Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • पटना के रिजेंट थियेटर में गुरुवार को सुबह सुबह दर्शकों की भारी भीड़ थी।

    पटना के रिजेंट थियेटर में गुरुवार को सुबह सुबह दर्शकों की भारी भीड़ थी। मौका था बिहार का पहला म्यूजिकल ड्रामा सांझ सकारे का स्क्रीनिंग। खचाखच भरे थियेटर में गाने को देख दर्शक खूब वाह वाह कर रहे थे। इसकी तुलना किसी बॉलीवुड के बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट से हो रही थी। आज इस गाने को स्टिचिंग फ्रेम्स इंटरटेनमेंट के युट्यूब सहित देश के तमाम बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा चुकी है। जिसे म्यूजिक लवर्स का भरपूर प्यार मिल रहा है।

    इस म्यूजिकल ड्रामा की खासियत ये है कि इसकी पूरी शूटिंग बिहार में ही कि गयी है तथा तमाम कलाकार, टेक्नीशियन,म्यूजिक डायरेक्टर इत्यादि तमाम लोग बिहार के ही हैं। दरभंगा बिहार के मूल निवासी अभिनव झा ने इसका निर्देशन किया है। इस म्यूजिकल ड्रामा में बेरोजगारी के कारण युवा भ्रष्टाचार व नशा के गिरफ्त में आ जाने की एक सटीक जर्नी दिखाई गई है। इस म्यूजिकल ड्रामा में गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम चर्चित एक्टर सत्यकाम आनंद मुख्य भूमिका में हैं साथ ही सिद्धांत सेतु, राजेंद्र नरेंद्र, रतनेश पांडेय,नीतीश पटेल और युवा कलाकार विराट, वैभव भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके निर्माता अभिनव झा व फरोग आजम हैं।

     

    गाने के बैकग्राउंड में झाल जैसे बिहारी म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। स्क्रीनिंग के बाद दतश्कों ने साफ कहा पटना में ऐसा कुछ पहली बार देखने मिला, तो वही कुछ लोगों ने कहा बेरोजगारी लगभग हर दूसरे घर की समस्या है और अच्छा लगा देख कर की कोई तो इसकी बात कर रहा है। अच्छे-अच्छे पढ़े लिखे लोग दफ्तरों में इंटरव्यू दिए भटक रहे हैं तो वहीं भ्रस्टाचार ईमानदारों के माथे पर चढ़ कर तांडव मचा रहा है।

    स्क्रीनिंग के मौके फ़िल्म के निर्देशक अभिनव झा ने कहा की हमे जरूरत है खुद से उम्मीद रखने की और बिहार में इंडस्ट्री बनाने से पहले हमे खूब काम करने की जरूरत है। हम इस काबिल हैं ये हमे ये प्रूफ करना पड़ेगा। बिहार में कही कोई कमी नही है संसाधनों की भरमार है जरूरत हैओ तो इसके समुचित उपयोग की। हमारे इस वीडियो को स्टिचिंग फ्रेम्स इंटरटेनमेंट के युट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। अभिनव झा भविष्य में त्रिदेव बनाने वाले हैं जो एक फीचर फिल्म है, उसे भी जल्द ही पेश किया जाएगा । त्रिदेव में तमाम कलाकार बिहार के ही हैं ।

    सांझ सकारे (म्यूजिकल ड्रामा)
    निर्देशक- अभिनव झा
    कलाकार- सत्यकाम आनंद, सिद्धांत सेतु, राजेंद्र नरेंद्र, रत्नेश पांडेय,नीतीश पटेल, विराट, वैभव
    स्वर : जेम्स सनी, निधि, सर्वोदय म्यूजिकल ग्रुप।
    म्यूजिक डायरेक्टर- रोमिल सिन्हा
    प्रोड्यूसर- अभिनव झा, फरोग आजम

