Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • जरूरतमंद लोगों के बीच बांटी गई डाबर च्यवनप्राश ।

    गूंज के सहयोग से ग्राम नियोजन केंद्र के द्वारा तीन दर्जन बायो वृद्ध लोगों को च्यवनप्राश कि गई वितरण। हरनौत प्रखंड अंतर्गत बस्ती गांव में ग्राम नियोजन केन्द्र के सभागार में अंतरराष्ट्रीय संस्थागूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर जरूरत मंद बायो वृद्ध लोगों को बीच वितरण किया गया च्यवनप्राश ठण्ड को देखते हुए मानव कल्याण हेतु कार्य किया गया । उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए संस्था सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करता है चाहे वह किसी भी तरह का सहयोगात्मक कार्य संस्था अपने क्षेत्र में जनहित में काम करना चाहती है

    वैसे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करता है आज समाजिक सरोकार रखने में लोग हिचकते हैं अपने परिवार से भी दूरियां बढ़ रही हैं लेकिन गूंज संस्था द्वारा संचालित कार्यक्रम में शामिल गति विधियां अपनापन महसूस करते हुए दूरियां कम करने में लगे हैं शायद आज आमजनों को याद दिलाने में अहम भूमिका निभाने का काम किया गया है लोगो को अपने परिवार के साथ समाज हित में छोटी छोटी सहयोग से बहुत बड़ी किया जा सकता है। ठण्ड आने वाले समय में स्वस्थ स्वास्थ्य रखने में च्यवनप्राश सहयोगी होता है। ईस लिए उपस्थित तीन दर्जन बायो वृद्ध लोगों को बिच वितरण किया गया है। कार्य क्रम का संचालन पुरुषोत्तम कुमार ने किया सहयोगी विक्की कुमार लक्ष्मी नारायण पाण्डेय माधव मोहन गौतम कुमार सुबोध कुमार पांडेय शिवम् शुभम् के साथ कई लोग शामिल थे।

  • कुशवाहा सेवा समिति नालन्दा की शैक्षणिक एवं समाजिक परिचर्चा आयोजित

    बिहारशरीफ स्थानीय मंगला स्थान स्थित किडजी स्कुल के सभागार में कुशवाहा सेवा समिति नालन्दा की शैक्षणिक एवं समाजिक विकास पर परिचर्चा आयोजित की गई । जिसका उद्घाटन
    विन्देश्वरी प्रसाद वर्मा, डा दीनानाथ वर्मा, डा चंदेश्वर प्रसाद, डा अंजय कुमार। डा संध्या सिन्हा, सेवा निवृत्त शिक्षक प्रकाश प्रसाद डा वैजनाथ प्रसाद , कैप्टन के के सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।परिचर्चा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षा के विना कोई भी समाज आगे नही बढ सकता है। परिचर्चा को संवोधित करते हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डा चंदेश्वर प्रसाद ने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए त्याग की जरूरत होती है ।

    इस दौरान उन्होने कहा कि समाज के लोगों का शैक्षणिक विकास के लिए कुशवाहा छात्रावास को पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण जरूरी है ताकि समाज के गरीब परिवार के बच्चे भी उच्च शिक्षा पा सके। इस मौके पर डा दीनानाथ वर्मा ने कहा कि कुशवाहा सेवा समिति एक परिवार है और यह एक पारिवारिक परिचर्चा है जिसमे समिति के माध्यम से समाज का विकास हो सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा अंजय कुमार ने समाज के विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी है । नालन्दा कालेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डा रत्नेश अमन ने कहा की आपसी सहयोग के विना समाज का विकास नही हो सकता है इसलिए समाज के विकास के लिए सहयोग जरूरी है।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवराज अर्ष, ने कहा कि समाज को आगे बढाने के लिए एक दुसरे को सहयोग करें । डा संध्या सिन्हा ने कहा कि बेटा और बेटी में कोई भेदभाव न करते हुए उन्हे उच्च शिक्षा दे उन्होने कहा कि कुशवाहा छात्रावास में रहने बाले छात्रों को समय समय पर मार्गदर्शन की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करने बालों में नालन्दा कालेज के इतिहास विभागाध्यक्ष डा रत्नेश अमन, डा विपिन कुमार वर्मा, विवेक चंदन , चमेली वर्मा , ग्रुप संचालक राजीव कुमार , प्रवीण कुमार, आर एस मेहता, मनोज कुमार सिंह अमर वर्मा, मनोज कुमार मंच संचालन डा विपिन कुमार वर्मा, संजीव कुमार सामील थे इस मौके पर समाज के लगभग 3 सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया।

