट में 23 एजेंडों पर लगी मुहर appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी अगर लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उनको बिहार में कोई चपरासी भी नहीं रखता, जल्द जेल जाएंगे, BJP विधायक का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. तेजस्वी के इस बयान से बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया है. भाजपा नेताओं ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. इस बीच बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अगर लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उनको बिहार में चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलती. वह क्या बीजेपी को चुनौती देंगे.

    तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा को चुनौती देने वाले बयान पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मैंने पहले भी कहा हूं और अब भी कह रहा हूं. अगर वह लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उनको बिहार में कोई चपरासी भी नहीं रखता. तेजस्वी यादव बीजेपी को चुनौती देते हैं. लोकसभा चुनाव में अपने तो एक भी सीट नहीं आया. बीजेपी विधायक ने कहा कि तेजस्वी क्या बोले, उनको बोलने से पहले इसका अभ्यास कर लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि तेजस्वी को जेल जाना है, बहुत जल्द जेल जाएंगे. वहीं तेजस्वी के बीजेपी को अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले बयान पर कहा कि पहले वह अपने अकेले तो लड़े, अपना तो एक भी सीट नहीं आया. सबसे पहले तो वह मैट्रिक पास कर ले.

    इससे पहले तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा को चुनौती देने वाले बयान पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी को अपनी औकात पता है. चार आदमी (चार सांसद) पूरे बिहार से जीतकर आए थे और 2019 के चुनाव में जीरो पर आउट हो गए थे. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बीजेपी ने हराने का काम किया या जिताने का काम किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से बिहार में आरजेडी लगातार हार रही है और उनको पूरा ज्ञान प्राप्त करना चाहिए, अपने सीनियर नेताओं से कि वह कभी जीत नहीं सकते. क्योंकि उन्होंने कोई ऐसा कर्म नहीं किया है जिससे उनको लाभ हो.

    उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. उन्होंने कहा कि दरअसल मुद्दाविहीन विपक्ष हताशा में है और अनाप-शनाप बयानबाजी से सुर्खियों में बने रहने का प्रयास करता रहा है. परिवारवाद की पोषक पार्टी के संचालनकर्ता नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देने से पहले मालूम होना चाहिए की जनता के आशीर्वाद और भरोसा से आज भारत के 12 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं और बिहार समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी सरकार में शामिल है. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व मंत्री जीवेश कुमार ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.

    बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा को बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. जनता उसे उसकी हैसियत बता देगी. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि दरअसल संघ और भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. भाजपा के नेताओं द्वारा विपक्ष को समाप्त करने का बयान उसके इसी मंसूबे को दर्शाता है. लेकिन लोकतंत्र की जननी बिहार भाजपा के मंसूबों को सफल होने नहीं देगी. बिहार की जनता सबक सिखाना जानती है.

    The post तेजस्वी अगर लालू यादव के पुत्र नहीं होते तो उनको बिहार में कोई चपरासी भी नहीं रखता, जल्द जेल जाएंगे, BJP विधायक का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बोलें-कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी कभी नहीं जीत पाएंगे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. तेजस्वी के इस बयान से बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया है. भाजपा नेताओं ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. वहीं इस बीच बीजेपी नेता व बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी वह कभी बीजेपी से नहीं जीत पाएंगे. साथ ही सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि लालू यादव से नीतीश कुमार क्यों अलग हुए थे.

    तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा को चुनौती देने वाले बयान पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी को अपनी औकात पता है. चार आदमी (चार सांसद) पूरे बिहार से जीतकर आए थे और 2019 के चुनाव में जीरो पर आउट हो गए थे. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बीजेपी ने हराने का काम किया या जिताने का काम किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से बिहार में आरजेडी लगातार हार रही है और उनको पूरा ज्ञान प्राप्त करना चाहिए, अपने सीनियर नेताओं से कि वह कभी जीत नहीं सकते. क्योंकि उन्होंने कोई ऐसा कर्म नहीं किया है जिससे उनको लाभ हो.

    मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बिहार कि जनता उनको बार-बार क्यों नकार रही है. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 1994 में लालू यादव से क्यों अलग हुए. ये उनको सोचने का विषय है, चिंता करने का विषय है. साथ ही सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी कभी बीजेपी से अकेले हो या जितने झुण्ड बनाकर लड़ना है लड़ लें, उनके नेतृत्व में बिहार की जनता तेजस्वी को कभी जिताने का काम नहीं करेगी.

    इससे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. उन्होंने कहा कि दरअसल मुद्दाविहीन विपक्ष हताशा में है और अनाप-शनाप बयानबाजी से सुर्खियों में बने रहने का प्रयास करता रहा है. परिवारवाद की पोषक पार्टी के संचालनकर्ता नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देने से पहले मालूम होना चाहिए की जनता के आशीर्वाद और भरोसा से आज भारत के 12 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं और बिहार समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी सरकार में शामिल है. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व मंत्री जीवेश कुमार ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.

    बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा को बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. जनता उसे उसकी हैसियत बता देगी. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि दरअसल संघ और भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. भाजपा के नेताओं द्वारा विपक्ष को समाप्त करने का बयान उसके इसी मंसूबे को दर्शाता है. लेकिन लोकतंत्र की जननी बिहार भाजपा के मंसूबों को सफल होने नहीं देगी. बिहार की जनता सबक सिखाना जानती है.

    The post लालू यादव से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बोलें-कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी कभी नहीं जीत पाएंगे appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश को सोचना चाहिए जब BJP के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है, छपरा कांड पर RJD का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के छपरा के मकेर में हुई जहरीली शराब कांड में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली व भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. इनमें नौ की मौत पीएमसीएच में जबकि एक की मौत छपरा से पटना ले जाने के दौरान हो गई. वहीं एक अन्‍य की मौत छपरा में ही हो गई. इस घटना से पूरे बिहार में हड़कंप मचा है. लापरवाही को लेकर जिले के एसपी ने मकेर थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया है. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज है. आरजेडी ने जहरीली शराब से हुई मौतों का जिम्मेदार बिहार सरकार को बताया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है.

    छपरा में जहरीली शराब से मौत पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आये दिन लगातार हर जगह से खबर आते रहती है कि जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है. इस मौत का सीधे तौर पर कोई जिम्मेदार है तो वह बिहार की सरकार है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून लागू है. सरकार का सारा तंत्र इसको रोकने में लगा है. इसके बाद भी यह विफल क्यों है. इसका जवाब तो सरकार में बैठे लोगों को देना होगा. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर आप सिर्फ छोटी मछलियों को फंसाते हैं. चौकीदार-थानेदार पर कार्रवाई होती है. बड़ी मछलियों पर कारवाई कब होगी. शराब तस्कर और शराब माफिया पर सरकार हाथ नहीं डालती है.

    आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब शराबबंदी महागठबंधन सरकार में लागू हुई तब यह सफल था. जब से एनडीए की सरकार बनी शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि जब बीजेपी के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है. साथ ही बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार कितने लोगों की और जान लेगी. दरअसल छपरा में जहरीली शराब कांड में मौतों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को 4 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह कुल मृतकों की संख्या 11 पहुंच गई है. वहीं 30 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं जबकि 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. छपरा डीएम राजेश मीणा ने 11 लोगों के मौत की पुष्टि की है. इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. शराबबंदी वाले राज्य में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष सवाल उठा रहा हैं. वहीं सरकार के द्वारा कार्रवाई की बात कही जा रही है. जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जहरीली शराब मामले में सरकार कार्रवाई रही है. इस मामले से जुड़े किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

