Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी का 48 वा शहादत दिवस मनाया ।

    बिहार शरीफ के नाला रोड स्थित समुदायक भवन में बहुजन सेना के बैनर तले बिहार लेलिन शहीद जगदेव प्रसाद जी का शहादत दिवस मनाया गया।
    इस अवसर पर बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू हम बहुजनों के लिए सदा आदर्श रहेंगे। साथ ही इनके शहादत दिवस पर दिलीप कुमार ने शपथ लेते हुए कहा कि इन्होंने जो लड़ाई हम बहुजनों के लिए लड़ते हुए शहीद हुए हैं और इनका 90% बहुजनों को हक अधिकार दिलाने का जो सपना अधूरा रह गया था उसे मैं पूरा करूंगा। चाहे इसके लिए हमें जितना भी आंदोलन करना पड़े हम तैयार हैं।
    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद हमेशा शोषितों, वंचितों एवं बहूजनों के दिलों पर राज करते रहेंगे क्योंकि बहुजनों के लिए इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इन्होंने बहुजनों के लिए जो आवाज बुलंद किया ऐसा कोई विड़ला ही कर पाता है।
    इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि आज जरूरत है कि हम बहुजन भाई बाबू जगदेव प्रसाद जी के बताए हुए रास्ते पर चलें और एकजुट होकर हमलोग अपने बहुजन समाज के हक अधिकार के लिए आंदोलन में कूद पड़े।
    आज के शहादत दिवस समारोह में बहुजन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार दास, बहुजन सेना के जिला सचिव रविशंकर दास जिला महासचिव शाहनवाज जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, जिला प्रवक्ता अवधेश कुमार राकेश कुमार अनिल क्रांति,, सोनू कुमार, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के जिला उपाध्यक्ष लालती देवी, कल्याण कुमार, आशुतोष कुमार इत्यादि लोग उपस्थित हुए।

  • उत्तर भारत का सबसे किफायती डायलिसिस यूनिट अब सवेरा पटना में उपलब्ध

    कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के समुचित इलाज में मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसमें कई तरह की समस्याएं आती हैं। रेगुलर डायलिसिस करवाने वाले मरीज कही आ जा नही पाते क्योकि कई जगहों पर ये सुविधा नही मिल पाती । लेकिन इस तरह के मरीजों के लिए बिहार के सबसे प्रसिद्ध कैंसर अस्पताल सवेरा हॉस्पिटल में अब ये सुविधा उपलब्ध है। सिर्फ दिल्ली ,मुम्बई,बैंगलोर, कलकत्ता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों वाली ये सुविधा अब पटना के सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में उपलब्ध है। उक्त बातें आज सवेरा कैंसर हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस वार्ता सम्मेलन में प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ डॉ वीपी सिंह ने कही। प्रेस संबोधन में वरीय कैंसर सर्जन डॉ वी०पी० सिंह ने कहा की आज बढ़ते हुए गुर्दे की बीमारी एक बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। देश में औसतन 14 प्रतिशत महिलाएं एंव 12 प्रतिशत पुरुष किडनी की समस्या से पीड़ित हैं। शुरुआती स्टेज में इस बीमारी को पकड़ पाना मुश्किल है, क्योंकि दोनों किडनी 60 प्रतिशत खराब होने के बाद ही मरीज को इसका पता भी चल पाता है।
    डॉ वी०पी० सिंह ने आगे कहा,विश्व में 19.5 करोड़ महिलाएं किडनी की समस्या से पीड़ित है। भारत में भी यह संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है, यहां हर साल दो लाख लोगों को किडनी रोग हो जाता है।

