वन विभाग व पर्यटन विभाग के अधिकारियों पर बरसे मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ।
नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैठक को संबोधित करते हुए मंच के राज्य समन्वयक पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ अमित कुमार पासवान। साथ में मंच के राजगीर के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ,सीपीएम नेता परमेश्वर राजवंशी, सुरेंद्र यादव, नागेंद्र यादव अजय यादव व अन्य ,
Category: ब्रेकिंग न्यूज़
-
नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आयोजित एक दिवसीय बैठक
-
जन अधिकार पार्टी के राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर नालंदा जिला पहुंचे।
जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर एक दिवसीय दौरे पर नालंदा जिला पहुंचे। जहां उन्होंने हिलसा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत की। जाप नेता राजू दानवीर ने तेल्हाड़ा में आयोजित महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। फुटबॉल मैच देखने के दौरान जाप नेता राजू दानवीर के द्वारा पुरस्कार का भी वितरण किया गया। वही इस मौके पर जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जितना भी वादा चुनाव के पूर्व किया गया था। वह धरातल पर अभी तक उतरा नहीं है क्योंकि वर्तमान समय विपक्ष की भूमिका में बीजेपी है। दो बार केंद्र में सत्ता पक्ष में रहने के बावजूद केंद्र की सरकार बिहार को आश्वासन दिया था, वह एक आश्वासन भी अभी तक केंद्र की सरकार पूरा नहीं कर पाई है। खासकर बिहार की जनता इनके द्वारा दिए गए आश्वासन को खूब देख रही है। ना तो बिहार के लोगों को रोजगार मिल रहा है ना महंगाई दूर हो रही है इन सबों से सबक लेते हुए जनता गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में कोई भी भूल नहीं करने जा रही है और जनता अपने वोट के माध्यम से बीजेपी को सबक सिखाएगी। राजू दानवीर ने कहा कि केंद्र की सरकार अपने वादों पर खरा नहीं उतर पाई इसीलिए कहीं ना कहीं केंद्र सरकार को भारी नुकसान इस उपचुनाव में उठाना पड़ सकता है क्योंकि मुझे पूरी उम्मीद है कि मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
-
स्व० भागवत प्रसाद जी की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा
आज नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ हिरण्य पर्वत पर आयोजित शहर के लोकप्रिय, जनप्रिय BJP विधायक आदरणीय डॉ सुनील कुमार जी के महान परोपकारी, कर्मनिष्ठ, सहृदयी समाज सेवी पिताजी स्व० भागवत प्रसाद जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए हिरण पर्वत जय हनुमान आराधना समिति बड़ी पहाड़ी द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुआ।
इस पर्वत पर हिरण्येश्वर धाम मंदिर निर्माण में जितनी भी बात कही जाए वो शब्द कम पड़ जायेंगे। मंदिर निर्माण की अवधि में तत्कालीन नालंदा S.P गुप्तेश्वर पाण्डेय जी थे। वह भी उनके पिताजी का समाज सेवकों में जिस तरह प्रसिद्ध नाम था वो भी आश्चर्यचकित थे। ये ऐसे समाज सेवक थे जिन्होंने सदैव गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहते थे यही कारण था कि गरीब बंधुओं के दिलों में बेहतरीन जगह बनाएं। इन्हें अपने क्षेत्र में हीं नहीं बल्कि जिला और राज्य में भी एक अलग समाज सेवक के रूप में पहचान थी।ये संघर्ष कठिनाइयां को झेलते हुए अपने अथक प्रयासों से अपने समाजसेवियों के समर्थन के बदौलत मन में जो निष्ठा,लगन ठानते हुए इस भव्य मंदिर निर्माण का स्वरूप प्रदान करने में जो अमिट छाप छोड़ कर गएं हैं वो सदा हम सबों के लिए अविस्मरणीय रहेगा। इस मंदिर का निर्माण करने वाले एक चमकता सितारा अब हम सबों के बीच उपस्थित नहीं रहे। भगवन इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार जनों को सहनशक्ति प्रदान कर ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। इस मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य ने कहा कि इस मंदिर बनने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। -
पर्यटन एवं वन विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ जन आंदोलन करेगा मंच