  • सरमेरा प्रखंड में जन वितरण प्रणाली का वितरण 100% से ज्यादा अधिक

    अगस्त माह के वितरण की समीक्षा में पाया गया कि सरमेरा प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न का वितरण 104.15 प्रतिशत रहा।One Nation, One Card के तहत लाभुक पूरे देश भर में किसी भी जन वितरण दुकान से खाद्यान्न का उठाव कर सकते हैं। इस कारण से कई बार कई जन वितरण प्रणाली के दुकानों की वितरण 100% से भी ज्यादा हो जाती है क्योंकि हर वितरण दुकानों से संबंद्ध हुए लाभुकों के अलावा भी दूसरे लाभुक वहां से खाधान्न का उठाव करते हैं।

    समीक्षा में पाया गया कि सरमेरा प्रखंड के सीमावर्ती इलाकों के जो जन वितरण प्रणाली की दुकानें हैं, उनकी वितरण प्रतिशत 100 से भी ज्यादा है। माह जुलाई में भी वितरण प्रतिशत 98.98 रहा।करीबन 16 सीमावर्ती जन वितरण प्रणाली दुकानों के वितरण की समीक्षा की गई, जिसमें पाया गया कि 13 दुकानों का वितरण प्रतिशत 100 से ज्यादा है। इनमें से कोई दुकान या तो पटना जिला से सटे हैं या नहीं तो शेखपुरा जिला से।

    इस वितरण प्रतिशत से यह बात प्रतीत होता है कि नालंदा जिले में वितरण प्रणाली बाकी जिलों के अलावे ज्यादा संतोषजनक है एवं लाभुक इस जिला अंतर्गत स्थापित जन वितरण प्रणाली दुकान से खाधान्न का उठाव करना पसंद करते हैं।
    अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ सदर, श्री कुमार अनुराग ने बताया कि ई पोस मशीन के आने के बाद वितरण प्रणाली में काफी सुधार आया है एवं समय समय पर इसकी गहन समीक्षा की जाती है ताकि लाभुकों को ससमय खाद्यान्न मिल सके और किसी भी तरह से उनको किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। समय-समय पर कई जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाती है ताकि उनकी वितरण प्रणाली संतोषजनक एवं सुदृढ़ रहे।

  • राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद विजय कृष्ण बिहारशरीफ सर्किट हाउस पहुंचे ।

    राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद विजय कृष्ण बिहारशरीफ सर्किट हाउस पहुंचे । जहां उन्होंने अपने पुराने पुराने साथियों से मुलाकात की और एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया। इस प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद विजय कृष्ण ने कहा कि हमारे कई साथी जो काल के गाल में समा गए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने आए हैं।

    जेल में बंद आनंद मोहन को लेकर पूर्व सांसद विजय कृष्ण ने कहा कि आनंद मोहन को तो अब तक रिहा हो जाना चाहिए था लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ियां है जिसके कारण वह अभी भी जेल में बंद है। सरकार को तत्काल आनंद मोहन को रिहा कर देना चाहिए।

    उन्होंने कहा कि आनंद मोहन समेत कई लोग राजनीति के शिकार हुए हैं हुए हैं जिसमें आनंद मोहन प्रभुनाथ सिंह और विजय कृष्ण भी हुआ। राजनीतिक घटनाक्रम में यह सब चलता रहता है जो लोग राजनीतिक जीवन में इस तरह के संघर्ष करते हैं उन्हें इस तरह के मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

