Category: बैठक

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद की बैठक संपन्न।

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नालंदा जिला परिषद की बैठक बिहारशरीफ के राहुल भवन में हुई।कामरेड राम नरेश पंडित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद के सदस्य कामरेड प्रमोद प्रभाकर ने बताया आज पूरी दुनिया के अंदर आर्थिक मंदी और युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है देश के अंदर मनुवादी शक्तियों का बोलबाला है आर एस एस का एजेंडा पूरे देश में लागू किया जा रहा है राष्ट्रीय संपत्तियों को दो और हम दो हमारे दो के बीच बांटा जा रहा है।

    संविधान खतरे में लोकतंत्र खतरे में है ऐसी परिस्थिति में कम्युनिस्ट पार्टी का महत्वपूर्ण कर्तव्य है की केंद्र सरकार को 24 में बदल देना और एक जनवादी किसानों मजदूरों का सरकार स्थापित करना इसके लिए 18 से 24 दिसंबर तक सत्याग्रह आंदोलन चलेगा बैठक को जिला मंत्री राज किशोर प्रसाद आलोक कुमार रामनरेश प्रसाद सत्येंद्र कृष्ण रामप्रवेश सिंह डॉ मनोज कुमार सकलदेव यादव दिगंबर वकील हिमांशु लालती देवी सरोज देवी सुरेश प्रसाद शिव कुमार यादव मोहन प्रसाद लक्ष्मी नारायण सिंह दिनेश सिंह प्रकाश पाल विजय चौधरी सत्य प्रकाश कंचन देवी कालू रविदास आदि ने संबोधित किया साथियों ने नारा लगाया अधिकारों का देश का संविधान बचाओ ।

  • शिक्षा समिति कि बैठक में बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने पर जोर।

    नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी में विधालय शिक्षा समिति कि बैठक वार्ड सदस्य प्रतिनिधि महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के अध्यक्षता में हूमाना पिपुल टु पिपुल इंडिया के राजीव कुमार रंजीत कुमार के उपस्थिति में बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने एवं अन्य कार्य के लिए सम्पन्न हुई। ईस बैठक में शामिल मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि आज आमजनों को सुविधा उपलब्ध सरकार के द्वारा कराई जा रही है

    जिसमें बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने में सहायक हो लेकिन बदले में बच्चों को विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने के बजाय कम हो रही है इसके लिए जिम्मेदार अभिभावक है वो अपने बच्चे पर ध्यान नहीं दे कर दो बक्त कि रोटी के जुगाड़ में लगे रहते हैं इसलिए बच्चों को विद्यालय में उपस्थित कम हो जाती है जबकि बच्चे देश और समाज का आने वाले भविष्य हैं और आने वाले समय में ईनके कंधे पर देश परिवार और समाज कि जिम्मेदारीया होगा।

    हम सब मिलकर समाजिक सरोकार रखने वाले लोग सभी बच्चों को विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र पर भेजने कि कोशिश करें यही सच्चा प्रेम और पुजा है मंदिर मस्जिद चर्च गुरुद्वारा से बड़ा विद्यालय है इनमें सभी लोग शामिल भगवान रूप में है। राजीव कुमार हुमाना पिपुल टु पिपुल इंडिया के सहयोगी ने बताया कि विद्यालय में उपस्थित बढ़ाने एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए हम सब मिलकर समाजिक कार्यकर्ता तात्पर्य है अभिभावक का सहयोग मिलेगा तो बच्चे प्रगति कि ओर बढ़ेंगे। ईस कार्यक्रम में शामिल प्रधानाध्यापक कुमारी चंचला सिन्हा प्रति कुमारी सुधांशु कुमार अजय पांडेय अनिता देवी बिक्की कुमार के साथ अन्य लोग शामिल थे।

  • बाल संरक्षण समिति व टास्क फोर्स का बैठक हुई संम्पन्न

    परियोजना अन्तर्गत सेव द चिल्ड्रेन/यूनिसेफ के तहत जिला समन्वयक रवि कुमार एवं प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी के सहयोग से तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता चंदा कुमारी, बीडीओ श्री लक्ष्मण कुमार व सी डी पी ओ शिखा कुमारी सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की त्रिमासिक बैठक की गई।
    जिसमें मुख्य चर्चा के विन्दु निम्न प्रकार हैं-