राजगीर :- पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के आलोक में बिहार सरकार ने बिहार राज्य पथ विक्रेता नियमावली व स्कीम बनाया है जिसके तहत जितने भी फुटपाथ वेंडर हैं उसके लिए नगर विकास विभाग बिहार सरकार के द्वारा एवं कोरोना काल में हुए छति पूर्ति के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत दस हजार रुपये का लोन फुटपाथ वेंडरों को दिया है जिससे कि कोरोना काल में हुए क्षतिपूर्ति का कुछ हद तक कम किया जा सके।
लेकिन दूसरे तरफ राजगीर नगर परिषद क्षेत्र के झूला पर जोन के फुटपाथ दुकानदारों के साथ वन विभाग एवं पर्यटन विभाग के पदाधिकारी पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को ताक पर रखकर बरसों से अपना रोजी-रोटी चला रहे पथ विक्रेताओं को अपने स्वरोजगार से बेदखल करना चाहते हैं इसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उक्त बातें नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा उन्होंने कहा कि हमलोग महात्मा गांधी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार पर चलकर अपना स्वरोजगार करते हैं इसलिए संगठन के दुकानदारों के प्रति वन विभाग एवं पर्यटन विभाग सख्ती से पेश ना आए तथा हटाने से पहले वेंडिंग जोन बनाकर सभी दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था कर पुनर्वासित करें उसके बाद उनको अपनी जगह से हटाए अन्यथा उनके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा
और उनके खिलाफ लिखित शिकायत माननीय मुख्यमंत्री, वन मंत्री एवं पर्यटन मंत्री बिहार सरकार को दिया जाएगा।
मौके पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे नालन्दा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे अर्थात संगठन में ही कलयुग में शक्ति है आप लोग संगठित रहें और संगठन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करते रहें आपके साथ पूरा राजगीर शहर के फुटपाथ दुकानदार खड़ा है आवश्यकता पड़ने पर पूरे राजगीर शहर के फुटपाथ दुकानदार आपके सहयोग के लिए सड़क पर उतर पड़ेंगे।
इस अवसर पर सीपीआई के परमेश्वर राजवंशी, सीपीएम के सुरेंद्र यादव, झूला पर जोन के अध्यक्ष अजय कुमार, राज्य फुटपाथ कॉपरेटिव सोसायटी के सदस्य नागेन्द्र यादव , राजेश उपाध्याय छोटू पासवान ने भी उपस्थित फुटपाथ दुकानदारों को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विपिन कुमार, चंदन कुमार, सूरज कुमार बिरजू कुमार राजेश कुमार नंदलाल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में अपनी अपनी दुकान बंद कर फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे। -
मातृ शक्ति की बराबर सहभागिता के बिना संगठन कार्य पूर्ण नहीं : बीएमएस
बीएमएस बिहारश्री प्रतिनिधि। आज दिनांक 16 अक्टूबर दिन बुधवार को भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) बिहार प्रदेश का प्रदेश महिला अभ्यास वर्ग स्थानीय कुशवाहा धर्मशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा, प्रांतीय अध्यक्ष राजेश लाल जी एवं बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा पांडे द्वारा भारत माता के तैल चित्र के समक्ष दीप जला कर किया गया। अभ्यास वर्ग को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष इंदु झा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि जब तक मातृ शक्ति के बराबर सहभागिता संघ में नहीं होगी, तब तक संगठन कार्य पूर्ण नही हो सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि पूरे विश्व में भारतीय मजदूर संघ ही एक मात्र ऐसा श्रमिक संगठन है, जिसमे केंद्रीय नेतृत्व से लेकर जिला स्तर के इकाइयों में मातृ शक्ति के सहभागिता एवं नेतृत्व विकास के लिए प्रयास किया जा रहा है। साथ ही महिलाओं की आनुपातिक सहभागिता सुनिश्चित हो, इसके लिए समय-समय पर महिला अभ्यास वर्ग आयोजित कर उन्हें आगे लाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री नजमा खातून ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश हित, उद्योग हित, मजदूर हित में कार्य करने वाला एक मात्र मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ है और इसका कार्यकर्ता होना मात्र ही हम सभी के लिए गर्व महसूस करने का कारण है।
● बिहार को राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का सौभाग्य ऐतिहासिक निर्णय : राजेश लाल
