Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की वैठक

    आयोजित हुई।पावर पॉइंट से समीक्षा की शुरुआत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के साथ की गई।
    कबीर अंत्येष्ठि योजना में इस बर्ष अब तक कुल 1993 लोगों को लाभान्वित किया गया है।प्रखंड बार समीक्षा में पाया गया कि कतरीसराय सबसे खराब स्थिति में है तथा इस्लामपुर में सबसे ज्यादा लोगों को लाभ दिया गया है।
    पंचायत वार समीक्षा में पाया गया कि सिलाव के 10 पंचायतों,नूरसराय के 8 तथा हिलसा के 4 पंचायतों में शून्य लाभ दिया गया है। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना में अब तक कुल 434 लोगों को लाभान्वित किया गया है।
    सरमेरा,सिलाव तथा राजगीर में शून्य प्रगति होने पर यहां के प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पस्टीकरण पूछा गया।
    मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में अब तक कुल 350 लोगों को लाभान्वित किया गया है।

    जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की वैठक  सिलाव में शून्य प्रगति बतायी गयी। मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना में रहुई में सबसे ज्यादा 56 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि सबसे कम गिरियक में 03 तथा कतरीसराय में 04 आवेदन प्राप्त होने की बात बताई गई जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गई। बिभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं में डाटा एंट्री ऑपरेटर स्तर तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी स्तर से लंबित आवेदनों पर फटकार लगायी गई। मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में मात्र 7 प्रखंडों में आवेदन प्राप्त हुए । इसी प्रकार मुख्य मंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में बिहारशरीफ में सबसे ज्यादा 5 आवेदन प्राप्त हुए हैं।हिलसा,बिंद तथा बेन प्रखंड में शून्य आवेदन प्राप्त हुए।इन प्रखंडों में गत बर्ष भी शून्य आवेदन आये थे।
    भरण पोषण से संबंधित 17 मामले बिहारशरीफ अमुमण्डल में लंबित पाए गए। शिक्षक नियोजन के संबंध में पाया गया कि अब तक कुल 1749 शिक्षकों का नियोजन हो पाया है। परिवहन विभाग के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अब तक कुल 35 एम्बुलेंस क्रय हो पाया है।मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना में एकंगरसराय में सबसे कम क्रय व भुगतान हुआ है जहां 17 मामले लंबित हैं।बिहारशरीफ तथा हरनौत प्रखंड में 05-05 आवेदन लंबित पाए गए।
    अनुमंडल स्तर पर वाहन मेला आयोजित कर लक्ष्य पूरा करने का निदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।
    सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु के आये 113 आवेदन के विरुद्ध 34 आवेदन का भुगतान हो पाया है।
    जिला निबंधन परामर्श केंद्र के समीक्षा में पाया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम में कुल 63202 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 57089 आवेदकों को प्रशिक्षित किया गया।
    आपूर्ति विभाग के समीक्षा में पाया गया कि नए राशन कार्ड स्वीकृत आवेदन में कुल 1636 आवेदन लंबित हैं,जिसमें सबसे ज्यादा बिहारशरीफ में 677,अस्थावां में 285 तथा हरनौत में 278 आवेदन लंबित हैं।
    जिला विधि शाखा के समीक्षा में एम जे सी के तथा सी डब्लू जे सी के लम्बित मामलों में शीघ्र एस ओ एफ बनाने के निदेश दिए गए।
    116 अर्द्ध निर्मित आंगनवाड़ी केंद्रों के समीक्षा में कतरीसराय,हिलसा तथा हरनौत के 3-3 अभिलेख के हस्तांतरण नहीं हो पाने की जानकारी दी गयी।
    आंगनवाड़ी केंद्र उत्क्रमण हेतु उपलब्ध कराए गए राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र के लंबित रहने तथा सेविका/सहायिका के लंबित चयन की भी समीक्षा की गई।
    जल-जीवन-हरियाली के तहत चिन्हित कुल 2352 कुओं के विरुद्ध 1919 कुओं की पूर्णता की जानकारी दी गई।
    इसी प्रकार चिन्हित कुल 1904 सोख्ता के विरुद्ध 1458 सोख्तों के निर्माण पूर्ण होने की जानकारी दी गई।
    थरथरी,विन्द और सिलाव के प्रखंड पंचायती राज पदधिकारी से खराब प्रदर्शन पर स्पस्टीकरण पूछा गया।कार्य में शिथिलता बरतने के कारण रहुई के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से भी स्पस्टीकरण पूछा गया।
    नल-जल में सबसे खराब प्रदर्शन करने बाले प्रखंड नूरसराय,वेन तथा सिलाव पाए गए।नल-जल से आच्छादित बसावट के नए योजना में कुल 102 योजनाओं के विरुद्ध 34 के पूर्णता की जानकारी दी गई।इस योजना में नगरनौसा,राजगीर तथा थरथरी क्रमशः 1,2 तथा 3 रैंक पर आए जबकि सबसे खराब प्रदर्शन कतरीसराय,सिलाव तथा वेन के रहे।
    वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति में कतरीसराय,अस्थावां तथा राजगीर क्रमशः 1,2 तथा 3 रैंक पर रहे जबकि वेन, नूरसराय तथा सरमेरा सबसे नीचे स्थान पर रहे।
    आवास प्लस में हिलसा,सरमेरा तथा कतरीसराय सबसे अच्छे स्थान पर तो बिहारशरीफ,राजगीर तथा नूरसराय सबसे खराब स्थान पर रहे।
    उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ने आवास योजना,आवास योजना के प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय किश्त के भुगतान की स्थिति तथा मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की तथा खराब प्रदर्शन करने बालों को कड़ी फटकार लगाई।

  • डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस नवनियुक्त प्राचार्य ने किया

    बुद्ध महावीर की ज्ञान स्थली नालंदा स्थित जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ के नवनियुक्त प्राचार्य श्री वी के पाठक ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के साथ आज अपनी पहली बैठक में शिक्षकों के साथ उन्होंने अपने विचार साझा किए ।

    शिक्षकों को सम्बोधित उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता बरती जाएगी दायित्वों के देने के सन्दर्भ में समानता का आधार भी रखा जाएगा । आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना होगा क्योंकि आज स्पर्धा और प्रतिस्पर्धा का युग हैं । और समस्त नालंदा जिला में सी बी एस सी के ३६ स्कूल चल रहें हैं और हमें फ़िर से सफलता का मुक़ाम हासिल करना है।

    साथ ही अभिभावकों के साथ मिलकर और शिक्षकों के सहयोग से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को और बेहतर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों की कुछेक समस्या पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह सारी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।ज्ञात हो कि श्री पाठक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कई विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इस संस्था में आने के पहले उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है ।

  • डी ए वी पब्लिक स्कूल में नवनियुक्त प्राचार्य ने किया पदभार ग्रहण ।

    बुद्ध महावीर की ज्ञान स्थली नालंदा स्थित जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थानीय डी ए वी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ के नवनियुक्त प्राचार्य श्री वी के पाठक ने पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय के शिक्षकों के साथ आज अपनी पहली बैठक में शिक्षकों के साथ उन्होंने अपने विचार साझा किए ।

    शिक्षकों को सम्बोधित उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन में पारदर्शिता बरती जाएगी दायित्वों के देने के सन्दर्भ में समानता का आधार भी रखा जाएगा । आगे उन्होंने यह भी कहा कि उनका पहला लक्ष्य विद्यालय को राज्य स्तर पर पहचान दिलाना होगा क्योंकि आज स्पर्धा और प्रतिस्पर्धा का युग हैं । और समस्त नालंदा जिला में सी बी एस सी के ३६ स्कूल चल रहें हैं और हमें फ़िर से सफलता का मुक़ाम हासिल करना है।

    साथ ही अभिभावकों के साथ मिलकर और शिक्षकों के सहयोग से दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को और बेहतर बनाना है। उन्होंने शिक्षकों की कुछेक समस्या पर ध्यान देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह सारी जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया।ज्ञात हो कि श्री पाठक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कई विषयों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। इस संस्था में आने के पहले उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है ।

  • जन अधिकार पार्टी के राजभवन मार्च में प्रदेशभर से शामिल हुए

    जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि बढ़ती महंगाई, खाद्य पदार्थों पर बढ़ी जीएसटी, अग्निपथ योजना और बेरोजगारी के खिलाफ आज जन अधिकार पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अगुवाई में ऐतिहासिक राजभवन मार्च निकाला गया, जिसमें प्रदेशभर से हजारों हजार की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेतागण शामिल हुये। राजभवन मार्च को केंद्र सरकार की नीतियों से त्रस्त आम लोगों का भी आपर समर्थन मिला।

