Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में कहा: वकील बनने के लिए नौकरी से इस्तीफा देने की नहीं है जरूरत

    बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट SUPREME COURT में बताया कि लॉ ग्रेजुएट्स को बीसीआई BAR COUNCIL OF INDIA में नामांकन कराने के लिए नौकरी से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोग जो पहले से दूसरे किसी व्यवसाय से जुड़े हैं वो अगर वकालत ADVOCACY करना चाहते हैं तो उनके लिए अलग से प्रावधान किया गया है। बार काउंसिल की नामांकन परीक्षा पास करने बाद उन्हें इसके लिए मौका दिया जाता है।

    बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया की नामांकन प्रक्रिया में सुधार पर SC कर रहा विचार बीसीआई की सामान्य परिषद ने 8 जुलाई को एक निर्णय लिया था जिसे पिछले सप्ताह दायर एक हलफनामे के माध्यम से अदालत को अवगत कराया। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट नामांकन प्रक्रिया में कई सुधारों पर विचार कर रही है। ऐसे में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के हलफनामें के आधार पर कही गई बातों पर अगर सुप्रीम कोर्ट आगे बढ़ता है तो लॉ ग्रेजिएट्स को काफी राहत मिल सकेगी।

    गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बीसीआई की अपील में एमिकस क्यूरी सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन ने यह सुझाव दिया था। गुजरात हाईकोर्ट ने अपने फैसले में अन्य रोजगार वाले व्यक्तियों को अपनी नौकरी से इस्तीफा दिए बिना एडवोकेट के रूप में नामांकन करने की अनुमति दी थी।

    वकील बनने के लिए इस्तीफा देने की जरूरत नहीं-

    BCI बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने कहा कि अन्य व्यवसायों में कार्यरत लॉ ग्रेजुएट्स को वकील के रूप में नामांकन से पहले इस्तीफा देने की आवश्यकता नहीं है। बीसीआई ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि ऐसे लोगों को अपनी नौकरी छोड़ने के लिए छह महीने का समय दिया जाएगा। यह समय उन्हें बीसीआई की नामांकन परीक्षा पास करने के बाद दिया जाएगा।

    सुप्रीम कोर्ट में रखी गई बात अधिवक्ता दुर्गा दत्त के माध्यम से दायर हलफनामे में बीसीआई ने कहा ‘परिषद ने गहन विचार-विमर्श और मुद्दों पर विचार करने के बाद इस न्यायालय द्वारा दिए गए सुझावों को स्वीकार कर लिया है और यह संकल्प लिया है कि प्रत्येक राज्य बार काउंसिल में तीन रजिस्टर होंगे – ए, बी और सी ।

    सुप्रीम में याचिका पर हो रही सुनवाई शीर्ष अदालत गुजरात उच्च न्यायालय के नवंबर 2020 के फैसले के खिलाफ बीसीआई द्वारा दायर एक अपील पर सुनवाई कर रही है। जिसमें एक महिला को अपनी नौकरी जारी रखते हुए अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) लेने की अनुमति दी गई थी।

    जबकि बीसीआई के नियम के अनुसार बार काउंसिल में नामांकन से पहले उसे अपनी नौकरी से इस्तीफा देना होगा। जबकि महिला ट्विंकल मनगांवकर के पति के मृत्यु के बाद जब उसने बीसीआई रजिस्ट्रेशन कराना चाहा लेकिन वो अपनी आर्थित स्थिति के कारण पुरानी जॉब से इस्तीफा नहीं दे सकी। याचिकाकर्ता ने मांग की है उसे बीसीआई में बिना पुरानी नौकरी छोड़े रजिस्ट्रेशन की अनुमति दी जाए।

    सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल के नियमों पर जताई थी नाराजगी शीर्ष अदालत ने भी बीसीआई द्वारा बनाए गए ऐसे नियमों पर नाराजगी जताई और सुझाव दिया था कि परीक्षा देने वाले व्यक्ति को अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) को मंजूरी देने के बाद एक निश्चित समय अवधि के भीतर इस्तीफा देने की अनुमति दी जानी चाहिए।

