बड़ी खबर नवादा जिले के फतेहपुर से आ रही है जहां झारखंड रांची से बिहार शरीफ की ओर आ रही श्री विष्णु रथ खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दिया है। गौरतलब है कि श्री विष्णु रथ रोजाना की तरह झारखंड रांची से बिहारशरीफ की ओर आ रही थी । इसी बीच नवादा के फतेहपुर गांव के पास दूसरी बस ने चकमा विष्णु रथ बस को दे दिया। जिससे चालक ने गति पर से नियंत्रण खो दिया और किनारे खड़ी ट्रक में ठोकर मार दी। जिससे विष्णु रथ पर सवार 40 यात्री जख्मी हो गए। बस मैनेजर ने बताया कि बस पर सवार अधिकतम यात्रियों में से बीपीएससी के छात्र-छात्राएं शामिल थे। हालांकि इस घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से बस को लेकर भागने में सफल रहा,लेकिन दीपनगर थाना पुलिस ने बस को अपने क्षेत्र इलाके में जब्त कर लिया है। बस की हालत को देखकर यह पता लगाया जा सकता है टक्कर कितना जोरदार रहा होगा। हालांकि बस के मैनेजर ने बताया कि इस घटना में सभी को मामूली चोटें आई है किसी के मौत की बात से इनकार किया। वहीं घटना के बाद बस पर सभी यात्री इधर उधर चले गए हैं बस चालक और बस खराब थी कभी कोई अता पता नहीं चल रहा है।
Category: ब्रेकिंग न्यूज़
-
पंचायती होने के बावजूद गांव के ही बदमाशों ने महिला को लाठी डंडे से मारपीट
सोसन्दी गांव में पूर्व में भैंस के करंट से मौत के बाद पंचायती होने के बावजूद गांव के ही बदमाशों ने महिला को लाठी डंडे से मारपीट कर किया जख्मी।
रहुई थाना क्षेत्र इलाके के सोसन्दी गांव निवासी करू राम के 45 वर्षीय पत्नी नीलू देवी को गांव के ही बदमाशों ने भैंस के करंट से मौत के बाद पंचायती होने के बावजूद उसी खुन्नस को लेकर महिला को घर में अकेला पाकर लाला यादव, धुरी यादव, डोमन यादव, ने मिलकर घर में घुसकर महिला को घर से घसीटता हुआ बाहर लाकर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया वही परिजन और स्थानीय ग्रामीणों के मदद से रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां की उपचार के बाद नाजुक हालात देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया इस संबंध में जख्मी नीलू देवी ने बताया कि उन्हीं के तार की करंट से गांव के ही भैंस की मृत्यु हो गई थी उसके बाद स्थानीय पंचायतों के द्वारा पंचायती कर दिया गया था कि ₹15000 देना है और 15000 दिने के बावजूद उसी खुन्नस को लेकर घर में महिला को अकेला पाकर डोमन यादव लाला यादव और धुरी यादव ने मिलकर घर में घुसकर महिला को घसीटते हुआ बाहर निकाल कर लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया जिसे इलाज के लिए परिजन और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रहुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया उपचार के बाद नाजुक हालात देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं इस घटना के संबंध में रहुई थाना अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह ने बताया कि अब तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है लिखित आवेदन प्राप्त होने के जांच उपरांत कानूनी करवाई किया जाएगा
-
मिल्की पर गांव में पूर्व के विवादों को खुन्नस को लेकर मारपीट
भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र इलाके के मिल्की पर गांव निवासी बच्चों गोप के एक ही परिवार को गोतिया घर के लोगों ने पूर्व के विवादों को खन्ना को लेकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। इस संबंध में बच्चों गोप के जख्मी पत्नी ने बताया कि पूर्व में बच्चों को उनके पति ₹1000 अपने गुड़िया से कर्जे के रूप में लिए थे और पैसा नहीं होने के कारण चुका नहीं पाए थे उसी बात को लेकर पूर्व में मारपीट घटना की वारदातों को अंजाम दिया था इसी को लेकर थाना में f.i.r. भी किया गया था वहीं स्थानीय पंचायती किया गया था और केस उठा लिया गया था वही खुन्नस को लेकर आज अकेला घर में पाकर घर में घुसकर मारपीट वारदातों को अंजाम दिया और एक ही परिवार को पति पत्नी और बेटी पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया वहीं परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां की डॉक्टर की देखरेख में इलाज चल रहा है वही इस संबंध में भागन बीघा ओपी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचा था और ग्रामीणों सूत्रों से मालूम चला कि जुआ खेलने के विवाद को लेकर मारपीट किया गया था जिसमें एक 25 से 1 लोग और दूसरे पति से 4 लोग जख्मी हुए हैं वहीं सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और लिखित आवेदन मिला है जांच उपरांत कानूनी करवाई किया जाएगा
