Category: बैंक

  • राज्य सरकार के खजाने पर आपदा पीड़ित परिवारों का पहला हक है

    बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को दो आपदा पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख की सहायता राशि का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा दिया गया।

    विदित हो कि बिहारशरीफ प्रखंड के सरबहदी गांव निवासी दुलारी देवी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई थी तथा बिहारशरीफ के छोटी पहाड़ी मंसुरनगर मोहल्ला निवासी उषा देवी की मृत्यु आग में झुलस जाने के कारण हो गई थी। मृतिका दुलारी देवी के आश्रित ललन चौधरी, उषा देवी के पति आश्रित दीपक पासवान को एवं सड़क दुर्घटना में मृतक राणा बिगहा निवासी सत्यभान प्रकाश आर्य के आश्रित सुबोध कुमार को पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

    इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ित परिवारों का है।

    इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने मृतक के परिजनों को ढाढस बंधा सांत्वना दिया एवं धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही।

    इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित, जदयू के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय देव, बिहारशरीफ नगर जदयू अध्यक्ष गुलरेज अंसारी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा, जगलाल चौधरी, इमरान रिजवी, युगल किशोर, मुखिया मनोज, मुखिया पप्पु रोहेला, जनार्दन पंडित, सकलदीप कुमार, विश्वास शर्मा, धर्मेंद्र महतो, टुन्नी कुशवाहा, महमूद बख्खो, दिनेश साहू, रंजीत चौधरी, कुमार मंगलम, आलोक, इंदु चौहान, त्रिलोकी कुमार, विनोद कुमार, मुन्ना मांझी, नीरज कुमार, प्रशांत कुमार,शैलेंद्र कुमार आदि लोग मौजद रहें।

  • बैंकों की मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहें हैं वे रोजगारों के सपनें

    बैंकों की मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहें हैं वे रोजगारों के सपनें—राजकुमार पासवान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।
    बिहारशरीफ –राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है कि नालंदा जिले के अधिकांश बैंकों के शाखा प्रबंधक फील्ड ऑफिसर और क्षेत्रीय प्रबंधक के मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहा है। हजारों हजार लघु कुटीर उद्योग खोलनें के लिए जिला उद्योग नालंदा से बेरोजगारों के लिए आवेदन पत्र चयन होता है।

    लेकिन बैंकों के बाबूओं के चलतें और भारतीय स्टेट बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ,और पी.एन.बी., इंडियन बैंक ,बैंक ऑफ इंडिया , केनारा बैंक,यूको बैंक, यूनियन बैंक–एंव प्राईवेट सभी बैकों- इत्यादि बैंकों के शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक के मनमानी से पी.एम.ई.जी.पी.का ऋण नहीं मिलता है।नालंदा जिला के अधिकांश बैंकों में स्थानीय शाखा प्रबंधक और फिल्ड ऑफिसर रहने की वजह से सभी अपने चाहेतें लोगों को मोटी रकम घूस लेकर दलालों के माध्यम से कुछ ना कुछ बेरोजगारों को ऋण देते हैं।

    और जो आवेदक बिना दलाल के माध्यम से बैंक की शाखाओं में जातें हैं उनसे हजारों किस्म के कागजातों को खोजातें हैं। इसी कारण अधिकांश बेरोजगार लोग ऋण लेने से वंचित रह जातें हैं भारत सरकार द्वारा इस योजना में जी.एस.टी. लेने का और जमीन का पेपर का डिट पेपर लेने का कोई नियम प्रावधान नहीं है फिर भी बैंकों के मनमानी और घूस के चलते यह सब पेपर को खोजतें हैं और जो दलाल के माध्यम से जाते हैं उनको किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं खोजा जाता है।चाहे फर्जी क्यों न हो उन्हें लोन मिल जाता है। अगर बैंकों के बाबू आसान तरीकों से एक महीना के अंदर सभी चयनित बेरोजगारों को ऋण मुहैया नहीं देते हैं तो बाध्य होकर सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों और क्षेत्रीय प्रबंधकों के खिलाफ बिहारशरीफ नगर निगम के टाउन में अर्थी जुलूस निकाला जाएगा।राजकुमार पासवान अध्यक्ष- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।..

  • दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के डिफ़ॉल्टर ऋणियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू

    नालंदा जिला अंतर्गत ग्रामीण बैंक के चूककर्ता ग्राहकों को पुनः मौका दिया जा रहा है। वर्तमान में ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा के आह्वाहन पर बैंक स्तर पर “War against NPA अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे लोगो को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वह कर्ज मुक्त हो।

    इस क्रम में नालंदा जिला ग्रामीण बैंक के PDR अधिकारी रविकांत कुमार द्वारा बताया गया कि बैंक में चूककर्ता, डिफॉल्टर को कई मौका दिया गया है कि वह कर्ज मुक्त हों। बावजूद इसके कुछ ऋणी जानबूझकर इसे नजरंदाज कर रहा है। जो ऋणियों के लिए परेशानी की बात है।

    उन्होने बताया की नीलाम पत्र अब ढील देने के मूड में नहीं है और जितने भी वारंट नीलाम पत्र द्वारा जारी किया गया है उसे तामिला हेतु संबन्धित पुलिस थानों जैसे नालंदा, नानन्द, हरनौत, दीपनगर, बिहार थाना, सोहसराय, चेरो, एकंगरसराय, तेलहारा, कल्याणबीघा, मानपुर, बिन्द, रहुई, को निदेशित किया गया है, जिसमे गिरफ्तारी जल्द होगी।

    पूर्व में बिहार थाना द्वारा एक ऋणी को गिरफ्तार किया जा चुका है। बैंक स्तर से लगातार कैंप रखा जा रह है ताकि लोग आसानी से अपना कर्ज चुका सका। ऋणी लोग अपनी नजदीकी शाखा में संपर्क कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

  • बैंकों की मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहें हैं

    बैंकों की मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहें हैं वे रोजगारों के सपनें—राजकुमार पासवान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी।
    बिहारशरीफ –राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है कि नालंदा जिले के अधिकांश बैंकों के शाखा प्रबंधक फील्ड ऑफिसर और क्षेत्रीय प्रबंधक के मनमानी से बेरोजगारों के सपनें चूर हो रहा है।

    हजारों हजार लघु कुटीर उद्योग खोलनें के लिए जिला उद्योग नालंदा से बेरोजगारों के लिए आवेदन पत्र चयन होता है।लेकिन बैंकों के बाबूओं के चलतें और भारतीय स्टेट बैंक, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ,और पी.एन.बी., इंडियन बैंक ,बैंक ऑफ इंडिया , केनारा बैंक,यूको बैंक, यूनियन बैंक–एंव प्राईवेट सभी बैकों- इत्यादि बैंकों के शाखा प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक के मनमानी से पी.एम.ई.जी.पी.का ऋण नहीं मिलता है।

    नालंदा जिला के अधिकांश बैंकों में स्थानीय शाखा प्रबंधक और फिल्ड ऑफिसर रहने की वजह से सभी अपने चाहेतें लोगों को मोटी रकम घूस लेकर दलालों के माध्यम से कुछ ना कुछ बेरोजगारों को ऋण देते हैं।और जो आवेदक बिना दलाल के माध्यम से बैंक की शाखाओं में जातें हैं उनसे हजारों किस्म के कागजातों को खोजातें हैं।

    इसी कारण अधिकांश बेरोजगार लोग ऋण लेने से वंचित रह जातें हैं भारत सरकार द्वारा इस योजना में जी.एस.टी. लेने का और जमीन का पेपर का डिट पेपर लेने का कोई नियम प्रावधान नहीं है फिर भी बैंकों के मनमानी और घूस के चलते यह सब पेपर को खोजतें हैं और जो दलाल के माध्यम से जाते हैं उनको किसी प्रकार के कोई कागजात नहीं खोजा जाता है।चाहे फर्जी क्यों न हो उन्हें लोन मिल जाता है।

    अगर बैंकों के बाबू आसान तरीकों से एक महीना के अंदर सभी चयनित बेरोजगारों को ऋण मुहैया नहीं देते हैं तो बाध्य होकर सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों और क्षेत्रीय प्रबंधकों के खिलाफ बिहारशरीफ नगर निगम के टाउन में अर्थी जुलूस निकाला जाएगा।राजकुमार पासवान अध्यक्ष- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा।..