    बता दें कि जिले के मकेर और भेल्दी की इस घटना में गुरुवार की देर रात तक 7 लोगों की मौत हुई थी जो अब बढ़कर 11 हो गई. वहीं 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं. जहरीली शराब से प्रभावित तकरीबन 30 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है. जहरीली शराब से प्रभावित राजनाथ महतो, धनिलाल महतो और सकलदीप महतो की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है. ये तीनों नोनिया टोली के रहनेवाले थे. यह मामला मकेर थाना क्षेत्र का है. मकेर के भाथा फुलवरिया निवासी पारस महतो के बेटे चंदन महतो (35) और काशी महतो के बेटे कमल महतो (70) की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी. देर रात आई जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में भर्ती 4 और लोगों की मौत हो गई है.

    बतातें चलें कि जहरीली शराब कांड के बाद मकेर के भाथा नोनिया टोली में दहशत का माहौल है. फिलहाल 30 लोग पीएमसीएच में भर्ती कराए गए थे, जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई. पूरे गांव की ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट की जा रही है. छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर पीएमसीएच अलर्ट पर है. अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों को अलर्ट किया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने ये जानकारी दी है. सदर अस्पताल में भर्ती इन मरीजों का हाल जानने डीएम और एसपी खुद अस्पताल पहुंचे. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं प्रशासन ने अपने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेज दिया है और बीमार लोगों को सरकारी खर्च पर अस्पताल लाया जा रहा है. वहीं शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी चल रही है.

    The post CM नीतीश को सोचना चाहिए जब BJP के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है, छपरा कांड पर RJD का हमला appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर चड्डी बनियान गिरोह ने दस्तक दी है. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार के पिलर नंबर 36 के ठीक सामने कपड़े के एक बड़े शोरूम के कैश काउंटर से चोरों ने सात लाख नगद चोरी कर ली और कुछ महंगे कपड़े भी अपने साथ ले गए. चोरों की तस्वीर वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

    वारदात 30 जुलाई की है, पर इसका CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आया है. फुटेज में एक शातिर चोर दिख रहा है. उसके शरीर पर कपड़ा नहीं है. उसने सिर्फ अंडरवियर पहन रखा था. साथ ही अपने चेहरे को कपड़े से बांध रखा है. मार्ट के अंदर में वो घूम-घूम कर सामानों को देख रहा है. इस दौरान अपराधी ने कैश काउंटर भी खोला. उसमें रखे करीब 7 लाख रुपए की चोरी की. फिर वहां से बड़े आराम से फरार हो गया.

    गौरतलब हो कि राजधानी पटना में चड्डी बनियान गैंग का आतंक काफी पहले देखने को मिलता था. हालांकि पिछले कुछ सालों से इस गिरोह के लोग राजधानी पटना में किसी घटना को अंजाम नहीं दे रहे थे. अब एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने राजधानी पटना में दस्तक दिया है. इससे पुलिस की सिर दर्द बढ़ती नजर आ रही है.

    The post राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: कई दिनों के बाद पूरे फॉर्म में नजर आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार को पार्टी ऑफिस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के बाद वे मीडिया से रूबरू हो रहे थे .इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी हमारा चैलेंज स्वीकर करे और राज्य में अकेले चुनाव लड़कर  दिखाए. इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.

    जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने गिरेवान में झकना चाहिए. उनको पता है कि आने वाले समय में बिहार में उनका कोई भविष्य नहीं है. 2020 में वे चुनाव लड़े थे. सीएम का सपना दिन में ही देख रहे थे. लेकिन उनका सपना शाकार नहीं हुआ. तेजस्वी का सीएम बनने का सपना अधुरा रह गया. आगे भी उनका सपना पुरा नहीं होगा. इसलिए उनके आंदोलन से कोई फायदा नहीं होने वाला है. तेजस्वी यादव के चुनौती को कोई बार हमलोगों ने स्वीकार किया है. पहले वे अपने आप को स्थापित करें. बिहार के जनता के बीच पहले विश्वास बनाएं.

    बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा तेजस्वी यादव के प्रति बिहार की जनता को विश्वास नहीं है. उनपर लोगों का भरोशा उठ गया है. जो भी क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में वे फेल हो जाते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को वे क्या चुनौती देंगे. हमारी केंद्र और अधिकतर राज्यों में सरकार है. बिहार में सबसे अच्छे तरिके सरकार चला रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. तेजस्वी यादव पांव से लेकर सर तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उनपर कई सारे आरोप लगे हुए हैं. चुनौती देते है कि वे अपने संपत्ति के बारे में लोगों के बीच खुलासा करें. वे बताएं कि वे कहा से इतना ज्यादा संपत्ति अर्जित की है.

    बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा लालू परिवार में ED, CBI की जांच चल रही है. पहले उससे उभरे, जनता को अपनी समपत्ति के बारे में बताएं. उसके बाद हमसे मुकाबला करें. बीजेपी से उनका औकात नहीं है मुकाबला करने का. तेजस्वी यादव कभी गठबंधन को साथ रखते हैं, कभी अलग कर देते हैं. अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़कर दिखाएं. गठबंधन का भी उनके उपर कोई भरोशा नहीं हैं. स्वयं अकेले दम पर चुनाव लड़ें. बीजेपी को वे चुनौती क्यों दे रहें हैं, हमलोग तो देश में सरकार चला रहे हैं.

    The post तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कांग्रेस देश में बढ़ते महंगाई को लेकर आज विरोध प्रदर्शन खर रही है. विपक्ष पर जांच एजेंसियों की लगातार जारी कार्रवाई के बीच कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों को मुद्दा बना सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है. आंदोलन की शुरुआत आज से की गई है. इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन मार्च पर निकले. लेकिन पुलिस ने रास्‍ते में ही उन्‍हें रोक दिया है. इस कारण से पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई है. पुलिस ने कई कांग्रेस नेता को हिरासत में ले लिया है.

    बता दें कि अगली कड़ी में नौ अगस्त से प्रत्येक जिला में पार्टी के नेता-कार्यकर्ता 75-75 किमी की पद यात्रा करेंगे. नौ अगस्त से प्रारंभ होने वाले आंदोलन में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी शामिल होंगे. 15  अगस्त  को तिरंगा यात्रा के साथ आंदोलन समाप्त होगा.

     कांग्रेस का मानना है कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में आज त्राहिमाम की स्थिति है. पेट्रोल-डीजल  की कीमतें भले ही कुछ समय से स्थिर हों लेकिन महंगाई चरम पर पहुंच गई है.

    The post महंगाई के विरोध में कांग्रेस का राजभवन मार्च, रास्‍ते में ही पुलिस ने रोका, हुई नोकझोंक appeared first on Live Cities.

  • प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी कर दिया है. इसके लिए बीते 31 मई को परीक्षा हुई थी, राजधानी के 25 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में  13 हजार 55 अभ्यर्थी शिक्षक शामिल हुए थे। अब न्यूनतम कटआफ के आधार पर 421 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

    इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्‍स शीट कालम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चयनित 421 उम्मीदवारों में सामान्य कोटि के सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 एवं पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार शामिल हैं। सामान्य का कटआफ 48 रहा. इसमें अंतिम अभ्यर्थी एक महिला रही.

    आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 34 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई.

    The post प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी appeared first on Live Cities.

  • बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है.

    बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 94.04 ₹/L
    • दरभंगा- 94.65 ₹/L
    • गया-95.04 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 94.70 ₹/L
    • पूर्णिया- 95.39 ₹/L
    • पं. चंपारण- 96.25 ₹/L

    बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 107.24 ₹/L
    • दरभंगा- 107.91 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 107.98 ₹/L
    • गया – 108.31 ₹/L
    • पूर्णिया- 108.71 ₹/L
    • पं. चंपारण- 109.61 ₹/L

    SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

    आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

    The post बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट appeared first on Live Cities.