कार्यक्रम को दूसरे सत्र में संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश लाल ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी का मौका बिहार को पहली बार मिला है, हम सभी को राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए तन मन धन से जुट कर राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक रूप से सफल करना है। इसके लिय हम सभी को आज से ही तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में बिहार की गलियों में निकलें जाने वाले शोभायात्रा में समूचे भारत वर्ष में आने वाले कार्यकर्ताओं के उपस्थिति के कारण लघु भारत का दर्शन होगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार पाटलिपुत्र की धरती पर सम्पन्न होनेवाले अधिवेशन एक नई ऊर्जा देने वाला एवं ऐतिहासिक होगा।
● श्रम कानूनों में महिलाओं की भागीदारी एवं उसके कार्यप्रणाली पर विशेष सत्र
कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम सत्र में अभ्यास वर्ग को दत्तोपंत ठेंगड़ी श्रमिक शिक्षा बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख दिलीप सतपथी ने संबोधित किया। जिसमें उनके द्वारा महिला कार्यकर्ताओं को संगठन बनाने में श्रमिक नेताओ के कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी। साथ ही सरकार के श्रम सुधार कानून पर भी महिलाओ से संबंधित कानूनों एवं उसमें मिलने वाली सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षण में महिलाओं की सामाजिक सहभागिता एवं सक्रियता पर जोर देते हुए उनसे अधिक से अधिक कार्य करने को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का समापन प्रदेश महिला प्रमुख मंजू आर्य जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में बिहार के 9 जिलों से कुल 47 प्रतिनिधियों ने भाग लेकर संगठन कार्य को आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। अभ्यास वर्ग की सफलता में भारतीय मजदूर संघ, बिहार के प्रदेश मंत्री अशोक सोनू, नालंदा जिलाध्यक्ष सतीशचन्द्र प्रभात, जिला उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, लाल बहादुर प्रसाद, जिला मंत्री सुधीर पटेल, सहमंत्री मुकेश कुमार केशव, सन्तोष कुमार घायल, जिला संग़ठन मंत्री बलराम सिंह, कनक प्रकाश, अनिल प्रसाद सिन्हा ने अपनी भूमिका निभाई।
-
अनुमंडल पदाधिकारी उत्पाद कार्यालय बिहार के मालखाना का किया निरीक्षण
अनुमंडल पदाधिकारी में उत्पाद कार्यालय बिहारशरीफ के मालखाना का किया गया निरीक्षण
जिला पदाधिकारी नालंदा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ द्वारा दिनांक 14.10. 2022 को संध्या में उत्पाद अधीक्षक कार्यालय बिहारशरीफ पहुंचकर मालखाना का भौतिक रुप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में दो-तीन कांडो का अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्वयं भौतिक रुप से जांच किया गया, जो संतोषजनक पाया गया। कुछ मामलों में सुधार की आवश्यकता पाई गई, जिसके संबंध में उत्पाद अधीक्षक नालंदा को आवश्यक निर्देश दिया गया।
-
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर अभियान का किया शुरुआत
हरनौत – लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत हरनौत प्रखंड के मुरारी पंचायत में स्वच्छता अभियान की शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्जवल कांत ने दीप प्रज्वलित करने के बाद हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस पंचायत में 6 वार्ड है जिसमें 3148 डसट्विन का वितरण किया जाएगा जिसकी शुरुआत आज प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रमुख और उप प्रमुख के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए सूखा कचरा एवं गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में इस पर खास करके ग्रामीण महिलाओं को सहयोग करना होगा। स्वच्छ भारत बनाने के संकल्प को लेकर स्वच्छता पर ध्यान देने की बात कही।
वही वीडियो और प्रमुख प्रमुख एवं वहां पर मौजूद दर्जनों मुखिया के द्वारा कुछ ग्रामीण के बीच डस्टबिन का वितरण किया गया।इस दौरान प्रमुख सूविली देवी उप प्रमुख अभिषेक कुमार प्रखंड सम्यक के अलावे पाकर पंचायत के मुखिया सोरादिह पंचायत के मुखिया डीहरी पंचायत के मुखिया मुरारी पंचायत के मुखिया पोबारी पंचायत के मुखिया एवं समाजसेवी चंद्र उदय कुमार उर्फ मुन्ना जी के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
