Category: बैठक

  • बहुजन समाज के बैनर तले 3 सितंबर को जिलाधिकारी के समक्ष पैदल मार्च।

    बिहारशरीफ के मनीराम अखाड़ा स्थित मोहल्ला सुराबीपर, अलीनगर, इमादपुर समुदायिक भवन में बहुजन समाज की एक बैठक की गई बैठक में 3 सितंबर को बिहारशरीफ के जिलाधिकारी के समक्ष पैदल मार्च बहुजन समाज के उत्थान बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार शोषण पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता अनुश्रवण समिति सदस्य व अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण के सदस्य सत्येंद्र पासवान ने की।

    दिनांक 3/9/ 2022 को सुबह 10:00 बजे मोड़ा पिचासा से हजारों की संख्या में पैदल मार्च व सभा संबोधन करते हुए सोहसराय, इतवारी बाजार,हॉस्पिटल मोड होते हुए 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय नालंदा को मांगपत्र सौंपकर वापसी क्योंकि नगरनौसा थाना कांड संख्या 30/ 2019 दिनांक 12/7/ 2019 में स्वर्गीय गणेश रविदास के हत्यारे पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को आजीवन कारावास की सजा निचली अदालत के द्वारा सुनाई गई है इसे सम्मान करते हुए राष्ट्रपति महोदय एवं राज्यपाल महोदय बिहार के मुख्यमंत्री महोदय से हम लोग मांग करते है कि गणेश रविदास के हत्यारे को आजीवन कारावास के जगह फांसी की सजा हो।

    इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मौर्य वंश के अंत के बाद पुष्यमित्र शुंग भारत का शासक बना और जो वैदिक धर्म की स्थापना की तब से हमारे बहुजन समाज पर शोषण अत्याचार होते आ रहा है और हम बहुजनों को 6743 जातियों में बांट दिया तब से बहुजन समाज टुकड़े टुकड़े में बंटे हैं समय की पुकार है कि हम बहुजन एकजुट होकर अपने दुश्मनों से लड़े और अपने समाज के उत्थान के बारे में सोचें विजवनपर निवासी विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार उर्फ अंशु की हत्या दिनांक 24/7/2022 को कांड संख्या 344/ 2022 को अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी इस कांड की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए और जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी हो तथा स्पीड ट्रायल के तहत फांसी की सजा हो इस मौके पर बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान रविकांत कुमार राकेश पासवान बहुजन सेना के जिला सचिव महेंद्र प्रसाद श्रवन कुमार विलास रविदास जगदीश रविदास अंकित कुमार लल्लू उर्फ एकलव्य बौद्ध दामोदर रविदास रोबिन रविदास आदि लोग उपस्थित थे

  • पहली सितंबर को काला दिवस मनाएंगे सभी स्तर के शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष

    सामान वेतन, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने आदि को लेकर नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ नालंदा कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पांडेय के द्वारा सूबे बिहार के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आंदोलन को समर्थन करने की आह्वान किया गया है |

    इसी कड़ी मे बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा ने कहा कि एक सितंबर को हीं तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 2003 में पुरानी पेंशन योजना को खत्म कर दिया था जिसके विरोध एवं पुनः लागू करने के समर्थन में 1 सितंबर को काला दिवस मनाया जायेगा और जिले के सभी शिक्षक काली पट्टी बांध कर अपना वेदना व्यक्त करेंगे।

    बैठक को जिला सचिव राणा रणजीत कुमार उपाध्यक्ष संध्या कुमारी अनुमंडल संयोजक,उप संयोजक क्रमशः बिहारशरीफ- संतोष कुमार पाण्डेय – मुकेश कुमार हिलसा जितेन्द्र कुमार – सत्यानंद शर्मा और राजगीर -अरुण कुमार सिंह,कुणाल कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

  • पदधिकारियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वैठक किया गया।

    जिलाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुभंकर के द्वारा राजगीर दौरे के उपरांत हिलसा प्रखंड स्थित सभागार में माननीय जन प्रतिनिधियों,जिला स्तरीय बिभिन्न विभागों के पदधिकारियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वैठक किया गया।
    उन्होंने माननीय जन प्रतिनिधियों से प्रखंड के बिभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं में रह रही कमियों की जानकारी ली तथा उसके पश्चात बिभागीय पदाधिकारियों से पूर्व से प्राप्त शिकायतों के आलोक में समीक्षा किया।