-
आंगनबाड़ी केंद्र लोहड़ी के बच्चों को बीच बांटी गई सैंडिल।
आंगनबाड़ी केंद्र लोहड़ी के बच्चों को बीच बांटी गई सैंडिल।। नूरसराय प्रखंड स्थित लोहड़ी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा दोनों आंगनबाड़ी सेविका पुनम कुमारी केन्द्र, संख्या 83और नीतु कुमारी केन्द्र संख्या 190 लोहड़ी के नेतृत्व में उपस्थित चालीस बच्चों को सैंडिल दिया गया। ईस कार्यक्रम में मानव सेवा केन्द्र के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर ग्राम लोहड़ी में सैंडिल वितरण किया गया है आप अपने बच्चे को प्रति दिन केन्द्र पर भेजे ताकि आगे चलकर बच्चे स्कूल जाने लायक हो जाए। आप अपने स्तर से बचाव बच्चों को करते हैं उसी कड़ी में स्वच्छ शिक्षित और मजबूत करने हेतु सरल उपाय केन्द्र पर भेजना है सहयोगी महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह, माधव मोहन, जितेश कुमार , शत्रुध्न के साथ कई लोग शामिल थे।
-
रोटरी क्लब बिहारशरीफ ने डांडिया महोत्सव का आयोजन किया
दिनांक २८ सितंबर बुधवार को रात्रि में स्थानीय सोहसराय स्थित ऐरावत पैलेस में रोटरी क्लब ऑफ बिहार शरीफ द्वारा लगातार नवीं बार भव्य डांडिया आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलित कर रोटरी क्लब जिला ३२५० के जिलापाल संजीव ठाकुर, पूनम ठाकुर, जिलापाल मनोनीत विपिन चाचन, डॉ अजय कुमार (नेत्र), सहायक मंडलाध्यक्ष डॉ शशिभुषण कुमार, के.न.झा,क्लब अध्यक्ष डॉ अजय कुमार , परियोजना चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार, वरीय पूर्व अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह , डॉ मनोज कुमार व सचिव संजीव कुमार बबलू के द्वारा संयुक्त रुप से किया ! कोलकाता एवं मुम्बई से आये कलाकारों की जबरदस्त प्रदर्शन में महिलाएं,पुरुष एवं बच्चे रंग बिरंगे परिधानों में खूब नाचे । इस अवसर पर अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया कि डांडिया का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव पैदा करना है तथा इस कार्यक्रम से इकट्ठा किये पैसो से हम शहरवासियों के लिए अनेक प्रोजेक्ट चला रहे है। पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार (नेत्र रोग विषेषज्ञ) ने बताया की शहर में जल्द ही डायलिसिस , रोटरी हॉस्पिटल व सहेली सेंटर भी खुलने वाला है
जो की बहुत ही न्यूनतम राशि लेकर इलाज करेगी।प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ आशुतोष कुमार ने अपने संबोधन में कहा की डांडिया उत्सव का मुख्य उद्देश्य परिवार और समाज के बीच एक मधुर संबंध समन्वय व सौहार्द बनाना है। इस खेल से मानव का शरीर तथा दिमाग प्रफुल्लित होता है। सभी विज्ञापन दाताओ का आभार व्यक्त किया तथा सभी अतिथियों का स्वागत किया। फंड रेजिन के चेयरमैन अनुज राणा ने बताया की गरबा और डांडिया जैसे लोक नृत्य से मां दुर्गा प्रसन्न होती है, यूं तो डांडिया और गरबा गुजरात में ज्यादा लोकप्रिय है परंतु आज के परिवेश में रोटरी क्लब और शहर के गणमान्य लोग के द्वारा बहुत ही सुंदर गरबा नृत्य कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