    केस टाइटल – बार काउंसिल ऑफ इंडिया बनाम ट्विंकल राहुल मंगोनकर और अन्य
    केस नंबर – सिविल अपील नंबर 816-817 ऑफ 2022

  • टाउन हॉल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय उद्योग मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

    नालंदा। बिहारशरीफ के टाउन हॉल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय उद्योग मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उद्योग से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।उद्योग विभाग के महाप्रबंधक विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले के विभिन्न जगहों से 19 उधमियों के उत्पादों का स्टाल लगाए गए जिसमें नेपुरा का बावन बूटी का साड़ी, मोरा तालाब का चमड़े का जूता चप्पल, रेडीमेड गारमेंट्स, जीविका से संबंधित उत्पाद आदि के स्टाल लगाए गए। प्रधानमंत्री रोजगर सृजन कार्यक्रम योजना एवं मुख्यमंत्री उधमी योजना के लाभार्थियों को ऋण की स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया। उधमी मेला में स्टाल लगा रहे लाभुक नालंदा जिला के रहुई प्रखंड के ललित रविदास ने बताया कि वे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत ऋण लेकर चमड़े का जूता चप्पल बनाने का कार्य शुरू किया है इससे वे दूसरों को भी रोजगार देने का काम कर रहे हैं। वही तेल्हाडा के मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत ऋण लेकर रेडीमेड गारमेंट का काम कर रहे हैं और दूसरों को भी इस काम से जोड़कर आत्मनिर्भर बना रहे हैं।

  • नगर पालिका आम चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण प्रारंभ

    नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण आज से प्रारंभ हो गया बिहार शरीफ में मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए दो स्थलों का चयन किया गया है जिसमें एसएस बालिका उच्च विद्यालय बिहार शरीफ किसान कॉलेज सोह सराय में मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे प्रशिक्षण कोषांग नोडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने एसएस बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं मतदान कर्मियों का कमरे में जा जाकर प्रशिक्षण का जायजा लिया इस मौके पर उन्होंने कहां की नगर पालिका आम चुनाव को लेकर मतदान पदाधिकारी एवं कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है

    जिसमें प्रथम दिन दो पालियों में लगभग 3000 कर्मियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम एवं मतदान संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी मतदान पदाधिकारी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय ए बी एवं सी का प्रशिक्षण प्रारंभ की गई है

    मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दे रहे मास्टर ट्रेनर के रूप में शैलेश कुमार वर्मा, सुनील कुमार, राजेश कृष्ण, कुमार राजीव रंजन, सतीश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, बंटन मनीष, कृष्ण कुमार, अमोद कुमार सिंह, प्रेमजीत कुमार, त्रिपुरारी प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे

  • उत्तर प्रदेश के दो सगी दलित बहनों की हत्या का जिम्मेवार कौन

    फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं बहुजन सेना के प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने ब्यान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद में फिर दिल दहला देने वाली घटना हुई है….. दो सगी दलित बहनों का बलात्कार और फिर हत्या के बाद शव पेड़ पर लटका दिए गए….

    ठीक है…. किसे फर्क पड़ता है…. फर्क पड़ने के लिए आरोपी का किसी धर्म से होना जरूरी होता है….अभी देखे थे न हम सब दलित बच्चे इंद्र कुमार की मौत के मामले में… कैसे हत्यारे छैल सिंह के पक्ष में मीटिंग्स हुई थीं… कैसे पूरा जोर लगा दिया था मामले की लीपापोती करने में…..

    मुझे न्याय की कोई उम्मीद नहीं है इस मामले में…. आप निकालिए कैंडल मार्च, मचाइए हो हल्ला…. क्या होगा… दे देंगे 20-25 लाख रुपया और एक सरकारी नौकरी… बस हो जाएगा न्याय…. नए भारत में न्याय की यही परिभाषा है अब….