  • एकंगरसराय में पानी के लिये त्राहिमाम, दीपावली से ही वाटर सप्लाई बंद।

    एकंगरसराय में वाटर सप्लाई का पानी दीपावली से बंद है बताया जा रहा है मोटर का तार जल गया है ,अभी तक तार आया नहीं है, यह सब कार्यालय कर्मियों एवं ठेकेदार के लापरवाही के कारण होता है । जिसके कारण आमजन को परेशानी झेलनी पड़ती है। छठ व्रत जो हिंदुओं का महान पर्व है आ गया है, साफ सफाई करनी पड़ती है पर पानी का समस्या सबसे बड़ी समस्या है एकंगरसराय में, बहुत बड़ी आबादी जो इस वाटर सप्लाई पर निर्भर करते हैं उनके पास दूसरी और कोई साधन नहीं है वह क्या करें अब कौन बताएगा ऐसे भी पानी का समस्या हमेशा 20 रोज 25 रोज पर होते रहता है ,जिसमें लोगों को बहुत परेशानी होती है, इसका समाधान किया जाए उक्त मांग अवधेश रजक,छोटे चौधरी,मिंटू पांडे, कुंदन कुमार ने जिला प्रशासन से की है वही

    हमेशा के कहां जा रहा है बृहस्पतिवार शुक्रवार तक पानी आएगा चार पांच रोज परेशानी झेलनी होगी सबसे प्रमुख बात तो यह है बताया जाआ रहा है कार्यालय में नई बोरिंग की गई थी वह बोरिंग होते के साथ खराब हो गया चालू भी नहीं हो पाया इसका जवाब दे ही किसके पास है इसकी जांच होनी चाहिए, और नई बोरिंग को चालू करनी चाहिए चाहे इसके लिए नई बोरिंग ही क्यों न दोबारा करना पड़े। लोगों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है इसकी पूरी पैसा निकल चुकी है और बोरिंग रूम को पेंटिंग भी कर दिया गया है ताकि पैसा निकलने में कठिनाई ना हो इसकी पूरी तरह जांच होनी चाहिए ताकि देश और राज्य का पैसा बर्बाद ना हो और पब्लिक को परेशानी ना हो बोरिंग का पैसा कितना निकला है या नहीं निकला है ।यह हम कह नहीं सकते हैं पर नई बोरिंग रूम पेंटिंग होकर तैयार है पर अभी तक चालू नहीं हुआ इसका क्या कारण है यह चालू हो जाता है तो बहुत हद तक एकंगर सराय में पानी का समस्या दूर हो जाएगा।

  • बुद्ध रविदास अंबेडकर विचार मंच के बैनर तले सविधान चर्चा की गई।

    बुद्ध रविदास अम्बेडकर विचार मंच अमेठ प्रखंड मोहनियाॅ जिला कैमूर बिहार के तत्वावधान में अम्बेडकर चौक अमेठ में संविधान चर्चा आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता एडवोकेट सुनील कुमार सिन्हा एवं संचालन अरविंद कुमार ने किया। संविधान चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए डॉ दिनेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी ने आराम की जिंदगी जीने को त्याग कर संघर्ष का रास्ता अपनाया।

    वे अपनी व्यक्तिगत भलाई नहीं चाहते थे बल्कि अपने समाज का उत्थान चाहते थे। समाज के सभी वर्गों की महिलाओं, पिछड़े, दलित और वंचितों के उत्थान के लिए लिए उन्होंने शिक्षा पर जोर दिया। भारत में संविधान के कारण ही पिछडों, महिलाओं, दलितों एवं वंचितों की जिंदगी में कुछ सुधार हुआ है। संविधान चर्चा गाँव, शहर, चौक चौराहे पर करने की जरूरत है। हमारे संविधान की बिशेषताआओ की जानकारी लगभग 80 प्रतिशत लोगों को नहीं है।

