नालंदा जिला में निबंधन शटल सेवा की हुई शुरुआत। दिनांक 19.09.2022 से सभी निबंधन कार्यालयों के लिए शटल सेवा उपलब्ध होगा। जिला निबंधक सह समाहर्त्ता, नालंदा, श्री शशांक शुभंकर द्वारा सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर सेवा की शुरुआत की गई।
शुरुआत में जिला निबंधन कर्यालय, नालंदा के लिए दो बस, अवर निबंधन कार्यालय राजगीर के लिए दो बस एवं अवर निबंधन कार्यालय हिलसा के लिए एक बस उपलब्ध कराया गया है। ये बसें प्रातः काल 8.30 बजे शुरू होकर चिन्हित रूटों पर चलते हुए निबंधन कार्यालय पहुचेंगी। पुनः सायंकाल 4 बजे कार्यालय से चलकर नियत स्थान तक वापस जाएंगी। शुरुआत में 1 महीने तक सेवा को निःशुल्क रखा गया है। निबंधन से सम्बंधित सभी कार्यों के लिए पक्षकार इसका उपभोग कर सकेंगे। जनता को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराने के मद्देनजर यह निबंधन विभाग की एक महत्वपूर्ण पहल है।
Category: ब्रेकिंग न्यूज़
-
निबंधन शटल सेवा की हुई शुरुआत
-
चिप्स मिटर को बंद कर पहले कि तरह मिटर लगानें का निर्देश जारी करें
जिला प्रशासन विधूत आपूर्ति को बिहारशरीफ फिटर और सोहसराय फिटर को दोनों नगर निगम से एक साथ जोडें–और चिप्स मिटर को बंद कर पहले कि तरह मिटर लगानें का निर्देश जारी करें—राजकुमार-एन.सि.पी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा है कि बिहारशरीफ नगर निगम मात्र-3-तीन किलोमीटर कि टाउन क्षेत्र हैं जिसमें विधूत आपूर्ति दो तरह फिटर से जोड़ा गया है।क्योंकि एक टाउन क्षेत्र में शाम के समय-4/घंटा विजली सोहसराय का विधूत आपूर्ति गूल हो जाती है।जो कि गलत है।एक टाउन में बिजली दो तरह का रहना ये कहां का नियम कानून हैं।और जवसे बिहारशरीफ के नगर निगम टाउन क्षेत्र में मीटर चिप्स लगा है।तव से गरीव जनता अपने दरवाज़े पर वल्व लगना वंद कर दिए हैं।
क्योंकि विजली विल पहले के भांति-10/दस गुणा बढ़ गया है। इसलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि नगर निगम टाउन क्षेत्र के दोनों फिटर को एक फिटर से जोड़ा जाए-और ग्रामीण क्षेत्र को एक साथ जोड़ा जाए ताकि पूरे नगर निगम में एक तरह का विधूत हो।और शाम के सोहसराय फिटर का विजली गूल– समय -4.. घंटा बिजली गूल न हो।ताकि गर्मी से जनता निजात पा सकें।
और पहले की भांति मिटर से जोड़ा जाए ताकि गरीव लोग इलेक्ट्रॉनिक्स चिप्स से निजात पा सकें..
राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नालन्दा। -
मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर वोटरों को किया जा रहा जागरुक
हिलसा ( नालंदा ) वोटर अगर अपनी ताक़त पहचान ले तो क्षेत्र को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता है . एक – एक वोट का महत्व होता है इसलिए सबलोग मतदान करें , सच्चे और अच्छे को जिताकर अपना प्रतिनिधि चुने ! ये बातें शहर के पटेल नगर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा.
आशुतोष कुमार मानव ने मतदाताओं से कही . उन्होंने नुक्कड़ चुनावी परिचर्चा के दौरान वोटरों से कहा कि अपना वोट काम करने वाले उम्मीदवार को दें जिसमें नगर की सूरत बदलने की योग्यता हो . जो चुनाव में धन – बल, प्रपंच, लोभ लालच से परे होकर आपके बीच आया हो . डा. मानव ने कहा कि आगामी दस अक्टूबर को हिलसा में चुनाव होना है
जिसमें कोई मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करने से छूटने न पाए , इस बात का ध्यान सभी नगरवासियों को रखना होगा . ईमानदार, कर्मठ, शिक्षित इंसान को विजयी दिलाकर ही नगर का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है . इस चुनावी परिचर्चा कार्यक्रम में राज किशोर प्रसाद,मुकेंद्र कुमार, रवि कुमार, रंज़ीत कुमार, कुंदन कुमार, कुंती देवी, धर्मवीर यादव, भोला कुमार, तरुण कुमार, सन्तोष कुमार, रंजु देवी समेत दर्जनों मतदाता एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे .
-
डब्ल्यूजेएआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न,
वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (डब्ल्यूजेएआई, WJAI) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को राजधानी पटना के माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डब्ल्यूजेएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने की।
आरंभ में पटना जिला कमिटी की ओर से सचिव ब्रजेश पाण्डेय ने स्वागत भाषण किया। बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया। संगठन को गतिशील बनाने के लिए भी चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन के विस्तार को देखते हुए अनुशासन बनाए रखना जरूरी है। अध्यक्ष ने सदस्यों के अनुरोध पर एक अनुशासनात्मक समिति का गठन किया, जिसके अध्यक्ष, बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी होंगे। मधुप मणि पिक्कू, मनोकामना सिंह, चंदन कुमार चंचल और बालकृष्ण कुमार इसके सदस्य होंगे।
डब्ल्यूजेएआई के संविधान में संशोधन हेतु भी एक समिति बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी के नेतृत्व में गठित की गई। इसमें सदस्य के रूप में डॉ लीना, सुरभित दत्त, निखिल के डी वर्मा और नलिनी भारद्वाज को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही बैठक में महासचिव मुख्यालय के रूप में डॉ लीना को मनोनीत किया गया और प्रभारी कोषाध्यक्ष के रूप में निखिल के डी वर्मा को मनोनीत किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यालय का कार्य करने हेतु एक सहायक की नियुक्ति की जाये. बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि डब्ल्यूजेएआई देश का पहला और सबसे बडा संगठन है जो वेब जर्नलिस्ट्स के हितों के लिए काम कर रहा है. यहां हर सदस्य बराबर है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूजेएआई पूर्णतया लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलने वाला एक संगठन है.
उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के तहत अगले वर्ष डब्ल्यूजेएआई का चुनाव कराया जायेगा इसके साथ ही सदस्यों की सुविधा के लिए महासचिव मुख्यालय और प्रभारी कोषाध्यक्ष का पद सृजित किया गया ताकि सदस्यों को ससमय सारी सुविधाएँ प्राप्त हो सकें. श्री कौशल ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री से जल्द ही एक शिष्टमंडल मिलेगा और उन्हें वेब मीडिया मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेगा।
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क ने कहा कि पत्रकारिता में सबसे जरुरी है – आचरण, लेखन और वाणी। संगठन हमेशा सर्वोपरि होता है और यहां हर सदस्य की बराबर भागीदारी होती है. संगठन में हर सदस्य की जिम्मेदारी है कि डब्ल्यूजेएआई को मजबूती प्रदान करें. संगठन में विमर्श, परामर्श, सूचना, सलाह होना आवश्यक है।
इस अवसर पर बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण बागी ने कहा कि गत जुलाई महीने में संगठन की पटना इकाई द्वारा बिहार विधानपरिषद सभागार में आयोजित सफल वर्कशॉप के बाद प्रदेश इकाई बहुत जल्द “बिहार के विकास में डिजिटल मीडिया की भूमिका” पर एक कार्यक्रम का आयोजन करेगी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ लीना, संयुक्त सचिव मधुप मणि पिकू, बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण बागी पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष चंद्रचूड़ गोस्वामी, मनोकामना सिंह, बिहार प्रदेश महासचिव अनूप नारायण सिंह नलिनी भारद्वाज ने भी अपनी बातें रखी.