    दानवीर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार की गलत नियत और नीतियों का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से आज हर वर्ग परेशान है। दूध से लेकर ब्रेड और बिस्किट पर भी जीएसटी लगाई जा रही है, जिसकी वसूली सरकार आम आदमी की जेब से कर रही। मोदी जी देश के ऐसे पहले चौकीदार हैं, जो रोज सुबह तेल की कीमतों में वृद्धी करके देश वासियों को गुड मार्निंग मैसेज भेजते हैं।

    इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है?

    उन्होंने कहा कि शिक्षित युवा रोजगार के लिये भटक रहे, लेकिन वर्षों से केंद्र से कोई शासकीय भर्ती नहीं निकाली गई, उल्टे रोजगार को खत्म कर रोजगार देने वाले संस्थानों को नीलाम किया जा रहा है। सरकार अब युवाओं को अग्निवीर का झांसा दे रही है। सेना में संविदा के आधार पर भर्ती कर भाजपा की सरकार बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी बढ़ाने और सेना में ठेका प्रथा अग्निपथ योजना के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार इस पर कोई राहत नहीं देती।

  • डेंगू,मलेरिया तथा चिकुगुनिया फैलाने बाले मच्छरों के विस्तार को रोका जा सके।

    राजगीर नगर क्षेत्र के वार्ड न.11 तथा 12 में डेंगू लक्षण के मिले कुछ मरीजों पर फौरी एक्शन लेते हुए जिला पदाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने अनुमंडल पदाधिकारी तथा नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजगीर एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा कर कई आवश्यक निदेश दिए ताकि समय रहते डेंगू,मलेरिया तथा चिकुनगुनिया जैसे बीमारी फैलाने बाले मच्छरों के विस्तार पर काबू किया जा सके।

    जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा विस्तारित नगर परिषद क्षेत्र के सभी नालों की उड़ाही करवाई जा रही है तथा सभी नालों में एन्टी लार्वा केमिकल डाला जा रहा है ताकि बताते चलें कि बरसात पूर्व भी सभी नालों की उड़ाही एवं साफ-सफाई की गई थी।

    नगर परिषद क्षेत्र में चूना तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। शाम में नगर परिषद क्षेत्र में फोगिंग भी करवाई जा रही है। अनुमंडल अस्पताल राजगीर में 15 बिस्तर का डेंगू वार्ड भी तैयार किया गया है।मेडिकल किट पर्याप्त मात्रा में तैयार रखा गया है।घर-घर घूम कर डेंगू प्रभावित घरों में चिकित्सक द्वारा दवाई उपलब्ध कराई जा रही है।
    लोगों को डेंगू के मच्छरों के न पनपने देने के टिप्स दिए जा रहे हैं।

  • जनता दल यू कार्यकर्ताओं के कर्तव्य पर ध्यान विवेचना होगी। उक्त आयोजन

    प्रकारनार्थ प्रसारनार्थ जनता दल यू के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर बिहार शरीफ जिला जनता दल यू के अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी जनता दल के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने बताया कि नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 24 अगस्त को पूर्वाहन 11:00 बजे सोगरा कॉलेज के सामने महाराजा पैलेस गगन दीवान में जिला जनता दल यू नालंदा एवं बिहार शरीफ के सभी प्रकोष्ठ के सभी कार्यकर्ताओं की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आहूत की गई है बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक मुद्दों के अलावा वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और जनता दल यू कार्यकर्ताओं के कर्तव्य पर ध्यान विवेचना होगी। उक्त आयोजन में 500 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन में जनता दल यू के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है।

  • अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक में लिए गए कई निर्णय

    स्थानीय गिरियक प्रखंड के पावापुरी स्थित एक सभागार में राजगीर अनुमंडल पत्रकार संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले मुंगेर में हुई पत्रकार की हत्या की घोर निंदा की गई और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

    इस बैठक में सरकार द्वारा मृतक के आश्रित परिवार को एक करोड़ राशि देने तथा हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग की गई। इसके बाद बैठक में आगे के कार्रवाई को अग्रसित करते हुए गत बैठक की संपुष्टि की गई। बैठक की अध्यक्षता राजगीर अनुमंडल संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा ने की।

