नालंदा जिला के प्रखंड राजगीर में कबीर मठ में बहुजन सेना द्वारा एक बहुजन महापंचायत का आयोजन किया गया। आज के इस महापंचायत में नालन्दा, नवादा व गया जिला के सैंकडो़ लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आज हम आजादी के अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि आजादी के 75 साल बाद भी हम बहुजनों (एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों) का हक अधिकार सुरक्षित नहीं है। राज्य व केंद्र सरकार जब चाहता है तब न्यायालय का सहारा लेकर हमारे हक अधिकार को समाप्त कर देता है। जिसका ताजा उदाहरण है पटना उच्च न्यायालय द्वारा नगर निकाय के चुनावों में अतिपिछडो़ की आरक्षण समाप्त करना। और न्यायालय ऐसे अवसरों की तलाश में खडी़ रहती है, क्योंकि न्यायालय में कॉलेजियम सिस्टम के कारण वही लोग न्यायकर्ता के रूप में बैठे हैं, जो सदियों से हमारे दुश्मन रहे हैं और जो कभी नहीं चाहते हैं कि बहुजन लोग अपने हक अधिकार को प्राप्त करे और आगे बढ़े।
इस मौके पर बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने राजगीर के कबीर मठ ऐतिहासिक भूमि ज्ञान की धरती पर बहुजन सेना के बैनर तले बैठक की गई इस बैठक से आवाहन करते हुए कहा कि न्यायपालिका में कंजियम सिस्टम प्रणाली को समाप्त किया जाए ताकि अन्य समाज के लोग जज बन सके पूरे बिहार में समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए सभी गरीब वोटरों को पर महीना 10000 रुपैया सरकार देने का काम करें इन्हीं पांच सूत्री मांगों को लेकर अगले महीना 15 नवंबर को पटना के गर्दनीबाग में महाधरना दिया जाएगा
इस अवसर पर बहुजन सेना , प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास, ऋषिराज कुमार, व वलराम दास जिला सचिव महेंद्र प्रसाद इन लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक न्यायपालिका में कॉलेजियम सिस्टम रहेगा तब तक हम बहुजनों को उचित न्याय नहीं मिलने वाला है, इसलिए जितना जल्द हो सके इस कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त किया जाना चाहिए।
आज के इस बहुजन महापंचायत में इन्दल चौधरी, मनोज मांझी, सुरेन्द्र प्रसाद तरुण, इन्द्रदेव प्रसाद, होरिल दास, अमर कुमार, इत्यादि लोगों ने भाग लिया।
Category: बैठक
-
राजगीर के कबीर मठ में बहुजन सेना की बैठक संपन्न।
-
रॉयल पैलेस होटल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी।
बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित रॉयल पैलेस होटल बारादरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक आगामी 20/10/ 2022 को समय 10 बजे से होगी। बैठक में आगामी 26 नवंबर को राजगीर के प्रस्तावित मेला मैदान में किसान महापंचायत को सफल बनाने एमएसपी पर कानून बनाने मुफ्त बिजली देने कर्ज माफ करने किसानों पर से आंदोलन के क्रम में हुए झूठे मुकदमे वापस लेने। बिहार में बंद मंडियों को पुनः चालू किया जाए आदि मुद्दों पर चर्चा होगी इस बैठक में चंद्रशेखर प्रसाद शाहनवाज जैनेंद्र कुमार कल्लू सिंह वी पी सिंह सुरेंद्र यादव रामदेव चौधरी आदि लोग उपस्थित रहेंगे।
राजगीर के मेला मैदान में किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए यह राज्य स्तरीय बैठक होगी इस बैठक में किसान महापंचायत का अंतिम रूप देते हुए कोर कमेटी का गठन एवं संचालन समिति बनाई जाएगी।इस किसान महापंचायत में देश एवं राज्य स्तरीय जिला स्तरीय किसान प्रतिनिधियों एवं का जमावड़ा होगा। -
जिला फुटबॉल एसोसिएशन, फुटबॉल लीग मैच के लिए बैठक बुलाया
जिला फुटबॉल एसोसिएशन के ऑफिस में फुटबॉल लीग मैच के लिए मीटिंग की गई इस बैठक में जिला के सभी टीम के कैप्टन को बुलाया गया अतः लीग मैच के कुछ नियम को फॉलो करने के लिए बात को रखा गया |