    किडनी के खराब होने के कारण ही शरीर में खून का क्रिएटनिन बढ़ना शुरू होता है, खून में पाए जाने वाले खराब तत्व कोक्रिएटनिन कहते है . “किडनी के खराब होने के कारणों के बारे में बताते हुए डॉ वी० पी० सिंह ने कहा कि आमतौर पर मूत्र मार्ग में संक्रमण और प्रतिकूल गर्भावस्था परिणाम के कारण महिलाओं को गंभीर किडनी रोग हो जाता है ।
    इससे बचने के लिए कम मात्रा में पानी पीना, अधिक मात्रा में नमक खाना, दर्दनाशक दवाओं का अधिक सेवन करना, अधिक शराब पीना, मांस का अधिक सेवन करना, धूम्रपान करना और अधिक सॉफ्टड्रिक्स पीना इत्यादि जैसे आदतों को त्याग दें।
    डायलिसिस का उपयोग 1940 के दशक से किडनी की समस्या वाले लोगों के इलाज के लिए किया जाता है। हमारे शरीर में किडनी का मुख्य कार्य होता है – “शरीर से अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ को निकालकर आपके रक्त को फ़िल्टर करना। यह अपशिष्ट और विषाक्त पदार्थ मूत्राशय से पेशाब के साथ निकल जाते हैं। यदि किडनी इस कार्य में असफल हो जाती हैं तब
    डायलिसिस के माध्यम से यह कार्य किया जाता है।

    प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पद्मश्री डॉ आर एन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डायलिसिस एक उपचार है जिसमे एक मशीन उपयोग करके रक्त को फ़िल्टर और शुद्ध किया ज है। जब आपके गुर्दे अपना काम नहीं कर सकते, तो आपके तरल पदार्थ और इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलन रखने में मदद करता है। सवेरा हॉस्पिटल में 10 डायलिसिस मशीनों का Plan किया है तथा अभी 2 से शुरुआत हो चुकी है। यहाँ डायलिसिस का सबसे सस्ता और उच्चकोटि की मशीनें उपलब्ध हैं तथा मरीज़ो के लिए OPD तथा IPI दोनों की उचित व्यवस्था है। सवेरा हॉस्पिटल यह दावा करता है कि यहाँ बिहार का सबसे किफायती डायलिसिस यूनिट है।

    कार्यक्रम का संचालन पद्मश्री डॉ आर० एन० सिंह मार्गदर्शन में हुआ। अन्य उपस्थित प्रमुख चिकित्स्कं डॉ आकाश सिंह, डॉ विशाल सिंह, डॉ आर सक्सेना, डॉ अविनाश पांडेय, डॉ अनीता, डॉ रा रंजन, डॉ विवके पांडेय इत्यादि मौजूद रहें।

  • नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस

    नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा पंजीकृत अमर शहीद जगदेव प्रसाद फाउंडेशन के तत्वाधान में शहीद जगदेव एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति शिक्षक बंधु डॉo सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस समारोह का कार्यक्रम का आयोजन केशव दयाल स्मृति भवन के प्रांगण में किया गया। समारोह की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह जिला जदयू नालंदा के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने की ।
    समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जगलाल चौधरी, संजय कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू शोषित और पीड़ितों की क्रांतिकारी आवाज थे और सर्वपल्ली राधा कृष्णन भारतीय चिंतन पद्धति के महान विद्वान थे आज हम दोनों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सामाजिक न्याय तथा ज्ञान समाज दोनों के आदर्शों को अमलीजामा पहनाने का आवाहन करते हैं। इस अवसर युवा नेता समाजसेवी आकाश कुमार काजल एवं छात्र नेता सन्नी पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जातीय जनगणना का बीड़ा उठाया है उसका हम समर्थन करते हैं क्योंकि वह शहीद जगदेव के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का उपकल बनेगी। इस अवसर पर फाउंडेशन के सभी वक्ताओं ने जगदेव जैसे महाअनुभवो को पाठ्यक्रम में शामिल करवाने के लिए सरकार से अनुरोध किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के द्वारा सैकड़ो बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री कॉपी- कलम पेन- पेंसिल सिलेक्ट -चौक का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व मुखिया प्रदीप मुखिया शशि भूषण प्रसाद राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू कुमार विकास कुमार आदित्य कुमार सतीश पटेल अवधेश कुशवाहा पवन कुशवाहा अर्जुन कुशवाहा राजेंद्र मुखिया प्रशांत कुमार अंकित कुमार राजेश कुमार प्रदीप कुशवाहा सिंटू कुमार राजेंद्र प्रसाद रंजीत चौधरी चमेली वर्मा गौतम मिश्रा पिंटू मेहता सुजीत कुमार मनीष कुमार अंकित राज नीतीश पटेल एवं सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  • एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां यात्रियों को बैठने की व्यवस्था नहीं