  • मुख्यमंत्री के खिलाफ आर सी पी सिंह के द्वारा अमर्यादित बयान दिया गया

    जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का आज युवाओ के द्वारा अस्थावां प्रखंड के वेनार मोड़ के पास पुतला फूंका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आर सी पी सिंह के द्वारा अमर्यादित बयान दिया गया है, जिसके विरोध में पुतला फूंका गया है। जिसका नेतृत्व राजा कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आरसीपी सिंह को एक मुकाम तक पहुंचाने का काम किया, जिसके कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री तक पहुंच सके, लेकिन मुख्यमंत्री के दिए गए आशीर्वाद के बावजूद उन्होंने उनके साथ दगा करने का काम किया। आर सी पी सिंह के द्वारा पार्टी को बर्बाद करने का हरसंभव कोशिश किया । भारतीय जनता पार्टी से मिलकर जनता दल यू को तोड़ने का काम किया और भाजपा का एजेंट बनकर पार्टी को कमजोर करने का काम किया गया। जिसका समय रहते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भांप लिया।राजा कुमार ने कहा कि आरसीपी सिंह का पुतला फूंक कर यह संदेश देने का कोशिश किया गया है कि नालंदा में गद्दारों का कोई स्थान नहीं है । यहां के कण-कण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बसते हैं और उनका काम बोलता है। उन्होंने बिहार को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया है। उनका अपमान किसी भी कीमत पर हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस मौके पर सतीश कुमार, डॉ धर्मेंद्र कुमार, मोहम्मद रिजवान, बहाउद्दीन, गोरेलाल कुमार, संजीव कुमार, रंजन पटेल, रवि कुमार, उपेंद्र कुमार, विजय कुमार,सहित अन्य लोग मौजूद थे

  • 2 नवंबर को राजभवन मार्च को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क चलाएं।

    बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार एवं प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने आगामी 2 नवंबर को पटना में 5 सूत्री मांगों को लेकर होने वाले राजभवन मार्च को लेकर नूरसराय प्रखंड के डोईया, पथरौरा, परिऔना रहुई प्रखंड के मूसेपुर इत्यादि गांवों में जनसम्पर्क किया।

    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने का आवाहन करते हुए कहा कि आप लोग इस आन्दोलन में हमारा साथ दें ताकि बहुजन सेना आपके हक अधिकार दिलाने में सफल हो सके। क्योंकि आजादी के 75 साल बाद भी हमलोग अपने हक अधिकारों से वंचित ही हैं। हमारी आबादी 85 से 90% होने के बावजूद भी हम अपने ही देश में याचक बनकर जीवन जीने को मजबूर हैं।

    इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए हमलोग 5 सूत्री मांग को लेकर राजभवन मार्च करने का निर्णय लिया है ताकि इस गूंगी बहरी सरकार तक हमारी आवाज पहुंचे और वह हमारे अधिकार देने के लिए बाध्य हो।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि हमारे बहुजन भाई आज भी उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य से वंचित हैं तथा गरीबी के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं इसलिए इन्हें हक अधिकार दिलाने के उद्देश्य से हमलोग इस 5 सूत्री मांग के माध्यम से इस आंदोलन का आगाज किए हैं।

    वर्तमान में बहुजनों को जो अधिकार संविधान में दिए गए हैं उस संविधान को बदलकर ऊंच-नीच जात पात छुआछूत भेदभाव वाली संस्कृति वर्तमान में लाने का चल रहा है । फिर से गले में हंड्डी कमर में झाड़ू लटका कर चलने पर बहुजन विवश होंगे केंद्र सरकार देश में आजादी के पहले वाला कानून लागू करने का प्रयासरत है इसी को रोकने के लिए 2 नवंबर को राजभवन मार्च किया जाएगा।

  • अस्थावां प्रखंड में 25000 पारंपरिक सदस्य बनाने का लक्ष्य:- डॉ जितेंद्र

    अस्थावां प्रखंड में 25000 पारंपरिक सदस्य बनाने का लक्ष्य:- जदयू विधायक डॉ जितेंद्र

    बीजेपी जुमलो की पार्टी है:-जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार

    अस्थावां:-आस्थावा विधानसभा क्षेत्र इलाके के बलवापर गांव में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्थावां विधानसभा के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने शिरकत की। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने किया। इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने किसानों के लिए, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए, महिलाओं के उत्थान क्षेत्र हर वर्गों के लिए काम किया है। इसी काम के आधार पर हम सभी से अपील करेंगे हमारे नेता नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया है इसलिए आप जनता दल यू का सदस्य जरूर बने। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमले की पार्टी है और हमेशा जुमला करके लोगों को ठगने का काम किया है। बीजेपी का एजेंडा था बेरोजगारी दूर करेंगे हम लोगों को रोजगार देंगे हम महगाई को कम करेंगे, हम स्विस बैंक से काला धन लाएंगे लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर पूरी तरह से नाकाम रही। हम लोगों ने ठाना है बिहार मॉडल को पूरे भारत में लागू करना है। आज अखिल भारतीय स्तर पर जितने भी प्रत्यक्ष के नेता है उन सभी की निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टकटकी निगाहें लगाकर बैठे हुए हैं। नीतीश कुमार ही एकमात्र नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जो बीजेपी को शिकस्त दे सकते हैं। इस सदस्यता अभियान की अध्यक्षता कर रहे अस्थावां के प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने कहा कि हमारा पूरे अस्थावां विधानसभा में 25000 प्रारंभिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है । जिसमें चार प्रखंड बिंद में 7 पंचायत सरमेरा में 9 पंचायत कतरीसराय में 5 पंचायत और अस्थावां में 19 पंचायत में मिलाकर 25000 लक्ष्य रखा गया है। लेकिन हम लोग इन सभी पंचायतों को मिलाकर 25 हजार से ज्यादा यानी 50,000 प्रारंभिक सदस्य बनाने का लक्ष्य है जो हम लोग पूरा करने का काम करेंगे।

  • पूर्व सीएम की पौत्री सविता सहाय लड़ेंगीं डिप्टी मेयर का चुनाव

    जागरण संवाददाता, बिहारशरीफ : समाज में उपेक्षित माने जाने वाला कायस्थ परिवार अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए इस बार नगर निगम चुनाव में भाग्य अजमाने का मन बना लिया है। इसी कड़ी में चित्रांश परिवार के लोगाें के प्रस्ताव पर बिहार के पूर्व सीएम स्व. के. बी. सहाय की पौत्री व अश्विनी वर्मा की पत्नी सविता सहाय को नगर निगम में डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। सोमवार को बिहारशरीफ के गुफा पर स्थित डा. बी पी वर्मा के आवास पर आयोजित चित्रांश समाज की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता रंजीत कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ शहर में कायस्थों की अच्छी संख्या होने के बावजूद समाज में हमारी पहचान नहीं है। जबकि यह समाज हमेशा से किसी प्रत्याशी विशेष के लिए वोट बैंक का काम करता है। ऐसे में समाज को अपनी एकता का एहसास कराने के लिए पूरे समाज के लोगों ने डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। समाज के लोगों द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में सविता सहाय ने लोगों के प्रस्ताव पर अभिवादन करते हुए चुनाव लड़ने का फैसला लिया। कहा समाज हित में तथा जनता हित में जो भी उनसे होने लायक कार्य होंगे उसमें वे सदैव आगे बढ़कर हिस्सा लेंगे। मंच संचालन करते हुए अनुज वर्मा, अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि चित्रांश समाज एकजुट होकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में पूरी निष्ठा से काम करेंगे। बैठक में कुमार सौरभ, मनोज कुमार सिन्हा, राजीव वर्मा, रवीन्द्र नाथ सिन्हा, विनय श्रीवास्तव, सुनील कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिन्हा, लाला सुधीर, शैलेन्द्र नाथ विश्वास, नीरज सिन्हा उर्फ सप्टू, अधिवक्ता शाषांक गौतम, सुशील कुमार, अमीत कुमार सिन्हा, विनय शंकर श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिन्हा, लाला चुन्नु सिन्हा, हरेंद्र नाथ सिन्हा, प्रोफेसर प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रोफेसर सुनील सिन्हा, डाा बी. के.अम्बष्टा, आदि ने अपने-अपने विचार रखें।

  • जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन

    आस्थावा विधानसभा क्षेत्र इलाके के बलवापर गांव में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्थावां विधानसभा के जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने शिरकत की। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने किया। इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने किसानों के लिए, बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए, महिलाओं के उत्थान क्षेत्र हर वर्गों के लिए काम किया है। इसी काम के आधार पर हम सभी से अपील करेंगे हमारे नेता नीतीश कुमार ने बेहतर काम किया है इसलिए आप जनता दल यू का सदस्य जरूर बने। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जुमले की पार्टी है और हमेशा जुमला करके लोगों को ठगने का काम किया है। बीजेपी का एजेंडा था बेरोजगारी दूर करेंगे हम लोगों को रोजगार देंगे हम महगाई को कम करेंगे, हम स्विस बैंक से काला धन लाएंगे लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर पूरी तरह से नाकाम रही। हम लोगों ने ठाना है बिहार मॉडल को पूरे भारत में लागू करना है। आज अखिल भारतीय स्तर पर जितने भी प्रत्यक्ष के नेता है उन सभी की निगाहें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टकटकी निगाहें लगाकर बैठे हुए हैं। नीतीश कुमार ही एकमात्र नीतीश कुमार ही ऐसे नेता हैं जो बीजेपी को शिकस्त दे सकते हैं।

