Category: बिहार

  • शौचालय की टंकी के लिए खोदे जा रहे गड्ढ़े में गिरा दीवार, काम कर रहे दो मजदूरों की गई जान

    लाइव सिटीज, भागलपुर: नवगछिया के गोपालपुर थाना अंतर्गत सैदपुर गांव में शौचालय के सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान तीन मजदूरों का दम घुटने लगा. इसी दौरान दो की मौत हो गई. वहीं एक को बेसुध हालत में टैंक से बाहर निकाला गया. उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. मृतकों में राजमिस्त्री और मजदूर शामिल हैं.

    घटना की सूचना पर गोपालपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. गोपालपुर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार सैदपुर गांव के शिक्षक निर्मल कुमार के घर निर्माण के साथ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था. इसी में गांव के तीन मजदूर द्वारा काम कर रहे थे. शौचालय के सेप्टिक टैंक की शटरिंग आज ही खुलनी थी. इसी काम के लिए तीनों टैंक के अंदर उतरे.

    सैदपुर गांव निवासी राज मिस्त्री राजीव कुमार पंडित, मनोहर पंडित एवं सैदपुर डाबरा गांव निवासी सिंटू शर्मा जैसे ही टैंक में उतरे तीनों का दम घुटने लगा, इससे वहां पर खलबली मच गई. स्थानीय लोगों के द्वारा एक दूसरे को सूचना दिया गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एक-एक कर तीनों को निकाला गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.मृतक के बड़े भाई हरेंद्र साह का आरोप था कि यदि गृह निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा जबरन दोनों मजदूरों से लापरवाही के साथ काम कराया जा रहा था.

    The post शौचालय की टंकी के लिए खोदे जा रहे गड्ढ़े में गिरा दीवार, काम कर रहे दो मजदूरों की गई जान appeared first on Live Cities.

  • पटना PMCH के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म, आश्वाशन के बाद काम पर लौटे चिकित्सक

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के पीएमसीएच के डॉक्टरों ने पुलिस पर अस्पताल परिसर में घुसकर चिकित्सकों से बदतमीजी और धक्का लगाने का आरोप लगाया है. तो वहीं पुलिसकर्मियों ने भी पीएमसीएच के डॉक्टर्स पर बदसलूकी करने के तीन आरोप लगाए हैं. दोनों ओर से पटना के पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है.

    इस मामले के सामने आने के बाद पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने कार्य को बहिष्कार कर दिया. हालांकि शाम को पीएमसीएच अधीक्षक के आश्वाशन पर डॉक्टर्स काम पर लौट आए हैं. पटना के पीएमसीएच जूनियर डॉक्टरों का आरोप है कि डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने उन्हें धमकी दी.

    यह मामला किसी व्यक्ति के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई अव्यवस्था से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. इससे गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया था. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष सबी उल हक ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दोनों पक्ष की ओर से की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    मिली जानकारी के अनुसार पटना में पीएमसीएच में सुबह से जूनियर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी. ऑपरेशन, आपतकाल, आकस्मिक और ओपीडी सहित अन्य सभी विभागों से जुड़े कार्यो को जूनियर डॉक्टरों ने ठप्प कर दिया था. हालांकि शाम होते ही पीएमसीएच के अधीक्षक के आश्वाशन पर डॉक्टर्स की टीम काम पर वापस लौट आई है.

    The post पटना PMCH के जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म, आश्वाशन के बाद काम पर लौटे चिकित्सक appeared first on Live Cities.

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

    लाइव सिटीज, दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार सीएम राष्ट्रपति से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं.

    इससे पहले नीतीश कुमार ने दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाकात की. मुलाकात के बाद बाहर निकलकर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों की एक राय है कि अधिक से अधिक दल एक साथ होकर राज्यों और देश के विकास के लिए काम करें. मैंने यह भी कह दिया है कि सब एकसाथ होकर लड़ेंगे तो देश का विकास होगा. क्योंकि ये लोग (भाजपा) तो कुछ काम कर नहीं रहे हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीपीआई एमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से दिल्ली में मुलाकात की है. शकरपुर स्थित पार्टी कार्यालय में दीपांकर भट्टाचार्य से सीएम नीतीश मिले. दिल्ली दौरे पर आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. फिलहाल सीएम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे हैं.