    व्यक्तिगत परिचय देकर सभी का अभिवादन किया गया। प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति गठन के उद्देश्य तथा प्रखंड, पंचायत ,वार्ड स्तरीय संरचना पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें समिति के अध्यक्ष प्रमुख जी,उपाध्यक्ष उपप्रमुख ,सचिव सीडीपीओ तथा प्रखंड स्तरीय सभी हितधारक सदस्य होते हैं तथा पंचायत व वार्ड स्तर पर बाल संरक्षण समिति गठन हेतु प्रखंड कार्यालय के निर्देशन में नियत तिथि को किया जाय इस पर जोर दिया गया।ताकि जमीनी स्तर पर बाल हिंसा की रोकथाम हो और बाल अधिकार बच्चों को मिल पाए।

    पुनः जिला समन्वयक समन्वयक रवि कुमार द्वारा बाल अधिकार पर जानकारी देने के बाद, बाल श्रम, बाल शोषण, बाल व्यापार , बाल विवाह इत्यादि से हाने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए निजात हेतु समाज में व्यवहारिक परिवर्तन लाने की बात की गई।

    समस्याओं का निजात हेतु चाइल्ड लाईन नम्बर-1098, महिला हेल्प लाइन नम्बर-181 एवं बाल श्रम हेतु व्हाट्सएप नम्बर-9471229133 ,पुलिस नम्बर -100 तथा बाल श्रम अधिनियम को जोड़ते हुए बताया गया कि यदि कोई बाल मजदूरी करते पकड़ा गया तो 20 से 50 हजार रुपए तक जुर्माना और छः माह से दो साल तक सजा का प्रावधान है यदि बाल विवाह करते पकड़ा गया तो एक लाख रुपए जुर्माना और दो साल का सश्रम काराबास हो सकता है।

    अंत में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पंचायत/वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का गठन करके प्रति माह में एक बार बैठक की जाएगी।ततपश्चात सभी उपस्थित लोगों द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम और बाल हिंसा की रोकथाम हेतु शपथ लेते हुए सह अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा करके धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आज की कार्यवाही को समापन किया गया। इस मौके पर प्रखंड उप प्रमुख राकेश रंजन , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी प्रतिनिधि कंचन कुमारी,जीविका से बीपीएम राज कमल दास, मुखिया, पंचायत समिति,महिला पर्यवेक्षिका, अन्य प्रखंड स्तरीय हितधारक एवं पंचायत प्रतिनिधि की सफल भागीदारी रही।

  • बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बैठक आहूत

    आज प्रखंड शाखा नूरसराय नालंदा की बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमती नीलम कुमारी ने किया बैठक को संबोधित करते हुए मोहम्मद आजम अहमद अनुमंडलीय मंत्री बिहार शरीफ ने बताया कि 29 नवंबर 2022 एवं 10 दिसंबर 2022 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम निर्धारित की गई है माननीय स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग एवं माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगों को लेकर महा धरना का विशाल प्रदर्शन होना तय किया गया है

    जिस को सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी को एकजुट होकर इस महा धरना एवं विशाल प्रदर्शन में शामिल होना है महा धरना एवं विशाल प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नूरसराय के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लगभग 40 से 50 लोग भाग लेंगे की मुख्य मांगों में पुराना पेंशन सेवा से नियमितीकरण प्रोन्नति आम जनता को स्वास्थ्य का अधिकार संविदा ठेका कर्मियों स्कीम वर्कर को ₹26000 प्रतिमाह देने समेत अन्य मुद्दों पर लोगों ने अपने अपने विचार प्रकट किए इस बैठक में उपस्थित मोहम्मद शाहिद हुसैन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक डीसीएम साधना कुमारी एवं रेनू कुमारी सुलेखा सिन्हा संगीता कुमारी निर्मला कुमारी सुशीला कुमारी एएनएम एवं कर्मियों ने भाग लिया

  • बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ

    बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा नालंदा का कार्यकारिणी की बैठक जिला संघ कार्यालय सदर अस्पताल बिहार शरीफ मे आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष नदीम ने कहा कि बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 46 वाॅ राज्य सम्मेलन 11-13 नवंबर 22 को पटना मे सम्पन्न हुआ जिसमे नालंदा जिला से संजय कुमार राज्याध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह संयुक्त मंत्री संघर्ष समिति एव मीना कुमारी उपसंयोजिका के पद पर निर्वाचित हुए हैं का मै नालंदा की धरती पर स्वास्थ्य कर्मियो की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूॅ ,स्वागत करता हूँ।

    अध्यक्ष के अनुरोध पर संजय कुमार जिलामंत्री सह राज्याध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य संघ के निर्णयानुसार 29 नवंबर को पुराना पेंशन,सेवा का नियमितीकरण,प्रोन्नति , आम जनता को स्वास्थ्य का अधिकार देने , संविदा-ठेका कर्मियो , स्कीम वर्कर्स को 26000/रू प्रतिमाह न्यूनतम वैधानिक मज़दूरी सहित अन्य सवालो को लेकर माननीय स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के समक्ष महाधरना का कार्यक्रम निर्धारित है ।

    10 दिसम्बर 22 को बिहार राज्य आशा एव आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले आशा कार्यकर्त्ताओ की छटनी पर रोक लगाओ ,आशा को सरकारी सेवक का दर्जा दो सहित कई मांग को लेकर माननीय मुख्यमन्त्री बिहार सरकार के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है ।संघनीति के साथ कार्यक्रमो को सफल बनाया जाय।
    उपस्थित सदस्यो ने संघ के राज्य सम्मेलन मे निर्वाचित पदाधिकारीगण का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि राज्य संघ के प्रस्ताव का हम समर्थन करते है ,हमसभी बङी संख्यावल के साथ पटना पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायेगे ।बैठक को राजेश कुमार सिंह, मीना कुमारी , अरविंद कुमार रमेश कुमार,अभिशेक राज, ,विरेन्द्र कुमार,राजीव रंजन,मो आजम,नीलम कुमारी,ज्योत्सना कुमारी प्रेमलता कुमारी ,सुषमा कुमारी, वीभा कुमारी ने भी संबोधित किया ।

  • जदयू ने जनसंबाद यात्रा को लेकर की बैठक

    अगामी 18 नवंबर को में बिहार प्रदेश द्वारा आयोजित का जनसंवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को बिहार शरीफ के गढ़पर स्थित जदयू नगर उपाध्यक्ष के भवानी सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनों कार्यकता ने भाग लिया।इस बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर जदयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को जनसंवाद यात्रा के क्रम में पूर्व सांसद मीना सिंह जदयू एमएलसी संजय सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम के क्रम में बिहारशरीफ में कार्यक्रम आयोजित है। यह कार्यक्रम बिहार शरीफ टाउन में 18 नवंबर को प्रस्तावित है।

    इसी जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को लेकर बिहारशरीफ गढ़पर स्थित भवानी सिंह के आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी जदयू कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि इस जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरीके से प्रयास करेंगे और इस कार्यक्रम को पूरे जिले में संपन्न कराने का प्रयास करेंगे। जदयू नेता भवानी सिंह ने कहा कि आगामी 18 नवंबर को बिहारशरीफ के टाउन हॉल में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में इस बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना एवं सामाजिक समरसता पर भी चर्चा की जाएगी।

    इस बैठक में शंभू सिंह, जीवनबाबू राजपूत, बबलू सिंह, विरण सिंह, अशोक कुमार,रवि सिंह के अलावे कई गण्यमान लोग मौजूद रहे।

  • निजी कार्यालय में नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन का एक बैठक

    बिहार शरीफ के चोरा बगीचा स्थित निजी कार्यालय में नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन का एक बैठक आहूत की गई। इस बैठक में मुख्य रूप से नालंदा जिला अध्यक्ष एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ का चुनाव किया गया। इस चुनाव में सर्वसम्मति से दिवाकर यादव को अध्यक्ष विजय यादव को उपाध्यक्ष एवं लवकुश यादव को कोषाध्यक्ष चुना गया। वह चुनाव संपन्न होने के बाद अध्यक्ष दिवाकर यादव ने कहा कि जितने भी हमारे ट्रक एवं ट्रैक्टर के साथी हैं वह नियमों को पालन करते हुए ओवरलोड वाहन न चलाएं और एक दूसरे का सहयोग भी करे। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र इलाकों में जितने भी चालक ओवरलोड वाहन चला रहे हैं सभी वाहन चालक अंडर लोड वाहन चलाएं।

