Category: बिहार

  • पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल यानी गुरुवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस घटना में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है. मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. जिन घायलों का पुलवामा के सरकारी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, वे हैं मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल, दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं.

    पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलवामा के गडूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में की गई है. दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं और दोनों की हालत स्थिर है.

    बता दें कि इस हमले से पहले इस साल जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड अटैक ज्यादातर अल्पसंख्यकों, प्रवासियों और सुक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के मकसद से किए गए हैं. ऐसे 14 मामलों में सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों या उनके कथित सहयोगियों को मार डाला या गिरफ्तार किया है, जिनके टारगेटेड अटैक में शामिल होने का संदेह है. वहीं कुछ मामले अब तक सॉल्व नहीं किए जा सके हैं. राज्य पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

    The post पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल appeared first on Live Cities.

  • मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी

    लाइव सिटीज पटना: VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, छपरा, सिवान एवं गोपलगंज के जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आगामी रणनीति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान मुकेश सहनी ने दावा किया कि अगर वह दिन दूर नहीं है. जब आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी. वहीं VIP सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास 4 विधायक थे अगर 40 विधायक हो जाएंगे तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा.

    मुकेश सहनी ने कहा कि जो भी व्यक्ति आगे बढ़ा है उनको हर कोई चाहता है कि खत्म कर दें. आपके पास 4 विधायक था अगर 40 हो जाता तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा तोड़ने के लिए. 4 विधायक था तो तोड़ दिया. VIP सुप्रीमो ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले विधायाकों को लेकर कहा कि क्या उस विधयक से पार्टी बना था नहीं आपके सहयोग से पार्टी बना था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कल हमने 4 विधायक बनाया आगे 40 बनाएंगे और अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएंगे. इसके लिए निषाद समाज को एकजुट होना होगा. अगर निषाद समाज एकजुट हो गया तो VIP को पिछड़ा समाज का भी वोट मिलेगा.

    इससे पहले मुकेश सहनी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि आने वाले चुनावों में आईटी और सोशल मीडिया की भूमिका अहम होने वाली है, जिसके लिए हमें आज से ही तैयारी करनी पड़ेगी. ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता शोषितों, वंचित हैं. वीआईपी एक विचार को लेकर आगे बढ़ रही है और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सही उपयोग जरुरी है. उन्होंने महिलाओं को सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ने का निर्देश दिया.

    बता दें कि VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया समेत कई जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैधनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविन्द बिन्द, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, मोतिहारी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी, जिला पार्षद मनोज सहनी, जिला युवाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, बेतिया जिलाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जिला पार्षद लालबाबु सहनी समेत पार्टी के कई वरीय पदाधिकरिगण मौजूद रहे.

    The post मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी appeared first on Live Cities.

  • BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 6421 रिक्तियां थीं, लेकिन सफल हुए मात्र 421

    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की यानी BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 31 मई 2022 को यह परीक्षा पटना के 25 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 13055 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिसमें महज 421 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जबकि 6421 सीटों के लिए यह परीक्षा हुई थी. शिक्षा विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए यह प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हुई थी.

    आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने कहा है कि 6421 रिक्तियों के विरूद्ध मेधा क्रमांक के अनुसार और आरक्षण कोटिवार सफल कुल 421 उम्मीदवार का परीक्षाफल जारी किया है. लिखित परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के अंक पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्स शीट कॉलम के अंतर्गत प्रकाशित किया जाएगा. उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक और जन्म तिथि या निबंधन संख्या व जन्म तिथि डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अनरिजर्व कैटोगरी में कटऑफ मार्क्स 48 है.

    आयोग ने बताया है कि अनरिजर्व कोटि के विरूद्ध 415 उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के 01, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 और पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार हैं. सामान्य वर्ग या आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 34 प्रतिशत और अनुसूचित जाति या जनजाति , महिलाओं तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32 प्रतिशत न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त उम्मीदवारों को संयुक्त मेधा सूची में शामिल किया गया है.

    The post BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 6421 रिक्तियां थीं, लेकिन सफल हुए मात्र 421 appeared first on Live Cities.

  • 2020 का चुनाव किस परिस्थितियों में हारे सब जानते हैं, नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी, ललन सिंह का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बयान से बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जदयू एक बार 2005 और 2010 के दौर में पहुंचेगी. और जदयू बिहार की नंबर-1 पार्टी बनेगी. साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2020 का विधानसभा चुनाव किस परिस्थितियों में हारे ये सब जानते हैं. साथ ही ललन सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के इर्द गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी.