    चायती राज विभाग द्वारा वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के गठन की जानकारी ली गयी।बताया गया कि कुल 205 वार्डों में वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का गठन कर लिया गया है जिसमें 199 का हैंडओवर भी हो चुका है।15 योजनाओं में कार्य नहीं होने तथा इनमें से 03 योजनाओं में राशि निकालने के बाबजूद टावर निर्माण नहीं होने पर मनरेगा कनीय अभियंता पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा सेवा समाप्ति के आदेश दिए गए।

    15वें बित्त आयोग के निधि से नल-जल की नई योजनाओं की समीक्षा की गई।पी एच ई डी तथा पी आर डी द्वारा अभी तक इसमें कोई भी योजना पूर्ण नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी काफी नाराज हुए।लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा 136 चापाकल की मरम्मती के विरुद्ध 82 की मरम्मती की जानकारी दी गयी।जिला पदाधिकारी द्वारा 300 चापाकलों के मरम्मती के आदेश दिए जाने के बाद भी कार्यपालक अभियंता द्वारा मात्र 125 की स्वीकृति विभाग से मांगने पर उनसे स्पस्टीकरण पूछा गया।

    पदधिकारियों तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वैठक किया गया।

    मिर्जापुर के वार्ड नं.1 में करीब 5 महीने से पाइप लाइन के ब्लॉकेज का पता नहीं लगा पाने पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाई।मिर्जापुर के वार्ड नं.10 ,कोरांवा पंचायत के वार्ड नं.7,14 अरपा के वार्ड नं 4 चिकसौरा के वार्ड नं 9 तथा 11 में जलापूर्ति नहीं होने पर फटकार लगाई गई।

    उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ने आवास योजना की समीक्षा की।उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी के स्तर से 9 नीलाम पत्र दायर हुए थे जिसमें वारंट निर्गत किया जाना है।8 जगहों पर सामुदायिक भवन हेतु जमीन चिन्हित किया गया था पर अभी तक भवन निर्माण नहीं हो सका।अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि अगर चिन्हित जमीन ठीक नहीं है तो रद्दीकरण का प्रस्ताव दें।

    कृषि विभाग के समीक्षा में बताया गया कि प्रखंड में धान बिचड़ा आछादन शत-प्रतिशत हो गया है जबकि धान रोपनी 97 फीसदी हो पाया है।जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी से उर्वरक उपलब्धता की जानकारी ली।उन्होंने आदेश दिया कि मांग के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करें।

    लघु जल संसाधन द्वारा 132 नलकूपों के मरम्मती पैसे के अभाव में नहीं होने की जानकारी दी गयी जिस पर जिला पदाधिकारी बिभाग से पत्राचार करने का निदेश दिया।अंचल कार्यालय के समीक्षा में पाया गया कि अप्रैल माह से म्युटेशन हेतु कई आवेदन लंबित है जिसे काफी गंभीरता से लिया गया।

    आपूर्ति कार्यालय के समीक्षा में बताया गया कि कुल 86 दुकानों के विरुद्ध 17 दुकानों का इंस्पेक्शन किया गया है।जिला पदाधिकारी ने इन 17 इंस्पेक्शन रिपोर्ट की जांच करने के निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया।
    उक्त वैठक में अपर समाहर्ता श्री मंजीत कुमार सहित अनुमंडल पदाधिकारी तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता भी उपस्थित थे।

  • अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के चिकित्सकों के साथ वैठक

    जिला पदाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर ने राजगीर अनुमंडल कार्यालय सहित राजगीर के वार्ड नं.10,11 तथा 12 का स्थलीय निरीक्षण किया।जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी,राजगीर, सिविल सर्जन नालंदा,नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर तथा अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के चिकित्सकों के साथ वैठक किया तथा डेंगू से प्रभावित लोगों,क्षेत्रों तथा अस्पताल में की गई व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक निदेश दिया।नगर परिषद तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस हेतु की जा रही कार्यों की समीक्षा की।जिला पदाधिकारी वैठक के उपरान्त डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

    अनुमंडलीय अस्पताल राजगीर के चिकित्सकों के साथ वैठक

    वे राजगीर के वार्ड नं.10,11 तथा 12 में घूम-घूम कर लोगों से मिले तथा उनकी शिकायतों को सुनकर त्वरित आदेश दिया।नालियों तथा गलियों की साफ-सफाई,नालियों में एन्टी लार्वा स्प्रे का छिड़काव,नालियों तथा गलियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा फोगिंग की स्थिति की जानकारी ली।नगर कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि फोगिंग के वक्त वे स्वयं उपस्थित होकर सभी गलियों में फोगिंग करवाएं।

