Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना

    जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित आज महाधरना क़ो श्री प्रेमरंजन पटेल जी ने सम्बोधित किया एवं ज़िला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामसागर सिंह जी ने कहा, धरना का संचालन कर रहे सुधीर कुमार जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा की बिहार के सार्वभौमिक विकास के लिए बने जनोन्मुखी एनडीए गठबंधन को तोड़कर नीतीश कुमार ने बिहार के 12 करोड़ लोगों को पूनः धोखा दिया है | यह धोखा बिहार को 2005 से पूर्व वाले उसी अनिश्चिंतता के दौर में ले जाएगा जब सिर्फ अराजकता और भ्रस्टाचार का आलम था और जनता में लालू के शासन के खिलाफ जबरदस्त रोष था |नालन्दा की जनता को इस बात का कष्ट है की सुशासन के संकल्पों पर आधारित हमारे मॉडल को नीतीश कुमार की राजनीतिक महत्वाकांक्षा और झूठे अहंकार की बलि बनना पड़ा |

    जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना  जनादेश से विश्वासघात के खिलाफ नालन्दा में आयोजित महाधरना

    वर्ष 2010, 2015 और अब 2020 के विधानसभा चुनावों में आये जनादेश नितीश कुमार की महत्वाकांक्षा की भेंट चढ़ गए | लगातार तीन बार अपने गठबंधन के साथियों लगातार तीन बार धोखा देने का अद्भुत रिकार्ड नीतीश कुमार ने अपने नाम किया है | बिहार की जनता ने 2010 में राजद को मात्र 23 सीटों पर सिमटा दिया था परन्तु नितीश कुमार ने 2015 में महागठबंधन बनाकर राजद को पुनः जीवित कर दिया | अटल जी की सरकार में आपको खुलकर काम करने की आजादी मिली तभी आपकी साख स्थापित हुई वरना आपकी पहचान लालू यादव के पीछे-पीछे घूमने वाले एक साधारण नेता से ज्यादा नहीं थी भाजपा ने आपका जननेता बनने का मार्ग प्रशस्त किया और आप हमें धोखेबाज कह रहे हैं ? नालन्दा की जनता को अमन चैन और और विकास पसंद है और विगत 8 लोकसभा और विधानसभा के चुनावों के परिणामों ने इसको साबित किया है | इस बार के आपके राजनीतिक कलाबाजी ने बिहार का मार्ग पुनः अराजकता, परिवारवाद और अंधेरे में धकेल दिया है जहां से बिहार का विकास बेपटरी तो हुआ ही है साथ-साथ एक और पीढ़ी को राजद के हाथों बर्बाद होना तय कर दिया है | आप एक ऐसी वितृष्णा या एक ऐसे भविष्य की तलाश में हैं जो इस जन्म में आपको नहीं मिलेगी क्योंकि आपकी कुंडली में उसका योग नहीं है ? क्या राजद के साथ जाने के बाद सुशासन की आपकी तथाकथित विचारधारा अब भी प्रासंगिक रह सकेगी ?  समय न्याय करता है नीतीश जी और बिहार की जनता आपके इस कलाबाजी से आजीज आ चुकी है | एनडीए की राजनीतिक ताकत विकास की धारा में है भाजपा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और अपने मौलिक विचारधारा के साथ आगे भी प्रवाहमान रहेगी और हमारा संकल्प कभी अन्यथा नहीं जाता इसका उदाहरण 2014 के लोकसभा चुनाव का परिणाम है | भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हम अपने नेतृत्व और विचारधारा के बल पर पुनः जनता का आशीर्वाद पाकर 2024 और 2025 में सरकार बनाएंगे लेकिन उम्र के इस पड़ाव पर आपका भविष्य क्या होगा इसका आँकलन जरूर कर लीजिएगा । महा धरना को विधायक डॉक्टर सुनील कुमार जी एवं ज़िला पदाधिकारी , नालन्दा भाजपा परिवार ने सम्बोधित किया