लीग मैच कराने की तिथि को लेकर चर्चा चली सभी टीमों के कैप्टन ने अपनी अपनी बात को रखी सभी टीम के कैप्टन ने खेल के मैदान को लेकर गम्भीरतापूर्वक जिला फुटबॉल सचिव सर्वर अरमान से कहा कि खेल के मैदान न रहने के कारण हम लोगों को खेलने में कठिनाइयां होती है|अतः इस विषय को लेकर नालंदा जिला अधिकारी महोदय से बात की जाए | जिला फुटबॉल सचिव सर्वर अरमान ने कहा कि नगर निगम चुनाव एवं दुर्गा पूजा को लेकर जिला अधिकारी महोदय अभी व्यस्त होंगे इसीलिए इस समस्या को हम लोग खुद सुलझाए इस मौके पर पूर्व सचिव वसीम अहमद मुनव्वर हसन पवन कुमार मृत्युंजय कुमार अखाड़ा टीम के कैप्टन एवं जेंट्स फुटबॉल के कैप्टन आदि मौजूद थे
-
यादव छात्रावास समाज का धरोहर इसका विकास सबका साथ से संभव होगा
नालन्दा: यादव छात्रावास के नवमनोनित अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद् राजू यादव पर लगाये गये आरोपों को पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह छात्रावास के उपाध्यक्ष रणविजय सिंह यादव ने निराधार एवं तथ्यहीन बताया।
श्री यादव ने कहा विगत 11 सितम्बर को नालन्दा जिला यादव छात्रावास में जिलास्तरिय वैठक कर समाज के लोगों ने सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया था। यहाँ पुर्व से भी अघ्यक्ष एवं अन्य पदो का चुनाव समाज का वैठक कर सर्वसम्मति से ही किया जाता रहा है। इसका राजनीतिक रंग देना उचित नही। यादव समाज के लोग राजद,भाजपा,जदयु एवं अन्य दलों में भी है। राजद नेता द्वारा यह कहना राजू यादव जदयु में है उनका चुनाव अवैध है ये समाज तोड़ने का काम करेगा।उन्होने यह भी कहा राजू यादव जब से अध्यक्ष बने है पुरी निष्ठा के साथ छात्रावास के बिकास में लग गये है। यादव छात्रावास समाज के सभी लोगों का है,इसके बिकास के लिऐ दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करना होगाI एक- दुसरे पर आरोप- प्रत्यारोप से समाज में गलत संदेश जायेगा एवं छात्रावास में गलत माहौल बनेगा,जिससे यहाँ रहकर पढ़ने बाले विधाथियों पर असर पड़ेगा।इसलिऐ उन्होने यादव समाज के सभी लोगों से अपील किया छात्रावास के बेहतरी एवं समाज के धरोहर के लिऐ सब मिल- जुल कर काम करें
-
बहुजन सेना की बैठक संपन्न।
बिहारशरीफ के आनंद मार्ग स्थित एक सभागार में बहुजन सेना का जिला कमेटी की बैठक की गई। आज के इस बैठक में जिला कमेटी के सदस्यों ने आगामी 2 नवंबर को पटना में 5 सूत्री मांगों को लेकर होने वाले राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर व्यापक चर्चा की तथा यह निर्णय लिया कि इसमें नालंदा जिला से अधिक से अधिक संख्या लोगों को शामिल करवाने के लिए हम लोग जनसंपर्क अभियान चलाएंगे।
इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हमारे बहुजन भाई अपने अधिकारों से वंचित हैं। हमारी आबादी 85 से 90% होने के बावजूद भी हम अपने ही देश में याचक बनकर जीवन जीने को मजबूर हैं। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए हमलोग 5 सूत्री मांग को लेकर राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया है ताकि इस गूंगी बहरी सरकार तक हमारी आवाज पहुंचे और वह हमारे अधिकार देने के लिए बाध्य हो।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास ने कहा कि हमारे बहुजन भाई आज भी उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं इसलिए इन्हें हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हमलोग इस 5 सूत्री मांग के माध्यम से इस आंदोलन का आगाज किए हैं। आज के बैठक में जिला महासचिव बाल्मीकि पासवान, जिला सचिव रविशंकर दास, रतन पासवान, राकेश कुमार, दीपक यादव, प्रतिमा देवी, सोनू कुमार, मनोज पंडित सुरेंद्र कुमार इत्यादि लोगों ने भाग लिया।
-
श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ वैठक आयोजित