    एक हत्या = 20 लाख कैश + एक सरकारी नौकरी

    बाकी अगर प्रशासन को गुस्सा आया न तो रात के दो बजे लाश कैरोसिन डालकर खेत में फूंक देगें…. जैसे हाथरस वाले केस में किया था…. कुछ लोग आवाज उठाने की कोशिश करेंगे तो सिद्दीकी कप्पन की तरह जेल भेज दिए जायेंगे….
    अब तक इन बच्चियों के परिवार वालों को प्रशासन ने कैप्चर कर लिया होगा…. मामला निपटाने की जिम्मेवार प्रमुख सचिव लेवल के किसी अफसर को दी जा चुकी होगी…. बड़ी सावधानी से पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का चुनाव कर लिया गया होगा… गांव में भारी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई होगी….परिवार को किसी से मिलने या मुंह खोलने की इजाजत नहीं होगी…..

    फिक्र मत करिए… दो चार दिन में मामला निपटा दिया जाएगा…… लड़कियां ही तो मरी हैं… कौन सा गौ माता मरी हैं…..
    इंतज़ार है कुछ नेताओं ,महिला वकीलों और समाजसेविओं को जनता को तसल्ली देने के लिए और खुद को प्रसिद्धि पाने के लिए और मीडिआ में भौकने का …वाकी तो विश्व में डंका बज ही रहा है .

  • मतदाता जागरुकता के लिए आइकॉन डा. मानव ने चुनावी परिचर्चा का आयोजन

    एकंगरसराय ( नालंदा ) आसन्न नगर निकाय चुनाव को देखते हुए डा. आशुतोष कुमार मानव लगातार विभिन्न नगर निकायों के वार्ड- मुहल्लों में जाकर वोटरों को जागरुक कर रहे हैं . इसी कड़ी में गुरुवार को धावा स्थित देव इंटरनेशनल के सभागार में ख़ासकर सम्बंधित वार्ड के महिला एवं युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर बड़े अभियान युवाओं और महिलाओं की भूमिका सबसे बड़ी और निर्णायक होती है।

    अगले माह होने वाले नगर पंचायत के चुनाव में जब जागरुक महिलाएँ एवं युवा मतदाता खुलकर आगे आएँगे तो न केवल वोट का प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि साफ़ सुथरा एवं अच्छे छवि के उम्मीदवार को लोग चुन सकेंगे . डा. मानव ने कहा कि शहर के अधिकांश लोग लोभ लालच, स्वार्थ लिप्सा, भाई भतीजाबाद जैसे दलदल में फँसकर अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं और पूरे पाँच साल पछताते रहते हैं .

    उन्होंने कहा कि भावी मतदाताओं को जागरुक करने में भी आप सभी लोगों की भूमिका सबसे बड़ी है. उपस्थित लोगों से उन्होंने अनुरोध किया कि नगर पंचायत की सरकार के गठन में अपनी शानदार भूमिका निभाते हुए शहरी समाज को मज़बूत करें .इस अवसर पर शिक्षाविद राज गौरव, मिथलेश कुमार, जय प्रकाश , कमलेश प्रसाद, धीरज कुमार, रवि रंजन पांडेय, अनुलता, सुष्मिता कुमारी, अंजु कुमारी, प्रिया सिन्हा, ममता कुमारी, रूबी कुमारी समेत कई मतदाता उपस्थित थे.