  • उचका पर स्थित देवी स्थान के प्रांगण अखंड कीर्तन समारोह का आयोजन

    नालंदा जिला अंतर्गत बिहार शरीफ के अंबेर उचका पर स्थित देवी स्थान के प्रांगण में 24 घंटे का अखंड कीर्तन समारोह का आयोजन मोहल्ले वासियों के द्वारा किया गया यह अखंड कीर्तन प्रत्येक साल किया जाता है इस अखंड कीर्तन में महिलाएं बच्चों पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अखंड कीर्तन का आयोजन अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया |

    इसके अलावा प्रभात कुमार वीरेंद्र कुमार मनोज कुमार पंकज पटेल गौतम पटेल भरत कुमार अजीत कुमार कुमार कुमार राजा कुमार संतोष कुमार संगीता सिन्हा कुंती देवी मुला देवी इंदु देवी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दी इस मौके पर अरुण ने बताया कि हर 1 साल की भांति इस वर्ष भी करो ना कॉल के बाद हर्षोल्लास के साथ अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है इसका उद्देश्य एवं जिला सुख शांति समृद्धि बना रहे

  • भारतीय डाक विभाग नालंदा मंडल राखी को पहुँचाने के लिए तत्पर

    दुनिया भर में भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन की धूम हैं। बहनें अपने भाईयों की लंबी आयु और खुशहाली के लिए प्रार्थनाएं कर रही हैं। रक्षाबंधन के इस खास अवसर पर डाक अधीक्षक नालंदा श्री मनोज कुमार पाण्डेय ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी हैं।

    श्री पाण्डेय ने बताया जिले के सभी डाकघरों को निर्देश दिया जा चुका है की राखी को सर्वप्रथम प्राथमिकता से बाटना सुनिश्चित करेंगे, इस मामले मे कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

    वहीं जो लोग अपने से दूर हैं उनके राखी को अतिशीघ्र डाकिए द्वारा उनके घर पर पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकी रक्षाबंधन के शाम शाम तक राखी उनके भाइयों को प्राप्त हो सके। इस उपलक्ष्य को यादगार बनाने के लिए डाक अधीक्षक नालंदा ने जिले वासियों को रक्षाबन्धन् एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी एवं हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील की है।

  • या हुसैन के नारों से गूंजा बबुरबन्ना मोहल्ला,से निकाला ताजियों का जुलूस

    बबुरबन्ना में बुधवार को इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम पर मुस्लिम समाज के लोगों ने मातमी धुनों के साथ ग्राम मुसेपुर और मोरा तालाब से ताजिया का जुलूस निकाल कर बबुरबन्ना मोहल्ले पहुंचा।ताजिया का जुलूस ढोल नगाड़े एवं ताशों की मातमी धुन एवं अखाड़े बाजी के करतब दिखाते और या हुसैन के नारों के साथ युवा और बच्चे जोश और उत्साह से बिहारशरीफ की ओर अपने धुनों के साथ आगे बढ़ते रहे।

    बबुरबन्ना मोहल्ले के रास्ते जुलूस में ढोल नगाड़ों की थाप और या हुसैन के नारे गुंजायमान कर रहे थे तो समाज के लोगों द्वारा छोटे बच्चों को ताजिए के समीप से निकाला गया, इसके पीछे मान्यता यह है कि बच्चा कभी बीमार नहीं होता है। जुलूस के स्वागत में बबुरबन्ना मोहल्ले में शंखनाद के महासचिव राकेश बिहारी शर्मा, सक्रिय सदस्य सरदार वीर सिंह, मुसेपुर के मुखिया प्रतिनिधि रणजीत कुमार यादव, युवराज सिंह, विजय कुमार, राजदेव पासवान, यशपाल सिंह,अभिजीत, अमरजीत, अजीत पासवान, गणेश, सुनीता देवी, रविंद्र पासवान, सुनीता देवी, संध्या देवी, आरती कुमारी, सुरेश प्रसाद, साधु शरण चौधरी सहित कई समाजसेवी ने जुलूस का स्वागत कर उपस्थित लोगों को शीतल जल पिलाया। ताजिया जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी और पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।

