Category: बिहार

  • राजधानी पटना में महिला को लूट रहे थे अपराधी, विरोध करने पर 60 साल की बुजुर्ग को मार डाला

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से है, ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां शुक्रवार को एक महिला की हत्या के बाद पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचने में घंटों लग गए. ऐसे में पुलिस जब पहुंची तो नाराज लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान पुलिस वालों और स्थानीय लोगों के बीच सड़क पर जमकर झगड़ा हुआ और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई.

    मिली जानकारी के अनुसार पटना-मसौड़ी रोड पर परसा बाजार में महिला की हत्या से नाराज लोगों ने लाठी-डंडे के साथ सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. उनका आरोप है कि 3 घंटे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस के इस रवैये से लोग काफी नाराज थे और पुलिस के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे. बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस के रोज ऐसे लोगों में इस कदर नाराजगी हुई है.

    दरअसल परसा बाजार इलाके में एक महिला की हत्या के बाद काफी हंगामा बरपा है. घटना आज सुबह 5 बजे की बताई जाती है. बताया जाता है कि पुलिस टीम 3 घंटे बाद करीब 8 बजे पहुंची. घटना से नाराज लोगों ने पटना-मसौढ़ी रोड को जाम कर दिया और सड़क पर हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला की लूटपाट के दौरान हत्या की गई है.

    इधर इस घटना की सूचना देने पर भी पुलिस मौके वारदात पर घंटों देर से पहुंची है जिससे लोग पुलिस के रवैए से बेहद खफा हैं. लोगों ने पुलिस के खिलाफ लगातार नारेबाजी की. किसी तरह पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. बताया जाता है कि आला अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

    The post राजधानी पटना में महिला को लूट रहे थे अपराधी, विरोध करने पर 60 साल की बुजुर्ग को मार डाला appeared first on Live Cities.

  • नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा- लालू रिमोट से चला रहे हैं सरकार, जल्द करेंगे नीतीश को साइड

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक दूसरे पर हमलावर हैं. एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रिमोट से बिहार सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव बड़े भाई की भूमिका में हैं और छोटे भाई नीतीश कुमार को रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल कर रहे हैं. लालू जब चाहते हैं नीतीश कुमार को साथ रखते हैं. जब चाहते हैं देश भ्रमण पर भेज देते हैं.

    बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने महागठबंधन की सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों ने मिलकर जनता को बेवकूफ बनाया है. लालू यादव बहुत जल्दी प्रधानमंत्री का सपना दिखा कर नीतीश को सत्ता से बाहर करेंगे और बिहार में खुद सरकार चलाएंगे. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज को जनता राज बता रहे हैं. सत्ता के नशे में इतने चूर हैं कि जंगलराज भी जनताराज दिख रहा है.

    बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधी और भ्रष्टाचार की सरकार बनने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. बिहार में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. हत्या,लूट चरम पर है इसे जनता राज बता रहे हैं. उनके भतीजे जो उपमुख्यमंत्री हैं पहले ही उन्होंने कहा था कि बड़े बेशर्म मुख़्यमंत्री है कुर्सी कुमार पलटू राम है. लालू यादव बहुत जल्दी प्रधानमंत्री का सपना दिखा कर इन्हें सत्ता से बाहर करेंगे. बिहार में खुद सरकार चलाएंगे

    The post नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा- लालू रिमोट से चला रहे हैं सरकार, जल्द करेंगे नीतीश को साइड appeared first on Live Cities.

  • एक्शन में तेजस्वी यादव, पीएमसीएच के बाद अब पटना के इस केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम

    लाइव सिटीज, पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. अपनी दूसरी पारी खेल रहे तेजस्वी यादव ने 2 दिन पहले पटना के पीएमसीएच में औचक निरीक्षण किया था. उसके अगले दिन उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की हाइ लेवल बैठक की और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों और सिविल सर्जन को निर्देश दिया था.

    इसी क्रम में शुक्रवार को तेजस्वी यादव राजधानी पटना में कानून व्यवस्था समेत अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर एक्शन में दिखे हैं. बतौर नगर विकास मंत्री डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की सबुह पटना के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की तरफ से चलाये जा रहे कंट्रोल रूम का जायजा लिया है. तेजस्वी यादव ने कंट्रोल रूम पहुंचकर यहां से मॉनिटर की जा रही राजधानी की हर व्यवस्था को समझा है.

    दरअसल, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एक ऐसा केंद्र है जहां से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है. परियोजना के अंतर्गत शहर भर में करीब ढाई हजार अत्याधुनिक कैमरे लगाये जायेंगे. वर्तमान में करीब 260 कैमरे विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं जिनकी मॉनीटरिंग शुरू हो गयी है. धीरे-धीरे शहर भर में विभिन्न जगहों पर कुल 2588 कैमरे लगाये जायेंगे. सभी कैमरों को नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए शहर भर में कुल 220 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाया जायेगा.