  • हरदेव भवन सभागार में एक समीक्षात्मक वैठक आयोजित हुयी।

    (अतिरिक्त प्रभार निगरानी विभाग) श्री चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में हरदेव भवन सभागार में एक समीक्षात्मक वैठक आयोजित हुयी।

    जिला पदाधिकारी नालन्दा श्री शशांक शुंभकर के द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी के कुल 475 योजना में 451 योजना पूर्ण होने की जानकारी दी गयी।
    इसी प्रकार मंदिर चहारदीवारी में 43 प्राथमिकता सूची के विरुद्ध 34 की प्रशासनिक स्वीकृति दिए जाने की जानकारी दी गयी।

    भूमि विवाद से संबंधित अंचल स्तर की अपेक्षित वैठकों 1230 के विरुद्ध कुल 1209 वैठक आयोजित होने की जानकारी दी गयी।भू-समाधान पोर्टल में 125 मामले अपलोड किए गए हैं।

    पुलिस अधीक्षक नालन्दा श्री अशोक मिश्रा ने बताया कि आर0 टी0 पी0 एस0 के माध्यम से ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र के कुल 2472 मामले अगस्त माह में आये थे जिसमें 2444 मामले निष्पादित कर दिए गए हैं।

    बताया गया कि सी सी ए के तहत जगघन्य 125 मामलों के प्रस्ताव के विरुद्ध 102 मामले निष्पादित कर दिए गए हैं।

    पुलिस अधीक्षक ने पुलिस थाना/ओ पी/पुलिस केंद्र के लिए भूमि उपलब्धता,योजना की स्वीकृति एवं निर्माण की जानकारी दी। थानों में महिला पदाधिकारी/कांस्टेबल के पदस्थापन की स्थिति,थानों में महिला शौचालय की स्थिति की समीक्षा की गई।

    बताया गया कि कुल 43 थानों/ओ पी के 42 थानों /ओ पी में लैंडलाइन फोन लगे हैं। इसी प्रकार कुल 31 थानों/ओ पी में महिला हेल्प डेस्क स्थापित है। कुल 25 थानों में आगंतुक कक्ष निर्माणाधीन है तथा 37 थानों में सी सी टी एन एस प्रणाली स्थापित है।

    अनु०जाति/जन जाति उत्पीड़न से संबंधित कुल 202 मुआवजा प्रस्ताव भेजा गया है तथा 177 का भुगतान भी किया जा चूका है।

    थानों में गंभीर कांडों के अनुसंधान तथा त्वरित विचारण के निष्पादित मामलों की जानकारी भी दी गयी।अपराध नियंत्रण हेतू निरोधात्मक कार्रवाई के तहत 55 निगरानी प्रस्ताव के विरुद्ध 52 के स्वीकृत होने की जानकारी दी गयी।

  • नामांकन के चौथे दिन 6 प्रत्याशियों ने कराया अपना अपना पर्चा दाखिल।

    हरनौत – नवगठित हरनौत नगर पंचायत के लिए मतदान प्रक्रिया के तहत नामांकन के चौथे दिन नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें मुख्य पार्षद के लिये एक, उप मुख्य पार्षद के लिये एक एवं पार्षद पद के लिये चार लोग नामांकन कराये. लोगों की माने तो 16 सितंबर को सबसे अधिक नामांकन पत्र दाखिल की जाएगी. वुधवार को प्रखण्ड परिसर में काफी भीड़ देखी गई. जिसे लेकर एडीएम आतूतोष कुमार चल रहे निर्वाचन प्रक्रिया व नामांकन काउंटर का निरीक्षण किया. प्रखंड परिसर में बैरिकेडिंग होने के बावजूद भी काफी भीड़ देखी गई.

    प्रत्याशियों के समर्थकों सहित फूल माला बेचने वाले का भी भीड़ अंदर मौजूद था. धारा 144 लगे रहने के वावजूद प्रत्याशी नामांकन कराने के दौरान सैंकड़ों की संख्या में समर्थक व ढोल बाजे के साथ देखे गए . जो प्रखंड परिसर के अंदर तक घुस थे. जबकि पूरे प्रखंड परिसर में धारा 144 लगाई गई है. हालांकि चुनाव कार्य व्यवस्था को निरीक्षण करते हुए एडीएम आशुतोष कुमार एवं अंचलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने पुलिस बल को भीड़ हटाने का निर्देश दिया. स्थिति को देखते हुए अन्य कई जगहों पर वैरिकेटिंग करने का भी निर्देश दिया