क्लब के सहायक मंडलाध्यक्ष डॉ शशिभुषण कुमार व पूर्व अध्यक्ष डॉ रविचंद कुमार ने शास्त्रीय नृत्य को साधना का मार्ग बताया। इस कार्यक्रम में कई भक्ति एवम फिल्मी गीतों के धुनों पर सराहनीय गरबा प्रस्तुति दिया,देर रात तक लोगों ने गरबा नृत्य तथा नवरात्रा स्पेशल लजीज व्यंजन का लुफ्त उठाया। क्लब के एडिटर पूर्व अध्यक्ष भरत कश्यप के द्वारा रोटरी नालन्दा चक्र का विमोचन किया गया और उन्नोहो बताया की डांडिया नृत्य के जरिए मां दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध को बड़े कलात्मकता के साथ दर्शाया जाता है। नृत्य में डांडिया की रंगीन छड़ी को मां दुर्गा की तलवार के तौर पर भी देखा जाता है। इस नृत्य की शुरुआत वृंदावन से हुई थी तथा आज भारत के अनेक राज्यों में नवरात्रि के समय डांडिया का आयोजन होता है।इलेक्ट प्रेसिडेंट संजीव कुमार सिन्हा ने बताया की प्रत्येक व्यक्ति खुश, स्वस्थ व संतुष्ट रहेगा तभी एक खुशहाल परिवार समाज व देश का निर्माण हो सकता है।
इसका आयोजन में क्लब के सदस्य व व्यापारी वर्ग का भरपुर सहयोग मिला।सभी अतिथियो के बीच उनके डांडिया कौशल के अनुसार यथोचित निर्णय करवाकर पुरस्कार भी बांटे। मंच संचालन करते हुऐ धीरज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में नालन्दा जिला के अलावे रोटरी क्लब शेखपुरा, राजगीर, नवादा, लखीसराय, रोटरी नालन्दा, पटना मुजफ्फरपुर व रोटरैक्ट क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। अतिथियों का स्वागत व रजिस्ट्रेशन प्रमोद कुमार, राजू कुमार,शोभा रानी, सारिका, रश्मी रानी, शिवानी नंदिनी, अर्चना कुमारी, सविता, नीरजा,दिनेश केसरिया व डॉ रविचंद कुमार के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह के द्वारा दिया गया ।
-
जिलाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस अधिनियम के तहत 174 मामलों में मुआवजे के रूप में लगभग 2.45 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। 42 मामलों में मृतकों के निकटम आश्रितों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। अद्यतन अगस्त-2022 तक पेंशन का भुगतान किया गया है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में मुआवजा भुगतान हेतु स्वीकृत 49 अन्य मामले में आवंटन की मांग की गई है।आवंटन प्राप्त होते ही डीबीटी के माध्यम से मुआवजे की राशि का भुगतान सीधा लाभुकों के बैंक खाता में किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बैठक में उठाये गए बिंदुओं का अनुपालन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन समिति के सभी सदस्यों को आगामी बैठक से कम से कम 15 दिन पूर्व उपलब्ध कराने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में उपविकास आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। -
बाबा मणिराम अखाड़ा के जीर्णोद्धार कार्य का किया गया निरीक्षण
श्री बाबा मणिराम जी अखाड़ा बिहार शरीफ जिला नालंदा बिहार राज धार्मिक न्यास परिषद के अंतर्गत निबंधित एक सार्वजनिक धार्मिक न्यास है । उक्त न्यास परिषद द्वारा गठित न्यास समिति के अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ है। वर्तमान में न्यास समिति के द्वारा मंदिर परिसर के जीणोद्धार कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्यों के निरीक्षण अध्यक्ष-सह- अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा किया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार अनुराग के द्वारा बताया गया कि श्री बाबा मनीराम जी अखाड़ा बिहार शरीफ धार्मिक एवं संप्रदायिक दृष्टिकोण से इनकी काफी महत्ता है। लोगों के ऐसी आस्था है कि चाहे हिंदू हो या मुसलमान बाबा के दरबार में जो सच्चे दिल से मन्नत मांगते हैं। उसकी इच्छा पूर्ण होने के उपरांत सभी संप्रदाय के लोग गाजे बाजे, घोड़े हाथियों के साथ जुलूस लेकर बाबा के दरबार में माथा टेकते हैं और लंगोटा अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करते हैं। इस स्थल पर बाबा का प्राचीन अखाड़ा के साथ-साथ प्राचीन सूर्य तालाब भी आकर्षण का केंद्र है।