    हरनौत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्रियों को बैठने के लिए सीट की व्यवस्था नहीं रहने से यात्री जमीन पर बैठने पर मजबूर हैं। उमस भरी गर्मी में यात्री जमीन पर बैठकर गाड़ी आने का इंतजार करते रहते हैं। ट्रेन का इंतजार कर रहे महिला यात्री जूली कुमार ने बताया कि हरनौत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक पर बैठने के लिए यात्रियों को कोई व्यवस्था नहीं है यात्रियों पोल के सहारे अथवा जमीन पर बैठकर घंटों देर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। उमस भरी गर्मी में स्टेशन पर कुछ पंखे लगे हुए हैं लेकिन कोई पंखा नहीं चलता है यात्रियों को इससे काफी परेशानी उठाना पड़ता है। यात्रियों ने स्टेशन पर सीट लगवाने की मांग कर रहे हैं।

    The post एक ऐसा रेलवे स्टेशन जहां यात्रियों को बैठने की व्यवस्था नहीं appeared first on Nalanda News.

  • शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुस्तक विमोचन एवं शिक्षक सम्मान

    स्थानीय डाकबंगला के निकट पंचायती अखाड़ा स्थित राज कम्प्यूटर सेंटर में रविवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दर्जनों शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ साथ पुस्तक का भी विमोचन किया गया . इस अवसर पर संस्थान कैम्पस में स्मार्ट क्लास का भी विधिवत उद्घाटन किया गया . कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षाविद पवन कुमार द्वारा लिखित “ माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस- २०१९ “ नामक पुस्तक का विधिवत विमोचन समाजसेवियों एवं साहित्यकारों द्वारा किया गया

    इस अवसर पर समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि संस्थान द्वारा आयोजित पुस्तक विमोचन समारोह के माध्यम से समाज में कम्प्यूटर एवं साहित्य के प्रति सकारात्मक संदेश देने का बेहतर प्रयास किया गया है. लेखक पवन कुमार ने अपनी कुशाग्र लेखनी के माध्यम से विद्यार्थियों के अंदर न केवल आत्म विश्वास जगाने का कार्य किया है

    शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पुस्तक विमोचन एवं शिक्षक सम्मान

    बल्कि तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देने की भी पहल की गई है. इस तरह के कार्यक्रम से छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों का जोश बढ़ेगा . इसके पूर्व सेंटर की संचालिका मधुमिता कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रस्तावना प्रस्तुत की . सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विजय कुमार शर्मा, एसके प्रभाकर, संत कुमार, आर कुमार, अमित सक्सेना, मनीष कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, सुनील सिन्हा, चंदन कुमार समेत कई शिक्षाविद शामिल थे . जबकि कार्यक्रम को शिक्षाविद अवध किशोर प्रसाद, अनिल कुमार सिन्हा अधिवक्ता, राजेश कुमार, विपिन बिहारी शर्मा, अनिल कुमार, मधुसूदन कुमार समेत कई लोगों ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम का विधिवत संचालन राखी कुमारी के द्वारा किया गया .

  • नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय

    देरशाम अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा के बैनर तले जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अपनी समस्याओं एवं संगठन के विस्तार को लेकर सामुदायिक भवन रामचन्द्रपुर में बैठक की गई।

    मौके पर नाई संघ के हुए बैठक में जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्तमान समय में संघ के चट्टानी एकता को बरकरार रखने की जरूरत है। अब तमाम नाई समाज के लोगों को एक मंच पर गोलबंद होने का समय आ गया है, हम लोग गोलबंद होकर एक साथ मिलकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें। समाज के विकास में एकजुटता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इतिहास गवाह है जहां एकता का अभाव रहा है, उसका पतन ही हुआ है। इसलिए हमें विकास का रास्ता चुनने के पहले एकता का रास्ता चुनना पड़ेगा।