    संविधान चर्चा होने से संविधान की जानकारी घर घर जन जन तक पहुंच जाएगी जिससे समाज में फैली कुरीतियों, अंधविश्वास एवं पाखंड से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता-माननीय संजू देवी, उपेंद्र तिवारी, संजय राम, महेंद्र राम, भीम राम, विजय राम, महेंद्र सिंह कुशवाहा, शैलेंद्र कुशवाहा, वंशनारायण राम विनोद राम, अक्षय राम, बादल राम, सुरेंद्र राम आदि ग्रामीणों ने भाग लिया

  • आम आवाम की आवाज वनेगी नालन्दा टुडे रणविजय

    वर्तमान युग को सूचना और ज्ञान के क्रांति का युग माना जाता है। समाज हित में सम्यक प्रकाशन को पत्रकारिता कहा जा सकता है। अर्थात लोक मानस की अभिव्यक्ति की जीवंत विद्या ही पत्रकारिता है ।जिससे सामयिक सत्य मुखरित होते हैं। समय और समाज के संदर्भ में सजग रहकर नागरिकों में दायित्व बोध कराने की कला को भी पत्रकारिता कहते हैं ।अतः व्यक्ति के मानसिक एवं बौद्धिक तथा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए पत्रकारिता अनिवार्य है। यूरोप में हुई औद्योगिक क्रांति के बाद छापाखाना और कागज ने पत्रकारिता के नए युग का शुभारंभ किया था।
    पर आज की पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है ।अब डिजिटल पत्रकारिता का युग है ।
    उक्त बातें पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह प्रधान संपादक रणविजय सिंह ने लोकार्पण के मौके पर कही ।

    नालंदा टुडे दैनिक डिजिटल अखबार का विधिवत लोकार्पण

    बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रोफेसर प्रेम कुमार, पूर्व विधान पार्षद राजू यादव ,समाजसेवी मनोज ताती, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता सह प्रधान संपादक रणविजय सिंह,राज शेखर सहित समाजसेवी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से बिहारशरीफ बड़ी पहाड़ी स्थित अंश मैरेज हॉल में किया ।
    इस मौके पर मनोज बेदी,विनय कुमार,अरुणेश यादव ,पर्वतारोही प्रिया रानी ,हेमलता सिन्हा सहित समाजसेवी ,बुद्धिजीवी एवं कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
    मौके पर पूर्व एमएलसी राजू यादव ने कहा कि नालंदा टुडे दैनिक डिजिटल अखबार का प्रकाशन नालंदा के लिए गर्व की बात है।उन्होंने संपादक मंडल को इसके लिए बधाई दिया।समाजसेवी मनोज ताती ने लोकार्पण के मौके पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नालंदा सदियों से ज्ञान की भूमि रही है ।और नालंदा टुडे समाचार पत्र के माध्यम से प्रतिदिन अपने अपने घरों में बैठे बैठे ही लोग समय पर उचित समाचार पढ़ पाएंगे।

    वही समाजसेवी दीपक कुमार ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता सामाजिक बदलाव का एक सशक्त माध्यम है। पत्रकारिता के मुख्य रूप से चार प्रमुख उद्देश्य माने गए हैं ।किसी घटना के विषय में जानकारी देना, शिक्षित करना, पाठकों में किसी विषय को लेकर जागृति लाना और उनका मनोरंजन करना। सामाजिक विकास में पत्रकारिता का अहम भूमिका सदा से रही है। पत्रकारिता का मूल धर्म समाज का चित्र खींचना और समाज का मार्गदर्शन करना है। पत्रकारिता अर्थात आमजन तथा प्रशासन के बीच की कड़ी ।पत्रकारिता की यथार्थता पर विहंगम दृष्टि डालें तो पता चलता है कि पत्रकारिता लोकतंत्रीय व्यवस्था की रीढ़ है, समाज रूपी घोड़े की लगाम है। वहीं यह जनता की आंख और जनता की उत्सुकता का समाधान भी है ।वह पत्रकारिता क्या जिससे सरकार डरे नहीं और समाज के शोषित वर्ग को कोई को मुक्ति का कोई रास्ता नहीं मिले।