    The post राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा appeared first on Live Cities.

  • मिशन 2024 : शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा

    लाइव सिटीज, दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर दिल्ली में मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक करीब 40 मिनट तक चली. मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा. हमारा एकजुट होना बहुत जरूरी है.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा निजी कुछ नहीं है, हमारा एक ही मकसद है कि सभी एकजुट हो जाएं तो देश के लिए बहुत अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों से बात की तो बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला. देश को कब्जा करने की कोशिश हो रही है. ये लोग (बीजेपी) प्रचार में लगे हुए हैं.

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभी तक का दिल्ली दौरा व्यस्त रहा है. दो दिनों के दौरान नीतीश कुमार राहुल गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुके हैं. मन में ‘मिशन 2024’ लेकर दिल्ली 5 सितंबर को दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार अपने दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज भी विपक्ष के कई नेताओं से मिलें. नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे का उद्देश्य 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है.

    The post मिशन 2024 : शरद पवार से मिले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो देश के विकास के लिए अच्छा रहेगा appeared first on Live Cities.

  • कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी बिहार की बेटी, बिग बी के सामने कही ये बात

    लाइव सिटीज, आरा: सोनी टीवी का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) की हाट सीट पर गुरुवार को आरा की बेटी और बहू रजनी मिश्रा दिखेंगी. ये कार्यक्रम के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का बूखबी जवाब देंगी. अब देखना है कि इनका करोड़पति बनने का सपना पूरा होता है या नहीं. रजनी के पति इंजीनियर गोपाल तिवारी शहर के पकड़ी मुहल्लावासी स्व.राम प्रवेश तिवारी के सुपुत्र हैं, जो वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं. रजनी मिश्रा के केबीसी सीट पर पहुंचने पर शहरवासी काफी उत्साहित है.

    इधर, केबीसी में जाने को लेकर रजनी ने बताया कि कैसे उसका ऑडिशन हुआ और कैसे वो हॉट सीट तक पहुंची. रजनी ने बताया कि पहली बार बीते साल 2021 में जून में कोलकाता में हुए ऑडिशन में वो शामिल हुई थी, लेकिन चयन नहीं हुआ था. इसके बाद रजनी ने तैयारी की. अपनी कमियों को दूर किया. दूसरी बार इसी साल 21 जून को कोलकाता में फिर ऑडिशन हुआ था. दो माह के बाद चयन होने की सूचना आई और मुंबई बुलाया गया.

    इसके बाद 29 अगस्त को 10 प्रतिभागियों के बीच बैठने का मौका मिला. इसमें कम समय में सबसे तेज और सही जवाब देने के कारण तीसरे राउंड में चौथे स्थान पर रजनी का चयन हुआ. रजनी के पति ने बताया कि रजनी प्रतिदिन लगभग 3 घंटे तक पढ़ाई करती थी. इस साल सीटेट भी पास कर लिया है. वर्तमान समय में शिक्षक बनने की ख्वाहिश है. रजनी के पति इंजीनियर गोपाल तिवारी शहर के पकड़ी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय रामप्रवेश तिवारी के पुत्र हैं जो वर्तमान में दुर्गापुर में रहते हैं.

    वर्ष 1991 में जन्मी रजनी को कभी पढ़-लिखकर देश के बड़े पद पाने की इच्छा थी, लेकिन महज 18 साल की उम्र में शादी करवा देने के कारण इनका सपना अधूरा रह गया है. मैट्रिक तक खंडवा, मध्य प्रदेश से शिक्षा लेने के बाद एमवी कालेज, बक्सर से इंटर और बीए (मनोविज्ञान) में प्राप्त किया. इसके बाद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा से एम और बी.एड किया. इस साल सीटेट भी पास कर लिया है. वर्तमान समय में शिक्षक बनने की ख्वाहिश है.