    आज समाज के अंदर राजनीति हावी हो गई है। यही कारण है कि तथाकथित कुछेक नेता अपना मतलब निकालने के लिए नाई समाज के लोगों का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा- दुसरे राज्यों की तरह बिहार में भी राज्य स्तर पर केश कला बोर्ड की स्थापना किया जाय, अतिपिछडे समाज सहित नाई जाति को सरकारी नौकरियों में जनसंख्या के आधार पर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जाय, नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय, रेलवे स्टेशनों पर सैलून खोलने के लिए रियायत दर पर सैलून दुकान आवंटित किया जाना चाहिए। समाज में शिक्षा की बहुत ही कमी है, उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं। खास तौर पर बेटियों को जरूर स्कूल भेजें। उन्होंने लोगों से कहा कि आप भूखे रहकर भी अपने-अपने बच्चों को जरुर पढ़ायें, ताकि एक आदर्श भारतीय नागरिक बन सके।

    नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाय

    अध्यक्षीय संबोधन में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि नाई संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवकिसुन ठाकुर के आह्वान पर पूरे जिले में जन संपर्क अभियान चलाकर नाई संघ को संगठित किया जा रहा है। बिना एकजुटता के इस समाज को हक और अधिकार नही मिल सकता है।

    जात और जमात के नाम पर कई नेता सरकार में कामयाब हो जाते है। लेकिन समाज के उत्थान के लिए वे कभी आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझते है। उन्होंने यह भी बताया कि इसी साल के अंत में नाई समाज की एक विशाल जन सभा नालंदा में आयोजित होगी। जिसमें नाई समाज के लोग हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय देंगें। उन्होंने कहा कि नाई समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों के पूर्ति के लिये आगे आने का कार्य करे। उन्होंने नाई समाज के लोगों को पंचायत स्तर पर भी संगठित रहने की अपील की।

    वहीं बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से नाई संघ के सक्रीय एवं सुयोग्य जुझारू नेता महादेव ठाकुर को जिला सुचना एवं जनसम्पर्क मंत्री मनोनीत किया गया और उन्हें फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया।

    बैठक में मनोनीत जिला सुचना एवं जनसम्पर्क मंत्री महादेव ठाकुर ने संगठनात्मक उद्देश्यों और भावी कार्यक्रमों की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए जिले के प्रत्येक प्रखंड में संघ की कार्यकारिणी का गठन करने पर जोर दिया।

    इससे संघ के रचनात्मक और आंदोलनात्मक गतिविधियों को सफल बनाने में सहयोग मिलेगा।
    बैठक में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला महासचिव पर्मेंद्र शर्मा, जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला विधि सलाहकार सुबोध कुमार सारथी, जिला वरीय विधि सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, जिला कार्यकरणी विक्रम कुमार, संतोष कुमार शर्मा जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू कुमार, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला कार्यकारिणी अशोक कुमार शर्मा, जिला सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार शर्मा मौजूद रहे।

  • बहुतजनों की आवाज के बैनर तले पदयात्रा निकाली गई।

    सत्येंद्र पासवान आयोजक अनुश्रवण समिति सदस्य श्री अनिल पासवान आयोजक श्री रवि कांत पासवान आयोजक श्री रामदेव चौधरी आयोजक श्री महेंद्र प्रसाद आयोजक श्री राकेश पासवान आयोजक श्री बालराम साहेब आयोजक इन सभी के द्वारा हम वहुजनों की आवाज के बैनर तले पदयात्रा का शुभारंभ बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के स्थापित मूर्ति पचासा में माल्यार्पण कर सामूहिक तरीके से करके किया गया पदयात्रा पचासा पार्क से चलकर सोहसराय होते हुए इतवारी बाजार हॉस्पिटल मोड़ होते हुए जिलाअधिकारी नालंदा को मांग पत्र सौंपा मांग पत्र में भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय से आग्रह किया कि आज की अनुसूचित जाति अत्याचार कानून के तहत थाना कांड संख्या 30/ 2019 में हत्या पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी को जो सजा मिली है