    इस बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रमणि पांडेय ने संघ का निबंधन किए जाने की पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए लगातार प्रयत्न जारी है। संघ से जुड़े सभी पत्रकारों का आईडी कार्ड बनाए जाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक अनुमंडल स्तर पर प्रत्येक माह किए जाने की भी बात कही गई।

    इसके अलावा संघ की मजबूती को लेकर विशेष चर्चाएं भी की गई। संघ के सचिव अनूप कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त की गई। बैठक में मुख्य रूप से मनोज कुमार, अनिल उपाध्याय, बिनोद कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, बसंत कुमार, रामनारायण सिंह, डीएसपी सिंह, मो. निसार अंसारी मौजूद रहे।
    नोट: इस खबर के साथ फोटो संख्या है। बैठक में भाग लेते पत्रकार।

  • शिक्षा मंत्री को दी बधाई, समान वेतनमान एवं पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग

    नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने प्रदेश के नये शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर जी से भेंट कर उन्हें सूबे के नियोजित शिक्षकों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बधाई देने के उपरांत उन्होंने शिक्षा मंत्री के आवास पर ही मीडिया को बताया कि नये शिक्षा मंत्री से सूबे बिहार के नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों काफी आशान्वित हैं। क्योंकि बरसों बाद कोई शिक्षक प्रदेश का शिक्षा मंत्री बना है। उन्होंने कहा कि ऐसे भी ये शिक्षकों की लोकतांत्रिक आन्दोलन का समर्थन बराबर किया है।

    इन्होंने शिक्षकों की बात और मांग को हमेशा प्राथमिकता के आधार पर सड़क से सदन तक मजबुती से रखने का काम किया है। ऐसे शिक्षक हितैषी शिक्षाविद् राजनेता का शिक्षा मंत्री बनना शिक्षकों के लिए गौरव की बात है। शिक्षा मंत्री के आउट पुट के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने शालीनता पूर्वक कहा कि सूबे के नियोजित शिक्षक कुशलता एवं ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सूबे में शिक्षा का अलख जगा रहें हैं, अब और मनोयोग से कार्य कर शिक्षा और शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे।

    उन्होंने विनम्रतापूर्वक शिक्षा मंत्री से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा की बेहतरी के लिए शिक्षकों के भविष्य को बेहतर बनाना निहायत ही जरूरी है। क्योंकि मंहगाई के इस कठिन दौर में सूबे बिहार के नियोजित शिक्षक आर्थिक बदहाली का जीवन जीने को अभिशप्त हैं। इसलिए सरकार ‌शीध नियोजित शिक्षकों की आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए ठोस निर्णय लें ‌। उन्होंने सरकार से समान वेतनमान और पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग सत्तासीन महागठबंधन सरकार से की है।

  • मुख्यमंत्री उधमी योजना दलितो के छलावा है और दलितों को वंचित कर रहें हैं।

    राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि बिहार सरकार ने गरीब दलित वेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री योजना चलाई जिसमें सैंकडों दलितों को लाभ मिला।

    लेकिन सरकार के गंदी राजनित के चलतें सभी जाति के वर्गो के लिए उघामी योजना का लाभ देना शुरू कर दिए जिसमें आज के तारीख में दलित समुदाय के साथ दोगला निती अपनाई जा रही और ईस योजना से दलितों को वंचित किया जा रहा है।

    जव से उधोम मंत्री शहनवाज हुसैन आए है तव से खास कर दलितो के साथ दोगला निती कर रहें हैं और ईस योजना से वंचित कर रहें है।पुरे विहार राज में सभी वर्गो के लिए जिला उधोग विभाग में रुपया है–लेकिन दलितो के लिए ईस योजना में फंड हि नहीं है।ये केवल दलितों के लिए छलावा है और दिखावा है।

    पुरे बिहार राज में हजारो दलितों लोग उघोग विभाग का चक्कर काट रहे हैं।जैसे ईस दलित ने जो उघामी योजना का ट्रेनिंग कर लिए हैं। लेकिन आज तक इनकों पैसा नहीं मिला है।और ऐसे लोग पुरे बिहार राज के मिले में हैं जो दलित को वंचित कर रहें हैं।और उधोग विभाग का चक्कर काट रहे है।