बैठक में अकबर इमाम, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव मंजेश कुमार, बिहार प्रदेश महासचिव अनूप नारायण सिंह, मनोकामना सिंह, चंदन कुमार चंचल, विवेक कुमार यादव, धीरज झा, ब्रजेश पाण्डेय, नलिनी भारद्वाज, रमेश कुमार पाण्डेय, अभिषेक कुमार सिंह, सुरभित दत्त, बालकृष्ण समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. उपरोक्त की जानकारी संगठन के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता निखिल के डी वर्मा ने दी।
-
जमीन के खातिर एक वृद्ध की लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत
एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां 42 डिसमिल जमीन के खातिर एक वृद्ध की लाठी डंडे व लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना रहुई थाना क्षेत्र इलाके के महमदपुर गांव की है। घटना के संबंध में मृतक के पोते ने बताया कि गांव के ही विजय यादव से गर्भू पासवान का 14 कट्ठा यानी 42 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा था। हालांकि इस विवादित जमीन को लेकर अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा गर्भू पासवान के पक्ष में जमीन का डिसीजन भी दिया था। बावजूद विजय यादव शिवबालक यादव किरणी देवी धनंजय यादव समेत सात लोगों को प्रशासनिक फैसले पर नाराजगी जताते हुए रविवार को गर्भू पासवान की लोहे की रॉड लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक के पोते बताया कि थोड़ी देर के लिए महमदपुर गांव का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था। विजय यादव अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से गर्भू पासवान की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
-
हाथी चले बाजार तो कुत्ता भोके हजार -नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू यादव
बिहार शरीफ में पिछले दिनों हुए यादव छात्रावास के अध्यक्ष पद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह विवाद अब व्यक्तिगत छींटाकशी से लेकर आमने सामने की लड़ाई बनकर रह गई है। अध्यक्ष पद के विवाद को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर लगातार जारी है। रविवार को राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता अरुण यादव ने अपने पार्टी कार्यालय में इसी अध्यक्ष पद के विवाद को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया इसके पूर्व जदयू नेता सह छात्रावास के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू यादव के द्वारा एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था हाथी चले बाजार तो कुत्ता भोके हजार। इसी बयान पर राजद नेता अरुणेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि राजू यादव अपने आप को अगर हाथ ही बोलते हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। आप हाथी हैं इसलिए किसी को भी कुचल सकते हैं लेकिन अध्यक्ष राजू यादव शायद यह भूल गए हैं कौन अपने अगल बगल में भौंकने वाले को बैठा कर रखता है। राजद नेता अरुण यादव ने इस विवाद को लेकर अपनी हत्या की आशंका भी जताई है। राजद नेता अरुणेश यादव ने कहा कि राजू यादव अपना ताकत दिखाकर यह कहना चाहते हैं कि हम जो कहेंगे वही होगा। अपनी ताकत दिखा कर हम को कुचलना भी चाहते हैं लेकिन मैं अपनी आवाज को हमेशा इसी तरह से बुलंद रखूंगा और यादव छात्रावास के अध्यक्ष पद का चुनाव होकर ही रहेगा।
-
नीट में सफलता का परचम लहराने वाली तरु मौर्य हुई सम्मानित
हिलसा ( नालंदा ) नीट जैसे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाली हिलसा की बिटिया तरु मौर्य को शहर के नालंदा बायलौजी क्लासेज़ के कैम्पस में रविवार को सम्मानित किया गया . इस अवसर पर संस्थान के संचालक कुमार पवन, शिक्षाविद धीरज कुमार , चंदन कुमार, सन्तोष पार्थ आदि ने मोमेंटो, मेडल एवं अंगवस्त्र देकर एमबीबीएस बनने का सपना पूरा करने वाली तरु को सम्मानित किया .
मौक़े पर उपस्थित डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि बेटा और बेटी को एक समान मानते हुए पढ़ा लिखाकर कुछ करने के लिए प्रेरित करने वाले माता – पिता के सपने को बेटियाँ साकार कर रही हैं . अपनी कठिन मेहनत और लगन के दम पर तरु मौर्या जैसी बेटियाँ न केवल अपने परिवार बल्कि समाज और देश का भी नाम रौशन कर रही हैं . कार्यक्रम के आयोजक कुमार पवन ने शहर के क़ाज़ी बाज़ार निवासी तरु मौर्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा कहा कि हमें गर्व है कि तरु मौर्य हमारी छात्रा रही है .
उन्होंने कहा कि सुश्री तरु अब शीघ्र अपने अभिभावकों व गुरुजनों के सपनों को साकार करते हुए इलाक़े में “ डाक्टर बिटिया “ कहलाएगी . वह शहर की अन्य लड़कियों के लिए आज प्रेरणा श्रोत बन चुकी है . इस सफलता पर तरु को बधाई देने वालों का ताँता लगा है . इस अवसर शिक्षाविद धीरज कुमार एवं चंदन कुमार ने कहा कि तरु शुरू से ही मेधावी थी . कठिन मेहनत करके पढ़ाई लिखाई के साथ साथ मानव समाज सेवा से जुड़कर समाज सेवा करना इसे काफ़ी पसंद था . अपनी प्रतिभा के बदौलत कई दफ़ा पुरस्कृत भी हुई .
अब वह एमबीबीएस डाक्टर बनकर ग़रीबों व ज़रूरतमन्दों की सेवा करने का अवसर प्राप्त करने वाली है जो सचमुच इस शिक्षण संस्थान के साथ साथ पूरे परिवार व समाज के लिए गौरव की बात है . इस दौरान अपने सम्बोधन में तरु ने कहा कि अगर ईमानदारी पूर्वक कठिन मेहनत किया जाए तो सफलता ज़रूर एक न एक दिन आपके कदम चूमेगी . छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि पढ़ाई में मन लगाएँ और अभिभावक का सपना पूरा करें . अंत में धन्यवाद ज्ञापन राजा कुमार ने किया.