    उस सजा को सुनाने के लिए मूर्ति साहिबा को हम बहुजन तहे दिल से आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रपति महोदय राज्यपाल महोदय माननीय श्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री माननीय श्री तेजस्वी प्रसाद यादव से मांग करते हैं कि हत्यारे को फांसी हो समाहरणालय के गेट पर सभा को संबोधित श्री अनिल पासवान जी करते हुए तमाम अनुसूचित जातियों का हौसला बुलंद रखने के लिए अपने भाषण के माध्यम से कहा कि हम वहुजनों को डरने की जरूरत नहीं है न्यायपालिका व कानून पर विश्वास रखने की जरूरत है अगले वक्ता श्री रामदेव चौधरी ने कहा कि दीपनगर कांड संख्या 334/ 2022 में अभिलंब हत्यारों की गिरफ्तारी हो और परिजनों का भरोसा दिलाया कि हम लोगों को पूरा भरोसा है न्यायपालिका पर सिने अभिनेता सह समाजसेवी श्री रवि कांत जी ने कहा आज जरूरत है संगठन एक होकर रहने की तथा सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा पर जोर दिया लोगों के बीच में कहा कि अपने अपने बच्चों को शिक्षित बनाइए स्कूल भेजने की आवश्यकता है शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिया वह दहाड़ेगा

    समाजसेविका कुमारी रजनीकांत ने कहा कि हमारी महिलाएं को आगे आने की जरूरत है समाज का विकास तभी हो सकता है जब महिला घर संभालती हैं तो घर का विकास होता है उसी प्रकार संगठन को जब तक महिलाएं नहीं संभालेंगे समाज का विकास संभव नहीं है वक्ता के रूप में श्री राकेश पासवान ने कहा कि अत्याचार करने वालों से बड़ा दोषी अत्याचार सहने वाला है श्री बलराम साहेब ने कहा कि हमारे मूल निवासियों का आज जो मजबूत हो गया है जो लोग नौकरी पेशा कर रहे हैं वाह घर का आनंद उठा रहे हैं वह बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का देना है आज हमारे परिवार के मजबूत साथी बाबासाहेब के संदेशों को भूल गए हैं उन्हें याद दिलाने की जरूरत है किसी तरह हम बहुजनों की आजादी के लिए क्या संघर्ष किए बाबासाहेब सामंती ताकतों से कैसे लड़ाई लड़ी।

    सत्येंद्र पासवान ने कहा कि इस पद यात्रा के द्वारा न्यायालय के समान में निकले मैदान में और मांग पत्र के माध्यम से निम्नलिखित बातों का जिलाधिकारी महोदय द्वारा राष्ट्रपति महोदय बिहार मुख्यमंत्री महोदय पुलिस कर्मी को फांसी की सजा हो जितने भी अनुसूचित जाति हत्या का मामला प्रकाश में आया है उन सभी पीड़ित परिवारों को एक माह के अंदर सरकारी नौकरी देने का कृपा की जाए स्कूल निरीक्षण कर जिलाधिकारी महोदय जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को रिपोर्ट सौंप कर कार्रवाई करने की अनुशंसा का अधिकार प्राप्त हो। मांग