    इससे ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक की जो समस्या है वह समस्या भी दूर रहेगी। आए दिनों जो पुलिस के द्वारा ओवरलोड के नाम पर वाहन चालकों को परेशान किया जाता है। इन समस्याओं को लेकर भी एसोसिएशन के द्वारा बैठक किया जाएगा। वाहन चालको से अनुरोध किया गया कि आप सभी अपने वाहन से जुड़े सभी प्रकार के कागजातों को भी मजबूत रखें ताकि पकड़े जाने पर किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो। वही इस चुनाव के पूर्व एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें नालंदा जिले के लगभग प्रखंडों के ट्रक एवं ट्रैक्टर चालकों ने इस बैठक में शिरकत करके अपनी अपनी समस्याओं को बताने का भी काम किया।

  • फसल अवशिष्ट प्रबंधन अंतर्रविभागीय समिति की जिला टास्क फोर्स की वैठक

    फसल अवशिष्ट को खेतों में जलाने पर की गई कार्रवाई.
    30 किसानों के डी बी टी पर रोक लगाई गई.

    जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर के अध्यक्षता में फसल अवशिष्ट प्रबंधन के अंतर्विभागीय समिति की जिला टास्क फोर्स की वैठक संपन्न हुई.

    जिला कृषि पदाधिकारी ने कंवाइन हार्वेस्टर के मालिकों की सूची जिला पदाधिकारी को समर्पित किया.
    जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि इन लोगों के साथ वैठक कर इन्हें निदेशित करें कि फसल काटने के पूर्व ये अपना तथा किसानों के शपथ पत्र फसल अवशिष्ट नहीं जलाने का देंगें.जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया वैसे सभी किसान समन्वयक/किसान सलाहकार/प्रखंड कृषि पदाधिकारी जहां फसल अवशिष्ट को जलाने की घटना घटी है के विरुद्ध कार्रवाई करें.उन्होंने यह भी निदेश दिया कि अगर जिला स्तर के जांच में फसल अवशिष्ट जलाने की घटना की जानकारी मिलती है तो सभी संबंधित किसान सलाहकार,किसान समन्वयक तथा प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई करते हुए वेतन अवरुद्ध की जाएगी.

    जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि किसान चौपाल को कारगर बनाएं तथा उसमें फसल अवशिष्ट प्रबंधन की जानकारी किसानों को दें तथा इसे जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताएं.वैठक में वन विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे फसल जलाने पर वन को होने वाले नुकसान की जानकारी लोगों को दें.

    स्वास्थ्य विभाग को निदेश दिया गया कि ए एन एम तथा आशा कार्यकर्ता के द्वारा फसल अवशेष जलाने पर बच्चों के स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी लोगों को दें.
    शिक्षा विभाग को निदेश दिया गया कि फसल अवशेष को जलाने से होने वाले दुष्प्रभाव की जानकारी माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में इससे संबंधित अध्याय जोड़कर कराएँ तथा बच्चों के बीच इससे संबंधित विषयों पर बाद-विवाद प्रतियोगिता कराएँ.

    पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग को निदेश दिया गया कि फसल कटने पर पशुओं द्वारा फसल अवशेष को चारा के रूप में प्रयुक्त होने के लिए लोगों को जागरूक करें.सहकारिता विभाग को सभी पैक्स तथा पंचायतीराज को सभी पंचायत सरकार भवन में फ्लैक्स के माध्यम से फसल अवशिष्ट प्रबंधन की जानकारी देने का निदेश दिया गया.