अखाड़ा के साथ-साथ विभिन्न प्राचीन हिंदू देवी देवताओं का भी मंदिर अवस्थित है। यहां पर एक प्राचीन शिवालय में 4 शिवलिंग एक साथ स्थापित है। परंपरागत प्रत्येक वर्ष आषाढ़ पूर्णिमा यानी गुरु पूर्णिमा के दिन से मणि राम बाबा का लंगोटा जुलूस निकाला जाता है। जो 1 सप्ताह तक चलता है। बाबा की समाधि पर प्रथम लंगोटा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा चढ़ाया जाता है।इस हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति जिला प्रशासन का लंगोटा जुलूस अनुमंडल कार्यालय बिहार शरीफ में अवस्थित मंदिर में पूजन उपरांत लंगोटा उठाकर संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी आदि बाबा मणिराम के अखाड़ा पर जाते हैं एवं उनके समाधि पर लंगोटा चढ़ाया जाता है। लंगोटा जुलूस के अवसर पर विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं निजी संस्थानों से भी बाबा की समाधि पर लंगोटा चढ़ाया जाता है। नालंदा जिला के अतिरिक्त दूसरे राज्यों के श्रद्धालु भी बाबा मणिराम अखरा पर लंगोटा चढ़ाने आते हैं, पूजा अर्चना करते हैं। यहां तक बड़े-बड़े राजनेतागण भी लंगोटा चढ़ाने आते हैं एवं अमन चैन की मनोकामना करते हैं।
मंदिर परिसर जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। मंदिर में लोगों की भीड़ प्रायः रहती है। जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है। इसके लिए वर्तमान न्यास समिति के द्वारा न्यास के पैसों से मंदिर के क्षतिग्रस्त सीलिंग का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है। जिसके लिए शहरवासी अपनी इच्छा अनुसार दान कर मंदिर के हर कार्य में अपेक्षित सहयोग कर सकते हैं। दान की गई राशि का प्राप्ति रसीद न्यास समिति के सचिव एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा संबंधित को दी जाएगी।
-
अस्पताल में बन रहे इमरजेंसी वार्ड का अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण
सदर अस्पताल बिहारशरीफ में वर्तमान में संचालित ई0- टैट वार्ड,आई0सी0टी0सी एवं अन्य दो कमरों को मिलाकर इमरजेंसी वार्ड बनाया जा रहा है। शिशु ओ0पी0डी के दीवार को तोड़कर इमरजेंसी वार्ड का वेटिंग एरिया का निर्माण किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार अनुराग के द्वारा आज इमरजेंसी वार्ड के जीर्णोद्धार के कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। इमरजेंसी वार्ड का जीर्णोद्धार कार्य का निरंतर निरीक्षण किया जा रहा है ताकि यथाशीघ्र इमरजेंसी वार्ड का संचालन किया जा सके।अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 15 दिनों के अंदर में कार्य पूर्ण हो जाएगा।
-
पप्पू खान ने नगर निगम के निकाय चुनाव को लेकर अपना पता खोला है
बिहारशरीफ के पूर्व विधायक नौशाद उन नबी और पप्पू खान ने आज बिहार शरीफ नगर निगम के निकाय चुनाव को लेकर अपना पता खोला है और मेयर के पद के लिए बायसी के सरदार रह चुके बनौलिया निवासी वसीम अख्तर अंसारी को महापौर पद के उम्मीदवार के रूप में चयन कर लिया है ,जिसकी आज घोषणा की गई। वसीम अख्तर अंसारी रोटरेक्ट क्लब बिहारशरीफ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं इसके अलावा यह इनके दादा इसहाक सरदार और इनके पिता सफी सरदार वाइसी के सरदार राहचुके है
। वसीम अख्तर अंसारी नालंदा जिला स्पोर्ट्स के चेयरमैन भी रह चुके हैं। पूर्व विधायक नौशादून नबी उर्फ पप्पू खान ने बताया कि नगर निगम के सभी 51 वार्ड के लोगों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया और सर्वसम्मति से वसीम अख्तर अंसारी का चयन किया गया। बिहार शरीफ शहर के कांटापर एक कम्युनिटी हॉल में आयोजित बैठक के बाद वसीम अख्तर के महापौर पद के प्रत्याशी की घोषणा की गई। पूर्व विधायक ने कहा कि महापौर पद के लिए एक सुलझे हुए आज समाजसेवी व्यक्ति का चयन किया गया है और लोगों ने अपनी सहमति दी है । उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार लोगों का रुझान है उनमें वसीम अख्तर अंसारी आने वाले दिनों में बिहार शरीफ महापौर का पद संभालेंगे। -
डीएसपी थाना अध्यक्ष की अगुवाई में हुई शांति समिति की बैठक
राजगीर थाना परिसर में में डीएसपी थाना अध्यक्ष की अगुवाई में हुई शांति समिति की बैठक