    नगरनौसा थाना कांड संख्या 30/ 2019 दिनांक 12/7/2019 में हुए अपराधियों को सजा आजीवन करावास को फांसी की सजा हो दीपनगर थाना कांड संख्या 344/ 2022 दिनांक 24 /7/2022 में अपहरण करके हत्या करने वाले दोषी को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करें और स्पीड ट्रायल के तहत इसे भी फांसी की सजा हो सिलाव थाना कांड संख्या 186 /2022 रामकृष्ण रविदास की अपहरण कर हत्या के हत्यारे को फांसी की सजा हो। पैदल मार्च में महेंद्र प्रसाद रविशंकर दास मिंटू कुमार चौधरी शीला देवी सुनैना देवी धुरी चौधरी रंजीत कुमार चौधरी प्रशांत कुमार रणधीर रविदास लालती देवी जयंती देवी रामप्रवेश चौधरी मुकेश चौधरी सुभाष मांझी टुनटुन चौधरी नीतीश चौधरी राजकुमार चौधरी राकेश चौधरी राजेश मांझी नंदेलाल चौधरी नंदलाल रविदास जानो रविदास रामप्रसाद रविदास प्रमोद रविदास मालती देवी संगीता देवी गीता देवी बबीता देवी कुंती देवी मुन्नी देवी पूनम देवी संजू देवी आदि लोग उपस्थित थे।

  • जबरदस्ती हिटलर शाही तरीके से टैक्स लगाने के विरोध में इस हल्ला बोल रैली का आयोजन

    जिला कांग्रेस नालंदा के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार के निर्देशन एवं उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ नई दिल्ली के रामलीला मैदान में हो रहे हल्ला बोल महारैली में भाग लेने के लिए बिहार शरीफ के रेलवे स्टेशन से श्रमजीवी एक्सप्रेस से दर्जनों की संख्या में कांग्रेसियों का पहला जत्था रवाना हुआ दूसरा जत्था कल् 3 सितंबर को इसी श्रमजीवी ट्रेन से राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति के नेतृत्व में रैली में भाग लेने के लिए रवाना होंगे देश में बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी एवं देश के लोगों पर जबरदस्ती हिटलर शाही तरीके से टैक्स लगाने के विरोध में इस हल्ला बोल रैली का आयोजन कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के द्वारा आयोजित की गई है

    इसमें पूरे देश के कांग्रेसी हिस्सा लेंगे एवं सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली के माध्यम से शंखनाद कर आंदोलन की शुरुआत की जाएगी एवं इस रैली के माध्यम से केंद्र सरकार को यह बताने का काम किया जाएगा कि जब तक कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता मौजूद है तब तक सरकार को जनता के खिलाफ मनमानी नहीं करने दिया जाएगा हम कांग्रेसी देश की जनता के साथ खड़े थे खड़े हैं और भविष्य में भी खड़े रहेंगे चुकी बहुत कड़ी मेहनत लगन और परिश्रम और लाखों लोगों की क़ुर्बानी से इस देश को आजाद कराने में कांग्रेसियों ने अपना योगदान दिया है

    जबरदस्ती हिटलर शाही तरीके से टैक्स लगाने के विरोध में इस हल्ला बोल रैली का आयोजन

    आज किसी भी हाल में इस देश को हम लोग फिर से कॉरपोरेट्स के हाथों गुलाम नहीं होने देंगे नालंदा के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि नालंदा कांग्रेस जनता के सवालों के साथ इस जिले में हर समय जनता के साथ खड़ी है साथ ही चाहे वह केंद्र स्तरीय कार्यक्रम हो चाहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो हर कार्यक्रम में नालंदा जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेते रहे हैं उन्होंने आज दिल्ली के लिए रवाना होने वाले कांग्रेसियों को शाबाशी देते हुए कहा कि आप लोग अपना घर परिवार छोड़कर जिस तरह से जनता के सवालों के साथ आप दिल्ली जा रहे हैं