    जीविका दीदी के द्वारा फसल अवशेष को जलाने के दुष्प्रभाव की जानकारी लोगों को देने के लिये डी पी एम जीविका को निदेशित किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी ने फसल अवशेष जलाने वाले कृषकों जिनको डी बी टी लाभ से बंचित किया गया है कि सूची उपलब्ध करायी जो निम्न है:-

    चंडी प्रखंड के बढौना पंचायत के अरविंद प्रसाद पिता इन्द्रदेव प्रसाद,इन्द्रदेव गोप पिता ईश्वर गोप, नरेश यादव पिता देवनंदन गोप,राजनारायण कुमार पिता सुखदेव प्रसाद, शैलेन्द्र गोप पिता बोधी गोप, विजय कुमार पिता हरिहर प्रसाद, रामानुज प्रसाद पिता जीवन सिंह, माधोपुर पंचायत के अमन कुमार पिता उमाशंकर प्रसाद, बिनोद कुमार पिता चौधरी महतो, इंद्रजीत कुमार पिता भतू महतो, इन्द्रजीत कुमार पिता विनोद प्रसाद, कुमार विनय वर्मा पिता अशोक कुमार, मनोज कुमार पिता किशोर प्रसाद, मोहित कुमार पिता मनोज कुमार, मुन्ना प्रसाद पिता केदार प्रसाद, राजीव रंजन कुमार सिन्हा पिता आशुतोष कुमार, राजो केवट पिता सुखु केवट, संजय कुमार पिता बालबृंद प्रसाद, सालेपुर पंचायत के गौतम कुमार पिता भूषण सिंह, राजा सिंह पिता रामरूप सिंह, सकलदीप सिंह, सकलदीप सिंह पिता संतोखी सिंह, हरनौत प्रखंड के कोलावां पंचायत के अमरेश कुमार पिता राम स्वार्थ सिंह, विपिन कुमार पिता रामब्रिक्ष सिंह, नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत के अजित कुमार पिता मंगल दयाल सिंह, प्रीतम प्रसाद पिता
    शनिचर महतो, वरुण कुमार पिता बालेश्वर जमादार ,मनोज कुमार पिता गया प्रसाद, नवीन कुमार पिता भागवत प्रसाद, राजकुमार प्रसाद पिता मंगल दयाल सिंह, रामा जमादार पिता बुधनी जमादार.

    जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया कि लगातार इसकी निगरानी करते रहें तथा दोषी किसानों के डी बी टी रोकने की कार्रवाई करते रहें.उपर्युक्त वैठक में उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

  • 5 सूत्री मांगों को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल रहुई अंचलाधिकारी से मिले।

    रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर के वासियों के उजाड़ने की साजिश को विफल करने हेतु भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रहुई अंचलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव राज किशोर प्रसाद राज कमेटी के सदस्य सत्येंद्र कृष्णन एवं प्रखंड के अंचल मंत्री कॉमरेड सकलदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में 7 सदस्य शिष्टमंडल ने अंचलाधिकारी को 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिवनंदन नगर के दलित निवासी जो 50 वर्षों से वहां रह रहे हैं उनको अतिक्रमण के नाम पर मुक्त करने का नोटिस को वापस लिया जाए।

    जब तक इन दलितों, भूमिहीनों को अलग मकान बनाकर नहीं दिया जाता तब तक इनको वहां से नहीं हटाया जाय। शिवनंदन नगर सोंनसा पंचायत के लगभग 50 वर्षों से बसा हुआ है इन तमाम गरीबों के पास एक डिसमिल भी जमीन नहीं है। वहीं दूसरी तरफ l सामंती गरीब विरोधी ताकते हैं वे लोग सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर सैकड़ों मकान(दो मंजिला) बनाए हुए हैं। उनको हटने के लिए कोई नहीं कहता है। प्रतिनिधिमंडल ने अंचलाधिकारी से मांग किया है कि वैसे तमाम लोग जो इस तरह के जमीन को अतिक्रमण किए हुए हैं उनको भी अतिक्रमण से मुक्त किया जाना चाहिए दूसरी ओर प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि सैकड़ों लोग भूमिहीन है खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं सरकारी कानून के मुताबिक उनको जमीन खरीद कर 3 डिसमिल दी जाए।

    साथ ही साथ प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि जिस का मुकाबला करते हुए ये लोग कहीं अलंग, तालाब, नाला के निकट अपने जीवन का निर्वहन कर रहे हैं एक दिन भी ऐसे लोग वहां निवास नहीं कर सकते हैं और वैसे जगह से भी जब आप हटा रहे हैं तो उनको जीने का कोई हक नहीं है वह मर ही जाना चाहेंगे आप हटाइए और लोग अपनी जान देकर इन तमाम बातों पर अंचलाधिकारी ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कहा कि हम जब तक इन गरीबों को अलग भूमि का बंदोबस्ती नहीं कर देंगे तब तक उन्हें हम नहीं हटाएगें।