    The post कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी बिहार की बेटी, बिग बी के सामने कही ये बात appeared first on Live Cities.

  • खनन विभाग के इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी, कोतवाली थाने में FIR

    लाइव सिटीज,पटना: राजधानी पटना के खनन विभाग के अधिकारियों को ओवरलोड बालू के ट्रक पर फाइन करना महंगा पड़ गया है. दरअसल बुधवार को पटना के सगुना मोड़ पर अभियान चला रहे खनन विभाग के अधिकारियों ने कई ओवरलोड बालू से भरे ट्रक को जब्त किया और उसे दानापुर थाने में लगवा दिया. इसके बाद दर्जनों असामाजिक तत्व खनन विभाग पहुंचे और फाइन कम करने की मांग करने लगे. साथ ही खनन विभाग में रखें फाइन के कागजात को भी फाड़ दिया. जब अधिकारियों ने उनकी बात मानने से इनकार किया तो मौके पर मौजूद संतोष कुमार नाम के एक युवक ने खुद को दानापुर के आरजेडी एमएलए रीतलाल यादव का भाई बताकर अधिकारियों और कर्मियों को जान से मारने की धमकी दी.

    इस पूरे प्रकरण में पटना के कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की गई. जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है. बड़ी बात यह है कि धमकी देने वाला शख्स खुद को RJD विधायक रीतलाल का भाई बताया. इस मामले में जिस शख्स के ऊपर आरोप लगा है, उसका नाम संतोष कुमार है. वो पालीगंज के उदयपुर गांव के अंकूरी का रहने वाला है. आरोप है कि यह अपने 8-10 साथियों के साथ जिला खनन कार्यालय पहुंचा था.

    दरअसल, यह पूरा मामला बालू के अवैध खनन और उसके ट्रांसपोर्टेशन से जुड़ा है. अवैध खनन के बाद बालू से लोड ट्रक को खनन इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने छापेमारी कर पकड़ा था. जो अभी तक दानापुर थाना में जब्त है. उसे संतोष बिना जुर्माना के ही छुड़वाना चाहता था.

    खनन कार्यालय के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि जब ऐसा करने से वहां मना किया गया. तब संतोष कुमार ने वहां मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट की. सरकारी व गोपनीय कागजातों को नुकसान पहुंचाया. कर्मियों को जान से मार देने की धमकी दी. कर्मचारियों के अनुसार संतोष ने घमकी दिया कि वो पुलिस और जिला प्रशासन उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. ऑफिस से बाहर निकलोगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. इसके बाद से कर्मचारी डरे हुए हैं.

    जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही संतोष और उसके लोग वहां से भाग गए. इसके बाद ही जिला खनन कार्यालय के लिपिक अरुण ने कोतवाली थाना में संतोष कुमार और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कराया. थानेदार संजीत कुमार के अनुसार पुलिस ने इस मामले में अपनी छानबीन शुरू कर दी है.

    The post खनन विभाग के इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी, कोतवाली थाने में FIR appeared first on Live Cities.

  • दरभंगा में पुलिस गश्ती गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, दारोगा सहित तीन जख्मी

    लाइव सिटीज, दरभंगा: सिमरी थानाक्षेत्र के कुंवरपट्टी स्थित दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर बुधवार को पुलिस गश्त गाड़ी में कंटनेर ने टक्कर मार दी. इसमें पुलिस गश्त गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला गया. इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सहायक दारोगा अजीत कुमार और सिपाही पंकज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हैं. वहीं चालक प्रवीण कुमार चोटिल है.

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंवरपट्टी स्थित दरभंगा से मुजफ्फरपुर जाने वाली लेन पर पुलिस गश्त गाड़ी खड़ी थी. इसी बीच सिल्लीगुड़ी से दवा लेकर इंदौर जा रही कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी.