    कहीं ना कहीं यह कांग्रेस को एवं देश की जनता को मजबूती प्रदान करेगी उन्होंने कहा कि कल भी दर्जनों की संख्या में लोग दिल्ली के लिए रवाना होंगे आज दिल्ली के लिए रवाना होने वालों में 13 प्रखंडों से प्रखंड अध्यक्ष के साथ साथ मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का एक बड़ा जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ एवं दिल्ली में जाकर वहां भी नालंदा की आवाज एवं यहां की जनता को हो रही परेशानियों का आवाज दिल्ली में अपने बड़े नेताओं के सामने रखने का काम करेंगे दिल्ली से लौटने के बाद नालंदा जिले में कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रखंड स्तरीय पदयात्रा का भी कार्यक्रम रखा जाएगा एवं जनता की आवाज को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ साथ सरकार तक पहुंचाने का कार्य जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा करेगी राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि आज जिस तरह देश में महंगाई भ्रष्टाचार एवं गरीबों के साथ अन्याय किसानों के साथ अन्याय मजदूरों के साथ अन्याय एवं नारी शोषण का काम केंद्र सरकार के द्वारा किया जा रहा है इस बात को जनता के बीच रखने के लिए इस तरह का महारैली का आयोजन होना नितांत ही जरूरी है रैली के माध्यम से ही देश की जनता को एवं वर्तमान सरकार को यह बताया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी हर हाल में गरीब असहाय किसान मजदूर एवं छात्र नौजवानों के साथ कांग्रेस हमेशा खड़ी रहेगी साथ ही उन भ्रष्ट राजनेताओं एवं भ्रष्ट सरकारी मुलाजिमों को यह संदेश दिया जाएगा इस रैली के माध्यम से कि अभी भी समय है आप होशियार हो जाइए नहीं तो हर जिले में इस तरह के रैली का आयोजन कर सरकार की ईट से ईट बजाने का काम किया जाएगा॥

  • राजगीर के पथ बिक्रेताओं ने अतिक्रमण एवं वेंडिंग ज़ोन के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

    राजगीर :-नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक सूर्य कुंड परिषद के विवाह मंडप में किया गया जिसकी अध्यक्षता मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने किया।इस अवसर पर मंच के राज्य समन्वयक डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि राजगीर नगर पंचायत से नगर परिषद में उत्क्रमित हो गया है लेकिन अभी तक सही रूप में एक भी वेंडिंग जोन का निर्माण कर नगर परिषद ने दुकानदारों को पुनर्वासित नहीं किया है यह निंदनीय एवं चिंतनीय बात है ।

    वहीं दूसरी ओर राजगीर के सबसे बड़े प्रतिष्ठित जैन संस्थान वीरायतन के द्वारा उसके आसपास में अवस्थित पथ विक्रेताओं को उजाड़ने की साजिश रची जा रही है जबकि वीरायतन ने बिहार सरकार के चौबीस बीघा जमीन इस साल कब्जा किया है जिसमें सरकारी पदाधिकारियों की मिली भगत है अगर उनकी मिली भगत नहीं होती तो वर्षों से रह रहे महादलित परिवार के लोगों को मुआवजे के नाम पर चंद राशि देकर उनको उजाड़ा नहीं जाता।

    वीरायतन के कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें की वीरायतन सेवा कम और व्यापार ज्यादा करने में लगा है इसी को लेकर हमारा संगठन ने माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री व अन्य को पत्र लिखा है उन्होंने आगे कहा कि जिस जमीन पर वीरायतन ने हॉस्पिटल बना कर व्यापार कर रहा है वह जमीन नगर निवेशन प्राधिकार की अर्जित भूमि है जिसको तोड़ने के लिए 2013 में निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी ने नोटिस भी जारी किया था , लेकिन संस्थान बड़ी होने के कारण पहुंच बड़ी है इसलिए इन्होंने उस फाइल को दबाकर रखा और आज तक अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी यहां तक की जिला पदाधिकारी ने इस पर संज्ञान तक नहीं लिया। अगर वीरायतन अपने चाल से बाज नहीं आया तो संगठन उनके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा।

    डॉ पासवान ने कहा कि संगठन को मजबूत रखने के लिए सभी दुकानदार आपस में एकता बनाकर रखे।

    मौके पर नासवी के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल भदानी ने कहा कि अभी की स्थिति में राजगीर के कुछ चंद नेता संगठन के अस्तित्व को मिटाने पर तुले हुए हैं इसलिए दुकानदारों को समझना पड़ेगा कि हमारा कौन है वैसे दलाल चाटुकार नेताओं से दूर रहने की जरूरत है तथा संगठन के पदाधिकारियों पर भरोसा करते हुए संयमित तरीके से सुरक्षित रोजगार करने की जरूरत है। सरकारे आती है और जाती है लेकिन हम सभी को यही रहना है जब तक हमलोग को वेंडिंग जोन बनाकर पुनर्वासित नहीं किया जाएगा तब तक हमलोग चरणबद्ध तरीके से आंदोलनरत रहेंगे।