    गंगा उद्वह योजना के तहत जलापूर्ति हेतु नए पाइप लाइन बिछाने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण द्वारा सड़कों के कोड़े जाने तथा पुनः उसे ठीक नहीं करने पर जिलाधिकारी काफी नाराज हुए तथा पी एच ई डी के कार्यपालक अभियंता को तुरन्त राजगीर आकर ठीक करने का निदेश दिया।वार्डों में ठप्प जलापूर्ति पर भी जिलाधिकारी नाराज हुए और उसे शीघ्र ठीक करने का निदेश दिया।

    डेंगू मरीजों के परिजानों से प्राप्त शिकायत पर उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर तथा सिविल सर्जन नालंदा को पावापुरी चिकित्सा महाविद्यालय में जाकर ब्लड की उपलब्धता,ओपीडी की स्थिति का प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

  • उच्चस्थ नेतृत्व के निर्देश के आलोक में नालन्दा जिला जनता दल

    उच्चस्थ नेतृत्व के निर्देश के आलोक में नालन्दा जिला जनता दल (यू0) के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गयी। बैठक बिहारशरीफ के गगन दिवान स्थित महाराजा पैलेश में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला जद(यू0) के अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने की।बैठक राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुई इसके बाद आगत नेताओं का स्वागत किया गया।

    बैठक को मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री चन्द्रसेन ने कहा कि जो आर0सी0पी0 सिंह आज पैतरे बदल रहे हैं वह नीतीश कुमार के द्वारा बनाये हुए मिट्टी के माधों है। वे तो सदा वेतनभोगी रहें। उन्होंने ने एक दिन भी पार्टी के लिए कोई कष्ट नहीं उठाया। उन्होंने कोई त्याग नहीं किया। कोई संघर्ष नहीं किया। पुराने और तपे-तपाये कार्यकत्ताओं का हक काटकर आर0सी0पी0 जी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया था।

    उनसे श्री नीतीश कुमार को बहुत उम्मीदें थी। लेकिन उन्होंने अन्दर ही अन्दर श्री नीतीश कुमार का अशुभ चाहने वाले से साँठ-गाँठ कर जी और भीतर घात किया उनके साथ अब दो-चार चाटुकार ही रह गये हैं। शेष उनके खुरचाली को समझ कर अपनी ’मदर पार्टी’ में लौट आये है और काम में लग गये हैं। श्री चन्दसेन ने यह भी कहा कि राजनीतिक मंच पर अगर कोई अपराधिक पृष्ठ भूमि वाले व्यक्ति को सम्मानित करता है। तो इससे समाज में गलत सन्देश जायेगा।

    बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री जगलाल चैधरी ने कहा कि प्रकोष्ठ का पहला काम नीतीश सरकार द्वारा किये गये जनहित के कामों को जन-जन तक पहुँचाना है ताकि सरकार के जन-समर्थन में और भी इजाफा हो साथ ही विकास पुरूष नीतीश कुमार हाथ मजबूत हों। उन्होंने ने पार्टी कार्य को दिलो-जान से अंजाम देने का आह्वान करते हुए अपने कार्यकत्ताओं साथियाँ से कहा कि वक्त आ गया है ’’मन मिले ना मिले कदम मिलाके चलो।

    उच्चस्थ नेतृत्व के निर्देश के आलोक में नालन्दा जिला जनता दल

    उन्होंने ने यह भी कहा कि हमारे सर्वोच्च नेता श्री नीतीश कुमार का राजनय और राजनीति का कोई जोड़ नहीं है लेकिन अगर कोई आजमाना चाहे, तो उनके द्वारा मारे गये धोबियापाट का कोई तोड़ नहीं है। जारी आर0सी0पी0 प्रकरण के संदर्भ में श्री चौधरी ने कहा कि रामचन्द्र बाबू को यह बताना चाहिए कि उन्होंने ने अपने 12 वर्ष के सांसद काल में 60 करोड़ रूपये की सांसद निधि का क्या किया। क्योंकि किसी कार्यकत्ताओं ने उनको लेटर पैड भी नहीं देखा, कहाँ खर्च किये, कहाँ विकास हुआ, इनके अनुशंसित निधि से।