  • संपूर्ण बिहार में होगा सद्भावना संदेश यात्रा-समाजसेवी दीपक कुमार

    समाज में शांति ,सद्भावना एवं भाईचारे का पैगाम लेकर नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड निवासी और जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार संपूर्ण बिहार के 38 जिलों में सद्भावना संदेश यात्रा के माध्यम से मानवता का पैगाम देगे।
    मालूम हो कि समाजसेवी दीपक कुमार सामाजिक संगठन सद्भावना मंच (भारत )के संस्थापक हैं । दीपक प्रख्यात गांधीवादी विचारक ब्रह्मलीन डॉ. एसएन सुब्बाराव जी के सानिध्य में रहकर शांति एवं सद्भावना का संदेश ग्रहण किए है । वे डॉ. सुब्बाराव जी के द्वारा आयोजित संपूर्ण देश में राष्ट्रीय एकता शांति एवं सद्भावना युवा शिविर के माध्यम से रचनात्मक कार्यों से लगातार जुड़े रहे।और नि:स्वार्थ भाव से समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित है।अब तक दीपक को अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त है ।
    समाजसेवी दीपक ने विशेष वार्ता के दौरान बताया कि वे मंच के माध्यम से संपूर्ण बिहार के 38 जिले में सद्भावना संदेश यात्रा करेंगे। और यात्रा के माध्यम से सद्भावना एवं भाईचारा का पैगाम देंगे।
    इस यात्रा में संपूर्ण देश के 25 से अधिक राज्यों के युवा भाई बहन भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि शांति सभी को प्यारी होती है। इसकी खोज में मनुष्य अपना अधिकांश जीवन न्योछावर कर देता है ।किंतु यह काफी निराशाजनक है कि आज इंसान दिन प्रतिदिन इस शांति से दूर होता जा रहा है ।आज चारों तरफ फैले बाजारवाद ने शांति को व्यक्ति से और दूर कर दिया है। पृथ्वी आकाश और सागर सभी अशांत है ।स्वार्थ और घृणा ने मानव समाज को विखंडित कर दिया है।
    प्रत्येक व्यक्ति को यह समझना होगा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है ।मानव कल्याण की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है ।भाषा, संस्कृति ,पहनावे भिन्न हो सकते हैं। लेकिन विश्व के कल्याण का मार्ग एक मात्र मार्ग सद्भावना है। मनुष्य को नफरत का मार्ग छोड़कर प्रेम के मार्ग पर चलना चाहिए ।
    उन्होंने समाज के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों एवं खासकर युवा वर्ग से अपील किया है कि वे सद्भावना संदेश यात्रा में शामिल हो। और राज्य में अमन ,शांति का माहौल बने। मालूम हो कि सद्भावना संदेश यात्रा के लिए समाजसेवी दीपक लगातार सघन रूप से जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जल्द ही वे ज्ञान की धरती नालंदा से सद्भावना संदेश यात्रा का शुभारंभ करेंगे और राज्य के 38 जिले में संपर्क करेगे। सद्भावना मंच की अगली बैठक में यात्रा तिथि निर्धारित करेगे । उन्होंने कहा कि आज समाज के युवा वर्ग दिग्भ्रमित है। इन युवाओं को सजग, सचेत एवं जागरूक कर एक अच्छा नागरिक बनने की सीख भी इस यात्रा के माध्यम से दे देंगे।