    मौके पर अध्यक्षता कर रहे मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि जिन्हें पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 का एक कॉलम की जानकारी नहीं है वैसे चंद नेता दलाल फुटपाथ दुकानदार के नेताओं पर आरोप लगाते हैं की यहां गलत हो रहा है जबकि राजगीर में बड़े-बड़े महारथी लोग जिन्हें बुद्धिजीवी कहते हैं वैसे वैसे लोग सरकारी भूभाग पर स्थाई अतिक्रमण करके दर्जनों होटल और मकान बनाए हुए हैं इसकी सत्यता की जांच करना जरूरी है जिससे कि आने वाले समय में वेंडिंग जोन बनाने के लिए नगर परिषद को जमीन भी उपलब्ध हो जाएगी, उन्होंने आगे कहा कि जब तक वेंडिंग जोन का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन सौंपा नही जाता है तब तक पथ विक्रेता अपने अपने जगह पर अडिग रहेंगे।

    इस अवसर पर कुंड क्षेत्र के राजू कुमार , शंकर कुमार, बाजार जोन के मदन बनारसी, अरुण कुमार, बस स्टैंड जोन के मनोज कुमार यादव, मंजू देवी, प्रदीप कुमार उर्फ टक्कल , मोहम्मद मुस्तफा , वीरायतन जोन से रेखा देवी, भूषण राजवंशी , मधु कुमार रजौली संगत से विजय कुमार यादव सहित सैकड़ों की संख्या में फुटपाथ दुकानदार उपस्थित थे।

  • अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा एक दिवसीय धरना दी गई

    अखिल भारतीय किसान सभा नालंदा के हरनौत अंचल कमेटी के द्वारा किसानों के राष्ट्रीय मांग दिवस के अवसर पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया जिसका नेतृत्व हरनौत अंचल कमेटी के किसान नेता रामप्रवेश सिंह एवं नालंदा जिला किसान सभा के उपाध्यक्ष सकलदेव प्रसाद यादव ने किया

    सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया की पूरे देश के अंदर किसानों के हालात अत्यंत दयनीय है उनके फसलों को वाजिब दाम नहीं मिलता सिंचाई और उन्नत बीज तथा खाद की आपूर्ति सरकार से नहीं हो पा रही है बल्कि ऊंचे दाम महंगाई के वजह से किसान रो रहे हैं बाढ़ और सूखा से तबाही खास करके बिहार में आधे से ज्यादा जिले सुखाड़ के चपेट में है जिनके यहां हाहाकार मचा प्रदर्शन में सैकड़ों किसान एवं महिलाएं उपस्थित थे सभा के बाद 13 सूत्री मांगों को लेकर अंचलाधिकारी हरनौत को एक ज्ञापन सौंपा जिस पर अंचलाधिकारी

    हरनौत ने सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए हर संभव उपाय करने का वादा किया प्रतिनिधिमंडल में राम प्रवेश सिंह भोला प्रसाद सिंह अरविंद सिंह गंगा विशन जी शिवा लक राम विजय पासवान बलवीर चक्रवर्ती जनक मांझी जोगी मांझी उमेश प्रसाद रीना देवी इत्यादि मौजूद थे मांगों में मुख्य रूप से नालंदा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करो एमएससी की कानूनी गारंटी की जाए 60 साल की उम्र में सभी किसानों को 10000 मासिक पेंशन दी जाए बिजली बिल किसानों को माफ कर मुफ्त सिंचाई योजना बाढ़ एवं सूखा का स्थाई निदान सरकारी नलकूप को चालू करने खाद की कालाबाजारी रोकने किसानों पर झूठे मुकदमे वापस लेने किसानों के सभी तरह के कर्जे को माफ करना तथा कृषि आधारित कारखाना नालंदा में लगाने की मांग शामिल था