    पत्रकारों में कवि की कल्पना शक्ति न्यायाधीश की विशेषता वैज्ञानिक की स्वच्छता और कंप्यूटर मशीन जैसी गति होना चाहिए और पत्रकार का नैतिक बल इतना अधिक होना चाहिए कि कैची टूट जाए लेकिन पत्रकार को कोई काट ना पाए।
    संपादक राज शेखर ने मौके पर उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक सफल पत्रकार पूरे समाज और विश्व को बदल सकता है।
    पत्रकारिता खबरों की सौदागर नहीं है और ना ही उसका काम सत्ता के साथ शयन है। उसका काम जीवन की सच्चाई को सामने लाना है।

    चौथा स्तंभ को निष्पक्ष होना जरूरी- प्रेम कुमार
    नालंदा टुडे डिजिटल अखबार का लोकार्पण बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पटना के महासचिव गांधीवादी प्रेम कुमार ने बिहार शरीफ के अंश मैरेज हॉल में बटन दबाकर किया । उन्होंने कहा कि न तीर निकालो न तलबार निकालो परिवर्त्तन चाहते हो तो अखबार निकालो । मीडिया को हमेशा निर्भीक और निष्पक्ष होना चाहिए। पत्रकारिता एक तपस्या है और यह आम आवाम की आबाज है। डीजल क्रांति के युग में डिजिटल इंडिया में डिजिटल अखबार समय की मांग है नालंदा टुडे ऊँची मुकाम हासिल करेगा। उन्होंने पत्रकारों से अपील किया की खबर की तह तक जाकर रिपोर्टिंग करे और पित्त पत्रकारिता से बचें । बिहार में आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा उपलव्ध कराने की मांग की ।

  • बगैर टीवीसी के बैठक के राजगीर में अतिक्रमण हटाना फुटपाथ दुकानदारों के साथ बेईमानी

    राजगीर:- बगैर टीवीसी के बैठक के एवं कोई नोटिस एवं पूर्व सूचना के दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी राजगीर कुंड क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकरगत परिसर में नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच राजगीर की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने की ।

    मौके पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सूबे विकास की ओर अग्रसर है राज्य में सुशासन का माहौल कायम है राजगीर जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल में देशी- विदेशी पर्यटकों का काफी संख्या में आना-जाना शुरू हो गया है। ऐसी परिस्थिति में वेंडरों को आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लोगों में कुछ आस जगी ही थी की राजगीर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम ने दर्जनों दुकानदारों को दुकान तोड़कर व सामान को नष्टकर रोजगार से बेदखल कर दिया। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में पूरे भारत में गरीब ,मजदूरों के हित में बनाए गए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को लागू करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री है जिसके आलोक में पूरे बिहार में टीवीसी का गठन कर सभी बेंडरो को निबंधन प्रमाण पत्र देकर, पुनवासित करने का काम राज्य के विभिन्न जिलों में किया जा रहा है ।

    सभी नगर निकायों में पथ विक्रेता कानून को अक्षरश: पालन किया जा रहा है ।

    लेकिन वहीं दूसरी ओर राजगीर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद जफर आलम ने तानाशाही रवैया अपनाकर कुण्ड क्षेत्र के दर्जनों दुकानदारों को बिना किसी नोटिस व सूचना के टीवीसी में लिए गए निर्णय को बिना अनुपालन किए हुए, दलबल के साथ दर्जनों दुकानदारों को बुलडोजर लगाकर दुकानों को बुरी तरह से नष्ट कर ट्रैक्टर पर समान लोडकर चले गए। जिससे दुकानदारों को लाखों – लाख रुपया की संपत्ति का नुकसान हुआ है । डॉ पासवान ने कहा कि पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को पालन करने व दर्जनों दुकानदारों को हुई क्षति के क्षतिपूर्ति के लिए मंच की ओर से व्यवहार न्यायालय बिहार शरीफ नालंदा, मानवाधिकार आयोग पटना बिहार एवं लोकायुक्त पटना बिहार के यहां कार्यपालक पदाधिकारी व घटना में शामिल अधिकारियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।

    मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि सभी दुकानदार संघर्ष के लिए तैयार रहें बड़े आंदोलन की तैयारी करें, भ्रष्ट अधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब दें। राजगीर शाखा के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि प्रकाश पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का आगमन होने जा रहा है हजारों- हजारों की संख्या में सभी दुकानदार मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ आवेदन सौंपगे ।

    इस अवसर राजू कुमार, नागेंद्र यादव , शंकर कुमार ,अजय यादव ,राघो देवी ,नंदकिशोर प्रसाद ,मदन बनारसी, मनोज कुमार, मंजू देवी ,भूषण कुमार, आदि लोग मौजूद थे।

  • महापंचायत को सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा की कमेटी बनाई गई।

    बिहारशरीफ के खंदक पर स्थित रॉयल पैलेस होटल बारादरी में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक की गई बैठक में किसान महापंचायत को सफल बनाने, एमएसपी पर कानून बनाने, बिहार में बंद मंडियों को पुनः चालू करने, किसानों के कर्ज माफ करने, दाखिल खारिज परिवार्जन रसीद कटाने में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों को कृषि कार्य हेतु मुफ्त बिजली देने अग्नीपथ योजना वापस लेने की मांग आंदोलन के क्रम में किसानों पर हुए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। राजगीर के मेला मैदान में होने वाले किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए एक संयोजक मंडल का गठन किया गया

    इस संयोजक मंडल के सदस्य चंद्रशेखर प्रसाद सुरेंद्र प्रसाद यादव उमराव प्रसाद निर्मल कल्लू सिंह रामा अवतार सिंह शाहनवाज जयराम सिंह प्रोफेसर शिव कुमार यादव अनिल पासवान अजय पटेल लक्ष्मी नारायण कुशवाहा को बनाए गए इस बैठक में 15 जिले के किसान प्रतिनिधि उपस्थित थे इस बैठक की अध्यक्षता सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं राम अवतार सिंह ने की इस बैठक में है सर्वसम्मति से संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता के रूप में रामदेव चौधरी को बनाए गए अंत में बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि किसा राजगीर के मेला मैदान में किसान महापंचायत में एक लाख किसानों को प्रस्ताव जुटाने का प्रस्ताव पास किया गया।इस बैठक में उपस्थित मोहन प्रसाद भरत प्रसाद सिंह पूर्व मुखिया विष्णु देव प्रसाद पूर्व मुखिया सुरेश प्रसाद विनोद कुमार महेंद्र प्रसाद राजेंद्र प्रसाद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • किशनगंज में 7वीं के प्रश्नपत्र मे कश्मीर को अलगदेश दिखाए जाने के विरोध

    भारतीय जनता युवा मोर्चा, नालंदा। बिहार शिक्षा बोर्ड द्वारा किशनगंज में सातवीं क्लास के परीक्षा के प्रश्नपत्र मे कश्मीर को अलगदेश के तौर पर दिखाए जाने के विरोध मे आज भारतीय जनता पार्टी, युवा मोर्चा नालंदा द्वारा भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज पाठक के नेतृत्व में नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में नालन्दा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने इस कुकृत्य को देशविरोधी करार दिया और बिहार सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया।

    भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज पाठक ने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत किशनगंज सहित पूरे सीमांचल के क्षेत्रों में प्रतिबंधित संगठन पी एफ आई एवं अन्य देशविरोधी ताकतों के एजेंडे को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की जा रही है ताकि गजवा-ए-हिंद का सपना देखनेवालों को बल मिले। छोटे छोटे बच्चों को कश्मीर को अलग देश बताने की कोशिश की जा रही है जबकि सारी दुनिया जानता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। ऐसी घटनाओं को भारतीय जनता पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