निर्वाची पदाधिकारी,नगर निगम सह-उप विकास आयुक्त नालन्दा श्री वैभव श्रीवास्तव द्वारा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ वैठक आयोजित किया गया। उन्होंने नाम निर्देशन से लेकर मतगणना तक की समीक्षा सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से किया तथा आवश्यक निदेश दिया।
-
राजगीर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक
जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर के द्वारा राजगीर के डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में डेंगू से बचाव हेतु जिला स्तर पर गठित कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि राजगीर तथा राजगीर से सटे क्षेत्रों में जो डेंगू से प्रभावित है को डेंगू से बचाव हेतु जिला स्तर तथा अनुमंडल स्तर के पदाधिकारियों को विभिन्न कोषांगों के प्रभार देकर तथा अभियान चलाकर डेंगू से लोगों को बचाने के लिये कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उप विकास आयुक्त नालंदा श्री वैभव श्रीवास्तव के अध्यक्षता में फागिंग एवं एंटी लारवा स्प्रे कोषांग का गठन किया गया है। इस कोषांग के द्वारा फागिंग तथा एंटी लार्वा स्प्रे हेतु कर्मियों के कई दल बनाए गए हैं जिन्हें वार्ड स्तर पर कल 10:00 बजे से लगाया जाएगा तथा राजगीर के प्रत्येक वार्ड में उन्हें फागिंग तथा एंटी लार्वा स्प्रे हेतु लगाया जाएगा।
नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर को निर्देश दिया गया कि वे इन सभी कर्मियों को उन्हें एलॉटेड वार्ड में पहुंचाने तथा उनके खाने-पीने का प्रबंध करेंगे। सभी गली गली में घूम कर तथा घरों में घूम कर फोगिंग एवं स्प्रे किया जाएगा। यह अभियान अगले तीन-चार दिनों तक चलेगा। जिला पदाधिकारी नालंदा द्वारा इस अभियान की शुरुआत कल सुबह 10:00 बजे अनुमंडल कार्यालय राजगीर से किया जाएगा। विम्स मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई ,ब्लड तथा प्लेटलेट्स की उपलब्धता को चेक करने के लिए तथा एंबुलेंस की व्यवस्था देखने के लिए एक कोषांग का गठन किया गया है।
अनुमंडल अस्पताल राजगीर में भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर तथा अवर निबंधक राजगीर को प्रशासक के रूप में लगाया गया है ताकि अनुमंडल अस्पताल में साफ-सफाई, ब्लड एवं प्लेटलेट्स की उपलब्धता तथा चिकित्सक की उपलब्धता पर ध्यान रखेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी नालंदा के अध्यक्षता में एक एंबुलेंस कोषांग बनाई गई है जो अनुमंडल अस्पताल राजगीर तथा विम्स मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस की उपलब्धता को सुनिश्चित करवाएंगे तथा एंबुलेंस चालक की उपलब्धता हमेशा तय करेंगे।
डेंगू से संबंधित आवश्यक जानकारी देने हेतु जन जागरूकता कोषांग का गठन किया गया है जो राजगीर के प्रभावित वार्डों में माय किंग करवाएंगे तथा मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण भी कराएंगे। जिला स्तर पर डेंगू कंट्रोल हेतु कंट्रोल रूम कोषांग का गठन किया गया है जो वरीय उप समाहर्ता सुश्री उपासना सिंह के द्वारा चलाया जाएगा। कहीं से भी किसी प्रकार के डेंगू से संबंधित फोन कॉल आने पर उसे संबंधित कोषांगों को बताया जाएगा और उनकी समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर के द्वारा विम्स पावापुरी के निरीक्षण के क्रम में विम्स में खराब साफ-सफाई तथा शौचालय गंदा रहने के कारण विम्स के सुपरिटेंडेंट को जिला पदाधिकारी के स्तर से स्पष्टीकरण दिया गया।
-
माता पिता,वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण अंतर्गत विभिन्न वादो की गई सुनवाई