    इसलिए सरकार से मेरी मांग है कि पुरे जिलें में..10000/दस..दस हजार दलितों को उघामी योजना का लाभ देना शुरु करें..और दोगला निती वंद करें… नही तो बिहार सरकार के खिलाफ पुरे जिलें में राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी अंदोलन छेडेगी…
    राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

  • उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों पदाधिकारियों की वैठक

    चंडी प्रखंड परिसर स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव के अध्यक्षता में माननीय जन प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की वैठक हुई।
    सभी माननीय जन प्रतिनिधियों ने चंडी के पंचायतों से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की स्थानीय स्तर पर हो रही खामियों की जानकारी दी।
    बताते चलें कि इस वैठक के पूर्व कई विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को जिला पदाधिकारी श्री शशांक शुभंकर द्वारा प्रखंड स्तर पर चल रही योजनाओं के निरीक्षण करने के आदेश दिए गए थे।निरिक्षणोपरांत उन्हें उक्त वैठक में जन प्रतिनिधियों के शिकायतों/ सुझावों की जानकारी देनी थी।
    उप विकास आयुक्त के आगमन के पूर्व कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने इस प्रखंड में अपने संबंधित कर्मियों/अधिकारियों के साथ वैठक कर रखा था।
    माननीय जन प्रतिनिधियों ने बारी-बारी से अपनी समस्याएं बतायी जिसे उप विकास आयुक्त ने गौर से सुना।ज्यादातर शिकायतें नल-जल,बिजली तथा कल्याणकारी योजनाओं हेतु भू-अनुपलब्धता की थी।
    चंडी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कचड़ा प्रबंधन तथा पंचायत सरकार भवन हेतु भूमि अनुपलब्धता की बात बताई।उप विकास आयुक्त ने अंचलाधिकारी को निदेशित किया।
    सालेपुर पंचायत में वार्ड नं.5,6,13 एवं 14 में सात निश्चय के कार्यों के भुगतान लंबित की शिकायत भी की गई।
    माधोपुर पंचायत के वार्ड न.14 में
    आंगनवाड़ी भवन निर्माण हेतु भूमि अनुपलब्धता की बात बतायी गयी,जिस पर उप विकास आयुक्त ने भूमि चिन्हित करने का आदेश अंचलाधिकारी को दिया।
    उन्होंने कहा कि अगर चिन्हित जमीन अतिक्रमित पायी जाती है तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी।
    महकार पंचायत के प्राथमिक विद्यालय गौरी के विद्यालय भवन जर्जर होने की शिकायत की गई।
    सिरनामा पंचायत के वार्ड न.13,14 एवं 15 में नल-जल की समस्या बताई गई।
    माधोपुर के वार्ड नं.11 में करीब 50 घरों में जलापूर्ति नहीं होने की बात बतायी गई।
    माननीया चंडी प्रमुख ने प्रखंड के विकास हेतु पदाधिकारियों/कर्मियों के सहयोग सही ढंग से नहीं मिलने की शिकायत की जिस पर उप विकास आयुक्त ने काफी गभीरता से लिया तथा सभी को निदेश दिया कि माननीय जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करें ।सालेपुर पंचायत में इंदिरा आवास में बिना आवास बने तृतीय किश्त भुगतान की भी शिकायत की गई जिसकी जांच करवाने की बात उप विकास आयुक्त ने कही।
    उप विकास आयुक्त ने पंचायती राज के द्वारा चल रही नल-जल की समीक्षा माननीय जन प्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत पत्र के आलोक में किया तथा आवश्यक निदेश दिया।
    माननीया अध्यक्ष जिला परिषद ने अमरौरा पंचायत में आंगनवाड़ी केंद्र संचालन में गड़बड़ी की बात कही जिस पर उप विकास आयुक्त ने जिला स्तर से जांच के आदेश दिए।
    उप विकास आयुक्त ने माननीय जन प्रतिनिधियों से मिली शिकायत तथा नल-जल के अद्यतन प्रतिवेदन में मेल नहीं रहने पर तथा जानकारी नहीं रहने पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी,चंडी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पस्टीकरण पूछा।
    उक्त वैठक में अपर समाहर्ता श्री मंजीत कुमार सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।