    पुलिस को भीड़ हटाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में माइकिंग करके पूरे क्षेत्र में परिसर में 144 धारा की लागू होने की बात कहकर लोगों को हटाने की बात कही गई. बावजूद सैकड़ों की संख्या में लोग कभी इधर से तो कभी उधर से आकर जमे रहे. इन दिनों हरनौत प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में व्यपात भ्रष्टाचार के कारण चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को चाय भी नसीव नहीं है. पहले दिन चुनाव कार्य में लगे कर्मियों को एक्सपायरी बिस्कुट परोसा गया था.

    जिसे लेकर विरोध भी हुआ था. अब चाय भी नहीं मिल रहा है. कर्मियों की मानें तो निर्वाचन कार्यालय में पूर्व से व्यपात भ्रष्टाचार एवं पूर्व से जमे कुछ शिक्षक कर्मियों के कारण इस तरह का मामला होता है. चुनाव कार्य में लगे अन्य शिक्षकों ने बताया कि वे लोग शिक्षक हैं . भूखे कार्य भी कर लेते हैं. लेकिन सुधार होनी चाहिए. प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उज्जवलकान्त ने बताया कि पूर्व में कुछ अनियमितता हुई है. नाश्ता भोजन के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है. ब्लॉक में नाजिर भी नहीं है जिसके चलते कुछ समस्याएं उत्पन्न हुई है. अगले दिन से सभी मामलों को देख कर समाधान किया जाएगा.

    नामांकन कराने आए कई लोगों के समर्थकों ने बताया कि निर्वाचन कार्यालय तैनात कर्मियों के द्वारा वोटर लिस्ट अनाधिकृत रूप से बेचा जा रहा है. जिसमें अधिकारियों का हस्ताक्षर नहीं रहता है. उनसे तय राशि से अधिक वसूला जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकारी कीमत के अनुसार ₹2 प्रति पेज लेकर वोटर लिस्ट देने का नियम है. लेकिन यहां किन्ही से चार सौ तो किन्हीं से पांच से लेकर वोटर लिस्ट दी जा रही है.

    वुधवार को छह प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें नगर पंचायत हरनौत के मुख्य पार्षद ( अध्यक्ष ) पद के लिए मंजू देवी , उपमुख्य पार्षद पद के लिये गीता देवी वार्ड संख्या 7 से सोनू कुमार ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. जबकि अन्य विभिन्य वार्डो के पार्षद पद के लिये चार लोगों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 115 एनआर काटे गए हैं . जिसमें वुधवार को 25 एनआर काटे गए हैं.

  • जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के कर्मियों ने मनाया 6वां सालगिरह!

    जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के कर्मियों ने मनाया 6वां साल गिरह! जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र नालंदा में वहां के कर्मियों ने अपने नौकरी के दृढ़ता एवं ईमानदारी पूर्वक सफलता का परिचय देते हुए, केक काट कर कार्यालय में अपने 6वां साल गिरह मनाए! इस मौके पर प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र कु0 कल्पना प्रसाद, सहायक प्रबंधक परियोजना एवं लेखा श्रीमती रश्मि कुमारी, सहायक प्रबंधक योजना श्री योगेश कुमार, बिहार राज्य सिंगल विंडों ऑपरेटर के जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार एवं सभी सहकर्मी उपस्थित थे!

    जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के कर्मियों ने मनाया 6वां सालगिरह!