    The post एक्शन में तेजस्वी यादव, पीएमसीएच के बाद अब पटना के इस केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम appeared first on Live Cities.

  • अमिताभ बच्चन के सामने बिहार रजनी नहीं दे पाईं 75 लाख के सवाल का जवाब, खेल किया क्विट

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ में गुरुवार के एपिसोड की शुरुआत नए सिरे से हुई. फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के सवाल पूछकर अमिताभ बच्चन ने बचे हुए इस वीक के कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाया. हॉट सीट पर पहली कंटेस्टेंट रजनी मिश्रा पहुंचीं. स्टेज पर आते ही वह काफी इमोशनल हो गईं. अमिताभ बच्चन ने उनके आगे झुककर प्रणाम किया और उन्हें टिशू पेपर ऑफर भी किया.

    अमिताभ के इस अंदाज को देखकर ऑडियन्स की हंसी छूट गई, लेकिन रजनी इमोशनल ही नजर आईं. अमिताभ बच्चन जैसी ही अपनी सीट पर खेल की शुरुआत करने के लिए बैठते हैं तो सबसे पहले कहते हैं कि रजनी जी, क्या है कि इस सीजन में जितनी भी महिलाएं हॉट सीट तक आई हैं, या पुरुष भी आए हैं. वह वहां से यहां तक रोते-रोते आए हैं. आप रोना बंद कीजिए. क्या हम करें जो आपका रोना बंद हो जाए. इसपर रजनी ने बताया कि सर, यह खुशी के आंसू हैं. 

    रजनी, दुर्गापुर वेस्ट बंगाल से हैं और होममेकर हैं. यह कहकर अमिताभ बच्चन ने रजनी मिश्रा का परिचय दिया. रजनी होममेकर के साथ स्टूडेंट भी हैं. जब भी उन्हें घर के कामों से फुर्रसत मिलती है तो वह पढ़ाई करती हैं. बहुत कम उम्र में रजनी मिश्रा की शादी हो गई थी. पढ़ाई पूरी हुई नहीं, शादी हो गई, परिवार संभालने लगीं. लेकिन पति ने काफी सपोर्ट किया. शादी के बाद रजनी ने ग्रेजुएशन की. बीएड किया और हालिया समय में रजनी पीएचडी की पढ़ाई करने की प्लानिंग कर रही हैं. अमिताभ बच्चन, रजनी की पूरी कहानी सुनकर काफी इंप्रेस हुए. 

    रजनी ने 25 लाख रुपये तक के सवालों का जवाब बेहद ही बेबाकी के साथ दिया. जब अमिताभ बच्चन ने उनसे 50 लाख रुपये का सवाल पूछा तो उनके पास दो लाइफलाइन बची थीं. ऑडियन्स पोल और फोन अ फ्रेंड. 50 लाख रुपये के सवाल पर रजनी ने ऑडियन्स पोल ली. इसके बाद 75 लाख रुपये यानी की धन अमृत द्वार का अमिताभ बच्चन ने सवाल किया. यह सवाल था कि किस शहर की प्रयोगशाला में बंदरों में मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया था? जोहानसबर्ग, कुआला लम्पुर, टोक्यो या फिर कोपेनहेगेन. 

    इस प्रश्न का जवाब देने के लिए रजनी ने तीसरी और आखिरी लाइफलाइन फोन अ फ्रेंड ली. रजनी ने बैजू लाल साओ से इस प्रश्न को लेकर बात की. बैजू ने बताया कि उन्हें जोहानसबर्ग लग रहा है, लेकिन वह कन्फर्म नहीं हैं. रजनी इस सवाल पर आकर अटक गईं. इस प्रश्न पर बिना रिस्क लिए क्विट करना ठीक समझा. रजनी 50 लाख रुपये लेकर घर लौटीं. इस प्रश्न का सही जवाब था कोपेनहेगेन. 

    The post अमिताभ बच्चन के सामने बिहार रजनी नहीं दे पाईं 75 लाख के सवाल का जवाब, खेल किया क्विट appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ने अमित शाह के दौरे पर हिंदू-मुस्लिम वाली बात कही, तो भड़क गए बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर

    लाइव सिटीज, पटना: NDA गठबंधन टूट गया. BJP और JDU का सालों पुराना रिश्ता ढह गया. इस रिश्ते के टूटने के बाद से JDU और BJP के नेता एक दूसरे पर ऐसे हमलावर हुए हैं जैसे उनकी दुश्मनी सालों साल पहले की हो. इसमें बड़े नेताओं ने भी अहम भूमिका निभाई है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां मौका देख रहे हैं वहां BJP पर हमला करना शुरू कर दे रहे हैं. इस दौरान बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सीएम नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि वे धक चुके हैं, बस उनको कुर्सी का लालच है.

    बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि सीमावर्तियों जगहों पर मुस्लिम के द्वारा हिन्दूयों पर अत्याचार किया जा रहा है. अररिया, किशनगंज में मुस्लिमों की संख्या में वृद्धि हुई है. हिन्दूयों की संख्या घट गयी है. सीमावर्तियों जगहों पर हिन्दू सिमट कर रह गया है. राज्य में छात्र, किसानों पर स्थिति बहुत ही खराब है. जो हमलोग काम किए है, उसी कमाई वे लोग खा रहे हैं.

    नीतीश कुमार अपने कुर्सी की चक्कर में कुछ समझ में नहीं आता है. वे जनता के बारे में नहीं सोचते हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार में जब पीएम मोदी आए है, तब से कुछ काम नहीं हुआ है, इस सवाल पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार में हाइवे और पुल बना है. अब को बिहार में गरीबों औप विक्लांग को पेंशन तक नहीं मिल रहा है. स्कूलों में बच्चों को छात्रवृत्रि योजना नहीं मिली है. बार-बार सीएम नीतीश नया नारा देते हैं, वे धक चुके हैं. बोलते हैं कुछ और करते कुछ और हैं.

    The post नीतीश कुमार ने अमित शाह के दौरे पर हिंदू-मुस्लिम वाली बात कही, तो भड़क गए बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर appeared first on Live Cities.

  • सीएम नीतीश के बाद अब तेजस्वी का दिल्ली दौरा, लालू यादव के साथ आज होंगे रवाना

    लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार की दो दिवसीय दिल्ली दौरे के समापन के ठीक एक दिन बाद अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि उनके साथ उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी होंगे और इसे पारिवारिक दौरा बताया जा रहा है. लेकिन तेजस्वी यादव के दिल्ली रवाना होने की खबर के बाद सियासी हलकों में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी आज शुक्रवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे.

    दरअसल शुक्रवार को ही तेजस्वी को आरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. तेजस्वी आरा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. आरा जिले में दिनभर कार्यक्रम अटेंड करने के बाद शाम में तेजस्वी की पटना वापसी होगी. जिसके बाद वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

    चर्चा है कि अपने दिल्ली दौरे में तेजस्वी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर की जा रही लामबंदी को तेजस्वी और धार दे सकते हैं.

    The post सीएम नीतीश के बाद अब तेजस्वी का दिल्ली दौरा, लालू यादव के साथ आज होंगे रवाना appeared first on Live Cities.

  • छपरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर शाखा प्रबंधक से 12 लाख की लूट, इलाके में दहशत

    लाइव सिटीज, छपरा: सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माइक्रो फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक व उनके सहायक से गुरुवार को दिनदहाड़े पिस्टल का भय दिखाकर बदमाशों ने 12 लाख 27 हजार नौ सौ रुपये लूट लिए. वारदात मढ़ौरा-अमनौर स्टेट हाइवे पर पुरानी बाजार के पास हुई. लूट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग भी की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश तरैया की ओर फरार हो गए. यह घटना मढ़ौरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटित हुई है.

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित माइक्रोफाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक एवं उनके सहायक बैग में 12 लाख 27 हजार नौ सै रुपये लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे. बताया जाता है कि बाइक पर सवार होकर जैसे ही वे थोड़ी दूर आगे बढ़े थे कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और उन्हें रोक लिए.

    इस दौरान बदमाश उनके पास से रुपये से भरा बैग लूटने लगे. शाखा प्रबंधक द्वारा इसका विरोध किए जाने पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई. इसके बाद डर से शाखा प्रबंधक ने रुपयों से भरा बैग उन्हें दे दिया. लूट की घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई.

    The post छपरा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर शाखा प्रबंधक से 12 लाख की लूट, इलाके में दहशत appeared first on Live Cities.

  • बेतिया में शराबी पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, हुआ फरार

    लाइव सिटीज, बेतिया: पश्चिम चंपारण में एक शराबी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद आरोपी पति घर छोड़कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है.

    बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला की ये वारदात है. बताया जा रहा है पति सुभाष पटेल शराब के नशे में पत्नी ललिता देवी से मारपीट कर रहा था. इसी दौरान ललिता देवी ने मां के पास फोन कर इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद सुभाष ने पीट-पीटकर कर पत्नी की हत्या कर दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी जानकारी ललिता की मां को दी.