-
बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान से मोटरसाइकिल यात्रा निकाला गया।
भीम आर्मी नालंदा इकाई द्वारा पेरियार ईवी राधास्वामी नाथकर के जयंती समारोह के अवसर पर बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान से मोटरसाइकिल यात्रा निकाला गया। यह मोटरसाइकिल यात्रा इस्लामपुर एकांगरसराय खुदागंज राजगीर समेत कई इलाका होते हुए श्रम कल्याण में आकर समाप्त होगा।
इस मोटरसाइकिल शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे भीम आर्मी के मीडिया प्रभारी रौशन कुमार ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि हमारे समाज के ऊपर जो जुल्म और शोषण अत्याचार हो रहा है इस अत्याचार जुल्म और शोषण के खिलाफ एससी एसटी ओबीसी यूनाइट हो रहे हैं।
हमें अपने समाज की रक्षा सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध होना जरूरी है हमारे महापुरुष बाबा भीमराव अंबेडकर बाबू जगदेव पासवान परियार साहब कर्पूरी ठाकुर तमाम बहुजन समाज के महापुरुषों कि जो विचारधारा रही है उसे हम अपने इस यात्रा के माध्यम से समाज के बीच फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
-
चोरों के हौसले बुलंद, रात में चोरी करने की जगह अब दिन उजाले में ही चोरी
नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के प्रहलाद नगर में चोरों के हौसले इतने बुलंद है की रात में चोरी करने की जगह अब दिन उजाले में ही चोरी करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि संजय कुमार कोलकाता में सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में नौकरी करते हैं और इनका एक भाई सीतामढ़ी में बिहार पुलिस में नौकरी करता है है।
उन्होंने बताया कि सुबह के 9:00 बजे उनके घर के लोग बच्चे को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास गए थे और कुछ लोग खेती करने के लिए क्षेत्रों के तरफ से चले गए थे। जिसके कारण घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था चोरों ने दिन के उजाले में ही घर में किसी का ना होने का फायदा उठाते हुए घर के अंदर घुसकर लवकर और गोदरेज का ताला तोड़कर उसके अंदर रखें महंगे सोने के आभूषण 10,000 नगद समेत 12 लाख के ऊपर हाथ साफ कर दिया। चोरी करने के बाद चोर आराम से निकल गए। फिलहाल इस घटना की जानकारी नूरसराय थाना पुलिस को दी गई है नूरसराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
-
हिलसा में बाल संरक्षण के मुद्दों पर प्रखंड परिसर में बैठक का हुआ आयोजन
हिलसा, नालंदा: हिलसा प्रखंड के परिसर में स्थित ट्रायसेम भवन में बाल संरक्षण के मुद्दों पर प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं बाल विवाह-दहेज प्रथा उन्मूलन हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रीता एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई.
बैठक का संचालन सेव द चिल्ड्रन से जिला समन्वयक रवि कुमार एवं प्रखंड समन्वयक जगत भूषण नंदन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. जिला समन्वयक द्वारा बच्चों से संबंधित कुछ आंकड़े पेश करते हुए समिति एवं टास्क फोर्स के उद्देश्य, संरचना, कार्य तथा प्रक्रिया पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. उनके द्वारा ऐसे समितियों की नियमित बैठक के लिए अपील किया गया
ताकि समुदाय स्तर पर एक स्वस्थ परिचर्चा का माहौल बने जिससे कि सामूहिक भागीदारी से बच्चों को बाल श्रम/बाल विवाह जैसी बुराइयों से बचाते हुए उनको शिक्षा, स्वास्थ्य इत्यादि का लाभ दिलाया जा सके. उनके द्वारा ग्राम सभा/वार्ड सभा मे बच्चों को मुद्दे जोड़ने के अलावा जनभागीदारी से व्यवहार परिवर्तन कर सामाजिक बदलाव लाने की बात कही गई.
मौके पर मौजूद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बाल विवाह/बाल श्रम जैसे सामाजिक कुरीतियों से होने वाले खतरों के बारे मे बताया गया साथ ही अपने विभाग आईसीडीएस की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी. बैठक में उपस्थित प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा समुदाय स्तर पर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संदेश पहुंचाने की बात कही. उनके अभिभाषण में यह कहा गया
की सामाजिक बदलाव तभी संभव है जब सभी लोग मिलकर एक साथ आगे आएंगे और जन-जन तक संदेश पहुंचे क्युकी सिर्फ डंडे की चोट पर बिना जनसहयोग के कानून का अनुपालन करना संभव नहीं है. प्रमुख द्वारा बैठक को नियमित करने में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. अंत में अपनी बातों को रखते हुए प्रखंड समन्वयक द्वारा ग्राम सभा जैसे व्यवस्थाओं के अंतर्गत बच्चों के मुद्दों को जोड़ने की बात कहते हुए धन्यवाद ज्ञापन करके बैठक का समापन किया गया.