    इस अवसर पर जिला महामंत्री राजेश्वर प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार जिला मंत्री डा आशुतोष कुमार, रविशंकर मंडल, जिला मीडिया प्रभारी अमित गौरव उर्फ गोपी जी, बिहार शरीफ महानगर उत्तरी के अध्यक्ष अमरेश कुमार,नगर मंत्री अमित शान सिंह, जिला पर्यावरण संयोजक अनिल पटेल, युवा मोर्चा महामंत्री सोनू कुमार हिंदू, जिला उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, ललन कुमार, अविनाश कुमार, अमरजीत वर्मा, नीति कुमारी, प्रवीर पांडे, रवि सिंह, बांके सन्नी, रीतिक कुमार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष उत्तरी शिवम भारती, सत्यम कुमार, नगर अध्यक्ष दक्षिणी सूरज कुमार, राजेश लाल, देवेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • राजेश कुमार बने जदयू के प्रारम्भिक सदस्य

    बिहार शरीफ नगर जिला छात्र जदयू के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार ने बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड के मुख्यालय महासचिव माननीय श्री मृत्युंजय कुमार सिंह जी के द्वारा जदयू के प्रारम्भिक सदस्य ( 2022-2025 ) बनें ।इस अवसर पर राजेश कुमार ने कहा कि 2018 से पार्टी में जुड़ा था तथा पार्टी के प्रति समर्पित था और आगे भी रहूंगा।2020 में पहला बार मुझे बिहार शरीफ नगर जिला छात्र जदयू के नगर अध्यक्ष और 2021 में जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ नालंदा जिला अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी मिली।मेरे कार्यकाल में संगठन को महाविद्यालय से बिहारशरीफ महानगर के हर एक वार्ड तक पहुंचाने का एवं छात्र हित में एवं समाज हित में कार्य करने का कार्य किया गया।अंत में राजेश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी , जदयू बिहार के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी ,जदयू के पूर्व विधान पार्षद सदस्य डॉ० रणवीर नंदन जी, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री इंजिनियर सुनिल कुमार जी और बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के मुख्यालय महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

  • भक्ति ही जीवन का मूल आधारस्थंभ है – साध्वी सुश्री अमृता भारती

    हरनौत के उच्च विद्यालय मैदान में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रामचरित मानस एवम् गीता विवेचना के चतुर्थ दिवस पर संस्थान के संस्थापक एवं संचालक गुरूदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री अमृता भारती जी ने जनमानस को भक्ति का जीवन में कितना मूल्य है इस पर विस्तार से बताया। साध्वी जी ने अपने प्रवचन में समझाया कि जीवन में हम वास्तविक सुख को प्राप्त करने हेतु विविध वस्तुओं या व्यक्तियों को माध्यम समझते है। लेकिन जैसे-जैसे जीवन का समय बीतता है तो समझ आता है कि वह वास्तविक सुख-शांति कहीं बाहर से हमें प्राप्त नहीं हो सकती, उसकी प्राप्ति तो भीतर से ही हो सकती है। जब एक जीव उस ईश्वर की वास्तविक भक्ति से जुड़ता है तब ही जीवन का आनंद और वास्तविक शांति प्राप्त हो सकती है। रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी भी कहते है-
    भक्ति बिन सब सुख ऐसे।
    लवण बिन बहु व्यंजन जैसे।।
    अर्थात् जैसे नमक के बिना भोजन कितना ही मसालेयुक्त हो स्वादिष्ट नहीं लग सकता वैसे ही जीवन में मिलने वाले सभी सुख भक्ति के बिना निरर्थक है। इसलिए जीवन में शाश्वत भक्ति के आने से ही हमारा जीवन आनंदमय हो सकता है। इसी शास्वत भक्ति को पाने के लिए एक पूर्ण गुरु की जरुरत पड़ती हैं, जो ब्रह्मज्ञान की दीक्षा द्वारा एक जिज्ञासु को प्रकाश स्वरूप परमात्मा का दर्शन करा देते हैं। आज वहीं सनातन ब्रह्मज्ञान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान समाज को सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के नेतृत्व में प्रदान कर रहीं हैं
    सत्संग में साध्वी रंजना भारती जी सुश्री पुष्पा भारती जी एवम् गुरु भाई गोपाल जी ने भजनों का गायन किया। सैकड़ों भक्तजनों ने सत्संग का रसास्वादन कर अपने को कृतार्थ किया।