    जिला पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री धनंजय कुमार देव ने कहा कि सभी प्रकोष्ठों के साथियों को मालूम हो कि पार्टी को आप से असीम उम्मीद है। आप हर पंचायत में अपने प्रकोष्ठ की कमिटी गठित करें और उन्हें धारदार बनायें।
    अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष श्री सियाशरण ठाकुर ने कहा कि अतिपिछड़ो को जननायक कर्पूरी ठाकुर ने पहचान दिलायी। लालू जी ने आवाज दिया तथा श्री नीतीश कुमार ने उन्हें लोकतांत्रिक अधिकार दिये। इसके अलावे श्री नीतीश कुमार ने उन्हें सरकारी नौकरियों में विशेष आरक्षण देकर सशक्त बनाया। आज अत्यन्त पिछड़ा वर्ग सिर उठाकर चलने का प्रयास कर रहा है, यह नीतीश कुमार की देन है ठाकुर ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार राजनीति के जरासंध। उनके अनुसार अभी भाजपा के लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए रामचन्द्र प्रसाद सिंह को माला पहना रहे हैं और छद्म स्वागत कर रहे हैं।

    प्रत्येक सांसद के आदर्श गांव को चयन करने का अधिकार भारत सरकार ने दिया था, नालन्दा के सांसद होने के नाते नालन्दा की जनता ये जनना चाहती है कि 12 सालों में 12 गाँव भी आदर्श गाँव कौन-कौन चुना गया। क्या जहाँ आपको माला पहनाया जा रहा है, वहीं गाँव तो नहीं है। जब आपको मंत्री बनने का अवसर भारत सरकार में मिला तब मंत्री रहते हुए कहाँ-कहाँ कारखाना की नींव डाली गयी, यह भी बता दें तो अभिनन्दन में और स्वागत होगा।नगर जिला नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी, विनोद प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, मोहम्मद बक्खो, जगलाल चौधरी, नवीन मांझी, उपाध्यक्ष संजय कांत सिन्हा मो अमजद सिद्धकी अजय चंद्रवंशी पप्पू खान रोहेला, सनी पटेल, वसुंधरा कुमारी, विजेंद्र प्रसाद, सुजीत कुमार, राम नरेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, रोशन गुप्ता, सोनू रविदास, इमरान रिजवी, मोहम्मद हक साहब, कुंदन कुमार, रजनीश कुमार, कौशलेंद्र कुमार, अरविंद पटेल, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, जय राम सिंह, संजय कुशवाहा,अरविंद पटेल रजनीश मुन्ना,नवीन कुशवाहा, डॉ अजय कुमार किशोर कुणाल संजीत यादव बंटी कुमार अजय कुमार आदित्य कुमार पवन शर्मा संजीव कुमार सूरज कुमार अंकित कुमार अरविंद पटेल राकेश पटेल मुकेश सिंह सीताराम प्रसाद सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • कबीर चौरा मठ में संत कबीर समारोह व भंडारा का आयोजन किया गया।

    राजगीर के कबीर चौरा मठ में संत कबीर दास एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को मानने वाले तथा कबीर अनुयायियों की बैठक सह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संत कबीर दास जी के जीवनी पर चर्चा की गई एवं बैठक में आए साधु संतों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया बैठक की

    अध्यक्षता कबीर मठ के अध्यक्ष अनिल पासवान एवं सचिव प्रमोद पासवान ने संयुक्त रुप से किए इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि कबीर चौरा मठ को नए सिरे से निर्माण करने पर प्रकाश डालें एवं संत कबीर दास के जीवनी पर चर्चा किए संत कबीर दास जीने ऊंच-नीच जात पात को मिटाने का काम किए

    इस मौके पर संत कबीर दास द्वारा लिखी गई दोहा का पढ़ा गया यह आयोजन दिनांक 21/8/ 2022 को शुभारंभ की गई और 22/8/ 2022 को समाप्त की गई अंत में उपस्थित लोगों ने संत कबीर दास जी के धरोहर को बचाने एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखी गई संविधान को देश के गद्दारों से बचाने के लिए संकल्प लिए इस मौके पर साधु संतों द्वारा भजन कीर्तन गाए गए।

    राजगीर के अंबेडकर चौक पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर मालायापन एवं पुष्प अर्पित किया गया इस अवसर पर रविदासिया धर्म के जिला अध्यक्ष एवं कबीर मठ के महंत बलराम दास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी जिला अध्यक्ष प्रशांत कुमार बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश दास किसान नेता महेंद्र प्रसाद उमेश पासवान कोहली अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार भारती कबीर मठ के महंत विजय दास अरुण पासवान नवादा अधिवक्ता अनिल क्रांति महंत बालेश्वर इंद्रदेव दास रविंद्र दास विजय नंदन दास संजू देवी रामेश्वर साहेब संजय कुमार शिक्षक नवादा आदि सैकड़ों की संख्या में साधु संत एवं महिलाएं उपस्थित थे।