  • बेसिक लाइफ सेविंग स्किल पर नालंदा कॉलेज में कार्यशाला आयोजित

    इंडियन आर्थोपेडिक असोसिसन नालंदा चैप्टर ने सेहत केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना नालंदा कॉलेज के साथ इच वन सेव वन के थीम पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें नालंदा आर्थोपेडिक क्लब के उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार एवं डॉ कुमार अमर दीप नारायण, सचिव डॉ चंदेश्वर् प्रसाद एवं सह सचिव डॉ अभिषेक कुमार ने छात्र- छात्राओं को प्रजेंटेशन के माध्यम से विषय को समझाया। कार्यक्रम में इंडियन आर्थोपेडिक असोसिएशन के द्वारा तैयार किया गया 30 मिनट का एक जागरूकता वीडियो को दिखाया गया जिसमें सड़क दुर्घटना के समय घायल लोगों को बेसिक उपचार करने से कैसे बचाया जा सकता है इसके बारे मे में बताया गया।

    डॉ कुमार अमर दीप ने अपने पीपीटी प्रजेंटेसन में छात्रों के सामने दिन प्रतिदिन होने वाली समस्या से कैसे निजात पाया जा सकता है उसके बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने सड़क दुर्घटना के समय बरतने वाली सवधानियों पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए क्लब को धन्यवाद दिया। इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ रतनेश अमन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की दुर्घटना के समय किसी भी व्यक्ति के पास इन जानकारियों के रहने पर वह किसी की जान बचा सकता है। उपस्थित छात्रों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से कई सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भौतिकी विभाग के डॉ शशांक शेखर झा ने इतने लाभदायक सत्र के लिए सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में शिक्षक डॉ श्रवण कुमार, डॉ सुमित कुमार, डॉ भावना, डॉ शाहिदुर् रहमान, संजय कुमार, सरवर अली ने शिरकत की।

    हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन:

    आज़ादी के अमृत महोत्सव श्रृखंला में सभी देशवाशियों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करने के लिए हर घर तिरंगा जागरूकता अभियान का आयोजन नालंदा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से किया गया। इस अभियान में सैकड़ों छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने कॉलेज परिसर से अंबेर चौराहा तक तिरंगा लेकर नारे लगाते हुए शहर के लोगों में जागरूकता फैलाया। अमृत काल मनायेंगे..हर घर तिरंगा लहरायेंगे, आंतकवाद मिटायेंगे.. हर घर तिरंगा लहरायेंगे, जातिवाद मिटायेंगे.. हर घर तिरंगा लहरायेंगे, नया भारत बनाएंगे.. हर घर तिरंगा लहरायेंगे ऐसे नारे गुंजायमान करते हुए शहर के लोगों को प्रेरित किया गया।

    कार्यक्रम के बारे में बताते हुए डॉ बिनीत लाल ने बताया की देश अभी अमृत काल से गुजर रहा है इसलिए जरूरी है की नालंदा जिला का भी इस अमृत महोत्सव को मनाने में बेहतरीन योगदान रहे। उन्होंने कहा की आगे भी कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जाना है जिसमें शहर के लोग भी शामिल होकर इस महोत्सव को भव्य बनाएंगे। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परामहंस ने अपने संदेश में सभी को आज़ादी के अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कॉलेज के द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर सफल बनाने की अपील की। डॉ रतनेश अमन, डॉ श्रवण कुमार, संजय कुमार आदि कॉलेज के शिक्षकों ने छात्रों की हौसला आफजाइ के लिए अभियान के हिस्सा बने।