    इसके बाद पुलिस गश्त गाड़ी दरभंगा-मुजफ्फरपुर लेन से मुजफ्फरपुर-दरभंगा लेन पर चली गईस्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक और उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष शमशाद खान ने बताया कि जख्मी पुलिस कर्मियों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

    The post दरभंगा में पुलिस गश्ती गाड़ी में ट्रक ने मारी टक्कर, दारोगा सहित तीन जख्मी appeared first on Live Cities.

  • पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के बचाव में BJP नेताओं पर भड़की हम पार्टी, बिहार सरकार से की ये मांग

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व कानून मंत्री और आरजेडी एमएलसी कार्तिक सिंह को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का साथ मिला है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने बयान जारी कर बीजेपी के नेताओं पर बुधवार को जमकर बोला. दानिश रिजवान ने कहा कि BJP के नेता लगातार कार्तिकेय मास्टर को बदनाम करने के लिए अपराधियों की शरण में जाकर बैठे हैं.

    के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान कहा कि जिस राजू सिंह के मामले को लेकर बीजेपी के नेता सरकार को घेर रहे हैं वो राजू सिंह कोई भगवान महावीर का उपदेशक नहीं है. वो अपराधी है. उस पर हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, धोखाधरी, बलात्कार, हर तरह के मामले दर्ज हैं.

    राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी को सरकार को घेरना है तो क्या इसके लिए वो किसी की शरण में चली जाएगी? बीजेपी के नेता सरकार को घेरने के लिए एक अपराधी की शरण में जाएंगे ये हमें सोचने पर आश्चर्य करता है. उन्होंने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि कार्तिकेय सिंह के मामले में उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और जो भी राजनेता इस मामले को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं उनकी जांच कराई जाए.

    बीजेपी नेताओं को निशाने पर लेते हुए आगे दानिश रिजवान ने कहा कि जो लोग राजू सिंह के परिवार के संपर्क में हैं उनकी जांच कराई जाए कि आखिर वो अपराधी के संपर्क में रहकर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्तिकेय कुमार कोई अपराधी नहीं है बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता है. उनके ऊपर किसी अपराधी ने केस दर्ज करा दिया तो इससे ये नहीं हो सकता है कि आप उसे अपराधी साबित कर दें. कार्तिकेय कुमार सामाजिक कार्यकर्ता हैं और जनता के चहेते हैं तभी वो चुनाव जीतकर आए हैं. 

    The post पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह के बचाव में BJP नेताओं पर भड़की हम पार्टी, बिहार सरकार से की ये मांग appeared first on Live Cities.

  • मोदी को पटखनी देने दिल्ली की गलियों में पैदल ही घूम रहे नीतीश कुमार, CM को देख इलाके के लोग रह गए हैरान

    लाइव सिटीज पटना: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के खिलाफ अभी से ही माहौल तैयार हो रहा है. देश में विपक्ष की एकजुटता के अपने मिशन में नीतीश कुमार ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं से मुलाकात की. दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से मिलन के क्रम में आज सबसे पहले सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. इस दौरान सीएम नीतीश दिल्ली की गलियों में कुछ दूर तक पैदल ही चले. अपनी गलियों को बिहार के सीएम को इस तरह पैदल चलते देख लोग हैरान रह गए.

    दरअसल दिल्ली दौरे के तीसरे दिन आज नीतीश कुमार कई और विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसी दौरान सीएम नीतीश सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिलने पहुंचे. सीएम नीतीश लक्ष्मी नगर मेट्रो के पास अपने काफिले से उतरे और वहां से पैदल ही गलियों से होते हुए सीपीआई एमएल के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. बिहार के सीएम नीतीश कुमार को गलियों में पैदल चलते देख इलाके के लोग भी हैरान रह गए. दिल्ली की गलियों में पैदल चलकर सीएम ने साफ संकेत दे दिया है कि आगे बीजेपी की राह बहुत मुश्किल होने वाली है.

    बुधवार को सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात करने के बाद सीएम नीतीश कुमार दोपहर 3:30 बजे एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने वाले हैं. वहीं शाम 5:15 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे और देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की.