  • उन्मुखीकरण को लेकर विद्यालय में किया गया बैठक।

    बाल संसद व विद्यालय के बच्चों के साथ हुई बैठक

    रहुई – प्रखंड रहुई क्षेत्र के इमामगंज पंचायत के उच्च माध्यमिक सह मध्य विद्यालय इमामगंज में सेव द चिल्ड्रेन / यूनिसेफ के प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी के सहयोग से मीना मंच ,बाल संसद व विद्यालय के बच्चों के साथ एक उन्मुखीकरण बैठक किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर चर्चा की गई

    व्यक्तिगत परिचय, उड़ान परियोजना के कार्यक्रम की एक प्रस्तुति दी गई। मीना मंच और बाल संसद के कार्य और दायित्व पर भी प्रकाश डाला गया। 18 वर्ष से नीचे उम्र के व्यक्ति को बच्चा कहते हैं, बाल अधिकार मुख्य चार- जीने का ,विकास का,सुरक्षा का तथा सहभागिता का अधिकार है। जो 1989 में संयुक्त राष्ट्र संघ में विश्व स्तरीय बैठक में पारित किया गया था।

    बाल श्रम व बाल विवाह के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक सुरक्षा योजना ,बच्चों की जरूरतें व आवश्यकता पर चर्चा की गई।2009 से मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू है तथा विद्यालय सम्बन्धित योजनाओं पर भी चर्चा की गई । पुनःबाल सहायता नम्बर 1098, महिला सहायता नम्बर 181 ,पुलिस नम्बर 100 पर चर्चा की गई तथा कानून को भी बताया गया।पुनः कोविड से प्राथमिक बचाव और बाल विवाह व बाल श्रम की रोकथाम हेतु शपथ भी ली गई।ताकि सभ्य समाज का निर्माण हो सके।

    इस मौके पर आइसा कुमारी,सोनम कुमारी,श्वेता कुमारी,चाँदनी कुमारी, पूनम कुमारी,सौरव कुमार, धीरज कुमार, प्रधानाध्यापक मो शकील अख़्तर ,कृष्ण देव चौधरी, विनोद कुमार,रौशन आरा,उमा कुमारी,चन्द्र प्रभा,काशिफ रज़ा एवं सुगमकर्ता मुन्नी कुमारी की कार्यक्रम में सफल भागीदारी रही।

  • आध्यात्मिक संतमत सत्संग केंद्र राजगीर में स्थापना करने का लिया गया निर्णय।

    आज वर्तमान समय में धर्म के नाम पर अशांति की लहर हमारे देश में चल रही है जिसका बुरा प्रभाव पूरे संसार में पड़ने जा रहा है।उपरोक्त बिंदुओं को ध्यान में रखकर राजगीर के धर्मगुरुओ प्रतिष्ठित नागरिकों के बीच डॉ. एस.एन. उपाध्याय की अध्यक्षता में श्री जैन श्वेतांबर भंडार तीर्थ राजगीर के सभागार में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी धर्म के धर्म गुरुओं बिहार के प्रतिष्ठित नागरिकों के बीच एक ट्रस्ट का गठन किया जाए जिसके माध्यम से जनता में संदेश देने का प्रयास किया जाए कि हम सभी एक ही परम पिता परमेश्वर के संतान हैं, उन तक पहुंचने के लिए भिन्न-भिन्न धर्मो के धर्मगुरुओं के द्वारा पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करते हैं ऐसी स्थिति में एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों से अलग नहीं है ।

    सभी धर्मों में कुछ लोग धर्म के नाम पर अशांति पैदा कर रहे हैं जिसके चलते चंद लोग एक दूसरे को गला काटने का काम कर रहे हैं, इसको दूर करने का प्रयास सर्व धर्म आध्यात्मिक संतमत सत्संग केंद्र करेगा। सर्व- धर्म आध्यात्मिक ट्रस्ट में राज्य के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों को जोड़ा जाएगा। एक सप्ताह के अंदर इस ट्रस्ट का गठन कर निबंधन भी करवाया जाएगा।