  • संयुक्त किसान मोर्चा की दो दिवसीय बैठक

    संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर कहा है कि किसान संयुक्त मोर्चा के दो दिवसीय बैठक जहानाबाद में दाॅगी छात्रावास के बगल मे माॅ सुवासनि देवी मानव सेवा संस्थान मे मण्डप मे रखा गया है। बताते चले कि , ये बैठक दिल्ली के आन्दोलन स्थगित करते समय मोदी सरकार ने किसानों के साथ किये वादे से मुकर जाना और उसे याद करवाने को लेकर 31 जुलाई को भारत बंद की धोषना की समीक्षा को लेकर बैठक रखा गया है। मोदी सरकार आन्दोलन के समय वादा किया था ,कि किसानो की सभी फसलो पर समर्थन मूल्य देने, किसानो की कर्ज माफी करने, विजली संशोधित विल 2022 को वापस लेने के लिये कमीटी गठन करने की बात कही थी जो आज तक नही हो सका उसके विरोध मे लगतार देश के किसान आन्दोलन शुरू कर दिये है। उसी कडी मे बिहार के किसान भी एकजुट होकर लडाई को आगे बढाने के लिए रखा गया है। बिहार की सरकारी मंडी 2006 में नतीश सरकार ने समाप्त कर दी है। उसे भी पुनः बहाल करने को लेकर चर्चा किया जायेगा। तथा आगे बिहार में किस तरह का आन्दोलन की तैयारी किया जाय उसको लेकर रखा गया है। इस आन्दोलन से किसान मजदूरों को अपने हक अधिकार की लड़ाई को लडने की जरूरत को समझाने को लेकर भी बाते होगी । बताते चलें कि किसानों मजदूरों की लडाई लडने और सरकार से अपने हक लेकर रहने की बात की जाय गई और राज्य के किसानो के अनाज को विचालिये के माध्यम से सरकार खरीदना बंद करे,उस मुद्दे पर भी बाते होगी और बिहार की वर्तमान सुखे की परिस्थिती से रूबरू होते हुये अपने सरकार से जल्द सुखार घोषित करने के लिये भी बात रखी जाय। इन सारे मुद्दे पर विस्तार पूर्वक बातें रखने के लिए बैठक रखा गया है । बैठक मे संयुक्त किसान मोर्चे के प्रतिनिधित्व कर रहे सभी पदाधिकार सदस्य उपस्थित रहेगे।

  • बिजली विभाग के सूचना देने के बाद भी नहीं बदले जा रहे जर्जर तार।

    सवनाहुआ डीह गांव में जर्जर पोल और तार दे रहे हैं हादसे का आमंत्रण,

    हरनौत प्रखंड इलाके क्षेत्र के स्वनाहुआ डीह गांव में जर्जर पोल और तार हादसे का आमंत्रण दे रहा है। आए दिन बिजली का जर्जर तार टूट कर गिरते रहते हैं लेकिन बिजली विभाग के कर्मियों के द्वारा जरा सा भी ध्यान इस ओर नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीण कारू सिंह और राजीव सिंह ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा हर साल बिजली के तारों और उपकरनों के मरम्मत के नाम पर बड़ी राशि खर्च करने का दावा करती रहती है।

    लेकिन धरातल में उनके दावा का पोल खुलती दिखाई दे रही है। बिजली विभाग कार्यशैली की उदासीनता का यह हाल मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के ग्रह प्रखंड हरनौत प्रखंड इलाके क्षेत्र के सवनाहुआ डीह गांव है जहां सैकड़ों मीटर तार जर्जर हालात में जमीन से कुछ दूरी की मात्रा पर लटकी नजर आ रही है। पिछले कुछ दिन पहले झूलती हुई तार की वजह से हादसा भी हो चुका है।

    अभी भी वहां पर प्रवाहित बिजली के झूलते तार से ग्रामीणों के बीच हादसे की आशंका बनी हुई है। वही इस संबंध में हरनौत विद्युत कनीय अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जर्जर तार को चुस्त-दुरुस्त करने को लेकर बिजली कर्मियों द्वारा जल्द ही जर्जर तार को बदल दिया जाएगा।

  • अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया

    आज दिनांक 9 अगस्त 2022 को अगस्त क्रांति के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहारशरीफ में जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया सर्वप्रथम सभी कांग्रेस जनों के द्वारा 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के अवसर पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात अगस्त क्रांति के अवसर पर तिरंगा पैदल यात्रा निकालने पर विशेष रूप से चर्चा की गई

    जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि दिनांक 14 अगस्त को जिले के सभी कांग्रेसी गण अपने हाथों में देश की पहचान तिरंगा लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम से यह यात्रा निकल कर बिहारशरीफ के गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात भराव पर कारगिल चौक पर शहीदों को माल्यार्पण करते हुए सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में देश का तिरंगा झंडा लेकर पदयात्रा करते हुए नालंदा पहुंच कर वहां इंदिरा जी एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं नालंदा में ही एक सभा का आयोजन होगा

    जिला कांग्रेस कमिटी के सभी पदाधिकारी गण मोर्चा संगठन के अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्षों ने अपने अपने प्रखंडों से कांग्रेस जनों को लेकर इस पदयात्रा में साथ चलने के लिए संकल्प लिया जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया की देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने के लिए इस यात्रा का नाम भारत जोड़ो आजादी की गौरव यात्रा रखा गया है आज के परिवेश में जिस तरह से सामाजिक राजनीतिक कटुता सांप्रदायिक विद्वेष आर्थिक बदहाली एवं सांस्कृतिक परिवेश का अवमूल्यन हो रहा है इस परिस्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो आजादी की गौरव यात्रा का आयोजन किया है जिससे कि आपसी सामाजिक सौहार्द संप्रदायिक सौहार्द और देश की सांस्कृतिक विरासत को कायम रखा जा सके साथ-साथ हमारे महापुरुषों को जिन्होंने भी

    आजादी की जंग में भाग लिया था उन्हें याद किया जा सके राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि आज देश में जो वर्तमान की सरकार चल रही है वह पूरी तरह से हमारी सांस्कृतिक विरासत को हमारे संविधान को हमारे महापुरुषों को मिटाने पर तुली हुई है जिसे हम कांग्रेसी कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं भारत की आजादी में आर एस एस और भा ज पा का तो कोई योगदान नहीं रहा लेकिन योगदान देने वाले के नामों को वह मिटाना चाहते हैं लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे हम समय-समय पर देश की जनता को यह बताने का काम करेंगे कि देश की आजादी में किस तरह से हमारे महापुरुषों ने अपनी स्वार्थ को त्याग कर अपने घर परिवार को छोड़कर देश के लिए हमारे लिए बलिदान दिया

    आज फिर से वह समय आ गया है जब इस तरह की हिटलर शाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस को फिर से दूसरी आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ रही है कांग्रेस सत्ता की भूखी नहीं रही है कांग्रेस ने देश को सिर्फ आजाद ही नहीं कराया बल्कि जिस समय हमारा देश आजाद हुआ उस समय हमारे पास एक सुई का भी कारखाना नहीं था आज देश की गिनती विश्व की अग्रणी देशों में हो रही है तो कहीं न कहीं यह कांग्रेस की अच्छी सोच और देश को आगे बढ़ाने का जज्बा को ही दर्शाता है लेकिन आज जिस तरह से वर्तमान की सरकार कांग्रेस के द्वारा बनाई गई

    सरकारी संस्थाओं को बेचने में लगी हुई है कहीं ना कहीं यह फिर से देश को गिरवी रखना चाहती है पहले अंग्रेजों के रूप में देश गुलाम हुआ आज कॉरपोरेट के हाथ में देश को बेचा जा रहा है नौकरियां समाप्त की जा रही है भाई भाई को आपस में लड़वाया जा रहा है भारत का एक नारा था हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई भाई और हम सभी ने मिलकर इस देश को आजाद कराने में अपना बलिदान दिया है लेकिन यह झूठी सरकार इन बातों को जबरदस्ती भुलवाकर कभी हिंदू-मुस्लिम कभी स्टेशन का नाम बदलकर कभी शहर का नाम बदलकर आपस में बैमनसवता फैलाने का काम कर रही है जिसे हम कांग्रेसी बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं

    इन्हीं सब बातों को याद दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भारत की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी गौरव यात्रा का आयोजन किया है जिसे नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई दिलीप कुमार की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय पर्व की तरह हम लोग मनाएंगे इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह मीर अरशद हुसैन मो जेड इस्लाम मो उस्मान गनी उदय शंकर कुशवाहा नंदू पासवान मो फवाद अंसारी राजीव कुमार सौरभ कुमार सेवादल अध्यक्ष बच्चु सिंह प्रखंड अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू राजेश्वर प्रसाद हाफिज महताब चांदपुरबे सुभाष कुमार राजीव रंजन गुड्डू जालंधर प्रसाद किरानी पासवान राकेश कुमार राजेश कुमार शिशुपाल यादव सर्वेश कुमार चंदन कुमार नवीन सिंह बबलू कुमार के अलावे बहुत सारे कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे॥

  • संयुक्त किसान मोर्चा की संचालन समिति की दो दिवसीय पर बैठक

    संयुक्त किसान मोर्चा की संचालन समिति की दो दिवसीय बैठक जिला मुख्यालय जहानाबाद में आयोजित की गई है।

    संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद एवं नालंदा जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने ब्यान जारी कर कहा कि खेती लाभकारी बनेगा बिहार खुशहाल बनेगा पालन मुक्त बिहार बनेगा संयुक्त किसान मोर्चा बिहार की संचालन समिति की दो दिवसीय 22- 23 अगस्त 2022 को जिला मुख्यालय जहानाबाद के स्थान मां स्वासिनी देवी मानव सेवा संस्थान निकट डांगी छात्रावास होरिलगंज में आयोजित की गई है ऑ

    मोदी सरकार वादे से मुकर रही है फलस्वरुप देश के किसान पुनः आंदोलित है बिहार राज्य में खेती ही जीविका का एकमात्र बड़ा साधन है खेती घाटे का सौदा है किसान मजदूर के साथ साथ पूरा ग्रामीण क्षेत्र पालन करने को विवश है गांव खंडहर में तब्दील हो रहा है बिहार के किसान संगठनों ने बिहार में धार दार आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई है बैठक में किसान बुद्धिजीवी सहित बैठक में आप सादर आमंत्रित हैं।
    बैठक में

    1) देशव्यापी चक्का जाम की समीक्षा।
    2) राजगीर में किसान महापंचायत करने पर विचार।
    3) बिहार को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग।
    4) खाद की हो रही कालाबाजारी पर आंदोलन चलाने पर विचार तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।

  • श्री रामचंद्र शर्मा जी के आवास पर पहुंचे।

    अखिल भारतीय नाई संघ,( ट्रेड यूनियन)नालंदा जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार शर्मा ,जिला महासचिव पर्मेंद्र शर्मा महमदपुर गांव के प्रखंड अस्थावां हम सबों का गार्जियन अभिभावक पूर्व वरीय पदाधिकारी अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा जिला के श्री रामचंद्र शर्मा जी के आवास पर पहुंचे।

    उनकी हाल की पुरी जानकारी ली ,पिछले कई वर्षों से उनकी तबीयत अस्वस्थ चल रही है। उनकी आवाज बहुत कम ही निकलती है साथ ही शारीरिक रूप से भी कमजोर हो चुके हैं ।

    उनके दो पुत्र हैं, रणवीर कुमार व राहुल रंजन , रणवीर कुमार जी पटना सचिवालय में है।

    आशा है कि जल्द ही स्वस्थ होने कि कामना करते हैं फिर से हम सबों के बीच में मार्गदर्शन के लिए उपस्थित होंगे।