बिहार माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण नियमावली 2012 के तहत दिनांक 08.09.2022 को अनुमंडल पदाधिकारी, बिहार शरीफ की अध्यक्षता में अधिकरण की बैठक आहूत की गई l इस नियमावली के अंतर्गत माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक को भरण-पोषण, जान की सुरक्षा एवं संपत्ति की सुरक्षा की समस्या होने पर वृद्धजन/वरिष्ठ नागरिक स्वयं अथवा प्रतिनिधि के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष भरण पोषण अधिग्रहण के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त होने के उपरांत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी-सह-सुलह पदाधिकारी के द्वारा दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जाता है तथा उसके बाद विस्तृत जांच प्रतिवेदन जमा की जाती है । जिसके बाद इस अधिनियम के तहत पुत्र को अपने माता पिता के भरण पोषण हेतु राशि निर्धारित की जाती है। राशि जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाती है। आज कुल 16 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें चार मामलों को निष्पादन कराया गया है।
1.वाद सं 17/22 में आवेदिका चांदो देवी पति स्वर्गीय लखन मिस्त्री साकिन राणा बीघा थाना दीपनगर बिहार शरीफ में अंतरिम आदेश पारित करते हुए तीनों विपक्षी को भरण-पोषण के ₹500/- आवेदिका को प्रति माह देने निर्देश दिया गया,साथ ही आज उपस्थित तीनों विपक्षियों द्वारा आवेदिका को कुल 1500 /- रुपए का भुगतान अधिकरण के समक्ष किया गया l
2-वाद संख्या 15/22 आवेदक कालेश्वर चौधरी पिता स्वर्गीय रामधारी चौधरी ग्राम-दीपनगर में अंतरिम आदेश पारित करते हुए दोनों पुत्रों को भरण-पोषण की राशि मो॰ 1500-1500 रूपये प्रतिमाह भुगतान करने का आदेश दिया गया।
3-वाद सं0-07/2022 में आवेदिका पुष्पा देवी पति स्वर्गीय राजेंद्र साहू मोहल्ला सोहडीह थाना सोहसराय मे दोनों पक्षों के बीच सुलह करा कर मामले का निष्पादन किया गया।
4- वाद सं॰-09/2022 आवेदिका कामता देवी पति स्वर्गीय दुलारी शरण सिंह वराडी थाना तेलमर में अंचल अधिकारी हरनौत एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हरनौत को दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का निर्देश दिया गया।
5. वाद संख्या- 10 /2022 सरयूग प्रसाद सिंह मोहल्ला मुरारपुर,वाद संख्या-03/21 गुलाबी देवी ग्राम पूनरा, रहुई, वाद संख्या 06/22 विष्णु साव मोहल्ला मोहदीनगर अंबेर, वाद संख्या 20/22 चंदेश्वर प्रसाद ग्राम नकटपूरा उक्त सभी वाद में विपक्षी के विरुद्ध वारंट निर्गत कर संबंधित थानाध्यक्ष को अगले निर्धारित तिथि में उपस्थित कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
अब तक कुल 65 मामले प्राप्त हुए थे जिसमें कि 52 मामले का निष्पादन किया गया।बैठक में बिहारशरीफ अनुमंडल अंतर्गत सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी- सह- सुलह पदाधिकारी एवं अधिकरण के विधि सदस्यगण मौजूद थे।
-
विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाते हुए इलाके के लोगों के साथ बैठक की ।
जहां नई सरकार बनने के बाद शराब नीति को संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्राइवेट डिटेक्टिव प्रतिनियुक्त करने की घोषणा की गई है ।वहीं दीपनगर के थानेदार मोहम्मद मुस्ताक अहमद द्वारा अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाई जा रही है ।इसी कड़ी में उन्होंने मघड़ा आंगनवाड़ी केंद्र के समीप शराब के सेवन और अवैध शराब के निर्माण के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाते हुए इलाके के लोगों के साथ बैठक की । जिसमें इलाके के सैकड़ों महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया ।