    The post 2020 का चुनाव किस परिस्थितियों में हारे सब जानते हैं, नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द ही बिहार की राजनीति घूमेगी, ललन सिंह का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी की औकात नहीं, अकेले चुनाव लड़ने की, तेजस्वी बोले-लड़कर मरना पसंद करेंगे लेकिन डरेंगे नहीं

    लाइव सिटीज पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज बीजेपी को जमकर ललकारा. उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि बीजेपी की अकेले चुनाव लड़ने की औकात नहीं है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं. वहीं जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जांच एजेंसियां गुलाम की तरह काम कर रही है. अधिकारियों पर छापेमारी के लिए दवाब बनाया जाता है. तेजस्वी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे, लेकिन डरेंगे नहीं.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की अकेले चुनाव लड़ने की औकात नहीं है. एक बार में ही उनको औकात का अंदाजा हो गया था. साथ ही चुनौती स्वीकार करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की औकात कहां है कि हमारी चुनौती स्वीकार कर सकें. तेजस्वी यादव पटना स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं के साथ बड़ी बैठक के बाद बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं तेजस्वी ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है, डरने वाला नहीं है. हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत जन सरोकार के मुद्दे को हमलोग उठाते रहेंगे. साथ ही जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी ने कहा कि अति हो चुका है देश में जो माहौल बनाया कजा रहा है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवानी वाली बीजेपी अलग थी. पहले किसी को इस तरह अपना दुश्मन बनाकर टारगेट नहीं किया जाता था. तेजस्वी ने कहा कि आज या तो आप गुलाम बनिए या तो आप लड़कर मरिए. कुछ लोग डरने वाले डरते हैं. लेकिन आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है. डरने वाला नहीं है.

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चैलेंज देते हुए कहा कि अकेले चुनाव लड़ने की BJP की औकात नहीं है. एक बार में ही औकात का अंदाजा हो गया था. उन्होंने कहा कि अकेले हवा तो निकल ही गया था न, इन लोगों की क्या मज़बूरी है, आज तक भाजपा अकेले नहीं लड़ पायी है. उन्होंने कहा कि कूद कूद कर नेता आता है, जाता है. बीजेपी में हिम्मत नहीं है, जिगर नहीं है बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की. साथ ही जांच एजेंसियों की छापेमारी पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग डरने वाले डरते हैं. लेकिन आरजेडी का हर एक सिपाही इनके डराने और खरीदने से बिकने वाला नहीं है. डरने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हमलोग लड़ना पसंद करेंगे और लड़कर मरना पसंद करेंगे. लेकिन डरेंगे नहीं.

    The post बीजेपी की औकात नहीं, अकेले चुनाव लड़ने की, तेजस्वी बोले-लड़कर मरना पसंद करेंगे लेकिन डरेंगे नहीं appeared first on Live Cities.

  • BPSC में महिलाओं की टॉपर मोनिका जॉब के साथ ही 8 घंटे करती थी पढ़ाई, 35 लाख के पैकेज पर कर रहीं नौकरी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. पटना के अलावा कई छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने भी इसमें बाजी मारी है. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ओवरऑल छठी रैंक हासिल की है. औरंगाबाद की रहनेवाली मोनिका चेन्नई में 35 लाख के पैकेज पर जॉब करती हैं. 8 घंटे जॉब करते हुए उन्होंने 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है.

    महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी पास किया है. उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया है. मोनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी-पापा को देती है. मोनिका बताती हैं कि मेरे पिता बीके श्रीवास्तव ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक अभियंता हैं और मां भारती कुमारी प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं. वे औरंगाबाद में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पांच भाई बहन हैं. दो बड़ी बहन, एक बड़ा भाई और एक छोटा भाई है. बीपीएससी की परीक्षा में क्या खास लगा. इस सवाल पर मोनिका ने कहा कि बिहार से जुड़े कई सवाल होते हैं. ये सवाल मेरे लिए ज्यादा कठिन थे. बिहार के करेंट अफेयर्स से मैं ज्यादा अपडेट नहीं थी.

    मोनिका श्रीवास्तव बताती हैं कि साल 2016 में ग्रेजुएशन करने के बाद मैं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर चेन्नई में एक कंपनी में जॉब कर रही हूं. उन्होंने बताया कि मम्मी से टाइम मैनेजमेंट की सीख मिली. वे स्कूल जाती हैं और घर का पूरा कामकाज भी संभालती हैं. मोनिका ने बताया कि मैं जॉब करने के साथ-साथ आठ-दस घंटे पढ़ाई के लिए निकाल लेती थी. वर्किंग होना मेरे लिए फायदेमंद रहा. उन्होंने कहा कि मैंने एक बार यूपीएससी दिया. उसके पीटी में मेरा नहीं हुआ. मोनिका ने बताया कि मैंने असिस्टेंट टैक्स कमिश्नर पद चुना है. बिहार वित्त सेवा में यह है.

    बीपीएससी 66वीं परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
    रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली
    रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
    रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया
    रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद
    रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना
    रैंक 6- मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
    रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना
    रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
    रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
    रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल

    बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. बीपीएससी 66वीं में टॉप 10 में बीटेक वालों का दबदबा रहा. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. टॉपर सुधीर ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं दूसरी रैंक लानेवाले अंकित कुमार आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया है. औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने 2016 में आईआईटी गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई की.

    The post BPSC में महिलाओं की टॉपर मोनिका जॉब के साथ ही 8 घंटे करती थी पढ़ाई, 35 लाख के पैकेज पर कर रहीं नौकरी appeared first on Live Cities.