    इस घटना की जानकारी मिलने के बाद ललिता देवी के परिजन अपनी बेटी की ससुराल पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. शराबी पति घर छोड़ फरार हो गया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी उग्रनाथ झा ने बताया कि मृतिका के परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    The post बेतिया में शराबी पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला, हुआ फरार appeared first on Live Cities.

  • प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार ने ये कर दिया तो फिर से उठाएंगे उनका झंडा

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: एक दिन पहले ही दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके पर तीखा तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार के बारे में एबीसी भी नहीं पता है.जिसके बाद प्रशांत किशोर सुबह से ही सीएम नीतीश पर तंज कस रहे हैं. भागलपुर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में 10 लाख नौकरी दे दिए तो उनकी पार्टी का झंडा लेकर  घूमूंगा. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के बयान पर भी वार किया.

    प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में जो राजनीतिक घटनाक्रम है वो केवल राज्य विशिष्ट मुद्दा है. मुझे नहीं लगता कि इससे राष्ट्रीय स्तर पर असर पड़ेगा. कथित तौर पर जो आदमी अभी विपक्ष में है, वो दिल्ली जाकर दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करता है. केवल मुलाकात करने से विपक्ष नए तरीके और रणनीति के साथ खड़ा हो रहा है, ऐसा मुझे नहीं लगता है. मैंने तो कहीं ऐसी घोषणा नहीं देखी जिसमें सारे विपक्ष के नेता एक साथ बैठकर किसी चेहरे आदि की घोषणा की हो. अभी मुझे इस प्रयास में कुछ नई बात नहीं दिखती है.

    नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि 17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आपको याद आया कि 10 लाख नौकरी दी जा सकती है, पहले ही दे देना चाहिए था. लेकिन चलिए अब नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं, उनको A से Z तक पता है. दूसरे को ABC नहीं आता है. उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरी देंगे, अगर दे देंगे तो हम जैसे लोगों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है.

    चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर 10 लाख नौकरी दे देते हैं तो उनको नेता मानकर जैसे 2015 में उनका काम कर रहे थे, फिर से उनका काम करेंगे. उनका झंडा लेकर घूमेंगे. 10 लाख लोगों को नौकरी दे कर दिखाइए साल भर में. 12 महीना में 1 महीना हो गया है. 12 महीना के बाद उनसे पूछेंगे कि किसको ABC का ज्ञान है और किसको XYZ का ज्ञान है. अगर 10 लाख नौकरी दे दिए तो मान लेंगे कि सर्वव्यापी और सर्वज्ञानी आप ही हैं. एक भगवान ऊपर हैं और एक नीचे आप हैं.

    दरअसल, प्रशांत किशोर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब नहीं है. उसको बिहार का कुछ भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा. उनको कुछ भी पता है? एबीसी मालूम है? बिहार में क्या काम हुआ है.

    The post प्रशांत किशोर ने कर दिया बड़ा ऐलान- नीतीश कुमार ने ये कर दिया तो फिर से उठाएंगे उनका झंडा appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव से मुलाकात कर मुस्कुराते हुए राबड़ी आवास से बाहर निकले CM नीतीश कुमार, क्या-क्या हुई बातें ?….

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के गया में गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु पर रबर से निर्मित ‘गयाजी डैम’ एवं सीताकुंड के लिए बने स्टील ब्रिज का लोकार्पण तथा पितृपक्ष मेला महासंगम 2022 का उद्घाटन किया. जिसके बाद सीएम नीतीश उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विष्णुपद मंदिर में पूजा की. इस दौरान सीएम के चेहरे पर प्रसन्नता और संतोष का भाव स्पष्ट दिखा. और वहीं से सीएम नीतीश पटना रवाना हो गए. पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने लालू यादव से मुलाकात की. साथ वे बहुत खुश दिखे.

    वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत ते उन्होंने एक बार फिर कर दिया कि हम पीएम उम्मीदवार नहीं है. सब लोग एकजुट होंगे तब तय करेंगे की विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन होगा. हमारी बातचीत बहुत अच्छी हुई है. जितना पुराना इतिहास है उसे खत्म कर दिया जाएगा. सुशील मोदी पर कहा कि हम उन्हें बराबर सलाह देते हैं कि रोज मेरे बारे में अंड बंड बोलते रहिए ऐसा नहीं करेंगे तो कोई पूछेगा क्या? 

    जंगलराज के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में जंगल राज कहां है? कौन कहता है? बिहार में जंगलराज नहीं जनता राज है. हमलोगों के खिलाफ लोग खुब बोलते हैं ताकि पार्टी में अच्छा जगह मिल जाए.

    The post लालू यादव से मुलाकात कर मुस्कुराते हुए राबड़ी आवास से बाहर निकले CM नीतीश कुमार, क्या-क्या हुई बातें ?…. appeared first on Live Cities.