साथ ही साथ उन्होंने एक कमेटी का गठन किया जिसमें मोहल्ले में शराब का सेवन करने वाले और अवैध शराब का निर्माण करने वाले को जागरूक करने और पुलिस को सूचना देने का दायित्व सौंपा गया । इस मौके पर दीपनगर के थानेदार मोहम्मद मुस्ताक अहमद द्वारा सामाजिक बुराई शराब के सेवन और अवैध शराब के निर्माण से होने वाले आर्थिक नुकसान और पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई ।
साथ ही साथ शराब के धंधे से जुड़े लोगों पर सजा के प्रावधान के बारे में भी बताया ।साथ ही उन्होंने कहा कि इस अवैध कारोबार के बाद जो परिणाम होते हैं उसका प्रभाव पूरे परिवार के ऊपर पड़ता है। ऐसे में उन लोगों को इसकी जानकारी जरूरी होना चाहिए ।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अवैध शराब से जुड़े लोग को सरकार द्वारा जीविकोपार्जन के लिए जीविका योजना चलाई जा रही है ।जिससे जुड़कर लोग अपने जीवन यापन कर सकते हैं।
-
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल की कमेटी बिंद का सम्मेलन संपन्न
भाकपा कमेटी बिंद का छठा अंचल सम्मेलन रैदास सामुदायिक भवन के प्रांगण में रामप्रीत रविदास एवं पटेल दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई नालंदा जिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से राज कमेटी सदस्य सत्येंद्र कृष्ण जिला कार्यकारिणी सदस्य राज किशोर प्रसाद जिला मंत्री नरेश प्रसाद शिव कुमार यादव तथा मोहन प्रसाद ने भाग लिया वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज पूरे देश के अंदर बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है संविधान खतरे में है लोकतंत्र खतरे में है मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है किसानों की फसलों का उचित दाम नहीं किसान कर्ज में डूब कर आत्महत्या कर रहे हैं मजदूरों को भरपेट खाना नहीं उनके बच्चे को पढ़ाई लिखाई और खासकर बिहार के अंदर सुखाड़ की जो स्थिति बनी है उसे किसानों के घर का पूंजी ही समाप्त हो गया और हाहाकार किसानों के परिवारों के बीच मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है ऐसी परिस्थिति में वक्ताओं ने बताया कि सरकार से मांग करते हैं कि अभिलंब किसानों को सिंचाई की सुविधा गंगा से नहर लाकर सिंचाई की सुविधा दिया जाए
मजदूरों को प्रतिदिन ₹500 मजदूरी हो बिरधा पेंशन ₹5000 किया जाए सभी बेघरों को प्रधानमंत्री आवास योजना दिया जाए इस तरह से जो बिहार के अंदर महागठबंधन की सरकार बनी है उनको एक टास्क के रूप में लेकर के किसानों मजदूरों और बेकार नौजवानों को हित में काम करें का संकल्प करते हुए मांग की सम्मेलन में अंचल मंत्री शिवलाल पंडित ने कार्य रिपोर्ट लिखित पेश किया जिसमें 15 साथियों ने बहस में भाग लिया और रिपोर्ट को निर्विरोध पारित किया गया 15 सदस्य अंचल कमेटी का निर्माण किया गया तथा 8 सदस्यों का 12:00 13 सितंबर को जिला सम्मेलन जो कटौना में होगा उसके लिए प्रतिनिधि जिला प्रतिनिधि में राजाराम वीरेंद्र मिश्री दास सतीश राम रामप्रीत दास मोती लाल दास रामस्वरूप पासवान कन्हैया मांझी एवं अंचल मंत्री शिवलाल पंडित राजाराम मोती लाल दास रामप्रीत दास पटेल दास वीरेंद्र कुमार कपिल राम राम आशीष दास रामविलास पासवान वार्डन प्रसाद कांति देवी कन्हैया मांझी को बनाया गया इन तमाम साथियों ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए संकल्प लिया कि आगे आने वाले दिनों में तमाम गांवों में हमारा लाल झंडे का संगठन बनेगा और गरीब दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते हुए हम अपनी कुर्बानी भी देंगे लेकिन देश के लिए देश के रक्षा के लिए संविधान के रक्षा के लिए और जनता के तमाम मुद्दों को महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे शिवलाल पंडित को निर्विरोध अंचल मंत्री निर्वाचित किया गया तथा राजाराम को सहायक मंत्री बनाया गयाl