  • डैफोडिल पब्लिक स्कूल में१४ सितंबर को हिंदी दिवस समारोह मनाया गया।

    स्थानीय मंगला स्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में१४ सितंबर को हिंदी दिवस समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ ए. के. सिंह चौहान, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, विद्यालय के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह,सचिव डॉ रवि चंद कुमार, रश्मी रानी, परियोजना प्रबंधक रौशन कुमार व नीतू कुमारी , से.राकेश राज के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। अतिथिवृंद ने अपनी भूमिका अदा की। डॉ अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में हिंदी की वर्तमान दशा और दिशा पर चर्चा की गई साथ ही हिंदी से संबंधित ऐसे कई वक्तव्य प्रस्तुत किए गए

    जो इस भाषा को मजबूती प्रदान करने में अपनी भूमिका अदा करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा काव्य-पाठ, भाषण, शायरी ,संगीत तथा नृत्य की प्रस्तुति इस अवसर की शोभा को बढ़ा रहे थे । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने यह संदेश दिया कि हम सभी हिंदी को अपनाएंगे तथा यह संकल्प लिया कि अपनी मातृभाषा को दिन-ब-दिन सशक्त बनाते रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह, पौधा और शॉल देकर सम्मानित किया गया । अतिथि डॉ सुधीर रंजन, सत्येंद्र प्रसाद सिंहा व डॉ ए के सिंह चौहान के द्वारा काव्य, भाषण प्रतियोगिता कार्यकर्म में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह बढ़ाया गया।

    मासूम प्रभाकर, समृद्धि, आरती, वैभव आनंद, मंत्षा खान, अनुराग, सेजल प्रकाश मेहता, प्रियदर्शनी मेहता, अनीश, गुड्डू गुप्ता, जाहन्वी, किरण कुमारी, कुमार सौरव व अनुष्का कुमारी पुरस्कार पाने वाले छात्र रहे। सभी शिक्षक छात्र छात्राओं ने संकल्प लिया कि हम सब इसी प्रकार हिंदी का उत्तरोत्तर विकास करते रहेंगे। मंच संचालन रौशन कुमार व छात्र अभय शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन चंद्र भूषण शर्मा के द्वारा किया गया। इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के उप प्राचार्य निरंजन कुमार, नृत्य शिक्षिका वंदना कुमारी संगीत शिक्षक सुब्रतो सिंह, सूबे लाल, अतुल अभिलाष,सोनी कुमारी, शशिभूषण, मरियम परविन, रीना कुमारी, चंद्रभूषण शर्मा, देव कुमार विश्वकर्मा, अजीत कुमार, अन्नू भारती , शबाना परवीन अल्तमस खान व छात्र छात्राओं की अहम भूमिका रही।

  • नालंदा कॉलेज में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी

    नालंदा कॉलेज के हिंदी विभाग ने बुधवार को हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया। हिंदी की महत्ता एवं इसके प्रसार पर विशेष बल देने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस आधिकारिक स्तर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने कहा की यह दुर्भाग्य है की आज की युवा पीढी अपनी मातृभाषा को भी ठीक से पढ़ लिख नही सकते।

    जरूरत इस बात की है की परिवर्तन की शुरुआत हम अपने से करें तभी हमारी भाषा उन्नत एवं सर्वव्यापी बनेगी। हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर प्रसाद ने इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए कहा की हिंदी को संविधान में राजभाषा का दर्जा देने के वावजूद इसको राष्ट्रभाषा बनाने का प्रयास इमानदारी से नही किया गया और इसलिए हमारी मातृभाषा जिसको भारत में सबसे अधिक संख्या में लोग बोलते हैं

    वह आज लोगों की पहली पसंद नही बन पा रही। संगोष्ठी में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन, उपाध्यक्ष डॉ प्रभास कुमार, राजनीति विज्ञान के डॉ बिनीत लाल एवं श्रवण कुमार तथा उर्दू विभाग के डॉ शाहिदुर् रहमान ने भी अपनी बातें रखी। सभी ने कहा की हिंदी भाषा को उसका सही स्थान दिलाने का प्रयास सरकार अब करने लगी है और जरूरी इस बात की है की आज का युवा इसे रोजगारपरक विषय के रूप में लेकर उसका अध्ययन करे।