  • राष्ट्रीय युवा एकता शिविर का आगाज

    राष्ट्रीय युवा योजना बिहार के तत्वाधान में 19 से 24 सितंबर तक राष्ट्रीय युवा एकता शिविर का आयोजन महाबोधि महाविद्यालय नालन्दा में किया गया। कार्यक्रम में बिहार, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, नागालैंड, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, झारखंड,केरल, उत्तराखंड समेत 25 राज्य के 300 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

    कार्यक्रम का उद्घाटन पद्मश्री सम्मान से सम्मानित इंडोनेशिया निवासी इंद्राउदयन, पूर्व विधायक रवि ज्योति, समाजसेवी दिलीप कुमार, प्राचार्य अरविंद कुमार, कैम्प निदेशक हरि पादो विश्वास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इंद्रा उदयन ने कहा कि जो कार्य बड़े-बड़े अधिकारी सरकारी मशीनरी अपने तमाम तरह के साधनों का उपयोग कर नहीं कर पाए उसे राष्ट्रीय युवा योजना के संस्थापक डॉक्टर एस0एन0 सुब्बाराव जी ने चंबल के 654 खूंखार डाकू का हृदय परिवर्तन कर चम्बल घाटी में शांति स्थापित कैंप के माध्यम से करा कर एक क्रांति का आगाज किया था।

    रवि ज्योति ने देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि नालन्दा की भूमि ज्ञान की भूमि है। यहां से सभी लोग जो भी सीखें अपने आस पड़ोस के लोगों को भी सिखाएँ। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को श्रमदान व विचारों का आदान प्रदान कर हल कर सकते हैं। दिलीप कुमार ने कैंप के दिनों को याद करते हुए सभी प्रतिभागी से भारत की विविधता की ओर इशारा करते हुए कहा कि विभिन्न भाषा हमारी कमजोरी नही बल्कि एक हमारी मजबूती है। यही हमारी सबसे बड़ी अनेकता में एकता है।

    हरि विश्वास ने सभी प्रतिभागियों से अगले 6 दिनों तक कैम्प में सीखी बातों को अपने जीवन में उतार कर अपने जीवन को एक उद्देश्य देने हेतु प्रेरित किया। नीरज कुमार ने सभी प्रतिभागियों से एक घंटा देह को और एक घंटा देश को देने की बात कहते हुए कहा कि पूरे दिन में कम से कम एक घंटा वैसा कार्य करें जिससे दूसरे लोग लाभान्वित हो और हमारा देश अग्रणी देशों में शुमार हो सके।कैम्प कॉर्डिनेटर रोहित कुमार ने कैम्प के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी भाषाई एकता हेतु प्रतिदिन एक घंटा दूसरी भाषा सीखे, टैलेंट एक्सचेंज कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा से दूसरे लोगों को लाभान्वित करें, आधे घंटे ध्वजारोहण के तरीकों के बारे में जाने, समसामयिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर पर चर्चा करें, यदि कैंप में आयोजित गतिविधियों को अपने जीवन में उतारते हैं तो निश्चित रूप से उनका जीवन बदल जाएगा।

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा योजना वह प्लेटफार्म है जहां से सभी मार्ग की गाड़ियां गुजरती है, बस प्लेटफार्म परिवर्तन की आवश्यकता है। हर्षबर्धन कुमार ने बिहार के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए बिहार के बारे कहा कि जो भ्रांतियां फैली हुई है उसे लोगों के बीच से दूर करने में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। पर्यावरण साथी डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने लोगों से अपनी खुशी के मौके पर एक पेड़ अवश्य लगाने का अनुरोध किया ताकि गर्म होती धरती को अगली पीढ़ी के लिए बचाया जा सके। लोक गायक भैया अजित ने सभी प्रतिभागियों से हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई साथ मिलकर देश को आगे ले जाने की नसीहत दी । सचिव सुनील सेवक ने आए हुए सभी प्रभागियो को स्व अनुशासन को अपने जीवन में उतारने की बात कही।कार्यक्रम को अभिनंदन पांडेय, विजय कुमार धावक, विकास कैब, शिवनन्दन प्रसाद, गोपाल शरण, गौरीशंकर, अशोक कुमार ने भी संबोधित किया।