    इससे पहले मंगलवार को दिल्ली दौरे के दूसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से से मुलाकात की. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला से भी मिले. वहीं दिल्ली में अखिलेश यादव, सीएम अरविंद केजरीवाल और लेफ्ट नेताओं से नीतीश कुमार ने मुलाकात की और BJP के खिलाफ रणनीति पर चर्चा हुई.

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.

    The post मोदी को पटखनी देने दिल्ली की गलियों में पैदल ही घूम रहे नीतीश कुमार, CM को देख इलाके के लोग रह गए हैरान appeared first on Live Cities.

  • पटना: आधी रात को अस्पतालों का हाल जानने निकले तेजस्वी यादव, हालात देख भड़के, आज बुलाई आपात बैठक

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार की आधी रात के वक्त मास्क और टोपी पहनकर पटना के सरकारी अस्पतालों का अचानक से निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने राजधानी के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था देखकर स्वास्थ्य मंत्री हैरान रह गए और कार्रवाई का भरोसा दिया. यहां उन्होंने व्यवस्था की खामियों को काफी करीब से देखा और अधिकारियों और डॉक्टरों की जमकर क्लास लगाई. सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद आज यानी बुधवार को डिप्टी सीएम व स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने व्यवस्था में सुधार को लेकर स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

    दरअसल उपमुख्यमंत्री सह स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार की आधी रात के वक्त पटना के पीएमसीएच, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. अस्पताल की व्यवस्था देखकर स्वास्थ्य मंत्री हैरान रह गए. निरीक्षण के बाद आज यानी बुधवार को तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में जिलाभर के अधिकारीयों को बुलाया गया है. आज तेजस्वी यादव स्वास्थ्य व्यवस्था पर चर्चा करेंगे. तेजस्वी ने हॉस्पिटल में काफी गंदगी देखी, जिससे वे काफी नाराज हुए. इस पर एक्शन लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. माना जा रहा है कि व्यवस्था में सुधार को लेकर उन्होंने स्वास्थ्य के सभी बड़े अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

    मरीजों ने तेजस्वी यादव के सामने काफी शिकायत रखी थी, जिससे तेजस्वी यादव काफी नाराज हुए और उन्होंने लोगों की शिकायतें भी नोट की. इसके बाद तेजस्वी ने खुद इस पर एक्शन लिया और वे सीधे अस्पताल पहुंच गए. वहां मरीजों और उनके परिजनों से स्वास्थ्य मंत्री को सबकुछ दिखाया और फरियाद की. जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया. दरअसल उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बीती रात करीब 12 बजे पीएमसीएच पहुंच गए. स्वास्थ्य मंत्री को अचानक अस्पताल में देखकर वहां मौजूद डॉक्टर्स और कर्मचारियों में हड़कम मच गया. पीएमसीएच में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कई वार्डों का निरीक्षण किया, इस बीच जहां भी व्यवस्था में कमी दिखी वहां उन्होंने कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई. पीएमसीएच के बाद उन्होंने गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया.

    बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना में देर रात PMCH, गार्डिनर और गर्दनीबाग अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बताया कि दो अस्पतालों में मरीज नहीं थे लेकिन डॉक्टर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में हालात खराब हैं. वहां गरीब लोग इलाज कराने आते हैं और हमें देखना था कि वहां क्या दिक़्कतें हैं. वहां दवा, साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं थी और हर चीज में लापरवाही पाई गई, इस पर कार्रवाई होगी. पीएमसीएच बिहार का सबस बड़ा अस्पताल है, लेकिन डॉक्टर के नाम पर एक-दो जूनियर डॉक्टर दिखे. अस्पताल में स्वाथ्य मैनेजर की जगह नर्स उनकी ड्यूटी करती नज़र आ रही थीं. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आने की सूचना मिलते ही पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट भी भागते-भागते पहुंचे. तेजस्वी यादव ने उनको देखते ही पूछा, यह क्या हालात है, कैसे काम चलेगा.

    The post पटना: आधी रात को अस्पतालों का हाल जानने निकले तेजस्वी यादव, हालात देख भड़के, आज बुलाई आपात बैठक appeared first on Live Cities.