    इस संस्थान के द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अध्यात्म के क्षेत्र में भी कार्य किया जाएगा।
    इस मौके पर मखदूम कुंड से आए हुए मोहम्मद जफर फिरदौसी श्री झुमकी बाबा मंदिर राजगीर से अंतर्यामी शरण जी महाराज, जापानी मंदिर के बौद्ध भिक्षु ओगोनोकी, जैन सन्त लौह पुरुष सोहम मुनि जी महाराज, भाजपा के युवा मोर्चा के जिला महामंत्री डॉ प्रवीण कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड करवा पप्पू कुमार, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता, पूर्वी भारत के जगन्नाथ तिवारी, जनार्दन उपाध्याय, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से बहन ज्योति, नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत, समाजसेवी रमेश कुमार पान, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रह्लाद पासवान, रंजीत कुमार, आर्य समाज मंदिर के परशुराम आर्य, समाजसेवी सुनील कुमार, रामशीष दास, राजेंद्र दास के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

  • पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की बैठक

    मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा ने सभी अनुमंडल, प्रखंड एवं थाना स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।
    सभी पदाधिकारियों को अनुमंडल/थाना स्तर पर जहाँ शांति समिति की बैठक नहीं हुई है वहाँ स्थानीय शांति समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

    मुहर्रम के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस के लिए आयोजकों को अनिवार्य रूप से लाइसेन्स प्राप्त करना होगा।
    सभी जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।किसी भी नए मार्ग से जुलूस के लिए लाइसेन्स नहीं दिया जाएगा।

    इस अवसर पर डी जे बजाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर इस आशय की जानकारी देने का निदेश सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को दिया गया।

    जिला के सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
    सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर प्रतिनियुक्ति स्थल पर मौजूद रहकर विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया।विधि व्यवस्था से संबंधित किसी भी छोटी से छोटी बात को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

    सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह के अफवाहजनक/आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के आपत्तिजनक संवाद फैलाने वालों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    सभी थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए रखने को कहा गया।
    बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचला

  • जल योजना के क्रियान्वयन की स्थिति लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

    नगर परिषद राजगीर में नल जल योजना के क्रियान्वयन की स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

    सात दिनों के अंदर नल जल कनेक्शन से वंचित घरों में कनेक्शन देने का पीएचईडी को दिया गया निदेश

    बैठक के उपरांत जापानी मंदिर के पास बने सम्प एवं पंप हाउस का किया स्थल निरीक्षण

    जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज आरआईसीसी सभागार में राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में नल जल योजना के तहत किए जा रहे कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की। बताया गया कि राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में वर्तमान में 3 वाटर टावर- (बस स्टैंड के पास, राजगीर थाना के पास तथा सीवरेज प्लांट के पास) के माध्यम से जलापूर्ति की व्यवस्था है। इन सभी वॉटर टावर में जापानी मंदिर के पास पूर्व से निर्मित 2 लाख गैलन क्षमता के संप हाउस के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।

    राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में कराए गए सर्वे के आधार पर लगभग 8100 घरों में नल जल का कनेक्शन दिया जाना है। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर के स्तर से कराए गए सर्वे में लगभग 800 घर कनेक्शन से वंचित पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने वंचित घरों की सूची वार्डवार पीएचईडी को उपलब्ध कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को दिया। पीएचईडी को इस सूची के आधार पर घरों का भौतिक सत्यापन करते हुए शत प्रतिशत घरों में नल जल का कनेक्शन एक सप्ताह में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

     

    राजगीर नगर परिषद क्षेत्र में स्थित होटलों के लिए अलग से जलापूर्ति की व्यवस्था हेतु अवश्यक प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। इसके लिए सभी होटलों को अपने परिसर में संप का निर्माण अनिवार्य रूप से करना होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर को सभी होटल के संचालकों को संप का निर्माण सुनिश्चित कराने हेतु नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया।

    पाइप लाइन बिछाने के क्रम में क्षतिग्रस्त किए गए सड़कों की मरम्मती संबंधित सड़क के निर्धारित मानक के अनुरूप सात दिनों के अंदर सुनिश्चित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी एवं कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल को दिया गया।

    नगर परिषद राजगीर में शामिल होने वाले नए क्षेत्रों में भी गंगा जल आपूर्ति योजना के माध्यम से जलापूर्ति के लिए आवश्यक कार्य का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया गया।
    बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजगीर सहित संबंधित विभागों के अन्य अभियंतागण एवं अन्य स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

    बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने जापानी मंदिर के पास पूर्व से निर्मित 2 लाख गैलन क्षमता के संप, नवनिर्मित 50 हजार गैलन क्षमता के संप एवं जलापूर्ति के लिए कार्यरत पंप हाउस का स्थल निरीक्षण किया।