  • दरभंगा के LNMU ने प्रोफेसर पर की कार्रवाई, छात्राओं को भेजता था नंगी तस्वीरें और करता था अश्लील बातें


    लाइव सिटीज पटना: बिहार के दरभंगा से गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया था. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर छात्राओं ने अपनी न्यूड फोटो भेजने का आरोप लगाया था. इस मामले में अब यूनिवर्सिटी की और से आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की गई है. एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर और सहायक प्राचार्य अखिलेश कुमार का तबादला कर दिया गया है. समस्तीपुर के एलकेभीडी कॉलेज ताजपुर में प्रोफेसर का तबादला किया गया है. अश्लील मैसेज और फोटो मामले में यूनिवर्सिटी ने यह कार्रवाई की है.


    दरअसल बीते दिनों ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अखिलेश कुमार पर छात्राओं ने अपनी न्यूड फोटो भेजने का आरोप लगाया है. प्रोफेसर छात्राओं को अपनी नंगी तस्वीरें भेजा करता था. साथ ही देर रात फोन कर छात्राओं से अश्लील बातें किया करता था. छात्राओं का कहना है कि एलएनएमयू के पीजी हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अखिलेश कुमार नंबर लेकर रात में फोन कर अश्लील बातें करते हैं. उन्हें मना करने पर वो करियर बर्बाद करने की धमकी देते हैं. इस मामले में मिथिला विवि की PG की कई छात्र-छात्राओं ने प्रोफेसर डॉक्टर अखिलेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया गया था.

    ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स का आरोप है कि सर (प्रो. अखिलेश) द्वारा बार-बार धमकी दी जाती है. वो कहते हैं कि मेरी बातों को मानो. मैं जो कहता हूं वह करो, नहीं तो पास नहीं कर पाओगी. तुम्हारा करियर बर्बाद कर देंगे. मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है. इस मामले में छात्राओं की शिकायत मिलने के बाद विवि ने जांच कमेटी गठित कर दी थी. छात्राओं का आरोप है कि प्रो. अखिलेश छात्राओं को अकेले घर पर बुलाते हैं. छात्राओं को अर्धनग्न अवस्था में वीडियो कॉल करते हैं. इससे छात्राएं काफी डरी हुई महसूस कर रही है. छात्राओं का कहना था कि जल्द से जल्द उनको यहां से हटाया जाए नहीं तो कुछ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. वहीं इस मामले में प्रो. अखिलेश कुमार का कहना था कि मुझे फंसाया जा रहा है. एचओडी के खिलाफ मार्च में मैंने कुलपति को आवेदन दिया था. वे खुन्नस निकाल रहे हैं. छात्रों को प्रेरित कर षडयंत्र रचा जा रहा है.


  • बिहार: पहली बार में बन गए BPSC टॉपर, लेकिन नहीं बन पाएंगे DSP, सुधीर कुमार का सपना रह गया अधूरा


    लाइव सिटीज पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. वैशाली के सुधीर कुमार पहली बार में ही BPSC की 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में टॉपर बने हैं. सुधीर कुमार की इच्छा थी कि वे डीएसपी बने, लेकिन उनका यह सपना अधूरा ही रह गया. दरअसल चेस्ट कम होने की वजह से BPSC टॉपर सुधीर कुमार का कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के रूप में सलेक्शन हुआ है. उन्होंने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की है.


    BPSC टॉपर सुधीर कुमार ने बताया कि मेरे पिता वीरेन्द्र कुमार महुआ पोस्ट ऑफिस में कार्यरत हैं. मां प्रमिला कुमारी राजापाकड़ में एनएनएम हैं. उन्होंने बताया कि मैंने 2019 में ग्रेजुएशन आईआईटी कानपुर से की है. मेरा मन प्राइवेट जॉब में जाने का नहीं था. महुआ में वेब क्लासेज नाम से मैंने अपना कोचिंग शुरू किया था. लेकिन जब कोविड में दिक्कत शुरू होने लगी तो दिल्ली चले गए. दिल्ली में हम चार साथी एकसाथ रहकर तैयारी कर रहे थे. सुधीर ने बताया कि मेरी इच्छा डीएसपी बनने की थी. लेकिन मेरा चेस्ट कम है इसलिए कमर्शियल टैक्स ऑफिसर के लिए मेरा चयन हुआ है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मेरा चयन हो पाएगा, लेकिन मेरे दोस्तों का कहना था कि तुम टॉप करोगे.

    BPSC टॉपर सुधीर कुमार बताते हैं कि मुझे फैमिली का काफी सपोर्ट मिला. मेरे मां- पिता सहित दोनों बड़ी बहनों प्रीति और प्रतिभा ने हमेशा मोटिवेट किया. उन्होंने बताया कि सुभाष चंद्र बोस मुझे सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. उनसे मैं काफी प्रभावित हूं. उनका डिटर्मिनेशन काफी मजबूत था और अपने विचारों पर वे हमेशा अडिग रहे. बता दें कि बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. पटना के अलावा कई छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने भी इसमें बाजी मारी है. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ओवरऑल छठी रैंक हासिल की है.