    प्रतिनिधिमण्डल को रहुई अंचलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया, उसके बाद शिवनंदन नगर जाकर एक आमसभा भी किए जिसकी अध्यक्षता रामपदारथ पासवान ने किया मीटिंग में बिकी कुमार साकेत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे उन्होंने संकल्प लिया की इस ऐतिहासिक जमीन से जो हमारे साथियों ने बलिदान देकर इसको बनाया है हम मर मिट सकते हैं जान दे सकते हैं लेकिन हमको इस जगह से हटने को चाहेगा तो हम उस को कुचल कर रख देंगे आम सभा को जिला मंत्री राजकिशोर प्रसाद अंचल मंत्री सकलदेव प्रसाद यादव एवं राज्य कमेटी के सदस्य सत्येंद्र कृष्णाम ने संबोधित किया।

  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राजगीर अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल कमेटी राजगीर का अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया।बैठक की अध्यक्षता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने किया कार्यालय का उद्घाटन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद एवं राज्य कमेटी के सदस्य कॉमरेड सत्येंद्र कृष्णन ने संयुक्त रूप से किया।कार्यालय का उद्घाटन करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि राजगीर अंचल कमेटी के लिए जमीन बहुत दिनों से उपलब्ध था लेकिन आर्थिक कारणों से इसकी भरपाई अब तक नहीं की जा सकी थी और अब एक ऐतिहासिक जगह पर जहां पूरे विश्व के लोग आते हैं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अपनी जमीन पर अपना कार्यालय प्रारंभ हो गया

    इसके निर्माण में राजगीर अंचल कमेटी के सचिव लक्ष्मी नारायण सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरीय अधिवक्ता मिथिलेश कुमार एवं राज कमेटी सदस्य सत्येंद्र कृष्णा तथा प्रिय साथी कामरेड विनोद बिहारी की अहम भूमिका रही श्री प्रसाद ने बताया कि आज देश के अंदर फिरका परस्ती ताकतों का मनोबल जब से मोदी की सरकार आर एस एस की सरकार बनी है देश के अंदर अराजकताका माहौल है जनता के मुुख्य सवालों को महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पढ़ाई लिखाई और दवाई जैसे सवालों से ध्यान भटकाने के लिए हिंदू बनाम मुस्लिम हिंदुस्तान बनाम पाकिस्तान धार्मिक उन्माद फैलाकर के देश की जनता को भ्रमित करके किसानों और मजदूरों के आमदनी का एक बड़ा हिस्सा इन्होंने हिंदुस्तान के अंदर जा रे दार पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया

    यहां की जनता की गाढ़ी कमाई को विजय माल्या नीरव मोदी,रीश्री अग्रवाल जैसे इनके चहेते 45 हजार करोड़ से भी ऊपर ले भागा लेकिन आज हिंदुस्तान के अंदर जो किसान और मजदूर 10000,50000 कर्ज लिए हैं उनको जेल भेजा जा रहा है ऐसी परिस्थिति में उन्होंने बतलाया कि लाल झंडे की एकता और और पूरे देश के अंदर मनपसंद ताकतों को एकता बनाकर के 2024 में हमारा एक ही उद्देश्य होगा कि मोदी सरकार को उखाड़ के सात समुद्र पार फेंक देना है aur देश के अंदर किसानों और मजदूरों का राज्य स्थापित करना होगा सभा में अन्य लोगों के अलावा लालती देवी सरोज देवी जगदीश प्रसाद बलदेव चौधरी आशा देवी कामेश्वर रविदास लक्ष्मी नारायण सिंह रामानुज कुमार सरो देवी राजेंद्र राजवंशी अजय पासवान सोना देवी मिथिलेश कुमार अधिवक्ता विनोद बिहारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे कॉमरेडश्री कृष्ण ने बताया कि 1 जनवरी तक इसमें पक्का दीवाल लगाकर गेट का निर्माणपानी एवं शौचालय की व्यवस्था करने की गारंटी यहां के साथियों ने मुख्य रूप से संकल्प लिया जिसमें खास करके विनोद बिहारी लक्ष्मी नारायण सिंह मिथिलेश कुमार आनंदी शर्मा बलदेव चौधरी लालती देवी ने मुख्य भूमिका अदा किया।