-
रहुईं थाना क्षेत्र इलाके के निजाम गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट
रहुईं थाना क्षेत्र इलाके के निजाम गांव में बुधवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका थोड़ी देर के लिए सहम गया। वही इस गोलीबारी और मारपीट में 3 लोग जख्मी हो गए। घटना के संबंध में जख्मी व्यक्ति धुरी पासवान ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान पूर्णिमा के दिन निजाय गांव के ही कुछ मनचलों के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा था।जिसका वहां पर मौजूद पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा विरोध किया गया और वहां से मनचलों को बाहर निकाल दिया गया। इसी बात को लेकर निजाय गांव के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा था।
बुधवार को जब धुरी पासवान सुनील पासवान और अशोक पासवान के घर पर चढ़कर दबंगों के द्वारा मारपीट करते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें 3 लोग जख्मी हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा के दिन ऐसी कोई भी छेड़छाड़ की बात नहीं हुई थी। आज जब अनीता देवी के दोनों पुत्र बिहार शरीफ रहने के लिए जा रहे थे इसी दौरान निजाय बस स्टैंड के पास इन के दोनों पुत्रों के साथ मारपीट करते हुए सारा सामान भी लूट लिया। विरोध करने कई चक्र गोलियां भी चलाई गई। इस मारपीट की घटना में दूसरे पक्ष के अनीता देवी गीत दोनों पुत्र जख्मी हो गए हैं।
वही घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच जूट गईं हैं। अब इस घटना को लेकर कौन सच और कौन झूठ बोल रहा है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि दूसरे पक्ष के लोग दुर्गा पूजा के दिन हुए घटना को बोलने में कुछ ना कुछ परहेज भी कर रहे हैं।
-
आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय धरना
आरक्षण विरोधी है भाजपा :-जदयू। नालंदा जिला जनता दल यूनाइटेड एवं बिहार शरीफ नगर जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहे पर आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने की तथा संचालन बिहार शरीफ नगर के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी ने की। इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार विधायक जितेंद्र कुमार कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया कौशल किशोर संगठन प्रभारी परमहंस प्रसाद सिंह सुनील कुमार पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद असगर शमीम उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि नगर निकाय के चुनावों में हाईकोर्ट ने अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने के मसले पर इन चुनावों पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा के द्वारा रची षड्यंत्र होने की बू आ रही है भाजपा तथा एवं मूल इनकी मूल संस्था संस्था आर एस एस पिछले विधानसभा चुनाव में खुलकर कहां करती थी आरक्षण की समीक्षा होनी चाहिए और आज षड्यंत्र रच कर चुनाव में रोक लगावा ना तथा समाज में तरह-तरह की जुमलेबाजी कर समाज को में भ्रम फैलाने का काम कर रही है पूरा देश जानता है देश में बिहार पहला राज्य है जहां ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय के चुनावों में 2006 से ही अति पिछड़ों को 20 प्रतिशत का आरक्षण का दिया गया है नेता नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों को सम्मान और लोकतांत्रिक अधिकार दिया है सरकार की योजनाओं एवं नौकरियों में अति पिछड़ों को विशेष आरक्षण देकर छूट देने का काम किया है जो देश में अद्वितीय है अति पिछड़ा वर्ग के हक को लेकर हमारी पार्टी हमारे नेता और उनके नेतृत्व में चल रही बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास का नारा दिया है और उनकी प्रतिबद्धता रही है कि समाज के पिछले पंक्ति के शोषित वंचित समाज के लोगों को विशेष अवसर देकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है इस कड़ी में उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग को पंचायती राज एवं नगर निकाय के चुनावों में 20% का आरक्षण दिया है यह कानून 2006 से ही लागू है और कई चुनाव हो चुके हैं हमारे नेता ने अति पिछड़ा वर्ग के हितों से ना कोई समझौता किया है ना करेंगे हमारी पार्टी और हमारे नेता का स्पष्ट मानना है कि बिहार में अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए बिना निकाय का चुनाव संभव नहीं है भाजपा हाईकोर्ट के फैसले पर लगातार भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है महागठबंधन बनने के बाद अलग-थलग पड़ चुकी भाजपा अपने राजनीतिक जमीन खिसकने से गड़बड़ा गई है और नेता नीतीश कुमार के संबंध में समाज में भ्रम फैलाने की नापाक कोशिश कर रही है जबकि नेता नीतीश कुमार ने कानून बनाकर अति पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की व्यवस्था की थी माननीय सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट ने उसे सही बताया था उसी एक्ट के तहत 2006 से लगातार चुनाव हो रहा है आरक्षण विरोधी इस मसले पर बिहार की जनता को लगातार उलझाने की कोशिश कर रही है और इसी कड़ी में आयोग बनाने की बात कर रही है जबकि बिहार में अति पिछड़ा वर्ग चिन्हित है हम शुरू से ही पूरे देश में जातीय जनगणना की मांग कर रहे थे लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने उसे अस्वीकार कर दिया अब नेता नीतीश कुमार ने बिहार में अपने संसाधनों और साधनों से जातीय गन्ना करवा रही है ज्ञातव्य होना चाहिए कि आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव के समय आरक्षण समाप्त करने की वकालत कर चुके हैं और वर्तमान परिस्थिति उसी की कड़ी है भाजपा के आरक्षण विरोधी चेहरे को बेनकाब करने और इस मुद्दे पर उसके द्वारा फैलाए जा रहे हैं भ्रम को दूर करने के लिए आज यह कार्यक्रम आरक्षण विरोधी भाजपा का पोल खोल कार्यक्रम के तहत धरना दिया जा रहा है। जब से नेता नीतीश कुमार को देश का नेतृत्व करने को लेकर देश की जनता एवं पार्टियां उनकी ओर देख रहे हैं तब से लगातार भाजपा के द्वारा भ्रम फैलाकर उनके चेहरे को बदनाम करने की साजिश की जा रही है आने वाले 2024 के चुनाव में बिहार की जनता एवं अति पिछड़ा समाज भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगी। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मीरा कुमारी वरिष्ठ जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव उपाध्यक्ष मोहम्मद अरशद संजय कांत सिंहा अनिल कुमार अरविंद कुमार विजय कुमार सिन्हा विनोद कुमार सिंह रामचंद्र चौहान शैलेंद्र कुमार भवानी सिंह प्रदुमन साहू विरेंद्र कुमार मुन्ना महमूद बख्खो चंचला वर्मा वसुंधरा कुमारी अजय चंद्रवंशी जनार्दन पंडित अब्दुल हक अमजद सिद्धकी ब्रजराज चौहान बनारस प्रसाद सिन्हा वीरेंद्र कुमार इमरान रिजवी जगलाल चौधरी नारायण यादव अली अहमद राजा मुखिया रंजीत चौधरी योगेंद्र चौहान रंजीत चंद्रवंशी सूरजभान विंद सुमन पटेल प्रखंड प्रमुख रानी देवी अजय पासवान आलोक कुशवाहा अखलाक अहमद शशिकांत टोनी अमित कुमार रिकी प्रोफेसर अशोक कुमार खुशबू कुमारी प्रेम शिला देवी सुबोध पंडित बबलू पटेल प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल संजय कुशवाहा तनवीर आलम रविकांत कुमार राकेश कुमार सुभाष सिन्हा सीताराम प्रसाद रजनीश कुमार मुन्ना राजकुमार कुंदन कुमार मुकेश सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे
-
अंतिम दिन डाक बिभाग अंत्योदय दिबस् के साथ डाक सप्ताह का समापन किया
राष्ट्रीय डाक् सप्ताह के अंतिम दिन ,आज डाक बिभाग अंत्योदय दिबस् के साथ डाक सप्ताह का समापन किया गया। इस मौके पर दीपनगर (नालंदा) पुलपर बाज़ार मे विशेष आधार कैंप एव आधार इनेबलड पेमेंट सिस्टम का आयोजन किया गया। जिसमे आधार सुधार एवं नये आधार बनाने का कार्य किया गया जिसमे कुण्डलपुर, दीपनगर, मणियावां समेत कई गाव के लोगो ने अपने अपने आधार एवं अपने बच्चो का आधार एनरोलमेंट का कार्य किया।
साथ हीं आधार के माध्यम से पैसे की जमा निकासी की सुविधा दी गयी जिससे यहाँ के ग्रामीण लोगो एवं आसपास के गांव के लोगो को विशेष लाभ मिला। इस मौके पर आज डाक् अधीक्षक नालंदा श्री मनोज कुमार पांडे के द्वारा पोस्टल वीक के अंतिम दिन को अंत्योदय दिवास रूप मे समापन किया गया। साथ हीं लोगो को डाक सेवा से जुड़ने की अपील की। इस मौके पर राजीव कूमार, राकेश रंजन, जीतेन्द्र कुमार ,मिथलेश प्रसाद, कुमार अभिषेक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।